बुधवार, 23 मार्च 2022

अमर शहीदों की याद में रोटरी क्लब द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

60 लोगों के रक्तदान से जिले में पूर्व का कीर्तिमान टूटा, 12 रोटेरियन ने भी किया रक्तदान

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के तत्वधान में अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 91 वें बलिदानी दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार कसया स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (डाक बंगला) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या युवकों ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया। 


जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुऐ क्लब संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है। इससे दूसरे का भला होने के साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी सही रहता है। रक्तदान करने वालो में डॉ एमएच खान ने कहा कि शहीदों की याद में आयोजित इस शिविर में रक्तदान करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।  

इस शिविर में 61 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा लगभग 60 पात्र लोगों ने रक्तदान किया। 60 रक्तदानियों में 12 रक्तदानी रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्य रहे। रक्तदान करने वाले दानियों को प्रशस्ति पत्र एवं डोनर कार्ड भी दिया गया। जिसमें रक्त महादानी अजीत कुमार गुप्ता, नसीम हुसैन, महेंद्र कुमार, नूरुद्दीन सिद्दीकी, मोहम्मद रिजवान अंसारी, हदीस मंसूरी, डॉ एमएच खान, वाहिद अली, गौरव मद्धेशिया आतिफ सिद्दीकी, प्रमोद कुमार यादव, अनिल जायसवाल, रितेश चंद, खान फैयाज, सुशील कुमार, शुभांशु राज, प्रियंका तिवारी, अभिषेक जायसवाल, अमरनाथ गुप्ता, अंकित गर्ग, सुधांशु तिवारी, मेधानकर, अनिल सिंह, परमिंदर राव, पवन चौधरी, सरवर आलम सिद्दीकी, नितिन कलवार, आदित्य पाण्डेय, संजय सिंह बघेल एडवोकेट, विजय कृष्ण द्विवेदी, वसीम अख्तर, मनोज मिश्रा, खालिद सिद्दीकी, रोहित जायसवाल, अभिमन्यु तिवारी, महादेव जायसवाल, सज्जाद आलम, सुधीर मल्ल, दिनेश कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, साहिल अहमद, सदाशिव मणि त्रिपाठी, राकेश कुमार जायसवाल, भोला शंकर राय, अरुण कुमार वर्मा, गमलू खान, अमित कुमार, पवन कुमार, एस.आई. शिवकुमार, नीलम तिवारी, सज्जाद अली, जैनुल्लाह अली, करुणा निधान मिश्र, डॉ मुकेश यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अश्वनी शुक्ला एडवोकेट, दुर्गेश चतुर्वेदी एवं उज्जवल उपाध्याय सहित कुल 60 लोगों ने रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किया।

रक्त संग्रहण का कार्य गोरखपुर एवं कुशीनगर की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। इस टीम में लैब टेक्नीशियन एजाज अहमद, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन लल्लन गुप्ता, अश्विनी त्रिपाठी, दिलीप उपाध्याय, राकेश मिश्रा, क्षमा मिश्रा, घनश्याम पाण्डेय, विनोद सिंह एवं सुरेन्द्र यादव सम्मिलित रहे। 

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक एवं सह सचिव विजय कृष्ण द्विवेदी, फैयाज खान, सदरे आलम, सह कोषाध्यक्ष  निदेशक दिनेश कुमार यादव, इम्तियाज आलम अजय कुमार सिंह, अंकित गर्ग, साहिल अहमद एवं अरुण वर्मा उपस्थित रहे।

जहरीली टॉफी खाने से कुशीनगर में चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

 जहरीली टॉफी खाने से कुशीनगर में चार बच्चों की मौत, गांव में छाया मातम

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहरीली टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। घटना के बाद जब परिजन चारों बच्चों को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया।

