रविवार, 4 अक्टूबर 2020

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शीघ्र उतरेगा अंतरराष्ट्रीय विमान

 


अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले पहले विमान के स्वागत की तैयारी में लगा प्रशासन


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। भगवान बुद्ध की पूर्णिमा स्थली कुशीनगर में स्थित निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय  हवाई अड्डे पर अति शीघ्र विमान उतरेंगे । जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुकी है। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 8 से 10 अक्टूबर के बीच में श्रीलंका से आने वाला पहला विमान बोइंग 737 कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। कुशीनगर प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी इस विमान के स्वागत में अभी से लग चुके हैं।



जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर छोटे मोटे कार्य को छोड़कर लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले श्रीलंका के इस पहले विमान बोइंग-737 में 180 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। इसको लेकर एयरपोर्ट पर कार्य कर रही आधा दर्जन कार्यदायी संस्थाएं दिन-रात काम कर निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने की कोशिश में जुटी हैं। अति शीघ्र कार्य पूरा कराने को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी व जिला प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है।



बताया जा रहा है कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के शुरू होने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को टवीट कर दी थी और प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने किया था। उसी के क्रम में दोनों देश के अधिकारियों के बीच उड़ान को लेकर बातचीत की चहलकदमी बढ़ गई है ।दोनों देशों के बीच हुए वार्ता के क्रम में ऐसा माना जा रहा है कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट इंटरनेशनल ही आएगी। उड़ान को लेकर अंतिम रूपरेखा तय हुई। 



आगामी आठ से 10 अक्टूबर के बीच श्रीलंका से बौद्ध श्रद्धालुओं का एक जत्था बोइंग-737 से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसमें कुल 180 यात्रियों की बैठने की जगह है लेकिन कोविड 19 को लेकर अल्टरनेट यात्री बैठेंगे, जिससे यात्रियों कि संख्या कम होगी। संभवतः 100 यात्रियों की आने की संभावनाएं हैं। कुशीनगर आने वाले श्रीलंकाई यात्रियों के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका स्वागत किया जाएगा। यहां से यात्रियों का दल कुशीनगर के लिए रवाना हो जाएगा।


इस संबंध में एयरपोर्ट के महाप्रबंधक एनपी कोरी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कुछ छोटे छोटे कार्य अधूरे हैं, जिसे पूर्ण कराया जा रहा है। श्रीलंका से जहाज 8 से 10 अक्टूबर के मध्य आएगी।



कुशीनगर की धरती पर सीधे विमान से उतरने वाले पहले बौद्ध श्रद्धालुओं  के स्वागत में लगा प्रशासन 


भगवान बुद्ध की  परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर अब कुछ ही दिनों हवाई मार्ग से विश्व के तमाम देशों से जुड़ जाएगा एक तरफ जहां बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए कुशीनगर आने का रास्ता आसान होगा वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग का ग्राफ भी तेजी से छलांग लगाने लगेगा।



पूर्व आयोजित योजनाओं के अनुसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर आने वाले श्रीलंकाई बौद्ध श्रद्धालुओं का कुशीनगर में भव्य स्वागत हो, इसके लिए  नगरपालिका, पर्यटन, पुरातत्व, संस्कृति व कसाडा, सभी होटल और धर्मशाला के प्रबंधक तैयारी में जुटे हुए हैं।  नगर पालिका प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेटी बाबू तिराहे से लेकर मंदिर मार्ग होते हुए देवरिया मोड़ तक 150 सफाईकर्मियों को लगाकर सड़क व पटरी की सफाई करा रहा है। इसके साथ ही सड़क के किनारे पेड़, बिजली के खंभे, पुलिया की रंगाई करा रहा है। जगह जगह लगे टूटे पड़े यात्री शेड का मरम्मत  कराया जा रहा है।

