बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

तथागत की धरती से दिल्ली के लिए होगी 26 नवंबर को पहली उड़ान

 

कुशीनगर से पहली फ्लाइट 26 नवंबर 2021 को

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर । तथागत की धरती से पहली उड़ान दिल्ली को होने वाली है। इसके लिए इसके  स्पाइसजेट ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अपने नेटवर्क पर ऐड करने का ऐलान कर दिया है। कुशीनगर से पहली फ्लाइट 26 नवंबर 2021 को उड़ेगी। स्पाइसजेट कुशीनगर हवाई अड्डे को उड़ान गंतव्य के तौर पर ऐड कर रही है। कंपनी कुशीनगर को उड़ानों के माध्यम से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से जोड़ेगी।


बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का उद्घाटन किया और उद्घाटन सत्र के सम्बोधन में बताया कि कुशीनगर से पहली उड़ान दिल्ली के लिए स्पाईसजेट करेगी। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट 26 नवंबर को चलेगी, वहीं मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट 18 दिसंबर 2021 से शुरू होगी।


आईये जाने कितना होगा किराया


विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली सेक्टर पर फ्लाइट का किराया 3662 रुपये से शुरू होगा। इस रूट पर स्पाइसजेट की उड़ानें सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप, ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं। 





स्पाइसजेट ने दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली रूट पर 737 और क्यू 400 एयरक्राफ्ट को लगाया है। मुंबई और कोलकाता रूट पर किराया कितना होगा, इसकी डिटेल अभी ज्ञात नही हो सकी है। स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, “मैं ऐतिहासिक शहर कुशीनगर और इसके निवासियों को निर्बाध घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संपर्क के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। स्पाइसजेट को इस नई शुरुआत का एक अभिन्न हिस्सा होने पर बहुत गर्व है और स्पाइसजेट 26 नवंबर 2021 से कुशीनगर से उड़ानें शुरू करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन होगी।”

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निमार्ण में आयी 260 करोड़ की लागत

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण 260 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पर जाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह हवाई अड्डा विश्वभर के बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ने का एक प्रयास है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार के आस-पास के जिलों को हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगा। हवाईअड्डे का निर्माण इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। 

योगी की सरकार में माफी मांगता फिर रहा माफिया

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है। इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे। प्रधान मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार यहां किसानों से खरीद के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है। यूपी के किसानों के ही बैंक अकाउंट में अभी तक लगभग 80,000 करोड़ रुपए उपज की खरीद के पहुंच चुके हैं। आप मध्यकाल को देखें तो तुलसीदास और कबीरदास जैसे युगनायकों ने भी इसी मिट्टी में जन्म लिया था। संत रविदास जैसे समाजसुधारक को जन्म देने का सौभाग्य भी इसी प्रदेश को मिला है।

Modi in kushinagar 

उक्त बाते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के सपहा स्थित बरवा फार्म पर आयोजित जनसभा को सम्बाधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कुुुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी और 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।


Yogi  in kushinagar


उन्होने उत्तर प्रदेश की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है। आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी। उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां पग-पग पर तीर्थ हैं, और कण-कण में ऊर्जा है। वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था। अवध क्षेत्र में ही, यहाँ अयोध्या जैसा तीर्थ है।



इस प्रदेश के बारे में एक बात हमेशा कही जाती है कि ये एक ऐसा प्रदेश है जिसने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिये। ये यूपी की खूबी है, लेकिन यूपी की पहचान को केवल इस दायरे में ही नहीं देखा जा सकता। यूपी को 6-7 दशकों तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता। उन्होने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों के बैंक खाते में 37,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा की जा चुकी है।


योगी की सरकार में माफिया माफी मांगता फिर रहा


पीएम ने कहा कि जब कानून का राज होता है तो विकास में तेजी आती है। योगी आदित्यनाथ से पहले जो सरकार यहां पर थी, उसकी नीति थी माफिया को खुली छूट, खुली लूट। आज योगी जी के नेतृत्व में यहां माफिया माफी मांगता फिर रहा है और सबसे ज्यादा दर्द भी माफियावादियों को हो रहा है।


