मंगलवार, 15 मई 2018

कुशीनगर मे विद्युतपोल से भिड़ी स्कूली बस, तीन बच्चे चोटिल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार को एक स्कूली बच्चों से भरी बस बिजली के पोल से भिड़ गई। इस हादसे में तीन बच्चों को हल्की चोटें आईं है। वहीं इस हादसे के बाद बस में सवार बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला और मौके पर पहुंचे अभिभावक बच्चों को अपने घर ले गए।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम नदवा विशुनपुर के पास मंगलवार को उस समय घटी जब जौरा बाजार में संचालित आरआरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस 20 बच्चों को लेकर नदवा से विशुनपुरा की ओर बच्चों को लेने जा रही थी। गांव से बाहर निकलते ही अचानक बस के पहिया से हवा निकलने लगा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से भिड़ गई।

इस हादसे में दो-तीन बच्चो को हल्की चोंट लग गई। वहीं बस की ठोकर लगने से विद्युत तार भी टूट गया, लेकिन संयोग से वह बस पर नहीं गिरा। घटना के समय बिजली भी थी। संयोग अच्छा रहा कि घटना के दौरान बस गड्ढे में नहीं पलटी और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी और बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए।

घटना होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। इस घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी मौके पर बदहवास दौड़ पड़े और अपने बच्चों को सुरक्षित पाकर उन्हें घर ले गए। इस सम्बंध में विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुशवाहा ने बताया सभी बच्चे सुरक्षितहै।
By अजय कुमार तिवारी

कुशीनगर मे ग्रामीणों ने की चोर की पिटाई , मौत

टाइम्स ऑफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे स्थित एक गाव मे चोरी करने की नीयत से घर मे घुसे चार चोरों में से एक को घरवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दबोच लिया।

ग्रामीणों के चंगुल से बचने के लिए पकड़े गए चोर ने फायर कर दिया तो आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम पिपरा माफी में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव के बड़े टोले पर शुक्रवार की रात दो बारात आई थी। इसका फायदा उठाते हुए शनिवार की भोर में चार चोर युनूस के घर में घुसकर चोरी करने लगे। इसी दौरान घर में सो रहे परिजनों की नींद खुल गई और शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंच जाने से चोर दहशत में आकर भागने लगे। तीन चोर तो भाग निकले, लेकिन चौथा चोर मक्के के खेत में सिंचाई के कारण कीचड़ होने के कारण उसी में फंस गया। तब तक चोर का पीछा करते हुए पहुंचे लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। लोगों से खुद को घिरा देख चोर ने युनूस के पुत्र नबी पर फायर झोंक दिया तो ग्रामीण उग्र हो गए और इस चोर की पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह पिटाई होने से पकड़ा गया चोर मरणासन्न हो गया।

इसी बीच पहुंचे ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों की सलाह पर चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर  एसओ श्यामलाल यादव मयफोर्स सीएचसी पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेते हुए एसओ ने उच्चाधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। वहीं गृह स्वामी युनूस की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी होने पर रामकोला विधायक रामानंद बौद्ध, अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र, सीओ कसया ओमपाल सिंह भी थाने पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ युनूस के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
By
अजय कुमार त्रिपाठी

सोमवार, 7 मई 2018

भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ कार्यवाही की मांग

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे  भाजपा विधायक रजनीकांत मणि के बेटे के खिलाफ भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के कई सदस्य एसपी से मिले और कार्यवाही की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने से नाराज विधायक के बेटे ने अपने सहयोगियों के साथ भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की।

ज्ञात हो भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार यादव मौजूदा समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। वे सोमवार को कई अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी अशोक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि बीते शनिवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी का कुशीनगर जिले में कार्यक्रम था। जिले में उनके आगमन पर पार्टी द्वारा उनके स्वागत की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी थी।

कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुशीनगर स्थित एक होटल से जब लखनऊ वापस लौट गये तभी कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के बेटे देवेन्दु मणि त्रिपाठी 10 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे। उन लोगों ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत करने पर नाराजगी जताते हुए दुर्व्यवहार किया और मारते पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी।
घटना स्थल पर रहे कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया। घटना के बाबत कसया पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। श्री यादव सहित जिला पंचायत सदस्यों ने विधायक के बेटे के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

