रविवार, 28 मई 2023

शौचालय के टंकी की सफाई कर रहे पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत, एक की स्थिति नाजूक

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना तहसील अन्तर्गत नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामनगर के खपरधिक्का (सरगटिया) गांव में रविवार की सुबह तकरीबन साढे दस बजे शौचालय की टंकी की सफाई कर रहे पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गयी।जबकि एक व्यक्ति की स्थिति नाजुक बतायी जा रही हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच कराने की बात कही। वही मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है। 

जानकारी के अनुसार  रामनगर (सरगटिया) गांव के निवासी डाॅ. नन्द कुशवाहा के घर में जून माह में शादी थी। इसको लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। घर के शौचालय की टंकी की सफाई होनी थी। मजदूरों के आने से पूर्व सुबह नन्द कुशवाहा टंकी का ढक्कन खोल रहे थे। इस बीच अचानक वह टंकी में गिर गए। यह देख उनका 25 वर्षीय बेटा नीतेश कुशवाहा अपने पिता को बचाने गया तो वह भी उसमें गिर गया। पिता-पुत्र के टंकी में गिरने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुन बगल के घर में मौजूद नंद कुशवाहा के 45 वर्षीय भाई आनंद कुशवाहा , उनके 24 वर्षीय पुत्र दिनेश कुशवाहा व 20 वर्षीय राजकुमार टंकी के पास पहुंचे और परिजनो को बचाने के लिए तीनों लोग टंकी मे उतर गये और फिर बाहर नही निकले। इस दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। टंकी में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने टंकी में गिरे सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। कुछ देर बाद एसचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव पहुंचे। पुलिस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा बाजार ले जाया गया, जहां नंदू, नीतेश, आनंद व दिनेश को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया, जबकि राजकुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के वजह से  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


 11 जून को होने वाली  नीतेश की शादी

नीतेश की 11 जून को शादी होनेी वाली थी । जिसको लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थीं। परिवार में खुशियों का माहौल था। सबकुछ ठीक चल रहा था कि अचानक परिवार में मातम बादल बरस पड़े।

जहरीली गैस से दम घुटने से हुई है मृत्यु : सीएमओ

घटनास्थल पर पहुंचे सीएमओ सुरेश पटारिया ने बताया कि जहरीली गैस के चलते दम घुटने से सभी लोगों  की मृत्यु हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो पायेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये सहयोग राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, एसडीएम महात्मा सिंह के अलावा पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल मौके पर पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक परिवार से मिलकर सांत्वना दी।


जिलाधिकारी रमेश रंजन ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए बताया कि एक ही परिवार के चार लोगो की मृत्यु हो गयी है जो अत्यंत दुखदायी घटना है। एक व्यक्ति का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताते हुए सभी मृतको के परिवार को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देनी की घोषणा की है।



शुक्रवार, 26 मई 2023

नगर पालिका पडरौना: नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल सहित सभी सभासद ने किया शपथ ग्रहण

 

क्षेत्र में बहेगी विकास की गंगा, सभी समस्याओं का होगा निस्तारण-सहजानन्द

पडरौना को आदर्श नगर पालिका बनाना ही हमारा उद्देश्य- विनय जायसवाल 

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगर निकाय के चुनाव में नव निर्वाचित  अध्यक्ष व सदस्यों  के शपथ ग्रहण के क्रम में नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष और समस्त सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत कुशीनगर के सांसद विजय दुबे व पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से की गई साथ ही शुभ लग्न मुहूर्त के अनुसार सदर एसडीएम द्वारा नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। तदोपरांत मुख्यातिथि सहजानन्द राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर, अति विशिष्ट अतिथि सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे के अलावा विशिष्ट अतिथि कुँवर आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचन्द्र मिश्र, निकाय प्रभारी रमेश सिंह, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन लल्लन मिश्र और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर नपाध्यक्ष ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के क्रम में सभी 25 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासदों को सदर एसडीएम द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी ।

पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास व देश व प्रदेश में विकास की इबारत लिखने वाली सरकार के प्रतिनिधि को नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में चुना है। पडरौना नगरपालिका क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उसका निस्तारण कर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का कार्य किया जायेगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय जायसवाल ने सर्वप्रथम क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पूर्व के कार्यकाल में नि:शुल्क एम्बुलेंस योजना, महंथ अवैधनाथ रोटी बैंक, रानी लक्ष्मीवाई सिलाई-बुनाई केन्द्र, महंथ अवैधनाथ पुस्तकालय सहित नगर में सडक के जाल, नाली व बिजली की व्यवस्था कर शहर को संवारने का कार्य किया। इसके अलावा नगरवासियों को नि:शुल्क आरओ पानी , गरीब परिवारों के व्यक्तियों की मृत्यु पर दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपये देने की व्यवस्था करायी गयी। उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पडरौना को आर्दश नगर पालिका बनाने के उद्देश्य से चहुंमुखी विकास किया जायेगा।

कार्यक्रम को कुशीनगर के  सांसद विजय दूबे, भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, सदर विधायक मनीष जायसवाल आदि ने संबोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अवधेश सिंह, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, धनंजय तिवारी, भाजपा मीडिया प्रभारी विश्व रंजन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। 


शपथ लेने वाले में शामिल   सभासद

इस समारोह में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के अलावा वार्ड नंबर एक से रंजीता देवी नवनिर्वाचित सदस्य,  वार्ड नंबर दो से मालती देवी तीन से विश्वनाथ प्रताप सिंह , चार से संजय, पांच से क्यामुद्दीन, छह से बलवंत , सात से अंजू देवी, आठ से मैनुद्दीन , नौ से ऊषा देवी, वार्ड नंबर दस से अंशू  देवी, 11 से प्रवीण , 12 से कलावती , 13 से कबसुम्मजहा, 14 से सीता देवी, 15 से गीता देवी, 16 से सौरभ कुमार सिंह , 17 से अमानुउल्लाह, 18 से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव , 19 से एबादुल्लाह, 20 से संतोष, वार्ड नंबर 21 से उत्तम चौहान , 22 से शहनाज, 23 से अविनाश , 24 से शारदा और वार्ड नंबर 25 से बब्लू को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शनिवार, 20 मई 2023

कुशीनगर में 22मई को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

सेवायोजन कार्यालय परिसर में निजी क्षेत्र के कम्पनियों द्वारा की जाएगी भर्ती 

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक  दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है, इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के कम्पनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रह कर विभिन्न पदों पर परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती की कार्यवाही सम्पादित करेंगे। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सेवायोजन कार्यालय, कुशीनगर के तत्वावधान में जिला सेवायोजन कार्यालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर के परिसर में दिनांक 22.05.2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है ।

सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई०टी०आई उत्तीर्ण तथा 18 से 35 वर्ष  आयु के अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। रोजगार मेले में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आर्युवेदिक प्रा०लि०, तेजस ग्रेट ग्लोबल इण्डस्ट्रीज इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। इस रोजगार मेले में प्रतिभाग के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपने आई0डी0 पासवर्ड से लॉगइन कर सम्बन्धित कम्पनी में अपनी योग्यतानुसार आनलाईन आवेदन कर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र फोटो एवं बायोडाटा इत्यादि के साथ पूर्वान्ह 10:00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, रविन्द्रनगर धूस, कुशीनगर के परिसर में उपस्थित होकर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। इस मेले की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। रोजगार मेले में आने हेतु कोई यात्रा व्यय देय नही है ।

गुरुवार, 18 मई 2023

विद्यालयों में रसोइए पद पर चयन हेतु आवेदन 28 मई तक


टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। मध्यान्ह भोजन योजना से अच्छादित कुशीनगर जनपद के समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयो मे नामांकित छात्र संख्या के आधार पर रसोइयां चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऐसे अभ्यार्थी जिनसे सम्बंधित बच्चा उसी विद्यालय में अध्ययनत् है वे रसोईयां पद पर चयन हेत अपना आवेदन सम्बंधित विद्यालय में कर सकते है। 


         उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामजियावन मौर्य ने जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में बताया कि बताया कि पूर्व से कार्य कर रहे रसोईयां यदि पात्र है, तो उन्हें वरियता दी जायेगी । किसी अभ्यर्थी द्वारा चयन के विरुद्ध खण्ड शिक्षा  अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी, जो कि अपील प्राप्त होने के एक माह के अन्दर अपील का निस्तारण सुनिश्चित करेगें । विस्तृत जानकारी के लिए सम्बंधित ब्लाक संसाधन केन्द्र एवं सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28.05.2023 निर्धारित की गयी।

