बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

गोरखपुर -फैज़ाबाद क्षेत्र से शिक्षक एम एल सी ध्रुव त्रिपाठी 13 फरवरी को संस्कृत विद्यालय बतरडेरा में

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर |  गोरखपुर -फैज़ाबाद क्षेत्र से शिक्षक एम एल सी ध्रुव त्रिपाठी  13 फरवरी को श्री राम संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतरडेरा ,सखवनिया कुशीनगर में अपराह्न 1 बजे आएंगे  |
ध्रुव कुमार त्रिपाठी 
जहां  वह  संस्कृत शिक्षको की एक सभा को सम्बोधित करेंगे  | जिसमे शिक्षक हित के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें रखी जायेगी  | इस अवसर पर एक सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित है| इस कार्यक्रम के आयोजक  संस्कृत शिक्षक संघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष पण्डित विजय कुमार शास्त्री ने इसकी जानकारी दी | उन्होंने  सभी शिक्षको व प्रधानाचार्य गण से कार्यक्रम में  ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय से पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है | जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके  तथा शिक्षको  की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक निर्णय लिया जा सके  |    

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

कुशीनगर में सीएससी द्वारा जनगणना कार्य शुरू, 48 गांव में जनगणना संपन्न


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । सातवीं आर्थिक गणना के कार्यों की एक समीक्षा बैठक बुधवार को कुशीनगर के विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जनगणना कर्मी कॉमन सर्विस केंद्र संचालको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


वैठक में शामिल सीएससी संचालक
ज्ञात हो कि सातवीं आर्थिक गणना सांख्यिकी  एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 2019 में कराई जा रही है। वर्तमान आर्थिक गणना में मंत्रालय ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सीएससी ई- गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। 7वीं आर्थिक गणना में आंकड़े जुटाने, उनके प्रमाणीकरण, रिपोर्ट तैयार करने और इनके प्रसार के लिए आईटी आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर मोबाईल ऐप के माध्यम से जनगणना की जा रही है। कुशीनगर में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य आरम्भ हो चुका है। इस बार यह कार्य कॉमन सर्विस केन्द्रों के माध्यम से एक विशेष मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। 

आर्थिक गणना में परिवारों के उद्यमों, गैर-जोत कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र में वस्तुओं/सेवाओं (स्वयं के उपभोग के अलावा) के उत्पादन एवं वितरण की गणना की जाएगी।


509 सुपरवाइजरों व 2832 गणनाकारों की ली जा रही मदद 

इस कार्य को संपन्न करने के लिए  कुल 509 सुपरवाइजरों व 2832 गणनाकारों की मदद ली जा रही है।  जिनका पूर्व में जिला स्तरीय  प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर सफल सातवीं आर्थिक गणना का कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जा चूका है।  

कुशीनगर में सातवीं आर्थिक गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया है। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी मोहम्मद नासेह को इस परियोजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिनकी देख रेख में यह कार्य सम्पादित किया जा रहा है।  


पिछली गणना 2013 में हुयी थी संपन्न

कार्यदायी संस्था सीएससी ई- गवर्नैंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि अवनीश सिंह  आर्थिक गणना के कार्य की बारीकियों को बताते हुए कहा गया कि इसी  गणना के आकड़ों के आधार पर ही सरकारों द्वारा जनोपयोगी योजनाओं को तैयार किया जाता है। केंद्रीय स्तरीय एन एस ओ  संख्यायीकी अधिकारी ने बताया कि यह गणना प्रत्येक पांच वर्षों में किया जाना है।  पिछली गणना 2013 में किया गया है।  अतः त्रुटि रहित सर्वे का होना अति आवश्यक है।  जिसके लिए तय मानकों के आधार पर ही सर्वे कार्य किया जाय।

48 ग्राम पंचायतों का हो चुका सर्वे

सीएससी राज्य प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जनपद में सीएससी द्वारा जिले में तीन जिला प्रबंधकों की नियुक्ति की गयी है जिनके द्वारा जनपद के सर्वे कार्यों की फील्ड स्तरीय गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु लगातार समीक्षा / प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत अब तक कुल 48 ग्राम पंचायतों का सर्वे कार्य संपन्न किया जा चूका है।