By
सुधा त्रिपाठी

टेम्पो पल्टी चार स्कूली बच्चो समेत छ:लोग घायल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। कुशीनगर की यह घटना कसया क्षेत्र के मल्लूडीह स्थित फोरलेन पर ओवरब्रिज के समीप सोमवार को उस समय घटी जब एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार चार स्कूली बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया गया। जहां पर बच्चों का इलाज हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम कसया श्रीप्रकाश शुक्ल ने घायल बच्चों का हाल जानकर उन्हें घर भिजवाया।

ज्ञात हो कि कुशीनगर के कसया स्थित नवजीवन मिशन स्कूल की जांच के बाद विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जांच में हुई कार्यवाही के बाद बच्चे पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए।

फाजिलनगर क्षेत्र के चार बच्चों ने कसया पहुंचकर घर पहुंचने के लिए टेम्पो पर सवार हो गए। बच्चे के साथ सवारी लेकर टेंपो फोरलेन पर मल्लूडीह ओवरब्रीज के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे टेंपो सवार आयुषी और उसका भाई आयूष पुत्र प्रेमचंद मिश्र निवासी करजहा थाना पटहेरवा, प्रगति पुत्री आनंदेश्वर कुमार शाही निवासी तुर्कपट्टी, रोहन पांडेय पुत्र हरि गोपाल पांडेय निवासी पांडेय बरदहा थाना पटहेरवा के अलावा कसया थाने के हतवा निवासी रामकिशुन समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने सभी बच्चों समेत घायलों को इलाज कराया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल ने बच्चों का इलाज कराकर उन्हें घर भिजवाया। छात्र रोशन पांडेय व रामकिशुन के सर में चोट लगी है।
By
अजय कुमार तिवारी

एक अज्ञात बुजुर्ग ने गंडक नदी में छलांग लगा कर दे दी अपनी जान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश कुशीनगर मे  खड्डा क्षेत्र के छितौनी-बगहा रेल पुल से सोमवार को एक अज्ञात बुजुर्ग ने गंडक नदी में छलांग लगा कर अपनी जान  दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकल वाया। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की  गयी।लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नाविकों के मुताबिक अभी उसने अपने मुंह से बिहार के चिउटहा सोनबरसा शब्द निकाला था कि उसकी मौत हो गयी।नाविकों ने सूचना सालिकपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को दी। चौकी इंचार्ज सिपाही जीतेन्द्र सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये।

पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।


By हरिगोविन्द चौबे

कुशीनगर मे गन्ने का पत्ता जलाते समय झुलसने से एक किसान की मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे गन्ने का अवशेष जला रहा एक किसान की आग की लपटों से झुलसने गया। जिसकी घटना स्थल पर ही  मौत हो गयी।

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के परगन छपरा गांव के यादव टोला निवासी रामअधार यादव सोमवार को घर से अपने खेत में गये। गन्ने की फसल काटने के बाद खाली पड़े खेत में गन्ने की पत्तियों व अवशेष को जलाने लगे। देखते ही देखते चारो तरफ आग फैल गयी और रामअधार खेत में ही घिर गये। उसने जान बचाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन आग की लपटों से खेत से बाहर नहीं निकल पाया, और खेत में ही झुलसकर उसकी मौत हो गयी।

दूसरी ओर आग बगल के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में पकड़ ली। आग की लपटों को देखकर लोग मौके पर पहुंचे तो रामअधार खेत में मृत पड़ा था। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घटना की जानकारी रामकोला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इकलौते बेटे का श्राद्ध कर्म भी नहीं ........

