सोमवार, 30 सितंबर 2019

एपी बांध और कई घरों पर मंडरा रहा नरायणी नदी से कटान का खतरा विडियो देखे



टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । लगातार हो बारिश और नरायणी नदी में बढ़ते-घटते पानी के डिस्चार्ज के चलते अहिरौलीदान में एपी बांध के साथ कई मकानों पर सोमवार को भी कटान का खतरा मंडराता रहा। यहां के शिवजी सिंह के मकान को नदी ने पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। 
नदी में गिरता शिवजी का मकान 
गिरता 
वह मकान शिवजी सिंह के आंख के सामने नदी में विलीन हो गया है। इसे देखकर लोगों में दहशत बन गया है। हालांकि बचाव कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और नरायणी  नदी के बढ़ते-घटते डिस्चार्ज के चलते पिछले चार दिन से नदी का दबाव एपी बांध पर बना हुआ है। लोग दहशत में है। वहीं बांध के किनारे बसे लोग घरों से सामान निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुटे हुए हैं। 


लोगों को आशंका है कि यदि नदी के कटान को नही रोका गया तो इस क्षेत्र में भारी तबाही आ सकती है। हालांकि बाढ़ खंड के अभियंता एपी बांध पर बढ़ते नदी के दबाव को देखते हुए जेसीबी लगाकर बोल्डर से कटान को रोकने में लगे हुए हैं।

वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस नदी का कोई भरोसा नहीं है।  नदी कभी भी एपी बांध को काट सकती है। बंधे पर किनारे बसे महंथ व्यास, बाबूनंद,ललन सिंह, मंटु सिंह, वशिष्ठ सिंह, कमल सिंह, ध्रुव नारायण, रामेश्वर दुबे, ब्रह्मदेव सिंह, बलिराम सिंह, हरेंद्र सिंह सहित 50-70 परिवारों के मकानों को भी खतरा हो सकता है। भय के माहौल में रह रहे लोग इसके लिए बाढ़ खंड विभाग को ही जिम्मेदार मानते हैं। उनका कहना है कि अगर यही बचाव कार्य पहले कराया गया होता तो शिवजी सिंह व कमल सिंह के मकान को कटान से बचाया जा सकता था।

एपी बांध और कई घरों पर बढ़ते कटान के खतरे से चिंतित कमल सिंह, सुरेश सिंह, मंगल शर्मा,संजय कुमार सिंह, राजकुमार साह, सुनील शर्मा, रामनारायण सिंह, हीरा सिंह, सुदामा शर्मा, राजेश यादव, गोरख सिंह आदि ने बचाव कार्य में तेजी लाए जाने और कटान रोकने का पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। बचाव कार्य की मॉनीटिरिंग कर रहे बाढ़ खंड के सहायक अभियंता एसके प्रियदर्शी का कहना है कि बचाव कार्य जारी है। हर हाल में बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

करीब तीन घन्टे तक न्यायालय के गिरफ्त में रहे कुशीनगर के सांसद


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विना अनुमति के सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत कई धाराओं में निरुद्ध कुशीनगर के  भाजपा सांसद विजय कुमार दुबे को सोमवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए की कोर्ट ने करीब तीन घंटे तक अपने गिरफ्त में रखा।
सांसद विजय कुमार दूबे एवं अन्य

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में दो अलग-अलग मामलों में जारी हुए गैर जमानती वारंट में सोमवार को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे जमानत के लिए न्यायालय में उपस्थित हुए थे।

विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए विवेकानंद शरण त्रिपाठी की कोर्ट ने उन्हें तीन घंटे तक अपने गिरफ़्त में रखा। बाद में निजी मुचलके पर न्यायाधीश ने 5 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत पर सांसद को रिहा कर दिया। 

बताया जा रहा है कि सांसद के खिलाफ वर्ष वर्ष 2009 में रामकोला एवं वर्ष 2014 में नेबुआ नौरंगिया थाने में बिना अनुमति के सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन करने, सरकारी कार्य में बांधा डालने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमों में पिछले दिनों न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

