मंगलवार, 26 सितंबर 2023

आठ करोड़ खर्च करके समाज कल्याण विभाग कराएगा 1754 जोड़ो की शादियां

मुख्यमंत्री सामुहिक विभाग कार्यक्रम

टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1754 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य बनाया है।इस योजना को पूर्ण करने में करीब 8.94 करोड़ रूपए खर्च होने की संभावना है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 1754 जोड़ों की शादी करायी जायेगी। इसके लिए आन लाइन आवेदन किया जा सकता है। 

कुशीनगर में 1754 जोड़ो की होगी शादी

उन्होने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष यानी 2023-24 में कुशीनगर के 1754 जोड़ों की शादी कराने का लक्ष्य तय हुआ है। इस शादी के मानक व शर्तो के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदक को प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। विवाह के समय लड़की की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा लड़के की आयु 21 वर्ष हो, साथ ही परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपये से अधिक न हो ।

इस विवाह में खर्च होगा करीब 8.94 करोड़

ज्ञातव्य हो कि 8.94 करोड़ रूपए खर्च करके कुशीनगर में समाज कल्याण विभाग 1754 जोड़ो की शादी कराने का लक्ष्य रखा है। जिसमें करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए खर्च करके टेंट आदि लगाए जाएंगे। वही लड़कियों को समान देने के लिए विभाग एक करोड़ पचहत्तर लाख चालीस हजार रूपए खर्च करने वाला है। योजना के अनुसार विभाग शादी करने वाले जोड़ो को पैंतीस हजार प्रति जोड़ा भुगतान भी करेगा।

सोमवार, 25 सितंबर 2023

चलती कार मे नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म

चलती कार मे नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म

घटना के पन्द्रह दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तीन आरोपी गिरफ्तार 


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चार युवकों द्वारा नाबालिग का अपहरण कर चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नही किये जाने पर थानेदार व दरोगा के अलावा एक महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। घटना को लेकर पीड़िता के पिता ने दो बार थाने जाकर आपबीती सुनाई, लेकिन कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना का वीडियो 15 दिन बाद जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर कप्तानगंज पुलिस अपनी गहरी नीद से जागी। इसके बाद गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितो को गिरफ्तार किया। 

जाने क्या है पूरी घटना

पीडिता के पिता की तहरीर के अनुसर 9 सितंबर को दोपहर एक बजे गांव के एक युवक ने नाबालिग बेटी को किसी बहाने घर के पास स्थित यज्ञशाला पर बुलाया। फिर चाकू दिखाकर नाबालिग को झोपड़ी में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां से आरोपी युवक ने युवती को जबरिया कार में बैठाकर हाटा ले गया जहा पहले से मौजूद तीन अन्य युवक कार में सवार हुए और तीनों ने चलती कार में बेटी के साथ मुह काला किया। उसके बाद देर रात बेटी को गांव के बाहर छोड़कर आरोपित फरार हो गए। 

पिड़िता के पिता की थाने पर नही सुनी गई फरियाद

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी से मिली जानकारी के बाद वह दो बार थाने में शिकायत लेकर गये  लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी।


रविवार को वायरल हुआ घटना का वीडियो 

कहना न होगा कि रविवार को किसी ने घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती के गले में दुपट्टा फंसाकर युवक खींचते हुए कार की ओर ले जा रहा है। दो युवक अगल-बगल से आकर गाड़ी में बैठ रहे हैं। एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा है। वायरल वीडियो के बाद कप्तानगंज पुलिस हरकत मे आयी  और गांव के ही आरोपित क्यामुद्दीन, जहांगीर, सिकंदर व एक अज्ञात के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर  तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है।


लापरवाही के आरोप में दरोगा, उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल पर गिरी गाज