प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि 2017 के पहले की यूपी की सरकार को गरीबों की परवाह नहीं थी।। राम मनोहर लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ों भरपुर करूणा से जोड़ों लेकिन पहले जो सरकार चला रहे थे,उन्होने गरीब के दर्द की परवाह नही की। पहले की सरकारों ने अपने कर्म को घोटालो से जोड़ा अपराधों से जोड़ा। यूपी के लोग अच्छी तरह जानते है कि इन लोगों की पहचान समाजवादियों की नहीं परिवारवादी की बन गयी। इन लोगों ने केवल अपने परिवार का भला किया समाज का उत्तर प्रदेश हित भुल गये। 

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी की पहले की सरकारों को गरीबों की परवाह नहीं थी। पीएम ने योगी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का सिलसिलेवार ढंग से उल्‍लेख किया। पीएम ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने वाले गरीब मां के बेटे भी डॉक्‍टर बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे


पीएम मोदी ने बुधवार को तीन स्थानों पर जनसभा को सम्बाधित किया। सर्व प्रथम प्रधान मंत्री ने हवाई अड्डा के उद्घाटन सत्र पर दुसरी जगह बौद्ध भिक्षुओ को सम्मानित करते हुए परिनिवार्ण परिसर एवं तीसरी जन सभा सपहा के नजदीक बरवा में विशाल जन सभा को सम्बाधित किया। बरवा  में अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की। उन्‍होंने कहा-अब अईजा से जहाज उड़ी, गंभीर रोग का इलाज भी होई।


पीएम मोदी ने बुधवार को कुुुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज, कुशीनगर की आधारशिला रखी और 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

Modi in kushinagar


इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर में श्रीलंका के मंत्री नमल राजपक्षे से मुलाकात की। मुख्य मन्दिर प्रागण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोधि वृक्ष का पौधा लगाया। वही भगवान बुद्ध के निर्वाण मंदिर से पीएम मोदी अभिधम्‍म कार्यक्रम में पहुंचे। उन्‍होंने वहां बौद्ध भिक्षुओं का सम्‍मान किया। पीएम मोदी ने 10ः24 बजे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया।

PM Narendra Modi


इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि दिल्ली और कुशीनगर के बीच की डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, कुशीनगर को 18 दिसंबर से मुंबई के साथ जोड़ा जाएगा और कुशीनगर को कोलकाता के साथ भी जोड़ा जाएगा। वही सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्‍वागत करते हुए कहा कि आज का दिन कई मायनों में महत्‍वपूर्ण है। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश वर्षों से उपेक्षित था। आज यूपी के तमाम शहरों की एयर कनेक्टिविटी हुई है। हवाई चप्‍पल वाले के हवाई यात्रा कर सकने का सपना साकार हो रहा है। 

इस अवसर पर कुशीनगर में राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय मंत्री किरण रिजि‍जू, जी किशन रेड्डी, जनरल वीके सिंह, श्रीपद नाइक, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, अर्जुन मेघवाल,,यूपी के नागर विमानन मंत्री नंदगोपाल नंदी, मीनाक्षी लेखी सहित कई वरिष्‍ठ नेेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का स्‍वागत किया। 





श्रीलंका से बुद्ध धातु अवशेष आया कुशीनगर, फिर वापस

 धातु अवशेष को लेकर सात गणराज्यों में होने वाला था युद्ध

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। कुशीनगर अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर एवं एक लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को 141 वर्ष बाद 20 अक्टूबर बुधवार को श्रीलंका से कुशीनगर लाया गया। इस धातु अवशेष को श्रीलंका से बौद्ध भिक्षु अपने साथ लेकर आये। पहले इसे कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखा गया, इसके बाद बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर लाया गया, जहां विशेष पूजा की गयी। इस पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए और पुष्प गुच्छ अर्पित कर नमस्कार किया। 



