रविवार, 17 फ़रवरी 2019

कुशीनगर में पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले युवक की पिटाई का मामला गरमाया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने पर एक युवक की पिटाई से नाराज युवकों ने रविवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर कसया-तमकुही मार्ग को जाम कर दिया। इस प्रदर्शन की वजह से एक घंटे सड़क जाम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में शनिवार को तुर्कपट्टी महुअवां स्थित सूर्य मंदिर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला था। यह कैंडिल मार्च जब तुर्कपट्टी चैराहे पर पहुंचा कि इसी बीच कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर बाद मामला मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में विकास पटेल घायल हो गया। घायल युवक ने आरोप लगाया कि कैंडिल मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने पर दो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।

रविवार की सुबह तक यह मामला चारो तरफ फैल चुका था। सौरभ, भानु प्रताप यादव, सतीश मिश्रा, अम्बू पांडेय, रोशन सिंह, अभय शाही एवं छोटेलाल गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में युवकों ने सड़क जाम कर पिटाई करने वाले युवक पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने की मांग शुरू कर दी। सूचना पर तुर्कपट्टी एसओ उमेश कुमार ने मय फोर्स जाम स्थल पर पहुचकर मामले को शांत कराया।

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपी को रात में हीं गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

शहर हो या गांव हर जगह आंतकी हमले को लेकर धधक रही है गुस्से की आग


सुधा त्रिपाठी 
टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । पुलवामा में हुए आंतकी हमले में 43 सीआरपीएफ जवानों की हुई मौत के बाद कुशीनगर में शनिवार को भी गुस्सा चरम पर रहा। आतंकी हमले के विरोध में पडरौना में अभूतपूर्व बंदी रही। हालात ऐसे है कि पूरा कुशीनगर चाहे वह शहर हो या गांव हर जगह गुस्से की आग धधक रही है। लोगों  द्वारा गली, चैराहों तक विरोध प्रर्दशन कर पुतला दहन का सिलसिला जारी रहा। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के पडरौना नगरवासियों ने पूरा दिन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सुभाष चैक, तिलक चैक आदि चैराहों पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फंूका गया। युवा पूरे दिन बाइक जुलूस निकालकर दुकानों को बंद कराते रहे। हर जुबान पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा व आक्रोश है। लोग केंद्र सरकार से जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं। 
पडरौना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालकर पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्ता, व्यापारी, छात्रों भी ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वही कसया नगर में भी देर शाम करीब 7 बजें व्यापारी, छात्र एवं नगर वासियों ने जुलूस निकाला और पाक विरोधी नारे लगाते हुए महात्मा गाॅधी चैराहे पर एकत्र हुए। एकत्र लोगों ने गाॅधी प्रतिमा के समीप एक तरफ मोमबती जला कर शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी वही पाकिस्तान और आंतकवाद का पुतला दहन किया। 
इसी क्रम में सपहा चैराहे पर शाम करीब 5 बजंे क्षेत्रीय लोगों ने हुजूम एकत्र हुआ और पाक और आंतकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया और पुतला दहन किया लोगों की मांग थी कि सरकार हर हाल में शहीदों के बलिदान का हिसाब ले। वही घोरघटिया गांव में भी ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन कर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन किया। हालात ऐसे है कि हर क्षेत्र में विरोध प्रर्दशन, पुतला हदन, का सिलसिला जारी है। लोगों में पाक और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्से की आग धधक रही है। जहां एक तरफ लोग शहीदों की शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहे वही केन्द्र सरकार से पाक और आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। 


बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

कुुशीनगर में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक की मौत, दो गम्भीर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव में हैंडपंप बोर करने के दौरान के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि करंट की चपेट में आने से मिस्त्री समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार के कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के माघी कोठिलवा गांव में बुधवार की दोपहर उक्त गांव निवासी अमरेश पुत्र महेशी अपने दरवाजे पर सड़क के किनारे हैंडपंप लगाने के लिए जमीन में बोर करा रहा था। पूरा बोर हो चुका था। उसके बाद उसमे पाइप डालने के दौरान एक पाइप में दूसरे पाइप को जोड़ने के लिए रास्ते से गुजर रहे गांव के सुदर्शन को मिस्त्री ने बुलाकर पाइप सीधा पकड़ने को कहा।
कि सुदर्शन, अमरेश व मिस्त्री दीप हैंडपंप का पाइप सीधा कर रहे थे कि इस दौरान उपर से गुजरे हाई वोल्टेज तार अचानक पाइप से सट गया। पाइप में बिजली का करंट उतरने से तीनों लोग उसके चपेट में आकर झुलस गए। जिसमें 50 वर्षीय सुदर्शन यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। झुलस लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

