बुधवार, 30 दिसंबर 2015

प्रशासन के रवैये को लेकर फर्मासिस्ट फाउन्डेशन प्रर्दशन को उतारू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मानक के विपरीत दिन प्रतिदिन मेडिकल स्टोर व निजि चिकित्सालयों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही मेडिकल स्टोर का संचालन गैर प्रशिक्षित लोगो के द्वारा कराने को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त फर्मासिस्टो ने कुशीनगर में मोर्चा खोल दिया है।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार गुप्ता मण्डल प्रभारी फर्मासिस्ट फाउन्डेशन के नेतृत्व में दर्जनों फर्मासिस्टों ने कुशीनगर जनपद मुख्यालय पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कारी फर्मासिस्टों ने कहा कि मेडिकल स्टोर केवल प्रशिक्षित फर्मासिस्ट के द्वारा ही चलाया जा सकता है। अन्यथा ये मेडिकल स्टोर फर्मेसी एक्ट के तहत अवैध है। इसके विपरीत जिला प्रशासन भी इन अवैध मेडिकल स्टोरों को प्रश्रय दे रहा है। कई बार औषधी निरीक्षक को इस बात जानकारी दी जा चूकी है। इसके बावजूद किसी भी मेडिकल स्टोर की न तो जाॅच होती है और न ही जाॅच के बाद उस पर कार्यवाही होती है।
उन्होने कहा कि अगर प्रशासन का रवैया ठीक नही हुआ तो फर्मासिस्ट फाउन्डेशन उग्र प्रर्दशन के लिए बाध्य हो जायेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। जिसको लेकर फार्मासिस्टों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौप कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर अजय कुमार गुप्ता, उमर अन्सारी, शंकर प्रजापति, अमजद अली, कुलदीप जायसवाल, संजय कुमार राय, रामप्रवेश कुशवाहा, सुरेन्द्र कुशवाहा, सतीश कुमार आदि दर्जनों फर्मासिस्ट मौजूद रहे। 

सोमवार, 14 सितंबर 2015

शिक्षामित्रों ने कुशीनगर में मचाया बवाल, शिक्षक को पीटा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । समायोजन को रद किये जाने के उच्च न्यायालय इलाहाबाद के फैसले पर शिक्षामित्रों ने सोमवार को कुशीनगर में जमकर बवाल मचाया। न्यायालय के आदेश को खिल्लियां उड़ायी और तो और इसका कारण पुछने वाले एक शिक्षक की पिटाई भी कर दी। 
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की यह घटना सेवरही विकास खण्ड के एक प्राथमिक विद्वालय की है जहां शिक्षा मित्रों ने न्यायालय के आदेश के विरोध में कार्य वहिष्कार कर करते हुए विद्वालय बन्द कराने पहुचे थे। जहां शिक्षक के कारण पुछने उसकी जम की धुनाई की। यही नही सेवरही में शिक्षामित्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर दिया और इच्छा मृत्यु की मांग करने लगें। बाद में थानाध्यक्ष को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपा। 
यही हाल पडरौना बीआरसी केन्द्र पर था। शिक्षामित्र बीरआरसी केन्द्र पर एकत्र होकर जमकर नारेवाजी की। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिले में शिक्षा मित्रों ने कार्य बहिश्कार करने की घोषण कर स्कूल बन्द करा दिये। शिक्षा मित्र उच्च न्यायालय के आदेश से आक्रोंशित थे। प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा करते हुए शिक्षा मित्रों ने न्यायालय के फैसले को अव्यवहारिक बताया। उन्होने कहा कि 15 साल की सेवा के बाद न्यायालय द्वारा अयोग्य करार दिया जाना कहा का न्याय है। 
वही सेवरही ब्लाक के प्राथमिक विद्वालय साहबगंज नं.1 को बन्द कराने  पहुचे शिक्षामित्रों व विद्वाालय पर मौजूद शिक्षक के बीच कहा सूनी हो गयी। आरोप है कि शिक्षामित्रों ने शिक्षक की पिटाई कर दी।  साथ ही आक्रोशित शिक्षा मित्रों राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिले के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड में भी शिक्षा मित्र आक्रोशित रहे और जगह-जगह विरोध प्रर्दशन कर इच्छा मृत्यु के लिए प्रत्रक सौपे । 

बाहरी और आंतरिक चुनौतियां से जुझ रहा है देश-भाजपा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन सीमा विवाद खड़ा कर रहे हैं और उनकी ओर से पोषित आतंकवाद की वजह से आंतरिक दिक्कतें भी बढ़ी हैं। इससे तभी निजात मिल पाएगी जब राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी। यह बात कसया के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल ने कही।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश बाहरी और आंतरिक दोनों तरह की चुनौतियां झेल रहा है। यह स्थिति विरोधी पार्टियों की तुष्टिकरण पर आधारित राजनीति की वजह से बनी है। शुक्ल ने कहा कि सिर्फ कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि उसे कारगर तरीके से लागू करना होगा। जिला संघ चालक केदारनाथ गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विश्वास सांस्कृतिक राष्ट्रीयता में है। भारतीयता और हिंदुत्व राष्ट्रीयता का आधार है। संघ राष्ट्रभक्तों में अंतरूकरण का निर्माण करता है। इसके पूर्व सत्र को संबोधित करते हुए विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पारस्परिकता और सामूहिकता के आधार पर टीम भावना का निर्माण भाजपा की कार्यपद्धति है। यही संगठन के विस्तार की नींव भी है। श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही श्रेष्ठ संगठन का निर्माण करते हैं। प्रशिक्षण और कार्यशाला कार्यकर्ताओं में श्रेष्ठता का गुण विकसित करते हैं। जिला उपाध्यक्ष और जिला प्रशिक्षण प्रमुख जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा 11 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

सोमवार, 8 जून 2015

कुशीनगर के लोग खा जाते है प्रति बर्ष 140 लाख क्विन्टल मछली





  • मध्य प्रदेश तक होती है कुशीनगर के मछली बीजों की आपूर्ति
  • 7 से 8 करोड़ प्रति बर्ष होती पैदावार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लगभग 140 लाख क्विन्टल मछली की हर बर्ष खपत हो जाती है। जिसमें अकेले कुशीनगर 30 हजार क्विन्टल मछलियों का उत्पादन करता है। यही नही मछली के बच्चों के प्रजन्न के मामले में भी कुशीनगर शीर्ष स्थान पर है। मछली के छ प्रजातियों के बच्चों का कुशीनगर में 7 से 8 करोड़ प्रजन्न होता है। 

मछली के बच्चों को कुशीनगर ही नही प्रदेश के अधिकांश जनपदों सहित पड़ोसी प्रान्त विहार, मध्य प्रदेश, राज्यस्थान, गुजरात सहित कई प्रदेश में आपूर्ति दी जाती है। इसके लिए कुशीनगर में 32 हैचरियां स्थापित है। जिनसे 7- 8 करोड़ बच्चे प्रति बर्ष पैदा किये जाते है। जिसमें तीन करोड़ बच्चों की खपत कुशीनगर में ही हो जाती है। इसके सापेक्ष मछली उपभोग के मामले में कुशीनगर निवासी करीब 140 लाख क्विन्टल मछली का उपभोग करते है।

मतस्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए चलायी जारही योजनाओं के साथ कुशीनगर जनपद में तीन करोड़ बच्चों के रख रखाव के लिए करीब 100 तालाब है जों 35 से 40 हेक्टेयर में फैले हुए है। वहीं इन्हें बड़े होने पर जिले के 1200 छोटे बड़ें तलाबों में भेज दिया जाता है। मछलियों के उत्पादन में 17 सहकारी समितियां भी लगी है। जहां इन्हें पोस्टिक अहार देकर 3 से 4 माह में बेच दिया जाता है। कुशीनगर में मछली के शैकिनों पर गौर करे तो एक आकड़े के मुताबिक औसतन प्रति बर्ष प्रत्येक व्ययस्क व्यक्ति 4 किलों मछली का उपभोग करता है। इसमें बच्चें का औसत अलग है।

आज कल कुशीनगर के तलाबों में मछली की छः प्रजातिया रोहू, भाकूर, नैन, सिल्वर कार्प, ग्रास कार्प, कामन कार्प ही पाली जाती है। जिनकी इतनी मांग है कि तलाबों से निकलने के बाद लोग इन्हें हाथों-हाथ खरीद लेते है। ऐसे तो कुशीनगर के पाॅच तहसील क्षेत्रों में स्थित बाजारों पर गौर करे तो करीब प्रतिदिन 3 से 4 हजार क्विन्टल मछली का उपभोग कुशीनगर के लोग करते है। पडरौना नगर एक मछली व्यवसायी राजन का कहना है कि करीब 10 से 20 क्विन्टल मछली प्रतिदिन खपत हो जाती है। करीब 100 में 90 लोग मछली का उपभोग करते है। ऐसे दर्जनों बाजार है जहां प्रति दिन न्यूनतम 10 क्विन्टल मछली का विक्री हो जाती है ।

वही इस सम्बन्ध में सहायक मतस्य निदेशक अमरेश चन्द श्रीवास्तव ने बताया कि कुशीनगर में 750 हेक्टेयर भूमि में प्रति हेक्टेयर 35 से 40 क्विन्टल प्रति वर्ष मछली का उत्पादन किया जाता है। जो तलाबों से निकालते समय ही हाथों-हाथ बिक जाता है। मजबूरन मछली विक्रेताओं को बाहर से मछली मंगानी पड़ती है। 






सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गयें। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अन्य तीन लोग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार कुशीनगर के हनुमान गंज थाना अन्र्तगत बुलहवां गांव  निवासी भोला प्रसाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ केले की फसल में सिंचाई कर पम्पिंगसेट लेकर घर वापस आ रहे थे कि पनिहवा-पडरौना मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब सात बजें एक अनियन्त्रित बोलेरों ने ठोकर मार दी। 

जिसमें पप्पू उर्फ शिवम पुत्र भोला उम्र 17 बर्ष,  अखिलेश, व अमित पुत्र गण रमेश, एवं स्वयं भेला बूरी तरह घायल हो गयें। जिसमें पप्पू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

पति ने गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । कुशीनगर में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की गला दवाकर हत्या करने का मामला प्रकाश के आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है।

कुशीनगर की यह घटना जटहां बाजार थाना क्षेत्र अहिरौली गांव के वालचन्द छपरा टोले की है। उक्त गांव निवासी आलम गिरी ने अपनी पत्नी पन्तूनेशा की बीत रात गला दबा कर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह गांव के चैकीदार ने उक्त घटना की सूचना पुलिस ने दी । जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना स्थल पहुच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति आलमगिरी, उसकी सास और जेठानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जारहा है कि मृतका के पति और उसकी जेठानी के बीच अबैध सम्बन्ध थे जिसको लेकर अक्सर मृतका और आलमगिरी में बाद-विवाद हुआ करता था। 

इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जटहां बाजार हश्चिन्द्र राम ने बताया कि उक्त मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

शनिवार, 6 जून 2015

पहले स्वयं पहने हेलमेट यातायात पुलिस- अतुल शर्मा



टाईम्स आफ  कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं को देखते बाईक सवारों को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए यातायात पुलिस को भी हेलमेट लगाने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में सड़क दुर्धटनाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिसको लेकर बाईक सवारों को हेलमेट लगाने की  हिदायत दी जा रही है।
हेलमेट लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अतुल शर्मा द्वारा सख्त निर्देश दिये गयें है। जिसको लेकर उन्होने व्हाटसप मेंसेज के जरीये हेलमेट की बारीकी से जाॅच करने का निर्देश दिया है। साथ ही बाईक सवार हेलमेट लगाये इसके लिए यातायात पुलिस और होमगार्डो को भी हेलमेट लगाने  का निर्देश दिया गया है। उन्होने मेसेज में कहा है कि आल ट्रैफिक कास्टेवल एण्ड होमगाडर््स हेलमेट नेसेशरी फ्राम टूडे।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने बताया है यातायात पुलिस और होमगार्ड जब हेलमेट लगायेगें तो लोग भी  उससे प्रभावित होगें और हेमलेट लगाना शुरू कर देगे। 