सोमवार, 15 मई 2023

बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए संस्थाएं 15 मई से कर सकती हैं आवेदन

 बेरोजगार युवकों को कंप्यूटर में प्रशिक्षण के लिए संस्थाएं 15 मई से कर सकती हैं आवेदन

टाइम्स ऑफ कुशीनगर की ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में  प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में श्याम सुन्दर इकनौरिया जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2023-24 हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट’’ से ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर  प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की वेबसाईट backwardwelfareup.gov.in  एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in  पर दिये गये लिंक के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन दिनांक 15 मई 2023 से 30 मई 2023 तक किया जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन किये जाने के उपरान्त संस्था द्वारा आॅनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रविन्द्रनगर, कुशीनगर/निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वाॅ तल, अशोक मार्ग, लखनऊ में ससमय अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायेंगे। 

उन्होंने कहा कि इसमें दिक्कत या कोई कठिनाई आने पर अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है ।

केले के बने उत्पादों एवं उसके उत्पादन पर सरकार दे रही ऋण की सुविधा

 रू0 25 लाख तक के ऋण 25 प्रतिशत व अधिकतम 1.5 करोड़ पर 10 प्रतिशत का अनुदान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर।  केले के रेशे से बने उत्पाद एवं केले के उत्पाद कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की है ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजनान्तर्गत कुशीनगर में  वित्तीय वर्ष 2023-24 में  जनपद कुशीनगर के चयनित केले के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु, केले के रेशे से बने उत्पाद / केले के उत्पाद हेतु निर्माण / सेवा/ व्यवसाय हेतु स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत 25.00 लाख तक के ऋण पर 25 प्रतिशत रू0 50.00 लाख तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं रू0 50.00 लाख से अधिकतम ऋण धनराशि रू0 1.50 करोड़ पर 10 प्रतिशत या अधिकतम रू0 20.00 लाख तक का अनुदान दिया जायेगा।इसके लिए ऑनलाईन आवेदन http://diupmsme.upsdc.gov.in/ की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

           उपायुक्त उद्योग ने बताया कि केले के रेशे से बने उत्पाद/केले के उत्पाद से सम्बन्धित ऐसे इच्छुक युवक/युवतियां जिनकी आयु 18 वर्ष या अधिक है वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन स्वीकार किये जायेंगें । विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय दिवस में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर में वरिष्ठ सहायक  अजय कुमार गुप्ता मो0 ++919450466920, व सहायक प्रबन्धक रणजीत कुमार वर्मा मो0- +919452178980 से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

शनिवार, 13 मई 2023

नगर निकाय चुनाव: भाजपा को मिली सात सीटें और निर्दल हुए चार पर काबिज


 

कुशीनगर के 4 नगर पंचायतों में निर्दलीयों ने मारी बाजी, 5 सीट ही जीत सकी भाजपा 


टाइम्स आफ कुशीनगर न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर। नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर तीन नगर पालिका सहित तेरह सीटों के लिए सम्पन्न हुई। जिसका घोषित परिणाम अप्रत्याशित रहा। भाजपा को सात, निर्दलीयों को चार व सपा व बसपा को एक-एक सीट पर ही सन्तोष करना पड़ा।

कुशीनगर की नवसृजित नगर पंचायतों  में छितौनी, सुकरौली, मथौली व फाजिलनगर में निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता ने भरोसा जताया औरे उनके  सिर पर जीत का सेहरा बाधा, जबकि एक नवसृजित नगर पंचायत दुदही में बसपा प्रत्याशी को जीत मिली है। मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों का डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल व सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने निरीक्षण किया और निष्पक्ष मतगणना के लिए कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

ज्ञात है कि कुशीनगर के पडरौना, खड्डा, कप्तानगंज, हाटा, कसया, तमकुहीराज तहसील मुख्यालयों पर स्थित इंटर कॉलेजों में शनिवार को मतगणना करायी गयी। पडरौना नगर पालिका के स्थानीय उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में चार चक्रों में हुई मतगणना में भाजपा के विनय जायसवाल विजयी घोषित किये गए। विनय जायसवाल को 21072, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैदर अली राईनी को 16788, बसपा के सतीश कुशवाहा को 6118 एवं निर्दल प्रत्याशी सदाशिव मणि त्रिपाठी को 9587 मत मिले। इस प्रकार भाजपा के विनय जायसवाल ने 4284 वोट से जीत हासिल की।