सभी होटल, धर्मशाला के अलावा बुद्ध पीजी कालेज, बुद्ध इंटर कालेज, व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालकों को अपने अपने सामने बाउंड्रीवाल या दुकानों को पुताई कराने के लिए कहा गया है। सभी होटल संचालकों को अपने अपने कमरों, किचेन समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर सुनिश्चितत करने का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है। 


इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने कहा कि श्रीलंका से आने वाले दल के स्वागत की तैयारी अंतिम दौर में है। श्रीलंका से जहाज कब आएगी, अभी तक तिथि तय नहीं हुई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तैयारी कराई जा रही है।


मोबाइल पर गेम खेलते हुए लड़कों के बीच हुई हाथापाई, बीच बचाव में दादी की मौत

 


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मोबाइल पर गेम खेलते समय लड़कों के बीच हुए हाथापाई में बीच-बचाव करने गई  एक लडके की दादी की मौत हो गई।कुशीनगर कि यह घटना पटहेरवा  थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोइलसवा के गोसाईं टोला की है।


जानकारी के अनुसार कोइलसवा गांव के गोंसाई टोला निवासी मूस उम्र 18 पुत्र प्रहलाद मद्घेशिया, कृष्णा उम्र 29 पुत्र रघुवर मद्घेशिया और सोनू उम्र 18 पुत्र रविन्द्र गुप्ता शनिवार की रात मोबाइल पर लूडो गेम खेल रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर तीनों युवकों के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। गांव वालों के अनुसार  मारपीट के दौरान एक युवक मूस ने डंडे से प्रहार किया तो सोनू के सिर पर चोट लगी। 
शोर सुनकर सोनू की दादी 58 वर्षीया पतिया देवी मौके पर पहुंची और पोते के सिर से बह रहे खून को देखकर घबरा गई। महिला मारपीट में बीच बचाव करने लगी। इसी दौरान उसे भी चोट लगी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूूचना  दी। ग्रामीणों के अनुसार यहां नजदीक ही बनकटा पुलिस चौकी है लेकिन वहां से कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा
इधर खबर मिलने पर रात में करीब 10 बजे  थानाध्यक्ष पटहेरवा अतुल्य कुमार पांडेय गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

कुशीनगर में अवैध शराब बनाने वाले एक और गिरोह का हुआ खुलासा


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

हाटा, कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के साथ नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।  पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, रैपर व शराब बनाने का कच्चा माल बरामद  किया है।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने रविवार को नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मौके से बड़ी मात्रा में स्प्रिट, खाली शीशी, ढक्कन, रैपर व शराब बनाने का कच्चा माल बरामद हुआ।

इसी क्रम में अभी एक दिन पूर्व ही पुलिस ने पटहेरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो  अभियुक्तों गिरफ्तार किया था। एएसपी एपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त टीम सुबह गश्त पर थी।  इसी दौरान गांव कविलसहां में नकली शराब के निर्माण होने की सूचना पर टीम ने दयानंद यादव के घर छापेमारी की। मौके से दो प्लास्टिक के डिब्बे में 40 लीटर स्प्रिट, 40 शीशी बंटी-बबली रैपर लगी अपमिश्रित शराब, बड़ी मात्रा में ढक्कन, रैपर, खाली शीशी तथा शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ व दो बाइकें बरामद हुईं। पुलिस टीम ने  मौके से भाग रहे दयानंद को गिरफ्तार कर लिया। वही  छापेमारी के दौरान बरामद मोटरसाइकिल  के बारे में पूछताछ करने पर वह मोटरसाइकिल ओ से संबंधित से  कागजात नहीं दे सका।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने वह नकली शराब तैयार कर इसकी आपूर्ति बिहार में करने की बात बताई। उससे कई अहम सुराग मिले हैं जिससे जल्द ही पूरे नेटवर्क का  खुलासा किया जाएगा। मोटरसाइकिल के बारे में जांच चल रही है ।  पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, आबकारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय, सत्येंद्र प्रताप, अमित राय, धर्मेंद्र कुमार गौतम आदि शामिल रहे।