शनिवार, 28 सितंबर 2019

नारायणी का ताडंव: अपने ही आशियाने को उजाड़ पलायन पर उतारू लोग


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नरायणी नदी ने ऐसी तबाही मचायी है। कि अपने अरमानों का गला घोट लोग अपने ही आशियाने को उजाड़ कर पलायन करने को उतारू है। नरायणी नदी शुक्रवार से अमवाखास के लक्ष्मीपुर को तबाह करने के लिए अतारू है वही शनिवार को नदी का रूख एपी तटबंध पर अहिरौलीदान के कटहरी टोले को तबाह करने पर तुला है।  


स्थिति ऐसी है कि कुशीनगर जिले में नरायणी नदी तबाही मचाने को आतुर है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास नदी अमवा खास मुख्य बांध को काट रही है वहीं इसी तहसील क्षेत्र के एपी बांध के समीप स्थित कचहरी टोला का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली हुई है।
जानकारी के अनुसार तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी बांध पर अहिरौलीदान के खैरखुटा में बने 13.950 नोज कट जाने के कारण नदी की धारा सीधे कचहरी टोला में बने नोज 14.400 पर टकरा रही है, कचहरी टोला में बचे हुए कुछ घरों को भी नदी अपने धारा में विलिन करने को आतुर है। 
वर्ष 2011 से ही 80 घरों का यह टोला नदी के निशाने पर है, हर बर्ष जब नदी उफान पर होती है तो किसी न किसी घर को अपने आगोश में ले लेतीहै। वर्ष 2018 तक इस टोले पर मात्र 12 घर ही बच गए थे। इनमें से तीन घर भी पिछले महीने नदी की धारा में विलीन हो गए। बचे घरों में शिवजी सिंह के घर का आधा हिस्सा भी नदी ने शनिवार को अपनी धारा में मिला लिया।
हालात ऐसे है कि कचहरी टोला ढाले पर लगभग 70 दुकानें हैं। इनमें सुनील शर्मा का सहज जनसेवा केन्द्र, रमायन सिंह की खाद की दुकान, गोरख सिंह की किराने की दुकान, राजेश का आयल मिल सहित सभी दुकानदार नदी के रूख को देखते हुए अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दिए हैं। गोरख सिंह ने बताया कि नदी की धारा कब हम तक पहुच जायेगी कुछ कहा नही जा सकता शिवजी के घर का आधा हिस्सा नदी की धारा में अंा गया है। मजबूरन हमें अपने दूकानों को खाली करना पड़ रहा है। 
जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी के साथ नारायणी नदी के किनारे हो रहे कटान की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को रामपुर बरहन पहुचे जहां लक्ष्मीपुर टोले में स्थिति को जाना और बन्धे को हर हाल में बचाने का निर्देश दिया। 

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

कुशीनगर में नरायणी का तांडव शुरु: मुख्य बाध कटा तो लाखो लोग होगे प्रभावित


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली नरायणी नदी ने  अमवा खास के पास मुख्य बंधे  को काटना शुरु कर दिया है। 

शुक्रवार की सुबह तक मुख्य बांध मात्र एक मीटर ही बचा हुआ था। लगातार नदी के दबाव के चलते इसे भी बचा पाना मुश्किल बताया जा रहा है। अगर बाध कटा तो लाखो लोग बाढ़ की  चपेट में आ जायेगें  । 
कटते बाध को देखते लोग

बताया जा रहा है कि  इधर बांध कटने के बाद जहाँ   दर्जनों गांवों में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं स्थिति को भांपकर बाढ़ खंड विभाग के अफसर मौके से फरार हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण स्वयं नदी में बोल्डर डाल कर कटान से गांवों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।  क्षेत्र के लोगों में विभागीय अभियंताओं के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो कि कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के अमवा खास तटबंध पर पिछले एक सप्ताह से नरायणी नदी का तांडव बदस्तूर जारी है। जिसके क्रम में बाढ़ खण्ड विभाग अमवा खास बांध को बचाने के लिए तमाम दावे करता रहा था,  लेकिन नदी के विकराल रूप और बचाव में लापरवाही के कारण बाढ़  खण्ड विभाग ने रिंग बांध को खो दिया और नदी ने उसे अपने आगोश में ले लिया। इधर बांध को बचाने का  प्रयास जब शुरू हुआ तो जलस्तर में कमी होने के चलते विभागीय अभियंताओ को इसका लाभ भी मिला। इधर  तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि होने लगी और हालात ऐसे हुए कि शुक्रवार की सुबह नदी ने मुख्य बांध को अपने आगोश में ले लिया। बांध अब करीब एक मीटर ही बचा हुआ है। बांध कटते ही गांवों में अफरा-तफरी मच गई है।
कटता हुआ बांध  एक नजर में 

