सोमवार, 25 दिसंबर 2017

पीओएस सिस्टम के बिना नही होगी उर्वरकों की बिक्री

टाईम्स आफॅॅ कुशीनगर व्यूरो।।


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब  एक जनवरी से उर्वरकों की बिक्री  पीओएस सिस्टम यानि प्रोपरेटरी आपरेटिंग सिस्टम के बगैर नहीं हो सकेगी। उर्वरक बिक्री से जुड़े कारोबारियों को अपने वहां अनिवार्य रूप से यह सिस्टम रखना होगा।



जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के हवाले से मिली सूचना के अनुसार भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय के अनु सचिव के निर्देश के अनुदानित उर्वरक का विक्रय इस मशीन के माध्यम से कराया जाना अनिवार्य होगा। कुशीनगर के ऐसे सभी फुटकर उर्वरक विक्रेता जिन्हें डीलर आईडी प्राप्त हो चुकी है, 31 दिसंबर तक इस मशीन को प्राप्त कर लें। 


जिलाधिकारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि उप कृषि निदेशक (कृषि) के रामपुर प्रक्षेत्र स्थित मीटिंग हाल में ओपीएस सिस्टम 20 दिसंबर से सुबह 11 बजे से सांय चार बजे तक वितरित किया जा रहा है।
By- Sudha Tripathi

चार दशक से कुष्ठरोगियों की सेवा में लगा मसीही कलिसिया चर्च

टाईम्स आफॅॅ कुशीनगर व्यूरो।।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश केे कुशीनगर में बगैर किसी सरकारी सहायता से संचालित मसीही कलिसिया चर्च डेढ दर्जन कुष्ठ रोगियों का इलाज कर रहा है। सेवरही कस्बा स्थित यह चर्च पिछले चार दशकों से कुष्ठरोगियों व गरीबों का इलाज कर स्वस्थ बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में जुटा हुआ है।
प्रोस्टेटेंट इसाई समुदाय के इस गिरिजाघर ने अब तक करीब 1500 कुष्ठरोगियों को स्वस्थ बना चुका है। यही नही चर्च ने 35 कुष्ठरोगियों को स्वस्थ बनाया ओर उन्हे प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी भी बना चुका है। इस चर्च में बुधवार व शनिवार को इलाज कराने के लिए यूपी व बिहार के अलावा दूर-दूर से कुष्ठरोगी पहुंचते हैं। 
कुशीनगर के तमकुही मुख्य मार्ग पर ब्लाक मुख्यालय सेवरही के बगल में स्थित मसीही कलिसिया चर्च की स्थापना 1975 में द फ्लोशिप आफ द फ्री वैक्ट्री सर चर्चेज इननार्थ इंडिया के तत्वाधान में पी रत्न स्वामी की देखरेख में हुयी। इसका मुख्य उद्देश्य समाज व परिवार से वंचित कुष्ठरोगियों का इलाज व भरण-पोषण करना, गरीब व कमजोर तबके के मरीजों के दवा प्रदान करने के साथ इलाज और उनके बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने सहित इसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करना है। 
शुरुआत के दिनों में टीनशेड में शुरू हुए इस चर्च में इलाज कराने के लिए कुशीनगर के अलावा संपूर्ण उप्र, बिहार के पश्चिमी चंपारण व गोपालगंज जनपद के सैकड़ों कुष्ठरोगियों पहुंचते रहे। चर्च के चिकित्सक सेवा भाव से इनका इलाज करते हैं। इस अस्पताल को 2014 तक इसाई मिशनरी से सहयोग मिला। 
बताते चले कि चर्च का यह अस्पताल 1980 से 2014 तक मिशनरी से संचालित होता रहा लेकिन अगस्त 2014 से मिशनरी से सहयोग मिलना बंद हो गया। बिना किसी फंडिंग के बावजूद चर्च के तत्कालीन प्रबंधक संजीवचरण अपने सहयोगी रामनरेश के साथ मिलकर दर्जनों कुष्ठरोगियों की दवा व इलाज के साथ भरण-पोषण करने में जुट गए। 
चैरीचैरा गोरखपुर के रहने वाले संजीव के मुताबिक 1980 में 23 वर्ष की उम्र से सेवरही में कुष्ठरोगियों की सेवा में जुटे हैं। मिशनरी का चर्च से 39 साल का करार समाप्त होने के बाद आर्थिक सहयोग बंद होने पर सेवरही कस्बे के प्रमुख फल व्यवसायी ध्रुप व सुगर फैक्ट्ी सेवरही के सहयोग के साथ क्षेत्र से मिलने वाले चंदे से अस्पताल में डेढ दर्जन कुष्ठ रोगियों का इलाज व भरण-पोषण किया जा रहा है। सैकड़ों कुष्ठ व चर्म रोगी बुधवार व शनिवार को अस्पताल पहुंचते हैं। इन्हें चिकित्सक डा. उमेश चंद्र शाही द्वारा मुफ्त में इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधन में चर्च के माध्यम से गरीब बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने व कुष्ठ रोगियों की सेवा कर उनका जीवन सुधारना मिशन बन गया है। उन्होनेे बताया कि कुष्ठरोगियों को इलाज कर स्वस्थ बनाने के साथ कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाता है। इसके तहत यूपी और बिहार के 35 कुष्ठरोगियों को पूर्णतया स्वस्थ बनाने के साथ प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जा चुका है। संजीव बताते हैं कि साल में एक बार आने वाला क्रिसमस का त्योहार इसाई समुदाय के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। हम लोग क्रिसमस को बड़ी धूम-धाम से मनाते है।
संजीव बताते हैं कि साल में एक बार आने वाला क्रिसमस का त्योहार इसाई समुदाय के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। हम लोग क्रिसमस को बड़ी धूम-धाम से मनाते है।
By- Ajay Tiwari

