बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में दो हजार लीटर स्प्रिट के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने तीन अन्तरप्रान्तीय शराब तस्करो को गिरफ्तार करते हुए 10 ड्रमों में रखे कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रिट शराब बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को कप्तानगंज थाने की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर इंदरपुर रेलवेक्रासिंग कस्बा कप्तानगंज के पास से एक अदद ट्रक सं0 यूपी 56 टी 0167 में 200-200 ली0 के 10 ड्रमों में कुल 2000 ली0 अपमिश्रित स्प्रीट शराब के साथ तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अभियुक्तो ने पुछताछ मे अपना नाम विशाल कुमार पुत्र बड़का छबलो सा0 इन्दिरानगर वार्ड नं0 10 थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज, अमर यादव पुत्र बहादुर यादव साकिन लक्ष्मीपुर भरथाखाड़ थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर व विजय कुशवाहा पुत्र शिवलाल कुशवाहा  साकिन तमकुहा थाना धनहा जनपद पश्चिम चम्पारन बिहार हाल पता बेलवा जंगल चौरिया थाना कोतवाली पड़रौना, जनपद कुशीनगर बताये तथा पुछताछ में यह भी बताये कि हम लोग गीडा क्षेत्र जनपद गोरखपुर से अपमिश्रित स्प्रीट शराब का परिवहन कर बिहार बेचने हेतु ले जाते है तथा उससे अर्जित धन को आपस में बांट लेते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 419/18 के धारा 60,63 आबकारी एक्ट व 272 भादवि में तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक  कार्यवाही शुरु कर दिया है।

कुमार अजय  त्रिपाठी

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में एसडीएम से दुव्र्यवहार, एक दर्जन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने उप जिलाधिकारी तमकुहीराज के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के मामले में एक गांव करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञातब्य हो कि तीन दिन पूर्व उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तरयासुजान थाना क्षेत्र के घघवा जगदीश में दो पक्षों के बीच चल रहे भूमि संबंधी विवाद का निस्तारण करने गये थे। आरोप है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम से एक पक्ष के कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार कर दिया। घटना से नाराज एसडीएम ने मामले की जानकारी एसओ तरयासुजान को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार होने का मामला संज्ञान मे आते ही मुकामी पुलिस ने आनन फानन में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि कुछ आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर रहे।
वही दुसरी तरफ उप जिलाधिकारी ने पुलिस हिरासत में आये आरोपियों की जामानत मुचलका नामंजूर करते हुए उन्हें देवरिया जेल भेज दिया। मुकामी पुलिस की कार्यवाई से असन्तुष्ठ उपजिलाधिकारी ने मामले को भयावह बताते हुए अपने साथ गये अर्दली से तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर दिलाकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। इस पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गोलबन्द होकर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी।
कुमार अजय त्रिपाठी

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

साइबर सेल की टीम ने कई घन्टों की पड़ताल , बीस दिन बाद भी नही खुला राज

  • पत्रकार के  घर हुई डकैती का मामला 
टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। कुशीनगर में दो सप्ताह पूर्व एक पत्रकार के घर हुई डकैती के मामले में गुरुवार को साइबर क्राइम सेल की टीम ने पत्रकार के घर पहुंचकर कई घटों तक बदमाशों के मोबाईल नम्बर व अनेक विन्दुओं पर छानबीन की। 

टीम ने जहां सूटकेश व  बॉक्स बरामद हुआ था वहां पहुंच लोकेशन लेने के बाद सघन जांच पड़ताल की और इसकी रिपोर्ट सौंप दी है। वही घटना के दूसरे दिन पहुंची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने दो दिनों तक  छानबीन किया और जांच रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को भेज दी।

बावजूद इसके सवाल यह उठता है कि पुलिस की इतनी मुस्तैदी के बाद भी  घटना के बीस दिन बीत जाने पर भी पुलिस इस डकैती की घटना का पर्दाफाश नही कर सकी हैं। घटना का खुलासा होने में जितना ही विलंब हो रहा है उतने ही परिजन हताश है कि लग रहा है पुलिस खुलाशा  नही कर पायेगी।http://timesofkushinagarlive.blogspot.com/2018/10/blog-post_36 ,पत्रकार के  घर हुई डकैती का मामला  से जुड़ी खबर के लिए लिंक खोले html://timesofkushinagarlive.blogspot.com/2018/10/blog-post_36.html

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के रतनवा गाँव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार के घर विगत 6 अक्टूबर की रात सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोलकर  लूटपाट किया, घटना के 19 वें दिन पुलिस के साथ पहुंची दो सदस्यीय टीम पहले पत्रकार के घर पहुंच परिजनों से पुछताछ किया उसके पश्चात बदमाशों का मशीनरियां से लोकेशन लेने के बाद जहाँ बदमाशों ने सूटकेस व बाक्स तोड़े थे वहां पहुच घटों तक जांच पड़ताल की ।फिर अपनी रिपोर्ट सम्बंधित अधिकारी को सौंप दी है। 
जाँच करती साईबर क्राईम सेल की टीम 
बताते चले कि घटना की रात पत्रकार पडरौना से घर पहुंचे और भोजन करने के उपरांत वह परिजनों सहित अपने कमरे में सोने चले गए ,उनकी माता दूसरे कमरे में सोई हुई थी रात लगभग 1 बजे खटर पटर की आवाज सुन पत्रकार के मां की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाना चालू कर दिया  था, शोर सून जब पत्रकार ने अपने बिस्तर से उठ कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था शोर सुन पहुंचे लोगों ने बाहर से दरवाजा को खोल कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर कीमती कपड़े पचास हजार नकदी व जेवरात सोने चांदी का लूट ले गए थे ,वही कागजात से भरा वाक्स उठा ले गये,और एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ गये। जिसमें एक मुकदमे संबंधित कागजात थे लेकिन कागजात से भरी पेटी घटना के तीसरे दिन पत्रकार के घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सरेह में फेका पायी गयी । घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस 2 दिनों तक लगातार बदमाशों का पता सुराग लगाने के लिए गहन पड़ताल की । पुलिस इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी कर रही है, पूरा परिवार सदमे में है, पुलिस प्रशासन ने पीड़ित पत्रकार के घर दो कांस्टेबलों की सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी भी लगा रखी है लेकिन अब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है। जैसे मालुम पड़ रहा है कि कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह गयी है। इस घटना का खुलासा अबतक नहीं होने से परिजन दहशत जदा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है जल्द ही घटना  का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

कुमार अजय त्रिपाठी

करंट की चपेट आने से एक की मौत, तीन झुलसे


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित एक गाव में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मृत व्यक्ति के परिवार की ही तीन महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गयीं। झुलसी महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।

कशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल चौरिया गांव के भरपटिया टोला की है ।  जहाँ बहादुर के घर में सौभाग्य योजना के तहत लिए कनेक्शऩ में हाईवोल्टेज करंट आ गया। इससे तेज आवाज में जल रहे वल्ब फूटने लगे। बहादुर स्विच आफ करने गया तो करंट की चपेट में आ गया। बहादुर को बचाने गयी उसकी पत्नी सोनी देवी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गयी।

दोनों को बचाने पहुंची परिवार की दो अन्य महिलाएं झुमकी देवी और सावित्री देवी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गयीं।