ज्ञातव्य हो कि अभी 1 माह पूर्व ही कुएं में डूबने से 13 बच्चों की मौत हुयी थी, जिसको लेकर कुशीनगर आहत था कि बुधवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा दिलीप नगर में टॉफी में जहर मिलाकर देने से 4 बच्चों की मौत का मामला भी आ गया। कुड़वा दिलीप नगर के सिसई टोले पर यह घटना उस समय घटी जब बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे चारों बच्चे अपने दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक अपरिचित व्यक्ति ने बच्चों को खेलते देखा और रहस्यमई टॉफी फेक कर चला गया। जिसे चारों बच्चों ने उठाकर खा लिया। जिसके आधे घंटे बाद बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर जिला अस्पताल पहुंचते ही चारों बच्चे मौत के मुह में समा गए। मृत बच्चों में रसगुल की 5 वर्षीय बेटी संजना, तीन वर्षीय स्वीटी और दो वर्षीय बेटा समर शामिल है। बलेसर का 5 वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है। बुधवार की सुबह-सुबह चार बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। 

टॉफी के रैैैपर पर बैठ रही मक्खियां भी मर जा रहीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान उन्हें एक पॉलिथिन में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले। उन्होंने उसमें से तीन टॉफी अपने नातियों और एक टाफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी। चारों बच्चे टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मासूम बच्चों को तड़पता देख ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई तो एक-एक बच्चों को बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो जा रही है। एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है। एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी बातों की जानकारी जुटाई जा रही है। 


मौत से पहले संजना ने बताया एक व्यक्ति दरवाजे पर टॉफी फेक कर चला गया

बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय मौत से पहले संजना नाम की बच्ची ने बताया कि हम लोग दरवाजे पर खेल रहे थे। तभी एक व्यक्ति ने रास्ते से जाते समय हंसते हुए हम लोगों के पास टॉफी फेंकी और वहां से चला गया। जिसे खाने के बाद हम लोग की हालत खराब हो गई। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसे पुरानी रंजिश बताया। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फोरंसिक टीम कर रही जांच 

पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि कुशीनगर के कसया थाना इलाके के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला में आज टॉफी खाने से चार मासूम बच्चे अचेत हो गये थे। अस्पताल ले जाने पर उनकी मौत हो गयी। टॉफी के अलावा पैसे मिलने से कुछ तंत्रमंत्र की बात भी हो सकती है। सारे पहलुओं पर जांच हो रही है। फोरंसिक टीम भी जांच कर रही है। जो होगा अवगत कराया जाएगा।


कार्यवाहक सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

इस मामले में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की टॉफी खाने से हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होने डीएम और सीएमओ को तत्काल मौके पर जाने को कहा और उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिए जाने तथा जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। 


सोमवार, 14 मार्च 2022

आईओसीएल में अभियन्ता के पद पर चयनित हुए अभिज्ञ

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रतिभाओं की कमी नही है यहां आवश्कता है तो केवल सहयोग और समपर्ण की। एक एैसी ही प्रतिभा ने भारत की नवरत्न कम्पनी में सुमार  इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटिड में अभियंता के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।


जानकारी के अनुसार जनपद के पडरौना विकास खण्ड के ग्राम पड़री निवासी राकेश चौबे के 24 बर्षीय पुत्र अभिज्ञ चौबे ने बीते 8 जनवरी को आई एच बी एल द्वारा इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटिड में सिविल इंजीनीयर के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। 

अभिज्ञ की प्रारम्भिक शिक्षा सीपीएस कठकुइयां से तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई सीबीएससी बोर्ड दिल्ली से हुई है। इसके बाद इंजीनियरिंग की शिक्षा दिल्ली से पूरी की है। अभिज्ञ की इस सफलता पर शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के छापेमारी में करीब पौने सत्रह लाख का खाद्य पदार्थ सीज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में होली पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थाे के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत तहसीलवार उपजिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अभिहित अधिकारी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर नमूना संग्रह वही दुसरी तरफ अधोमानक एवं मिथ्याछाप के आधार पर कुल 33016 कि0ग्रा0 खाद्य पदार्थ को सीज किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 1684306 रूपये बतायी जा रही है। 