पर्यटन विभाग की स्वदेश दर्शन योजना सेे चमक उठेगा कुशीनगर

टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर स्वदेश दर्शन योजना के तहत चमक उठेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने फेज टू की योजना बना ली है, जिसे नये साल पर कुशीनगर को उपहार स्वरूप सौपने वाला है।
विभाग की स्वदेश दर्शन योजना फेज टू के तहत कुशीनगर मंे प्रवेश द्वार, आडिटोरियम, शिल्प ग्राम, लाइब्रेरी आदि कई पर्यटन विकास आधारित संसाधन मुहैया कराए जाने की योजना तैयार होे चूकी है।

ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष कुशीनगर जिले की सीमाओं से देशी-विदेशी लाखों बौद्ध अनुयाई कुशीनगर में प्रवेश करते हैं। ऐसे में विभाग की मंशा है कि प्रवेश करते ही सैलानी बुद्धिज्म की धरती पर होने की अनुभूति करें। इसके लिए विभाग  कुशीनगर को सीमावर्ती बिहार प्रान्त और सीमावर्ती जिलों से जोड़नें वाले प्रमुख मार्गो पर प्रवेश द्वार बनने वाला है। जोे बौद्ध स्थापत्य कला के प्रतीक होगे। विभाग कुशीनगर के प्रमुख बुद्ध तिराहों के सुंदरीकरण, टूरिस्ट फेसलिटी सेंटर, कांफ्रेंस हाल, विक्टोरियन सोलर लैंप, पेयजल, टायलेट आदि मुलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराने वाला है। 
बताते चले कि कुशीनगर में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पर्यटन, पुरातत्व और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं। कुशीनगर के विकास के लिए बनी योजनाओं की कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने समीक्षा की थी।
इसके लिए दो फेज की योजना बनायी गयी थी, फेज वन में महापरिनिर्वाण मंदिर में लाइट एंड साउंड शो सहित कई कार्य होने हैं। इसके लिए विभाग ई-टेंडरिंग भी कर दिया है। वही दुसरे फेज में विभाग प्रवेश द्वार, आडिटोरियम आदि के  निमार्ण की योजना बना चूका है। 
इस सम्बन्ध में गोरखपुर के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविद्र कुमार मिश्र ने बताया कि फेज टू योजना के तहत प्रवेश द्वार, आडिटोरियम, शिल्प ग्राम, आदि के जो भी कार्य होने हैं, उसकी औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है। योजना का डीपीआर भी तैयार है। पुरातत्व को योजना भेजी गई है। विभाग का प्रयास है कि नए वित्तीय वर्ष में योजना को पूर्ण स्वीकृति मिल जाएगी।
By- Sudha Tripathi

रविवार, 24 दिसंबर 2017

कुशीनगर में भू माफियाओं पर प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू की

टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों।।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भू माफियाओं पर प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। जिसके तहत खड्डा तहसील क्षेत्र के 13 गांव में 147 भू माफियाओ को चिन्हित कर 138 के खिलाफ प्रशासन नेे हनुमानगंज, खड्डा तथा नेबुआ-नौरंगिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन की इस कारवायी के बाद इन 13 गांव मे हड़कंप मचा गया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के खड्डा तहसील प्रशासन के इस कारवाई पर अंगुली भी उठ रही है। आरोप है कि एंटी भू माफिया के तहत केवल कमजोर लोग को निशाना बनाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के प्रति प्रदेश सरकार का रवैया काफी सख्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनके खिलाफ कार्यवायी करने का आदेश भी दे रखा है। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश को देखते हुए कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील प्रशासन ने बोधी छापर, विशुनपूरा बुजूर्ग, तुर्कहा, कोटवा कला, बरैगीपट्टी , नवल छपरा , एकडगंा , भजन छपरा, टगरहा चक नबर 5, डोमन छपरा, जखनिया समते 13 गांव के 147 लोग को भू-माफिया के रूप में चिन्हित किया।  उपजिलाधकारी खड्डा के आदेश पर 138 लोगों के खिलाफ खड्डा , हनुमानगंज व नेबुआ -नौरंगिया थाना में  मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी गणेश प्रसाद का कहना है कि चिन्हित लोगो से जमीन खाली करायी जा रही है। किसी को भी किसी कीमत पर जमीन हड़पने नही दिया जायेगा।
By- Harigovind

पुलिस की निगेहवानी में कुशीनगर का करमहा मठ

टाईम्स आॅफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का प्राचीन करमहा मठ मठाधीश की दावेदारी को लेकर उपजे विवाद में किसी अनहोनी की आशंका से रविवार को खाकी के निगेहवानी में रहा। महंत के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग मंदिर परिसर में जुट गए और न्याय की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित करमहा मठ पहले करमहा गांव के अंतर्गत आता था, लेकिन नगरपालिका के परिसीमन के बाद अब नगरपालिका में वार्ड नंबर तीन करमहा नगर के रूप में आ गया है। यहां महंत की दावेदारी दो संतों विवेकनाथ व राजेशनाथ द्वारा की जा रही है। महन्थों की दावेदारी का यह मामला करीब 20 वर्षों से चल रहा है। कोर्ट के आदेश पर यहां तहसीलदार हाटा को रिसीवर बनाया गया था और सभी देखरेख तहसीलदार के द्वारा की जाती रही।

इधर इसी बीच 16 दिसम्बर को प्रशासन की देखरेख में विवेकनाथ द्वारा भागवत कथा शुरू करने के लिए कलश यात्रा निकाली गई और 17 दिसम्बर से कथा भी कथा व्यास भावना जी द्वारा की जा रही थी।  जिसका रविवार को समापन था। इसी बीच तीन चार गांवों की महिलाओं व पुरुषों के साथ राजेशनाथ भी वहां पहुंच गए और मांग करने लगे कि कानून महंत की गद्दी उन्हें मिलनी चाहिए। स्थिति ऐसी हो गयी थी विवाद का रूप विकराल होने लगा। सूचना पर पहुुुचें तहसीलदार संजय कुमार राय ने लोगों से बातचीत की, लेकिन लोगों में काफी आक्रोश था। लोगों का आरोप था कि न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इधर अचानक मंदिर परिसर में भीड़ पहुंचने की जानकारी पर हाटा, कसया, अहिरौली, कुबेरस्थान व पटहेरवा थाने की पुलिस के साथ सीओ कसया ओमपाल सिंह एवं हाटा कोतवाल राजाराम यादव मौके पर पहुंच गए। मठाधीश की दावेदारी को लेकर पुलिस व ग्रामीणों में खींचतान भी हुई और मंदिर में जा रहीं महिलाओं को जबरन रोक दिया गया। अनहोनी की आशंका से पुलिस घटना स्थल पर देर रात तक जमी रही।  

By-Harigovind Chaubey

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

केन्द्र व प्रदेश सरकारों को नीतियों को जनविरोधी बता कांग्रसियो ने किया जल सत्याग्रह


टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मुख्य पश्चिमी गंडक नगर में जलसत्याग्रह किया। इस दौरान कांग्रसियो ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसानों की दुर्दशा दूर नहीं हो रही। 



मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में जल सत्याग्रह करते कांग्रेसी युवा 
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के पडरौना नगर में युवा कांग्रसियो ने बैठक की। जिसको संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुहम्मद जहीरुद्दीन ने कहा कि जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाले भाजपा नेता सरकार बनने के बाद पूंजीपतियों की गोद में बैठ गए हैं। सरकार की सभी नीतियां उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं। नहरों में पानी नहीं आने से किसान निजी संसाधनों से फसलों की सिंचाई करने को मजबूर हैं। पंपिगसेट चलाने के लिए महंगा डीजल खर्च करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों से खाद व बीज न मिलने पर किसानों द्वारा मजबूरी में बाजार से महंगी कीमत पर खरीदना पड़ रहा है। राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृष्ण प्रताप सिंह चंदन ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं रहा। बीते वर्ष नोटबंदी की वजह से रबी की फसलों की बोआई प्रभावित हुई। काफी दिनों तक बैंकों की लेनदेन प्रभावित रही जिसकी वजह से लोग खेतों में खाद नहीं डाल पाए और उत्पादन घट गया। जैसे-तैसे किसान संभला, अब इस साल रबी की फसलों की सिचाई का संकट खड़ा हो गया है। कांग्रसियो ने कहा कि जनपद की अधिकांश नहरें बेपानी हैं और जिममेदार मौन हैं। शीघ्र नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो आंदोलन का रूख अपनाना पड़ेगा। बैठक का संचालन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वेदप्रकाश मिश्र ने किया।
इसके बाद सभी मुख्य पश्चिमी गण्डक नहर में उतर कर जल सत्याग्रह किया। कई घण्टे बाद कांग्रसी बाहर निकले और शासन-प्रशासन को चेताते हुए कहा कि स्थितियों में सुधार नही हुआ तो आन्दोलन तय है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, महासचिव उपेंद्र सिंह, अंगद यादव, एजाज अहमद, अनिल यादव, ठाकुर यादव, आफजाल अरशद, रसूल, इश्तेखार, दिलशेर, सूरजभान, फैयाज, मुश्ताक, रहमतुल्लाह, मोहन शर्मा, सभासद मंसूर अहमद, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

By- Harigovind Chaubey

किसान दिवस के अवसर पर कुशीनगर के किसान हुए सम्मानित

टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। किसान दिवस के अवसर पर कुशीनगर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में बेहतर खेती कर अधिक उपज लेने वाले कुशीनगर के आधा दर्जन किसानों को प्रशासन ने शनिवार को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिह की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान समरोह में धान की फसल के लिए सेवरही के विद्यानंद मिश्र, खड्डा के अमिका कुशवाहा, तिलहन के लिए नेबुआ नौरंगिया के सत्यप्रकाश, फाजिलनगर के रामनरेश मिश्र, गेंहूं की फसल के लिए कसया के रमाशंकर व कप्तानगंज के वैद्यनाथ सिंह को प्रमाण पत्र देकर व शाल ओढ़ा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर योगेन्द्र भारती, एसएन उपाध्याय आदि कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि की नई विधा के बारे में बताया ताकि कम लागत में अधिक उपज लिया जा सके और भूमि भी संरक्षित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पवन केडिया ने कहा कि किसानों को सम्मान देने को लेकर भाजपा सरकार ने नई योजनाएं चलाई हैं।इधर विभिन्न मंचों से इसकी पहल भी शुरू हो गयी। जब किसान खुशहाल होंगे तभी वास्तव में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त ने कहा कि किसान की मजबूती ही देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती का परिचायक होती है। किसानों का सम्मान सबका सम्मान है। इस दौरान अपर कृषि निदेशक चैधरी अरूण कुमार ने कहा कि किसान अपनी खेती को लेकर नया दृष्टिकोण यानि आधुनिक तकनीक को अपनाएं, जिससे लागत के अनुरूप मुनाफा कमाया जा सके।
इस अवसर पर चैधरी चरण सिंह को पूरी शिद्दत से याद किया गया तो किसान हितों को लेकर उनके किए गए संघर्षों का भी स्मरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ जयप्रकाश मणि ने किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री मारकण्डेय शाही, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र कुमार यादव, कृष्णकांत मिश्र, ओंकार सिंह आदि उपस्थित रहे। 

By- Smt Sudha Tripathi

13 वें शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के ट्राफी पर दिल्ली का कब्जा


टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो

                          पुरस्कार प्राप्त करती दिल्ली की टीम
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के फाजिलनगर में आयोजित 13 वें शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता में हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच में 160 रनों के स्कोर को  दिल्ली की टीम ने आसानी से मात्र 4 विकेट पर पूरा कर लिया। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के फाजिलनगर में आयोजित 13 वें शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को फाइनल मैच खेला जाना था। जिसमें टांस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए मलिक स्पोर्टस हरियाणा की टीम ने मात्र 160 रनों के स्कोर के साथ हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम  बैटिंग सौप दी।