इसकी जानकारी मिलते  ही गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता उसके पहले ही बहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की मदद से झुलसी महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर के सभी थानों में होंगे दो-दो चार पहिया वाहन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनग । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रात्रिकालीन गश्त और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के साथ ही घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के लिए अब थाने में चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। 
इसके बाद कुशीनगर जिले के सभी थानों में दो-दो चार पहिया उपलब्ध होंगे। हालांकि चार बड़े थानों पर पहले से ही यह सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही पुराने हो चुके वाहनों की जल्द ही नीलामी भी की जाएगी। 
जिले के 18 थानों (इसमें महिला थाना भी शामिल है) पर थानेदारों को चलने के लिए तीन वर्ष पहले बोलेरो गाड़ी की व्यवस्था कराई गयी थी। अधिकांश थानों से जीप को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि कई जगहों पर विवाद होने के बाद पर्याप्त संख्या में फोर्स तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाती थी। थानेदार के वीआईपी ड्यूटी में होने से थाने का काम प्रभावित हो रहा था। वाहन की कमी से जूझ रहे थानों की समस्या दूर करने के लिए शासन ने सभी थानों पर दो-दो वाहन रखने का आदेश दिया है।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में एयर कंडीशनर दस टाटा सूमो वाहन उपलब्ध कराया गया है, जो बीते रविवार की शाम पुलिस लाइन पहुंच गए। नई गाड़ियों से थानेदार चलेंगे। थाने की पुरानी गाड़ी से सेकेंड अफसर गश्त करेंगे। जल्द ही इन वाहनों को थाने को सुपुर्द कर दिया जायेगा।

कुमार अजय त्रिपाठी 

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में पिस्टल की नोक पर दिन दहाड़े एक लाख की लूट


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिस्टल की नोक पर तीन बदमाश एक टूर एंड ट्रैवल्स के स्वामी की पत्नी से दिन दहाड़े करीब एक लाख रुपये लुट कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन प्रारंभ कर दी है। मौके पर पहुंचे एएसपी ने भी घटना की जानकारी ली।

कुशीनगर की यह घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र की है। जहाँ विशुनपुरा गांव निवासी अजय प्रताप सिंह कप्तानगंज के मिशन रोड पर टूर एंड ट्रैवल्स की दुकान संचालित करते हैं। इस दुकान पर अक्सर  उनकी पत्नी प्रमिला सिंह तथा सहयोगी राधा कृष्णा गुप्ता बैठते हैं। प्रमिला सिंह द्वारा सौंपे गए तहरीर के मुताबिक मंगलवार को दोनों लोग दुकान का संचालन कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात लोग दुकान के बाहर रुके।

इसमें से दो लोग दुकान में अंदर गए तथा आधार व एटीएम से रुपया निकालने की बात पूछने लगे। पूछते पूछते उसमें से एक आदमी काउंटर के अंदर चला गया और फिर प्रमिला सिंह को पिस्टल सटाकर दराज खोलने को कहा। इससे घबराकर प्रमिला द्वारा दराज खोलते ही उसमें से रखा करीब एक लाख 55 हजार रुपए में से बदमाश 99 हजार जल्दी जल्दी समेट कर दुकान से बाहर निकला और बाइक पर बैठ कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ करते हुए अपराधियों के धर पकड़ का प्रयास शुरु कर दिया है। एएसपी हरी गोविंद मिश्रा तथा सीओ ओमपाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

कुमार अजय त्रिपाठी

रविवार, 21 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में पत्रकार के घर डकैती, दहशत में है परिवार


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो,
कुशीनगर। पत्रकारों की हमदर्द बनने वाली भाजपा सरकार में पत्रकारो के घर डकैती, उत्पीड़न अब आम बात हो गयी है।एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की है। जहा पडरौना कोतवाली ग्राम रतनवा निवासी एक पत्रकार के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा भीषण डकैती के मामले में घटना के 16दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है ।

इस मामले में स्क्वायड डाग टीम सहित फॉरेंसिक टीम ने 2 दिनों तक सघन जांच पड़ताल कर पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुटी है।इस मामले में पुलिस  कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है ,लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। जिससे साबित होता है कि पुलिसिया कार्रवाई में जरूर कोताही बरती जा रही है। परिजनों की सुरक्षा के लिए उनके घर पुलिस की तैनाती तो कर दी गई है लेकिन इस घटना का खुलासा नहीं होने से परिजन दहशत जदा है।
ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी सुनील तिवारी पत्रकार गत 6 अक्टूबर की रात पडरौना से घर पहुंचे और भोजन करने के उपरांत वह परिजनों सहित अपने कमरे में सोने चले गए ,इनकी माता दूसरे कमरे में सोई हुई थी, कि रात लगभग 1 बजे खटर पटर की आवाज सुन पत्रकार की मां की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचाना चालू कर दिया  था, शोर सून जब पत्रकार अपने बिस्तर से उठ कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बाहर से बंद था शोर सुन पहुंचे लोगों ने बाहर से दरवाजा को खोल कर उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान बदमाशों ने सोने चांदी के जेवर कीमती कपड़े पचास हजार नकदी व जेवरात सोने चांदी का लूट ले गए थे ,वही कागजात से भरा वाक्स उठा ले गये, जिसमें एक मुकदमे संबंधित कागजात थे लेकिन कागजात से भरी पेटी घटना के तीसरे दिन पत्रकार के घर से डेढ़ किलोमीटर की लगभग दूरी पर सरेह में फेका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस छानबीन शुरू कर दिया डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस 2 दिनों तक लगातार बदमाशों का पता सुराग लगाने के लिए गहन छानबीन किया ।इस मामले में कई लोगों को उठा कर पूछताछ भी कर रही है ,पूरा परिवार सदमे में है ,पुलिस प्रशासन ने पीड़ित पत्रकार के घर दो कांस्टेबलों की सुरक्षा की दृष्टि से ड्यूटी भी लगा रखा है लेकिन अब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो सका है।कार्यवाही कागजों में सिमट कर रह गयी है।इस घटना का खुलासा होने में जितना ही बिलम्ब हो रहा है परिजन बेहाल होते जा रहें है। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल विजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच चुकी है जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।पत्रकार के घर हुई डकैती के घटना के 15 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली पडरौना कोतवाली ग्राम रतनवा निवासी एक पत्रकार के घर अज्ञात बदमाशों द्वारा भीषण डकैती के मामले में घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सका है ।इस मामले में स्क्वायड डाग टीम सहित फॉरेंसिक टीम ने 2 दिनों तक सघन जांच पड़ताल कर पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई।लेकिन मामले में पुलिस  कई लोगों को उठाकर पूछताछ तो कर रही है ,लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। जिससे साबित होता है कि पुलिसिया कार्रवाई में जरूर कोताही बरती जा रही है। हालाकि कुशीनगर की यह पहली घटना है लेकिन पत्रकारों का उत्पीड़न जारी है। इसको लेकर पत्रकारो में काफी आक्रोश है। पत्रकार विकास मंच के अध्यक्ष एवं संयोजक भानु प्रताप तिवारी ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर खुलाशा नही होता है तो मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक  से मिलेगा।

