मंगलवार, 30 जून 2020

कुशीनगर में सीएससी यूपी दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सूचना और तकनीकी मंत्रालय की सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा "सीएससी यूपी दिवस" कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को  कुशीनगर के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों समेत जिला मुख्यालय से जिला स्तरीय अधिकारीय  समेत अन्य गणमान्य की उपस्थिति में किया गया।  

इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  मनीष कुमार गुप्ता और बिजली विभाग के अपर अभियंता के द्वारा टॉप 10  वीएलई  को कॉविड -19 के दौरान ग्रामीण स्तर पर पैसे की निकासी ,बिजली बिल, टेलीमेडिसिन, गैस रिफिल बुकिंग सेवा  के उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र बाटा गया।  इस अवसर पर सीएससी के सभी महत्वपूर्ण सेवाओं से संबंधित सारी जानकारी दी गई ।

इस दौरान अपर अभियंता ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता कॉमन सर्विस सेंटर से जाकर  आसानी से बिज
सीएससी जिला प्रबंधक, विनोद कुमार व धर्मेंद्र शर्मा
ली का बिल जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है।बिजली  बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग जाने की जरूरत नहीं है। वही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा  कि सीएससी से ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को   कोरोंना महामारी में काफी लाभ मिला है  लोगो को ज्यादा ऑनलाइन संबंधित कार्य के दूरी नहीं तय करनी पड़ी है! इस अवसर पर जिले के काफी सीएससी संचालक एक एक पौधे का रोपण और जागरूकता का भी कार्य किये।

भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम लाभार्थी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन,  इत्यादि सेवाओं को  अधिकाधिक नागरिकों तथा लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुये किया गया ।  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षित छात्रों का  प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ पौधारोपण आदि जैसी कार्य भी किये गये।  

इस सम्बंध में सीएससी जिला प्रबंधक बिनोद कुमार  और  धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि मंगलवार दिनांक 30 जून 2020 को सीएससी यूपी दिवस के रुप में मनाया गया , जनपद के कुल  540 सीएससी केंद्र संचालकों के द्वारा "सीएससी यूपी दिवस" के आयोजन अन्तर्गत अपने आस पास के इलाके की स्वच्छता -सफाई के साथ- साथ कोरोना महामारी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुये फेस मास्क का मुफ्त वितरण भी किया गया।

रविवार, 28 जून 2020

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितो की संख्या सवा सौ, जिला अस्पताल के कुछ विभाग सील


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। ऊत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोविड-19 के बढ़ते ग्राफ ने सवा सौ का अकड़ा पूरा कर लिया है। वही इलाज के बाद स्वस्थ्य होने की संख्या भी अब 61.47 प्रतिशत हो गयी है। इसके बावजूद प्रतिदिन बढ़ते संक्रमितों से हालात अस्थिर है ।

जिसका स्पष्ठ उदाहरण जिला अस्पताल है जहाँ कार्यरत एक लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित हो गया है जिसके कारण जिला अस्पताल के कुछ विभागों को सील कर दिया गया है ।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इधर रविवार को भी चार और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसके बाद कुशीनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122 हो गयी है। वही रविवार को कुल 72 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके  कुल 47 संक्रमितो का इलाज चल रहा है।

मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद  कन्टेंटमेन्ट जोन में भी काफी इजाफा हुआ है,  अब तक कुशीनगर में 51  कन्टेंटमेन्ट जोन स्थापित किए गए हैं। बढ़ते मरीजों के साथ प्रशासन इनके गांवों को सील कर रहा है। तो वहीं आमजन को हिदायत भी दे रहा है कि कोरोना को लेकर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहे।

 इस संबंध में सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में पडरौना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी 24 वर्षीय युवक, मुम्बई से लौटे कसया के अहिरौली बाजार निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, पंजाब के लुधियाना से लौटे जगरनाथ पुर निवासी 29 वर्षीय युवक और तमिलनाडु से लौटे बिदुराई निवासी 40 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन सभी के गांवों को हॉट स्पॉट बनाकर सील किया जा रहा है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 एलवन अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा गया है। पकड़ी बुजुर्ग गाव का युवक जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है। जिसको लेकर जिला अस्पताल के कुछ विभागों को सील किया जा रहा है। 