 अभियान के द्वौरान जनपद के कान्हा स्वीट्स, जटहां रोड पडरौना से काजू की बर्फी वही गोविन्द मोदनवाल, रामकोला रोड पडरौना से छेना की मिठाई, अजय कुमार तिलक चौक पडरौना से बेसन, गणपति इण्टर प्राईजेज, आंनन्द बंका कोतवाली रोड पडरौना से नमकीन (अर्जुन), सप्लायर-टण्डन ट्रेंिडंग कम्पनी, पितामपुर नई दिल्ली-110034 की गाड़ी से अभियानकपुर कुशीनगर से पान मसाला (दिलबाग तलब रॉयल), ट्रांसपोर्टर/विनिर्माता-गोयल इडिब्ल प्रा.लि. इण्डस्ट्रीेज एरिया खलीलाबाद सन्त कबीर नगर गाड़ी यूपी 53 डी टी 7154 से अभियानकपुर कुशीनगर से मैदा, चक्की आटा, सुजी एवं इसी क्रम में अरूण अग्रवाल बोदरवार से बेसन, रविन्द्र प्रसाद बोदरवार से काजू ब्राण्ड आर.पी., उमाशंकर पगार मिश्रौली कप्तानगंज से मिल्क केक, अरविन्द केरवनिया कप्तानगंज से बेसन व राजदेव केरवनिया कप्तानगंज से काशी नमकीन के नमूने लिए गये।

इस अभियान के दौरान पान मसाला (दिलबॉग तलब रायॅल) 3002.61 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 1015524 रूपया सीज कर सप्लायर (बाया ड्राईवर) के अभिरक्षा में दे दिया गया, तथा सुजी 5278 कि0ग्रा0, अनुमानित मूल्य 125125 रूपया, मैदा 22098 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 485095 रूपया, चक्की आटा 2638 कि0ग्रा0 अनुमानित मूल्य 58562 रूपयें को सीज कर अभिरक्षा में दे दिया गया। वही अभियान के अन्तर्गत लाल मिर्च पाउडर (केवल ब्राण्ड)  21.600 कि0ग्रा0, जिसका अनुमानित मूल्य रू0-6696 को नष्ट कराया गया।

अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जॉच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सतीश कुमार,  ब्रिजेश कुमार ,  पंकज कुमार कन्नौजिया,  मनोज कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार राना,  सच्चिदानन्द गुप्ता सम्मिलित थे। 

नकली मिलावटी सामानों से पटे बाजार, जॉच के नाम पर खानापूर्ति

कुशीनगर । कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र मंे होली त्यौहार नजदीक आते ही थाना व चौकी क्षेत्र में इन दिनों बाजार नकली खोवा और पनीर से पट गया है। होली पर्व पर खोआ पनीर की भारी बिक्री कर मालामाल होने के लालच में दुकानदार नकली खोवा बेचकर आम जन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि होली पर्व पर अमीर हो गरीब सभी क्षमता के अनुसार घर में पकवान बनाने को लेकर सामानो की खरीददारी करते है। ऐसे में खरीददारी के लिए दुकानो पर जाने के बाद दुकानदारों द्वारा एक नम्बर की बात कहकर माल बेचना व विश्वास पर आम जन द्वारा खरीददारी करना और खाने के समय असली और नखली का भेद खुल जाना चर्चा का बिषय है। हालात ऐसे कि नकली मिलावटी सामानो के बिक्रेता बजारो से लेकर गांव के चौराहे तक यह खेल खेल रहे हैं। प्रशासन को त्यौहारों के मद्देनजर एक अभियान चलाकर मिलावटी के कारोबारियों के विरुद्व अभियान चला कर बिधिक कार्यवाही कर आम जन को मिलावट के सामानो से निजात दिलाने प्रयास है लेकिन ’वही प्रशासन द्वारा चेकिंग के नाम पर खानापुर्ति करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सलेमगढ़ निवासी भोला बताते है कि मिलावटी करोबारी धड़ल्ले से अपने कारोबार को अन्जाम दे रहे है। खोया हो या पनीर सब मिलावटी बजार में मिल रहा है। जॉच होने के बाद भी इन कारोबारियों पर कोई कार्यवाही न होना आखिर ये क्या साबित करता है। 

