शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

संदीप यादव की मौत का खुला राज

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अज्ञात हत्यारे के तलाश मे जुटी पुलिस 

टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बरवा पट्टी थानान्तर्गत रामपुरपट्टी  गांव के टोला बकुलहवा निवासी बीस वर्षीय संदीप यादव की मौतगला घोंटकर की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है।  रिपोर्ट के बाद मृतक पिता ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ बरवापट्टी थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 

मृतक संदीप 
ज्ञात हो कि हत्यारे ने संदीप की मौत को आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ से लटका दिया था।

जानकारी के अनुसार रामपुरपट्टी के बकुलहवां टोला निवासी शेष नाथ यादव के 20 वर्षीय पुत्र संदीप का शव गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पिता के अनुसार संदीप 23 नवंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। तीन दिन तक तलाश के बाद जब संदीप की कोई सूचना नही मिली तो 27 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

🔴 23 नवंबर को ही हत्यारो ने कर दी थी हत्या

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को संदीप के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में छह दिन पहले मौत हुई है। मतलब यह कि संदीप की हत्या 23 नवंबर को ही कर दी गई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता ने गुरुवार को शाम थाने में तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी के केस में हत्या की धारा बढ़ाकर हत्यारो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि संदीप का गला घोंटा गया था। इसी कारण उसकी मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। पुलिस कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवा रही है।

शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से की मांग, जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से की मांग, जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं शिक्षामित्र 

टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंप कर समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की।

ज्ञापन सौंपते शिक्षा मित्र 

मुख्यमंत्री को संबोधित माग पत्र में शिक्षामित्रों ने कहा है कि जो शिक्षामित्र मूल विद्यालय से बंचित रह गए हैं उनके लिए  मूल विद्यालय पर वापस का आदेश किया जाए। महिलाओं को उनकी ससुराल के विद्यालय में भेजा जाए। मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित सरकारी नौकरी और मुआवजा दिया जाए। 

इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह मनोज कुमार पाण्डेय रिजवान अंसारी शेषनाथ प्रसाद एजाज अहमद विरेन्द्र प्रताप चौहान कमलेश्वर शुक्ला धर्मेंद्र सिंह भरथ यादव   देवकांत यादव संजय यादव गोपाल यादव मंजीत पाठक रामकुमार तिवारी सुजीत राव प्रवीण मिश्रा भृगुराशन प्रसाद आदि उपस्थित रहे। 

मानसिक खुशहाली, शांति एवं ऊर्जा प्राप्ति का मूल है राजयोग – प्रो बी के स्वामीनाथन

मानसिक खुशहाली, शांति एवं ऊर्जा प्राप्ति का मूल है राजयोग – प्रो बी के स्वामीनाथन

ब्रह्माकुमारियो द्वारा कुशीनगर में चार दिवसीय विविध कार्यक्रम का आयोजन

टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। आज की आपाधापी एवं अस्थिरता भरे समाज में मानसिक शांति, सुकून एवं खुशहाली हमारे जीवन से कोसों दूर होता जा रहा है। तनाव एवं अवसाद से ग्रस्त मानव स्वयं के जीवन से उब जाता है। ऐसे समय में हमें अपने आंतरिक मनोबल एवं दिव्य शक्तियों को जागृत कर स्वयं को सकारात्मक सशक्त एवं ऊर्जावान बनाने की जरूरत है। 

वाह जिंदगी वाह कार्यक्रम कुशीनगर

उक्त बातें  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा कुशीनगर द्वारा धर्मपुर स्थित शिव ज्योति भवन मैं राजयोग द्वारा "वाह जिंदगी वाह" विषयक कार्यक्रम के आयोजन में मुंबई से आए सुविख्यात मोटिवेशनल स्पीकर बी के प्रोफेसर स्वामीनाथन ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सुखी एवं खुशहाल जीवन यापन करने के लिए कही। 

उन्होंने राजयोग को मानसिक खुशहाली, शांति एवं ऊर्जा प्राप्ति का मूल आधार बताते हुए कहा कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है ।

उन्होंने बताया कि राजयोग के द्वारा हम आत्मा का संबंध परम शक्ति परमपिता परमात्मा से जोड़ लेते हैं। जिससे आंतरिक शक्तियों का प्रवाह हमारे अंदर प्रवाहित होने लगता है। जिसके माध्यम से हम जीवन में आने वाली अनेक चुनौतियां, समस्याओं एवं तनाव का सहज समाधान कर आगे बढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में कुशीनगर सांसद विजय दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि निस्वार्थ रूप से जनसेवा में समर्पित ब्रह्माकुमारीज परिवार के हम बहुत ही आभारी हैं। आध्यात्मिक जागृति द्वारा सामाजिक परिवर्तन लाना आज के समय की मांग है, हम संस्था के ऐसे कार्यों में हमेशा साथ रहेंगे।

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह,  नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल आदि ने भी अपनी शुभकामना दी।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें स्मिता, प्रीति, अमृता आदि  ने पुष्प गुच्छा, तिलक, बैज एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर तो कुमारी महक ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति द्वारा अतिथियों का स्वागत किया । संस्था एवं मुख्य वक्ता का परिचय गोरखपुर की ब्रह्माकुमारी पारुल दीदी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन कुशीनगर एवं धर्मपुर प्रभारी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने किया।

अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक प्रतिष्ठित विशिष्ट जन उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारीज क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के बीके विपिन भाई ने किया। कार्यक्रम में सिसवा बाजार प्रभारी बीके मनोज, जोकवा बाजार प्रभारी बी के प्रमिला, बरहज प्रभारी बी के रीना के साथ बी के सोमनाथ, बी के अखिलेश दुबे, बैकुंठ शाही, उदयभान जी आदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर प्रभारी बी के मीरा दीदी एवं ब्रह्माकुमारीज परिवार कुशीनगर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ता बी के छांगुर भाई, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रगतिशील किसान हरगोविंद मिश्रा, वाराणसी के बी के गंगाधर के साथ चंद्रशेखर, दिवाकर आदि भाई बहनों का सक्रिय सहयोग रहा।