सामुहिक दुष्कर्म के मामले मे लापरवाही बरतने के आरोप कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कप्तानगंज थानेदार विनय कुमार सिंह, उप निरीक्षक मंगेश मिश्रा, महिला कांस्टेबल अंतिमा सिंह को निलंबित कर दिया है। पीड़िता के लाचार पिता द्वारा दो बार थाने पर जाकर शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन न किये जाने के मामले को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। ज्ञातव्य हो कि  यह घटना नौ सितंबर की है और वीडियो वायरल होने के बाद 24 सितंबर को कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि इस दौरान पीड़िता के पिता दो बार थाने का चक्कर लगा चुके थे लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नही सुनी थी।

रविवार, 17 सितंबर 2023

आकाशीय बिजली गिरने से कुशीनगर में पांच की मौत


टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग तीन स्थानो पर तीन महिलाएं, एक बच्चा, एक युवक सहित पांच की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी पर किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बाकखास बंधे पर आकाशीय बिजली गिरने से एक पंद्रह वर्षीय लड़के की मौत हो गई है, वही एक पंद्रह वर्षीय लड़का घायल हुआ है। जिसके इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जो खतरे से बाहर है।

नदी के बंधे पर रील बनाने गया था युवक

कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बांकखास बंधे की है। जहां रील बनाने गए तीन लड़को मे से एक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी। जबकि दूसरा लड़का स्वस्थ है, वही तीसरा लड़का आंशिक रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतक लड़के की पहचान मिथलेश कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम छपरादल राय थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के रूप में की गई है।

जिलाधिकारी कुशीनगर व पुलिस अधीक्षक
वही दूसरी घटना नेबुआ नौरंगिया के पचफेड़ा की है जहा बकरी चरा रही तीन महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो जी। कुशीनगर की तीसरी घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र की है जहा एक बच्चा भी खेलते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत होगयी। घटना जानकारी पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सयुक्त रूप से संबंधित गांव का दौरा कर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासनिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

शोकाकुल परिवारों से मिले  जिलाधिकारी

कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा सी.एच.सी. कप्तानगंज पर पहुंचकर जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों  के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की । इस दौरान उन्होंने सीएचसी कप्तानगंज पर मृतकों को देखा एवं मृतक के परिजनों से मिलकर वार्ता किया।  इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हुई है तथा एक घायल है एवं घायल व्यक्ति का समुचित उपचार कराया जा रहा है तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता शासन के निर्देश के क्रम में प्रदान की जा रही है । हमारा पूरा प्रयास है कि शोक संतप्त परिजनों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाए ।

जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा से घायल हुए लोगों को उपचार कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

इस दौरान सीएचसी कप्तानगंज पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, उपजिलाधिकारी पडरौना, तहसीलदार पडरौना, तहसीलदार कप्तानगंज, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे।

कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने जताया गहरा शोक 

सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की करते हुए घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए है।

दिवंगतों के परिजनों को ₹04-04 लाख रुपए राहत राशि तत्काल वितरित करने के दिए निर्देश दिया है।





कुशीनगरः मां-बेटी की पीट-पीट कर हत्या


टाईम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सुबह सुबह डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई। पारिवारिक विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। सुबह घर के बाहर तक खून बहता देख आसपास के लोग अंदर गए तब उन्हें हत्या की जानकारी हुई।


कुशीनगर की यह घटना रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव की है जहां डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस अफसर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची। हालात ऐसे थे कि मृतको की लाशों का वीभत्स रूप देख लोग हैरान थे। पूरे घर में चारों तरफ सिर्फ खून ही खून दिख रहा था। यही खून बहकर दरवाजे से बाहर आ रहा था। खून से लथपथ लाशों को किसी तरह पुलिस ने कवर में रखा।हत्या का आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया मगरिब गांव में इंद्रजीत अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि बीती रात इंद्रजीत अली का अपनी पत्नी जाकिरून निशा (45) और बेटी रुबीना (19) से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और रात में उसने इस वीभत्स घटना को अंजाम दे दिया। दोनो को इतनी बुरी तरह मारा गया था की उन्हे बिस्तर से उठने तक का मौका नहीं मिला।