गुरुवार, 10 मार्च 2022

भगवामय हुयी कुशीनगर की सातों विधानसभाएं, भाजपा ने जीत का लहराया परचम

सपा, बसपा और कांग्रेस का सुपडा साफ, नही खुला किसी खाता

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर की सभी सातों सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराते हुए सभी दलो का सुपडा साफ कर दिया। प्रदेश की हाट सीट कही जाने वाली फाजिलनगर विधानसभा से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य और तमकुहीराज में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान विधायक अजय कुमार लल्लू को कड़ी शिकश्त मिली और इन्हे का का सामना करना पडा है। भाजपा कुशीनगर में अजेय हो गयी व पुरे जनपद के भगवामय होने से भाजपाई में काफी उत्साह है। 

सातों विधानसभा सीट पर भाजपा की रही शुरू से बढ़त

कुशीनगर में निर्धारित समय पर  मतगणना शुरू हुयी और जैसे-जैसे आगे बढ रही थी रुझान और दिलचस्प होते जा रहे थे। ईवीएम की मतगणना शुरू होने के बाद जिले के सभी सातो सीटो पर राउंडवार भाजपा की बढत काफी मजबूत होती जा रही थी। हाट सीट फाजिलनगर ने बैलेट वोट में स्वामी प्रसाद मौर्य आगे जरुर रहे लेकिन ईवीएम की गणना शुरू होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा जब आगे बढे तो बढते चले गये। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य दुसरे स्थान से ऊपर नही उठे जबकि बसपा के इलियास अंसारी शुरू से तीसरे स्थान पर बने रहे। यहां भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा को जहां कुल 115343 वोट मिले वही सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य को 69710 वोट मिले। इसके अलावा बसपा के इलियास अंसारी को 45515 वोट पाकर संतोष करना पडा। इसी तरह से तमकुहीराज मे भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के डा. असीम कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के उदय नारायण गुप्ता 66711 वोटो के अंतर से पराजित किया है जहां डा0 असिम को कुल 114957 वोट मिले। जबकि सपा के उदय नारायण गुप्ता को 48226 और कांग्रेस के अजय लल्लू को 33370 मत मिले हैं। 

वही खड्डा में भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी विवेकानंद को 88291, निर्दल विजय प्रताप कुशवाहा को 46840, सपा-निषाद पार्टी गठबंधन के अशोक चौहान को 21223 मत मिले हैं। यहा भाजपा-निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी विवेकानंद ने निर्दल विजय प्रताप कुशवाहा को 41451 वोटो से हराया है। इसी क्रम में हाटा विधानसभा में भाजपा के मोहन वर्मा ने सपा के रणविजय सिंह को 59365 वोटो से हराया दिया है। मोहन वर्मा को कुल 120666 वोट मिले। वही सपा के रणविजय सिंह 61301 वोट पाकर दुसरे और बसपा के शिवांग सिंह  21723 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।


यही हाल पडरौना विधान सभा का रहा जहां भाजपा के मनीष जायसवाल ऊर्फ मन्टू 50.13 फिसदी मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के विक्रम यादव को 42008 वोटो से हराया दिया है। यहां मनीष जायसवाल को कुल 114496, सपा के विक्रम यादव को 72488 व बसपा के पवन उपाध्याय 20983 वोट पाकर तीसरे नम्बर पर रहे।

गणना बढ़ती रही और भाजपा आगे निकती रही

गणना का हाल कुछ ऐसा था कि कुशीनगर विधानसभा से भाजपा के पीएन पाठक सपा प्रत्याशी राजेश राव से 34790 वोट आगे चल रहे थे। इसी तरह से रामकोला से भाजपा के विनय गोड सपा गठबंधन के पूर्ण वासी देहाती से 64245 वोट से आगे चल रहे है। समाचार लिखे जाने तक 23 वे राउंड मे विनय गोड को 103532 वोट मिले थे जबकि सपा गठबंधन के पूर्ण वासी को 39287 मत प्राप्त हुए थे।