बोर्ड परीक्षा में दुसरे के स्थान पर परीक्षा देते धराया फर्जी परीक्षार्थी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार की सुबह हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। जिस पर केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
कुशीनगर की यह घटना पडरौना नगर के गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कालेज पडरौना की है जहां कमरा नम्बर आठ में उक्त फर्जी परीक्षार्थी प्रवेशपत्र व आधार कार्ड को फर्जी बनवाकर परीक्षा दे रहा था। वही पडरौना के उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज में एक नकलची को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकडा लिया गया है। 
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा जिले के 151 केंद्रों पर शुरू हुई। पडरौना के गोस्वामी तुलसीदास इंटरमीडिएट कालेज के कमरा नम्बर आठ में लक्ष्मीबाई इंटर कालेज पडरौना के परीक्षार्थी की जगह फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में चल रही परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक रत्नाकर मिश्र के अलावा आंतरिक सचल दल में शामिल ज्ञान प्रकाश पाठक, जीतेंद्र मिश्र, मृत्युंजय शुक्ल, शेषनाथ सिंह व अजय पांडेय आदि की टीम परीक्षार्थियों की जांच कर रही थी। इसी जांच के दौरान प्रवेशपत्र, रजिस्ट्रेशन व आधार कार्ड के मिलान के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी को पेपर के अंतिम समय में पकड़ लिया गया। जिसकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुचे पडरौना कोतवाली के एसआई जगमोहन राय, चैकी इंचार्ज विवेकानंद यादव आदि पुलिस कर्मियों ने विद्यालय में पहुंचकर परीक्षार्थी को हिरासत में ले लिया। केंद्र व्यवस्थापक चंद्रशेखर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि इस फर्जी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को प्रमाणित किया गया था। परीक्षार्थी ने शातिरपना दिखाते हुए आधार कार्ड व प्रवेश पत्र फर्जी बनवाकर परीक्षा केंद्र पर सबसे बाद में प्रवेश किया था। केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षार्थी की रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय के साथ डीआईओएस को भी दे दी है। 
वही हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना के कमरा नम्बर 18 में हनुमान इंटरमीडिएट कालेज के एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए कक्ष निरीक्षक रवि प्रताप शुक्ल व रवि चैहान ने दबोचकर रस्टीकेट कर दिया। केंद्र व्यवस्थापक जगमोहन तिवारी ने परीक्षार्थी को दूसरी कापी पर परीक्षा दिलाने के बाद ए और बी कापियों को क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर को भेजकर इसकी रिपोर्ट डीआईओएस को दे दी है।

वही इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक उदयप्रकाश मिश्र ने बताया कि सुबह हाईस्कूल के परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र गोस्वामी तुलसी दास इंटरमीडिएट कालेज पडरौना में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक फर्जी परीक्षार्थी तथा उदित नारायण इंटरमीडिएट कालेज पडरौना में एक नकलची पकड़ा गया है। दोनों के खिलाफ बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गई है।


गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

कुशीनगर में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या पहुची दहायी के करीब