जानकारी के अनुसार कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में श्रीलंका से आ रहे बौद्ध भिक्षु व डेलीगेट्स सरकार के आग्रह पर अपने साथ भगवान बुद्ध के धातु अवशेष का एक हिस्सा कुशीनगर लायें। रामभार में दर्शन पुजा कर वे बनारस चले गये जहां एक कार्यक्रम शामिल होगें और पुनः श्रीलंका वापस लौट जायेगें। जानकार बताते है कि यह अस्थि अवशेष शान्ति व सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे जगह ले जाया जाता है, जहां किसी कार्य की शुरूआत होती है ।



बताया जाता है कि यह अवशेष सन 1880 में भारत से ही श्रीलंका गया था। इस धातु अवशेष का बौद्ध धर्म में विशेष महत्व है। मूर्ति पूजा से पहले इसी की पूजा की जाती थी। जहां पर इसे रखा जाता है, उसे धार्मिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। सम्राट अशोक ने 80 हजार से अधिक स्तूप बनवाए थे,सभी में अवशेष रखे गए थे।


धातु अवशेष के लगे सात हिस्से

बताया जाता है कि भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद कुशीनगर में धातु अवशेष के बंटवारे को लेकर युद्ध की स्थिति आ गई थी। तब बुद्ध के शिष्य द्रोण ने शांति, अहिसा की बात कहते हुए धातु (अस्थि) अवशेष को सात हिस्सों में बांटा था। बाद में इन हिस्सों को दुनिया के अन्य स्थानों पर भी ले जाया गया। अजय कुमार त्रिपाठी ईएमएस


श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है कुशीनगर-मोदी


कुशीनगर में अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन सम्पन्न, 

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। कुशीनगर का विकास युपी सरकार व केन्द्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होने बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बनी, सारनाथ, बोधगया सहित बुद्ध से जूड़े सभी स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि वैसे तो यह क्षेत्र केवल भारत के ही बौद्ध अनुयायियों के लिए नही बल्कि श्रीलंका, थाईलेण्ड, सिंगापुर, लाओस, कम्बोडिया, जपान, कोरिया जैसे अनेको देशों के नागरिको के लिए एक बहुत बड़ा श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र बनने जा रहा है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानो को विकसित करने के लिए, वेहतर कनेक्टिविटी व श्रद्धालुओ की सुविधा के निमार्ण को भारत द्वारा आज विषेश ध्यान दिया जहा रहा है।



उक्त बातें कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगो सम्बाधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही। उन्होने कहा कि कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट दशको की आशाओं का परिणाम है। मेरी खुशी आज दोहरी है। आध्यात्मिक यात्रा के जिज्ञाषु के रूप में मन में सन्तोष का भाव है, और पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में एक कमिटमेन्ट को पूरा होने की घड़ी भी है। कुशीनगर के लोगो को ही नही पूरे भारत और यहां आने वाले दुनिया के सभी बौद्ध अनुयायियो को कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बधाई। 

उन्होने कहा कि कुशीनगर इन्टरनेशनल एयरपोर्ट सिर्फ एयर कनेक्टिवीटी का माध्यम नही बनेगा बल्कि इसके बनने से किसान हो पशुपालक हो, दुकानदार हो श्रमिक हो, उद्वमी हो सभी को इसका लाभ मिलता ही है। इससे व्यापार का पूरा इको सिस्टम विकसित होगा। इससे इस क्षेत्र के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होगें। उन्होने कहा कि पर्यटन का कोई भी क्षेत्र हो आस्था के लिए, आनन्द के लिए, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि रेल, रोड, एयर वेज, वाटर वेज, के इन्फा्रस्ट्रचर के साथ साथ होटल, इन्टरनेट, सफाई भी जरूरी है। टुरिज्म बढ़ाने के लिए इन पर एक साथ काम करने की जरूरत है। आज 21 सदी का भारत इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत एक बैक्सिनेटड कन्ट्री है। यहॉ आने वाले लोग भी सुरक्षित है। उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है। उन्होने कहा कि भारत के युवाओं को यही बेहतर ट्रेनिंग मिलेगी देश के पांच एयरपोर्ट पर 9 फ्लाइट शुरू की गई है ट्रेनिंग के लिए उद्योग से जुड़े नियमों को भी सरल किया गया है । भारत द्वारा बनाए गए ड्रोन नीति भी कृषि से लेकर स्वास्थ्य को लोगो तक पहुंचेगा जो जीवन को बदलने वाली है। वाराणसी, लखनऊ, कुशीनगर के बाद जेवर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा।

बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा

परिनिवार्ण मन्दिर में बौद्ध भिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा है बुद्ध आज भी भारत के संविधान की प्रेरणा हैं, बुद्ध का धम्म-चक्र भारत के तिरंगे पर विराजमान होकर हमें गति दे रहा है। आज भी भारत की संसद में कोई जाता है तो इस मंत्र पर नजर जरूर पड़ती है- ‘धर्म चक्र प्रवर्तनाय’। भगवान बुद्ध ने कहा था- “अप्प दीपो भव”। यानी, अपने दीपक स्वयं बनो। जब व्यक्ति स्वयं प्रकाशित होता है तभी वह संसार को भी प्रकाश देता है। यही भारत के लिए आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा है। यही वो प्रेरणा है जो हमें दुनिया के हर देश की प्रगति में सहभागी बनने की ताकत देती है।

चीवर दान का मिलना सौभाग्यः पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आज एक और महत्वपूर्ण अवसर है, भगवान बुद्ध के तुषिता स्वर्ग से वापस धरती पर आने का! इसीलिए, आश्विन पूर्णिमा को आज हमारे भिक्षुगण अपने तीन महीने का ‘वर्षावास’ भी पूरा करते हैं। आज मुझे भी वर्षावास के उपरांत संघ भिक्षुओं को ‘चीवर दान’ का सौभाग्य मिला है। उन्होने कहा कि हम सभी जानते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का संदेश, सबसे पहले भारत से सम्राट अशोक के पुत्र महेंद्र और पुत्री संघमित्रा ले कर गए थे। माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से अंगीकार किया है। इस समाचार ने ये विश्वास बढ़ाया था, कि बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए है, बुद्ध का धम्म मानवता के लिए है। इसके बाद प्रधानमंत्री वह गुजरात के वडनगर और अन्य स्थलों से खुदाई की गई अजंता के चित्र, बौद्ध सूत्र सुलेख और बौद्ध कलाकृतियों की प्रदर्शनी में सम्मलित हुए। इस दौरान उन्होंने कला कृतियों की तारीफ की।

हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया हैः मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है। 

ई रिक्शा से किया मन्दिर परिसर का भ्रमण

एयर पोर्ट उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री सीधे तथागत की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर पहुचे । जहां प्रधानमंत्री ने मुख्यमत्री और राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल के साथ ई रिकशा में बैठकर पूरे मन्दिर परिसर का जलायजा लिया। वही प्रधानमंत्री करीब 11ः30 मुख्य मन्दिर पहुचे जहां उन्होने पुष्पाजली अर्पित कर तथागत की लेटी प्रतिमा पर चीवर दान किया। इस अवसर पर मुख्य मन्दिर के पुजारी भदन्त ने उन्हे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। दर्शन के पश्चात उन्होने मन्दिर प्रागण में बोधी बृद्ध का रोपण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी वेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिन्धिया, संस्कृति पर्यटन मंत्री जी किशन रेडडी, अर्जून राममेघवाल, सांसद विजय दूबे, एवं कुशीनगर विधायक रजनी कान्त मणि मौजूद रहे। 

पडरौना नगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समर्थन में नप अध्यक्ष ने निकाली रैली

पडरौना नगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के समर्थन में नप अध्यक्ष ने निकाली रैली

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आगामी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन और कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम के समर्थन में मंगलवार को नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली का आयोजन हुआ।



रैली की शुरुआत नगरपालिका के जलकल भवन से तिलक चौक होते हुए दरबार रोड, कसेरा टोली, धर्मशाला रोड तुरहा टोली, साहबगंज, बावली चौक, रामकोला रोड, कोतवाली रोड पर स्थित जलकल भवन में समापन हुआ। 