वही नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल को 32455 मत मिला। किरण जायसवाल  ने अपने  निकटतम उम्मीदवार सपा की मुन्नी देवी को 14017 और बसपा की साबिरा खातून को 11505 पर मात दे  दिया है और भाजपा उम्मीदवार किरण जायसवाल पत्नी राकेश जायसवाल 18438 मतों से विजयी घोषित की गई हैं।


इसी क्रम में दुदही नगर पंचायत से बसपा प्रत्यासी शायदा खातून को 3166 वोट मिला। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पारसनाथ जायसवाल को हराया। पारसनाथ जायसवाल को 2160 वोट मिला था। इस प्रकार बसपा प्रत्यासी शायदा खातून 1006 वोट से विजयी घोषित हुई ।वही तमकुहीराज नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी जेपी गुप्ता को 3375 वोट प्राप्त हुए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल मुनीर अहमद को कड़ी टक्कर के साथ 121 वोटों के अंतर से हराया। निर्दल मुनीर अहमद को कुल 3254 वोट मिले। नगर पंचायत खड्डा से भाजपा प्रत्याशी संगीत वर्मा 5350 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की पुष्पा जायसवाल को 1126 मतों के अंतर से शिकस्त दी। पुष्पा जायसवाल को 4224 वोट मिले। वही जबकि नगर पंचायत छितौनी में निर्दल प्रत्याशी अशोक निषाद ने 1844 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के ओमप्रकाश गुप्ता को कड़ी टक्कर देते 13 मतों के अंतर से परास्त कर दिया। आदर्श नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष पद को भारती जनता पार्टी ने सपा से छीन ली। भाजपा की उम्मीदवार सुनीता देवी को 11834 मत मिले । जबकि सुनीता देवी की निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार को 11305 मतों पर सन्तोष करना पड़ा ।कप्तानगंज नगर पंचायत से भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुशीला देवी विजयी रही। सुशीला देवी पत्नी विजय खेतान को 5392 मत मिले। इनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दल उषा देवी को 3278 मत मिला। नगर पंचायत सेवरही से भाजपा प्रत्याशी सोनिया देवी पत्नी त्रिभुवन जायसवाल ने 7993 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संध्या देवी पत्नी श्याम सुंदर विश्वकर्मा 4940 को 3053 वोटों के अंतर से हरा दिया । नगर पंचायत फाजिलनगर में निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुमर्दन शाही ने 3420 वोट पाकर निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश सिंह  628 मतों के अंतर से हरा दिया। अवधेश सिंह को कुल 1693 मत मिले ।नगर पंचायत मथौली से निर्दलीय प्रत्याशी नवरंग सिंह 3060 वोट पाकर सपा प्रत्याशी को 44 वोटों के अंतर से हरा दिया। सपा प्रत्याशी को 3016 वोट मिले। वही नगर पालिका परिषद हाटा से समाजवादी पार्टी के रामानंद सैथवार ने 19793 मत पाकर विजयश्री दर्ज कराया ।

गुरुवार, 4 मई 2023

नगर निकाय के प्रथम चरण का मतदान सकुशल संपन्न

 

कुशीनगर में 64.11 फिसदी हुआ मतदान

मतदान के मामले में महिलाएं रहे आगे

कप्तानगंज नगर पंचायत में सर्वाधिक मतदान 70.43%

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर।उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान देर शाम सकुशल संपन्न हो गया। देर शाम संपन्न हुए मतदान में कुशीनगर के 64.11 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 60.14 प्रतिशत पुरुष  और 68.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे ।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के 3 नगरपालिका क्षेत्र और 10 नगर पंचायत क्षेत्रों में गुरुवार को नगर निकाय 2023 का मतदान संपन्न हुआ। जिसमें कुशीनगर जनपद के 352366 मतदाताओं ने अपने चेयरमैन को चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाला। जिसमें सर्वाधिक संख्या महिलाओं की रही। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक चले मतदान में कुशीनगर के नगर पालिका परिषद पडरौना, कुशीनगर व हाटा में क्रमश: 60.11, 66.23, 65.2 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


