शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

थाईलैंड और भारत के मध्य व्यापार व पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है पहल

थाईलैंड और भारत के मध्य व्यापार व पर्यटन बढ़ाने के लिए  सरकार कर रही है पहल

टाईम्स आफ कुुुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर | थाईलैंड और भारत के मध्य व्यापार व पर्यटन बढ़ाने के लिए  थल और जल मार्ग से सरकार ने पहल करना शुरू कर दिया है। जिसके सापेक्ष थाईलैंड के रानोंंग बंदरगाह से भारत के चेन्नई व अंडमान को समुद्र मार्ग से जोड़ने की योजना पर कार्य शुरू है ।

साथ ही भारत और थाईलैंड जल्द ही सड़क मार्ग से भी जुड़  जाएगा । इसके लिए भारत-म्यांंमार-थाईलैंड को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भारत सरकार के सहयोग से ट्राई लेटरल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ  है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए कुशीनगर मे 2 दिवसीय दौरे पर आए थाईलैंड के राजदूत शूतिनथोन खोंगसक ने  बताया कि फरवरी 2020 में थाईलैंड की राजकुमारी आने वाली है, जिसके सापेक्ष तैयारियां चल रही हैं। जिसका वह जायजा लेने  आए हुए हैं, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से बनने वाले इस हाइवे में वियतनाम को भी जोड़ने की योजना है। मलेशिया,कंबोडिया व लाओस थाईलैंड के सर्वाधिक ट्रेड  बॉर्डर है । अंतरराष्ट्रीय मार्ग की योजना पूरी होते ही थाईलैंड और भारत के बीच में व्यापार बढ़ जाएगा, साथ ही साथ आसियान देशों को भी सड़क व हवाई मार्ग से जोड़ने की पहल की जा रही है। वर्ष 2016 से निर्माणाधीन 1400 किलोमीटर लंबा यह  अंतरराष्ट्रीय मार्ग भारत के मोरे से म्यांमार के तामूर नगर होते हुए थाईलैंड  के मेई सेत जिले के ताक तक जाएगा।

 उन्होंने बताया कि भारत को सड़क के रास्ते दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ने की यह प्रमुख योजना है। यह स्पष्ट है की इन परियोजनाओं के पूर्ण होते ही एक तरफ व्यापार और पर्यटन में वृद्धि होगी ही साथ ही संबंधित देशों के मध्य मैत्री संबंध भी मजबूत होंगे । राजकुमारी के भ्रमण के बाद दोनों देशों के संबंधों में काफी निकटता आएगी।

कुशीनगर का मौसम बेहद खराब, कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी स्कूल बंद



टाइम्स ऑफ कुशीनगर  ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का मौसम बेहद खराब है । तेज हवा के साथ सुबह से हो रही बारिश से तापमान गिरकर 15 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया है। आसमान में काले बादलों के साथ धुंध छाया हुआ है । जिसको दृष्टिगत करते हुए जिला प्रशासन ने 1 से 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

 ज्ञात हो कि अरब सागर में बढ़ते दबाव के कारण उत्पन्न हुए  विक्षोभ  से  पश्चिमोत्तर प्रदेशों में हो रही बारिश का असर अब कुशीनगर पर पड़ता नजर आ रहा है।

कशीनगर मे देर रात से ही बारिश शुरु हो गई है, जबकि शुक्रवार की से तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है। एक तरफ गिरता पारा दूसरी तरफ बिगड़ते मौसम को लेकर आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बिगड़ते मौसम को देखते हुए कुशीनगर  जिला प्रशासन ने जनपद के 1 से 12 तक के समस्त स्कूलों को शनिवार 14  दिसंबर को बंद करने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि बारिश और भीषण ठंड को लेकर जनपद के 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के शासकीय, अशासकीय, वित्तविहीन या वित्तपोषित सभी विद्यालय 14 दिसंबर को बंद रहेंगे।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनग। प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने चोरी की 04 अदद मोटरसाईकिल व एक अदद तमंचा के साथ 02 शातिर अभियुक्तो  को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार  कुशीनगर की यह घटना हाटा थाना क्षेत्र की । स्थानीय पुलिस को सोमवार के दिन मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की दो अदद मोटर साईकिल के साथ देवरिया की तरफ से हाटा की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने हाटा से गौरी बाजार रोड पर स्थित देवरिया मोड के पास घेराबन्दी कर इंतजार करना शुरू कर दिया।इधर थोड़ी देर बाद  दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल सहित अंधेरे में आते दिखाई दिये। जिन्हे घेरकर पुलिस ने करीब 03.30 बजे पकड लिया गया ।
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ कुशीनगर पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि अल्फाज पुत्र मीरहसन सिद्दीकी नि0 टीला टाली थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, वही दूसरा अमित यादव पुत्र स्व0 रामप्रीत यादव नि0 सुकरौली थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया हा0मु0 विशुनपुर भरत राय थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के पास से बरामद दोनो मोटर साइकिलें चोरी की हैं।

साथ ही अभियुक्त अल्फाज के पास से एक अदद अवैध कट्टा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बरामद हुआ। पुलिस द्वारा  एक बार  पुनः कडाई से पूछताछ की गई तो यह  ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण चोरी की दो बुलेट क्रमशः ग्राम टीला टाली थाना क्षेत्र रामपुर कारखाना जनपद देवरिया से अभि0 अल्फाज द्वारा अपने घर रखा रखा है। जिसे उसने बरामद कराया । उसने बताया कि चोरी की एक और बुलेट को ले जाते समय रास्ते मे तेल समाप्त होने पर ग्राम सेमरहिया बेलवा बाजार थाना क्षेत्र रामपुर कारखाना जिला देवरिया से अभियुक्तगण की निशानदेही पर बरामद किया गया, मोटर साइकिल पर गलत नम्बर प्लेट लगा हुआ पाया गया। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 467/19 धारा 41,411,414,419,420 भा0द0वि0 के तहत अल्फाज को  मु0अ0सं0 468/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

