शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 212, सीएमओ के ड्राइवर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मरीजो की संख्या बढ़कर 212 हो गयी है। बढ़ती संख्या के साथ कोरोना ने आम नागरिकों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में शुक्रवार को डॉक्टर दंपति समेत आठ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं।  इसमें डॉक्टर दंपति के दो बच्चे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। इन से संबंधित इलाकों को हॉट स्पॉट में तब्दील किया जा रहा है। 
स्थिति ऐसी है कि  कभी ग्रीन जोन में रहा कुशीनगर आज कोरोना की गिरफ्त में गया है। आम जनता तो संक्रमित हो ही रही है वही स्वास्थ्य विभाग भी इसके चपेट में है। करीब 36 लाख से अधिक की आबादी वाले इस जिले में मात्र 8212 व्यक्ति ही जाँच से गुजरे है। जिसमे 2.58 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में जिस प्रकार से कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। उसके सापेक्ष मरीजों में काफी वृद्धि हो सकती है । जिसका असर भी कुशीनगर में अब साफ-साफ दिखाई दे रहा है। 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार जांच के लिए 8212 की सेम्पलिंग की गई जिसमें 7558 निगेटिव पाए गए वही  442 अभी प्रतीक्षा सूची में है। मरीजो की बढ़ती संख्या के साथ कन्टेंटमेंट एरिया बढ़ 66 हो गयी है। वर्तमान में पॉजिटिव केसों की संख्या 89 है तथा 118 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही करना की चपेट में आए 5 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कसया में निजी अस्पताल चलाने वाले 43 वर्षीय डॉक्टर, सखवनिया के सरकारी आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत उनकी 35 वर्षीय पत्नी, 8 साल का बेटा व 2 साल की बेटी, भुजौली बाजार, खड्डा के 23 वर्षीय दवा दुकानदार, सेवरही में इंद्रानगर मोहल्ला निवासी 68 वषीर्य बुजुर्ग, सीएमओ कार्यालय से अटैच 29 वर्षीय तुर्कपट्टी निवासी डाटा इंट्री ऑपरेटर व सीएमओ कार्यालय में तैनात फाजिलनगर क्षेत्र के 55 वर्षीय वाहन चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

उत्तर प्रदेश में तीन दिन के लिए जरूरी सेवाओं को छोड़ सब कुछ रहेगा बन्द


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी  गतिविधियों पर पूरे प्रदेश में 10 जुलाई से 55 घंटे तक प्रतिबंध लगा दिया है। ये प्रतिबंध 10 जुलाई रात 10 बजे से शुरू होकर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक रहेगा। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने स्प्ष्ट आदेश जारी किया है।

बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व रोडवेज सेवा बंद रहेगी:
आदेश में कहा गया है कि इस समय में सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण हाट-बाजार, गल्ला मंडी और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रोडवेज बस सेवा प्रदेश के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। 

जरूरी सेवाओ पर नही होगा प्रतिबंध
इस समय में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह खुले  रहेगे। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

रेलवे का आवागमन जारी रहेगा:
रेलवे का आवागमन पूर्व की भांति जारी रहेगा। ट्रेनों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बसों की व्यवस्था उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम करेगा। सभी अंतरराष्ट्रीय व घरेलू हवाई सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। हवाई अड्डों पर आने वाले यात्रियों के लिए आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी।
माल ढोने वाले वाहनों पर नही होगा कोई प्रतिबंध 

मालवाहन वाहनों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी। राष्ट्रीय व राज्यमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। इनके किनारे स्थित पेट्रोल पंप व ढाबे पूर्व की तरह खुले रहेंगे। 

बड़े निर्माण  के प्रोजेक्ट कार्य जारी रहेंगे
बड़े निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, बड़े पुल, सड़कें, लोक निर्माण विभाग के बड़े निर्माण, सरकारी भवन और निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। सभी सार्वजनिक स्थल अस्पताल, मेडिकल कालेज, औद्योगिक प्रतिष्ठान, चौराहों आदि पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निकायों की ओर से कोविड-19 व संचारी रोगों से बचाव के संबंध जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। 


