बुधवार, 10 जनवरी 2018

पंजाब से बिहार जा रहा अग्रेजी षराब की जखीरा कुषीनगर में बरामद

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने बिहार जा रही पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के जखीरे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो वाहन समेत 935 पेटी अंग्रेजी षराब बरामद किया जिसकी कीमत करीब 60 लाख बतायी जा रही है।

पुलिस ने यह कामयाबी पटहेरवा थाना क्षेत्र के मथौली भट्ठे के पास से उस समय हासिल कि जब बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक डीसीएम व बोलेरो को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अवैध शराब के कारोबारियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायर झोक दिया। पुलिस अधीक्षक कुषीनगर यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए दोनों वाहनों से चार अंतरराज्यीय अवैध शराब के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने डीसीएम से 910 पेटी तथा बोलेरो से 25 पेटी पंजाब निर्मित केजी रोमियो व्हिस्की बरामद की है।

पुलिस ने वीर सिंह निवासी अबोर, थाना व जिला अबोर, पंजाब, टुनटुन कुमार व्याहुत निवासी नेंटुआ जलालपुर, व रियाजुद्दीन निवासी मठिया दयाराम, थाना कुचायकोट, जिला गोपालगंज बिहार व सुरेंद्र कुमार निवासी धर्मकोट, थाना धर्मकोट, जिला मोगा पंजाब को गिरफ्तार कर इनके पास से 3 अदद तमंचा 315 बोर, 3 अदद जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ 1000 रुपए नकदी बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपितों के अनुसार अंतरराज्यीय कारोबारी वाहनों का नंबर बदलकर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब यूपी के रास्ते बिहार के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों पर बेंचते हैं।

By Ajay Kumar Tiwari


किसान दिवस पर जिलाधिकारी ने जाना किसानों का हाल, त्वरित कार्यवायी का दिया भरोसा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में किसान दिवस को आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक दौरान अधि0 अभि0 बाढ खण्ड को अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर बैठक में किसानों ने अपनी-अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। किसानों द्वारा जनपद में खाद उपलब्ध न होने की शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 756 एमटी खाद उपलब्ध हो गयी है। जिसे सभी समितियों के माध्यम से शीध्र ही वितरण करा दिया जायेगां। उन्होने कहा कि खाद की कमी नही होगी।
इसीक्रम में किसानों ने जिलाधिकारी को बताया कि अधिकांश गांवो में बिजली के तारों की जर्जर स्थिति है। जिसें दूघर्टना की स्थिति बनी रहती है। ऐसी दशा में तारों का बदलवाया जाना अति आवश्यक है। जिसपर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 विद्युत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  बैठक के दौरान किसानों ने रामकोला चीनी मील से गन्ना गिराने की पर्ची न मिलने की शिकायत की गयी। जिसको लेकर बैठक में उपस्थ्ति उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि किसानों की जो भी समस्यायें है उसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि अरूण चैधरी जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल सहित अन्य अधिकारी साथ तमाम कृषक  उपस्थित रहे।
 
By- Harigovind