150 वर्ष पूर्व स्थापित अद्भूत और चमत्कारी है यह शनि मंदिर



पूरी होती है शनिदेव के दरबार में हर मनोकामनाएं 
पूर्वजो की परम्परा को आगें बढ़ा रहे मंदिर के पुजारी कन्हैया शर्मा

अजय आचार्य
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । पूर्वांचल के पूर्वी-उत्तरी छोर पर नरायणी नदी के किनारे बसे कुशीनगर जिले में एक ऐसा शनि मन्दिर है, जिसके दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते है। भगवान शिव के शिष्य और सूर्य के द्वितीय पुत्र शानिदेव की कृपा मात्र से ही न सिर्फ सारे कष्टों का अंत हो जाता है। बल्कि सुख के सारे द्वार भी खुल जाते है।
जिले के पडरौना नगर के विवाह भवन रोड स्थित इस शनि मन्दिर से कोई याचक निराश नही जाता है। करीब डेढ़ सौ साल पूराने इस मन्दिर में विराजमान शनिदेव की महिमा और चमत्कार के किस्से दुर-दुर तक फैले हुए है। यही कारण है कि इस प्राचीन मंदिर पर भक्तों का तांता हमेशा लगा रहता है। बताया जाता है कि सच्चे मन से मांगी गयी हर मुरादे यहां पूरी होती है।
ज्ञातव्य है कि भगवान शानिदेव के इस मन्दिर की स्थापना डेढ सौ वर्ष पूर्व स्वर्गीय जानकी प्रसाद ने एक छोटे से मंदिर के रूप की थी। बुढ़वा बाबा के नाम से प्रचलित जानकी दास शनिदेव की पूजा-अर्चना करते थे। इनके निधन के बाद राम निरंजनदास उत्तराधिकारी के रूप में वर्षो मंदिर की सेवा में लगे रहे, इनके मृत्युपरान्त पशुपतिनाथ शर्मा काफी दिनों शनिदेव के कृपापात्र बने रहे। इसके बाद कन्हैया शर्मा अपने पूर्वजों के परम्परा को आगें बढ़ा रहे है। ज्योतिगी ब्राहम्ण परिवार में जन्में मंदिर के पुजारी कन्हैया शर्मा कहते है कि शनिदेव के बारे में आम तौर पर भ्रांतिया व गलत धारणाएं फैली हुयी हंै। अधिकांश लोग शनिदेव को क्रूर, क्रोधी व कष्टदायक समझते है। शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया, शनि की प्रतिकूल महादशा व अंतर्रदशा पीड़ा और संकट से घिर जाने के बाद शनिदेव की शरण में जाते है। जबकि शास्त्रों के अनुसार शनिदेव धर्माधिकारी है जो हमेशा कर्मो के अधार पर फल देते है। 
अनवरत बीस वर्षो से भगवान शानिदेव की पूजा अर्चना कर रहे कन्हैया शर्मा बताते है रख-रखाव के अभाव में यह मंदिर जीर्णधीर अवस्था में था। बीते कुछ वर्ष पूर्व शनिदेव ने उन्हंे सपने में मंदिर की जीर्णोद्वार कराने का निर्देश दिया तो वह सोच में पड़ गए कि यह सब कैसे होगा। अर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही है कि अपने दम पर मंदिर का जीर्णोद्वार कर संकू। पुजारी श्री शर्मा ने बताया कि दुसरे दिन मंदिर के जीर्णोद्वार की बात वह अपने पडोसी से किए और शनिदेव द्वारा सपने में दिए गए निर्देश से अवगत कराया। फिर क्या पड़ोसी गोपाल शर्मा, कन्हैया शर्मा को अपने साथ लेकर शहर के सभ्रान्त और समाजसेवी लोगो से मिले और देखते ही देखते शनिदेव’ का अद्भूत और मनोहारी मंदिर का निर्माण हो गया। शनिदेव के मंदिर में संकट मोचन हनुमानजी जी भी विराजमान है।
मन्दिर में विराजमान शनिदेव की इस प्रतिमा की लम्बाई करीब दो फीट है। जिसे करीब डेढ़ सौ बर्ष पूर्व गोमेद पत्थर से बनाया गया था। मंदिर के पुजारी कन्हैया जी कहते है कि पहले वह हमेशा परेशान रहते थे। किसी काम को करने में मन नही लगता था आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से भी हमेशा उलझे रहते थे किन्तु जब से शनिदेव की शरण में गए सारे कष्ट दुर हो गए।
उन्होने बताया कि शनिदेव की कृपा से ही वह अपने पूर्वजों की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। बताया जाता है कि शनिदेव का दान सिर्फ ज्योतिगी ब्राहम्ण ही ग्रहण करते है। राजस्थान में ज्योतिगी ब्राम्हण की संख्या सर्वाधिक है जबकि अन्य शहर में इनकी संख्या सीमित है। मण्डल के गिने-चुने शनि मंदिर में सबसे प्राचीन मंदिरों में शुमार शनिदेव के इस मंदिर की अपनी अलग महत्ता है मंदिर की महिमा अपने आप में निराली है। शनिदेव के भक्तों का मानना है कि सच्चे मन से की गयी प्रार्थना को शनिदेव बहुत जल्द ही स्वीकार करते है और अपने भक्त को मनवाछित फल देते है। कहा तो यह भी जाता है कोई भी व्यक्ति इनके दरबार निराश नही लौटता है।
पैराणिक रूप में ऐसी मान्यता है कि देवाधि देव महादेव की तरह शनिदेव भी दयालु और कृपालु है। नवग्रहो में शनिदेव का विशेष महत्व है जो मानव जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। शनि की उत्पत्ति के विषय में शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्य की पत्नी छाया के गर्भ से शनिदेव का जन्म हुआ, शनि के श्यामवर्ण को देखकर सूर्य ने अपनी पत्नी छायापर आरोप लगाया कि शनि मेरा पुत्र नही है। तभी से शनि अपने पिता सूर्य से शत्रुभाव रखते है। शनि ने अपने तप और साधना के बल पर भगवान शिव को प्रसन्न कर अपने जीवन के सार्थक उद्देश्य के लिए प्रार्थना की, तो भगवान आशुतोष ने शनिदेव को नवग्रहों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर बने रहने का वरदान दिया। 

सोमवार, 1 जून 2015

कुशीनगर में मेडिकल परीक्षाओं का एक साल्वर गिरफ्तार, तलाश जारी


बीएचयू में एमबीबीएस छात्र था साल्वर
साल्वर ने भी इलेक्ट्रानिक डिवाईस से ही पास की थी परीक्षा
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मेडिकल परीक्षाओं में इलेक्ट्रानिक डिवाईस के माध्यम से पैसे लेकर नकल कराने वाले एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया है। यह साल्वर कई मेडिकल परीक्षाओं में साल्वर का कार्य चूका है।
ज्ञातव्य हो कि 03.मई को आयोजित ए0आई0पी0एम0टी0 राजस्थान व 25 मई को सीपीएमटी की परीक्षा गोरखपुर में आयांेजित थी, जिसमे हरियाणा मे ंइलेक्ट्रानिक उपकरण के जरिये परीक्षा के समय प्रश्नो का उत्तर प्राप्त किये जाने वाले अभियुक्तो में एक अभियुक्त की लोकेशन जनपद कुशीनगर में मिलने की बात सामने आयीथी। जिसको लेकर हरियाणा पुलिस ने जनपद पुलिस से सहयोग की अपेक्षाकी थी। 
उसके बाद हरकत में आयी कुशीनगर पुलिस ने क्राइम ब्रान्च टीम के उ0नि0 अजय नारायन सिंह व उ0नि0 नवीनकुमार सिंह एवं का0 अनिल तिवारी, का0 रणजीत यादव, का0 अभिमन्यू सिंह, का0 आतीश कुमार, का0 रामभरोष, का0 सन्तोष कुमार, का0 सन्दीप भाष्कर का0 अमित सिंह, का0 चन्द्रभान वर्मा को इस कार्य के लिए लगाया गया था। 
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर सोमवार को 12ः00 बजे अभियुक्त विजय यादव पुत्र सत्यनारायन यादव सा0-रजवटीया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अपने गाव से पुनः बनारास की तरफ भागने के दौरान कसया के गोपाल गढहाईवे से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में पूर्व मे ंही थाना पीजीआई एमएस रोहतक हरियाणा मे मुकदमा पंजिकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 02 मोबाईल व 03 सिमकार्ड व 02 पन्ने पर साल्वपेपर बरामद किया। 
अभियुक्त ने पुछताछ में बताया की वह बी0एच0यू0 मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2010 मे ंजनता इण्टर कालेज फाजिलनगर व इण्टरमिडिएट की परीक्षा वर्ष 2012 में बुद्ध इण्टर कालेज कसया से प्रथम श्रेणी मे ंउत्तीर्ण किया इसके बाद कानपुर ब्रेंवगार्ड कोचिग से सीपीएमटी की तैयारी करता था एक वर्ष पूर्व वह स्वंय 15 लाख रूपये बीर बहादुर नि0-बिहार को देकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के जरिये परीक्षा पास किया था। ंिजसमे वह ओ0बी0सी0 जोनल टापर था। पैसे की लालच में व पिता पर हुये कर्ज को चुूकाने के लिये स्वंय इस वर्ष दिनाक 03.05.2015 को राजस्थान में एवं दिनाक 25.05.2015 को गोरखपुर में पेपर साल्व कराया था। दिनाक 02/03.मई की रात दिल्ली में जाकर होटल में रूका वहाॅ विजय के अतिरिक्त 30-35 लोग वहाॅ पहुचे थे। दिल्ली से एक एयर कडिसन लालरंग की बस से हम लोग भोर के अन्धेरे में राजस्थान के रिसार्ट मे पहुचे। वहाॅ पूर्व से ही बैठने की व्यवस्था थी बास नाम के व्यक्ति ने सभी का मोबाइल जमाकरा लिया एवं जिन मोबाइल से नकल कराना था सभी उपलब्ध करा दिया गया ।
यहाॅ की परीक्षा मे ंनन्हे व सुजित ने बताया की परीक्षा ठीक नही हुयी है। पुनः लाल गाडी मे ंवापस आगये बनारस से अपने साथी कमलेश उर्फ स्वामी से मुलाकात की और रात में एक ट्रेन मुगलसराय से पकडकर 08ः00 बजे पटना मेडिकल कालेज पहुच गया। वहाॅ मेडिकल कालेज पटना की मेंस की प्रथम व द्वितीय तल पर 10-15 की संख्या में कुल 25 लोग एक साथ बैठकर फोन द्वारा पेपर साल्व कराये इस दौरान किसी का मोबाइल नही लिया गया और न ही बन्द किया गया। 
इस सम्बन्ध में कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया साल्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुछ-ताछ की जारही है, अन्य सम्बन्धित अभियुक्त भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगे। 

