मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

कुशीनगर में फिर मिली धान के खेत में लाश, क्षेत्र में दहशत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक धान के खेत में ससुराल आये व्यक्ति की लाश मिली। लाश के स्थान पर खून पसरा हुआ था और मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से प्रहार के निशान भी दिखायी दिये है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के थाना पिपराइच के भरपुरवा (महुअवा) निवासी श्रवण चैधरी बीते गुरुवार को अपने ससुराल कुशीनगर के हाटा कोतवाली के ग्राम शंखापार माफी में छठ पर्व पर निमंत्रण में आया था। शुक्रवार की शाम रिश्तेदारों से अभी थोड़ी देर में आने की बात कह कर बिना नंबर की बाइक से चला गया। देर शाम तक जब नहीं लौटा तो रिश्तेदारों ने श्रवण के घर फोन कर पता किया तो पता चला कि वह घर नहीं पहुंचा था। इसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। किसी ने बिना नम्बर की बाइक के रास्ते में लावारिस खड़ी होने की बात बताई तो रिश्तेदारों ने वहा पहुंच बाइक की शिनाख्त की तो वह श्रवण की ही थी।
इधर रात के अंधेरे में काफी खोजबीन करने पर श्रवण की लाश बाइक से 100 मीटर की दूरी पर चारों तरफ से गन्ने की फसल से घिरी धान के खेत में मिली। हत्यारों ने धारदार हथियार से श्रवण के पेट, गला व सिर में प्रहार किया था। इससे घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून गिरा पड़ा था। रात को ही रिश्तेदोरों ने घटना की जानकारी हाटा कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक की पत्नी सलहन्ती देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

कुशीनगर पुलिस ने हत्या व लूट का किया खुलासा - दो गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने फाजिलनगर में एक स्वर्णकार की हत्या व लूट की घटना का खुलाशा का दावा किया है। जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को माल सहित गिरफतार करते हुए जेल भेजा है।
ज्ञातव्य हो कि विगत छः अक्टूबर को घटित स्वर्णकार अभिषेक कुमार व नन्दलाल वर्मा को कस्वा फाजिलनगर थाना पटहेरवा कुशीनगर मंे गोली मार कर लूट व हत्या करने के सम्बन्ध में वादीनी मु0 श्रीमती विन्दमति देवी पत्नी नन्दलाल सा0 फाजिलनगर के लिखित तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजिकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही थानाध्यक्ष पटहेरवा कुशीनगर के द्वारा की जा रही थी।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विगत 27 अक्टूबर को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पटहेरवा, थानाध्यक्ष कप्तानगंज व थानाध्यक्ष सेवरही की संयुक्त  पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभि0 के अमीर आलम उर्फ मुन्ना पुत्र हसन सा0 चन्दर पुर सेखपट्टी थाना भितहा जि0 बगहा पश्चिमी चम्पारण बिहार निवासी व अशोक सिंह पुत्र रामजीत सिंह सा0 खजुराहा भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज विहार निवासी के पास से एक अदद कट्टा, 2 जिन्दा कारस्तुस 12 वोर व एक अदद  पिस्टल 32 वोर व 5अदद जिन्दा कारस्तुस व उपरोक्त घटना से सम्बन्धित लूट का समान, पायल 10 जोङी चादी एक दर्जन अंगुठी, चांदी बिछिया 108 अदद, एक अदद चादी का लाकेट, पंाच जोङी कान टप्स, पिला धातु सोना एक अदद, पिली धातु की अंगुठी ,दो अदद पिली धातु का लाकेट, दो अदद टप्स, पिली घातु 9 अदद पिली धातु नाक के किल, 5 जोङी कान का टप्स लङी सहीत  के साथ लबनिया चैराहा से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक हरगोविन्द ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने पूछताछ मंे 6 अक्टूूबर को फाजिलनगर मे स्वर्णकार को गोली मार कर सोना चादी का आभूषण व पैसा लुटने की घटना मंे शामिल होना स्वीकार किया। इसके अलावा विकास पाण्डेय व सकलैन भी घटना मे शामिल थे। मुन्ना खा ने बताया कि मैं पूर्व मंे फाजिलनगर में ही घर बना कर रहता था तथा एक एक गलियांे से परिचीत था। मेरे अपराधिक कृत्यो के चलते मेरे पिता चलअचल सम्पति बेचकर मुझे लेकर ग्राम चन्दरपुर,  भितहा थाना ठकराहा जि0 पश्चिमी चम्परण बिहार जाकर बस गये।
उपरोक्त घटना की रेकी मेरे द्वारा तथा सकलैन द्वारा पूर्व मंे करके यह अन्दाजा लगाया गया कि लगभग 20.25 लाख का माल गहना , दिवाली त्योेहार से पूर्व दुकान् बन्द करते समय घर ले जाते है। इस पर हमलोग मिल कर लूट की योजना बनाये थे। इसके बाद 6 अक्टूबर को रात करीब  8 बजे गोली मार कर लूट लिये थे। अपने हिस्से के लूट के गहने को शुक्रवार को बेचने जा रहे थे ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में अमीर आलम उर्फ मुन्ना पुत्र हसन सा0 चन्दर पुर सेख पट्टी थाना भितहा जनपद बगहा पश्चिमी चम्पारण विहार के उपर .मु0अ0सं0 100-2 धारा 307-452-324-504-506-आई पी सी, मु0अ0सं0 159-8धारा 302 में मु0अ0सं0 603-017 धारा  302-34-307-394-411 धारा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर में वांछित है। थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में मु0अ0सं0 159-8 धारा 302 में मु0अ0सं0 603-017 , मु0अ0सं0 669-17 धारा 3-25 आयुध अधिनियम 1959 थाना पटहेरवा कुशीनगर ,मु0अ0सं0 66-2004 धारा 379-411 आई पी सी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर में वाछित है। दूसरा अभियुक्त अशोक सिंह पुत्र रामजीत सिंह सा0 खजुराहा भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज विहार पर मु0अ0सं0 104-7 धारा 302-34 आईपीसी में थाना कटया जि0गोपालगंज विहार , मु0अ0सं0 87-12 धारा 307-34 आई पी सी व 27 आयुध अधिनियम 1959 थाना भोरे जि0 गोपालगंज , मु0अ0सं0 169-12 धारा 25-1, 26, 35 आयुध अधिनियम 1959 व 4-14 आई पी सी थाना भोरे जि0 गोपालगंज, मु0अ0सं0 25-17 धारा 394 आईपी सी थाना भोरे जि0 गोपालगंज ,मु0अ0सं0 20-17 धारा 307-353-427-34 आई पी सी व 27 आयुध अधिनियम 1959 थाना फुलवङीया गोपलगंज विहार,  मु0अ0सं0 603-017 धारा  302-34-307-394-411 आईपी सी थाना पटहेरवा कुशीनगर , मु0अ0सं0 670-17 धारा 3-25 आयुध अधिनियम 1959 थाना पटहेरवा जि0 कुशीनगर में वाछित है। इन दोनो अभियुक्तों के पास से एक अदद कट्टा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतुस , एक अदद पिस्टल 32 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतुस ,10 जोङी चांदी एक दर्जन अगुठी, चादी बिछिया 108 अदद चादी की, एक अदद चांदी का लाकेट, पांच जोङी कान टप्स, पिला धातु सोना एक अदद, पिली धातु की अंगुठी दो अदद ,पिली धातु का लाकेट दो अदद, टप्स पिली घातु 9 अदद,. एक अदद प्लेटिना विना नम्बर बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017