रविवार, 8 दिसंबर 2019

कुशीनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 163 परीक्षा केंद्र

टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद  के द्वारा आगामी 18 फरवरी से कराई जाने वाली बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड की तरफ से कुल 156 केंद्र प्रस्तावित किए गए थे,  जिसमेे  जिला जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की संस्तुति पर दो परीक्षा केंद्रों को निरस्त कर दिया गया वही अन्य 9 विद्यालयों को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कुशीनगर मे 163 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में कुल 110010 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले में 55 वित्त पोषित 16 राजकीय और 3 मॉडल  स्कूलों सहित 317 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं । इन विद्यालयों के माध्यम से हाई स्कूल में 61110 परीक्षार्थी संस्थागत और 129 व्यक्तिगत तथा इंटरमीडिएट के परीक्षा में 47930  संस्थागत व 841 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड की तरफ से 156 केंद्र बनाए गए थे । जिस पर जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों के मानकों का निरीक्षण करने के लिए सभी एसडीएम को अपने तहसील क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया था।

ये परीक्षा केंद्र हुए निरस्त।
इसमें कौशल्या देवी इंटर कॉलेज रहसु और कस्तूरबा माध्यमिक विद्यालय सखवनिया को परीक्षा केंद्र के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। जिसके कारण उन्हें परीक्षा केंद्र से की सूची से हटा दिया गया। 

ये बनाये नये परीक्षा केन्द्र
 जिला कमेटी की संस्तुति पर 9 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें किसान इंटर कॉलेज बलकुड़िया. जे डी इंटर कॉलेज असना,  एस टी एस इंटर कॉलेज पिपरा मुजरा धर्मपुर, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज मंसूरगंज, लाची देवी इंटर कॉलेज जटहा बाजार और बाबा महावीर इंटर कॉलेज वनचारा व  खेदु इंटर कॉलेज गुलेलहां समेत विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए। जबकि पिछले बार कुल 150 परीक्षा केंद्र में 121488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बोर्ड के अनुसार कुशीनगर में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए हैं इन केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कर विभाग तैयारी में जुटा हुआ है।

Write
Reply

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

पूरानी हो गयी मैत्रय परियोजना अब विलम्ब ठीक नही, जल्द शुरू करें कार्य- नीलकण्ठ


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पयर्टन, डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर का दौरा कर मैत्रेय परियोजना सहित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिकारियो को सिखाया और चेताया भी। 
चीवर चढ़ाते मंत्री व् विधायक 
मोमबत्ती जलाते मंत्री 
उन्होने मैत्रेय परियोजना हेतु अधिग्रहित की गई 195 एकड़ की भूमि का निरीक्षण करते हुए बाउंड्री न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह परियोजना काफी पुरानी हो गई है, इसके लिये अब विलम्ब ठीक नही है। जिला प्रशासन व विभाग के अधिकारी प्रोजेक्ट बनाकर अति शीघ्र प्रस्तुत करें। जिस पर अमल किया जाय। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग इस परियोजना को लेकर संजीदा है और शीघ्र ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर मैत्रय परियोजना पर कार्य शुरू हो जायेगा। यही नही मैत्रेय परियोजना के लिए श्री तिवारी ने जिलाधिकारी से अपेक्षा किया कि अपने रहते हुए ये एक बड़ा कार्य सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी निभाएं।
पर्यटन मंत्री एवं कुशीनगर विधायक रजनीकांत 
शुक्रवार को कुशीनगर के दौरे पर आये पर्यटन मंत्री ने कुशीनगर स्थित बौद्ध मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, साथ ही पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। इसके बाद पर्यटन विकास को लेकर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी एवं विधायक रजनीकांत मणि 
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा होटल पथिक निवास में मंत्री डा. नीलकण्ठ तिवारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी , जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, रविंन्द्र कुमार मिश्र पर्यटन अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य पुण्य प्रकाश तिवारी, देवेंद्र मणि त्रिपाठी व ब्रजेश मणि लेखपाल सहित सीओ कसया रमाकांत प्रशाद सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

बिना हैमलेट वाहन चलाने पर कुशीनगर में दरोगा के वाहन का कटा चालान

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस विभाग के एक उपनिरीक्षक के वाहन को एमबी एक्ट के तहत चालान किया गया।उपनिरीक्षक  ने वाहन चलाते समय हैमलेट का प्रयोग नहीं किया। जिसको लेकर उक्त कार्रवाई की गई।


ज्ञात हो कि  जब स्वयं पुलिस ही यातायात को लेकर एमबी एक्ट के तहत आम जनता को जागरूक कर उन्हें हेमलेट पहनने के लिए बाध्य कर रही है। वही पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना हैमलेट पहने वाहन चलाना हमेशा चर्चा का विषय रहा है।जिसकी  सोमवार को कुशीनगर में पोल खुल गई। 


कुशीनगर कसया थाने में तैनात उपनिरीक्षक अपने एक सहयोगी के साथ  बिना हैमलेट के मोटरसाइकिल चलाते हुए पाए गए । जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस ने उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुशवाहा द्वारा बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने पर वाहन का एमवी एक्ट की तहत चालान किया है।