पाॅच आबकारी और चार पुलिस विभाग के कर्मचारी हुए निलम्बित

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है। बुधवार तक हुई 5 मौतो के बाद गुरूवार को इसकी संख्या बढ कर 9 यानि दहायी के करीब पहुच गयी है। 
कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र की है। जहां 2 मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुयी है। बुधवार की देर शाम तक 5 मौते हो गयी थी और यह गुरूवार की शाम तक दहाई के पास पहुच गयी। 
ज्ञात हो कि मौनी अमवस्या के दिन विरवट कोन्हवलिया घाट पर लगे नहान के मेले में अन्य दुकानों के साथ साथ अवैध शराब की दुकानें भी सजीं थी। जिसकी खुब बिक्री हुयी। बताया जा रहा है कि मेला में जुटे कई गांवों के कुछ लोगों ने शराब पी जिनकी मंगलवार की देर रात तबीयत बिगड़ती गयी। देखते कई लोगों इससे जान चली गयी। घटना को देख हरकत में आये प्रशासन ने जाॅच शुरू कर दी, लेकिन इस शराब के पीने से लगातार लोगों की जानें जा रही हैं। जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढोत्तरी से प्रशासन की के होश उड़ गये हैं। 
एक तरफ जहां बुधवार को चैनपट्टी निवासी अवध 50, बेदूपार खलवा पट्टी निवासी चंचल 45, विरवट कोन्हवलिया निवासी संतोष 25, चैनपट्टी निवासी हीरालाल 35, डेबा 45 की मौत के खबर आयी वही गुरूवार को बेदूपार खलवा टोला निवासी रामवृक्ष 25, रामनाथ 37, खैरटिया निवासी विजय 42 व ओम दीक्षित 25 की मौत हो गई।
हालात ऐसे है कि ईलाके के गांव गांव सदमें में है। वही ओम दक्षिति के भाई दिवाकर की भी हालत नाजूक बनी हुई है। खैरटिया निवासी विजय व ओम दीक्षित के परिवारीजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि उनके मौत की सूचना विधायक अजय कुमार लल्लू सहित तरयासुजान पुलिस को दी गई। परन्तु मौके पर किसी के  नहीं पहुंचने व मौत से भयग्रस्त होकर उन्होंने दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप से बीमार रामनाथ को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज लेकर गयी।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सिकों ने उसे जिला अस्पताल पडरौना के लिए रेफर कर दिया। वहां पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। जबकि गुरूवार की भोर में ही अविवाहित युवक रामवृक्ष की मौत उचित इलाज के अभाव में उसके घर ही मौत हो गई। मृतक रामवृक्ष व रामनाथ शाह के शव को कब्जे में लेकर मुकामी पुलिस आवश्यक कार्यवाई कर रही है।

इस सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए आबकारी निरीक्षक हृदयनरायण पाण्डेय, प्रधान आबकारी सिपाही प्रहलाद सिंह, राजेश कुमार तिवारी व आबकारी सिपाही रविन्द्र कुमार व ब्रम्हानन्द श्रीवास्तव को निलम्बित कर दिया गया। 

वही पुलिस विभाग ने भी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष विनय पाठक, एसआई भीखू राय, हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल अनिल कुमार को भी निलम्बित कर दिया।


मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

किसान पंजीकरण के लिए परेशान हुए किसान, विभाग ने लगायी रोक




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त इसी माह में किसानों के खाते में दी जाएगी। इसके लिए किसान सप्ताह के अन्दर अपना पंजीकरण करा ले।
इस आदेश के बाद किसानों परेशान है। किसान दो दिन से पंजीयन को लेकर साइबर कैफे और खंड विकास कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। वही दुसरी तरफ इधर विभाग ने अपनी बेबसाईट से होने वाले पंजीकरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा 03 फरवरी 2019 को आदेश जारी हुआ कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त इसी माह में किसानों के खाते में दी जाएगी। इसके लिए किसान सप्ताह के अन्दर अपना पंजीकरण करा ले। इस योजना के अंतर्गत किसानों को रु 6000 वार्षिक दिया जाना है जो 2000 के तीन किस्तों में दिए जाएंगे, इस योजना के अंतर्गत पहली किस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में चली जाए इसके लिए आवश्यक है की सभी लघु एवं सीमांत किसान जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है वह अपने रकबा एवं बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ अपना पंजीयन सुनिश्चित करा लें, पंजीयन किसी भी साइबर कैफे अथवा खंड विकास कार्यालय पर कराया जा सकता है।
यह पंजीयन एक सप्ताह के भीतर करना होगा जिससे भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जा सके। इस आदेश के बाद किसान दो दिन से पंजीयन को लेकर परेशान है। इधर अचानक 5 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के कृर्षि विभाग ने किसान पंजीयन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। जब कि अब तक उत्तर प्रदेश कृर्षि विभाग की बेवसाईट पर अब तक कुल 21460254 किसानों ने पंजीकरण किया है।
वही इस सम्बन्ध उप कृर्षि निदेशक कुशीनगर ने दूरभाष पर बताया कि बेवसाईट पर नये किसान पंजीकरण और संसोधन की प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक रोक दी गयी है। 