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के परगन छपरा गांव निवासी रामअधार के हंसते-खेलते परिवार में क्रूर काल की नियति ने विपत्तियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। जो परिवार अभी एक हफ्ते पहले इकलौते बेटे की मौत के गम से उबर भी नहीं पाया था उसी परिवार का मुखिया भी मौत के मुंह में समा गया।

ज्ञात हो कि उक्त गांव निवासी रामअधार के घर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। रामअधार की पत्नी काफी दिनों से बीमार है। वह बिस्तर पर पड़ी पड़ी एक तरह से जीवन की अंतिम सांसें गिन रही है। हफ्ता भर पहले एक दिन ऐसा लगा कि रामअधार की पत्नी दुनिया से चल बसेगी। पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पति ने लकड़ी भी कटवा कर रख लिया। मगर उसकी बीमार पत्नी अभी भी उसी अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई है। जिस दिन रामअधार लकड़ी कटवा कर रखा उसके दूसरे-तीसरे रोज ही उसके इकलौते बेटे जितेन्द्र यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

रामअधार ने ही इकलौते बेटे को मुखाग्नि दी थी और श्राद्ध कर्म करने की तैयारी में जुटा था। सोमवार को गन्ने का अवशेष जलाते समय आग में घिरकर रामअधार की भी मौत हो गयी। रामअधार की मौत होने से पूरा परिवार ही बिखर गया है। अब रामअधार के परिवार में अंतिम सांसें गिन रही बीमार पत्नी के अलावा बेटे जितेन्द्र यादव के तीन नाबालिग बच्चे और बेवा बहू ही रह गये हैं। अब इश्वर इनके साथ क्या करेगा? पूरे गाव मे यही चर्चाएं है।

By सुधा त्रिपाठी

शनिवार, 5 मई 2018

आजादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिये तरस रहा यह गाँव

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो ।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा पर एक ऐसा गाव बसा है जो आज भी विकास की राह देख रहा है। पानी, बिजली,  साफ-सफाई आदि मूलभूत सुविधाएँ भी यहाँ के नागरिको को नही मिल पाती है।
  
कुशीनगर के विकास खण्ड कप्तानगंज मे गजरा के नाम से प्रसिद्ध इस गांव का राजी टोला आजादी के 70 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिये तरस रहा है। 400 की आबादी और तीन सौ मतदाताओं वाले इस टोले में आज भी सड़क, पानी, जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव हैं। आश्चर्य की बात तो यह है इस टोले के लोग अपने टोले के विकास के लिये दो प्रधान चुनते हैं, और ये प्रधान भी दो जिलों के होते हैं।   

जानकारी के अनुसार इस टोले के 17 घर कुशीनगर के गजरा गांव में हैं तो 18 घर महराजगंज जिले के घुघुली ब्‍लॉक के बारीगांव में है सात घर तो ऐसे हैं जिनके आंगन कुशीनगर जिले में हैं तो दरवाजा महराजगंज में है । ऐसे मे दो-दो गांवों और दो-दो प्रधानों के साथ ही दो-दो ब्‍लॉकों का चक्‍कर लगाने को विवश लोगों की समस्‍याओं का कोई अंत होता नहीं दिख रहा है। टोले के लोगों उब चुके है।विकास के अछूतेपन की टीस बार-बार यहाँ के नागरिकों को खतकती है। उनके जिह्वा पर यही शब्द बार-बार उफान मारते है प्रधान तो प्रधान प्रशासन भी दो जिला होने के कारण ध्‍यान नहीं देता है। यही वजह है कि जलनिकासी, पेयजल, प्रकाश, सफाई आदि की समस्‍या बनी हुई है।

उक्त टोले निवासी रामप्रीत कहते हैं कि इस समस्‍या का एक ही समाधान है कि गांव के इस टोले को एक कर दिया जाए। बारीगांव में पूरा टोला कर दिया या सीमांकन कर पूरे टोले को गजरा का हिस्‍सा कर दिया जाए। वही गाव के राकेश का कहना रहा कि सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है। घर कुशीनगर में और दरवाजे का सहन महराजगंज जिले में होने के कारण सरकारी अनुदान भी दोनों जिलों के बीच फंसकर रह जाता है। इसी क्रम मे टोले के रामानंद कहते कि कभी-कभार समस्या को लेकर प्रधान लोग भी एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर टरका देते हैं। हालात ऐसे है कि शुद्ध पानी तक नहीं मिल पा रहा है। दो इंडिया मार्का हैंडपंप हैं लेकिन इनसे भी गंदा पानी निकल रहा है। इसी टोले के पारस बताते हैं कि यहां वोट की ही राजनीति होती है। मनरेगा में भी बहुत कम लोगों के जाबकार्ड बने हैं। इस टोले में कम मतदाता हैं और वे भी दो-दो जिलों में बंटे हैं। दो जिलों के बीच होने का खामियाजा इस टोले के लोगों को विकास की कीमत पर भुगतना पड़ रहा है।