160 रनों के स्कोर को पीछा करने उतरी हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली की टीम ने 22 वें ओवर में 4 विकेट खोकर प्रतियोगिता रन पूरे कर लिय। विजेता टीम को ट्राफी के साथ ही एक लाख एवं उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज रहे हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली के विपिन डॉका को हीरो गुप्ता एजेंसी पडरौना की ओर से हीरो बाइक पुरस्कार स्वरूप दी गयी। 

By -Ajay Kumar Tiwari

रविवार, 17 दिसंबर 2017

वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस की हुयी पीटाई, दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में न्यायालय के आदेश पर वारंटी को पकड़ने गये पुलिस की वारंटी के परिजनों ने जमकर पीटाई की। जिसमें एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गयें । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने एक महिला समेंत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।कुशीनगर की यह घटना कसया थाना क्षेत्र के कनखोरिया गांव की है। जहां न्यायालय के आदेश पर  कसया थाने की पुलिस वारंटी को पकड़ने गयी थी जहां पुलिस टीम पर वारंटी के परिवारीजनों ने हमला कर दिया। पुलिस ने एसआई की तहरीर पर हिरासत में लिये गये लोगों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा जारी वारंट पर कसया थाने की पुलिस क्षेत्र के कनखोरिया गांव में रविवार को वारंटी को पकड़ने गयी। वारंटी के दरवाजे पर पुलिस जैसे ही पहुंची उसके परिवारीजनों ने लाठी डंडा लेकर पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दरोगा मृत्युंजय सिंह एवं दो सिपाही घायल हो गये। जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों को घायल अवस्था में अपने असलहे लहराने पड़े। दरोगा की सूचना पर एसओ कसया गजेन्द्र राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये।
गांव में पुलिस फोर्स के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घेराबंदी कर पुलिस ने रामपरीखन यादव, सुरेन्द्र, हरिकेश व समतोल देवी को घटना स्थल से हिरासत में ले लिया। जबकि एक अन्य महिला मौके से फरार हो गयी। पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों को थाने लायी।












कुशीनगर में गिरने लगा पारा, अलाव के सहारे लोग



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सर्द हवाओं के साथ बढ़ती ठंड ने तापमान को 11 डिग्री सेन्टीग्रेट पर पहुचा दिया है।  गिरते तापमान से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। देर तक काम करने वाले मजदूरों की रोजी रेटी पर संकट आ गया है।
शुक्रवार से ही कुशीनगर में शीतलहर प्रभाव दिखने लगा है। ठंड बढ़ने के कारण लोग जगह-जगह दुबके हुए है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव और ऊनी कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया। बच्चे और वृद्धजनों की इस ठंड से मुश्किलें बढ़ गई हैं। अस्पतालों में मरीज भी बढ़ने लगे हैं। ठंड के बढ़ते प्रभाव ने कोल्ड डायरिया, खांसी सहित अन्य बीमारियों से लोग प्रभावित होने लगें है। ऐसे में मरीजों की ज्यादा संख्या छोटे बच्चों की है। मरीजों की संख्या निजी अस्पताल हों या सरकारी, सभी जगहो पर बढ़ने लगी है।
गिरते पारे के साथ दोपहर बाद थोड़ी सी धूप देखने को मिल रही है और कुछ देर बाद ही कोहरे के आगोश पूरा वातावरण समा जा रहा है। स्थितियां ऐसी हो गयी है। कि लोग जहां-तहां ठंड से बचने के लिए आग के पास बैठे दिख रहें है। शीतलहर शुुरू होने के साथ ही बच्चों की परेशानी भी बढ़ गई है। ऐसे में गर्म कपड़ों की दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। लोग ठेले-खोमचे से लगायत बड़े शोरूमों में भी अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म कपड़े खरीदना शुरू कर दिया। बताते चले कि दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कहीं भी सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसी दशा में सार्वजनिक स्थलों या अन्य जगह लोग ठंड से बचने के लिए खुद ही रद्दी, लकड़ियां आदि रखकर आग जला रहे है। कई जगह तो राहगीर और अन्य लोग चाय की दुकानों और होटलों में भट्ठियां पर हाथ गरम करते नजर आए। ग्रामीणांचलों में तो स्थिति और भी राराब है। गांवों के गरीब परिवारों के सदस्य अपने दरवाजों पर घास-फूस का अलाव जलाकर ठिठुरते हुए अपनी रातें और दिन गुजारने को विवश हैं। इसका सीधा असर उनकी रोजी-रोटी और दिनचर्या पर पड़ रहा है। उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि अगर लगातार कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंडक पड़ती रही तो उन परिवारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
एकाएक बढ़ते ठंड के प्रभाव को देखते हुए डाक्टर भी ठंड से बचने की सलाह दे रहे । ठंड के प्रभाव से आहत डॉ. राजेश कुमार बताते हैं कि शीतलहर या ऐसे ठंड में अस्थमा के रोगियों की परेशानी बढ़ जाती है। ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से फालिज का अटैक भी हो सकता है। ऐसे लोग ब्लड प्रेशर की दवाएं नियमित रूप से लें। हर्ट स्ट्रोक का खतरा भी होता है। इसके अलावा कोल्ड डायरिया, सर्दी जुकाम, खांसी हो सकती है। ज्यादा देर तक ठंड में रहने से हाइपोथर्मिया नाम की बीमारी होने से जान भी जा सकती है। इस स्थिति में शरीर का तापमान काफी नीचे चला जाता है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा बताते हैं कि ठंड से बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होती है। उन्हें कोल्ड डायरिया, सर्दी-जुकाम और बुखार भी हो सकता है। ऐसी दशा में बच्चों को डॉक्टर से जरूर सलाह लेकर दवा का प्रयोग करे अन्यथा समस्या बढ़ जायेगी।