सड़क दुर्घटना में कुशीनगर के कद्दावर सपा नेता की मौत

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर एक सड़क दुर्घटना के दौरान बाईक सवार सपा नेता की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा में चल रहा है। कुशीनगर की यह घटना मंगलवार को उस समय घटी जब  पडरौना विकास खण्ड के सिकटा गांव के पूर्व प्रधान व सपा नेता डा. लालजी सिंह अपने रिश्तेदारी में आयोजित ब्रम्हभोज से वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार जब वह मोटर साईकिल से हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास पहुचे कि पीछे से आरही एक ट्रक ने उन्हे ठोकर मार दी।
इस हादसे में बाइक चला रहे पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे गांव के प्रह्लाद सिंह घायल हो गए। घायल प्रह्लाद का सीएचसी हाटा में इलाज कराया गया। 

घायल प्रहलाद सिंह ने ही पुलिस और परिजनों को इस दुःखद घटना की सूचना सूचना दी जिससे परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।

मेरठ की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता किया प्रदर्शन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के मेरठ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को कुशीनगर सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन लोगों ने राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन प्रभारी डीएम को सौंपकर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कुशीनगर सिविल कोर्
अधिवक्ताओं ने मेरठ में हुए लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को चिन्ह्ति कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, पुलिसिया कार्यवाही में घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की ।
इस दौरान अधिवक्ता धनंजय त्रिपाठी, रमेश जायसवाल, राकेश कुमार मिश्र, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार मिश्र, संदीप मणि त्रिपाठी, राकेश कुमार त्रिपाठी, शशिभूषण दीक्षित, ऋषिकेश द्विवेदी, विजय प्रकाश मिश्र, निर्मल साहा, प्रवीन शुक्ल, राहुल गौतम, प्रदीप कुमार दीक्षित, नजमा खातुन, रमन कुमार राय, पंकज तिवारी, पंकज राय समेत तमाम लोग मौजूद थे।
ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण दीक्षित की अगुवाई में सुबह अधिवक्ताओं की बैठक हुई। इसके बाद सभी अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रभारी डीएम को सौंपा।

कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय से हस्ताक्षर बना कर गायब मिली अध्यापिकाएं

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुकरौली में मंगलवार को न तो कोई अध्यापिका मौजूद थी और न ही बच्चियां मौजूद रही। केवल चैकीदार ही स्कूल की रखवाली कर रहा था।
सबसे कड़ी बात तो यह है कि सभी अध्यापिकाओं का हस्ताक्षर रजिस्टर में दर्ज था। बीईओ के निर्देश पर एनपीआरसी समन्वयक की जांच में इसका खुलासा होने के बाद संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया। बीईओ ने रिपोर्ट भेजकर कार्यवाही की बात कही है।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के सुकरौली विकास खण्ड अन्र्तगत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। यहां एक वार्डेन, आठ टीचर, तीन रसोइया, एक एकाउंटेंट, एक चपरासी एवं एक चैकीदार की तैनाती है। मंगलवार को एक शिकायत के आधार पर बीईओ सत्याप्रकाश कुशवाहा ने वृंदावन क्षेत्र के एनपीआरसी समन्वयक कृष्णानंद उपाध्याय को इस विद्यालय पर भेजा। उस वक्त वहां केवल चैकीदार ही मौजूद था। एनपीआरसी समन्वयक के अनुसार विद्यालय में न तो कोई अध्यापिका थी और न ही छात्राएं। ब्लैक बोर्ड पर भी 17 अक्टूबर की डेट पड़ी थी, जबकि उपस्थिति पंजिका पर मंगलवार तक का सबका हस्ताक्षर बना है।
इस संबंध में बीईओ सत्यप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि इस विद्यालय की पहले भी शिकायत मिल चुकी है। इस बार भी सूचना मिली तो एनपीआरसी समन्वयक को भेजकर जांच कराई गई। जांच में कोई अध्यापिका उपस्थित नहीं मिली। छात्राएं भी मौजूद नहीं थीं। यह बेहद गंभीर मामला है। वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी गई है, कार्यवाही होगी।
अजय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर के एटीएम सूखे उपभोक्ताओं में मची हाहाकार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। पूरे भारत में लगातार चैथे दिन बन्द रहे बैंक के कारण सभी एटीएम सुखे की चपेट में रहेें। रविवार को कुशीनगर के पडरौना के सभी एटीएम ड्राई होने से कार्डधारकों में रुपए के लिए हाहाकार मचा रहा। शहर के सभी एटीएम के शटर पूरे दिन बन्द  रहे।
त्योहार के मौसम में एटीएम कार्डधारक कार्ड बाइक व पैदल इस एटीएम व उस एटीएम तक पूरे दिन इस उम्मीद में चक्कर लगाते रहे कि कहीं कोई एटीएम खुल जाए, लेकिन देर शाम तक किसी भी एटीएम के नहीं खुलने से कार्डधारकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में तो एटीएम का और भी बुरा हाल रहा।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले में 23 बैंक के कुल 181 बैंक शाखाएं संचालित होती हैं। इन बैंकों के पडरौना कस्बे में 28 एटीएम के साथ जिले में 133 एटीएम संचालित होते हैं। इधर गुरुवार को दीपावली, शुक्रवार को गोवर्धन पूजा, शनिवार को भैया दूध व रविवार की छुट्टी के चलते बैंकों के एटीएम सूख गए। शुक्रवार तक जिले के एटीएम ने बेहतर काम किया, लेकिन शनिवार को दोपहर बाद पडरौना के तीन एटीएम चले, जो देर शाम सभी एटीएम में सुखा पड़ गया।
रविवार की सुबह से पडरौना के कोटक महेंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक के सीटी ब्रांच, मेन ब्रांच, वीआईपी ब्रांच, पंजाब नेशनल बैंक के तीन एटीएम, सेंट्रल बैंक के तीन एटीएम, बैंक आफ आंध्रा, पंजाब एंड सिंध, बैंक आफ महाराष्ट्र, आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक के तीन एटीएम, आईसीआईसीआई बैंक के दो एटीएम, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, ओरियंटल बैंक, एक्सिस बैंक के दो एटीएम, बैंक आफ बड़ौदा, पूर्वांचल बैंक व प्रधान डाकघर के एटीएम का शटर नहीं उठ सका।
बैंकों में चार दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को बैंकों के खुलने पर एटीएम सामान्य होने की उम्मीद है। चार दिन बाद बैंकों के खुलने पर लोगों का दबाव बैंक कर्मचारियों पर अधिक होगा। रुपए की लेनदेन करने के लिए बैंकों खाताधाकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। वहीं एटीएम पर भी लोगों की लम्बी लाइन लगने की पूरी उम्मीद है।