सर्विलांस का अभियान चलता रहेगा
कोविड-19 के मद्देनज़र घर-घर शुरू किया गया व्यापक स्क्रीनिंग अभियान जारी रहेगा। इससे संबंधित सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इस अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। शहरी क्षेत्रों में निरंतर चालू रहने वाले औद्योगिक कारखानों को छोड़कर अन्य सभी बंद रहेंगे।

पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा
जरूरी सेवाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों का पहचान पत्र ही ड्यूटी पास माना जाएगा। उनकी आ‌वाजाही पर कोई रोक नहीं होगी।



मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी करेंगे संयुक्त गश्त
हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करेंगे। पेट्रोलिंग व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराया जाएगा। कोरोना के संक्रमण की समीक्षा के लिए जिलों में तैनात नोडल अधिकारी पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ इन नए दिशा-निर्देशों के तहत भी समीक्षा करते हुए काम करेंगे।

प्रवासी कामगारों को रोजगार देने के लिए प्रशासन ने आंकड़ा इकट्ठा करना शुरू किया

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित करने को लेकर सेवायोजन विभाग के साथ सम्बंधित अन्य विभागों द्वारा श्रमिको से सम्बंधित समस्त डाटा वेस के संकलन का कार्य शुरू कर दिया गया ।  
बैठक करते जिलाधिकारी कुशीनगर व अन्य
शासन की मंशा के अनुरूप प्रवासी/ निवासी कामगारों व श्रमिको को उनकी क्षमता के अनुरूप सेवायोजन एवं रोजगार दिया जा सके  इसके लिए कुशीनगर में भी प्रशासन डाटा एकत्र करने में लग गया है जिसके सापेक्ष गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बैठक में प्रमुख रूप से कामगारों एवं श्रमिकों के (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग तथा कार्यकारणी बोर्ड द्वारा दिये गए आदेशों का प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण व श्रमिको से सम्बंधित समस्त डाटा वेस का संकलन/ प्रबंध शीघ्र पूर्ण किये जाने के साथ जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक आयोग को जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सेवा मित्र एप्लिकेशन के उपयोग तथा डाटा डाऊनलोड कर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने कराया जाय ।

         जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकारी/गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित करना है जिससे कि प्रवासी/ निवासी कामगारों व श्रमिको को उनकी क्षमता के अनुरूप सेवायोजन एवं रोजगार दिया जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि ये सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे जुड़े अधिकारी गण गम्भीरता से लेते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें।  साथ ही उन्होंने डाटावेस अपलोड कर प्रभावी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
       इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के सिंह सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

बिजली व बज्रपात से सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से की अपील


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आकाशीय बिजली/तड़ित बज्रपात से वचाव हेतु कुशीनगर निवासियों से अपील की है कि वर्षा के समय आकाशीय बिजली , तड़ित ,बज्रपात, की संभावना बढ़ जाती है। 
जिलाधिकारी कुशीनगर  भूपेंद्र एस चौधरी
इससे वचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जागरूक रहना चाहिये, आकाशीय बिजली के गिरने से वचाव की जानकारी न होने से कई लोग चपेट में आकर जान तक गंवा देते हैं। ऐसे में हम सब मिल कर सबको जागरूक करें,और अपने घर,परिवार व रिश्तेदारों को जागरूक करना ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
       श्री चौधरी  ने बताया कि बादलों की तेज गड़गड़ाहट व बार-बार गर्जन बड़े खतरे की निशानी है। उन्होंने बताया कि बज्रपात के दौरान कई लोगों की मृत्यु हो जाती है और लोग घायल भी हो जाते है, बज्रपात से प्रभावित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार सही समय से हो इसके लिए  तत्परता आवश्यक है। 
     जिलाधिकारी ने बताया कि आंधी आने की संभावना होने पर तत्काल टीवी, रेडियो, कम्प्यूटर, आदि सभी को मोडेम और प्लग निकाल देना चाहिये, तथा बिजली से संचालित बस्तुओं सहित मोबाइल आदि का प्रयोग नही करना चाहिये। उन्होंने बताया कि सायकिल, मोटर सायकिल, ट्रक,खुले वाहन, जल में तैराकी, नदियों तालाब व पोखरे में स्नान या नाव की सवारी बिल्कुल ही न करें। धातु से बनी वस्तुओं से दूर रहें, बिजली कड़कने पर पेंड, बिजली के खम्भे, मोबाइल टावर के नीचे न जाएं, बिजली चमकने के दौरान तत्काल किसी मकान या मजबूत छत वाली जगह अंदर चले जाएं, बारिश के समय समूह में खड़े न हों, रबर शोल के जूते एवं रबर टायर बिजली गिरने से कोई सुरक्षा नही करते, कंक्रीट के फर्श पर न लेटे, न सहारा ले क्यों कि बिजली गिरने के समय उसमें करंट का प्रवाह हो सकता है। 