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का कुशीनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल  व  अवैध शस्त्र बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के अनुसार  अपराध एंव अपराधियों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बुधवार को थाना  कप्तानगंज पुलिस टीम ने  मुखबिर की  सूचना पर  अभियुक्त अतुल कन्नौजिया  पुत्र रमेश कन्नौजिया सा0 दिलेजादपुर निकट सावित्री हास्पिटल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की कुल 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया।
 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर
जिसमे से कुछ के कूटरचित तरिके से चेचिस नम्बर खुर्चे हुये तथा कुछ के नम्बर प्लेट बदले हुए है तथा 01 अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर  बरामद किया गया है।

गोरखपुर से चोरी करते थे मोटरसाइकिल, बेचते थे नेपाल में
अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि यह सभी गाड़िया हम लोग गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानो से चुराते है तथा उसका नम्बर प्लेट , चेचिस न0 व इन्जन न0 को कूटरचित तरीके से फेर बदलकर किसी प्रकार छुपाकर नेपाल राष्ट्र ले जाकर बेच देते है।

चोरी के पैसे से चलता खर्चा
अभियुक्त ने बताया कि इन मोटरसाइकिलो को वहां बेचने पर अच्छा पैसा मिलता है। जिससे हम लोगो का खर्चा चलता है। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर  क्रमश: मु0अ0सं0 23/2020 में धारा 420/467/468/471/41/411 आई पी सी व मु0अ0सं0 24/2020 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

कोरोना वायरस को लेकर दहशत में है बुद्ध की धरती

कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में भी कोरोना वायरस को लेकर दहशत है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण रविवार को देखने को मिला, जैसे ही शनिवार चीन के बौद्धानुयायी कुशीनगर पहुचे पूरा स्वस्थ्य महकमा दशहत मंे आ गया। जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने चीनी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उसके बाद स्थिति समान्य हुयी।
ज्ञात हो कि बौद्ध परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर बौद्ध तीर्थो में प्रमुख स्थान है। जहाॅ प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में बौद्धानुयायी आते है। इसके साथ चीन से भी बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु कुशीनगर में माथा टेकने आते है। ऐसे में कोरोना वायरस से ग्रसित चीनी नागरिको को लेकर सभी दहशत में है। 
भारत सरकार द्वारा जारी अलर्ट के बीच जब चीन के 132 पर्यटकों के तीन ग्रुप शनिवार की देर शाम कुशीनगर पहुंचे सभी दहशत में आ गय। ये चीनी पर्यटक तीन ग्रुपों थे। जिसमें एक ग्रुप में 60, दूसरे में 31 व तीसरे में  41 समेत कुल 132 पर्यटक थे। संख्या अधिक होने के कारण ये अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए थे। स्थिति ऐसी थी इतनी भारी भरक संख्या देख सभी कोरोना को लेकर भयभीत हो गये। 
कुशीनगर परिनिर्वाण स्थली 
इसकी जानकारी होने पर सीएमओ डा. नरेंद्र प्रताप गुप्ता के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी एसएन पांडेय के नेतृत्व में चार सदस्यीय चिकत्सिकों की टीम ने सुबह संबंधित होटलों में पहुंचकर एक-एक चीनी पर्यटक का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम ने प्रत्येक पर्यटक को मॉस्क मुहैया कराकर लगाने के निर्देश दिए। 

पर्यटकों  चीवर चढ़ा की पूजा 

इसके बाद चीनी पर्यटकों का दल मुख्य मंदिर में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर भगवान बुद्ध को चीवर चढ़ाया। पर्यटकों ने मंदिर परिसर में जगह-जगह बैठकर विपश्यना की। इस दौरान अधिकांश पर्यटकों ने मॉस्क लगा रखे थे। इसके अलावा पर्यटकों ने मॉथा कुंवर मंदिर व रामाभार स्तूप पहुंचकर परक्रिमा कर कैंडल जलाकर भगवान बुद्ध की पूजा की। पर्यटक कुशीनगर के अनेक दुकानों पर भी सामान खरीदते नजर आए। 

प्रशासन ने ली राहत की सांस
बताया जा रहा है कि कुछ चीनी पर्यटक दिल्ली एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से टूरस्टि बसों से कुशीनगर पहुंचे थे तो कुछ दिल्ली से गोरखपुर हवाई जहाज से पहुंचे। वहां से बस से कुशीनगर पहुंचे। यहां से दर्शन के बाद कुछ लुंबिनी के लिए तो कुछ दिल्ली रवाना हो गये। तब जाकर स्वास्थ्य टीम व स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