कुशीनगर में जहरखुरानी का शिकार मिला बिहार का एक व्यक्ति

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। बर्षो बाद छठ पर्व पर आसाम से कमाकर अपने घर बिहार लौट रहा एक व्यक्ति ट्रेन में जहरखुरानी का शिकार हो गया। कुशीनगर के दुदही रेलवे स्टेशन पर वह घंटों बेहोश पड़ा रहा। आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार विहार प्रान्त के पश्चिम चंपारण के भितहा क्षेत्र के जटीलही निवासी गुलाब कई वर्षों से आसाम के गोसाई गांव में नौकरी करता है। छठ पर्व में शामिल होने के लिए वह पाटलीपुत्र से गोरखपुर चलने वाली ट्रेन में बैठकर दुदही के लिए चला था।
अफसोस कि रास्ते में ही उसे जहरखुरानों ने अपना निशाना बना लिया और नशे की कोई दवा देकर उसके पास मौजूद 40 हजार रुपए ले लिया। दुदही रेलवे स्टेशन पर बेहोश पड़े इस व्यक्ति की आधार कार्ड से पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। इधर उसे  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

दुकानों में हुयी तोड़फोड़, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली गंडक व बांसी नदी के किनारे स्थित पिपराघाट जीरो चैराहा की कई दुकानों में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। कुछ सामान भी बांसी नदी में फेंक दिए गए हैं। सुबह इसकी जानकारी होने पर नाराज दुकानदारों ने सड़क पर आगये और विरोध प्रर्दशन किया। क्षेत्रीय विधायक और पिपराघाट चैकी प्रभारी ने दुकानदारों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार सेवरही थाना क्षेत्र के पिपराघाट गांव में एपी तटबंध पर जीरो चैराहा के नाम से छोटा सा बाजार है। यहां 20-25 दुकानें हैं जहां चाय-मिठाई के अलावा छोटी-छोटी जरूरत की वस्तुएं बिकती हैं। सोमवार की रात दुकानदार अपनी दूकानें बंद कर घर चले गए, और रात में अराजक तत्वों ने इनमें से कुछ दुकानों का चूल्हा, कुर्सी, मेज व अन्य सामान तोड़ दिया। कई सामान बगल के बांसी नदी में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह जब दुकानदार पहुंचे तो चैराहे की स्थिति देख हतप्रभ रह गए।
इस घटना के विरोध में दुकानदार भरत गुप्ता, नथुनी प्रसाद, कन्हैया गुप्ता, बुटाई निषाद, शर्मा यादव, प्रभुनाथ यादव आदि ने सड़क पर आ गये और विरोध प्रर्दशन करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू और पिपराघाट पुलिस चैकी प्रभारी दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे। दुकानदारों को तत्काल कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया गया। विधायक की पहल पर दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया।

इस दौरान वंशी गुप्ता, रामलखन गुप्ता, गुजेसर चैरसिया, मनोज गुप्ता, राजेश सिंह, पन्नालाल चैरसिया, बलिस्टर यादव, जगरनाथ चैरसिया, योगेंद्र यादव, शम्भू चैरसिया, परमेश्वर यादव, जितेंद्र उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।


सोमवार, 23 अक्टूबर 2017

मामूली विवाद में चली लाठियां, आठ गम्भीर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र के गाजीपुर में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकीं। इसमें दोनों पक्षों के आठ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी इम्तियाज खान एवं अनवारुल खान के घर के बच्चों में शनिवार को किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर रविवार को पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के इम्तियाज खान (उम्र 50 वर्ष), मंसूर खान (60 वर्ष), इरफान (19 वर्ष), मन्नान (18 वर्ष), अनिल (20) एवं दूसरे पक्ष के अनवारुल खान ( 50), कयूम (30) एवं आफरीदी (18) को गंभीर चोटें आई हैं।
इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरयासुजान पुलिस ने घायलों को गांव वालों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचाया। वहां से उनकी स्थिति चिंताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मंसूर के सिर में किसी धारदार हथियार से चोट पहुंची है, जिसके कारण उनकी हालत सबसे ज्यादा नाजुक है।
इस संबंध में तरयासुजान थाने के एसओ सत्येंद्र कुंवर का कहना है कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कुशीनगर में अब छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। दीपावली संपन्न हो जाने के बाद अब छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। कुशीनगर के विभिन्न नदी घाटों पर होने वाले छठ पूजा को लेकर सोमवार से पूजा स्थलों की साफ सफाई और रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया। छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। उपजिलाधिकारी ने शिवाघाट सहित अन्य छठघाटों का जायजा लिया और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।     
बिहार से सटा होने के कारण कुशीनगर में छठ पूजा हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए बांसी नदी व गंडक नदी के किनारे व तालाबों के आसपास विशेष पूजा स्थल बनाए गए हैं। इधर शनिवार को गोवर्धन पूजा संपन्न हो जाने के बाद लोगों का सारा ध्यान अब छठ पूजा की ओर केंद्रित हो गया है। जानकारी के अनुसार शिवाघाट, पांडेयपट्टी घाट, दमकल घाट, बाबा विन्देश्वरी दास शिव मंदिर, गोलाघाट, पिपराघाट, रूकमणीघाट, मलाहीटोला, जंगलीपट्टी, बभनौली, राजपुर, दोमाठ, ब्रह्मपुर, पिरोजहॉ, संतपट्टी, पकड़ीयार सहित अन्य सैकड़ों गॉवों में बने छठ घाटों की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य शुरू हो गया। 
छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासन ने हलका लेखपाल को छठ पूजा स्थल का निरीक्षण कर और घाटों की सफाई के साथ पर्याप्त प्रकाश व सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किए जाने का निर्देश दिया। 
  