उन्होंने कहा की यदि  सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में समय लगता हो तो दोनों कानो पर हाथ रख कर दोनों पैरों को आपस मे सटाकर बैठ जाएं और अपने सिर को जमीन की तरफ यथा सम्भव झुका लें। वज्रपात से सुरक्षा हेतु अपने घर व कार्यालय में तड़ित चालक स्थापित कराएं।
     जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली /बज्रपात के घटना की जानकारी सम्बंधित लेखपाल/ तहसील प्रशासन पुलिस को तुरंत दें,  तथा किसी आपदा के घटना से सम्बंधित जानकारी जिला कंट्रोल रूम के 05564240590 से सम्पर्क कर सकते हैं जो 24 घण्टे क्रियाशील रहता है। 

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

हत्या के मुकदमे में वांछित 20000 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हत्या के मुकदमें में करीब एक वर्ष से फरार चल रहे  20,000 रु0 के ईनामी अभियुक्त को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुशीनगर का यह मामला कसया थाना क्षेत्र का है।
कसया पुलिस के साथ गिरफ्तार अभियुक्त
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद  कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को कसया थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में  करीब एक वर्ष से फरार चल रहे संजय साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम साहनी निवासी मंगलपुर टोला बसन्तपुर थाना झगहां जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। 

ज्ञात हो कि संजय साहनी के खिलाफ  कसया थाने में वर्ष 2019 में पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 331/19 धारा 302, 120B, 34 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया था। इधर मुकदमा की भनक मिलते ही वह फरार हो गया था।

पुलिस गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 20,000 रु0 का इनाम घोषित था।

इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में प्रमुख रूप से  अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कसया जनपद कुशीनगर, उ0नि0 गिरीशचन्द पाठक थाना कसया , का0 शिवबदन यादव थाना कसया व का0 सन्दीप मौर्या थाना कसया जनपद कुशीनगर शामिल रहे। 

कुशीनगर में पिता के घर में बेटे ने लगाई आग, 25 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक के घर आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अभियुक्त कोई और नहीं उपनिरीक्षक का अपना सगा पुत्र ही है।वही हत्या के एक अन्य मामले में पुलिस ने 25000 के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 29.06.2020 को ग्राम जवही नरेन्द्र थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर अन्तर्गत श्याम सुन्दर अपनी पत्नी सरोज व दो बच्चे आकाश उम्र करीब 08 एवं पुत्री राधिका उम्र करीब 05 वर्ष के साथ रात्रि  में अपने कटरैन के घर में सोये हुए थे जब उस घर में पेट्रोल डालकर आगजनी करके उन्हें जलाने का प्रयास किया गया था ।

घटना के पश्ताच अस्पताल ले जाते समय पुत्री राधिका का मृत्यु रास्ते में हो गयी थी। जबकी शेष तीनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सेवानिवृत्त उ0नि0 श्यामसुन्दर उम्र 63 वर्ष एंव उनके पुत्र आकाश की मृत्यु  दिनांक 03.07.20 को हो  गयी थी।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जवहीँ नरेन्द्र घटना के संबंध में गहराई से छानबीन करने पर पाया गया कि से0नि0 उ0नि0 के पुत्र आशीष कुमार द्वारा ही यह घटना कारित की गयी है। इधर गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया गया कि उसकी मां की मृत्यु पूर्व में ही हो चुकी थी। पिता द्वारा नौकरानी को ही पत्नी बनाकर उसके बच्चों सहित घर में रख लेने पर उसे और उसके अन्य भाई बहनों को कोई खर्च नही दिया जाता था। यहां तक कि उनके खाने पीने में भी नौकरानी एतराज किया करती थी और सभी भाई बहनों को घर से बाहर कर दिया गया था। 