कुमार अजय  त्रिपाठी

कुशीनगर के गांव-गांव में लगेगीं कोर्ट, अब वही हो जायेगा मुकदमों का निस्तारण

टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो ,
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब फरियादियों को न्याय के लिए भटकना नही पड़ेगा। अब उनके गांव में ही न्यायालय लगाये जायेगें। जहां उस गांव से सबन्धित मुकदमों का निस्तारण होगा। गांव-गांव लगने वाले इस न्यायालय को प्रयोग के स्तर से देखा जा रहा है। गांवों के चयन के लिए सर्वाधिक समस्या को ध्यान में रखा जायेगा जिसके उपरान्त सप्ताह में एक दिन न्यायालय लगाए जाएंगे। ऐसा करने से वर्षों से लंबित मुकदमों का शीघ्र निस्तारण तो होगा ही जनता को त्वरित न्याय भी मिल सकेगा।
कुशीनगर में ग्राम न्यायालय की पहली अदालत दुदही विकास खंड के गांव बांसगांव में लगेगी, जहां 55 मुकदमे जाएंगे। इसके साथ ही सेवरही और तमकुही आदि विकास खंडों में भी ग्राम अदालतें लगाई जाएंगी। फिलहाल यह निर्णय उपजिलाधिकारी स्तर से लिया गया है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र के अलग-अलग ब्लाकों में क्रमवार अदालतें लगाई जाएंगी, जहां सर्वाधिक समस्याएं होंगी उन गांवों को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाएगा। उन्होंने शासन की मंशा का हवाला देते हुए कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के क्रम में यह निर्णय लिया गया है।
 कुमार अजय त्रिपाठी

मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्राली की चपेट में आया किशोर

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 15 वर्षीय किशोर ट्राली के नीचे दब गया। बताया जा रहा है कि ट्राली का पहिया उसके सिर के उपर से गुजर गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। कुशीनगर की यह घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में शनिवार की देर शाम की है। जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान 15 वर्षीय एक वालक ट्राली के नीचे दब गया। जहां ट्राली का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
ज्ञात हो कि शनिवार की शाम मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जाते समय मूर्ति कों गांव के अलग अलग जगहों पर घुमाया जा रहा था। बाजार के नजदीक काली मंदिर के पास रितिक गुप्ता ट्राली के पीछे पीछे चल रहा था। इधर अचानक वह ट्राली की चपेट में आ गया। साथ में रहे युवक आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।


कुमार अजय त्रिपाठी

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

नवरात्र में मूर्ति उद्योग का बढ़ा करोबार,


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुर्ति निमार्ण व विक्री का व्यवसाय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कुशीनगर से बिहार तक पहुचने वाली इन मुर्ति से प्रति वर्ष प्रत्येक मुर्तिकार औसतन दस लाख रूपये की कमाई कर लेता है।
दुर्गा प्रतिमा की रंगाई करता कलाकार 
हिन्दू आस्था से जूड़े लोग मूर्ति पूजा में विशेष विश्वास करते है। जिसके कारण प्रत्येक धार्मिक उत्सवों पर मूर्ति रख कर विशेष पुजा की जाती है। शारदीय नवरात्र बुघवार को शुरू हो गया। कलाकार मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। कुशीनगर के पडरौना, कसया, हाटा, तमकुही के साथ खडडा बाजार क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मूर्तिकार इस व्यवसाय मे लगे हुए है। बंगाली कलाकारो के साथ स्थानीय कलाकार भी इस मूर्ति उद्योग को कुशीनगर में विकसित कर रहे है।

नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमाये 
कुशीनगर के पडरौना नगर स्थित रामकोला रोड पर बावली चैक, के निकट मूर्ति निमार्ण का कारोबार वैसे 25-30 वर्षो से चल रहा है लेकिन अब यह कारोबार का रूप ले चूका है। इसका अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पडरौना के मूर्ति कलाकार सागर पाल बताते हैं कि मूर्ति बनाने में करीब हजारो लीटर पेंट की खपत हो जाती है। चूहा, बत्तख, सॉप से लेकर राक्षस तक के बनाने में पेट का इस्तेमाल किया जाता है। हालाकी मूर्ति में बांस, मिट्टी व पुआल का भी पूरा प्रयोग किया जाता। 
पूर्वांचल के कुशीनगर और सीमावर्ती विहार प्रान्त में विगत कुछ वर्षो से मूर्ति पूजा की होड़ मची हुयी है। ऐसे में पिछले पाॅच बर्षो से मूर्तियों की मांग में भरपूर वृद्धि हुयी है। अब इन मूर्तियों में हर्बल रंग से की जा रही कलाकारी इन मूर्तियों के मूल्य वृद्धि में भरपुर सहयोग कर रही है। ये कलाकार गणेश जन्मोसत्व, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि, लक्ष्मी पूजा, सरस्वती पूजा, आदि तमाम अवसरों पर प्रतिमों का बनाते है। एक नजर मात्र शारदीय नवरात्र पर डाले तो विगत पाॅच वर्ष पूर्व एक हजार रूपये में बिकने वाली मूर्तियाॅ तीन से चार हजार की हो गयी है। ऐसा नही है कि मूल्य वृद्धि से इनके मांग में कोई अन्तर आया हो। अब मांग प्रत्येक वर्ष बढ़ती ही जारही है। 
मूर्ति कलाकर सागर पाल ने अनुभव को साझा करते  बताया कि पिछले कई वर्षों तक बमुश्किल 40 से 45 प्रतिमाएं हर्बल रंग से तैयार होती थीं लेकिन इस वर्ष यह आकड़ा अधिक पहुंचता दिख रहा है। इस बार तो हमारे यहां मां दूर्गा  की 55 मूर्तियां हर्बल रंग से तैयार की जा रही हैं। मूर्ति के चारो तरफ पेंट लगने से प्रतिमा काफी आकर्षक दिखती है। ऐसे में उसके मूल्य में भी काफी इजाफा होजाता है। ऐसा नही कि मात्र सागर पाल ही ऐसे कलाकार है जो मूर्ति बनाते है। कुशीनगर के पडरौना, कसया, हाटा, तमकुही के साथ खडडा बाजार क्षेत्र में ऐसे दर्जनों मूर्तिकार इस व्यवसाय मे लगे हुए है। बंगाली कलाकारो के साथ स्थानीय कलाकार भी इस मूर्ति उद्योग को कुशीनगर में विकसित कर रहे है ।
 कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर में एक ही रात हुई तीन मौतों के बाद प्रशासन के उडे होश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तीन अलग-अलग गांवों में तीन मुसहरों की एक ही रात हुई मौत के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं। गांव पहुंचे जिलाधिकारी मृतक मुसहरों के परिजनों से मिले और गांव में सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया है। 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के दुदही सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्र्तगत तीन अलग-अलग गांवों में तीन मुसहरों की सोमवार के ही रात हुई मौत के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गये है। जहाॅ एक मुसहर की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है वही दो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक विकास खंड के गांव कुबेरा भुआल पट्टी निवासी जगदीश पुत्र दुखी 35 वर्ष, बीमार थे। पैसे के अभाव में समुचित इलाज न हो पाने से मौत हो गई। इनके छह बच्चे हैं। ग्राम ठाढीभार निवासी सिंहासन पुत्र मुन्नर मुसहर 65 वर्ष की भी मौत हो गई। परिजनों ने जन सहयोग से अंतिम संस्कार किया। इसी रात ग्राम बांसगांव के टोला घुर पट्टी निवासी तेरस मुसहर पुत्र बोधा की भी मौत हो गई। तेरस की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
जब की इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी कुशीनगर डा0 हरिचरण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही के मुसहर बस्तियों के तीन मुसहरों की असामायिक मृत्यु का स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही पता चला तत्काल ही संज्ञान में लेते हुये डा0 सिंह ने अपनी जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य टीम के साथ उन मुसहर बस्तियों का दौरा एवं निरीक्षण किया, दौरे के दौरान उन्होने उन परिवारों से सम्पर्क कर असामायिक मृत्यु की जानकारी प्राप्त की।
श्री जगदीश प्रसाद ग्राम कुबेरा भुआल पट्टी के मृत्यु के सम्बन्ध में बताया गया कि श्री जगदीश प्रसाद विगत छः माह से उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोग से ग्रसित थे, उनका उपचार प्राइवेट फिजिशियन के द्वारा किया जा रहा था। दिनांक 08.10.2018 को साइकिल मे हवा भरते समय सांस फुलने लगा तथा चक्कर आने से गिर गये एवं तत्काल ही उनकी मृत्यु हो गयी। 
श्री सिंगासन मुसहर ग्राम ठाढीभार के मृत्यु के सम्बन्ध में इनके भाई श्री विमल द्वारा बताया गया कि स्व0 सिंगासन 4-5 माह से बिस्तर पर थे। बुढापें के कारण वे चल फिर नही पाते थे। दिनांक 08.10.2018 के सायं 6.00 बजे इनकी मृत्यु हो गयी। श्री तेरस मुसहर की मृत्यु की सम्बन्ध में मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि दिनांक 08.10.2018 सांय गोड़रिया बाजार चैरहे पर गये थे। वहा से आने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी मृत्यु का कारण ज्ञात करने हेतु पोस्टमार्टम के उपरान्त विसरा को फोंरेसिक जॉच प्रेषित किया जा चुका है। उन्होने बताया है कि  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही की स्वास्थ्य टीम द्वारा पुरे टोले का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है, जिससे उस क्षेत्र के बीमार व्यक्तियों चिन्हित कर जॉच व उपचार किया जा सके, और ए0एन0एम0 तथा आशा द्वारा प्रत्येक घर जा कर रोगियो का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। 
 कुमार अजय त्रिपाठी






मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

Navratri 2018: पहली बार नवरात्र में कलश स्थापना के लिए केवल एक घंटा दो मिनट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
इस बार चित्रा नक्षत्र में मां भगवती का नाव से आगमन होगा। पहली बार नवरात्र में कलश स्थापना के लिए काफी कम समय मिल रहा है। यदि बुधवार प्रतिपदा के दिन ही कलश स्थापना करनी है तो आपको केवल एक घंटा दो मिनट ही मिलेंगे। इसके लिए आपको प्रातः जल्दी उठना होगा और तैयारी करनी होगी। पिछले नवरात्र पर कलश स्थापना के लिए मुहूर्त काफी था , लेकिन कम समय के लिए प्रतिपदा होने से इस बार कलश स्थापना के लिए कम समय है।
यह शारदीय नवरात्र चित्रा नक्षत्र में प्रारम्भ होगा। पहला और दूसरा नवरात्र दस अक्तूबर को है। दूसरी तिथि का क्षय माना गया है। अर्थात शैलपुत्री और ब्रह्मचारिणी देवी की आराधना एक ही दिन होगी। इस बार पंचमी तिथि में वृद्धि है। 13 और 14 अक्तूबर दोनों दिन पंचमी रहेगी। जिस दिन स्कंदमाता की पुजा होती है।
शारदीय नवरात्रि 2018 में मां दुर्गा का आगमन नाव से होगा और हाथी पर मां की विदाई होगी। बंगला पंचांग के अनुसार, देवी अश्व यानी घोड़े पर सवार होकर आएंगी और डोली पर विदा होंगी।
कलश स्थापनाः सिर्फ एक घंटा दो मिनट
इस बार नवरात्रि घट-स्थापना के लिए बहुत ही कम समय प्राप्त हो रहा है। केवल एक घंटा दो मिनट के अंदर ही कलश स्थापना की जा सकती है अन्यथा प्रतिपदा के स्थान पर द्वितीया को कलश स्थापना करनी पडेगी।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा। 10 अक्टूबर यानि बुधवार को प्रातः 6.22 से 7.25 मिनट तक रहेगा ( यह समय कन्या और तुला का संधिकाल होगा जो देवी पूजन की कलश स्थापना के लिए अतिश्रेष्ठ है।)

यूपी टीईटी 2018 की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख- अब 9 अक्टूबर तक

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
इलाहाबाद। यूपी टीईटी 2018 की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। उम्मीदवार अब 9 अक्टूबर तक अपना आवेदन शुल्क - http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx पर जमा करा सकते हैं। फीस जमा कराने की आखिरी तारीख पहले 8 अक्टूबर थी।

आवेदन शुल्क जमा कराने का सोमवार को आखिरी दिन था इसके बाद भी उम्मीदवार कई जगहों पर फीस नहीं जमा करा पा रहे थे। इस समस्या से गुस्साए कुछ टीईटी उम्मीदवारों ने सोमवार को इलाहाबाद में परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलन गंज के बाहर प्रदर्शन किया।

नया सर्वर-

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शनिवार की शाम को बताया था कि नये यूआरएल एड्रेस http://upbasiceduboard.gov.in/hdf/payFee.aspx पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से फीस जमा कर सकते हैं।  यूपीटीईटी 2018 के लिए आवेदन शुल्क जमा कराने का आखिरी दिन अब मंगलवार रखा गया है।
आवेदन जमा कराना बंद-
7 अक्टूबर रविवार टीईटी के लिए फार्म भरने का आखिरी दिन था। इसके बाद आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया बंद हो गई। अब जिन लोगों ने यूपी टीईटी 2018 के लिए आवेदन किया है और अभी तक वे फीस जमा नहीं करा पाए उनके लिए फीस जमा कराने का आज (8 अक्टूबर 2018) आखिरी दिन है। टीईटी 2018 का आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन को http://upbasiceduboard.gov.in/registered.aspx  निम्न लिंग से प्रिन्ट कर सकते है। 

अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए शनिवार शाम को फीस भुगतान के लिए नया सर्वर लगाया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि विशेषज्ञों ने यूआरएल में बदलाव कर नया सर्वर लगाया है जिससे फीस भुगतान में हो रही परेशानी दूर की जा सके। शनिवार की शाम तक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के पंजीकृत 21.50 लाख अभ्यर्थियों में से महज एक तिहाई 7.30 लाख अभ्यर्थियों की फीस ही ऑनलाइन जमा हो सकी थी। संशोधित आदेश में फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है।