इस दौरान अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की महत्ता बताते हुए कहा कि सरकार का ये कदम नए रोजगार सृजन के साथ पूरे क्षेत्र की आर्थिक मजबूती का आधार बनेगा। साथ ही हवाईअड्डा बनने से आसपास के व्यापारी वर्ग सहित अन्य लोगों की लखनऊ पर निर्भरता कम होगी। वही उन्होने मेडिकल कॉलेज को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि यह जनपद के 40 लाख से अधिक जनसंख्या के लिए जीवनदायिनी है व केंद्र व राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उनके साथ प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा गब्बू शर्मा , प्रदीप मद्धेशिया, चुन्नू प्रसाद, पंकज गुप्ता, चंचल चौबे ,उदय प्रताप दुबे, अजय यादव,जय राम चौबे ,आलोक विश्वकर्मा, दीनदयाल मद्धेशिया, भास्कर शर्मा, अभय मारोदिया, भरत चौधरी, नीरज मिश्रा, मानस मिश्रा उज्जवल वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल,दीनदयाल मद्धेशिया, कुँवर राज गुप्ता, आलोक गुप्ता ,अभिनव चौरसिया, सूरज अरुण सिंह, आनंद रावत,अनुभव विनय , मद्धेशिया राहुल  सहित हजारों की संख्या में नगरवासियों व कार्यकर्तागणों की उपस्थिति रही।


मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

कुशीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 29वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29वें इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बुधवार को कुशीनगर में लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूर्ण हो गयी है। अब बस इतजार है उस पल का जब देश के मुखिया का उड़न खटोला कुशीनगर की धरती पर उतरेगा। इस खास मौके के लिए करीब सात देशों के 125 से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। 


पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम 

जानकारी के अनुसार पीएम का यह कार्यक्रम पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगा। आंतरिक सुरक्षा एसपीजी संभालेगी तो वहीं बाहरी सुरक्षा की कमान 21 आईपीएस के हाथों में होगी। सोमवार को एसपीजी के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों संग सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक कर आगे की कार्य योजना तैयार की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा में एसपीजी के कमांडो, एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल होंगे। बाहरी सुरक्षा घेरे में पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई, डॉग स्क्वॉयड, और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के रूट पर भी पुलिस की निगरानी रहेगी। इनकी कमान 21 आईपीएस को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त 42 एडिशनल एसपी, 65 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, पांच हजार से अधिक कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसआई, इंस्पेक्टर और 500 से ज्यादा यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन विभाग की एक टुकड़ी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता भी तैनात रहेगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिधर से भी प्रधानमंत्री का फ्लीट गुजरेगी, उस रूट पर पड़ने वाले मकानों और ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती की जाएगी।



अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी निगाह

सुरक्षा संबंधी बैठक में डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तीन स्थलों पर है। बदलते मौसम के बाद भी कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। लोगों को असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। सभा स्थल पर कोई विरोध-प्रदर्शन न कर सके इसका भी ख्याल रखा जाएगा। अराजक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। एसपी सचिंद्र पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे समेत 13 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे। ये सभी विशिष्ट हैं।इस मौके पर एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी के रविंद्र गोंड, आईपीएस अनिल कुमार पांडेय, विनीत मिश्र, कोलांचि, अरविंद भूषण पांडेय, माणिक चंद सरोज, सत्यार्थ, राधे नारायण मिश्र, रामजी यादव, इमरान, अवधेश विजेता, एडीएम विंध्यवासिनी राय, एसडीएम प्रमोद तिवारी, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


बुद्ध के महाप्रसाद से होगा अतिथियों का स्‍वागत

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुभारम्भ के अवसर पर आये सभी अतिथियों का बुद्ध के महाप्रसाद से स्‍वागत किया जायेगा। इस महाप्रसाद का बौद्ध अनुयायियों में भी खासा महत्व है। बुद्धवार को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा की रात है जो चंद्रमा के सोलह कलाओं से परिपूर्ण होगी। इस अमृतमयी रात का सनातन धर्म के साथ ही बौद्ध अनुयायियों में भी खासा महत्व है। इसी पवित्र तिथि पर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह महाप्रसाद काला नमक के लॉचिंग का प्रतिष्ठित ओडीओपी उत्पाद के रूप में बेहतर अवसर होगा।  इस कार्यक्रम में शामिल सभी बौद्ध अतिथियों को ‘कालानमक चावल’ उपहार में दिये जाने की योजना है।

जानकारी के अनुसार दिये जाने वाले काला नमक चावल की पैकिंग पर महात्मा बुद्ध की उक्ति,‘ इस चावल की विशिष्ट महक हमेशा लोगों को मेरी (महात्मा बुद्ध की) याद दिलाएगी’ भी अंकित की गई है। कालानमक चावल को लेकर सक्रिय संस्था पीआरडीएफ के वैज्ञानिक डॉ. रामचेत चौधरी बताते है कि इससे अकेले सिद्धार्थनगर ही नहीं बल्कि कालानमक धान के लिए भौगौलिक सम्पदा (जीआई) घोषित समान जलवायु वाले जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा और श्रावस्ती के कालानमक की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध कराने का मंच भी बनेगा।

हवाई उड़ान के साथ ही पूर्वांचल का पर्यटन उद्योग भी भरेगा उड़ान 

कुशीनगर में बने नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न केवल अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटकों का आवागमन सरल हो पाएगा बल्कि इस क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। इस हवाई उड़ान के साथ पूर्वांचल का पर्यटन उद्योग भी उड़ान भरेगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है। नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। 

ज्ञात हो कि कुशीनगर एक अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ केन्द्र है, जहां भगवान गौतम बुद्ध ने महापरिनिवार्ण प्राप्त किया था। यह बौद्ध सर्किट का केन्द्र बिंदु भी है, जिसमें लुंबिनी, सारनाथ और गया के तीर्थस्थल शामिल हैं। हवाई अड्डा बौद्ध धर्म के और अधिक अनुयायियों को देश और विदेश से कुशीनगर को आकर्षित करने में मदद करेगा और जिससे पर्यटन उद्योग को सर्वाधिक लाभ होगा। यहां से उड़ान शुरू होने के बाद बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी।

दक्षिण एशियाई देशों के साथ सीधा विमान सम्पर्क

इस हवाई सेवा शुरू होने के बाद दुनिया के विभिन्न हिस्सों के आने वाले तीर्थयात्रियों को इस क्षेत्र के विभिन्न बौद्ध स्थलों से निबार्ध संपर्क प्रदान करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही दक्षिण एशियाई देश श्रीलंका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, थाईलैंड, वियतनाम, सिंगापुर आदि से आने वाले पर्यटकों के लिए कुशीनगर पहुंचने और क्षेत्र की समृद्ध विरासत का अनुभव करना आसान हो जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद पर्यटकों के आगमन में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की उम्मीद है।

होटल व्यवसाय, पर्यटन एजेंसियों, रेस्तरां को भी दिन बहुरेगें

यह हवाई अड्डा न केवल तीर्थ स्थल को अंतरराष्ट्रीय विमानन मानचित्र पर रखेगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। यह होटल व्यवसाय, पर्यटन एजेंसियों, रेस्तरां आदि को बढ़ावा देकर आतिथ्य उद्योग पर कई गुना प्रभाव डालेगा।  परिवहन सेवाओं, स्थानीय गाइड की नौकरियों आदि में अपार अवसर खोलकर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा। वही स्थानीय उद्योग और उत्पाद को वैश्विक मान्यता मिलेगी। यह सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देगा और स्थानीय संस्कृति और परम्पराओं को संरक्षित करने में भी मदद करेगा।


शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री की जयंती

  • जिलाधिकारी ने गाया रघुपति राघव राजा राम
  • अपर जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी की सुनाई एक कहानी


  •  प्रधानमंत्री के आह्वान पर 2 अक्टूबर से ही शुरू हुआ था स्वच्छता अभियान - विनय जयसवाल

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन कुशीनगर में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों में जहां ध्वजारोहण के साथ विविध कार्यक्रम किए गए वहीं व्यक्तिगत संस्थाओं नेभी महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस बीच लोगों ने महात्मा  गांधी के विचारों को आत्मसात करने और उनके प्रियभजन रघुपति राघव राजा राम को प्रमुखता से गाया गया।