एयरपोर्ट अथार्टी की टीम कुशीनगर में


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बनने वाले अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा निमार्ण को लेकर सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है। जिसका परिणाम है कि भारत सरकार के एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को कुशीनगर पहुची।
उड्डयन विभाग के इस टीम के कुशीनगर पहुचने का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित हवाई अड्डा के निमार्ण की बनने वाली योजना के सापेक्ष एयरपोर्ट तथा अधिग्रहीत भूमि का सर्वे करना है।  हवाईअड़डा के निमार्ण को लेकर  दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर पहुंची यह टीम स्थलीय निरीक्षण के बाद जांच दल अपना रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी। माना जा रहा है कि इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण के आगे की कार्रवाई शुरू हो जायेगी।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार के पीपीपी माडल पर किसी निर्माण एजेंसी के तैयार न होने पर प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डा निमार्ण को लेकर उड्डयन विभाग को पत्र लिखा था। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कदम बढ़ाया है। इसी के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से सीधे कुशीनगर सोमवार को पहुची। 

रविवार, 31 मई 2015

कुशीनगर में चार सीडीपीओं सहित 20 मुख्य सेविकाओं का रूका वेतन





टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में राज्य पोषण मिशन योजना को लेकर प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। योजना के तहत हुयी लापवाही को लेकर प्रशासन ने चार सीडीपीओं व 20 मुख्य सेविकायों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। 
कुशीनगर में शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के सिंह सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों की कार्यालयवार समीक्षा कर रहे थे। जिसमें श्री सिंह ने पाया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय तमकुही, सेवरही , नेबुआ-नौंरगिया,  व खड्डा  में इन परियोजनाओं के लिए तैनात 20 मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना की लापरवाही से आन लाईन फीडिंग की सूचना नही मिल रही है। जिसको लेकर श्री सिंह ने उक्त सीडीपीओं व मुख्य सेविकाओं के इस लापरवाही को दृष्टिगत कर वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में कुल 4107 बच्चे कुपोषित है। इनके परिवार का विवरण आन लाईन दर्ज हो रहा है। कुपोषण मिटाने की आन लाईन मानीटरिंग भी होनी है। राज्य पोषण मिशन  के तहत  कुशीनगर जिले में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने 118 गांवों को कुपोषण मिटानें के लिए गोद लिया है। जिसको लेकर अधिकरियों ने गांवों के दौरें के बाद निर्धारित प्रारूप तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को सूचना उपलब्ध करा दिया है। जिस पर कार्यवाही की जानी है।
इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान  लापरवाही उजागर होने पर सम्बन्धित चार सीडीपीओं सहित 20 मुख्य सेविकाओ को वेतन बाधित कर दिया गया है।

शनिवार, 30 मई 2015

सीपीएमटी मामले में मुख्यारोपी के करीब पहुचीं पुलिस, गिरफ्तारी जल्द


कुशीनगर में और कितने लोगों को नकल कराने का दिया गया था झांसा, जाॅच में पुलिस
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। सीपीएमटी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक कराने और साल्वर के जरिए अभ्यर्थियों तक हल पहुंचवाने के मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए मुख्य आरोपी के करीब पहुच गयी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि सीपीएमटी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक कराने और साल्वर के जरिए अभ्यर्थियों तक हल पहुंचवाने के आरोप में एक गिरोह के कई सदस्य लखनऊ में पकड़े गए थे। इनमें कुशीनगर के फाजिलनगर सपहां निवासी अच्युतानंद पांडेय और अरुसवा गांव के अभिमन्यु सिंह भी शामिल थे।
इसके अलावा हरियाणा के रोहतक से आई पुलिस टीम ने इधर शुक्रवार को कुशीनगर पुलिस की मदद से करमैनी प्रेमवलिया के नन्हे कुमार और खानगी गांव के सुजीत मद्धेशिया को पडरौना रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। इन दोनों युवकों पर तीन मई को राजस्थान में और 25 मई को गोरखपुर में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के दौरान बनियान में लगे इलेक्ट्रानिक उपकरण के माध्यम से साल्वर से संपर्क करके नकल करने का आरोप है। इसके बाद पुलिस अब तक पकड़े जा चुके लोगों से संपर्क रखने वालों के बारे में जानकारी जुटाकर अपनी तहकीकात कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी हासिल हुयी है। जिनकी तलाश में पुलिस जूट गयी है। बताया जा रहा है कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोटी रकम लेकर मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले इस गिरोह ने कुशीनगर जिले में और कितने लोगों से संपर्क साधा था।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक साल्वर की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार की लिया जाएगा। इसके अलावा कुछ और सुराग मिले हैं, उनके सहारे पुलिस टीम काम कर रही है। इस गैरकानूनी काम में जिले का जो भी शख्स लिप्त रहा होगा, उसे अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुशीनगर में एक बार फिर हुयी नव विवाहिता की मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर फिर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
कुशीनगर जनपद का यह मामला तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र सपहा गांव का है। इस नव विवाहिता की मात्र दो सप्ताह पूर्व ही शादी हुयी थी। शुक्रवार को सुवह आठ बजे विवाहिता के मायके वालों को ससुरालियों ने फोन से सुचना दी कि आपके लड़की की तवीयत खराब हो गयी है जल्दी आ जाइये।
सुचना मिलने के बाद परिजन आनन फानन मे बेटी के ससुराल सपहा पहुचे तो उनकी बेटी मृत पड़ी थी और ससुराली उसके दाह संस्कार करने मे लगे थे। यह देख वह परिजन आवाक रह गये। उन्होने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। इस दौरान सभी ससुराली घर छोड़ कर फरार हो गये।। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका के गले मे फन्दे का निशान है जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत फन्दे से लटकने के कारण हुयी होगी।
ज्ञातव्य हो कि जनपद के  तरयासुजान थाने के गोड़इता श्रीराम निवासी सुरेन्द्र गुप्ता ने अपने बेटी ललिता की शादी बीते 14 मई को धूमधाम से तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के सपहा ग्राम सभा के रामअवध पुत्र दीनानाथ से किया था। 
इस सम्वन्ध में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी ओपी राय ने बताया की मृतका के पिता के तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। 


गुरुवार, 28 मई 2015

बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली पर बन रही टेली फिल्म




अंग्रेजी और हिन्दी में मात्र 10 मिनट की होगी यह फिल्म
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में आडो-विजुअल फिल्म का निर्माण प्रारंभ हो गया। इसके माध्यम से कुशीनगर से सम्बन्धित तमाम पहलुओं पर प्रकाश डाला जायेगा। 
मात्र 10 मिनट की बनने वाली इस फिल्म के माध्यम से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पर्यटको को अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम में कुशीनगर से पूर्ण रूप से परिचित करायेगा।  यहां आने वाले भारतीय तथा विदेशी पर्यटकों को कुशीनगर की संपूर्ण जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध कराने हेतु सारनाथ की तर्ज पर यह टेली फिल्म बनायी जा रही है। 
यहां दिखाई जाने वाली इस आडो-विजुअल फिल्म का निर्माण प्रारंभ हो गया। मंगलवार को फिल्म निर्माण के लिए मुम्बई तथा वाराणसी से आये 5 सदस्यीय यूनिट ने महापरिनिर्वाण मंदिर, माथा कुंवर मंदिर तथा रामाभार स्तूप का फिल्मांकन के माध्यम से लोकेशन सर्वे पूरा कर लिया है।
फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर परितोष भट्टाचार्य के साथ निदेशक ऋत्विक जोशी, सह निदेशक हर्ष गुप्त, प्रोडक्शन मैनेजर विवेक सिंह तथा मनीष अग्रहरि की टीम ने फोटोग्राफी करके लोकेशन सर्वे का कार्य पूरा किया।
इस सम्बन्ध भट्टाचार्य ने बताया कि फिल्म निर्माण के अगले चरण में आडियो रिकार्डिंग तथा बैकग्राउंड म्यूजिक पर कार्य होगा। इसके बाद शूटिंग शिड्यूल तय करके दो-तीन दिनों में शूटिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि 10 मिनट की यह फिल्म हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में बन रही है। जून 2015 में फिल्म निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस सम्बन्ध में अजय श्रीवास्तव अधीक्षण पुरातत्वविद्, सारनाथ मंडल, वाराणसी ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा कुशीनगर पर आडो-विजुअल फिल्म बनाई जा रही है। यह पर्यटकों की सुविधा हेतु प्रदर्शित की जाएगी।
अजय कुमार त्रिपाठी

बुधवार, 27 मई 2015

दो लाख में बाप ने बेटियों का कर दिया सौदा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बाप द्वारा अपने ही दो सगी बेटियों को  दो लाख रूपये में बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। कुशीनगर की यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में बाप ने अपनी ही सगे दो बेटियों का सौदा 2 लाख में कर दिया। मां ने जब इसका विरोध किया तो उसे पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। दोनों लड़कियां भाग कर अपने ननिहाल पहुंची और खुद को बिकने से बचायी।
बाप की क्रुरता की शिकार रीता व हीना (काल्पनिक नाम) दोनों सगी बहने हैं। उन्होंने बताया कि इनका परिवार बहुत ही गरीब है। कुछ दिन पूर्व मुम्बई से एक व्यक्ति आया और 2 लाख रुपये का लालच देकर हमें मुम्बई भेजने के लिए पिता को राजी कर लिया। मां ने विरोध किया तो बाप ने बुरी तरह मां की पिटाई की जिससे वह उसकी तबियत खराब हो गयी है। 
सौदे के अनुसार हम दोनों बहनों को मंगलवार को बम्बई जाना था। हम बहनों ने हिम्मत जुटायी और भोर में ही घर से निकल कर अपने ननिहाल पहुंच गयीं। उन्होंने जब मुंह खोला तो खून के रिश्ते तार-तार होते दिखे। उनका कहना था कि मर जाएंगे, लेकिन बिक कर किसी गलत हाथों में नहीं जाएंगे।
इस  सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भवनाथ चैधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पता कराता हूं। इसमें प्रभावी कार्रवाई भी होगी।

रोहुआ पुल मामले में सीबीआई ने दाखिल किया चार्जसीट


आठ पर आरोप तय, तीन आरोपी जेल में
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। मनरेगा के तहत कुशीनगर में बने रोहुआ पुल निर्माण की जांच के बाद सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। इसमें तत्कालीन डीडीओ बीपी मिश्र सहित आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें तीन आरोपी जेल में बंद हैं। इस पुल का निर्माण 69 लाख रुपये में किया गया था।
जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने आरोप पत्र में कुशीनगर के जिला पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल, अपर मुख्य अधिकारी प्रदीप गुप्ता के अलावा सेवानिवृत्त हो चुके अपर मुख्य अधिकारी जेपी मल्ल, अवर अभियंता अभिलाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रहे बीपी मिश्रा, राजेश अग्रवाल और अभियंता राजेश मालवीय का नाम शामिल किया है।इनमें से प्रदीप जायसवाल, विजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता इसी मामले में तीन माह से जेल में बंद हैं।
ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल की पत्नी सावित्री जायसवाल वर्तमान में जिला पंचायत कुशीनगर की अध्यक्ष हैं। फिलहाल इस प्रकरण से उनका कोई ताल्लुक नहीं है। सीबीआई के डीएसपी पीके श्रीवास्तव ने अनुसार इस मामले में बाकी आरोपियों को सीबीआई की विशेष न्यायालय में बुधवार को समर्पण करना था।