उसने बताया कि पेन्शन की पूरी रकम और खेती की उपज से कोई हिस्सा नही मिलता था। अन्तत: उसने पिता पर दबाव बनाने के लिए यह खडयन्त्र रचा और उन्हे डराने तथा अपने भाई बहनों की आवश्यकता महसूस कराने  के लिए उसने 28 जून को पेट्रोल माचिस व एक ताले की खरीददारी की। उसके बाद रात्रि में पहले उसने उस घर के बाहर ताला लगाया फिर कटरैन पर चढ़कर उपर से ही पेट्रोल नीचे गिरा दिया तब जलती हुई माचिस जलाजला कर नीचे डाला। जिसमें वे लोग जलकर झुलस गये थे। शोर मचने पर वहां से भाग निकला था उसे उम्मीद नही थी की इससे जान भी जा सकती है। बाद में वह स्वंय इलाज के लिए दौंड-धूप करता रहा। 

इधर घटना कारित होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  तफ्तीश करना शुरू कर दिया । जिसके बाद सोमवार को थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा गौरहा बाजार के पास से उक्त अभियुक्त आशिष को गिरफ्तार कर ली।  गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 244/20 धारा 304/326/342/436 भा0द0वि0 के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे 25,000 रु0 का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

वही कुशीनगर में कारित हत्या के एक अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2019 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्त राजकुमार सिंह पुत्र विश्वानाथ सिंह साकिन वार्ड नं0 09 आजाद नगर कस्बा सेवरही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के साथ उ0नि0 संदीप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव , का0 इन्द्रसेन कुमार व म0का0 संजना पाण्डेय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

सोमवार, 6 जुलाई 2020

कुशीनगर में आपदा राहत कोष के गबन का एक फरार अभियुक्त गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आपदा राहत कोष के पैसे को अपने खाते में मंगा कर उसका गबन कर फरार रहे एक शातिर अपराधी को कुशीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
 प्रेस वार्ता करते एसपी कुशीनगर
वर्ष 2018 में आपदा राहत कोष के  02 करोड 20 लाख 40 हजार 901 रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया था।  इधर इस धनराशि में से 3.5 लाख रु0 को परिचयकर्ता बन कर गिरफ्तार हुए शक्स ने खाते में फर्जी तरीके से मंगवा कर गबन कर लिया । मामला उजागर होने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए यह फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  कार्रवाई में जुट गई । इधर करोड़ो रुपये के घोटाले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने मामले के खुलासे को लेकर  विशेष टीम एसआईटी का गठन किया गया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन / पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गठित एस. आई. टी. को जरिये मुखबिर सूचना मिली । जिस हरकत में एस आई टी ने नाहर छपरा थाना कोतवाली पडरौना के पास से अभियुक्त बबलू चौधरी पुत्र रमाकान्त साकिन नाहर छपरा थाना-कोतावाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्त आपदा राहत कोष के  22040901 रु0 में से 3.5 लाख रु0 को परिचयकर्ता बन कर खाते में फर्जी तरीके से मगाकर गबन कर काफी दिनों से फरार हो गया था। इस संबन्ध में थाना को0 पड़रौना पर मु0अ0सं0 423/18 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409 भादवि पंजीकृत किया गया था। 
इस अभियुक्त की गिरफ्तारी में निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय एस आईटी टीम जनपद कुशीनगर के साथ का0 जितेन्द्र चौधरी, का0 पंकज गिरी व का0 गौरव विश्वकर्मा शामिल रहे। 