कुशीनगर की तीन देवियाॅ नवरात्र के पहले दिन भारत सरकार द्वारा होगी सम्मानित


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने  वाली कुशीनगर की तीन देवियों को नवरात्र के पहले दिन 10 अक्तूबर को नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा सम्मानित होने वाली इन तीन देवियों एक एएनएम, एक आशा और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं। 
जानकारी के अनुसार देश में कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से इस वर्ष 25 जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को गति देने के लिए सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था। जिसके सापेक्ष इस अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश के छह जनपदों की एक-एक एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इन छह जिलों में कुशीनगर, गोरखपुर, आगरा, फैजाबाद, मुरादाबाद और सीतापुर शामिल हैं।
पुरस्कार के लिए चयनित जनपद की तीन महिलाओं दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी एएनएम शीला देवी, आशा अनीश फातमा तथा सीडीपीओ कार्यालय दुदही से जुड़ी ठाड़ीभार की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीतू देवी शामिल हैं। एएनएम और आशा के नोडल अधिकारी के रूप दुदही सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार पांडेय को नामित किया गया है, जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नोडल अधिकारी दुदही की प्रभारी सीडीपीओ शांति पांडेय हैं। भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह अवार्ड नई दिल्ली में 10 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में डॉ. अनिल कुमार सिंह जिलाधिकारी कुशीनगर ने बताया कि नोडल अधिकारी और सभी प्रतिभागियों के रहने तथा भोजन की व्यवस्था सरकार की ओर से की गयी है। पुरस्कार के लिए नौ अक्तूबर को शाम चार बजे से नई दिल्ली में पूर्वाभ्यास होना है, जबकि 10 अक्तूबर को सुबह दस बजे भारत सरकार की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
 कुमार अजय त्रिपाठी

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में 14 प्रतिबन्धित पशुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते ट्रक से बिहार ले जाये जा रहे 14 प्रतिबंधित पशुओं को बरामद करते हुए चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर किया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र की है। जहाॅं सोमवार की दोपहर जरिये मुखबिर एसओ तरयासुजान विनय पाठक को सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग से पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक में लादकर तस्करी कर बिहार ले जाने के फिराक में है। सूचना पर विश्वास कर एसओ ने बहादुरपुर चैकी पुलिस को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जानकारी मिलते ही हरकत में आये चैकी प्रभारी भगवान सिंह ने दिवान चन्द्रशेखर सिंह व अन्य पुलिसर्किमयों की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस चैकी के समीप घेराबन्दी करके तस्करों के टोह में लग गये।
कुछ समय व्यतीत होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के रास्ते गुजर रहे ट्रक को रोक कर तलाशी लिया तो उसमें 14 राशि प्रतिबंधित पशु बरामद हुए। पुलिस ने ट्रक से पशुओं को मुक्त कराते हुए ट्रक में सवार चालक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई। इस संबंध में एसओ ने बताया कि मामले में सहारनपुर जिला निवासी पशु तस्कर इरशाद खान, मुज्जफरनगर जिला निवासी महमूद अली व शकील को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।  
 कुमार अजय त्रिपाठी

कुशीनगर में 12 वर्षो से तैनात एक अवैध शिक्षिका का हुआ खुलाशा, विभाग को नही लगी भनक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शिक्षक भर्ती चयन में हुए एक और फर्जीवाड़े का खुलाशा हुआ है। यह मामला एक ही व्यक्ति की डिग्री पर चार जिलों में तैनाती का है। जिसमें दो जिलों में आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही पूरी हो गई थी। लेकिन कुशीनगर में अधर लटका रहा।

फर्जीवाड़े का सहारा लेकर काम कर एक शिक्षिका कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लखिमा में पिछले 12 सालों से तैनात होकर वेतन लेती रही थी और आश्चर्य की बात है कि विभाग को इसकी भनक तक नही लगी थी। सिद्धार्थनगर जिले के एक विद्यालय में तैनात शिक्षिका की शिकायत पर एक नाम और एक डिग्री से चार जिलों में तैनाती का मामला सामने आया। विभाग ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर बीईओ व लेखाधिकारी को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कराकर बर्खास्तगी के साथ सरकारी राजस्व की वसूली की कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञात हो कि विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच की पूनम पांडेय पत्नी आलोक पांडेय की वर्ष 2006 में सिद्धार्थनगर जिले के एक परिषदीय स्कूल में तैनाती मिलने के बाद मौजूदा समय में बांसी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरदही नानकार में कार्यरत है। पूनम पाण्डेय के नाम से चार जिलों शिक्षिका नियुक्त होने की जानकारी स्वयं पुनम पाण्डेय को भी नही थी। जब पूनम पांडेय द्वारा आईटीआर दाखिल किया जा रहा था तब मामला पकड़ में आया। आईटीआर दाखिल करने के दौरान आधार कार्ड व पैनकार्ड अपलोड किया जाता है। इस दौरान शिक्षिका द्वारा दाखिल करने पर पहले से इस नाम का आईटीआर दाखिल होने की जानकारी होने पर शिक्षिका के होश उड़ गए और उसने मामले की छानबीन करनी शुरू की।

पूनम पांडेय ने शासन में शिकायत करने के साथ हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया कि उसकी डिग्री पर महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर जिले में शिक्षिका बनकर वेतन ले रहीं हैं। जिसके बाद कोर्ट ने उप्र प्रदेश सरकार को इस मामले में कार्यवाही का आदेश दिया। शासन के निर्देश पर हुई कार्यवाही में मामला सत्य साबित हुआ। जिसके बाद देवरिया व महराजगंज जिले में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाली शिक्षिकाओं पर कार्यवाही पूरी हो गई, लेकिन कुशीनगर में विभाग को इस बात की भनक तक नही लगी।  

शासन के निर्देश और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरदही की शिक्षिका पूनम पांडेय ने 10 सितंबर 2018 को डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। डीएम के आदेश पर बीएसए अरुण कुमार और बीईओ कप्तानगंज सत्यप्रकाश कुशवाहा ने कप्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लखिमा में तैनात शिक्षिका पूनम पांडेय के कागजातों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध होने पर बीएसए ने बीईओ के अलावा पीड़ित व आरोपित शिक्षिका को पक्ष रखने के लिए रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर 19 सितंबर को कार्यालय में बुलाया। आरोपित शिक्षिका द्वारा उक्त तिथि पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर बीएसए ने प्रथम दृष्टया फर्जी साक्ष्यों के आधार पर नौकरी करने के आरोप में शिक्षिका को निलंबित कर बीआरसी कप्तानगंज में संबद्ध कर दिया। वही दुसरी तरफ बीएसए ने पूरे मामले की जांच के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी व बीईओ कप्तानगंज को जांच अधिकारी नामित कर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिससे कि शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर, बर्खास्तगी व वूसली की कार्यवाही की जा सके। उक्त मामला के खुलाशा होने के बाद शिक्षिका स्कूल से नदारद है।

ऐसा नही है कि कुशीनगर का यह पहला मामला हो। इसके पूर्व बीटीसी 2010 चयन में जिले में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। इस मामले में डायट प्राचार्य मीरा त्रिपाठी को जेल भी जाना पड़ा। इसके बाद से शिक्षा माफियों की नजर कुशीनगर पर बनी रहती है। बीटीसी 2010 बैच की ट्रेनिंग में जिम्मेदारों ने 100 सीट पर 200 प्रशिक्षुओं का चयन कर प्रशिक्षण शुरू कर दिया था। इसमें कम मेरिट वाले आवेदकों को शामिल कर अधिक मेरिट वाले को छांट दिया गया था। पीड़ित आवेदकों की शिकायत पर डीएम ने डायट प्राचार्य मीरा त्रिपाठी समेत एक अन्य कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दिया।

इस सम्बन्ध में अरुण कुमार जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘‘शासन व जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया साक्ष्य फर्जी होने के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर बीआरसी कप्तानगंज में अटैच किया गया है। जांच अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने पर शिक्षिकों को बर्खास्त कर केस दर्ज कराने के साथ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।’’
 कुमार अजय त्रिपाठी

शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में पहुचे मण्डलायुक्त, लिया विकास कार्यो का जायजा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली जिला कुशीनगर के विकास लेकर सोमवार को आयुक्त गोरखपुर कुशीनगर के भ्रमण कर पर थे। जहां एक तरफ आयुक्त ने फरियादियों की फरियाद सुनी वही अधिकारियों की बैठक लेकर प्रमुख कार्यो की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मतदाता में लिंगानुपात की स्थिति को सही करने व राजनीतिक पार्टियों के सहयोग से मतदाता बनने की जागरूता बढ़ाने की अपील की गयी।
गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के आयुक्त अमित गुप्ता ने सोमवार को जनपदीय भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम थाना कोतवाली पड़रौना में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुॅचकर, जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र व अपर आयुक्त गोरखपुर अजय कान्त सैनी की उपस्थिति में फरियादियों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का अवलोकन करते हुये संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के समक्ष कुल 29 फरियादियों द्वारा अपने शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें सर्वाधिक मामलें 28 राजस्व से संबंधित थे व 01 मामला पुलिस विभाग से संबंधित था उन्होने मौके पर 01 का निस्तारण करते हुये राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर इसमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित किया कि मौके पर जाकर समस्या को देखें तत्पश्चात कार्यवाही से अवगत भी करायें। 
 गोरखपुर के आयुक्त अमित गुप्ता
इसके उपरान्त उन्होने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा/बैठक समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ किया, इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण लाल तिवारी  द्वारा इस अभियान पर प्रकाश डालतें हुये विस्तृत जानकारी दी गयी उन्होने बताया की कल 07 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही विशेष अभियान 13 अक्टूबर 2018 कों दिव्यांग व महिला मतदाताओं हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। इस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांग अधिकारी व कार्यक्रम एवं बाल विकास परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों के बैठक की तैयारियां अभी से पूर्ण करे, उन्होने इस विशेष अभियान के दिन बी0एल0ओ0 व पदाभिहित अधिकारी को बूथ पर उपस्थित रहने एवं ए0आर0ओ0 व इ0आर0ओ0 को को भी निरन्तर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया, इसके अतिरिक्त उन्होने जेन्डर रेसियों में बढोत्तरी किये जाने हेतु महिला मतदाताओं की संख्या बढाने पर जोर दिया एवं इ0पी0 रेसियों मे उन्होने जनसंख्या के आधार पर मतदाताओं की भी संख्या पर बल दिया उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों को विशेष अभियान के तहत अपने- अपने बी0एल0ओ0 कोे नियुक्ति शैक्षिक योग्यता सहित अविलम्ब उपलब्ध कराने की अपेक्षा की। जिससे इस कार्य को मुकाम तक पहुॅचाया जा सके।  
वही श्री गुप्ता ने मुसहर गांवो की भी समीक्षा की, समीक्षा दौरान उन्हे अवगत कराया गया की जनपद में कुल मुसहर ग्राम की संख्या 138 सहित 159 टोलें है उन्होने इस गॉव में शुद्व पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर देते हुये कहा कि इस निमित्त आशाओं को प्रशिक्षित करायें। स्वच्छ भारत मिशन में फोटो अपलोडिंग की स्थिति खराब पाये जाने पर फटकार लगाते हुए इस कार्य में बढोत्तरी किये जाने को कहा उन्होने जनपद की सड़कों को गडढा मुक्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामसूरत पाण्डेय, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय सहित समस्त आर0ओ0, ए0आर0ओ0, ए0इ0आर0ओ0 एवं भाजपा के मारकण्डेय शाही, कैलाश नाथ उपाध्याय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अयोध्या लाल श्रीवास्तव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहन प्रसाद गौड़, समाजवादी पार्टी के उग्रसेन यादव व चन्द्रशेखर तिवारी, कांग्रेस के रामबिलास सिंह व बसपा के रमेश कुमार, राष्ट्रीय लोक दल के रामभवन राव व प्रमोद सिंह विषेन सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।  
अजय कुमार त्रिपाठी

पडरौना चीनी मिल के नीलामी को लेकर बढ़ने लगी सरगर्मी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में करीब सात वर्षों से बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल को लेकर अब फिर से सरगर्मी बढ़ने लगी है। एक तरफ तहसील प्रशासन ने इस चीनी मिल पर लगी आरसी की वसूली के लिए नीलामी की तिथि मुकर्रर कर दी है तो वहीं किसानों के एक संगठन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित नीलामी को स्थगित करने की मांग करनी शुरू कर दी  है।
ज्ञात हो कि कुशीनगर के पडरौना चीनी मिल की नीलामी के लिए तहसील प्रशासन ने एक बार फिर कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसके सापेक्ष पडरौना चीनी मिल पर कुल इक्यापन करोड़ इकतीस लाख छब्बीस हजार चार सौ सत्रह रुपये की आरसी हुई है, जिसकी वसूली चीनी मिल की नीलामी के जरिए की जानी है। वसूली को पूर्ण करने के लिए तहसील प्रशासन ने इसकी नीलामी की तिथि 22 अक्टूबर को तय कर दी है।
इस नीलामी से जेएचवी डिस्टीलरीज एंड शुगर मिल्स लिमिटेड पडरौना के द्वारा भुगतान न होने की दशा में गन्ना मूल्य तीन करोड़ 18 लाख 11 हजार और अध्याशी जेएचवी सुगर मिल्स लिमिटेड एंड ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन लिमिटेड पडरौना (पूर्व नाम कानपुर सुगर वर्क्स लिमिटेड इकाई पडरौना) पर गन्ना मूल्य का बयालिस करोड़, 97 लाख 21 हजार रुपये का आरसी है। इसी तरह मेसर्स जेएचवी डिस्टीलरीज एंड सुगर वर्क्स लिमिटेड 13 लाजपतनगर मलदहिया वाराणसी (मेसर्स जवाहर लाल जायसवाल फैक्ट्री स्थल दरबार रोड, पडरौना) पर व्यापार कर की तीन आरसी क्रमशः पैसठ लाख पांच हजार छह सौ उन्तालीस रुपये, बहत्तर लाख चालीस हजार पांच सौ छब्बीस रुपये और एक करोड़ पंद्रह लाख तिरसठ हजार उन्चास रुपये है। इसके अलावा जेएचवी डिस्टीलरीज एंड शुगल मिल्स लिमिटेड पडरौना पर उप श्रमायुक्त के यहां की मजदूरी का तिरानबे लाख इक्यानबे हजार दो सौ तीन रुपये और भविष्य निधि की एक करोड़ आठ लाख चैंतीस हजार रुपये की आरसी हुई है। 
एक तरफ प्रशासन मिल की नीलामी कर बकाये की धनराशि को किसी तरह निकालने में लगी हैं वही भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के गोरक्ष प्रांत के महामंत्री छोटेलाल सिंह ने चीनी मिल की नीलामी की तारीख तय कर दिए जाने की जानकारी होने पर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि इस चीनी मिल को संचालित करने के लिए लीज पर लेने वाले जेएचवी शुगर वर्क्स से बकाया रकम की वसूली की जाए, न कि चीनी मिल को नीलाम किया जाए। क्योंकि जेएचवी शुगर वर्क्स ने इसे संचालित कर तीन किस्तों में बकाया गन्ना मूल्य, श्रमिकों के पारिश्रमिक आदि का भुगतान करने का भरोसा दिलाया था। वही एक किसान बिंदवलिया गांव निवासी शिवनाथ गोंड ने बताया कि पडरौना चीनी मिल पर उनके बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अब तक नहीं मिला। चीनी मिल की स्थिति दिन ब दिन बदतर होती गई और अब नीलामी होने वाली है। वही मिल मजदूर अपने बकाये वेतन को व्याज सहित भुगतान करने की मांग कर रहे है। सिक्योरिटी इंचार्ज रहे लालमणि पांडेय ने बताया कि उनके वेतन का करीब 11 लाख रुपये बकाया है, लेकिन मिल प्रशासन ने भुगतान नहीं किया। ब्वायलर इंचार्ज का काम कर चुके उमेश ने कहा कि के अनुसार उनके वेतन का लगभग पांच लाख रुपये बाकी है। उनकी मांग है कि इस रकम का ब्याज सहित भुगतान मिलना चाहिए। ऐसे में चीनी मिल को लेकर 22 अक्टूबर को होने वाली निलामी पर पडरौना में राजनीति गरमाने लगी है। मजदूर से लेकर किसान संगठन तक मिल को बिना नीलाम किये अपने धनराशि की अदायगी चाहते है वही जिला प्रशासन अपनी वसूली के लिए इसे नीलाम करने में लगा है। इसके पूर्व भी प्रशासन ने इसके नीलामी की प्रक्रिया अपनायी थी लेकिन नही हो सकी । अब प्रशासन इसे 22 अक्टूबर को नीलाम करने की पुरजोर कोशिश में लगा है। 
 कुमार अजय त्रिपाठी