By सुधा त्रिपाठी

बुधवार, 2 मई 2018

कुशीनगर के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने थाने पर किया प्रदर्शन


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न  को लेकर एक पूर्व राज्यमंत्री ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ एक थाने पर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस व प्रशासन सपा के कार्यकर्ता पूर्व प्रधान रामजी गुप्ता को परेशान कर रही है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर मे मंगलवार की देर शाम पुलिस ने जिला बदर हुए रामजी गुप्ता को टेकुआटार से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही सपाई आक्रोशित हैं। पूर्व प्रधान रामजी गुप्ता की गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे से रामकोला थाने में ही पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में धरने पर बैठ गये। पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के पति सपा नेता रामजी प्रसाद गुप्ता को जिला मजिस्ट्रेट ने बीते 7 अप्रैल को जिला बदर कर दिया था।

 उनके खिलाफ रामकोला थाने में 19 मुकदमें दर्ज हैं। जिला बदर होने के बाद मंगलवार की शाम रामजी गुप्ता अपने गांव टेकुआटार स्थित एक पान की दुकान पर ख़ड़े थे कि जिले की क्राइम ब्रांच और रामकोला पुलिस की टीम ने उनको पकड़ लिया। साथ ही बुधवार की सुबह एक अन्य मुकदमें में उनको जेल भेज दिया।

धरनास्थल पर पूर्व मंत्री ने प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगते हुए कहा कि रामजी गुप्ता पर दर्ज मकदमों की निष्पक्ष जांच कराई जाय। सपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को बंद किया जाय। 

BY
हरिगोविन्द चौबे

मंगलवार, 1 मई 2018

बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व शांति के लिए कुशीनगर मे निकाली गयी 5 किलो मीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा


कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में सोमवार को त्रिविध पावनि बुद्ध पूर्णिमा के 2562 वें दिवस के अवसर पर विश्व शांति के लिये 5 किलो मीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा निकलीं गयी। 


कुशीनगर के महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर के सामने विभिन्न मठों के आकर्षक तरीके से सजे जुलूस एकत्रित हुए। यहां से भदंत एबी ज्ञानेश्वर की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, म्यांमार के राजदूत मोये यो अंग और डीएम डा. अनिल कुमार सिंह ने धम्म ध्वज दिखाकर शोभा यात्रा को रवाना किया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुशीनगर में त्रिविध बुद्ध पूर्णिमा को लेकर जोरदार तैयारियां हुई थीं। समारोह में आये सभी अतिथियों ने कहा कि बौद्ध धर्म करुणा, मैत्री और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। इसे अपनाकर जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। आज दिन-प्रतिदिन इसकी प्रासंगिकता बढ़ती ही जा रही है। बुद्ध के संदेश आज अनेकों देशों में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, जिसको अपनाकर लोग विश्व मे शांति की स्थापना कर रहे हैं। 

शोभा यात्रा करीब 5 किलो मीटर की दूरी तय करते हुए कुशीनगर से कसया, गांधी चौक, ओवरब्रिज, रामाभार स्तूप, थाई मंदिर होते हुए झुंगवा, सुखारी छपरा के बाद म्यांमार बुद्ध मंदिर के सभा मंडप में पहुंचकर समाप्त हुईं। इसके पूर्व मुख्य मंदिर में विशेष पूजा की गई। शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। अनेक जगहों पर शीतल पेय जल और शर्बत पिलाने की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के साथ लोक कलाकारों द्वारा संगीत की धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वही शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये थे।
By सुधा त्रिपाठी