मनोरजंन कर की ऑफलाइन सेवाएं हुई बन्द, अब सारे आवेदन होंगे ऑनलाइन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर की सारी सेवाएं ऑनलाइन संचालित होनी शुरू हो गई। साथ ही ऑफलाइन दी जाने वाली सेवाओं को भी पूर्णतया बंद कर दिया गया है ।
उक्त का आशय की जानकारी देते हुए वाणिज्य कर निरीक्षक (पूर्व प्रभारी मनोरंजन कर) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेवाओं का लाभ आमजन को समयवद्ध रूप से उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसी कारण सेवाओं को ऑन लाइन प्रदान करने की व्यवस्था शुरू की गई है, ऑफ लाइन सेवा प्रदान करने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनोरंजन से सम्बंधित सेवाएं विभागीय वेबपोर्टल entertainment tax.azure website.net पर सीधे अथवा e district के माध्यम से ऑन लाइन प्रदान की जा रही है।
     श्री सिंह ने बताया कि कुछ कार्य पहले से ऑन लाइन हो रहे थे और कुछ लॉक डाउन के दौरान हुए। इसी क्रम में मनोरंजन कर विभाग में भी अनुमति और लाइसेंस के लिए ऑन लाईन आवेदन व्यवस्था शुरू की गई है, उन्होंने बताया कि मनोरंजन कर विभाग एकल सिनेमा , सचल सिनेमा, विशेष चलचित्र प्रदर्शन, वीडियो सिनेमा सचल वीडियो, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्थानीय चैनल व वीडियो लाइब्रेरी के मय लाइसेंस व नवीनीकरण, चल चित्र व डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम, के लिये आपरेटर परमिट, विभिन्न मनोरंजन( मनोरंजन व वाटर पार्क) कैबरे व फ्लोर शो , झूला,वीडियो गेम्स, अशास्त्रीय संगीत, घुड़दौड़, पल गेम वालिंग, एले विलियर्डस, स्मुकश, व अन्य अतिरिक्त मनोरंजन के लिये अनुमति व लाइसेंस से सम्बंधित आवेदन होते हैं।


 

महेश्वर हत्याकाण्ड का खुलासा: तीन अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने महेश्वर हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध अस्त्र की बरामदगी की।
 प्रेस वार्ता करते एसपी कुशीनगर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा खैरटिया तिराहा के पास से दिनांक 23.06.2020 को हुई महेश्वर पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय की हत्या काण्ड में नामित व सम्मिलित अभियुक्तगण सोनू पाण्डेय पुत्र जितल पाण्डेय उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय साकिन मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, शेषनाथ सिंह पुत्र धुव्र सिंह साकिन बाघाचौर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, जसवन्त चौबे पुत्र प्रमोद चौबे साकिन ठकरहाँ थाना ठकरहां जनपद पं0 चम्पारण (बिहार) को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अभियुक्त सोनू पाण्डेय के कब्जे से एक अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन दो पहिया वाहन स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर के बरामद की है।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर क्रमश: मु0अ0सं0  मु0अ0सं0 238/20 धारा 302 भा.द.वि.,मु0अ0सं0 254/20 धारा 307 भा0द0वि मु0अ0सं0 255/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव मिश्र ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा खैरटिया तिराहा के पास  23.06.2020 को महेश्वर पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय की हत्या थी जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें तरया सुजान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