अगर सेवरही तक पहुंचा बाढ़ का पानी तो लाखो लोग होगें प्रभावित 
मुख्य बांध टूटते ही नदी के बाढ़ का पानी सेवरही चीनी मिल तक पहुंच जाएगा।जिससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित होगी।

भासपा के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध को हुई जेल


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं. 4 के न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने एक मुकदमे में वांछित रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध को जेल भेज दिया।

न्यायालय ने विधायक को उस समय अंडर कस्टडी में ले लिया जब वे एक अन्य मुकदमे में हुए वारंट का रि-कॉल कराने कोर्ट पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार बीते 15 अगस्त को अहिरौली बाजार पुलिस ने  स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बरडीहा निवासी नौरंग सिंह नामक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेज दिया था। उसके जेल जाने के दो दिन बाद 17 अगस्त को यह अफवाह फैल गया कि जेल में बंद नौरंग सिंह की पुलिस की पिटाई से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गयी है।

इस अफवाह पर गुस्साए लोगों ने जगदीशपुर चौराहे पर जमकर बवाल किया था। लोगों ने पहले तो आक्रोशित होकर करीब साढ़े तीन घंटे तक कप्तानगंज-पिपराइच मार्ग जाम किया और फिर उग्र होकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी। पुलिस ने बल प्रयोग कर उग्र लोगों को वहां से तीतर-बितर किया था।

आरोप है कि बवाल के दौरान रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध भी वहां मौजूद थे। इस मामले में अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने विधायक के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर धारा-353, 504 एवं 506 आईपीसी एवं संतोष पांडेय नामक युवक की तहरीर पर धारा-147, 148, 149, 186, 342, 395, 436, 427, 504 एवं 506 आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में विधायक समेत कुल 138 लोगों को आरोपी बनाया गया है। लेखपाल की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में विधायक के खिलाफ वारंट जारी हुआ था।

इधर बुधवार को विधायक उक्त मुकदमे को लेकर न्यायालय में रि-कॉल कराने के लिए पेश हुए थे। न्यायालय ने पर्सनल बांड पर विधायक का रि-कॉल स्वीकृत भी कर लिया था। इसी दौरान इसी न्यायालय में संतोष पांडेय द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में गिरफ्तार एक आरोपी की जमानत पर सुनवाई हो रही थी। इसमें अहिरौली बाजार थाने से पहुंचे एसआई ने न्यायालय को बताया कि जिस मामले की सुनवाई हो रही है, उसमें भी विधायक वांछित हैं। इस पर न्यायालय ने विधायक को अंडर कस्टडी में लेते हुए देवरिया जेल भेज दिया।

कुशीनगर में संचालित सेक्स रैकेट का खुलासा महिला समेत चार गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने महीनों से एक नगर में संचालित हो रहे एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए  मंगलवार को एक मकान से तीन महिला व  एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में खड्डा थाना की पुलिस ने स्थानीय कस्बे के एक मोहल्ले में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।  पुलिस की इस कार्रवाई से सेक्स रैकेट चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