पूर्व विधायक सुरेंद्र शुक्ल का हुआ निधन

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर में लोक प्रियता की छवि स्थापित करने वाले पूर्व विधायक सुरेंद्र शुक्ला का निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार थे जिनका गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
 इलाज के दौरान श्री शुक्ल
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सुरेंद्र शुक्ला कई दिनों से बीमार थे । जिनका परिजन गोरखपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे थे। लेकिन सुधार नहीं हो सका और रविवार की दोपहर करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 

एक तरफ जहाँ परिजन दुखी है वही स्वर्गीय शुक्ल को अपने से दूर देख आमजन भी अपने आप को असहज महसूस कर रहे है। 
विधायक रजनी कांत मणि एवं अन्य भाजपाई
भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए विधायक स्वर्गीय श्री शुक्ल अपने अंतिम समय में भी आमलोगों के बीच लोकप्रिय रहे। रविवार की शाम उनका पार्थिव शरीर कसया स्थित आवास पर पहुंचा, जहां श्री शुक्ल के अंतिम दर्शन के लिए आमजनो का तांता लगा हुआ है।सोमवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं अन्य भाजपा नेता
भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने श्री शुक्ल के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया।उन्होंने  कहा कि श्री शुक्ल आम जनों के लिए सहज, सुलभ और कर्तव्यनिष्ठ रहे। उनके निधन से भाजपा को अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। इस अवसर पर भाजपा के तमाम बड़े दिग्गज नेता मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक कसया रजनीकांत मणि सहित तमाम कार्यकर्ता उनके आवास पहुंच कर शोक सम्बेदना प्रकट किया।

बुधवार, 24 जून 2020

कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मिली स्वीकृति



 खुलेंगे रोजगार के अवसर, बढ़ेगा पर्यटन उद्योग

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बनने वाले हवाई अड्डे को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में घोषणा होने के बाद प्रदेश में बधाइयाँ दी जाने लगी है।

एक तरफ जहाँ मुख्‍यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि वह हृदय से कुशीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट के आभारी हैं।  वही कुशीनगर के सांसद विजय दुबे ने भी प्रेसवार्ता कर अपने इस संदेश से अवगत कराया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीन वर्ष के अंदर दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पश्चिम में जेवर और पूर्व में भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में एयरपोर्ट की स्वीकृति मिलना प्रदेशवासियों के लिए सुखद है।  इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद को धन्‍यवाद देते हुए उन्‍होंने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से  निश्चित तौर पर विकास की अपार सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति देने में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई भूमिका होगी। उन्‍होंने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि इससे कुशीनगर को दक्षिण-पूर्व एशिया के उन सभी देशों से जोड़ा जा सकेगा जो भगवान बुद्ध से अपना आत्मीय सम्बंध जोड़ते हैं। एयर कनेक्टिविटी मिलने से लोग आसानी से यहां आ सकेंगे और पर्यटन की सम्भावनाएं विकसित होंगी।

ज्ञात हो कि भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बनने वाले अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे  के शुरू होने के बाद एक तरफ रोजगार के अवसर सृजित होंगे वही विशेष तौर पर थाईलैण्ड, सिंगापुर, लाओस, कम्बोडिया, जापान, कोरिया, श्रीलंका आदि देश के बौद्ध अनुयायी एयरपोर्ट के माध्यम से आसानी से पहुंच सकेंगे।जिसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा। 