सोमवार, 25 मई 2015

गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम से चले ट्रेन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । चीनी का कटोरा कहे जाने वाले कुशीनगर के किसानों ने कुशीनगर से लम्बी दूरी के लिए गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम की ट्रेन चलाये जाने की मांग किया है। क्यों कि यहां के गरीबों व किसानों के लिए लखनऊ तक सीधे कोई ट्रेन न होने व बसों का किराया काफी महंगा होने से किसान चाहकर भी यात्रा नहीं कर पाते है।
यह बातें गन्ना शर्करा किसान सेवा समिति के अध्यक्ष अशरफ आलम खां ने प्रेस को जारी अपने बयान में कही। उन्होने कहा कि जिले के गरीबों व किसानों के लिए केंद्र सरकार को गन्ना किसान एक्सप्रेस के नाम से थावे से लखनऊ तक वाया पडरौना एक्सप्रेस ट्रेन चलवाना चाहिए।
उन्होने कहा कि इस मांग को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया गया है। गोरखपुर से सीवान तक बड़ी लाइन होने के बाद भी इसकी उपेक्षा जगजाहिर है। कहा कि यदि जनपद के किसानों, गरीबों के लिए के साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा कुशीनगर की जनता की उपेक्षा बंद न की गयी तो महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के दफ्तर के सामने बेमियादी धरना के लिए बाध्य होना पडेगा।

नेपाल की काली नदी से कुशीनगर में बाढ़ का दिखा खौफ

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरनें वाली नारायणी नदी (गण्डक) में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। वाल्मीकि नगर बैराज से नारायणी नदी में डिस्चार्ज बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने गांवों में घूमकर लोगों को नदी से दूर रहने के लिए अगाह किया है। इधर सिंचाई विभाग के भी कर्मचारी भी अलर्ट हो गए हैं। 

इसके पीछे नेपाल में भूकंप के बाद काली नदी के पास भूस्खलन होना मुख्य कारण बताया जा रहा है। चूकि नारायणी नदी के समीप होने के कारण कुशीनगर के खड्डा इलाके में नदी के पार बसे गांव नरायनपुर, हरिहरपुर, मरचहवा, शिवपुर, बसंतपुर, बकुलादह, बालगोबिंद छपरा और बगल के महराजगंज जिले के गांव सोहगीबरवा, शिकारपुर नौका टोला सहित कई गांवों के लोग रविवार को अपने-अपने काम में व्यस्त थे। लोगों के मुताबिक शिवपुर और आसपास के गांवों में रविवार की सुबह से ही महराजगंज जिले के सोहगीबरवा थाने के सिपाहियों से अगाह कर दिया है कि नारायणी नदी में नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है। लोगों को सतर्क रहे है। साथ ही नदी के किनारे न जाये। इसके बाद इन गांवों में हलचल मच गई है। शिवपुर गांव निवासी निजामुद्दीन के घर लगे लाउडस्पीकर से लोगों को सचेत किया जाने लगा। नदी किनारे खेतों में काम करने गए लोगों को मोबाइल हैंडसेट से सूचना देकर घर बुला लिया गया है। इन किसानों को जब इसकी वजह मालूम हुई तो वे खेतों से घर की ओर चल दिए। जवाहिर कुशवाहा, निजामुद्दीन, अनिल, बदरी आदि का कहना है कि उन्होंने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी शुरू कर दिये है।
इस बारे में बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता बीपी सिंह का कहना है कि नेपाल में काली नदी में भूस्खलन से पानी तेजी से गंडक नदी में गिर रहा है। इससे नदी का जलस्तर बढ़ सकता है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। विपरीत हालात से निपटने की तैयारी की जा रही है। वहीं सोहगीबरवा के एसओ धनंजय सिंह ने बताया कि वायरलेस से सूचना आई थी कि दोपहर में नेपाल नदी में पानी छोड़ने वाला है लिहाजा गांववालों को सतर्क कर दिया जाए, इसीलिए उनको अलर्ट किया गया है।

कुशीनगर में अब लगेगी 1121 ग्राम पंचायतें


  •  सृजित गांव हुए 165, राजस्व गांव की संख्या हुयी 1577
अजय कुमार त्रिपाठी
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब 1121 ग्राम पंचायते लगेगीं। क्योकि प्रशासन ने 165 गांवों को अस्तित्व दे दिया है जो बर्षो से टोलों के रूप में अपने विकास के लिए ग्राम पंचायतों की राह देख रहे थे।
अधिक आबादी वाले गांव के दो से अधिक टोले को अलग गांव का प्रशासन ने अस्तित्व दे दिया है। पहले जिले में कुल 956 ग्राम पंचायतों थी। अब 165 नये ग्राम पंचायतों का सृजन हो गया है। अब इनका भी विकास होगा और ये भी गांव विकास की मुख्य धारा से जूड़ कर कीर्तमान बना सकेगें। जिसके तहत अगला त्रिस्तरीय चुनाव गांवों के नए परिसीमन के अनुसार ही होगा। विभागीय आकड़ों के अनुसार सदर पडरौना विकास खण्ड में कुल 18 नये गांवों का सृजन हुआ जिनकी संख्या पहले 108 थी। उसी तरह दुदही विकास खण्ड में कुल 9 नये गांवों का सृजन हुआ जिनकी संख्या पहले 58 थी। सेवरही विकास खण्ड में कुल 14 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 72 थी। तमकुही विकास खण्ड में कुल 20 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 79 थी। फाजिलनगर विकास खण्ड में कुल 12 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 76 थी। कसया विकास खण्ड में कुल 7 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 53 थी। वही हाटा विकास खण्ड में कुल 7 नये गांवों का सृजित हुए है, जिनकी संख्या पहले 74 थी। उसी तरह मोतीचक में 7 गांव सुजित हुए, पहले 63 गांव ही अस्तित्व में थें। सुकरौली में कुल 9 गांवों सृजन हुआ उनकी संख्या 68 थी। कप्तानगंज विकास खण्ड में कुल 12 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 64 थी। इसी क्रम में रामकोला विकास खण्ड में कुल 09 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 49 थी। इसी तरह नेबुआ विकास खण्ड में 16 नये गांव, खड्डा में 13 व विशुनपुरा विकास खण्ड में कुल 12 नये गांवों का सृजन हुआ है, जिनकी संख्या पहले 69 थी।
इसी प्रकार कुशीनगर में राजस्व गांवों की संख्या 1577 है। जिसमें प्रमुख रूप से विकास खंड पडरौना में 176, दुदही में 91, सेवरही में 130, तमकुही में 155, फाजिलनगर में 125, कसया में 76, हाटा में 111, सुकरौली में 104, मोतीचक में 84, कप्तानगंज में 96, रामकोला में 66, नेबुआ नौरंगिया में 111, खड्डा में 118, विशुनपुरा में 134 गांव शामिल हैं। जबकि पूर्व चली आ रही न्याय पंचायतों की संख्या में कोई फेर बदल नहीं है। इनकी संख्या 141 ही है।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से कट कर 13 मई 1994 को अलग हुए इस
जिनकी आबादी अब एक हजार से अधिक है। इससे लोगों को आशा है कि आने वाले समय में गांव के विकास के साथ सुविधाएं भी बढेंगी। गांव विकास की मुख्य धारा से जूड़कर नया कीर्तमान स्थापित कर सकेगा।
जिला पंचायत राज अधिकारी आरपी मिश्र के अनुसार जिले में मिले 260 आवेदनों में से 165 आवेदनों कों चार सदस्यीय टीम ने सहमति दी तो इसका गजट भी हो गया। इसी अधार पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 1121 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न होगें।
कुशीनगर में चैदह विकास खण्डों के अन्र्तगत कुल 956 ग्राम पंचायतें ही स्थापित की गयीं। इसके बाद लगातार हुए तीन त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावों को वर्ष 1994-95 के आधार पर ही सम्पन्न कराया गया था। गांव सभा के लिए सबसे पहले पांच सौ की आबादी का मानक था। इस मानक में प्रमुख सचिव पंचायती राज अनुभाग के शासनादेश द्वारा वर्ष 1992 के बाद फिर गांवों की बढ़ी आबादी के अनुसार परिसीमन के अनुरूप पुर्नगठन करने का निर्देश दिया था। इसमें दावे व आपत्तियों के निस्तारण के बाद 165 नए गांव बनाए गए।

रविवार, 24 मई 2015

कुशीनगर में फर्जीतरीके से नियुक्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में गलत तरीके से नियुक्त किये गये पाॅच शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। ये सभी शिक्षक प्रदेश के अन्य जिले के निवासी बताये जा रहे है। 
कुशीनगर के माध्यमिक विद्यालयों में फर्जीवाड़े का यह बड़ा मामला तब प्रकाश में आया है। जब जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने विद्यालयों में नियुक्ति के लिए जारी किए गए नियुक्ति पत्रों की जांच व पुष्टि के लिए सचिव, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद को पत्र प्रेषित किया । उसके बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद की जांच आख्या पर मामले का खुलासा होते ही विभाग की आंखे खुल गयी हैं।

ज्ञातवय हो कि कुशीनगर के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का वर्षों से अभाव है। रिक्तियां भरे न जाने से बच्चों की पढ़ाई बेहतर ढंग से संचालित न हो पा रही है। महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की सेवानिवृति के बाद चयन बोर्ड से तैनाती न होने से शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है। बावजूद इसके रिक्तियां नहीं भरी जा सकी हैं। इसी का  लाभ उठाते हुए फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह बताते हैं कि जनपद में संचालित पांच माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पैनल आया था। जारी किए गए नियुक्ति पत्रों की जांच व पुष्टि के लिए सचिव, उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद को पत्र प्रेषित किया गया था। सचिव की जांच आख्या मिलने के बाद विभाग में हलचल मच गयी है। जिविनि ने बताया कि पैनल में बृजेंद्र कुमार सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, वाराणसी, को प्रशिक्षित स्नातक-अंग्रेजी विषय के लिए छितौनी इंटर कालेज छितौनी, कु.सविता पांडेय पुत्री पारस नाथ पांडेय, ग्राम इमिलिया, पोस्ट धरमौली-महराजगंज को प्रशिक्षित स्नातक-हिन्दी विषय में गंगा बख्श कानोडिया इंटर कालेज कप्तानगंज, रमेश कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी कबीर चैरा, वाराणसी को प्रशिक्षित स्नातक शारीरिक शिक्षा को जनता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय हाटा-कुशीनगर, शंभू नाथ सिंह पुत्र मिथलेश सिंह निवासी निराला नगर, उमरगंज, बलिया को प्रशिक्षित स्नातक-शारीरिक शिक्षा को कृषक इंटर कालेज मल्लूडीह-कुशीनगर, इंदू चैरसिया पत्नी प्रमोद चैरसिया निवासी भटवलिया, नाथ नगर-देवरिया को प्रशिक्षित स्नातक-हिन्दी को इंटर कालेज तुर्कपट्टी महुअवां-कुशीनगर में नियुक्ति के लिए पैनल भेजा गया था। 
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया इसकी पुष्टि के लिए पत्र भेजा गया था। जांच आख्या में सचिव ने सभी नियुक्तियों को फर्जी करार दिया है। साथ ही फर्जीवाड़ा में लिप्त पांचों अभ्यर्थियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। जिसको लेकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए सम्बन्धित थानों को पत्र भेज दिया गया है। 