अजय कुमार त्रिपाठी

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

कुशीनगर में निर्दलियों का रहा दबदबा, तीन सीटों पर कब्जा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
नगर पालिका परिषद पडरौना मे भाजपा, हाटा मे भाजपा व नगर पंचायत रामकोला मे सपा, खडडा मे सपा, कप्तानगंज मे निर्दल, सेवरही मे निर्दल, कुशीनगर नगर पालिका परिषद मे निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तीन नगर पालिका परिषद व चार नगर पंचायतो के शुक्रवार को मतगणना सकुशल सम्पन्न हो गयी। जिसमें नगर पालिका परिषद पडरौना मे भाजपा, हाटा मे भाजपा व नगर पंचायत रामकोला मे सपा, खडडा मे सपा, कप्तानगंज मे निर्दल, सेवरही मे निर्दल, कुशीनगर नगर पालिका परिषद मे निर्दल प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार मतगणना के बाद आये परिणामों में पडरौना नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी से विनय जायसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी कांग्रेस की शिवकुमारी देवी को 984 मतो से पराजित कर कुल 7983 मत प्राप्त किया। नगर पंचायत खड्डा में अन्य पिछड़ा वर्ग से समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार रुखसाना जमाल लारी ने 2873 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी भाजपा की संगिता वर्मा को 215 मतो से पराजित कर दिया।
भाजपा को वही रामकोला नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी रमिता देवी ने 4002 मत प्राप्त करके अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी भाजपा उम्मीदवार कविता देवी को 867 मतो से पराजित कर दिया। रमिता देवी ने कुल 55.68 प्रतिशत मत प्राप्त किया। यहां कुल  72.75 पतिशत मत पड़े थे। कप्तानगंज नगर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग     की निर्दलीय महिला उम्मीदवार आभा गुप्ता    3724    ने मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी निर्दल उम्मीदवार नासीर को पराजित कर दिया।  आभा गुप्ता ने कुल 30.23 प्रतिशत प्राप्त किया। यहां कुल 72.95 प्रतिशत मत पडे।वही सेवरही नगर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्दल प्रत्याशी श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने 3532 मत प्राप्त कर अपने निकतटम प्रतिद्वन्दी भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल गुप्ता 210 मतो सेे पराजित किया। हाटा नगर पालिका परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग से भाजपा प्रत्याशी मोहन राम नयन ने 14325 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बसपा प्रत्याशी पराजित कर दिया। विजयी प्रत्याशी यहां कुल 29.27 प्रतिशत मत प्राप्त किया। वही कुशीनगर नगर पालिका से निर्दल प्रत्याशी शाविरा अपने निकटतम प्रतिद्धन्दी निर्दल प्रत्याशी किरन देवी को 259 मतो से पराजित किया। साबिरा को कुल 11843 मत प्राप्त हुआ वही किरन देवी को 11584 मतो से ही संन्तोष करना पडा।