इस सम्बन्ध में जिला मलेरिया अधिकारी एस एन पाण्डेय ने बताया कि सभी चीनी पर्यटक स्वस्थ थे। सभी को मॉस्क मुहैया कराकर उसे लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

मुसहरो के आवास को लेकर प्रशासन सख्त, निमार्ण नही तो निलम्बन के साथ दर्ज होगा मुकदमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुसहरो के आवास को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। अब अधूरे आवास को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी वीडीओ ग्राम सभा के सचिव को सौपी है। साथ ही चतावनी के स्पष्ट आदेश जारी किया है कि सभी 39 आवास 15 दिनों के अंदर अपने रुपये से पूर्ण कराएं और 16वें दिन सभी 39 पूर्ण आवास की फोटोग्राप, सभी लाभार्थियों का बयान एवं अपना लिखित स्पष्टीकरण दें। ऐसा न करने पर सचिव पर निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 
house
ज्ञात हो कि कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड क्षेत्र के मैहरवा मुसहर बस्ती के 39 मुसहरों का मुख्यमंत्री आवास एक साल बाद भी पूर्ण न हो सका। जानकारी के डीएम ने इसे गंभीरता से लिया और सीडीओ को आवास जल्द पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट मांगा है। इसके बाद सीडीओ ने बीडीओ दुदही को 15 दिनों के भीतर अपूर्ण आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।
सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ दुदही ने ग्राम पंचायत सचिव उमेशचंद राय को आदेश दिया है कि सभी 39 आवास 15 दिनों के अंदर अपने रुपये से पूर्ण कराएं और 16वें दिन सभी 39 पूर्ण आवास की फोटोग्राप, सभी लाभार्थियों का बयान एवं अपना लिखित स्पष्टीकरण दें। ऐसा न करने पर सचिव पर निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि आदेश के बाद सचिव स्वयं के खर्च से सभी आवासों को पूर्ण कराने में लग गए हैं। इधर शनिवार को अवास का निर्माण कार्य शुरू है।
इस सम्बन्ध में ग्राम पचायत सचिव ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश है कि इसे हर हाल में पूर्ण कराया जाय। जिसके अनुपालन निमार्ण कार्य कराया जा रहा है।

कुशीनगर में चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल के साथ एक गिरफ्तार, तीन फरार


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने चोरी की 05 अदद मोटरसाईकिल व कट्टा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जब कि अन्य तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।  
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर की यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। जहां अपराध व संदिग्ध अपराधियों की रोकथाम के लिए रविवार की रात करीब 9.30 बजे प्रभारी निरीक्षक नेबुआ मय हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सरगटिया पीपरपाती मार्ग पर कर्बला के पास कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल एकत्र कर मौजूद हैं। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर अचानक दबिश दी तो एक अभियुक्त पकड़ा गया और अधेरे का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त गन्ने के खेत में भाग गये। फरार अभियुक्तों की काफी तालाशा गया लेकिन नहीं मिले। पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विनय यादव पुत्र बलदेव यादव सा0 सिधुआ वागर टोला लक्ष्मीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर 02 कारतूस व चाभी का गुच्छे के साथ 415 रु0 व मोबाइल बरामद हुआ। वही घटनास्थल पर एकत्रित की हुयी 05 अदद मोटरसाईकिल भी बरामद हुई।  पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम लोग मोटरसाईकिल चुराकर नेपाल में बेचते हैं नेपाल ले जाकर बेचने के लिए एकत्रित किये थे।  फरार अभियुक्तों में प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी सा0 चितहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, वीरेन्द्र पुत्र स्व0 खेमानन्द सा0 सरगटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर व सद्दाम पुत्र उल्फत सा0 खजुरिया नं0 2 टोला पुरन्दर छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर थे। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
चोरी की मोटर साईकिलों 
पुलिस ने बजाज की प्लेटिना नम्बर यू0पी0 56 एच 2203 जिसका इन्जन नं0 डीजेड्यूबीयूएम 08174 चेसिस नम्बर एम डी2डीडीडीजेडजेडजेडयूपीएम 28215 ,  हीरो की एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 53 बीएस 8055 जिसका  इ0न0 एचए11इजेइ9एम39421 चेसिस नम्बर एमबीएलएचए 11 एएलइ9एम32845,.मोटर सायकिल पल्सर काले रंग की विना नम्बर प्लेट की इन्जन नम्बर डीएचजेडसीसीजे60799 जिसका चेसिस नम्बर एमडी2ए11सीजेड1सीसीजे65196 व हीरो की एच एफ डीलक्स न0 यू0पी 57 जेड  8806काले रंग की, इ0न0 एचए11इजेजी9बी 54411 जिसका चेसिस नम्बर एमबीएलएचए11एटीजी9बी 25196 के साथ मोटर सायकिल हीरो होन्डा पैशन प्रो काले रंग की विना नम्बर प्लेट की, इ0न0 एचए10इटीइएचएच47574 चेसिस नम्बर बीएलएचए10बीजेइएचएच26799 को बरामद किया । साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व नोकिया मोबाईल, 415 रूपया के साथ चाभी का गुच्छा भी बरामद किया।