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। विवाहिता का पति आठ महीने से विदेश में है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के नवल छपरा गांव निवासी मनीष की शादी दो वर्ष पहले पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बडहरागंज गांव में माधुरी से हुई थी। इस दंपति का एक बच्चा भी है। लगभग आठ माह से मनीष विदेश में है। माधुरी भी आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही थी। माधुरी के पिता के अनुसार ससुराल वाले दहेज की मांग करते थे। इस बावत पंचायत भी हो चुकी है। दहेज कम मिलने की बात कहकर मनीष ने माधुरी को उपेक्षा शुरू कर दिया था। अब वह दूसरी शादी की बात करने लगा था। विदेश जाने के बाद वह माधुरी से फोन पर भी बात नहीं करता था। सास-ससुर भी लांछन लगाकर प्रताड़ित करते थे।
इधर दीपावली के दिन सुबह माधुरी की तबियत खराब होने की बात कही जा रही थी। चर्चा है कि बीमार माधुरी को पति से भी बात नहीं करने दी गई। बाद में माधुरी संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह से झुलस गई, जिसे खड्डा पीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात में शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में खड्डा पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर सास, ससुर, ननद, नन्दोई और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष खड्डा संजय मिश्रा का कहना है कि मृतका के पिता के तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजय कुमार त्रिपाठी

कुशीनगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया भैयादूज का पर्व

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भैया दूज का पर्व बड़े ही घूम-घाम से मनाया गया है। बहनों ने व्रत रख कर भाई के अमरता के लिए गोर्बधन की पुजा की और अमरता का बरदान लिया। वही दुसरी तरफ चित्रांश समाज के लोगो ने भैयादूज के दिन शनिवार को विधि-विधान पूर्वक परमपरागत तरीके से मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा-अर्चन कर कलम-दवात की विधिवत पूजा की।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के ग्रामीण इलाकों में सर्व प्रथम व्रत रह कर गीत संगीत के साथ महिलाओं ने गोबर के गोर्बधन बनाकर उसकी विधिवत पुजा की उसके भाईयों की अमरता के लिए वरदान मांगा। स्थिति के अनुसार प्रत्येक गांव में इस गोर्बधन की पुजा की जाती है। वहीचित्राशं समाज के लोग स्नान-ध्यान कर सर्वप्रथम अपने घरो मे भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रतिमा के सामने बैठकर कलम-दवात की पूजा-अर्चन किया। तत्पश्चात जनपद के पडरौना नगर के रामकोला रोड श्री चित्रगुप्त धाम स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर पहुचे। यहा मंदिर के पीठाधीश्वर श्री अजय दास महाराज ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कायस्थ समाज के लोगो को भगवान श्री चित्रगुप्त प्रतिमा के सामने बैठकर मंत्रोच्चार के साथ कलम दवात की विधिवत पूजा- आर्च चित मुख्यसमारोह का आयोजन भगवान श्री चित्रगुप्त मन्दिर परिसर मे किया गया।
इस मौके पर भगवान श्री चित्रगुप्त परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन वर्मा महामन्त्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने मन्दिर मे आये चित्रांश परिवार के सदस्यो का स्वागत करते हुए कलम पूजा की महत्ता पर विचार व्यक्त किया।

