बुधवार, 9 नवंबर 2022

रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का होगा प्रयास -रमेश रंजन

उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कुशीनगर की जीडीपी का योगदान हो  

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नवागत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों के माध्यम से कुशीनगर की समस्याओं को जाना और उनके समाधान का भरोसा दिलाते हुए आगामी निकाय चुनाव कोे शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ संपन्न करने में मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपेक्षा की, उन्होनें कहा कि बुद्ध की नगरी कुशीनगर की वैश्विक पटल ख्याति है, रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा जिससे उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कुशीनगर की जीडीपी का योगदान हो सके। 

प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारो का परिचय जाना और उसके बाद पत्रकारों ने उन्हें गन्ना मूल्य, अवैध अस्पताल, गढ्ढा युक्त सड़क, प्रेस क्लब, नगर निकायों में आरो प्लांट खराब, गौ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध अल्ट्रासाउंड, प्राइवेट एम्बुलेंस, प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की स्थिति, समाज कल्याण के आश्रम पद्धति के विद्यालयों की खस्ता हालत की स्थिति आदि से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रकारो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं, विकास, रोजगार, स्वास्थ्य को गति प्रदान की जाएगी। शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निपटारा किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में शासन के नियम को सुनिश्चित किया जाएगा। गौशालाओं को शासन की मंशा अनुसार सम्बन्धित व्यवस्थाएं से लैश किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन योजना पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा की सड़को के गड्ढा मुक्ति के प्रयास किये जायेंगे।


जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के मामलों के संदर्भ में पंचायती राज विभाग व नगरपालिका के माध्यम से नियमित तौर पर फागिंग की कार्रवाई की जाएगी। डेंगू के मरीजों की टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जर्जर भवनों के संदर्भ में भी कार्यवाही किये जाने के बारे में जिलाधिकारी ने कहा। उन्होनें कहा कि एक जनपद एक उत्पाद योजना पर कार्य किया जाएगा। रोजगार और आय के साधन बढ़ाए जाने का प्रयास किया जाएगा। समूह की महिलाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से जोड़कर आगे बढ़ाया जाएगा। जनपद में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार वृद्धि का प्रयास किया जाएगा।


जिला अस्पताल के निरीक्षण के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर में उन्होंने कहा जिला अस्पताल में कई सारी अच्छी सुविधाएं भी है और कुछ मुद्दों पर जैसे डॉक्टर की अनुपस्थिति, साफ सफाई की खराब स्थिति पर कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होनें कहा कि डॉक्टर के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्षता के साथ संपन्न करने में मीडियाकर्मियों का सहयोग आवश्यक है।उन्होनें कहा कि बुद्ध की नगरी कुशीनगर की वैश्विक पटल ख्याति है, इसे आने वाले समय मे और आगे बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे।

कागज में अटेंडेंस लगाने से काम नहीं चलेगा - रमेश रंजन

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, कमियो पर लगायी फटकार

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का हाल जाना और अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, टूटे हुए फर्नीचर, डॉक्टर की अनुपस्थिति इत्यादि मुद्दों पर फटकार लगाई तथा इन्हें दुरुस्त करने को निर्देश दिया।


जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रमेश रंजन बुधवार को जिला अस्पताल रविंद्रनगर धूस का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पैथोलॉजी, डेंगू वार्ड, सामान्य वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, सिटी स्कैन, डायलिसिस सेंटर, सीसीटीवी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस आदि का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर वहां उपस्थित मरीज व मरीज के परिजनों से बात किया और जिला अस्पताल द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही श्री रंजन ने सभी वार्ड के संबंधित स्टाफ व डॉक्टर को बुला कर उपस्थिति पुस्तिकाएं, मरीज से संबंधित रजिस्टर आदि को चेक किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार वर्मा को अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था, टूटे हुए फर्नीचर, डॉक्टर की अनुपस्थिति इत्यादि मुद्दों पर फटकार लगाई तथा इन्हें दुरुस्त करने को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से डॉक्टर्स की संख्या और उनकी नियुक्ति, खाली पदो की स्थिति, महीने मे होने वाली डिलीवरी, जिला अस्पताल के साथ कॉन्ट्रैक्ट एजेंसीज का विवरण, संविदा पर नियुक्त डॉक्टर्स सहित विभिन्न स्टॉफ़ की संख्या के साथ बायोमैट्रिक अटेंडेंस का डाटा आदि के बारे में पूछताछ की।


उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा अस्पताल में सफाई होनी चाहिए, साफ सफाई की व्यवस्था निरंतर हो,  कोई भी व्यक्ति अस्पताल आता है, तो उसे सभी बेसिक सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। इसमें उनके बैठने की व्यवस्था व सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। डॉक्टर समय से अस्पताल आएं। यदि किसी कंपनी की सेवा खराब है तो उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जाए, बायो मेडिकल वेस्ट की टीम अस्पताल में लगातार बायोमेडिकल कलेक्शन करती रहे। कागज में अटेंडेंस लगाने से काम नहीं चलेगा।