वहीं नगर पंचायत क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदान कप्तानगंज क्षेत्र में हुआ। जहां 70.43 फिसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही नगर पंचायतों में सर्वाधिक कम 61.3 फिसदी रामकोला नगर पंचायत क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार जिले मे सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो निर्धारित समय छः बजे तक चलता रहा। इस दौरान बूथों पर अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिली कही । मतदाताओं की लंबी कतार तो कही सामान्य स्थिति तो कुछ बूथो पर दोपहर बाद सूना-सूना रहा।


सुबह नौ बजे तक पड़े मतदान प्रतिशत 

पडरौना नगर पालिका क्षेत्र मे 9.50 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 9.50, नगर पालिका हाटा 11 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 11 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 9.50 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 13 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 10 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 10 फीसदी नगर पंचायत दुदही 10. 20फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 10 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 12, नगर पंचायत तमकुहीराज 11 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 12 फीसदी मत पडा था जबकि नौ बजे तक  सम्पूर्ण मतदान 10.34 प्रतिशत रहा।

दोपहर 1 बजे तक  मतदान की स्थिति 

नगर पालिका परिषद पडरौना 31 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 37, नगर पालिका हाटा 32 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 38 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 39.40 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 36 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 36.28 फीसदी, नगर पंचायत दुदही 38.34 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 35.29 फीसदी,  नगर पंचायत सुकरौली 39.89,  नगर पंचायततमकुहीराज 36.95फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 39.90फीसदी मत दोपहर एक बजे तक पडा था ।

अपरान्ह तीन बजे तक का मतदान 

पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र 41. 59 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 46 फीसदी , नगर पालिका हाटा 49. 66फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 47.81 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 48.30 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 54.72 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 48.19 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 43.34 फीसदी नगर पंचायत दुदही 50 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 52.70 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 53.49, नगर पंचायत तमकुहीराज 48 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 52 फीसदी मत पडा था । जबकि तीन बजे तक  सम्पूर्ण  47.36 प्रतिशत रहा।

शायं पांच बजे तक मतदान की स्थिति 

पडरौना नगर पालिका  क्षेत्र 55.23 फीसदी, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 58.03 फीसदी , नगर पालिका हाटा 59.88 फीसदी, नगर पंचायत रामकोला 57.80 फीसदी, नगर पंचायत कप्तानगंज 61.36 फीसदी, नगर पंचायत खड्डा 65.73 फीसदी, नगर पंचायत सेवरही 58.53 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 57.95 फीसदी नगर पंचायत दुदही 59.20 फीसदी, नगर पंचायत फाजिलनगर 65.66 फीसदी, नगर पंचायत सुकरौली 61.60, नगर पंचायत तमकुहीराज 61.76 फीसदी एंव नगर पंचायत मथौली मे 60.80 फीसदी मत शाम पांच बजे तक  पडा था, जबकि 5बजे तक जनपद का सम्पूर्ण मतदान 58.88 प्रतिशत रहा।

सम्पूर्ण मतदान प्रतिशत 

निर्धारित समय छह बजे तक जिले के कुल तीन नगर पालिका सहित दस नगर पंचायतों पर तकरीबन 59.55 फीसदी मतदान होने की संभावना आंकी जा रही है। चूकि कुछ बूथों पर मतदान विलंब से शुरू होने के कारण करीब रात आठ बजे तक सम्पूर्ण प्रतिशत स्पष्ट हो सका। 

इस क्रम में  पडरौना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में  60.11 प्रतिशत, नगर पालिका कुशीनगर क्षेत्र मे 66.23 प्रतिशत, नगर पालिका हाटा 65.02 प्रतिशत, नगर पंचायत रामकोला 61.03 प्रतिशत, नगर पंचायत कप्तानगंज 70.43 प्रतिशत, नगर पंचायत खड्डा 68.82 प्रतिशत, नगर पंचायत सेवरही 63.78 प्रतिशत, नगर पंचायत छितौनी 63.92 प्रतिशत, नगर पंचायत दुदही 62.70 प्रतिशत, नगर पंचायत फाजिलनगर 67.90 प्रतिशत, नगर पंचायत सुकरौली 65.27, नगर पंचायत तमकुहीराज 67.99 प्रतिशत एंव नगर पंचायत मथौली मे 61.29 प्रतिशत मत पडा था जबकि  तेरह निकायों मे कुल 64.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

बुधवार, 3 मई 2023

प्रथम चरण के मतदान संपन्न कराने को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना

प्रथम चरण के मतदान संपन्न कराने को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना 