प्राचार्य के विवाद में उलझा कुशीनगर का बुद्ध पीजी कालेज

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज में कार्यवाहक प्राचार्य के मामले में हाईकोर्ट ने प्रबंधन के फैसले पर रोक लगी दी है। न्यायालय ने मामले से जुड़े सभी पक्षकारों को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने यह निर्णय निवर्तमान प्राचार्य डॉ. केपी सिंह की याचिका पर सुनवाई के दौरान लिया है। प्रबंधन के निर्णय पर रोक से प्राचार्य पद पर कार्य करने को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई है।ज्ञातव्य हो कि बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के प्राचार्य रहे डॉ. एनपी राय का चयन निरस्त होने के बाद प्रबंध समिति ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए जुलाई 2016 में वरिष्ठ शिक्षक आरपी यादव को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया था। परंतु अर्हता पूरी नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठता क्रम में दूसरे नम्बर के शिक्षक डॉ. केपी सिंह ने कुलपति के पास प्रतिवेदन दिया। तत्कालीन कुलपति प्रो. अशोक कुमार ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरपी यादव को ही कार्यवाहक प्राचार्य के लिये योग्य मानकर उनके पक्ष में निर्णय दिया। इधर कॉलेज में चल रही आतंरिक खींचतान की वजह से जुलाई 2017 में आरपी यादव ने कार्यवाहक प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद प्रबंधन ने वरिष्ठता क्रम में दूसरे नम्बर के शिक्षक डॉ.केपी सिंह को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त कर दिया। इस पर फिर आंतरिक खींचतान शुरू हो गई। प्रबंधन ने कार्यवाहक प्राचार्य को हटाने का मन बना लिया और नए चयन के लिए सूचना प्रकाशित कराई गई। सात अक्टूबर 2017 को मनोविज्ञान विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अमृतांशु शुक्ल को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया। प्रबंध समिति के इस निर्णय के खिलाफ निवर्तमान कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. केपी सिंह ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में रिट दाखिल किया। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रबंध समिति के निर्णय पर रोक लगा दी और सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर दिया।
इस बावत प्रबंध समिति के सचिव डाक्टर दयाशंकर तिवारी का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्णय की एक अप्रमाणित प्रति डॉक्टर केपी सिंह की तरफ से उपलब्ध कराई गई है। न्यायालय की तरफ से अधिकृत पत्र उपलब्ध होने पर विधिक सलाह लेकर कार्यवाई की जाएगी।



शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017

कुशीनगर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत साढ़े चार करोड़ की पहली किश्त जारी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर सहित तमाम बौद्ध परिपथों को विकसित करने के लिए बनायी गयी भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के अन्र्तगत शासन ने पहली किश्त जारी कर दी। इस योजना के तहत कुशीनगर को पहली किश्त के रूप में 20 प्रतिशत घनराशि यानि चार करोड़ उनसठ लाख चैवालीस हजार रूपये जारी कर दिये।
कुशीनगर को विकासित करने की इस योजना के तहत शासन ने 2299.75 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इस धनराशि से कुशीनगर में पार्किंग, साइनेजेज, सोलर लाइटिंग, वेस्ट मैनेजमन्ट सिस्टम एवं पेयजल व्यवस्था, मॉडर्न टॉयलेट फैसिलिटी, लास्ट माईल, कनेक्टिविटी के कार्य के साथ-साथ घ्वनि एवं प्रकाश शो एवं सी0सी0टी0वी0 और वाई-फाई से कुशीनगर को लैस कर दिया जायेगा। पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए बनायी गयी स्वदेश दर्शन योजना के तहत बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, कृष्णा सर्किट को प्रमुखतया विकसित किया जयेगा। ताकि बहुतायत मात्रा में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाये। कुशीनगर में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आतंे है। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार तो मिलता ही है विदेशी मुद्रा भी बढ़ती है। अगर इन सर्किटों में व्यवस्थांए बढ़ा दी जाये तो पर्यटन उद्योग में काफी इजाफा होगा।
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन ने प्रशासकीय स्वीकृति धनराशि 2299.75 लाख रूपये के सापेक्ष 20 प्रतिशत 4 करोड़ 59 लाख 44 हजार रूपये की पहली किश्त जारी कर दी है। वर्ष 17-18 के तहत पूर्ण होने वाली इस योजना के तहत कुशीनगर में पार्किंग, साइनेजेज, सोलर लाइटिंग, वेस्ट मैनेजमन्ट सिस्टम एवं पेयजल व्यवस्था के लिए शासन ने 465.91 के सापेक्ष 93.182 लाख, मॉडर्न टॉयलेट फैसिलिटी, लास्ट माईल, कनेक्टिविटी का कार्य के लिए 461.81 लाख के सापेक्ष 92.362 लाख, घ्वनि एवं प्रकाश शो के लिए 995.94 लाख के सापेक्ष 199.188 लाख,  सी0सी0टी0वी0 एवं वाई-फाई के लिए प्रशासनिक स्वीकृति की घनराशि 376.06 के सापेक्ष 75.212 लाख रूपये की किश्त जारी कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में बच्चू लाल उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने मण्डलायुक्त/ जिलाधिकारी को पत्र संख्या-50/2017/1614(1)41-2017-19 बजटध्17भेज कर सूचना से अवगत करा दिया। इस सम्बन्ध में कुशीनगर जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि योजना की पहली किश्त जारी हांे गयी। जल्द ही इसके योजना के तहत कार्य शुरू हो जायेगा।