कुशीनगर में चीनी मिलों पर प्रशासन शख्त, मुकदमा की कार्यवाही


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला प्रशासन ने चीनी मिलों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने चीनी मिलों को नोटिस देकर उनके कार्य प्रणाली से अवगत कराया था।
जिला गन्ना अधिकारी हरिपाल सिंह ने मिलों के खिलाफ हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया है कि ढाढ़ा चीनी मिल द्वारा आईडीबीआई सीतापुर शाखा से किसानों के नाम केसीसी बनवाकर तथा उससे ऋण लेकर उसका प्रयोग गन्ना मूल्य भुगतान में किया जा रहा है। 
इससे किसानों के साथ धोखाधड़ी की संभावना है तो वहीं यह व्यवस्था गन्ना खरीद एवं पूर्ति विनियमन अधिनियम 1953 के तहत लागू प्रावधानों में नहीं है। इसकी जानकारी होने पर बीते 31 मार्च नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद चीनी मिल द्वारा भुगतान किया जाता रहा। यह जानकारी जिलाधिकारी के संज्ञान में लायी गई, इस पर जिलाधिकारी द्वारा मामले में चीनी मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
वही दुसरी तरफ पेराई सत्र 14-15 के दौरान सेवरही परिक्षेत्र के दस क्रय केंद्रों का गन्ना पहले विशेष अनुरोध करके अपने पक्ष में आवंटित करा लिया गया, जबकि इन क्रय केंद्रों पर गन्ना अवशेष रहते ही चीनी मिल बंद करने पर गन्ना आयुक्त ने मिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस सम्बन्ध में डीसीओ ने बताया कि इसे देखते हुए उप्र वैक्यूम पैन शुगर फैक्ट्रीज लाइसेंसिग आर्डर 1969, उप्र गन्ना पूर्ति एवं खरीद विनियमन नियमावली 1953 के साथ-साथ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गन्ना क.ेए. फारुकी, अध्यासी पीके सैनी व फाइनेंस हेड एके जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह दी कानोरिया शुगर मिल कप्तानगंज द्वारा अपेक्षित गति से गन्ना मूल्य भुगतान न करने तथा गन्ना सर्वेक्षण वर्ष 2015-16 में अपेक्षित सहयोग न करने पर जिलाधिकारी ने मिल मालिक संजय कानोरिया को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। नोटिस में स्थिति में सुधार न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

रविवार, 17 मई 2015

कुशीनगर पुलिस ने 17 लड़कियों कों मुक्त कराया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 17 लड़कियों को मुक्त कराया है। यह लड़कियां नर्तकी का कार्य करती थी।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक यह घटना हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा कपुर की है। जहां पुलिस ने शनिवार की देर शाम एक मकान से दविश देकर बादल उर्फ जहीर पुत्र अयुब साकिन वाजितपुर हसबल्ली जिला नादिया पं.बंगाल को गिरफ्तार किया। पुलिस उक्त व्यक्ति के कब्जे से 17 लड़कियों को मुक्ता कराया। बताया जा रहा है कि नौसाद शेख पुत्र रहमान शेख साकिन सारबगान चुनरियापार थाना कृष्णागंज जिला नादिया पं.बगाल ने एक एन.जी.ओ. के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुशीनगर से मिलकर अपनी बहन को अपहरण कर्ता के चंगुल से छुडाने की गुहार लगायी थी।
जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने तत्काल क्षेत्राधिकारी कसया व प्रभारी निरीक्षक हाटा को कार्यवाही करने का आदेश दिया । इस पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में हाटा पुलिस व प्रभारी महिला थाना द्वारा पिपरा कपुर स्थित एक मकान पर दविश देकर वहां से अपहृता हफिजा खातुन उम्र 17 वर्ष को वरामद कर अभियुक्त  बादल उर्फ जहीर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। वही उसी मकान में अपहृता के साथ 16 अन्य लडकिया भी थीं जिन्हे भी पुलिस ने वरामद किया। इसमे कुछ बालिक व कुछ नाबालिक है। लडकियो से महिला थाने में पुछ-ताछ की जा रही है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाटा पर अपहृता के भाई के तहरीर पर पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

दुष्कर्म के आरोपी ने पीडि़ता को जलाने का किया प्रयास


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
खड्डा, कुशीनगर। पहले दुष्कर्म और अब जलाने का प्रयास कुशीनगर में चर्चा का विषय बन गया है। पीडि़ता को आरोपी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गर्म करछुल से जलाने का प्रयास किया। इससे पीडि़ता गंभीर रूप से घायल है।
कुशीनगर का यह मामला खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव का है बीती रात दुष्कर्म के आरोपी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रात में 40 वर्षीय पीडि़ता की हत्या का प्रयास किया। उसने महिला को गर्म करछुल से दाग दिया। पीठ, पेट और शरीर के अन्य अंगों में दागने के निशान हैं। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर बताते हुए संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म पीडि़ता रात करीब आठ बजे अपने घर के दरवाजे के बाहर बैठी थी। पड़ोस में रहने वाला दुष्कर्म का आरोपी मोहन प्रसाद उसके पास पहुंचा और महिला को अकेला देख उसके मुंह पर कपड़ा लगा अपने घर ले आया। आरोप है कि महिला को घर में ले जाकर युवक ने हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया। बाद में करछुल गरम कर परिवार के अन्य लोगों के साथ युवक ने महिला को दागा।
चीख-पुकार सुन पड़ोस के लोग जब आरोपी के घर की ओर बढ़े तो आरोपी परिवार के लोगों के साथ भाग निकला। पीडि़ता के परिवार के लोगों के अनुसार छह मई को महिला छितौनी बाजार से खरीदारी कर अकेले घर वापस आ रही थी। आरोपी युवक ने अकेला देख उसे साइकिल पर बैठ घर चलने को कहा। युवक पर भरोसा कर वह उसके साथ चल दी। रास्ते में सुनसान स्थान देखकर युवक उसे खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। घर पहुंची महिला ने परिवार के लोगों को आप बीती सुनाई। परिवार के लोगों ने आरोपी के भय से घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इधर इसे लेकर आरोपी अक्सर मौका देख महिला के घर पहुंच उसे धमकाया करता था। आरोपी को लगा महिला पुलिस को घटना की जानकारी देगी। इसके बाद कल उसने पीडि़ता की हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली में जून से चालू हो जायेगे हाईटेक प्रशाधन और रेस्टोरेन्ट


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में नवनिर्मित हाईटेक प्रसाधन तथा रेस्टोरेंटो को जून माह से पर्यटकों के लिए खोल दिये जाने का विभाग ने निर्णय ले लिया है। अब भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय जनता भी इसका लाभ उठा सकेंगीं। बौद्ध परिपथ में अपने तरह का यह पहला हाईटेक प्रसाधन एवं रेस्टोरेंट है।
जानकारी के अनुसार उप्र पर्यटन सचिव के निर्देश पर शनिवार को रिजनल टूरिस्ट आफिसर राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने प्रसाधन केंद्र का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि नवकांत झा को आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने झा को फाइबर शेड शीघ्र सेट कराने, परिसर में पौध रोपड़ कर उसको हरा भरा करने तथा प्रकाश व्यवस्था बेहतर बनाने का निर्देश दिया। रावत ने बताया कि इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित की जाएगी और अगले माह से यह केंद्र प्रारंभ हो जाएगा। प्रसाधन का संचालन कार्यदायी संस्था करेगी जबकि रेस्टोरेंट के बारे में मुख्यालय निर्णय लेगा।
ज्ञातव्य हो कि उप्र पर्यटन ने माथा कुंवर बुद्ध मंदिर के सामने पर्यटन की भूमि पर 1.02 करोड़ की लागत से 35 सीटेड हाईटेक प्रसाधन तथा रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया है। इसमें पुरुषों, महिलाओं तथा विकलांगों के लिए अलग-अलग प्रसाधन हैं। इस अवसर पर टूरिस्ट आफीसर डा. अरविन्द कुमार, पर्यटक कार्यालय कुशीनगर प्रभारी हरिहर शुक्ल, पर्यटक पुलिस वीरेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

सोमवार, 11 मई 2015

बढ़ती महंगाई में थाली से गायव होने लगी दाल

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । फसलो  की तबाही के साथ बढ़ती  ने अब आम आदमी को रोटी-दाल के लिए भी तरसा दिया है। हलात ऐसे है कि सबके दाम आसमान छूने लगे है और आम आदमी उससे दूर होता जा रहा है।
यह स्थिति अकेले कुशीनगर ही नही अपितु पूरे देश में देखने को मिल रही है। महंगाई के साथ दिन प्रतिदिन समानों के बढ़ते दामों ने गरीबों के नाक में दम कर दिया। खरीफ की फसल हुदहुद से प्रभावित हो गयी। जिससे किसान अभी उबर भी नहीं पाये थे कि रबी की फसल ओलावृष्टि, आंधी व बारिश की भेंट चढ़ गयी। स्थिति ऐसी हुयी कि देखते-देखते फसलें बरबाद हो गयीं। महगंाई भी आसमान छुने लगी। स्थिति ऐसी है कि कभी रोटी और प्याज के सहारे दिन गुजारने वाले लोगों को रोटी के भी लाले पड़ गये है।एक तरफ गन्ना मुल्य किसानों को अभी तक नही मिला दुसरी तरफ गेहूं की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गयी। अब तो भगवान ही इनका भरोसा है।किसी ने सोचा की अब दाल पी के ही काम चलायेगें तो बढ़ती महंगाई के कारण दाल के दाम भी आसमान छूने लगे। ऐसा ही रहा तो गरीबों की थाली से दाल-रोटी दोनो ही कुछ दिनों में गायब हो जायेगी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रबी फसलों के साथ पैदा होने वाले विभिन्न प्रकार के दालों अरहर, मसूर, चना, मटर, उड़द व मूंग भी प्रभावित हुआ है। इससे जहां गेहूं की पैदावार कम होने से किसान चिन्तित नजर आ रहे थे वहीं दाल की महंगाई ने किसानों की चिन्ता और बढ़ा दी है। साथ ही साथ आम आदमी की थाली से अब दाल भी गायब होता नजर आ रहा है।
इसका कारण महंगाई की मार झेल रहे किसानों पर अब दाल-रोटी के लिए भी सोचने पर मजबूर है। गरीब तबके के लोग जो 100 से 150 दिहाड़ी पर काम करते हैं वे अपने बच्चों को 110 से 115 रूपये प्रति किलो अरहर के दाल का स्वाद कहां से चखा सकेंगे। व्यवसायियों की मानें तो थोक मार्केट में अरहर की दाल 10,700 रूपये प्रति कुन्तल मिल रही है और फुटकर में 110 से 115 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। मसूर दाल थोक में 82 सौ रुपये प्रति कुन्तल जबकि फुटकर में 85 से 90 रूपये प्रति किलो मिल रहा है। चने की दाल 62 सौ रूपये प्रति कुन्तल है जबकि फुटकर 65 रूपये प्रति किलो है। मटर की दाल 34 सौ रुपये प्रति कुन्टल है जबकि फुटकर में 36 रूपये प्रति किलो मिल रहा है। उड़द की दाल थोक में 10 हजार रूपये प्रति कुन्तल है जबकि फुटकर में 110 रूपये प्रति किलो है। इसी प्रकार मूंग की दाल 12 हजार रूपये प्रति कुन्तल थोक में मिल रहा है और फुटकर में 130 रूपये प्रति किलो मिल रहा है।

पोखरे में डूबने से युवक की मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मछली मारने गये एक युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी। यह घटना जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेंत्र की है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर कें पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के गांव विशुनपुरा निवासी चैदह वर्षीय विकास की तालाब में डूबने से से मौत हो गई। घटना के समय किशोर गांव के ही युवकों के साथ मछली मारने गया था।
यह घटना उस समय घटी जब गांव से सटे तालाब में कुछ बच्चे मछली मार रहे थे। विकास भी जाल लेकर मछली मारने तालाब में गया। इस दौरान अचानक विकास का पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में गिर गया। विकास को डूबता देख मछली मार रहे गांव के दूसरे युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी मौत हो गयी।
इसी बीच बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद तालाब से अचेत हाल में मिले विकास को इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शादी का झांसा दे दो साल से कर रहा था शारीरिक शोषण


