मंगलवार, 14 सितंबर 2021

अंधेरे से दूर होगा पडरौना का हर कोना कोना-विनय जायसवाल

 



टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । अब पडरौना का हर कोना-कोना अंधेरे से दूर होगा। अंधेरी गलियों में रोशनी की तलाश अब पूरी होने वाली है। इसके लिए पडरौना के हर ऐसे मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है जहां आज भी रात को अंधेरा है। 
ऐसी सोच के साथ पडरौना नगर पालिका चेयरमैन विनय जयसवाल ने नगर के हर ऐसी गलियों के अंधेरे को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया है। जहाँ रात को रोशनी की तलाश हर कोई करता है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद पडरौना के अम्बे चौक से जटहाँ मोड़ तक 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ 9 मीटर ऊंचे सिंगल आर्म एलईडी हाईवे लाइट लगाए जाने का लोकार्पण कार्यक्रम आज नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा किया गया।             
ज्ञात हो कि इसके पूर्व नगरपालिका के  रामकोला रोड स्थित बावली के महाराणा प्रताप चौक से नगर सीमा तक और छावनी स्थित गायत्री मंदिर से सुभाष चौक तक भी सड़क के दोनों तरफ सिंगल आर्म एलईडी हाईवे लाइट लगाए जाने का शिलान्यास किया गया था जिसका कार्य जारी है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि नगर के विस्तारित हो जाने के बाद ऐसे सभी जगहों को चिन्हित किया जा रहा है जहाँ रात्रि में प्रकाश सुविधा उपलब्ध नही है, ऐसे सभी स्थानों को जगमग पडरौना लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से नगरपालिका प्रकाशित करने का काम करेगी।

     इस अवसर पर भाजपा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश सहसंयोजक रामेश्वर कुशवाहा, सभासद सौरभ सिंह, सुरेश रौनीयार,  करीम अली,  चंदन जायसवाल, रामाश्रय गौतम, सोनू यादव, अखिलेश मनि त्रिपाठी, सचिदानंद झा, अवधकिशोर गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, धनंजय पांडेय, शिंघासन साहनी, पंकज तिवारी, कैलाश साहनी, अक्षय साहनी, गोलू शुक्ला, राजिंदर गुप्ता, विनोद बाड़ी, रामेश्वर चौरसिया, रामु कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, सहित आलोक चौबे, मानस मिश्र, अभय मारोदिया, रितेश जायसवाल, शिब्बू मिश्र, अमित तिवारी, अरुण सिंह, आलोक विश्वकर्मा, नीरज मिश्र, विनय मद्धेशिया, धर्मेंद्र मद्धेशिया, सिद्धार्थ जायसवाल, नीलेश मिश्र, सोनू मिश्र, उज्ज्वल वर्मा, विजय कौशिक, पवन जायसवाल, श्याम साहा, आदर्श जायसवाल, शिव जायसवाल, गुड्डू मिश्र, संतोष नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के नाम से पडरौना नगर पालिका ने शुरू किया पुस्तकालय


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के  पडरौना नगर पालिका कार्यालय भवन में स्थित बरसों से बंद पड़ा पुस्तकालय शुक्रवार को शुरू हो गया । अब यह  पुस्तकालय ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के नाम से जाना जायेगा ।


कभी पडरौना नगर के शान में शुमार यह
पुस्तकालय बरसों से बंद होने के कारण अपने सम्मान के लिए भी तरस गया था। इस पुस्तकालय से पडरौना के आसपास के क्षेत्रों से करीब लाखों लोग लाभान्वित होते थे। पुस्तकालय के शुरू होने से प्रबुद्ध वर्ग में एक नई उम्मीद जगी है।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद पडरौना द्वारा विनय जायसवाल के नेतृत्व में नपा कार्यालय के प्रथम तल पर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज पुस्तकालय का शुभारम्भ कर दिया गया। 