नारायणी में डूब गया राहुल, नही मिला शव

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली नारायणी नदी में शुक्रवार को नहाने गया एक युवक डूब गया। काफी खोजबीन के बावजूद भी उसका कुछ पता नही चल सका। इस घटना से परिजनों के उपर कहर का पहाड़ उट गया।
जानकारी के अनुनारायणी में डूब गया राहुल, नही मिला शवसार कुशीनगर की यह घटना नारायणी नदी के किनारे बसे तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्राम बाघाचैर की है। उक्त गांव निवासी राहुल शर्मा शुक्रवार को नदी के किनारे क्रिकेट खेलने के बाद अन्य बच्चों के साथ वह नदी में नहाने उतरा था।
बच्चों ने बताया कि पानी में उतरने के बाद राहुल को एक मगरमच्छ ने पकड़ कर गहरे पानी में खींच लिया। जिसके बाद से उसका कही पता नही चल सका। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने राहुल की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। राहुल अपने तीन भाई बहनों मे सबसे छोटा था।

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017

यूपी टीईटी 2017: आंसर की हुई जारी, यहां चेक कर सकते हैं आंसर की

टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो
इलाहाबाद। यूपी टीईटी 2017: आंसर की हुई जारी, यहां चेक कर सकते हैं आंसर की  UPTET 2017: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) की आंसर की जारी हो गई हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPRI_2017AnswerKey.pdf  से आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवार 23 अक्टूबर शाम 6 बजे तक उत्तरों को चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार साक्ष्यों के साथ uptethelpline@gmail.com पर अपनी आपत्ति भेज सकते हैं। आपको बता दें कि UPTET का एग्जाम 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया था।
यूं चेक करें आंसर-की
1.  UPTET 2017 की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं
2. UPTET 2017 लिंक पर क्लिक करें
3. UPTET Answer Key लिंक पर क्लिक करें
4. आंसर-की डाउनलोड करें

अब होगी उत्तर प्रदेश में विकास की राजनीति- योगी आदित्यनाथ


टाईम्स आफॅ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश मंे जातिवाद परिवारवाद, वंशवाद, की राजनीति नही बल्कि विकासवाद की राजनीति होगी। प्रदेश में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है। जिसमें कुशीनगर दुनिया के मानचित्र पर  विख्यात है। पूर्ववर्ती सरकारो ने पर्यटन विकास के लिए कुछ नही किया है। हमारी भाजपा सरकार कुशीनगर के पर्यटन विकास के लिए 28 करोड की कई योजनाएं देने जा रही है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन दिवस के अवसर पर मंगलवार को कुशीनगर के मैत्रेय शिलान्यास स्थल पर आयोजित जनसभा व लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि कुशीनगर अपार सम्भावनाओं का क्षेत्र है। इसी लिए भगवान बुद्ध ने इस घरती को चुना था। कोई ऐसा बौद्ध अनुयायी नही है, जो कुशीनगर में आकर नमन नही करना चाहता हो, विदेशो में कुशीनगर के लिए अपार श्रद्धा है, लेकिन हर व्यक्ति अपने लिए चार्टर नही ले आ सकता है। यहां पर उनके लिए सस्ती सुविधा चाहिए। सुरक्षा की सुविधाओं के साथ -साथ पर्यटन विकास के लिए उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा क्षेत्र है। जिसमें बौद्ध सर्किट योजना, कुष्णा योजना, आध्यात्मिक सर्किट योजना के बनायी गयी है। उन्होने कहा कि दुनिया ने भारत को क्या दिया तो, मैं बताना चाहता हूं कि भारत के केवल उत्तर प्रदेश ने राम को दिया, कृष्ण को, बुद्ध, महाबीर, कबीर, गोरक्षनाथ दिया। जिनका संदेश पूरे विश्व में अमर है।
योगी ने कहा कि हमारा कुशीनगर नया नही है कुशीनगर की जनता के लिए हमने सड़को से लेकर सदन का रास्ता तय किया है, तो विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी। कुशीनगर ग्रामीण क्षेत्र है यहां की प्रमुख खेती गन्ना है लेकिन पूर्ववर्ती सरकारांे की गलत नितियों के कारण सार्वजनिक उपक्रम के उद्योग बन्द हो गये, जिसके कारण रोजगार बन्द हो गये। लेकिन हमारी सरकार ने यह निश्चय किया है कि सभी उद्योगों को चालू किया जायेगा। इसके लिए एक कार्ययोजना बनायी जायेगी और उसके तहत धीरे-धीरे सभी चीनी मिलो को चालू कर किया जायेगा। जहां जमीन मिलेगी वही उद्योग लगेंगें। प्रदेश की 22
इस सभा को प्रदेश के काबिना मंत्री  सूर्यप्रताप शाही , रीता बहुगूण़ा जोशी, स्वामी प्रसाद मौर्य, राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह, कुशीनगर सांसद राजेश पाण्डेय, सहित कुशीनगर जनपद के वर्तमान एवं पूर्व भाजपा विधायकों ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी शाही, व संचालन रंजना त्रिपाठी ने की।
करोड़ जनता की सुरक्षा का दायित्व सरकार ले रही है। निवेश की व्यापक सभावना को तलाशते हुए योगी ने कहा कि इसमें कोई रूकावट न पैदा करे। उत्तर प्रदेश में एक पारदर्शी विकास करने वाली सरकार चल रही है। इसमें भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जयेगा। प्रधानमंत्री अवास योजना में प्रदेश में 11 लाख लोगों को आवास देने का काम किया है। उन्होने कुशीनगर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व की सरकार में मुसहर जाति के लोगों को जो आवास दिया गया उसमें काफी लूट खसोट हुई। उसकी जाॅच कराकर अधूरे घरों को बनवाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हमने 33 लाख फर्जी राशन कार्ड को जाॅच कराकर निरस्त कराया है और उनके जगह पर नये पात्र लाभार्थी को राशन कार्ड जारी किया गया है। अब खाद्यान की कालाबाजारी नही चलेगी, नये कदम में राशन कार्ड को अधार लिंक से जोड़ा जायेगा और लाभार्थी सरकार द्वारा किसी भी चिन्हित दुकानो से राशन ले सकेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में बन रहे शौचालय को इज्जत घर नाम दिया है। अब प्रदेश के सभी परिवार में 2019 तक एक इज्जत घर अवश्य होगा।