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। शादी का झांसा देकर एक युवक करीब दो साल से एक युवती को हवस का शिकार बनाता रहा। वह बार-बार शादी के लिए कहती रही और वह बहाने वनाकर टाल गया।
युवक के मंशा को भाप युवती ने सोमवार को कुशीनगर के पडरौना कोतवाली थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। आज से करीब दो साल पहले यह युवती ने स्थानीय डिग्री कालेज में पढ़ने के लिए अपना नामांकन कराया था। तभी पडरौना के इन्दिरा नगर निवासी रिन्कू नाम के एक युवक से इसकी मुलाकत हो गयी। यह मुलाकात इतनी बढ़ गयी की कुछ ही दिनों में सारी सीमाएं टूट गयी।
युवती के अनुसार उसके बाद से उक्त युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और वह बार-बार शादी की गुहार लगाती रही। कुछ दिनों पूर्व उससे बर्ताव को देख युवती ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी व्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला सज्ञान में नही  है।

खुदायी के दौरान मिली हजारों बर्ष पूरानी विष्णु प्रतिमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के सीमा पर बसे विहार प्रान्त के एक गांव में मिट्टी की ख्ुादायी के दौरान हजारों बर्ष पूरानी भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है। प्रतिमा के चारों तरफ अन्य देवताओं के चित्र बनाये गये है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के सीमा पर बसे बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के रामदास बगही गांव के टोला डीहबगही निवासी एक किसान के खेत में वर्षो पुराना टिला था जिसके सफाई के लिए जेसीबी से खुदाई हो रही थी। इस दौरान जमीन के नीचे प्रतिमा पाई गई।
गांव वालों का कहना है कि इस स्थान पर पूर्वजों के जमाने से ही चारों तरफ बाबा का स्थान मानकर पूजा होती रही है। इस स्थान पर एक नाग देवता भी हमेशा दिखाई देते हैं। मूर्ति मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की वहां भीड़ लग गई।
गांव के वृद्ध लोगों का कहना है कि किसी जमाने में यहां पर बंजारा आकर निवास करते थे। मुखिया रविद्र मिश्र, शंभू नाथ पाण्डेय, पुष्माकर पाण्डेय, रामप्रवेश गोंड, राजेंद्र पाण्डेय, ऋषि राज पाण्डेय आदि का कहना है कि सरकार इस स्थान पर खुदाई कराए तो निश्चित ही अन्य प्राचीन काल की मूर्तियां प्राप्त हो सकती है। पुरातत्व विभाग को इस मूर्ति के बारे में ग्रामीणों ने सूचना दे दी है।

रविवार, 10 मई 2015

दो सौ साल पूराने मन्दिर से अष्टधातु का शिवलिंग चोरी

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्थित एक दो सौ साल पूराने शिव मन्दिर से अष्टधातु के शिवलिंग के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गयी है।
कुशीनगर की यह घटना पटहेरवा क्षेत्र के गांव सिंदुरिया स्थित प्राचीन शिव मंदिर की है। जहां से रविवार दोपहर शिवलिंग चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह शिव मन्दिर करीब दो सौ साल पुराना बताया जारहा है। यहां प्रत्येक दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होती है।
रविवार को दोपहर करीब बारह बजे मंदिर के पुजारी मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद कर परिसर स्थित अपने आवास में चले गए। वे करीब दो बजे जब मंदिर पहुंचे और दरवाजा खोल मंदिर के भीतर गए तो शिवलिंग गायब देख चकित रह गए। मंदिर से शिवलिंग के गायब होने की सूचना उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को दी। थोड़ी ही देर बाद शिवलिंग गायब होने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। शिवलिंग के चोरी होने की सूचना पर मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया है।
मन्दिर के पुजारी के अनुसार करीब दौ सौ साल पूराने इस मन्दिर में यह शिवलिग अष्टधातु का था। इसकी कीमत लाखों रुपये थी। इस सम्बन्ध में पटहेरवा थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस छानबीन कर रही है।

सड़क दुर्घटना में पाॅच घायल, चार की हालत नाजूक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। कुशीनगर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना के दौरान 5 लोगों घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सको ने स्थिति को गम्भीर देखते हुए चार लोगों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर किया।
जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के बालेसर चैराहा के निकट हाटा-पिपराइच मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रालीकी ठोकर से मोटरसायकिल सवार चार घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों की मदद से घायलों को हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों में ऋषिकेष उम्र 35 बर्ष व ऋषिकेष का पुत्र आयुष उम्र 4 बर्ष, करन यादव उम्र 18 बर्ष व आशीष उम्र 20 बर्ष  है।
बताया जा रहा है कि ऋषिकेष 35 निवासी पगरा बावन अपने पुत्र आयुष 4 तथा करन यादव 18 निवासी सिधावल थाना कोतवाली हाटा व आशीष 20 निवासी हांसखोर थाना अहिरौली बाजार मोटरसायकिल से हाटा आ रहे थे। कि अपरान्ह करीब चार बजे सभी हाटा-पिपराइच मार्ग किनारे स्थित बालेसर चैराहा के निकट पहुंचे ही थे। विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित व तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटरसायकिल में ठोकर मार दी। इससे चारों लहूलुहान हो सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हे हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हंे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
वही दुसरी तरफ पडरौना नगर के छावनी मोहल्ले में रविवार को ही सदर तहसील के निकट कसया-पडरौना मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया।
घायल युवक रिंकू उम्र 27 बर्ष कसया क्षेत्र के गांव डेरा का निवासी है। रिंकू मोटरसायकिल से नगर आ रहे था कि दोपहर करीब एक बजे वह पडरौना तहसील के निकट सामने से आ रही बोलेरो ने मोटरसायकिल से ठोकर मार दी। इससे रिंकू लहूलुहान हो सड़क पर गिर पड़ा। घटना बाद जुटे आसपास के लोगों की मदद से रिंकू को संयुक्त जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

गुरुवार, 7 मई 2015

खादी की बिक्री में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत वृद्धि

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो सम्बोधन 'मन की बात' में देश के लोगों से कम से कम से खादी का एक वस्‍त्र खरीदने की अपील की थी और केंद्रीय सूक्ष्‍म लघु और मझौले उद्योग मंत्री  कलराज मिश्रा के मार्गदर्शन में खादीग्रामाद्योग भवन, नई दिल्‍ली ने 13 अप्रैल 2015 को खादीग्रामोद्योग भवन के 60वें स्‍थापना दिवस के अवसर पर विशेष 'कुर्ता-पायजामा प्रदर्शनी' का आयोजन किया।

13 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2015 की अवधि में खादीग्रामोद्योग की कुल बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत से ज्‍यादा वृद्धि हुई। सिले-सिलाये वस्‍त्रों की बिक्री में रिकॉर्ड 86 प्रतिशत तक वृद्धि हुई। प्रदर्शनी के दौरान महिलाओं और युवाओं द्वारा की गई खरीदारी उल्‍लेखनीय रही और एक लाख से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं ने खादीग्रामोद्योग के उत्‍पाद खरीदे।

खादी भवन के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी  के एस राव ने बताया कि युवाओं तक खादी की पहुंच बनाने और उसे उनमें लोकप्रिय बनाने के लिए खादी भवन ने राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (एनआईएफटी) के छात्रों द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए सिले-सिलाये वस्‍त्र प्रदर्शित करने की व्‍यवस्‍था की।

खादीग्रामोद्योग आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार झा ने कहा कि खादी बहुत ठण्‍डक वाला, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल वस्‍त्र है जो दिल्‍ली की गर्मी के लिए बिल्‍कुल उपयुक्‍त है। श्री झा ने यह भी कहा कि ग्राहकों की उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया और जबर्दस्‍त बिक्री को देखते हुए खादीग्रामोद्योग भवन गर्मियों के लिए एक अन्‍य प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रदर्शनी कनॉट प्‍लेस नई दिल्‍ली में उसके प्रमुख भवन में 16 मई 2015 से लगाई जायेगी। इस प्रदर्शनी में 'खादी समर कलेक्‍शन' यानी गर्मियों के लिए खादी के वस्‍त्र प्रदर्शित किए जायेंगे और उन्‍हें प्रतिष्ठित ग्राहकों को उपलब्‍ध कराया जायेगा।

आर्केष्टा और डीजे के शौकिन सावधान, कड़ा हुआ पुलिस प्रशासन




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। डीजे और आर्केष्टा के शौकिन लोग कों अब सावधान रहने की जरूरत है। क्योकि थोड़ी सी असावधानी आपके सारे सपनों पर पानी फेर देगी। अब इसको लेकर कुशीनगर पुलिस काफी कड़े तेवर में आप लोगों से पुछ-ताछ कर सकती है।
ज्ञात्वय हो कि कुशीनगर पुलिस अब डीजे, आर्केष्टा पर अपनी पैनी नजर गड़ाये हुए है। तेज आवाज में डीजे बजता मिला तो न सिर्फ डीजे संचालक को खामियाजा भुगतना होगा बल्कि आयोजक भी कार्यवाई की जायेगी। अक्सर डीजे और आर्केष्टा को लेकर हो रहे बवाल व विवाद को देखते हुए पुलिस कप्तान ने यह कदम उठाया है। यही नही आदेश को अमल में लाने के लिए थानेदारों को भी जवाबदेह बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने यह सख्त कदम उठाते हुए मातहतों को फरमान जारी किया है कि नई व्यवस्था के तहत शादी-ब्याह या अन्य मांगलिक अवसरों पर उंची आवाज में डीजे बजाने पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। अक्सर डीजे को लेकर घराती-बराती में मारपीट की बाते सामने आ रहीं हैं। कप्तान ने कहा है कि उंची आवाज में डीजे बजाना न सिर्फ कानून-व्यवस्था में बाधक माना जाएगा। बल्कि थानेदार ऊंची आवाज में बजने वाले डीजे पर रोक लगाने को लेकर नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर इसे सख्ती से लागू कराएं। अगर निरीक्षण के दौरान ऊॅची आवाज में डीजे बजता मिला तो न सिर्फ संचालक इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जाएंगें, आयोजक भी बराबर के जिम्मेदार होंगे।

कुशीनगर का इनामी अपराधी गिरफ्तार



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में काफी दिनों से वांछित चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उददेश्य से कुशीनगर जनपद की पडरौना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर बुधवार को थाना को0 पड़रौना में मु0अ0सं0 2673/2014 धारा 3(1) के तहत काफी दिनों से वांछित चल रहे 2500 रू0 के इनामी अपराधी नन्दू यादव पुत्र महातम यादव सा0 बेलवा जंÛल थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर में मोटरसाईकिल चोरों के अन्तर प्रान्तीय गिरोह का खुलाशा