इसके साथ साथ अन्य स्थल जो बौद्ध सर्किट से जुड़े है वहा भी पर्यटक आसानी से पहुच सकेंगे । जिसमे प्रमुख रूप से कुशीनगर, कपिलवस्तु, सारनाथ और श्रावस्ती में ही भगवान बुद्ध ने जीवन के सर्वाधिक समय चातुर्मास व्यतीत किए। कौशाम्‍बी और संकिसा जैसे  महत्वपूर्ण स्थल उत्तर प्रदेश में होने के नाते पर्यटन उद्योग को विशेष लाभ होगा। 

 पहले इन स्थानों से होगी उड़ाने

कुशीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा से पहले चरण में म्यांमार, बैकॉक, सिंगापुर, भैरहवा, काठमांडू के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना है। अगले चरण में श्रीलंका, कोरिया, भूटान, जापान और बुद्ध सर्किट के अन्‍य देशों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। क्योंकि इन देशों से बड़ी तादाद में बौद्ध पर्यटक भारत आते हैं। हवाई अड्डा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में बौद्ध पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा देगा। यह क्षेत्र पूरी दुनिया से तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में 2018 में आयोजित इन्वेस्टर समिट में  कुशीनगर हवाई पट्टी को अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद तीन सितंबर 2018 को कारगो की छह सदस्सीय टीम ने हवाई पट्टी का निरीक्षण भी किया था। छह सीटर विमान से आई इस टीम ने  हवाई अड्डे के व्यवसायिक उपयोग की संभावनाओं को टटोला था। तैयारियों से संतुष्ट दिखे कारगो के जनरल सेक्रेटरी ने कुशीनगर हवाई अड्डा को हवाई यात्रा के अतिरिक्त व्यवसायिक हब बनाने की बात भी कही थी। उनका कहना था कि एअरपोर्ट के बन जाने से नेपाल के अलावा भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा।

मंगलवार, 23 जून 2020

बदमाशों ने दिनदहाड़े 60 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी, मौत


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिनदहाड़े एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस जब तक पहुंचती तब तक गोली मारकर बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए लेकिन सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भीड़ की तीखी नोकझोंक  हुई। पुलिस जब शव को कब्जे में लेने को आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे । 
कुशीनगर  कि यह घटना तरया सुजान थाना क्षेत्र के दनियाड़ी भट्ठे के पास उस समय हुई जब पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने बाजार से लौट रहे मठिया श्रीराम गांव निवासी माहेश्वर पांडेय (60) की गोली मार कर हत्या कर दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस व ग्रामीण पहुंचे। 
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी महेश्वर पांडेय मंगलवार को तरया सुजान बाजार करने गए थे। बोरे में सामान लादकर बाइक से लौट रहे थे। शाम को करीब साढ़े 5 बजे वह दनियाड़ी ईंट भट्ठे के पास पहुंचे थे,  तभी वहां घात लगाए दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनको रोका और कनपटी पर गोली मार दी। माहेश्वर लहूलुहान होकर गिर पड़े और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। इधर घटना  को अंजाम दे बदमाश फरार हो गए।
राहगीरों ने मठिया श्रीराम गांव में सूचना दी। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचे तो महेश्वर की लाश पड़ी थी। बगल में उनकी बाइक खड़ी थी, जिस पर बोरे में कुछ बंधा था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की मगर हत्या की वजह कुछ खास नहीं समझ में आयी। इसके पूर्व पिछले वर्ष माहेश्वर के बेटे की भी हत्या हुई थी। जिसका शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला था।
पुलिस के देर से आने पर भड़के लोग
तरया सुजान पुलिस घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी। पुलिस को देखते ही भीड़ ने तरया पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। पुलिस से इसे लेकर लोगों की तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस जब शव को कब्जे में लेने को आगे बढ़ी तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। उच्चाधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। 

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मौके पर एडिशनल एसपी अयोध्या प्रसाद सिंह को भेजा है। परिजनों की तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी 

सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में डूबा युवक

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक युवक गंडक नहर के रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में नहर में डूब गया। पानी अधिक होने के कारण इसके शरीर  को प्राप्त नहीं किया जा सका। गोताखोर इसकी तलाश में लगे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित गांव के पास नहर से गुजरते रेल पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में उक्त गांव  निवासी बेचन चौधरी का पुत्र विकास चौधरी (21) अपने मित्रों के साथ सोमवार को ग्यारह बजे मुख्य पश्चिमी गंडक नहर रेलवे क्रासिंग पुल पर पहुंचा था। पुल पर चढ़कर दोस्तों के साथ सेल्फी लेने लगा। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में जा गिरा।  इधर नहर में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गया। मौके पर मौजूद लोगोँ ने स्थानीय मिश्रौली चौकी और परिजनों को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने तैराकों को लगाकर उसकी तलाश कराई। पता नहीं चलने पर गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों की मदद से नहर में उसे ढूढने का प्रयास जारी है।  
इधर 5 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल सका था। बेचन चौधरी सफाईकर्मी है। वही 21वर्षीय विकास इंटर पास करने के बाद बिजली विभाग में ठेके पर काम करता था।

सोमवार, 22 जून 2020

बाढ़ का खतरा: गंडक नदी के जल में उतार चढ़ाव शुरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।  उत्‍तर प्रदेश का पूर्वी इलाके पर बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है।  नेपाली नदियों की वजह से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर बहने  गंडक नदी के जल स्तर में उतार चढ़ाव दिखाई देरहा है । वही बढ़ते पानी के दबाव से कुशीनगर में शिवपुर-सोहगीबरवा मार्ग टूट गया जिससे कई गांवों में आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
हालांकि सोमवार सुबह गंडक का जलस्‍तर 1.64 लाख क्‍यूसेक से घटकर 1.08 लाख क्‍यूसेक पर आ गया। लेकिन सीमावर्ती इलाकों के लोगों का कहना है कि बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नेपाल के जल क्षेत्र में बारिश की वजह से गंडक नदी का जलस्तर हर दिन घट-बढ़ रहा है। नेपाल में लगातार बारिश हुई तो गंडक नदी का जलस्तर फिर बढ़ता चला जाएगा।
जानकारी के रविवार की सुबह गंडक बैराज पर 1.64 लाख क्यूसेक पानी पहुंच गया था। इससे बड़ी गंडक नदी उफना गई थी। जिससे नदी का पानी खड्डा रेता क्षेत्र के निचले इलाके के ग्राम मरिचहवा, बकुलादह, बसंतपुर, नारायणपुर, विंध्याचलपुर, बाल गोविंद छपरा, हरिहरपुर, शिवपुर के आसपास पहुंच गया। हालात ऐसे है कि कई घरों में भी पानी घुस हुआ है
वही शिवपुर-सोहगीबरवा जाने वाली पक्‍की सड़क पानी के दबाव से बह गई। इससे इस रास्ते पर लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। दूसरी ओर मरिचहवा-बसंतपुर मार्ग पर पानी लगने से लोग छोटी नाव का सहारा लेने पर मजबूर हैं। रविवार की शाम से नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। 

तिलक से पहले ही लड़की हो गयी गायब , परिजनों ने किया बवाल

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक लड़की के तिलक से पहले ही गायब होने का प्रकाश में आया है। लड़की के परिजनों ने पड़ोसी गांव के एक लड़के पर लड़की के बहला फुसलाकर गायब करने का आरोप लगया है। लड़की के परिजनों ने इस बात की जानकारी होने पर लड़के के घर पहुच कर हंगामा किया।



कुशीनगर का यह मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव का है ।जहां एक लड़की के उसका तिलक चढ़ने से ठीक पहले ही घर से गायब हो गयी। लड़की के परिजनों ने पड़ोसी गांव एक लड़के पर लड़की को  बहला-फुसलाकर  भगा ले जाने का आरोप लगाया।और उसके घर पहुंच बवाल मचाने लगे। उनकी उग्रता को देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित गांव के अन्‍य संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक के पिता को अपने साथ थाने ले गई।