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि लगभग दस वर्षों से बंद पड़ी लाइब्रेरी पडरौना व आसपास के  क्षेत्र की लाखों जनता के लिए शिक्षा का प्रमुख  केंद्र हुआ करती थी। जिसे पुनर्स्थापित करने का संकल्प उन्होंने लिया था। आज लाइब्रेरी को पुनः जीवंत किया है । उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया कि शिक्षित पडरौना विकसित पडरौना के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह पुस्तकालय अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्णतः वातानुकूलित व वाईफाई सुविधा से सुसज्जित यह पुस्तकालय धार्मिक, प्रतियोगी परीक्षाओं, एनसीईआरटी पुस्तकों के साथ सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की किताबों, साहित्य, खेल, उपन्यास, मनोरंजन, विज्ञान के अलावा सभी प्रकार की पुस्तकों का संग्रह किये हुए है। 

कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्र द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर कुशवाहा जी, संघ जिला प्रचारक राजेश जी, अखिलेश मणि त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष लालबाबू गुप्ता, रामसेवक सिंह, प्रमोद दीक्षित, अजय जायसवाल, अरविंद कुशवाहा, ईओ एएन सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, रितेश जायसवाल, रोहित शर्मा, गुड्डू जायसवाल, आंनद जायसवाल, निखिल टिबड़ेवाल, विकास चौबे, संजय जायसवाल के अलावा सभासद लिंकन सिंह, अतुल मिश्र, राजकुमार चौरसिया, सुरेश रौनीयार, रामाश्रय गौतम, राकेश मद्धेशिया, सुभाष सोनी, मोनू सिंह, रत्नेश गुप्ता, सौरभ सिंह, छोटे राइनी, मंसूर अली, हुस्नआरा, मंटू गुप्ता, एबादुल्लाह के साथ आम जनमानस व नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

अब समस्त सुविधाओं से सम्पन्न होंगे कुशीनगर में बॉर्डर एरिया के गाँव


स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, सहित अन्य सुविधाएं होंगी मुहैया 

जिलाधिकारी ने तीन दिन में योजना  तैयार करने का दिया निर्देश

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सीमावर्ती इलाकों के गावों की दशा सुधारने वाली है । अब इन गांवों में किसी भी सुविधा का अभाव नहीं होगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए तीन दिन में योजना तैयार करने का निर्देश दिया है ।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी  एस राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष  की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
        बैठक में  जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बॉर्डर एरिया/बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के पांच गांवों मरिचहवा, शिवपुर, बसन्तपुर सालिकपुर, में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बन्धित विभागों से तीन दिवस के अंदर कार्ययोजना/प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अधि0 अभि0 पीडब्ल्यूडी को महराजगंज से जुड़ने वाली सड़क सहित सोहगीबरवा से पहले, नौरंगिया मोड़ से कवर्ड किये जाने का निर्देश दिए।

 उक्त ग्रामों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मोबाइल डिस्पेंसरी, सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक उपकरणों की खरीददारी सहित स्वास्थ्य कर्मियों के आवास आदि की सुविधा मुहैय्या कराने हेतु जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के बाउंड्रीवाल, नाली, अध्यापकों हेतु आवास, चबूतरे का निर्माण सहित कक्ष निर्माण व शौचालय सहित सभी आवश्यक सुविधाओं के निर्माण हेतु सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया । स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु जल निगम को निर्देशित किया गया। वहीं  उक्त ग्रामों में उद्योग विभाग से संचालित योजनाओं अन्तर्गत आटा चक्की, मशाला मशीन सहित दुकानों के निर्माण हेतु कार्ययोजना शीघ्र प्रस्तुत किये जाने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया।
          जिलाधिकारी श्री लिंगम ने पंचायत भवनों के निर्माण, विवाह भवन, सीसी रोड, नाली, निर्माण हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को शीघ्र स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को उक्त सभी कार्यों हेतु कार्य योजना तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया  ताकि शासन को भेज कर धन की स्वीकृति कराई जा सके।
         इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी अभय यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मु0 नासेह सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।