गुरुवार, 15 जून 2023

10 करोड़ के लागत की 90 परियोजनाओं का प्रस्ताव सुकरौली में पारित

नगर पंचायत सुकरौली के पहली बोर्ड की बैठक सम्पन्न

सुकरौली के विकास में धन की नहीं आएगी कोई कमी- विजय दूबे  

हर पात्र, गरीब,असहाय लोगों को मिले योजनाओं का लाभ- मोहन वर्मा

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

सुकरौली/कुशीनगर। कुशीनगर के नगर पंचायत सुकरौली में बोर्ड की पहली बैठक नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समस्त 15 वार्डो के सभासदों के अलावा मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे तथा विशिष्ट अतिथि  विधायक मोहन वर्मा भी उपास्थित रहे। नगर पचायत कार्यालय पर होने वाली इस पहली बैठक में 10 करोड़ रुपए की 90 परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें नगरपंचायत में बिजली, सड़क तथा नाली, पेयजल , स्वच्छता  जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रस्ताव शामिल किए गए। 

नगर पंचायत की इस पहली बैठक में सांसद विजय दूबे व विधायक मोहन वर्मा की उपस्थिति  मे नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप द्वारा सभी वार्डो के 15 सभासदो से वार्डो में कराए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगा गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजय दूबे ने कहा कि सुकरौली के विकास के लिए कभी भी धन की कमी नहीं आएगी। बैठक में प्रस्तावित योजनाओ के आधार पर नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बदहाल स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पर मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए आश्वासन दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पर भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। जिससे सभी को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।                            

वही स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि सभी सभासदों सहित अध्यक्ष की सहमति से प्रस्तावित परियोजना को मूलरूप देना संभव होगा। पात्र गरीब,असहाय लोगों को योजनाओ का लाभ सबसे पहले मिलना चाहिए ताकि आमजन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। 


बैठक की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने सांसद और विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रस्तावित योजनाओ पर चर्चा करते हुए नगर पंचायत में 200 स्ट्रीट लाइट लगाने, वाहन पार्किंग, मार्केट लाड के लिए कर रोपण के लिए बाई- लॉज बनाने की योजना पर चर्चा हुई, प्रत्येक वार्ड में दो-दो हाईमास्ट लाइट लगाने, धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण सहित बिजली, सड़क, स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाने की बात कही। इस बैठक  में अधिशासी अधिकारी श्रृष्टि सिंह, लिपिक अमित सिंह, जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया सहित सभी सभासद  सहित कई लोग मौजूद रहे।

कुशीनगर में आग की लपटों ने मां सहित पांच मासूमो को जलाकर किया खाक


मुख्यमंत्री ने किया प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4लाख रूपये देने का ऐलान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर ।   उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार की देर रात तकरीबन साढे बारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में पांच बच्चे और एक महिला शामिल है। एक ही परिवार के 6 लोगों के आग में जिंदा जल जाने से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही भोर मे  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली।हालांकि  आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कुशीनगर कि यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के उर्दहा गांव की है । उक्त गांव निवासी सरयू खटीक के दो बेटे है। इनमे एक बेटा परिवार लेकर लुधियाना पंजाब रहता है। वही दूसरा वेटा नवमी अपनी 38 वर्षीय पत्नी संगीता सहित दस वर्षीय बेटी अंकिता, नौ वर्षीय लक्ष्मी, तीन वर्षीय रीता, दो वर्षीय गीता और एक वर्षीय पुत्र बाबू के साथ गांव मे रहता था। सरजू और उसकी पत्नी बगल की झोपडी मे रहते थे। नवमी ने बताया कि तीन दिनो से उसकी पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी ने अपने मायके इस बात की जानकारी दी तो वहां से नवमी को कहा गया कि संगीता को मायके पहुंचा दे। इस पर नवमी ने इंकार कर दिया। इसके बाद संगीता ने गुस्से में बुधवार की रात खाना नही बनाया। नवमी ने आगे बताया कि दिन का बचा चावल, नमक और प्याज बच्चों को खिलाया और झोपड़ी के बाहर पेड के नीचे चटाई बिछाकर बच्चों को साथ लेकर सो गया। रात करीब बारह बजे पत्नी संगीता आई और सभी बच्चों को जगाकर झोपडी मे लेकर चली गयी। इसके आधे घंटे बाद तकरीबन साढे बारह बजे झोपडी से आग की लपटें निकलने लगी। बच्चो की चीख़-पुकार सुन वह भागकर झोपडी के पास पहुचा मगर दरवाजा अंदर से बंद था।आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घर के अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग लगने से मौके पर चीख पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।


मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग की टीम और ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक पूरा परिवार आग की लपटों में जलकर राख हो गया। आग के चलते झोपडी में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ था। 

इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक सब्जी कारोबारी नवमी के घऱ में आग लगी थी। जिसमें नौमी की 38 वर्षीय पत्नी संगीता और उसके पांच बच्चो की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि झोपडी मे आग लगने से महिला और उसके पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर  में बुधवार की आधी रात  लगी भीषण आग का संज्ञान लिया है। सीएम ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, उन्होने आदेश दिया है कि दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार कराया जाए।