ड्रोन कैमरे से होगी अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों की निगरानी 

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 4 मई को संपन्न होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर 271 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी। सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगा रखी है। अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों पर सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की व्यवस्था की गई है। कुशीनगर जनपद के तीन नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायत में 4 मई को चुनाव संपन्न होने है। जिसको लेकर पोलिंग पार्टियां बुधवार को 271 मतदान केंद्रों पर बने 691 मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गयी।


पोलिंग पार्टियों की रवानगी व सुरक्षा व्यवस्था आदि कि स्थिति को जानने के लिए जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा बुधवार को पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया गया।

 जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फतेह मेमोरियल इंटर कॉलेज तमकुही राज व मालती देवी बालिका इंटर कॉलेज कसया में पोलिंग पार्टी के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निकाय के मतदाताओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की तथा मतदान के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की। जिलाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान हेतु 05 मॉडल मतदान केन्द्र के भी बनाए जाने की सूचना दी। निर्वाचन हेतु सारी तैयारियों के पूर्ण होने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं से शांतिप्रिय तरीके से अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताते हुए कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, वहां पर सीसीटीवी कैमरा व वीडियो ग्राफी के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलग-अलग सेक्टर बनाये गए हैं। इसके अलावा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी भी सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस क्रम में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एसएसटी/ एफएसटी की टीम सक्रिय है। अंतरराज्यीय बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ा दी गई है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न किए जाने की पूरी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी मौजूद रही।

अण्डा परिवहन एवं परिरक्षण के सम्बन्ध शासन ने जारी निर्देश

 अण्डा परिवहन एवं परिरक्षण के सम्बन्ध शासन ने जारी निर्देश

अब बाहर से आने वाले अण्डों की ट्रे पर चस्पा होगा स्टिकर

स्टिकर पर उत्पादन दिनांक, स्थान, पिनकोड करना होगा अंकित


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में जनसामान्य को गुणवत्ता युक्त अण्डे उपलब्ध कराने तथा जनस्वास्थ्य एवं कुक्कुट विकास के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (BIS) तथा उ०प्र० कोल्डस्टोरेज विनियमन अधिनियम 1978 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने को उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश जारी किया है।  

शासन के निर्देश से अवगत कराते हुए कुशीनगर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा प्रख्यापित उ०प्र० कुक्कुट विकास नीति-अन्तर्गत प्रदेश में काफी संख्या में पोल्ट्री फार्म स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त निजी स्रोतों से भी प्रदेश में कुक्कुट फार्म संचालित हैं। साथ ही अन्य प्रदेशों से भी अण्डों का आयात प्रदेश में हो रहा है। लम्बी दूरी तक बन्द वाहन में परिवहन से अण्डों की गुणवत्ता खराब हो जाती है। बन्द वाहन में परिवहन करते समय अण्डो से नमी निकलकर अर्द्रतापूर्ण वातावरण निर्मित होने के कारण अण्डों के ऊपर प्राकृतिक सुरक्षा कवच जिसे ब्लूम (BLOOM) कहते हैं, नष्ट हो जाता है ऐसी दशा में अण्डों पर विभिन्न बैक्टीरिया एवं फंगस का इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है। परिवहन के दौरान खराब हुए अण्डों से मनुष्यों में विभिन्न बैक्टीरियल इन्फेक्शन के अतिरिक्त एफ्लोंटॉक्सीकोसीस होती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है।

        जिलाधिकारी ने बताया कि जनसामान्य को गुणवत्ता युक्त अण्डे उपलब्ध कराने तथा जनस्वास्थ्य एवं कुक्कुट विकास के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड (BIS) तथा उ०प्र० कोल्डस्टोरेज विनियमन अधिनियम 1978 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिये अपर मुख्य सचिव, पशुधन, उ०प्र० शासन के शासनादेश लखनऊ दिनांक 23-02-2023 के द्वारा निम्न निर्देश दिये गये है। 1-

