रविवार, 26 अगस्त 2018

कुशीनगर में परंपरागत तरीके से मनाया गया रक्षाबंधन


टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार कुशीनगर में भी परंपरागत ढंग से मनाया गया।  मिठाई और राखी की दुकानों पर रविवार को भी लोग इन सामग्रियों की खरीदारी करते देखे गए।
सुबह से ही सड़क हो या रेल हर जगह हर  स्टेशन पर चहल पहल रही। जहां राखी बंधवाने के लिये भाई अपनी बहनों के घर जा रहे थे, वहीं बहनें भी अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगीं।
ज्ञात है प्राचीन काल से ही मनाए जाने वाले रक्षाबंधन को लेकर रविवार को सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं। नए-नए वस्त्र पहने भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाई। रक्षाबंधन का मुहूर्त सुबह से ही होने की वजह से राखी, मिठाइयां आदि एक दिन पहले ही खरीद ली गई थीं। सुबह से ही चौक-चौराहों और बाजारों में रक्षाबंधन के गीत बजने लगे थे। छोटे बच्चों ने तो घरों में भी अपने बहनों से राखी बंधवाई, लेकिन जिनकी बहनों की शादी हो गई थी, वे राखी बंधवाने उनके घर तक गए।

कुशीनगर के  पडरौना, कसया, तमकुहीराज, हाटा, कप्तानगंज  समेत सभी नगरों बाजारों और चौक-चौराहों पर इस त्योहार को लेकर काफी चहल-पहल दिखी। राखियों और मिष्ठानों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रविवार को भी जुटी हुई थी।

 ग्रामीण इलाक़ों  में भी यह त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया।  बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लिया और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई। बहनें भाइयों के लिए विविध प्रकार की आकर्षक राखियां खरीदी थीं। वहीँ  पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओपी सिंह के निर्देश पर एसओ कुबेरस्थान राजेश कुमार मौर्या सहित सभी पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र से आई मुंहबोली बहनों से राखी बंधवाई और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

 इसके अलावा कुबेरस्थान सहित आस पास के सभी गांवों में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी। इसी के साथ जनपद के दुदही, तमकुहीरोड, पटहेरवा, कप्तानगंज, तमकुहीराज, रामकोला, खड्डा सहित सभी इलाकों के थाने में जहां डीजीपी के निर्देश पर सीओ और एसओ सहित अन्य सभी पुलिसकर्मियों ने कन्याओं से राखी बंधवाकर उनकी सुरक्षा का वचन दिया।



तीसरे मंजिलें पर शटरिग के दौरान बड़ा हादसा, एक की मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को एक मकान के तीसरी मंजिल का शटरिंग होने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मजदूर ने छड़ उठाया तो वह छत के उपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मजदूर की मौत हो गयी। जबकि झटका लगने से तीसरी मंजिल से नीचे गिरा ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार में कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में स्थित पुरैनी गाँव  के मुसहरी टोला में एक मकान बन रहा था। जहाँ मकान मालिक ने मकान को बनवाने के लिये ठेकेदार को सौप रखा था।

इस मकान में रामकोला थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी ठेकेदार अहिरौली गाँव निवासी मजदूर के साथ काम कर रहा था। जहाँ काम के दौरान छड़ उठाते ही वह 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया  जिससे मजदूर की मौत हो गयी। जिससे घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए  उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के रेफर कर दिया।

शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

कुशीनगर में अटल अस्थि यात्रा को लोगों ने नम आखों से दी श्रद्धांजलि


 

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे शुक्रवार को अटल अस्थि कलश यात्रा के पहुंचते ही नम आंखों से लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। पूरे दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच घंटो लोग यात्रा की राह देखते रहे।

ज्ञात हो कि कुशीनगर की सीमा में प्रवेश के बाद सुकरौली और हाटा में स्थानीय लोगों ने अस्थि कलश यात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुशीनगर के हाटा से भाजपा  विधायक पवन कुमार केडिया, भाजपा के सुकरौली मंडल अध्यक्ष बाबूनंदन सिंह, सुकरौली मंडल महामंत्री ज्ञानविक्रम सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व. अटल जी के अस्थि कलश पर फूलों की बारिस कर श्रद्धांजालि दी। हाटा के बाद कसया, साखोपार व पडरौना तक लोग कलश यात्रा के इंतजार में थे। 
बताते चले कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल विहारी वाजपेयी को कुशीनगर से हो कर गुजरने वाली नारायणी नदी में प्रवाहित किया जाना था। जिसके क्रम में बिभिन्न शहरों व नदियों से होते हुयें यह यात्रा कुशीनगर पहुची।