कुशीनगर को गोरखपुर से जोड़ने वाली नई रेल लाइन पर अप्रैल से काम शुरू

टाइम्स  ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
कुुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर को पूर्वोत्तर रेलवे  मुख्यालय गोरखपुर से जोड़ने वाली नई रेल लाइन पर अप्रैल से काम शुरू हो जायेगा ऐसी सम्भावना बतायी जा रही है। इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना के लिए 10 लाख रुपये का बजट आवंटित भी किया गया है। बस अब एनईआर को वित्तीय स्वीकृति का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में रेल लाइन की मंजूरी के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने फाइनल सर्वे कराकर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) रेलवे बोर्ड को भेज दिया था। पूर्वोत्तर रेलवे के डीपीआर पर बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में इस रूट के लिए वित्तीय मंजूरी मिल जाएगी।


बताते चले कि कुशीनगर से गोरखपुर के 64 किमी लम्बे रेल लाइन के लिए रेल मंत्रालय ने कुल 1345 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। लाइन के बिछने में करीब पांच साल का वक्त लग सकता है। एैसी संभावना जताई जा रही है। एक बात तो निश्चित है कि इस लाइन के बिछ जाने से जहां एक लाख से ज्यादा लोगों को यातायात का बेहतर विकल्प मिलेगा। अभी इस रूट पर सिर्फ सड़क परिवहन यातायात का ही विकल्प है। इस रूट पर ट्रेन चल जाने से यात्री कम किराए में पडरौना और कुशीनगर तक की यात्रा कर सकेंगे। वहीं पर्यटन उद्योग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। कुशीनगर के साथ ही गोरखपुर का भी काफी विकास होगा। यहां रेल बिछाने के लिए काफी लम्बे समय से तैयारी चल रही थी। इसके लिए कई बार प्राथमिक स्तर पर सर्वे भी हो चुका है।

कुशीनगर पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

बौद्ध धर्म के सात प्रमुख तीर्थो में कुशीनगर का प्रमुख स्थान है। ऐसे में यहां प्रत्येक बर्ष लाखों की संख्या में जापान, चाइना, थाईलैण्ड, श्रीलंका और तिब्बत आदि देशो के बौद्ध अनुयायी आते है। जिन्हे यातायात को लेकर काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है। रेल लाईन के बनते ही यहां देशी, विदेशी पर्यटको की संख्या में काफी इजाफा होगा। लोग कम किराये में भगवान बुद्ध के दर्शन करने आ सकेगें। पर्यटको की अवग बढ़ने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होगे। कुशीनगर के साथ प्रदेश के पर्यटन उद्योग को काफी लाभ होगा। 


क्या हुआ जब डीएम की कुर्सी पर बैठा एक युवक......

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
तमकुहीराज, कुशीनगर । मंगलवार को कुशीनगर में एक ऐसी घटना घटी की सब देखते ही देखते सन्न रहे गये। एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर ही अपना हक जमाना शुरू कर दिया।
घटना कुशीनगर की तमकुहीराज तहसील की है जहां मंगलवार को जिलास्तरीय तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । तहसील दिवस में सभी अधिकारी व कर्मचारी डीएम और एसपी की अनुपस्थिति में तहसील दिवस का कार्य निपटा रहे थे तभी तरया सुजान के कोइन्दी बुजुर्ग का निवासी युवक भोला यादव अचानक डीएम की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। 
यह वाकया देख उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी आवाक रह गए। डीएम की कुर्सी पर बैठा शख्स खुद को डीएम कुशीनगर कहने लगा। चैकी प्रभारी तमकुहीराज संजय सिंह युवक को कुर्सी से उतारकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक तहसील में कुछ दिन पूर्व कराए जा रहे पेंटिग में मजदूरी कर रहा था।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त इस माह होगी जारी-जिलाधिकारी