घटना को अंजाम देकर आरोपी अपनी बड़ी बेटी के एक लड़के को लेकर फरार हो गया। सुबह उसके घर का दरवाजा बंद था पर दरवाजे से निकल रहे खून को देखकर दरवाजा खोला गया। जिस दृश्य को देखकर लोगों को कलेजा कांप उठा। खुन से सना मां बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। ये देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही सीओ खड्डा संदीप वर्मा और एडिशनल एसपी रितेश प्रताप सिंह मौके पर पहुचे और स्थिति का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में ही मां बेटी की भारी हथियार से हमला करके हत्या की गई है। ऐसा लग रहा है कि हत्यारे ने सोते समय वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी मौके से फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। सुबह सुबह इस दर्दनाक हत्या कांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। 

बुधवार, 6 सितंबर 2023

स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के साथ पर्यटन को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता-जिलाधिकारी

कुशीनगर में नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार संभाला


2012 बैच के आईएएस उमेश मिश्र अमरोहा और बिजनौर मे रह चुके है जिलाधिकारी

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर ।जनकल्याणकारी  योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूर्ण रूप से समयबद्वता के साथ मानक के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में है।स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के साथ पर्यटन  को बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य किए जायेगे।

नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्र

बुद्धकी परिनिर्वान

स्थली कुशीनगर की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर है इसको दृष्टिगत रखते हुए आने वाले दिनो में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन व पर्यटको को बढाने का प्रयास किया जायेगा।  

बैठक लेते नवागत जिलाधिकारी 
उक्त बाते नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कही । श्री मिश्र बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्रकारों से मिले और वार्ता की। इसके पूर्व डीएम ने  कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार को ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिलाधिकारी ने बुद्धम शरणम गच्छामि से अपने संबोधन शुरू किया। प्रयागराज में जन्मे श्री मिश्र की शिक्षा-दीक्षा प्रयागराज में हुई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के माध्यम से उठाई जाने वाली समस्याओं व मुद्दों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जायेगी। 2012 बैच के आईएएस श्री मिश्र ने पत्रकारों के माध्यम से जिले की संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हासिल की। उन्होंने  कहा कि उनका प्रयास  रहेगा कि  जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ-साथ आम जनमानस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर जिले का  विकास कराया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कई मुद्दों पर की चर्चा

नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्र के समक्ष मीडिया ने पडरौना नगर सहित जनपद के विभिन्न गंभीर मुद्दों की चर्चा की। इसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा काल रिसीव नही करना ,गन्ना भुगतान की समस्या , गण्डक नदी, अवैध अस्पताल, गढ्ढायुक्त सड़कें , अवैध अतिक्रमण, जाम की समस्या, पड़रौना बाईपास सड़क, प्रेस क्लब निर्माण , ओडीएफ घोषित होने के बाद भी आधा-अधूरा शौचालय निर्माण , हिरण्यवती नदी की उपेक्षा, बांसी नदी के साफ सफाई आदि पर प्रमुखता से चर्चा हुई। डीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ, शिक्षा, चिकित्सा विकास, रोजगार, गति प्रदान की करते हुए शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण  निपटारा किया जाएगा। 

अमरोहा, लखनऊ, बिजनौर सहित विभिन्न पदो पर कर चुके है कार्य

वर्ष 1997 बैच के पीसीएस अधिकारी के रूप में नवागत जिलाधिकारी श्री मिश्र की पहली पोस्टिग अमरोहा हुई। इसके बाद वह विभिन पदो पर अपनी सेवा दिये। इसके बाद वह वर्ष 2012 मे बतौर आईएएस के रूप मे पहली बार अमरोहा के जिलाधिकारी हुए।विशेष सचिव स्वास्थ्य और फिर बिजनौर के जिलाधिकारी भी बनाए गए। तकरीबन ढाई साल के अपने कार्यकाल मे बतौर जिलाधिकारी श्री मिश्र वर्षों से उपेक्षित विदुरकुटी का सुंदरीकरण  संस्कृत महाविद्यालय का प्रस्ताव एवं विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने, मालन नदी के पुनरुद्धार  में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।