बताते चलें कि कुशीनगर के खड्डा नगर  के एक वार्ड में महीनों से देह व्यापार का धंधा फल फुल रहा था ।जिसकी सूचना पुलिस को मिल रही थी। लेकिन पुलिस की छापेमारी मे वहां कुछ नहीं मिलता था। इसके बाद पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मुखबिरों का जाल बिछाया। मंगलवार को सूचना मिली कि उक्त मोहल्ले के एक कमरे में देह व्यापार का धंधा शुरू है। इसकी सूचना मिलते ही हरकत में आयी पुलिस ने  एसआई पीके सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच घर की घेराबंदी करते हुए तीन महिला व एक युवक को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाकर पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। सूत्रो के अनुसार  रैकेट के माध्यम से बाहर से भी यहां लड़कियां बुलाई जाती थी। इस धंधे में कई सफेदपोश लिप्त बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए उन सफेदपोशों का पता लगाने में जुटी हुई है। अभी कुछ माह पूर्व खड्डा रेलवे स्टेशन के सामने एक गन्ने के खेत में एक नर्तकी की लाश मिली थी। उसकी गले में दुपट्टा कसकर हत्या की गयी थी। नर्तकी का आज तक न तो शिनाख्त हो सका और ना ही इस हत्या का पर्दाफाश हो सका। इस मामले को भी लोग सेक्स रैकेट से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पुलिस इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।

इस संबंध में एसओ रामअशीष यादव का कहना है कि सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह से जुड़े महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रविवार, 22 सितंबर 2019

अयोध्या में राममंदिर नहीं बना तो 17 नवंबर को करेगा आत्मदाह

कुशीनगर । कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बा निवासी एक युवक ने राम मंदिर के निर्माण का मामला 17 नवंबर तक नहीं सुलझने पर 17 नवंबर को अयोध्या में सरयू नदी तट पर आत्मदाह लेने की चेतावनी दी है।तो 
राम मंदिर 

अटैक गुप्ता नाम के इस युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सरकार को मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला लेने का आग्रह करते हुए यह चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अटैक गुप्ता ने लिखा है कि मंदिर निर्माण नहीं होने तथा फैसला लंबे समय से अनिर्णित होने के कारण लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। 17 नवंबर को वह अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान के बाद रामलला का दर्शन करेगा और वहां से वापस आकर सरयू तट पर आत्मदाह कर लेगा।

इस संबंध में कप्तानगंज एसओ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को ध्यान आकर्षित करने के लिए इस तरह के उल जुलूल पोस्ट डाल रहे हैं। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

कुशीनगर के एक गांव स्थित मंडी समिति की दुकान में मिली 20 लाख रुपये की अवैध शराब

ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस एक गांव में स्थित मंडी समिति की एक दुकान पर दबिश देकर अरुणाचल प्रदेश निर्मित 680 पेटी अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने वहां से दो बाइक भी मिली हैं। इस शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शराब 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के बाबू टोला में मंडी समिति की कई दुकानें संचालित हैं। यहां अन्य प्रांतों से अवैध शराब मंगाकर स्टॉक करने और छोटे वाहनों से रात में बिहार भेजे जाने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसको लेकर हरकत मे आयी स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात दबिश देकर एक ट्रक अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब बरामद की। 680 पेटी शराब के साथ दो बाइक भी मौके से बरामद हुयी। प्रत्येक पेटी में 180 एमएल की 48 शीशी शराब थी। इस तरह से कुल 32,640 शीशी में 5875 लीटर शराब बरामद हुई।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उक्त मामले में धुरिया के ग्राम प्रधान, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गांव नेरुई अमवां निवासी सूरज कुमार गोंड, चिउरहां दुर्गी टोला गोथा रसूलपुर निवासी राजाराम व दो अज्ञात के खिलाफ अवैध शराब तस्करी व आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त हैं। इस बरामदगी में इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, एसआई रामचंद्र सिंह, विशाल कुमार सिंह, राकेश रोशन सिंह, हेड कांस्टेबल ओंकारनाथ चतुर्वेदी, अरविंद सिंह आदि शामिल रहे। 
थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। बिहार में यह शराब 40 लाख रुपये में बिकती। शराब तस्करी कराने वाले प्रमुख तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सफेदपोश भी पुलिस की नजर पर हैं। 

नारायणी नदी ने रिंग बांध को काट, मुख्य बंधे पर बनाया दवाब


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की सीमा को बिहार प्रान्त से जोड़ने वाली नारायणी नदी की तेज धारा का डिस्चार्ज भले ही धीमा पड़ गया हो लेकिन नदी के कहर से रविवार को भी स्थानीय लोग दशहत में रहे। नदी अपने जलस्तर से 20 मीटर नीचे अपना कटान जारी रखे हुए है।
ज्ञात हो कि नदी पर बंधे के बचाव के लिए बने एक किमी लंबे रिंग बांध को नदी ने शनिवार की भोर में ही किमी 7.9 के सामने लगभग 100 मीटर की दूरी को अपने आगोश में ले लिया। रिंग बांध को काटने के बाद नदी की धारा बैकरोलिंग के जरिये  बांध से सटकर बहना शुरू कर दी है। नारायणी की धारा का मुख्य बंधे से सटकर बहना खतरनाक साबित हो सकता है।
नारायणी 
हालांकि देर से ही सही मौके पर बोल्डरों की डंपिंग कर रहे अभियंता बंधे को बचाने की जुगत में लगे है। इधर जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने शुक्रवार की देर रात बंधे पर पहुचकर बंधे तथा ग्रामीणों के पलायन का हाल जाना। जिसके बाद प्रशासनिक सक्रियता में तेजी आयी है। एनडीआरएफ की टीम के गांव में पहुंच जाने से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस लिया है लेकिन दहशत की स्थिति बनी हुयी है। लेकिन समय रहते बचाव कार्य नहीं किये जाने तथा अब आफत सिर पर आ जाने के बाद बाढ़ खंड की इस सक्रियता से दियारे की आबादी में खासा नाराजगी है। 
क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू शनिवार की भोर में चार बजे ही बंधे पर पहुंचकर बचाव कार्य मे तेजी लाने के लिए जूट हुए है। उन्होंने मौके से प्रमुख सचिव सिचाई को दूरभाष पर बंधे के हालात की जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मुख्य बांध कटा तो  आंदोलन शुरू हो जायेगा। इधर तटबंध से सटे ग्रामीणों दहशत में और अपने परिवार तथा जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहें हैं। 

नारायणी नदी के आगोश में समाए 9 लोगो के घर


कुशीनगरउत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी ने किनारे बसे लोगो पर कहर बरसान शुरु कर दिया है । नदी की बेगवती धारा ने कटान करते हुए 9 लोगों के घरों को आपने अगोश में ले लिया है।

जानकारी के  अनुसार कुशीनगर जिले के दुदही विकास खण्ड में  नारायणी नदी के अमवाखास बांध के रामपुरबरहन के टोला लक्ष्मीपुर के पास नारायणी नदी द्वारा की जा रही कटान में लक्ष्मीपुर टोला के 9 लोगों का घर नदी में विलीन हो गया।

इसमें झारखंडी, हीरा , इन्दल, अशोक, अमला, आलोक, बसन्ती, विशाल व हेमन्त का घर शमिल है। ये लोग घर से बाहर बांध पर शरण लिए हुए हैं । अब तक मौके पर प्रशासनिक अमला नहीं पहुच सका है । नदी की धारा तेजी से मेन बांध के तरफ बढ़ती चली जा रही है जिसको लेकर बांध किनारे बसे दर्जनों गांव में अफरा तफरी मची हुई है।

मलेशिया में अवैध निवास कर रहे प्रवासी भारतीयों के वतन वापसी में राहत


कुशीनगर(ईएमएस)। मलेशिया सरकार द्वारा अवैध रूप से  मलेशिया में  निवास कर रहे भारतीय प्रवासियों को स्वदेश वापसी के लिए आम माफी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। दिनांक 01 अगस्त से 31 दिसम्बर 2019 तक चलाये जारहे इस कार्यक्रम के तहत भारतीयों को वतन वापसी में राहत दी जाएगी।
मलेशिया 
संयुक्त सचिव विदेश मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय एजेंटो द्वारा बड़ी संख्या में भारतीयों को रोजगार दिलाने का झूठा वायदा करके मलेशिया भेजा गया। जिसके अन्तर्गत एक बड़ी संख्या में भारतीय कामगार मलेशिया में कार्यरत है तथा उनमें से अधिकांश ऐसे व्यक्ति है जिनके पास वैध पासपोर्टध्वीजाध्वर्क परमिट आदि नही है जबकि मलेशिया सरकार द्वारा ऐसे अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को स्वदेश वापसी के लिए आम माफी कार्यक्रय दिनांक 01 अगस्त से 31 दिसम्बर 2019 के लिए चलाया जा रहा है जिसके संबंध में http://www-imi-govmy/images/fail_penguman/2019/17faq&eng-pdf  पर उपलब्ध है।
      डॉ0 सिंह ने बताया कि इसके लिये अप्रवासियों के पास वैध दस्तावेज पासपोर्टध्इमरजेंसीध्सर्टिफिकेट यात्रा टिकट होना चाहिये तथा उसे 700  आर एम  मलेशिया रिंगित का जुर्माना इमिग्रेशन आफिस में जमा करना होगा। इस कार्यक्रम के तहत सरेण्डर करने वाले अवैध कामगारो के विरूद्व गिरफ्तारी की कार्यवाही नही की जायेगी लेकिन किसी अवैध को प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किया जाता है तो उसे इस योजना को लाभ नही मिल पायेगा। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि प्रवासी सहायता केन्द्र कुआला लाम्पुर में कामगारों के मार्गदर्शन हेतु एक विशेष प्रकोष्ठ की स्थापना की जा रही है। 
      जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में व्यथित भारतीयों को भारतीय उच्चायोग हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है जैसे इमरजेंसी सर्टिफिकेट, योजना, अस्थाई आश्रम व विवादो का निपटारा आदि इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रवासियो कामगारों के लिए कृत संकल्पित है तथा यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी हित धारको को मलेशिया में फंसे अवैध प्रवासियों को सकुशल वापसी हेतु मलेशिया सरकार से आम माफी योजना से संसूचित किया जाय। उन्होंने मलेशिया में रहने वाले कामगारों के परिवारजनों को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना अंतर्गत स्वदेश वापसी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

सम्पर्क करने का पता 

भारतीय उच्चायोग मलेशिया का पता-मे. बी एल एस इन्टरनेशनल लिमिटेड,लेवल-4, विसमा टनकाम, 26-328 जालान तौन्कू अब्दुल रहमान 50100  कौला  लम्पुर , टेलिफोन नम्बर 0326022474 और 0326022476 है जिसपर पत्राचार किया जा सकता है ।

जानिए क्यों दर्ज हुआ काँग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुशीनगर में मुकदमा

कुशीनगर। सामाजिक व साम्प्रादायिक सौहार्द विगाड़ने और धर्म के आधार पर पूरे देश में घृणा व वैमनस्य फैलानें के अरोप पर उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।
दिग्विजय सिंह 
जानकारी के अनुसार बुधवार कुशीनगर के भाजपा विधायक रजनीकांतमणि त्रिपाठी के पुत्र दिव्येदु मणि त्रिपाठी निवासी वार्ड नं0-21 बुध्द नगरी नगर पालिका परिषद थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर सूचना दिया गया कि 17 सितम्बर शाम को न्यूज चैनल पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह नें बयान दिया कि लोग भगवा वस्त्र पहन कर मन्दिरों में बलात्कार कर रहे हैं। इसके पूर्व दिनांक 01 सितम्बर 2019 को बयान दिया कि आर. एस. एस.  व हिन्दू संगठनों के लोग आई0एस0आई0 से पैसा लेते हैं व मुसलमानों से ज्यादा आंतकवादी घटनाओं में लिप्त हैं। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों को आंतकी गतिविधियों का केन्द्र बताया है। जिससे सामाजिक व साम्प्रादायिक सौहार्द विगड़ रहा है। धर्म के आधार पर पूरे देश में घृणा व वैमनस्य फैलानें का काम सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है। 
जिसको आधार मानते हुए कुशीनगर कसया थाने की पुलिस ने  मु0अ0सं0- 556/19 धारा- 153/295/298/505(2) के तहत  दिग्विजय सिंह पुत्र बालभद्र सिंह निवासी इन्दौर जनपद इन्दौर मध्यप्रदेश के विरूध्द अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गयी है। 
इस सम्बंध मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

बुधवार, 11 सितंबर 2019

’’ वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ ’’ कार्यक्रम का होगा आयोजन 11 सितम्बर को

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में दिनांक 11.09.2019 को अपरान्ह 2.00 से 6.00 बजे तक विडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वैज्ञानिको की बात किसानों के साथ कार्यक्रम का आयोजन जायेगा। इस विडियो कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से परिचर्चा किसानों को दिखाया और सुनाया जायेगा।
कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही
उक्त सूचना के बारे में जिला सूचना कार्यालय कुशीनगर द्वारा प्रसारित एक सूचना के माध्यम से बताया गया है कि जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप दुग्ध विकास अधिकारी, समस्त उप संभागीयय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक निदेशक (मत्स्य), सहायक निदेशक (रेशम), जिला उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक व हेड, कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया, प्रभारी अधिकारी स्व0 बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्र0 एंव अनु0स0 सेवरही, जिला विद्यालय निरीक्षण, उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया है कि दिनांक 11.09.2019 को अपरान्ह 2.00 बजे से 6.00 बजे तक विडियों कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग को अपने कार्यालय में कृषकों को दिखाने की व्यवस्था करे तथा अपने-अपने विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो को निर्देशित करंे ंकि अपने क्षेत्र में रह कर अधिक से अधिक कृषको को लाइव स्ट्रीमिंग की परिचर्चा से लाभान्वित कराये तथा कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार भी करंे। जनपद के समस्त राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों, राजकीय कृषि बीज भण्डारों, कृषि रक्षा इकाइयों, निजी बीज, उवर्रक एवं कीटनाशी बिक्री केन्द्रो, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन केन्द्रो, एग्रीक्लीनिक/एग्रीबिजनेस सेन्टरो, कृषि विश्वविद्यालय/महाविद्यालयों पर भी विडियों कान्फ्रेन्सिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से परिचर्चा किसानों को दिखाया एवं सुनाया जायेगा। 

सोमवार, 9 सितंबर 2019

लग्जरी कार से 30 पेटी अवैध क्रेजी रोमियो शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार


  • एक किलो यूरिया तथा 10 लीटर स्प्रीट बरामद


टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । कुशीनगर में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुशीनगर की तरया सुजान थाने की पुलिस ने एक अद्द कार और 30 पेटी क्रेजी रोमियों, 10 लीटर स्प्रिट के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 
एस पी  कुशीनगर 

कुशीनगर पुलिस विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा 01 अदद होण्डा सिटी कार 01 अदद होण्डा सिटी कार नम्बर डीएल-4-सीएबी-8818 में लदी हुई 30 पेटी क्रेजी रोमियो शराब (सेल फार अरूणांचल प्रदेश ओनली) व 01 जरिकैन मे 10 लीटर अवैध स्प्रिट व 01 किलो यूरिया शराब को गाड़ी में लाद कर ले जाते हुए तरया सुजान पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर चैकी बहादुरपुर के पास से बरामद करते हुए दो अभियुक्तो को गिरफ्तार में सफलता प्राप्त किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस मु0अ0सं0 435/19 धारा- 60/63/72 आबकारी अधि0 व 272 भा0द0वि0’ पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

इसे भी पढ़े डोल मेला, मुहर्रम के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही-पुलिस अधीक्षक

कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में रामप्रवेश सिंह पुत्र काशी सिंह साकिन यादोपुर मौजे थाना यादोपुर, जनपद गोपालगंज, बिहार, व रवि कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद साकिन भितभरवा, थाना गोपालगंज, बिहार के निवासी है। पुलिस की इस सफलता में प्रमुख रूप से उ0नि0 जगमेन्दर प्रभारी चैकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर, का0 अंकुर सिंह,अजय तिवारी,ऋषि पटेल थाना तरया सुजान का विशेष योगदान रहा।

एक अन्य सूचना 

कुशीनगर जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 अनिल कुमार सिंह द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अन्तर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरूद्व सम्बन्धित थाने से गम्भीर अपराध पंजीकृत है। उनमें से नागेन्द्र पुत्र हरिचन्द्र, ग्राम कठकुइया, कचहरी टोला, थाना कुबेरथान को लोक शाति के द्वष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित करते हुए जनपद महराजगंज जिलाबदर किया गया है। 

पत्रकार उत्पीड़न की घटना को लेकर आन्दोलन के मुड में पत्रकार



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पत्रकारों के खिलाफ प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई से नाराज कुशीनगर के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रर्दशन कर, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

इस दौरान अपने संबोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि मिर्जापुर में ही दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि प्रेस की आजादी को दबाने का हिमाकत करने वाले अगर पत्रकारों को त्वरित न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की डगर पर चलने से परहेज नहीं कर सकेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
पत्रकार उत्पीड़न की घटना को लेकर आन्दोलन के मुड में पत्रकार
कुशीनगर के कलक्ट्रेट में उपस्थित पत्रकार 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से लाल साहब राव, प्रभुनाथ गुप्ता, फैजूलहक, अशोक सिंह, विद्यासागर सिंह, पारसनाथ पांडे, शम्भू मिश्र, नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन पांडे, अजय दीक्षित, अरुण कुमार राव, अनिल त्रिपाठी, मनीष कुमार यादव, बृज बिहारी त्रिपाठी, गौतम मुनि तिवारी, कलामुद्दीनअंसारी,शैलेश उपाध्याय, दुर्गेश मिश्र, अभिषेक शाही, राजेश कुमार शुक्ला, फडेन्द्र पान्डेय, सुमंत दूबे, हरिशंकर , रामाशंकर सिंह, महेंद्र, राजेश्वर सिंह अनिल तिवारी, राकेश कुमार गौड़, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, आदि ने ग्रापए के जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी की अध्यक्षता में राज्यपाल को सम्बोधित डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के जमालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में गत 22 अगस्त को मिड डे मील में छात्रों को नमक रोटी दिए जाने संबंधित मामला प्रकाश में आने पर वहां के पत्रकार ने उसे प्रकाशित किया था।

जिससे जिला प्रशासन ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया पत्रकारों के प्रति प्रशासन का यह रवैया निन्दनीय है। पत्रकारो ने मांग किया है कि इस मामले में प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए न्यायिक जांच निष्पक्ष तभी हो सकती है।  जब जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का स्थानांतरण वहां से कराया जाए, क्योंकि इनके वहां रहने से जांच पूरी तरह प्रभावित हो सकती है संबंधित पत्रकार पवन कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश देकर प्रेस को बरकरार रखा जाए, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच होने के उपरांत पाए गए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वहीं मिर्जापुर जिले के एक अन्य प्रकरण में पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह चुनार को समाचार संकलन के समय पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में आकार और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पीड़ित के परिजनों द्वारा पिटाई कर दी गई । क्योंकि वह वहां समाचार संकलन कर रहे थे और मामला कुछ गंभीर था। इस मामले में पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दर्ज कर लिया है ,लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है मांग किया है कि तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर पत्रकारों के मामले में उसे न्याय दिलाया जाए,। 
पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन किसी भी पत्रकार के खिलाफ अगर कार्रवाई करने का कार्य करता है तो पत्रकार कलम बंद हड़ताल भी चालू कर देंगे क्योंकि चैथे स्तंभ की आवाज को दबाना प्रशासन का गलत रवैया है और संविधान के भी विरूद्ध है।

एक युवक की करेन्ट लगने से मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विजली का तार लगा रहे एक युवक की करेन्ट लगने से मौत हो गयी है। कुशीनगर की यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 
लाइट 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवतहा निवासी राम गिरीश यादव का पुत्र बृजेश उम्र 25 वर्ष अपने घर में  सोमवार को बिजली के  बोर्ड में प्लग लगा रहा था। इस दौरान उसे जोर से बिजली का करंट लग गया और वह वहीं जमीन पर गिर गया । परिजन गिरने की आवाज सुनकर दौड़े लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के पिता पुलिस के जवान थे जो सात वर्ष पहले रिटायर हो गए हैं। परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार छोटी गंडक नदी के देवतहा घाट पर कर दिया।