उक्त गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया के साथ उक्त थाने में तैनात उ0नि0 राजेश कुमार उ0नि0 सभाजीत सिंह व उनके हमराही हे0का0 सतनरायन राय और कांस्टेवल आशीष सिंह के साथ विजय कुमार शामिल रहे। 

चीन से लौटे युवक के अस्पताल पहुंचने पर मचा हड़कंप


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
वाराणसी। कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी अर्लट के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट तो हैं लेकिन इस बीच चीन से लौटे एक युवक के दीनदयाल अस्पताल में जांच कराने पहुंचने पर हड़कंप मच गया। अस्पताल में हालांकि प्राथमिक जांच में तो कोरोना वायरस का कोई लक्षण तो नहीं मिले, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इसे संदिग्ध मरीज मानते हुए उसका सैंपल लखनऊ भेजा है। अब उसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार भोजूबीर निवासी विजय मौर्या उम्र 23 वर्ष चीन के जियोमेन में काम करता था। चीन में कोरोना वायरस के फैलने के डर की वजह से वह 23 जनवरी को वापस आ गया।
यह युवक चीन से पहले कोलकाता आया और फिर बाबतपुर एयरपोर्ट पर आया। यहां आने के बाद एयरपोर्ट पर बने हेल्प डेस्क पर जानकारी मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही थी। दो दिन पहले तबीयत बिगड़ी तो परिजनों के साथ विजय सोमवार की दोपहर करीब एक बजे दीनदयाल अस्पताल पहुंचा। जैसे ही वह अस्पताल पहुचा हड़कंप मच गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मरीज मानकर आईसोलेशन वार्ड ले जाकर जांच की। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी शुक्ला ने संदिग्ध मरीज माने जाने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क के साथ ही अस्पतालों में भी आईसोलेशन वार्ड 
कोरोना वायरस के बारे में जानना बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हालांकि यहां लोगों को लक्षण और बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। इसमें मंडलीय अस्पताल कबीरचैरा, बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल कबीरचैरा, शामिल हैं। यहां मरीजों के जांच के साथ ही परिजनों को जागरूक किया जा रहा है। 

नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में बड़ा खुलासाः पीएफआई ने भड़काए दंगे


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में बड़ा खुलासा किया है। उन्होने कहा कि नागरिकता कानून को लेकर हुए दंगे पीएफआई ने भड़काए थे। पिछले चार दिन में पीएफआई के 108 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। अभी शुरूआती कार्रवाई है। 
उन्होने बताया कि चार दिनों के लिए विशेष अभियान चलाया गया
था। पहले भी पीएफआई के 25 पदाधिकारी और सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं। यूपी के 13 जनपदों में पीएफआई संगठन सक्रिय है। प्रदेश में हुयी 108 गिरफ्तारियों में लखनऊ से 14, सीतापुर से तीन, मेरठ से 21, गाजियाबाद से 9, मुजफ्फरनगर से 6, शामली से सात, बिजनौर से 4, वाराणसी से 20, कानपुर से 5, गोंडा से एक, बहराइच से 16, हापुड़ से एक और जौनपुर से एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरठ जोन में अभी 75 से 80 सदस्य और चिन्हित किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि गलत आंदोलन के लिए पीएफआई को फंडिंग की गई। ईडी बैंक खाते खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि छोटे जिले शामली में नेटवर्क पनप रहा है। शामली से खालिस्तान और रोहिगियां लोगों की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।