गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी को रोका

 

टाइम्स औफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली  कुशीनगर में अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सपा नेता और पूर्व मंत्री ब्रह्मशंकर त्रिपाठी को पुलिस ने रोक दिया। इस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। 

उन्‍होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के लिए सपा के कार्यकाल में ही 199 करोड़ रुपए जारी हुए थे। तभी रनवे और चहारदीवारी का निर्माण हुआ था। एटीसी बिल्डिंग का काम भी हुआ था। अब उन्‍हें एयरपोर्ट का निरीक्षण तक नहीं करने दिया जा रहा है।

ज्ञातव्य हो कि अभी दो दिन पहले ही डीजीसीए ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों की इजाजत मिली है। अब इस एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का तीसरा व देश का 87वां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। यहां से अब देशी-विदेशी पर्यटकों  सहित स्थानीय लोगों को आने जाने में सुविधा हो जाएगी।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान के लिए लाइसेंस जारी

देश का 87वां नागरिक एयरपोर्ट हो गया

टाइम्स आफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर।  कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान के लिए लाइसेंस जारी करते हुए अधिकार पत्र मंगलवार को डायरेक्टर को सौंपा गया। इसके साथ ही कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने में आ रही सभी महत्वपूर्ण बाधाएं दूर हो गई हैं।
कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार प्रयास के बीच बीते सितम्बर में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। वही दूसरी तरफ पिछले दिनों श्रीलंका के राष्ट्रपति को इसके औपचारिक उद्घाटन और पहली हवाई सेवा श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट से शुरू कराने को लेकर पत्राचार भी हो चुका है।इधर कुशीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी उड़ान शुरू कराने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं ।डीजीसीए की टीम लाइसेंस देने से पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुकी थी। 

मंगलवार को नई दिल्ली में डीजीसीए के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने कुशीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एके द्विवेदी को लाइसेंस की प्रति सौंपी। लाइसेंस मिलने के बाद कुशीनगर  एयरपोर्ट प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है। यह देश का 87वां नागरिक एयरपोर्ट हो गया है। अब यहां से देश-विदेश के लिए उड़ान शुरू कराने का रास्ता भी साफ हो गया है।
इस सम्बन्ध में डायरेक्टर एके द्विवेदी ने लाइसेंस मिलने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट की जांच पड़ताल की थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुछ आपत्तियां दूर करने के लिए नोटिस मिला था। आपत्तियों को दूर करते हुए फिर से लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था। जांच के बाद डीजीसीए ने लाइसेंस जारी कर दिया है। जारी लाइसेंस पब्लिक यूज के लिए है। यह लाइसेंस 4 सी कटेगरी में वीएफआर आपरेशन के लिए दिया गया है।
सांसद ने जताया पीएम-सीएम का आभार
कुशीनगर एयरपोर्ट से नियमित उड़ान शुरू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि अब सपना सच होने के करीब है। इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने में आ रही अंतिम बाधा भी दूर हो चुकी है।