शनिवार, 4 जुलाई 2020

नाइजीरिया के साइबर गैंग से ताल्लुक रखने वाले चार साइबर अभियुक्तों को कुशीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने नाइजीरिया के एक साइबर गैंग से ताल्लुक रखने वाले चार साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की गिरफ्त मैं आए इन साइबर अभियुक्तों ने अब तक कुल 84 लाख से अधिक का ऑनलाईन फ्राड कर भोले भाले लोगों को चूना लगाया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुशीनगर पुलिस ने पडरौना नगर स्थित बावली चौक के पास से थाना कोतवाली पडरौना व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली पडरौना में पंजीकृत मु0अ0सं0 217/20 धारा 419, 420, 467, 406 भादवि व 66 आई टी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण तसलीम पुत्र बैतुल्ला अंसारी साकिन गड़इयां बसन्तपुर थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, अंकुर गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता  साकिन रामकोला वार्ड नं0  12 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, शोएब अख्तर पुत्र कासिम साकिन पकड़ियार बाजार थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, करन पुत्र ओमप्रकाश सा0 खानू छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है ।
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार किये गये साइबर अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कुशीनगर पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि अभियुक्तो ने कहा " हम लोग गांव के कम जानकार व सीधे-सादे लोगों को मोदी सरकार द्वारा खाते में पैंसा भेजने के नाम पर एक नया एकाउन्ट खोलवाते हैं और खाता धारक से पासबुक, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन नंबर और खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नं0  का सिम प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार जब कई खाते उपलब्ध हो जाते हैं तब सभी खातों का एटीएम कार्ड व पासबुक एक साथ दिल्ली प्रान्त में जाकर ऐसे संगठित साइबर गिरोह को उपलब्ध कराते हैं जिनका संबंध नाइजीरियन गैंग से है। इन संगठित साइबर गिरोह द्वारा विभिन्न प्रान्तों में आनलाइन फ्राड करके, छल कपट धोखा धड़ी व बेईमानी तथा अपराधिक षडयंत्र कर उपलब्ध कराये गये खातों में पैसा जमा करते हैं और खाते से तुरन्त पैसे की निकासी कर लेते हैं। हम लोगों द्वारा खातों का डाटा उपलब्ध कराने के एवज में संगठित साइबर गिरोह द्वारा पैसा दिया जाता है। ""
गिरफ्तार करने वाली टीम 
कुशीनगर पुलिस को यह सफलता  प्रमुख रूप से पवन कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक  को0पडरौना कुशीनगर व  अतुल्य कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक साईबर सेल व उनकी टीम सयुक्त अभियान से प्राप्त हुआ है । इस साईबर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नाइजीरियन गैंग से सम्बंधित साइबर गिरोह को भोले-भाले लोगो के खातों का डाटा उपलब्ध करा कर उसके एवज में संगठित साइबर गिरोह द्वारा पैसा लेते थे।



शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

कुशीनगर इंटर नेशनल एयरपोर्ट का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, उड्डयन मंत्री ने किया निरीक्षण

  • अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना से पर्यटन के साथ-साथ भारी संख्या में रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित- नन्दी

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उ0प्र0 के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता " नंदी'' ने शुक्रवार को कुशीनगर इंटरनेशनल एयर पोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए  सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली।
 निरीक्षण करते मंत्री नंदी
इस दौरान मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि महात्माबुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना हो जाने पर पूर्वांचल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी, उन्होंने कहा कि जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एन सीआर क्षेत्र सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश को, तथा कुशीनगर हवाई अड्डा प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।


एयरपोर्ट के निर्माण की बाद बढ़ जाएंगी बौद्ध अनुयायियों की संख्या 

मत्री ने कहा कि इस हवाई अड्डे के संचालित हो जाने पर थाईलैंड, जापान, वियतनाम, म्यामार, श्रीलंका , ताइवान सहित विश्व के अनेकों देशों के बुद्ध धर्म के अनुयाइयों व अन्य पर्यटकों को प्रदेश स्थित अन्य स्थलों का भ्रमण करने में सुगमता मिलेगी, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकास का मार्ग प्रसस्त हो जाने से उत्तर प्रदेश में सम्भावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।।
 अधिकारियों के बीच समीक्षा बैठक करते मंत्री
राइट कर रही है कुशीनगर एयरपोर्ट का कार्य, 95 प्रतिशत पूरा
उन्होंने कहा कि भूमि क्रय पश्चात एयरपोर्ट निर्माण हेतु राज्य सरकार द्वारा 190 करोड़  की धनराशि अवमुक्त की गई, भारत सरकार के उपक्रम राइट्स के माध्यम से एयर पोर्ट का 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं, इन कार्यो में 3200 ×45 मीटर का रन-वे तथा ए0सी0टी0 टावर आदि शामिल हैं। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी छोटे-छोटे कार्य अधूरे हैं उसे लग कर पूर्ण कराएं।
कुशीनगर एयरपोर्ट का रनवे
 मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता " नंदी'' का आगमन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समय एयरपोर्ट पर वायुयान से हुुुआ। उसके उपरांत कुशीनगर सांसद विजय दुबे, कसया विधायक रजनीकांत मणि, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचंद मिश्र, जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
       इस अवसर पर विशेष सचिव नागरिक उड्डयन, सांसद कुशीनगर , विधायक कसया, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद, क्षेत्रिय निदेशक एयरपोर्ट सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व एयरपोर्ट के अधिकारी  के तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