कुशीनगर के मुख्य मार्ग से होते हुए यह यात्रा जिला मुख्यालय पडरौना पहुँची जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की अगुआई में भाजपा व हियुवा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सांसद राजेश पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही अस्थि कलश रखे वाहन में पीछे खड़ा होकर चल रहे थे। इसके बाद यह यात्रा नेबुआ नौरंगिया होते हुये खड्डा के लिये प्रस्थान की। जहाँ से यह यात्रा गुरली रमगढ़वा के रास्ते महराजगंज जिले में प्रवेश करेगी।
 

 सुधा  त्रिपाठी

कुशीनगर में एसडीएम को मिली अधिक मूल्य पर शराब,दुकान सील


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  उपजिलाधिकारी को भी विक्री से अधिक मूल्य पर शराब खरीदनी पड़ी। जिसके बाद उसे सील कर दिया गया। 

कुशीनगर की यह घटना खड्डा एसडीएम अरविन्द कुमार के साथ उस समय घटी जब ग्राहक बनकर खड्डा स्टेशन रोड स्थित माडल शाप पर पहुंच गए। एसडीएम से अंग्रेजी शराब की बोतल का 15 रुपए अधिक मूल्य सेल्समैन ने ले लिया। एक और ग्राहक से जब अधिक मूल्य लिया गया तो एसडीएम ने माडल शाप को सील करा दिया।

 जबकि एक देशी शराब की दुकान में स्टाक की गड़बड़ी मिलने पर उसे सील किया गया। वहीं पुराने बस स्टैंड स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान का सेल्समैन अंदर से ताला बंदकर फरार हो गया।
गुरुवार को एसडीएम अरविंद कुमार बाइक चलाते हुए खड्डा स्थित माडल शाप पर पहुंचे। वहां वे खरीददार बनकर काउंटर पर सेल्समैन से अंग्रेजी शराब मांगी। एसडीएम के मुताबिक उनसे निर्धारित दर से 15 रुपए अधिक लिया गया। इसके बाद एसडीएम बगल में खड़े हो गए और दुकान पर पहुंचे एक अन्य ग्राहक से भी दो बोतल खरीदने पर अधिक मूल्य लिया गया। इसी बीच एसडीएम की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंच गयी तो वहां हड़कंप मच गया। अधिक मूल्य लेने व निर्धारित समय से पहले दुकान खोलने के आरोप में एसडीएम ने माडल शाप को सील कर दिया।

इसी क्रम में एसडीएम ने भुजौली जाते समय मठिया में देशी शराब की दुकान समय से पहले खुली देखी तो उसके स्टाक का मिलान कराया। सौ शीशी का अंतर मिलने इस दुकान को भी सील कर दिया। फिर वे खड्डा के सुबाष चौक के पास देशी शराब की दुकान की जांच करने पुलिस के साथ पहुंचे। वहां एसडीएम, नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय व नायब दरोगा राम अधवराम को देख सेल्समैन दुकान छोड़ भाग निकला। कुछ देर तक इंतजार के बाद टीम वापस लौट गयी।


सुधा  त्रिपाठी

कुशीनगर में निकली बीस किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में 72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गयी। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए जलपान कराया। 

कुशीनगर के विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए कुबेरनाथ शिव मंदिर पहुंचे तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने रुद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की कामना की। करीब 20 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करने वाली इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हियुवा के गोरखपुर संभाग प्रभारी राजेश्वर सिंह ने हरका चौराहे से किया। वंदे मातरम के जय घोष से गुजने वाली इस यात्रा में  दर्जनों वाईक सवारों ने तिरंगा लिये 15 किलोमीटर की यात्रा की। इसके पूर्व तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए लोगो ने 5 की किलोमीटर की दूरी पैदल पूरी किया।

इस दौरान उन्होंने जगह-जगह सभाएं भी की। इस दौरान राजेश्वर सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य इसके लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद करना है। वही तुर्कपट्टी चौराहे पर हियुवा के जिला संयोजक चन्द्रप्रकाश यादव चमन ने कहा कि तमाम कुर्बानियों के बाद हासिल हुआ यह तिरंगा हमारे देश की एकता और अखंडता को दर्शाता है।
इस तिरंगा यात्रा में हियुवा के जिलामंत्री फूलबदन कुशवाहा, नीरज सिंह बिट्टू, सुरेंद्र गुप्ता, अवधेश आर्य, अजीत सिंह, गोलू सिंह, सचिन तिवारी, राकेश गुप्ता, संजय यादव, नन्दकिशोर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में हियुवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

सुधा त्रिपाठी