  आठ मोटरसाईकिल के साथ चार गिरफ्तार
  टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अन्तर प्रान्तीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जें से कुल आठ मोटर साईकिले बरामद की है।
कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से मिली सूचना के अनुसार जनपद की स्वाट टीम और पडरौना कोतवाली पुलिस के संयुक्त रूप से बुधवार को देर शाम अम्बे चैक पडरौना पर चेकिंग के दौरान अन्तर प्रान्तीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की आठ मोटर साइकिलें बरामद की गई ।
गिरफ्तार वाहन चोरो ने पुछताछ में बताया कि उनके व उनके गिरोह के सदस्यों द्वारा जनपद कुशीनगर सहित आस-पास के जनपदों गोरखपुर ,महराजगंज, देवरिया तथा विहार प्रान्त के सीमावर्ती जनपदांे से दो पहियां वाहनों की चोरी कर वाहनों पर फर्जी नम्बर डालकर 10 से 20 हजार रूपये में विहार व नेपाल में ले जाकर बेच दिया जाता है। बताया जाता है कि बरामद चोरी की आठ मोटर साइकिलों में चार मोटर साइकिलंे कुशीनगर जनपद से चोरी हुयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना कसया व थाना को0 पडरौना में पूर्व में अभियोग पंजीकृत किये गये है । ज्ञातव्य हो कि पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा परिक्षेत्र में अपराध व अपराधियों के विरूध्द अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में कुशीनगर पुलिस की सजगता से बाहन चोरों के इस गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राम अशीष चैहान पुत्र दयानन्द चैहान सा0 दुबौली थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर, इरफान पुत्र मुमताज सा0 रामधाम पोखरा(विशुनपुरा) थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर, फैयाज पुत्र नवी रसूल सा0 रामधाम विशुनपुरा थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर,    शालू पुत्र मजिद सा0 गुदरी बाजार थाना को0 पड़रौना, कुशीनगर के कब्जे से हीरो होण्डा सीडी डीलक्स (रंग काला) विना नम्बर, हीरो होण्डा पैसन प्रो (रंग काला) विना नम्बर, हीरो होण्डा स्पेलेण्डर (रंग लाल), बजाज डिस्कबर रंग काला बिना नम्बर, हीरो हो.डा साइन रंग नीला बिना नम्बर, हीरो हो.डा स्पेले.डर प्लस रंग काला नं0 ,च0आर0-51 ,जी- 8649, हीरो हो.डा रंग काला नं0 बीआर-22 ,च- 0199, हीरो सीडी डिलक्स रंग काला नं0यू0पी0 57 ,फ- 9903 मोटर साईकिले बरामद की गयीं है।

चलती बस में रेप का प्रयास, दहल उठा कुशीनगर


 घटना को लेकर मारपीट में दो घायल, एक की हालत नाजूक

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । चलती बस में रेप करने के प्रयास से कुशीनगर दहल गया है। यह पहली घटना है कि जिसमें दर्जनों लोगों के सामने महिला को एक अधेड़ ने अपने आगोश में लेने का प्रयास कर डाला। पुलिस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जूट गयी है।
कुशीनगर जनपद के माघी विशुनपूरा निवासी घनश्याम उर्फ बब्लू यादव की पत्नी मंगलवार के दोपहर को अपने मायके छितौनी पनिहवा से प्राईवेट बस में बैठकर अपने ससुराल आ रही थी कि बस में ही बैठें पडरौना नगर के नौकाटोला निवासी एक अघेड़ दयाशंकर गुप्ता ने महिला के साथ जोर जबरजस्ती कर रहा था जिसका महिला ने विरोध किया और दुसरी सीट पर बैठ गयी। उसके बावजूद भी अधेड़ बाज नही आया और महिला का फोटा लेने लगा। यात्रियों से भरी बस में किसी के मना न करने से हताश महिला ने स्वयं अपने पति को फोन कर आप बीती बतायी।
उसके बाद पति कुछ लोगों के साथ बस स्टैण्ड पहुच कर पत्नी का इन्तजार करने लगा। कुछ देर पहुची बस में महिला ने उक्त अधेड़ की पहचान अपने पति से करा दी। जिसकों लेकर घनश्याम और दयाशंकर में अभी तू-तू, मै-मै हो रही थी कि दयाशंकर ने भी फोन करके अपने दर्जनों लोगो को वहां बुला लिया और उसके बाद बात-इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष मार पीट पर उतारू हो गये। देखते ही देखते दोनो तरफ के लोग में जमकर मार पीट हो गयी। जिसमें महिला के पति सहित दो लोग घायल हो गयें। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घनश्याम को चिकित्सा कि लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहा उसकी स्थिति नाजूक बनी हुयी है। बताया जाता है कि दयाशंकर प्राईवेट बस में परिचालक के रूप में कार्य करता है।
इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पति द्वारा दिये गये तहरीर में बताया गया है कि दया शंकर गुप्ता ने पहले उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करना करने लगे जिसका विरोध करने पर महिला और उसके पति कोे पीटा गया। इस मामले में धारा 307, 354 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले के तह तक पुलिस पहुचने लगी है।

खेत में खड़ी फसल को किसानों ने लगा दी आग


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो किसानों ने खेत में खड़ी गेहूॅ की फसल को आग लगा दी। यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के भड़कुड़वा गांव की है।
उक्त गांव निवासी जर्नाधन सिंह व रामउग्रह सिंह ने करीब एक एकड़ खेत में गेहूॅ बोया था। जिसमें करीब 50 हजार रूपये लागत के रूप में खर्च हुए थे। इधर प्रकृति ने ऐसा चक्र चलाया कि कभी बारिश, तो कभी ओले पड़ें और पूरी तहत फसल बर्बाद हो गयी।
दुसरों के खेत की कहानी सुनने के बाद भी उक्त दोनों किसानों को काफी आशा थी कि भगवान उनके साथ ऐसा नही करेगा। कभी फसल को लहलाते देख खुशी से झूम उठने वाले दोनों किसान शुक्रवार को खेत में गेहूॅ की फसल के मढ़ाई के लिए पहुचे। फसल की स्थित देख उनके होस उड़ गये। मानों जैसे उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी हो।
खेते के देखा की फसल में दोने से ज्यादा श्रम लेगेगा। क्यों कि फसल में लगे दाने काले हो गये थे। प्रकृति की इस तवाही से दुखी किसानों का मनोवल गिर गया। अपना आपा खोये किसान खड़ी फसल में आग लगा दिये और देखते ही देखते फसल जल कर खाक हो गयी।
दोनों किसानों का आरोप था कि एक तरफ जहां प्रकृति ने अपने तबाही के थपेड़ों से हमें चोटिल किया वही सहायता के नाम पर सरकार भी हम किसानों का मजाक उड़ा रही है। सुखा के नाम पर राहत वितरण के लिए किया जा रहा सर्वे भी अब मजाक लगने लगा है। 

भूकम्प में मृत लोगों को कुशीनगर के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजली

श्रद्धांजलि देते पत्रकार
दुर्घटना में मरे पत्रकारों को मिले दस लाख की आर्थिक सहायता- अजय त्रिपाठी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भूकम्प की त्रासदी झेल रहे पडोसी देश नेपाल और उत्तर प्रदेश, बिहार सहित तेरह राज्यों में हुयी जनहानि और विगत दिनों सड़क दुर्घटनाओं में मरे पत्रकारों को कुशीनगर के पत्रकारों ने श्रद्धांजली अर्पित की है।
साथ ही पत्रकारों ने सरकार से भूकम्प में हुयी जनहानि और मृतक पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता पहुचाये जाने की मांग की है।
कुशीनगर के पडरौना नगर के सुभाष चैक पर सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा के समक्ष बुधवार की देर शाम पत्रकारों ने भूकम्प में मरे लोगों व सड़क दुर्घटना में मरे पत्रकारों के आत्म की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस दौरान पत्रकारो ने बताया कि नेपाल में भूकम्प की त्रासदी में मरने वालों की संख्या एक अनुमान से 10000 के करीब पहुच सकती है । जो पूर्व के भूकम्प सेे काफी अधिक होगी। वही नेपाल में भूकम्प से प्रभावित लोगों की संख्या करीब 3 लाख से उपर है। वही देश के तेरह प्रदेशों में भी भूकम्प ने तबाही मचायी है। जिसके कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गयी और हजारों प्रभावित है।
ऐसे में उन्हे राहत पहुचे और ये भूकम्प प्रभावित लोग फिर से अपनी जिन्दगी नये सिरे से शुरू कर सके इसके लिए भगवान उन्हे शक्ति दे। वही पत्रकारो के परिवार को भी भगवान साहस दे कि अपने परिवार को सम्भाल सके। पत्रकार अजय कुमार त्रिपाठी ने मांग किया कि भूकम्प पीडि़तों को राहत पहुचाये साथ पत्रकारों के परिवारों को भी दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दे ताकि भविष्य में होने वाली आर्थिक तंगी से उनका परिवार उबर सके।श्रद्धांजली सभा के बाद मृत लोगों कों कैन्डिल जलाकर पत्रकारों ने श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी, ज्योतिभान मिश्र, संजय चाणक्य, सुनील तिवारी, अजय कुमार त्रिपाठी, शैलेश उपाध्याय, शम्भू मिश्रा, गौरी शंकर गुप्ता, उपेन्द्र कुशवाहा, परमेश्वर यादव, मु. नईम, आदित्य श्रीवास्तव, रवि पाण्डेय, महेश पाण्डेय, पिन्टू मिश्रा, राकेश गोड़, खुर्शेद आलम, इमामुदीन अंसारी, सन्तोष वर्मा अजय मिश्रा, प्रिन्स तिवारी, मनोज पासवान आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

रविवार, 26 अप्रैल 2015

राज्यपाल की सभा में मची भगदड़


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भूकम्प के एक झटके ने प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक के पूर्व नियोजित कार्यक्रम में मगदड़ मचा दिया। जिससे करीब आधे धण्टे तक अफरा तफरी का महौल बना रहा।
भूकम्प के तत्काल बाद निकलते लोग  

रविवार को पूर्वाचल की कृषि व ग्रामीण विकास संगोष्ठी मंे पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाइक कुशीनगर के बुद्धा पीजी कालेज में पहुचे हुए थें। इस कार्यक्रम की शुरूआत होने के बाद पत्रिका विमोचन और सम्मान देने का कार्य समाप्त कर श्री नाईक सभा को सम्बोधित करना शुरू किया था। कि आज मैने जाना प्रकृति का प्रकोप कितना भयावह होता है। भूकम्प से पड़ोसी देश नेपाल एवं विहार, उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रदेशों में बड़े पैमाने पर जन हानि हुई। उन सभी के प्रति श्रद्वाजलि अर्पित करता हूॅ। वही भूकम्प पीडि़त जल्द दुःख से बाहर आये और सभी सरकारंे अपने संसाधनों से भूकम्प पीडितों को राहत दें इसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूॅ। कहा कि प्रकृति के उथल-पुथल से किसानों को बडे़ पैमाने पर बर्बादी हुई है। सरकारों को किसानो को सहायता देनी चाहिए। भूकम्प के झटके ने सभागार भवन में बैठे सभी लोगों को दहशत में डाल दिया सभी बेचैन होकर खड़े हो गया। सबको अपनी जांन की पड़ रही और सभागार से लोग निकलना शुरू कर दिया। यह देख लोगों में अफरा-तफरी का महौल हो गया। देखते ही देखते पूरा सभागार खाली हो गया। बताया जा रहा है इस भूकम्प का केन्द्र नेपाल के काठमाण्डू शहर से 80 किलोमीटर दूर कोडारी में था। जहां इसकी तीव्रता 6.7 मापी गयी है। जिसका असर उत्तर प्रदेश, विहार, सहित तमाम प्रदेश में हुआ है। 