अण्डा परिवहन

प्रदेश में बाहर के राज्यों से आने वाले एवं प्रदेश से अन्य राज्यों को जाने वाले अण्डों का परिवहन स्फ्रीजेरेटेड वाहन (शीतित यान) से ही किया जाय। ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड के मानक के अनुसार रफीजेरेटेड वाहन (शीतित यान) का तापमान 10-1556 के मध्य होना चाहिए। रेफ्रीजेरेटेड वाहन में जी०पी०एस० और डाटा लॉगर लगा होना अनिवार्य होगा। प्रदेश के अन्दर भी 150 कि०मी० से अधिक दूरी के लिए अण्डों का परिवहन रेफ्रीजेरेटेड वाहन (शीतित यान) में 10-15.5°c के मध्य किया जायेगा तथा वाहन में जी०पी०एस० और डाटा लॉगर लगा होना अनिवार्य होगा।

 प्रत्येक गाड़ी के साथ अण्डाट्रेडर / किसान द्वारा निर्गत इनवायस/ कैश मेमो, पक्का बिल लाना अनिवार्य होगा साथ ही क्रेता/ट्रेडर्स का गंतव्य स्थान, दूरी एवं पूरा पता मोबाइल नम्बर सहित कन्टेनर नम्बर के साथ बिल पर अंकन किया जायेगा।

 बाहर के राज्य से अण्डे मंगाने वाले प्रत्येक ट्रेडर / डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा बिल की छायाप्रति ईमेल / डिजिटल माध्यम द्वारा या भौतिक रूप से अपर निदेशक / संयुक्त निदेशक, कुक्कुट पशुपालन निदेशालय (ईमेल-uppoultrypolicy2013@yahoo-com) में उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे साख्यिकी सूचना हेतु डाटाबेस तैयार किया जा सके।

 बाहर के राज्यों से आने वाले अण्डों एवं प्रदेश में उत्पादित अण्डों की ट्रे पर स्टीकर चस्पा किया जायेगा जिसमें उत्पादन दिनाक, स्थान, पिनकोड के साथ अंकित होगा। उक्त के साथ-साथ अण्डों के बाक्स पर भी उक्त स्टीकर चस्पा किया जाय ।

अण्डों का परिरक्षण

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 में विद्यमान व्यवस्थानुसार कोल्डस्टोरेज / कोल्डरूम में परिरक्षित किये जाने वाले अण्डों पर अमिट स्याही से उत्पादन तिथि एवं उत्पादन स्थान अंकित किया जायेगा।

कोल्डस्टोरेज / कोल्डरूम में परिरक्षित किये जाने वाले अण्डों को रखते समय ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्डस के मानकों यथा-प्रेडिंग, कंडलिंग आदि का पालन अनिवार्य रूप से किया जायेगा । अण्डों पर कोल्ड स्टोरेज में रखने से पूर्व किसी उपयुक्त मिनरल आयल या प्राथमिकता के आधार पर लिक्विड पैराफीन का स्प्रे अण्डों पर किया जायेगा। कोल्डस्टोरेज / कोल्डरूम से विक्रय हेतु अण्ड निकालने के उपरान्त विक्रेता अण्डों पर शीत गृह में परिरक्षित“ शब्द एवं निकासी का दिनांक तथा उपभोग की अवधि अधिकतम 03 दिन अंकित करेगा या इस आशय का स्टीकर प्रत्येक अण्डे पर चस्पा करेगा। प्रदेश के बाहर आने वाले कोल्डस्टारेज में परिरक्षित अण्डों पर भी उपरोक्त प्रतिबन्ध लागू होगें ।

एक बार कोल्ड स्टोरेज / कोल्ड रूम में संरक्षित अण्डों को बाहर निकालने के पश्चात पुनः कोल्डस्टोरेज / कोल्ड रूम में नहीं रखा जायेगा ।

उ०प्र० कोल्डस्टोरेज विनियमन अधिनियम 1976 में प्राविधान है कि “लाइसेन्सवारी कोई ऐसा उत्पाद कोल्डस्टोरेज में स्टोर नहीं करेगा. जो कृषि उत्पादों से विपरीत अथवा गंधविरोधी हो । विपरीत गंध वाले उत्पाद, कोल्डस्टोरेज के पृथक कक्षों में स्टोर किये जायेगे।“ उक्त प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा 

कोल्डस्टोरेज/कोल्डरूम में अण्डों का भण्डारण अलग चौम्बर में किया जायेगा। अण्डों का भण्डारण 4-7 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान एवं 75-80 प्रतिशत सापेक्षिक आर्दता के साथ किया जायेगा जिसकी अधिकतम सीमा तीन महीने हैं। ऐसे कोल्डस्टोरेज / कोल्डरूम जिनमें अण्डे संरक्षित किये जा रहे हो उनका पता, संरक्षित अण्डों की मात्रा आदि विवरण डाटा बेस तैयार किये जाने हेतु प्राप्त किया जाय ।

