शनिवार, 13 नवंबर 2021

कुशीनगर पहुचा सपा का विजय रथः अखिलेश ने भाजपा पर किया प्रहार


प्रधानमत्री हवाई अडडे का उद्घाटन करने नही बल्कि उसे बेचने के लिए देखने आये थे कुशीनगर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल को साधने के लिए समाजवादी पार्टी का विजय रथ शनिवार को कुशीनगर पहुचा। जिले की सीमा पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत हुआ। विजयरथ के कुशीनगर आगमन पर उमड़े जन सैलाव को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।


कुशीनगर के हाटा विधानसभा क्षेत्र के झांगा बाजार में विजय रथ से पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  देश में महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किये। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचकर देश को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। इधर महंगाई से आम लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। हालात ऐसे है कि प्रदेश के किसान अपनी उपज बेचने के लिए मारे मारे फिर रहे है। न खाद मिल रहा है और न ही किसानों को गन्ना का बकाया मूल्य ही मिल सका है।

श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले मोदी जी कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं, बल्कि उसे बेचने के लिए देखने आए थे।

हालाकि समय से चार घंटे विलंब से शाम करीब चार बजे समाजवादी विजय रथ लेकर झांगा बाजार सभास्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। एक तरफ जहां उन्होंने कांग्रेस और बसपा पर कुछ नहीं बोला वहीं विजय रथ से ही अपने 40 मिनट के संबोधन में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है। भाजपा ने एयरपोर्ट, रेल सहित कई संस्थानों को निजी हाथों में बेचने का कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि आज किसान धान बेचने के लिए खरीद केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं। गन्ने का करोड़ों रुपये का भुगतान बाकी है। वहीं डीजल, पेट्रोल, सरसों के तेल, रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होने कहा कि योगी सरकार जा रही है। समाजवादी सरकार एक बार फिर आ रही है। सीएम योगी ने पांच वर्षों तक केवल धुआं उड़ाया है।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिंद्र यादव और संचालन मजीबुल्लाह राही ने किया। इस दौरान रणविजय सिंह उर्फ मोहन, जयकुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा , सत्यकाम पांडेय, छठ्ठू यादव, राकेश कुमार पांडेय, शैलेंद्र सिंह, बालकृष्ण मिश्रा सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

इस दौरान कुशीनगर जनपद की सीमा सुबुधिया खुर्द व सुकरौली सपा कैंप कार्यालय के सामने हाइवें पर शनिवार को सपाइयों ने गाजे बाजे के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव का सपाइयों ने सपा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, एमएलसी रामअवध यादव, महिला जिलाध्यक्ष उर्मिला द्विवेदी, डॉ. मनीषचन्द्र उपाध्याय व प्रेमशंकर द्विवेदी, प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष जयकुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, सुकरौली नगर अध्यक्ष टीपू यादव व करूणेश द्विवेदी , रणविजय सिंह उर्फ मोहन, सत्यकाम पांडेय, छठ्ठू यादव, राकेश कुमार पांडेय, शैलेंद्र सिंह, बालकृष्ण मिश्रा सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। 

सोमवार, 1 नवंबर 2021

पूजा को मिली दोहरी कामयाबी, बढ़ाया कुशीनगर का मान


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन शक्ति जैसी योजनाओं को संचालित करके महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयास कर रही है। ऐसे में पूजा मिश्रा महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई है।

पति विपिन उपाध्याय के साथ पूजा मिश्रा

पूजा मिश्रा की उपलब्धि ने कुशीनगर, बस्ती ही नहीं प्रयागराज को भी प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा संचालित टीजीटी हिंदी व पीजीटी हिंदी की परीक्षा मे क्रमशः 249 व 76 रैंक के साथ उत्तीर्ण करके श्रीमती मिश्रा ने महिलाओं के लिए एक आदर्श स्थापित किया ।

बताते चलें कि  कुशीनगर के पडरौना नगर के मुन्ना कॉलोनी निवासी योगेंद्र मिश्रा की सबसे छोटी पुत्री पूजा के इस उपलब्धि से एक तरफ जहां पूरी कॉलोनी आह्लादित है वहीं दूसरी तरफ ससुराल में मानों खुशियाँ ही बरस रही हो क्या पता करीब डेढ़ साल का नन्हा बेटा शायद ईश्वर से अपनी मां के लिए इस दिवाली खुशियां मांग रहा हो।

ऐसा नहीं किए खुशियां पहली बार आई हो पूजा की कामयाबी ने हमेशा नारी जाति के लिए प्रोत्साहन का काम किया है हाई स्कूल की कक्षाओं से लेकर स्नातक परास्नातक की कक्षाओं तक हर जगह नारी के लिए मिसाल बनी अभी दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से  जेआरएफ होते हुए पीएचडी कर रही हैं। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा अपनी इस दोहरी कामयाबी का श्रेय पति विपिन उपाध्याय, ससुर दीप नारायण उपाध्याय, पिता योगेंद्र मिश्रा सहित पूरे परिवार को दे रहे। उन्होंने कहा कि इस इलाक में आज भी महिलाएं  पिछड़ेपन की शिकार हैं ऐसे में महिलाओं को उनका परिवार साथ दे तो वह इससे भी बड़ी परीक्षा पास कर सकती हैं।