पुलिस के मुताबिक लड़की की शादी तय है। लड़की पक्ष रविवार की शाम तिलक चढ़ाने जाने वाला था। लेकिन रविवार की भोर में ही लड़की घर से गायब हो गई। उसके गायब होने की जानकारी होने पर परिवारीजन खोजबीन में जुटे हुए थे। तभी जानकारी मिली कि लड़की बगल के गांव के एक युवक के घर में छिपी हुई है। 

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग लड़की के परिवारीजनों के साथ आरोपी के घर पहुंच कर हंगामा करने लगे। वहां तनाव फैल गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची तमकुहीराज चौकी पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी राकेश रोशन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

मंगलवार, 9 जून 2020

अधिकारी गण अपने कार्यशैली में परिवर्तन लाये -जिलाधिकारी


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
पड़रौना,कुशीनगर। प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाए जो कोरोना वायरस के वजह से धीमी प्रगति पर थी  उन्हे अब गति प्रदान करना आवश्यक है। क्योंकि सभी विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले ।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी
उक्त बातें कुशीनगर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस0 चौधरी ने कलेक्टे्ट सभा कक्ष में सोमवार की देर सायंकाल विकास कार्यक्रमो की समीक्षा  बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही।
        जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि  लाॅकडाउन होने के कारण विकास परक योजनाओं  की लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ति कम रही है। सभी विभागों के अधिकारियों का दायित्व बनता है कि आम जनमानस को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले तथा इस के लिए तत्काल रणनीति बनायी जाये । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो गैर प्रान्त  से श्रमिक आये है उन्हें मनरेगा के तहत  तकनीकी योग्यता के अनुसार कार्य दिया जाये ।  मनरेगा  में महिलाओं को  प्राथमिकता दी  जाये । उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के श्रमिकों एवं पात्र लोगों को  मनरेगा की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस लिए यह आवश्यक होगा कि गांव-गाव खुली बैठके करा कर योजनाओं को प्रचार प्रसार किया जाये । साथ ही  उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि श्रमिकों को उनके बैंक  खाते में  उनकी मजदूरी तत्काल भेज दी जाय।
          जिलाधिकारी ने कहा कि  जिला स्तरीय अधिकारियों  की टीम बनायी जाय जो  कार्य सत्यापन की रिपोर्ट गुणवत्ता युक्त प्रस्तुत करेंगें , उन्होंने अधिकारियों  को कडे निर्देश दिये कि यदि किसी भी स्तर से शिकायत एवं शिथिलिता  की जानकारी मिलती है तो सम्बन्धित के विरूद्व विधिक कार्यवाही  की जायेगी । 
       जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास/ प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के दौरान दो टूक शब्दों में कहा की कार्यशैली में बदलाव लाना होगा, अन्यथा कहीं से किसी भी प्रकार की शिकायत संज्ञान में आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने परियोजना निदेशक को लक्ष्य के सापेक्ष लग कर पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिये ,अधि0 अभि0 जल निगम को निर्देश दिये गये कि जो हैण्डपम्प रिवोर की स्थिति में है मानक के अनुसार तत्काल  कार्यवाही की जाये । उन्होंने मनरेगा योजना की समीक्षा दौरान डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि धरातल पर कार्य दिखाई देना चाहिए इसके लिए प्रत्येक दिन के कार्यों का विवरण फोटो सहित मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
आम जन को राशन मिलता रहे इस के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाये जाने एवं यूनिट बनाये रखने तथा किसी प्रकार की शिकायत न आये इस पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक दौरान कृषि विभाग,पीडब्ल्यू डी, पेंशन योजना, शौचालय, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों, सहित सभी विभागों की समीक्षा की गई।
          मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अधिकारी गण क्षेत्र का भ्रमण करते रहें और विकास कार्यों में तेजी लाएं जिससे कि लक्ष्य की पूर्ति समय से की जा सके। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन सुनिश्चित करते हुए  आगामी होने वाली विकास कार्यक्रमों की बैठक में संतोषजनक स्थिति दिखायी दे इसके लिये अभी से लग कर पूर्ण करें।
 मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जन को रहना, खाना  और उसका समय से काम हो जाये इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय श्रमिको को उनको जनपद में ही रोजगार दिये जाने का कार्य चल रहा है ।
           बैठक में परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, उप कृषि निदेशक  अरुण कुमार चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ0 मु0 नासेह, डीसी नरेगा प्रेमप्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सोमवार, 8 जून 2020

अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें डॉक्टर- स्वास्थ्य मंत्री


  • एक लाख 5 हजार बेड की व्यवस्था आकस्मिक तौर पर रखी गयी है उत्तर प्रदेश में

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को कुशीनगर में जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण  किया  तथा सभी सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिया।
             स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा हर एक मरीज  के इलाज की समुचित व्यवस्था हो, बिना इलाज कोई भी मरीज अस्पताल से न जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई गांवों में जाकर सामान्य तौर पर ऐसे गांव जहां बाहरी लोग अधिक संख्या में  आये है, उनकी रेण्डम सैम्पुलिंग कर जाॅच करायी गयी। इन सैम्पुलिंग की जाॅच में 58 जनपदों में कोई पाॅजीटिव नही निकला, जो एक अच्छा संकेत है। जनपदों में जाॅच मशीन भी उपलब्ध करा दी गयी है, जिससे यह अब पता चल जायेगा कि कोरोना है अथवा नही। 
       स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह नये मशीन व जांच हेतु कैप्सिटी बढाये जा रहे है तथा अत्याधिक जाॅच की व्यवस्था के लिये संसाधन विकसित किये जा रहे है। देश-प्रदेश अपने संसाधन से अपनी लडाई कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव हेतु लड रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम निर्धारित व संचालित किया गया है, उसमें सफलता भी मिली है। संसाधनों को बढाया गया है। एक लाख 5 हजार बेड की व्यवस्था आकस्मिक तौर पर रखी गयी है। वेन्टीलेटर, स्क्रिनिंग, सैम्पुलिंग की व्यवस्था की गयी है। आज लगभग 12 हजार प्रतिदिन सैम्पुलिंग तथा 8 हजार पुल टेस्टिंग की जा रही है। इस प्रकार प्रतिदिन 20 हजार टेस्टिंग हो रही है। इसे और भी आगे बढाने व  संसाधनो को विकसित कर इस बीमारी से लडनें के लिये प्रदेश पूरी तरह से तैयार है। 
         श्री सिंह ने कहा कि कोराना वायरस से बचाव के लिये हमे अपने जीवन शैली में बदलाव लाना होगा। मास्क/फेसकवर का प्रयोग, नियमित रुप से हाथ धोने व साफ-सफाई को अपनाना होगा और भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिये निर्धारित दूरी के मानक का पालन करना होगा। 
          जिला अस्पताल के निरीक्षण में उन्होने वाल/जेई/आइसोलेशन वार्ड, ऑपरेशन थियेटर/ओटी, मेडिकल वार्ड,आई सर्जरी,सर्जिकल वार्ड महिला/पुरुष, डायलासिस सेंटर, सहित सिटी स्कैन केंद्र का भी निरीक्षण किया गया ।
    मंत्री ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, उन्होने जंगल शाहपुर के भर्ती मरीज  पति पत्नी के सम्बंध में पूर्ण जानकारी लेकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया, इसी प्रकार उन्होंने सभी वार्डों में भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम पूछा गया , साथ ही बेहतर इलाज का भरोसा भी दिलाया। उन्होने सी0एम0एस0 एवं चिकित्साधिकारियों को मरीजों का इलाज समुचित रुप से करने तथा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने का निर्देश दिया।   
          निरीक्षण के समय विधायक कसया रजनीकांत मणि, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेमचन्द्र मिश्र, सीएमओ डॉ0 नरेंद्र गुप्त,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बजरंगी पाण्डेय,  क्षेत्राधिकारी पड़रौना सहित  चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे।