शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

कुशीनगर की नामांकन सभा में योगी ने गिनायी केन्द्र की उपलब्धियां


मोदी देश की पहली पसंद बने-योगी 
जय कुमार त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कुशीनगर में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के नामांकन सभा को सम्बोधित करते हुए एक तरफ जहां केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी वही विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। 
शुक्रवार को विजय कुमार दूबे के पर्चा दाखिल के उपरान्त कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के पडरौना उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल के मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित जन समुह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में एतिहासिक काम किया है जिससे लोगों में मोदी सरकार बनाने के लिए उत्साह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के हर किसी की पहली पसंद बन चुके हैं और हर कोई देश में फिर से मोदी सरकार बनाना चाहता है।

योगी ने मोदी सरकार के पाच साल के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत बारह करोड़ सीमांत और लघु किसानों को सलाना छह हजार रुपये, डेढ करोड़ गरीबो को पक्का मकान, चार करोड़ लोगों को निःशुल्क विद्युत, सात करोड़ देशवासियो को उज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चुल्हा व सिलेण्डर, साढे नौ करोड़ गरीब जनता को शौचालय, बिना किसी भेदभाव के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाने का कार्य किया है।साथ ही पैतीस करोड़ लोगों को जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस मे खाता खुलवाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद लोक कल्याणकारी कार्यों को अगर किसी ने ईमानदारी से किया है तो मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दुष्प्रचार कर रहे थे कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा उप्र में पिछले चुनाव परिणाम को नहीं दोहरा पाएगी। अब जब तीन चरण का चुनाव संपन्न होने पर विपक्षी दलों की बेचैनी बढ गयी है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने गरीबों के धन को लूट लिया वही पार्टी आज गरीबों के सहयोग की बात कर रही है। कांग्रेस की सरकार की पहचान घोटालेबाज सरकार के रूप में रही है।

 उन्होनेे आतंकियों और अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा कि  अगर किसी को राम नाम सत्य की यात्रा पसंद है तो वह उ०प्र० के नागरिकों की सुरक्षा मे सेंध करे अन्यथा जिनको अपनी जान प्यारी है वह कानून के दायरे मे रहकर जुर्म से तौबा कर ले। उन्होने कहा मोदी के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद की अंत्येष्टि हो जाएगी। कांग्रेस के कुशासन के कारण 270 जिले आतंकवाद और नक्सलवाद से प्रभावित थे लेकिन मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद घट कर पांच-छह जिलों में सिमटकर रह गया है। योगी ने कहा कि बबुआ-बुआ और दीदी-भैया की जोड़ी मोदी को फिर पीएम बनने से नहीं रोक पाएगी।



कुशीनगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से अब तक 11 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


हरिगोविन्द 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर डॉ0 अनिल कुमार सिंह के समक्ष नामांकन के पांचवे दिन शुक्रवार कांग्रेस पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों सहित भारतीय लोक सेना व भा0क0पा0 माले ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

सूचना विभाग से मिली अनुसार कुशीनगर में लोकसभा समान्य निवार्चन 2019 के नामांकन के पाचवे दिन शुक्रवार को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में  प्रत्याशियों ने अपने प्रस्तावक के साथ नामांकन कक्ष पहुंचकर अपना अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें कुवंर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से तथा विजय कुमार दुबे भारतीय जनता पार्टी,  विपिन यादव -भारतीय लोक सेना, व अरविंद यादव -भा0 क0पा0 ने अपना नामांकन पत्र अपने-अपने प्रस्तावक के साथ रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि पूर्व कार्य दिवसों में 7 नामांकन पत्र तथा शुक्रवार को 4 नामांकन पत्र, अब तक कुल 11 प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया हैं।

न्यायालय ने दिया तीन पुलिस कर्मियों व डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश


हरिगोविन्द 
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तरयासुजान पुलिस को गांजा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति की पिटाई कर जेल भेजने की कार्यवाही महंगीं पड़ गयी है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफटीसी प्रथम विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने तरयासुजान पुलिस द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत एक गांजा तस्कर के आरोपी के रिमांड को रिफ्यूज कर दिया है। 
साथ ही न्यायालय ने आरोपी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ते हुए मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार तीन पुलिस कर्मी समेत पूर्व में मेडिकल बनाने वाले चिकित्सक पर केस दर्ज करने तथा पुलिस कर्मियों के वेतन से एक हजार रुपए काटकर आरोपी को प्रतिकर देने का आदेश दिया है। 
जानकारी के अनुसार एडीजी क्रिमिनल अरुण कुमार दूबे के मुताबिक तरयासुजान पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तरयासुजान के खैरा टोला निवासी सरवन के खिलाफ 1.900 किग्रा अवैध गांजा की बरामदगी दिखाई। पिछले 24 अप्रैल को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय/एफटीसी प्रथम कोर्ट में रिमांड प्रस्तुत किया। कोर्ट में आरोपी ने बताया कि पुलिस ने चार दिन से घर से उठाकर थाने में बंद कर पिटाई की है तथा गांजा के झूठे आरोप में केस दर्ज किया गया है। सीएचसी तमकुही के चिकित्सक डा. संजय कुमार ने मेडिकल रिपोर्ट में कोई चोट प्रदर्शित नहीं किया है।
न्यायाधीश ने आरोपी के चोट को एक कमरे में शर्ट उतारकर देखने के बाद सीएमओ से दो चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड गठित कर रिपोर्ट मांगी। साथ ही मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में आरोपी के शरीर में 17 जगहों पर चोट के निशान मिले। एडीजी श्री त्रिपाठी ने सर्वोच्च न्यायालय के नजीरों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस के पास किसी को चार दिन तक बंदकर मारने-पीटने का अधिकार नहीं है। तरयासुजान पुलिस ने आरोपी को थाने में अवैध रूप से रखकर मार-पीटकर अवैध गांजा बरामदगी में फंसाने का प्रयास किया है। 
कोर्ट ने पुलिस के रिमांड को रिफ्यूज कर अभियुक्त सरवन को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। कोर्ट ने निराधार गिरफ्तारी के मामले में उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह व सिपाही के वेतन से 1 हजार रुपए काटकर सरवन को प्रतिकर देने तथा मिथ्या मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने वाले चिकित्सक संजय कुमार, उप निरीक्षक राघवेंद्र व सिपाही के अलावा विवेचक रामलक्ष्मण सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है।