कुशीनगर जिलाधिकारी ने उक्त शासनादेश द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद कुशीनगर के पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, जनसूचना विभाग को निर्देशित किया है कि समस्त विभाग समन्वय स्थापित करते एवं पोल्ट्रीफार्मर्स/अण्डा ट्रेडर्स/स्टेकहोल्डर्स से सहयोग प्राप्त करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

कुशीनगर: नगर निकाय चुनाव में लगभग साढे पाचॅ लाख मतदाता करेगें अपने मतदाधिकारी प्रयोग

 नगर निकाय चुनाव में लगभग साढे पाचॅ लाख मतदाता करेगें अपने मतदाधिकारी प्रयोग

कुशीनगर की छः नगर पंचायतों में 4 मई को पहली बार होगा मतदान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित 13 नगर निकायो में 4 मई को संपन्न होने वाले चुनाव में इस बार कुल 549607 मतदाता शामिल होने वाले हैं। जिसमें पुरुष 285928 और महिला मतदाताओं की संख्या 263679 हैं। करीब 119272 मतदाता पहली बार नगर निकाय के चुनाव में भाग लेने वाले है। यह वही मतदाता है जिन्हें नव सृजित नगर पंचायतों में जोड़ा गया जिसमें पुरुषों की संख्या 62173 और महिला  मतदाताओं की संख्या 57099 है । 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तीन नगर पालिका और दस नगर पंचायतों में संपन्न होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। 4 मई को सम्पन्न होने वाले मतदान को लेकर जनपद के कुल 235 वार्डों में मतदान को लेकर 271 मतदान केंद्रों पर 691 मतदान स्थल बनाए गए है। 

एक नजर अगर पडरौना नगर पालिका परिषद पर डालें तो 51233 पुरुष एवं 49971 महिला मतदाता है। कुशीनगर की यह अकेली नगरपालिका है जिसका विस्तार किया गया है वहीं अन्य दो नगरपालिकाए हाटा और कुशीनगर में क्रमशः मतदाताओं की संख्या बढ़कर 88225 व 110918 हो गई।

वही कुशीनगर के 10 नगर पंचायतों में दो नगर पंचायतों रामकोला और सेवरही का विस्तार हुआ है। जबकि छः नगर पंचायत छितौनी, दुदही, फाजिलनगर, सुकरौली, तमकुहीराज और मथौली ऐसी नगर पंचायतें हैं जो नवसृजित की गयीं हैं। इन नवसृजित नगर पंचायतों में 119272 मतदाता पहली बार नगर निकाय के चुनाव में भाग लेंगे जिसमें पुरुष 62173 और महिला मतदाताओं की संख्या 57099 है । 

मतदाताओं की दृष्टि सबसे बड़ी रामकोला व सबसे छोटी नगर पंचायत खड्डा 

अगर मतदाताओं की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे बड़ी नगर पंचायत रामकोला है जहां 60366 मतदाताओं में 31578 पुरुष और 28788 मतदाता महिलाएं शामिल हैं। वही सबसे छोटी नगर पंचायत खड्डा है जहां  7555 पुरुष और 7034 महिला मतदाता हैं। जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

नगर निकाय कें 235 वार्डो के लिए बनाये गये 611 मतदान स्थल

जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के तीन नगर पालिकाएं एव दस नगर पंचायत में स्थित 271 मतदान केंद्रों पर 611 मतदान स्थल बनाए गए  जिसमें कुल समान्य मतदान स्थल 338, कुल संवेदनशील मतदान स्थल 112, कुल अतिसंवेदनशील मतदान स्थल 100 है। वहीं कुल अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल 61 बनाए गए ।

जिसमें सर्वाधिक मतदान स्थल कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र में 126 स्थित है जिसमें 14 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल है वही  संवेदनशील मतदान स्थलों की संख्या 26 बताई जा रही है। कुशीनगर में खड्डा एक ऐसी नगर पंचायत है जहां 4 मतदान केंद्रों पर 18 मतदान स्थल बनाए गए। जिसमें दो मतदान केंद्रों पर 11 सामान्य मतदान स्थल है वही एक मतदान केंद्र पर चार मतदान स्थल अतिसंवेदनशील बनाएं गए है।