फाजिलनगर से हार गये स्वामी प्रसाद मौर्य, भाजपा को मिले 50 फिसदी वोट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा भाजपा का सुपडा साफ करने का दंभ भरने व भाजपा के ताबूत मे आखिर कील ठोकने का किया जा रहा दावा पूरी तरह फेल हो गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में मात्र 30.53 प्रतिशत मत मिला वही 51.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत देकर भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा को अपना विधायक बनाया है। जिसके कारण स्वामी प्रसाद मौर्य 45633 मतो के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

मौर्य ने चुनाव से पूर्व योगी सरकार मे मंत्री पद पर अपना कार्यकाल पुरा करने के बाद भाजपा छोडकर सपा का दामन थाम था। एक्जिट पोल ने तीन दिन पहले ही स्वामी प्रसाद के हार की भविष्यवाणी कर दी थी। 


ज्ञात हो कि सपा के स्टार प्रचारक बनकर अदना सा सिपाही व चेला खडा कर कही से भी चुनाव जिताने का दावा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा से अपनी सीट बचाने मे नाकाम साबित हुए है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की हार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए भी बड़ा झटका है। अपने बडबोलापन से अपनी पहचान बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य की हार के साथ ही उनका सियासी रसूख भी अब खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।  भाजपा छोड़ने के बाद मौर्य मंच पर एलान किया करते थे कि वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को यूपी की सत्ता तक पहुंचाएंगे। इस दावे के पीछे उनका तर्क है कि वह जिस पार्टी में जाते हैं उसी की सरकार बनती है। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव ने स्वयंभू नेवला कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का यह भ्रम तोड दिया। भाजपा के सुरेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें 45633 वोटों के अंतर से हरा दिया है। सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुल 69710 वोट मिले जबकि बीजेपी के सुरेन्द्र कुशवाहा को 115343 वोट। वहीं बसपा के इलियास अंसारी 45515 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। स्वामी ने चुनाव से पहले सपा को जितवाने और अखिलेश यादव की मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी कराने के बड़े-बड़े दावे किए थे। यह पहला मौका है जब स्वामी अपनी ही चालों से सियासी चक्रव्यूह में फंस गए और उन्हें भाजपा से पटकनी खानी पड़ी ।

फाजिलनगर की चुनावी रणनीति 

उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 90 के दशक में विश्वनाथ सिंह का दबदबा था। जो वह वर्ष 1989 से लेकर 2002 तक वह लगातार चार बार विधायक रहे। इसमे तीन बार जनता दल के टिकट से जीते थे, जबकि 1996 का चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़कर जीता था। 2002 के चुनाव में जगदीश मिश्र ने पहली बार इस सीट पर भाजपा को जीत दिलाई थी. उन्होंने दिग्गज नेता विश्वनाथ सिंह को हराया था। वर्ष 2007 में विश्वनाथ ने फिर वापसी की, लेकिन 2012 और 2017 में भाजपा के गंगा सिंह ने जीत दर्ज की। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा के 102778 वोट मिले थे. उन्होंने सपा के विश्वनाथ को 41922 वोट से हराया था और गुरूवार  10 मार्च को गंगा सिंह कुशवाहा के पुत्र व भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने 45633 मतों के अन्तर से अपने निकटतम सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य कड़ी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज कराया।


बसपा और भाजपा में भी रह चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य


इस विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी राजनीति की शुरुआत लोकदल से की थी. प्रतापगढ़ जिले के मूल निवासी 68 वर्षीय स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में नेता विपक्ष और मायावती की सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.वही वह दो बार रायबरेली की ऊंचाहार और तीन बार कुशीनगर की पडरौना सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। मौर्य पिछले विधानसभा चुनाव से पहले बसपा विधानमंडल दल का नेता पद छोड़कर भाजपा में और इस बार भी चुनाव से पहले मंत्री पद छोड़कर सपा में शामिल हो गये। बताते चले कि  कि कोइरी जाति पश्चिमी यूपी के आगरा से लेकर कुशीनगर तक अच्छी संख्या में है। यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्य कोइरी समाज के सबसे बड़े नेता के रुप में जाने जाते थे, लेकिन 2016 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने और 2017 में उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद केशव प्रसाद मौर्य भी कोइरी बिरादरी के सबसे बड़े नेता उभर कर आये है।