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

कुशीनगर अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिसम्बर तक शुरु हो जायेगी उड़ाने

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर।भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे का लोकार्पण अतिशीघ्र प्रधान-मंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है। उसके बाद उड़ाने भी शुरु हो जायेगी।

ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की गृह मंत्री और विदेश मंत्री के साथ इसी हफ्ते होने वाली बैठक में यह सुनिश्चित हो जायेगा। इसी बैठक मे लोकार्पण की तिथि तय कर दी जाएगी।
हालाकि नये भवन से काम शुरु करने पर अभी भी अप्रैल 19 तक का इन्तजार करना पड़ सकता है लेकिन पर्यटन सीजन शुरु होने के कारण इसे अप्रैल से पहले ही शुरु किये जाने के  लिए काम जोर शोर पर चल रहा है। शुरूआती दौर में पुराने र्टिमनल एवं एटीसी भवन से ही उड़ानें प्रारंभ होंगी। दोनों बिल्डिंग की मरम्मत के लिए शासन से एक करोड़ दो लाख रुपये की डिमांड की गयी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने हाटा विधायक पवन केडिया, डीएम डा. अनिल कुमार सिंह व सीडीओ रामसूरत पांडेय के साथ निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांसद ने निर्माण करा रही कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों से बात की और एटीसी बिल्डिंग के निर्माण को लेकर जानकारी ली। जिस पर निर्माण को लेकर कर्मचारी ने बताया कि अप्रैल 19 तक इसको तैयार कर लिया जाएगा।

सांसद ने बताया कि पर्यटन सीजन आरंभ हो चुका है। ऐसे में इस एयरपोर्ट को चालू हर हाल में करना है। अभी नया र्टिमनल व एटीसी बिल्डिंग नहीं बन पाया है।

ऐसे में तत्काल चालू कराने को लेकर पुराने र्टिमनल व एटीसी बिल्डिंग का मरम्मत कर शुरू किया जाएगा। जिसके लिए एक करोड़ दो लाख रुपये का डिमांड शासन को भेजा गया है। बहुत जल्द यह पैसा आने वाला है। वही उन्होंने बताया कि इस हप्ते में पीएम की गृहमंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक होनी है।

इसमें तय हो जाएगा कि दिसंबर के पहले एयरपोर्ट के लोकार्पण के लिए पीएम का कार्यक्रम कब लगेगा। उन्होंने बताया कि कुशीनगर जनपद पीएम के स्वदेश योजना में शामिल है। जिसके तहत अनेकों योजनाएं प्रस्तावित हैं।

कुमार अजय त्रिपाठी

सड़क दुर्घटना के दौरान एक महिला की मौत, दूसरे की हालत गंभीर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान घायल दो महिलाओं मे एक की हालत नाजुक बनी हुयी है जबकि दुसरी महिला  ने जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दोनो महिलाए आपस मे सास-वहू थी।
कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रिय राज मार्ग पर  उस समय घटी जब दोनो महिलाए नित्य क्रिया के लिये जा रही थी कि रजवटिया गांव के समीप किसी वाहन की ठोकर से सास और बहू दोनो गंभीर रूप से घायल हो गयीं। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सास की मौत हो गयी जबकि बहू की हालत नाजुक बनी हुई है।

ज्ञात हो मंगलवार की भोर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के रजवटिया (बेलवा डीह) निवासी 57 वर्षीय दुर्गावती देवी पत्नी सूरत अपनी 31 वर्षीय बहू प्रीति के साथ नित्य क्रिया से निवृत होने के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के तरफ गयी थी। बताया जा रहा है कि राज मार्ग का उत्तरी लेन पार कर दक्षिणी लेन पर पहुंची सास-बहू को किसी वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गयीं। घायल दोनों महिलाओं को मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण सीएचसी फाजिलनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय दुर्गावती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि  बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

कुमार अजय  त्रिपाठी

कुशीनगर में एक मंद बुद्धि की महिला के साथ दुष्कर्म


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मंद बुध्दि की महिला के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

कुशीनगर की यह घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहाँ एक मंद बुद्धि महिला के साथ किसी दरिंदे दुष्कर्म किया और उसे मक्के के खेत में छोड़ फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को लोगों ने गांव के समीप मक्के के खेत में तड़पता हुआ देखा तो घटना के बारे में जानकारी हुई। लोगों के अनुसार पीड़िता बिल्कुल मंद बुद्धि की है, जो न ठीक से बोल पाती है और न लोगों की भाषा को समझ पाती है। यह थाने के आस पास के बाजारों में घुमती रहती है और बाजार में किसी भी दुकान पर सोकर रात बीता लेती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उसकी हालत देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। घटना के बाबत एक संगठन के पदाधिकारी ने पुलिस को तहरीर सौपकर कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में एसओ तरयासुजान विनय पाठक ने बताया  कि मामला संज्ञान में है। कार्यवाही के लिए मामले की छानबीन की जा रही है।

 कुमार अजय  त्रिपाठी

नहाते समय पोखरे में डूबने से दो मौत, दो की हालत गंभीर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जहाँ महिलाए अपने पुत्र की सलामती के लिये जीवित पुत्रिका व्रत है वही दो पुत्र अपनी माँ से बिछ्ड़ गए। गाँव के एक पोखरे में नहाते समय डूबने से उनकी मौत हो गयी।

कुशीनगर की यह घटना कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के अन्हारीबारी गाव की है जहाँ जीवित पुत्रिका व्रत के दिन पोखरे में नहा रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।