किसान भाईयों आपके लिए खुशखबरी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर।  जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त इसी माह में किसानों के खाते में दी जाएगी।

 इस  योजना के अंतर्गत किसानों को रु 6000 वार्षिक दिया जाना है जो 2000 के तीन किस्तों में दिए जाएंगे , इस योजना के अंतर्गत पहली किस्त फरवरी माह में किसानों के खाते में चली जाए इसके लिए आवश्यक है की सभी लघु एवं सीमांत किसान जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है वह अपने रकबा एवं बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ अपना पंजीयन सुनिश्चित करा लें , पंजीयन किसी भी साइबर कैफे अथवा खंड विकास कार्यालय पर कराया जा सकता है , यह पंजीयन एक सप्ताह के भीतर करना होगा जिससे भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जा सके ।

आग में ख़ाक हो गई कई एकड़ गन्ने की फसल,लाखो की क्षति


शम्भू शरण मिश्र
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आग ने एक गांव की कई एकड़ गन्ने की फसल सुपर्दे ख़ाक कर दिया। इस आगजनी दर्जनों किसानों को लाखों की क्षति का अनुमान है।
कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सनेरा गांव की जहाँ गन्ने के खेत में लगी आग से दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल जल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। 
 जानकारी के अनुसार  घटना का कारण रविवार की दोपहर एक व्यक्ति गन्ने की छिलाई के उपरांत खेत को साफ करने के लिए आग जलाना बताया जा रहा है। इस आग की चिंगारी ने गन्ने की खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिय और धू-धू कर जलने लगी। इसके बाद वह चीखना चिल्लाना चालू कर दिया । इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था , गांव के लोगों ने इस घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी सूचना मिलते ही पहुंची फायर स्टेशन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया लेकिन इस आगजनी में मिश्रौली निवासी दुर्गेश , नूर मोहम्मद, समीउल्लाह, जलाल, नजमा , कमालुद्दीन, मगरू, मदन , भगवान अनिरुद्ध आदि का लगभग पांच एकड़ गन्ने की फसल का विशेष नुक्सान बताया जा रहा है।

पुलिस ने 22 राशि गोबंशी पशुओं के साथ तीन तस्करो को किया गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने ट्रक से तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 राशि गोवंशी पशुओं के साथ 03 पशु तस्करों को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है। कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र की है। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पटहेरवा थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हरीलाल, श्री प्रकाश, अरबिन्द कुमार यादव को साथ लेकर रात्रि गस्त से थाने वापस आ रहे थे कि राष्ट्रीय राज मार्ग 28 फाजिलनगर के पास ट्रक सख्या यु पी 53 बी सी 4189 आते दिखाई दिया, । जिसको शंका होने पर रोकने का इशारा किया गया, की चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया, जिसको साहस कर गेदबन्दी कर रोक लिया गया, जिसकी जमा तलाशी के दौरान 22 राशी गोबंश जानवर भूसे के तरह लोड किये गये थे बरामद किये गए। वही तीन लोग भी गिरफ्तार किये गये जिनकी पहचान रातूल पुत्र अकबर साकिन बेलहवा जंगल बेली थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर, नियामत अली पुत्र भिखारी साकिन बेलहवा जंगल बेली थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर, धर्मदेव पुत्र पुर्णवासी साकिन बिलरीयागंज थाना बिलरीयागंज जिला आजमगढ के रूप में की गयी। अभियुक्त रातुल के पास से एक अदद कट्टा, एक कारतूस 12 बोर व ट्रक में क्रूरता पूर्वक बांध कर लादे गये 22 अदद गोवंशी पशु जिसमें 19 अदद बैल व 3 अदद गाय बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने ट्रक नं0 युपी 53 बीटी 4189 को कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 41/19 धारा 307 भादवि0 व 3/5/8 गोबध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 42/19, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में संजय कुमार मिश्र थाना पटहेरवा ने बताया कि तस्करी कर ले जाये जा रहे 22 गोवंशी पशुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।