जानकारी के अनुसार गांधी जयंती के अवसर पर शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम  विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।  इस क्रम में सर्वप्रथम झंडोत्तोलन हुआ एवं सभी अधिकारी गण तथा कर्मचारी गणों ने राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, उन्हें पुष्प अर्पित कर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया।  इसके बाद जिलाधिकारी कक्ष में महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव को गुनगुनाया गया एवं महात्मा  गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
 इस अवसर पर जिलाधिकारी  ने गोष्ठी  की अध्यक्षता करते हुए  महात्मा गांधी के विचारों को याद करते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि कैसे एक व्यक्ति वैसे  साम्राज्य को चुनौती दे सकता है  जिन के बारे में बोला जाता था कि इनके साम्राज्य में सूर्य कभी अस्त नहीं होता ।  

उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन मूल्य एवं सिद्धांतों को याद करते हुए बताया की ग्राम पंचायत की अवधारणा उन्हीं की देन है। ग्राम स्वराज, अहिंसा, सत्याग्रह इन सब मूल्यों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा गांधी वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक हैं। उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  को याद करते हुए बताया कि उनका सादा जीवन और कर्मकुशलता  हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने कहा एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बच्चे के गुड़ खाने की आदत से परेशान माता बच्चें को गांधी जी के पास ले गई और  उसे समझाने के लिए कहा। महात्मा गांधी ने उसे कुछ दिनों के बाद बुलाया और कुछ दिन के बाद जब वे आए तो उस बच्चे को उन्होनें समझाया कि बेटे गुड खाना अच्छी बात नहीं है छोड़ दो। माता ने आश्चर्य से गांधी जी से पूछा कि यह बात तो आप उस दिन भी समझा सकते थे। गांधी जी ने कहा उस वक्त मैं भी गुड़ खाता था और जब तक हम अपने प्रति ईमानदार नहीं हम दूसरों को ईमानदारी का पाठ कैसे पढ़ा सकते हैं।

उपजिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह  ने गांधी जी  द्वारा चलाए गए सत्याग्रह,  असहयोग, सविनय, भारत छोड़ो आंदोलन  व लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी को याद किया।  इसके उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित खादी और ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी  ने किया। इस अवसर  जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार समेत  जंपदस्तरीय  अधिकारीगण एवं सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ए0पी0 सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों ने अपने-अपने कार्यालयों/थानों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर, स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ लिया तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।
वही नगरपालिका पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में झण्डारोहण  किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गयी व सभागार में सभी आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा  उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई नायकों व सफाई सेवकों को शॉल व मिठाई देकर सम्मानित भी किया गया। नपाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए ग्राम व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है।

 उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना लक्ष्य प्राप्ति के लिए निकाय जिस प्रकार अपनी कर्मठता के साथ लगा हुआ है उसी का परिणाम है कि पिछले वर्ष हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में पडरौना ने पूरे उत्तरप्रदेश में कीर्तिमान हासिल किया था। देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु उन्होंने जातिवाद क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए  राष्ट्रवाद की भावना को आजादी के रक्षक के रूप में परिभाषित किया।

कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, ईओ ए एन सिंह, सभासद  विजय यादव, राकेश मद्धेशिया, सुभाष सोनी, सुरेश चौरसिया, रामाश्रय गौतम, सोनू यादव, राजन जायसवाल, सौरभ सिंह, अनूप गौड़, विनय मद्धेशिया, अजय शर्मा , आनंद रावत, श्याम साहा, आकाश वर्मा, अर्जुन पटेल, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा , मानस मिश्र, नीरज मिश्रा, भरत चौधरी, अमित तिवारी सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

वही इस अवसर पर जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में प्रातः 8:00 बजे प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरांत  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। 
इस अवसर पर बालक वर्ग की 05 किलोमीटर की दौड़ और बालिकाओं की 03 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 35 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

 विजयी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र सचिन कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया । बालक वर्ग में अंकित खरवार तथा बालिका वर्ग में अंजली गौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर श्री दिवाकर मणि त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, रामनाथ शुक्ल, संतोष यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।