कुशीनगर के खड्डा तहसील में धरना पर बैठे लेखपाल




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खड्डा तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपालों ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने कहा कि शासन इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रर्दशन के बाद लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम खड्डा को सौंपा। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के खड्डा तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष बृजनारायण सिंह व तहसील मंत्री विभव कुमार शर्मा की अगुवाई में लेखपालों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इनकी मांग थी कि लेखपाल पद की शैक्षिक अर्हता स्नातक करने, पदनाम राजस्व निरीक्षक करने, प्रारंभिक वेतन ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 2800 किए जाने, एसीपी विसंगति दूर करने, विशेष परिस्थितियों में लेखपाल के निजी अनुरोध पर प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थानांतरण संबंधी लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन करने, लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, वर्ष 2001 में चयनित तथा वर्ष 2003-04 में प्रशिक्षित, लेकिन शासन/परिषद स्तर से प्रशिक्षण के समय प्रभावी सेवा शर्तों के अनुसार पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ प्रदान किया जाए।

लेखपालों ने कहा कि शासन इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान संजय गुप्ता, संजय पाल, अभिमन्यु, अनामिका मिश्रा, सुप्रिया राज, पूजा प्रजापति, निरमा भारतीय, शालिनी, रमाकांत पांडेय, वीरेंद्र सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, धीरज शुक्ला, विनोद सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, रमेश शाही, हरिओम पटेल, हरेंद्र गुप्ता, करुणाकरण चैरसिया, विनय कुमार सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।

मां बेटी ने खाया कीटनाशक, दोनों की हालत नाजूक



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली की एक महिला ने अपनी बेटी के साथ कीटनाशक खा लिया। हालज नाजुक होने के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर के विशुनपूरा थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी अमरनाथ की पत्नी ने किसी बात से नाराज होकर बुधवार को घर में सब्जी में डालने के लिए रखे कीटनाशक को खा लिया। मां को कीटनाशक खाता देख उसकी बेटी ने भी उसे खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। चर्चाओं के अनुसार किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी और इसी से नाराज होकर महिला ने ऐसा कदम उठा लिया।

आपसी रंजीश में चली चाकू एक की हालत गम्भीर




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुरानी रंजिश ने मंगलवार की शाम को खूनी रूप ले लिया। लक्ष्मी पूजा के लिए मूर्ति लेने गए दो गांवों के युवकों में हुई मारपीट के दौरान किसी ने एक युवक के जंघे में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार के कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अकटहां और फरदहां गांव के दो युवकों में किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले मारपीट हो गई थी। उस दिन की खुन्नस उन युवकों ने मंगलवार की शाम को मथौली बाजार में एक-दूसरे पर निकाली। अकटहां और फरदहां गांव के दो गुट लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति लाने मथौली बाजार में आए थे। शाम को करीब छह बजे पहले मूर्ति लेने की कोशिश में ट्राली आगे-पीछे करने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इसी बीच किसी ने अकटहां निवासी रामदास यादव के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के जंघे में चाकू मार दिया। यह घटना किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के निकट हुई। दूसरे पक्ष के युवक घटना के बाद भाग निकले। घायल धर्मेंद्र को तत्काल मथौली बाजार सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज हुआ।
घटना की सूचना मिलने पर पहुची कप्तानगंज थाने की पुलिस  छानबीन में जुट गई। कप्तानगंज थाने के एसओ आरके यादव का कहना था कि अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
अजय कुमार त्रिपाठी