पोलियों की तरह ही सर्विलांस अभियान को किया जाय पूरा


  • सर्विलांस अभियान के तहत 591246 घरों में  जायेंगे 10 हजार 23 सर्वेयर 


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कोविड- 19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जारहे विशेष सर्विलांस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुशीनगर के 591246 घरों के लिए 10 हजार 23 टीमें लगायी गयी है।
 बैठक लेते जिलाधिकारी व अन्य
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत कार्य करने वाली टीमो के माध्यम से इस कार्य को पूर्ण कराया जाना है,  तथा  प्रत्येक टीम में आशा, आंगन वाड़ी व ए एनएम रहेंगी, इस अभियान के साथ साथ उन्होंने जीरो से पांच वर्ष के वच्चों का भी आंकड़ा एकत्रित किये जाने हेतु सभी सम्बन्धितों को दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान प्रत्येक घर पर स्टिकर लगाया जाना है, तथा टीम द्वारा प्रत्येक घर के जांच उपरांत हाथ धोने व  सेनेटाइजर का प्रयोग आवश्यक रूप कराया जाएगा।
कोविड-19 से संक्रमितों का तहसीलवार जानकारी लेने पश्चात जिलाधिकारी ने सर्विलांस अभियान को सफल बनायें जाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गठित टीम का प्रशिक्षण 2 दिन के अंदर हर हाल में पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि घर-घर जाकर टीमें गहन सर्वेक्षण के साथ कंटेन्मेंट जोन में आईएलआई, व एस ए आर आई व नान कन्टेन्ट जोन में एस ए आर आई सहित अन्य गम्भीर रोगियों पर  विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
 उन्होंने बताया कि इस कोविड विशेष अभियान में पल्स पोलियो के एक दिवस के दौरान आच्छादित किये जाने वाले घरों को दो भाग में विभाजित करते हुए दो दिवस में किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य मे स्वांस लेने में दिक्कत, गले मे खरांस, व फीवर जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों की सूचना टीम द्वारा तत्काल सुपरवाइजर के माध्यम से प्रभारी चिकिसा अधिकारी को दी जाएगी ,जिसे अग्रिम जांच हेतु जिला अस्पताल लाया जाएगा।
    श्री चौधरी ने इस अभियान में लगे सभी जिम्मेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे पारदर्शिता व आंकड़े में गड़बड़ी कदापि नही होनी चाहिए।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, सीएमओ डा0 नरेंद्र गुप्ता, जिला पंचायतराज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी, बीएसए, विमलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पी सिंह, डीएमओ एस एन पाण्डेय सहित अन्य सभी चिकित्सा अधिकारी/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 1 जुलाई 2020

कुशीनगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान , दस्तक अभियान का शुभारम्भ बुधवार को जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धूस स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्द्यालय से सांसद विजय कुमार दुबे द्वारा फीता काट कर किया गया।
 कार्यक्रम में एम.पी., एम.एल.ए. एवं जिलाधिकारी
स अवसर पर कुशीनगर सांसद द्वारा अभियान को सफल क्रियान्वयन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने सहित गंदगी व मच्छरों से वचाव हेतु आम जन को जागरूक करने पर जोर दिया गया। 
        जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि  यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है,इस महत्वपूर्ण अभियान में लगे अधिकारी कर्मचारी गण पूर्ण निष्ठा व लग्न से अपने दायित्वों का निर्वहन करें,  उन्होंने जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था / फॉगिंग,/ स्प्रे कराने एवं छूटे वच्चों का टीकाकरण सहित संचारी रोग, दस्तक अभियान में अपने अपने उत्तरदायित्व एवं भूमिका का निर्वहन सभी सम्बंधित अधिकारी गण सुनिश्चित करे।
शुभारंभ करते सांसद विजय दुबे
जिलाधिकारी ने कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने तथा फील्ड में कार्य करने वाली आशा,  आंगनबाड़ी को मास्क, सेनेटाइजर और ग्लब्स का प्रयोग करने पर जोर दिया।
      इस अवसर पर विधायक  कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्त, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार,सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व  एएनएम, आशा,व विद्द्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।