ज्ञात हो कि अन्हारीबारी गांव के आधा दर्जन युवक गांव में ही स्थित पोखरे में नहा रहे थे। इस दौरान नहाते नहाते चार युवक गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। साथ में नहा रहे अन्य युवकों के शोर मचाने पर गांव में लोग भागे-भागे पहुंचे और डूब रहे चारों युवकों को किसी तरह पोखरे से बाहर निकाले। इसमें दो युवक जनार्दन और विकास ने दम वही तोड़ दिया था जबकि कमलेश और अमरेन्द्र की हालत नाजुक वनी हुयी थी। आनन-फानन में इन दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उन्हे भर्ती कराया गया।

 कुमार अजय त्रिपाठी

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

कुशीनगर में आयोजित हुयी पेंटिग प्रतियोंगिता


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कृषि विभाग, कुशीनगर के द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्राप रेजीडयू योजनान्तर्गत 01 अक्टूबर 2018 को (फसल अवशेष न जलाने जाने) के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कक्षा 09 से कक्षा 12 में अध्यनरत् सभी विद्यार्थियों के लिए कृषि विभाग, कुशीनगर के द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेण्ट ऑफ क्राप रेजीडयू योजनान्तर्गत 01 अक्टूबर 2018 को (फसल अवशेष न जलाने जाने) के सन्दर्भ में तहसील स्तर पर पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके लिए राजकीय बालिका इण्टर कालेज हाटा, बुद्ध इण्टरमीडिएट कालेज कुशीनगर, तथा नवजीवन इण्टर कालेज पटहेरवा, हनुमान इण्टर कालेज पड़रौना, जे0पी इण्टर कालेज कप्तानगंज, राष्ट्रीय इण्टर कालेज भुजौली खड्डा के विद्यालयों में आयोजित पेंटिग प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभाग किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि  अरूण कुमार चैधरी ने बताया कि कुशीनगर जनपद के 32 विद्यालयों के 724 विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें से प्रत्येंक तहसील से प्रथम पुरस्कार रूपये 10.000, द्वितीय पुरस्कार रूपयें 7500, एवं तृतीय पुरस्कार रूपये 5000, हेतु उत्कृष्ठ पेंटिग बनाने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। जिनको दिनांक 02 अक्टूबर 2018 कों स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किया जायेगा।
कुमार अजय  त्रिपाठी

गांधी जयन्ती मनाने की प्रशासन द्वारा रूप रेखा तैयार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती को मनायें जाने हेतु तैयारी बैठक जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें इसकी रूप रेखा तय करते हुए मनाने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 8ः00 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहण के उपरान्त उनके चित्र पर माल्यापर्ण एवं गांधी जी के विचारो पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इस अवधि में खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट व विकास भवन में 5-5 पौधारोपण एवं स्टेडियम में 10 एव समस्त ब्लाकों एवं शिक्षा विभाग कार्यालय में पौधारोपण का कार्य किया जायेगा। प्रातः 9ः00 बजे नगरीय एंव ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कार्यक्रम हेतु मलिन बस्तियों का चयन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत हाटा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्रमीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक प्रत्येंक गांवों में करातें हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का वितरण एंव पंचायत विभाग द्वारा सफाई कार्य किया जायेगा। स्टेडियम में 5 किमी0 बालक वर्ग एवं 3 किमी0 बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता भी सम्पन्न होगी। अपरान्ह 1ः30 बजे समस्त विकास खण्ड के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में न्याय पंचायत के ग्राम सभा में नुक्कड़ का आयोजन किया जायेगा, एवं सांय 4ः00 बजे गांधी पार्क पड़रौना में सर्वजानिक सभा का आयेजन एवं 02 अक्टूबर को जनपद के सभी शराब की दुकानें बन्द रहेगी। 

 डा0 सिंह ने समस्त विभागाध्यक्ष को अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत उक्त तिथि पर सफाई करने एवं कार्यालयों में तम्बाकू गुटका,पान मसाला को प्रतिबंधित कर स्वच्छता के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सूरत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी कृष्णा लाल तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिचरण सिंह, उप जिलाधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपर जिला सूचना अधिकारी रविन्द्र नाथ पाण्डेय, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें
 कुमार अजय त्रिपाठी

एक ग्राम प्रधान के विरूद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ग्राम प्रधान के विरूद्ध स्थानीय पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर पीड़िता न्यायालय की शरण में गयी।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पीड़िता ने बीते अप्रैल माह में खड्डा पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। उसने बताया था कि ग्राम प्रधान ने आवास के नाम पर उससे दस हजार रुपये की मांग की। इस पर वह अपना गहना बेचकर प्रधान को 6 हजार रुपये दे दी और 6 हजार रुपये बकाया रह गया।
पीड़िता का आरोप है कि चार दिन बाद रात करीब आठ बजे प्रधान उसके दरवाजे पर आये। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। प्रधान ने आवास के लिए फोटो व आधार कार्ड की मांग की, जिसे वह लेने घर में चली गयी। इसी दौरान पीछे से घर में पहुंचे प्रधान उसके साथ छेड़खानी करने लगे और जब पीड़िता चिल्लाने लगी जिसपर ग्रामप्रधान भाग गये। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किये जाने पर पीड़िता न्याय के लिए कोर्ट की शरण में चली गयी। जिसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने प्रधान के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 कुमार अजय त्रिपाठी


अब 02 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में छात्रवृति वितरण प्रमाण पत्र दिवस होगा आयोजित



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अब प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण-पत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा 10 अक्टूबर 2018 को जनपदवार की जायेगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार सिंह ने मुख्य सचिव उ0 प्र0 शासन के पत्र के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार द्वारा यह घोषणा की गयी है कि प्रत्येक जनपद में प्रभारी मंत्री/जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर एवं 26 जनवरी को छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण-पत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाये। जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 10 अक्टूबर 2018 को जनपदवार की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने उक्त के अनुपालन में बताया कि छात्र वृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण हेतु नवीनीकरण के सही डाटा जिन्हंे जनपदीय समिति के अनुमोदनोंपरान्त डिजिटली लॉक किया गया है से सम्बन्धित छात्रों को धनराशि उनके बैक खातों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से 01 अक्टूबर 2018 तकं भुगतान कर दिया जायेगा। 

उक्त छात्र - छात्राओं को 02 अक्टूबर 2018 को सूची के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र सम्बन्धित संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण कराते हुए कार्यक्रम की फोटो ग्राफ जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करने का निर्देश दिये गये है। 
 कुमार अजय त्रिपाठी

ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में डीसीएम चालक की मौत

टाईम्स आफ कुशीनगर  व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को ट्रक और डीसीएम की हुई भिड़ंत में डीसीएम चालक की घटना स्थल पर पर मौत हो गयी। जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने डीसीएम चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के फाजिलनगर कस्बे के पुलिस चैकी के समीप सोमवार को डीसीएम चालक प्रेमपाल उम्र 30 वर्ष ग्राम नागी रामपुर थाना भुता जिला बरेली वह अपने डीसीएम पर सेब लोड कर बिहार के बरौनी के लिए जा रहा था। फोरलेन पर एक ही लेन में डीसीएम के आगे ट्रक जा रहा था। कि फाजिलनगर में पुलिस चैकी के समीप ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर ट्रक चालक ने अपनी गति थोड़ी धीमी कर ली तभी पीछे चल रहे डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गयी।
इस टक्कर में डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम चालक स्टेयरिंग पर बैठे-बैठे गाड़ी क्षतिग्रस्त होने से चिपक गया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 कुमार अजय त्रिपाठी