देश के किसान पीडि़त, सहायता करें सरकारें- रामनाईक


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । प्रकृति के प्रकोप से देश का किसान हमेशा प्रभावित होता रहा है। किसानों की हो रही मौतें चाहे जैसे भी हो रही हो उससे तो यह स्पष्ट है कि किसान पीडि़त है।ऐसे में देश हो या प्रदेश सभी सरकारों को किसानों की मद्द करनी चाहिए। अपना देश किसान प्रधान देश है और उसमें उत्तर प्रदेश भी कृषि प्रधान ही है। 
सम्बोधित करते राजयपाल 
उक्त बातंे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक कुशीनगर के बुद्धा पी जी कालेज में पूर्वाचल की कृषि व ग्रामीण विकास संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होनंे कहा कि आज मैने जाना प्रकृति का प्रकोप कितना भयावह होता है। भूकम्प से पड़ोसी देश नेपाल एवं विहार, उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रदेशों में बड़े पैमाने पर जन हानि हुई। उन सभी के प्रति श्रद्वाजलि अर्पित करता हूॅ। वही भूकम्प पीडि़त जल्द दुःख से बाहर आये और सभी सरकारंे अपने संसाधनों से भूकम्प पीडितों को राहत दें इसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूॅ। 
उन्होने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। उत्तर प्रदेश भी कृषि प्रधान प्रान्त है। वही उतरांचल प्रकृति से विशेष रूप से प्रभावित हुआ है। ऐसे प्रदेश का विकास कैसे हो! किस मार्ग को अपनावे जिससे कृषि विकसित हो सके। इन बात पर सरकारों को सोचना चाहिए। अभी राज्यपाल अपना भाषण दे ही रहे थे कि भूकम्प के एक झटके से सभागार में अफरा-तफरी का महौल बन गया। लोग सभागार से बाहर निकलने लगे। उधर अफरा-तफरी का महौल देख सुरक्षाकर्मियों ने राज्यपाल को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। ऐसे में सुबह 10ः30 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम स्वतः ही समाप्त हो गया। 

कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल ग्यारह बजे पहुचे, जहां पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ आर्नर दिया। महामहिम ने भारत माता के चित्र पर माल्र्यापण एव दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। भगदड़ के पूर्व प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से आये ग्यारह विभिन्न क्षेत्रों  में कार्य किये प्रबुद्व व्यक्तियों को राज्यपाल ने प्रसस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया। 
इस संगोष्ठी को प्रदेश के कैविनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, पूर्व राज्य सभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य ने भी सम्बोधित किया।

शनिवार, 25 अप्रैल 2015

कुशीनगर में नजर आया भुकम्प का भय


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भूकंप के झटकों ने पूरे कुशीनगर को हिलाकर रख दिया। सबको अपने जान की पड़ी थी। झटके महसूस होते ही लोग अपार्टमेंट, अस्पताल व दफ्तरों समेत अन्य स्थानों से निकलकर बाहर की तरफ निकल आये। 
कुशीनगर में भुकम्प के झटके आधे घंटे के समय अंतराल में तीन बार महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 7.5 रिक्टर स्केल आंकी गई। जबकि शहर में करीब 6 मॉडिफाइड मर्कली इंटेंसिट स्केल तीव्रता का भूकंप रहा। इससे गांव ही नही शहर में संचार व्यवस्था कुछ समय के पूरी तरह से ठप रही।  भूकंप निरोधी विशेषज्ञ बताते हैं कि कुशीनगर में पिछले 50 वर्षो में भूकंप का इतना बड़ा झटका महसूस नहीं किया गया।

शहर में 11 बजकर 50 मिनट के करीब भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। भूकंप आने की खबर से शहर में दफ्तर, फैक्टरी, अस्पताल, स्कूल, कालेज व अपार्टमेंट में अफरा तफरी मच गई और यहां से लोग निकलकर सड़क की ओर भाग निकले। कुछ देर में जब स्थिति सामान्य हुई तो लोग फिर अपने अपने काम में जुट गए लेकिन आधे घंटे के समय अंतराल में दो और झटके महसूस किये गये। जिसके बाद लोगों की सांसें अटक गई। भूकंप से सहमें लोग काफी देर तक अपने अपने दफ्तर, कारखानों व अपार्टमेंट में नहीं गए। भूकंप के झटकों की दहशत शहर स्कूलों में इस कदर देखी गयी की। पडरौना के गुदरी बजार में 45 बर्षीय महिला यह कहकर रोने लगी कि भगवान मुझे मत मारना तीन दिन मेरे लड़के की शादी है। वही एक निजि अस्पताल के डाक्टरों ने अपरेशन की तैयारी को रोंक कर बाहर निकल गये। हर जगह बुढ़े, बच्चे, और युवा सबकों अपने जान की पड़ी थी। 

स्कूल में अभिभावक भी देर न करते हुए अपने अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंच गए। हालांकि स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। मनोज गुप्ता बताते हैं कि करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल से 75 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटकों की तीव्रता 500 किलोमीटर के दायरे में अधिक रही जबकि दूरियां बढ़ने के साथ इसकी तीव्रता कम होती गई। 

भुकम्प से दर्जनों मकानें क्षतिग्रस्त, करोड़ों की हुयी क्षति


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । भुकम्प के झटकों ने दिल्ली ही नही कुशीनगर को भी अपने आगोंश में ले लिया। दर्जनों मकाने घ्वस्त हो गयी और देखते ही देखते करोड़ो की क्षति ने प्रशासन को भी सकते में ले लिया। 
भूकम्प से क्षतिग्रस्त मकान को गिरता प्रशासन 

रियेक्टर पैमाने की तीब्रता के साथ कुशीनगर के ग्रामीण एवं शहरी इलाके में भुकम्प के झटकों ने दर्जन भर घरों को प्रभावित किया। जहां पडरौना नगर के गुदरी बजार चैराहे पर खड़ी पूरानी दो मंजिली मकान भुकम्प से प्रभावित हो गयी। जिसे आम जनों के लिए सुरक्षित करने के लिए प्रशासन को हाथापाई भी करनी पड़ी। 

वही हाटा नगर में भी दो मकाने क्षति गस्त हो गयी। रामकोला में भी एक मकान क्षति ग्रस्त हो गया। यही बताया जा रहा है कि कुशीनगर के पडरौना, दुदही, सेवरही, फाजिलगनर, कसया, नेबुआ-नौरंगियां, खड्डा समेत कई विकास खण्डों में भंकम्प के झटकों ने मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सोमवार, 20 अप्रैल 2015

मीडिया कर्मियों के साथ अमरोहा की घटना दुषित मानसिकता का परियाचक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । कबरेज के दौरान सोमवार को मीडिया कर्मियों से अमरोहा में बसपा कार्यकर्ता द्वारा किया गया दुव्र्यवहार दुषित मानसिकता का परिचायक है। ऐसा होता रहा तो मनबढ़ों का ही बोलबाला रहेगा और सच्चाई जनता से दूर होती जायेगी।
उक्त बाते जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन कुशीनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने अमरोहा के बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा छायाकारों से मारपीट की घटना को लेकर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति  में खेद जताते हुए कही। उन्होने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्तित्व के सामने ऐसी घटना घटे वह निश्चत ही तानाशाही का द्वयोतक है।
हर समस्या का हर हल मार-पीट ही नही होता और भी रास्ते होते है जिनसे समस्याओं का समाधान हो सकता है। फिर भी ऐसा होता रहा और जिम्मेदार व्यक्तित्व द्वारा उसे नजरअन्दाज कर दिया जो उसकी दुषित मानसिकता का परिचायक है। इससे यह स्पष्ट है कि जिम्मेदार व्यक्तित्व के आदेश पर ही यह घटना घटी। ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि उस जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाये। जिसके उपस्थिति में मीडिया कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार और उनके कैमरे तोड़ दिये गये।

भगवान बुद्ध की 2559वीं जयन्ती मनानें की तैयारी शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की 2559वीं जयन्ती मनानें को लेकर परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में तैयारियां शुरू हो गयी है। इस बार यह जयन्ती और भव्य रूप से मनायी जायेगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी आम जन से यहयोग लिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार बुद्ध जयंती आयोजन समिति की बैठक कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर की अध्यक्षता में रविवार को म्यांमार बुद्ध विहार में सम्पन्न हुई। इसमें 4 मई को बुद्ध की 2559 वीं जयंती को भव्य बनाने के लिए उपायों पर चर्चा की गई। अन्य बातों के अलावे इस बात पर चिन्ता प्रकट की गई कि समारोह में स्थानीय लोगों की सहभागिता क्रमशः कम होती जा रही है। बैठक में इस पर अधिक जोर दिया गया कि इस वर्ष अधिक से अधिक लोगों को आयोजन में शामिल किया जाए। बैठक में प्रधानाचार्य मेजर शिवनाथ सिंह, विरेंद्र नाथ त्रिपाठी, दिनेश कुमार शुक्ल, ब्रजेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल करने का फैसला किया गया।
इसके पूर्व ज्ञानेश्वर ने बुद्ध जयंती के इतिहास तथा कुशीनगर के विकास की चर्चा की। संचालन टीके राय ने किया। आभार राम नगीना ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष भिक्षु शील प्रकाश, भंते नंदिका, भंते धम्मा ध्वजा, भंते अशोक, भंते सूर्या, कलारानी, डा. मृत्युंजय कुमार ओझा, डा. एमए सिद्दीकी, राजेश सिंह, ओमप्रकाश पाठक, राम अधार यादव, योगेंद्र चैरसिया, स्वतंत्र कुमार गुप्त, भीम चरण, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

अब कुशीनगर में निर्धन कन्याओं की शादी नही रहेंगी बाकी


  •     12 साल में 304 कन्याओं के हाथ हुए पीले
  •   13वें साल 35 कन्याओं के शादी का लक्ष्य
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । शान्ति और अहिंसा की धरती पर दहेज रूपी दानव का समूल नष्ट करने व गरीबों के घरों में अभिशाप मानी जारही कन्याओं की शादी का बिड़ा उटाये केडी शाही जन जागृति संस्थान नव निकेतन तुर्कपट्टी ने 13वें बर्ष में प्रवेश कर लिया है।  संस्था 3 मई 2015 को बर्षो की भांति 35 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराने वाली है।
बेटी की शादी को लेकर चिन्तित इन 35 परिवारों में खुशी का महौल और शादी की तैयारी शुरू है। बर्षो से यह संस्था विना सरकारी अनुदान लिये गरीब, असहाय और निराश्रित लड़कियों की शादी अपने खर्चे से सम्पन्न कराती है। संस्था इन लड़कियों को अपने ससुराल जाते समय हर वह समान देती हैं जों एक बाप अपने बेटी को विदा करते समय देता है।
संस्था की यह 12 बर्षो चली आ रही परम्परा 3 मई को 35 की शादी के साथ 339 पर पहुच जायेगी। इसके लिए संस्था तैयारी में जूट गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद सदस्य महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष दीपनारायन अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार शाही ने नगर में एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होने बताया कि 2003 से शुरू हुयी इस आयोजन के तहत अब तक संस्थान 304 निर्धन कन्याओं की शादी सम्पन्न करायी गयी है।
निर्धन कन्याओं की शादी, उनके रीति-रिवाज के अनुसार करने की व्यवस्था है। उ.प्र., बिहार एवं नेपाल से आने वाले 35 दुल्हे सहित बारातियों का 3 मई को सायं 5 बजे तुर्कपट्टी स्थित नव निकेतन ज्ञान स्थली विद्यालय परिसर में स्वागत किया जाएगा। रात आठ बजे से सामूहिक विवाह तथा 4 मई के प्रातः नव दंपतियों को घर गृहस्थी का सामान देकर ससम्मान विदा किया जाएगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में सुमित रुंगटा, मनोज बंका, हरि प्रसाद गोपी कृष्ण ज्वेलर्स, शिवकुमार रुंगटा, विजय सराफ, डा. अरुण गौतम, डा. सीबी सिंह, प्रदीप चहाडि़या, प्रमोद बालोदिया, सौरभ वर्मा, रमा खेतान, प्रदीप तुलस्यान, नरेश कानोडिया, प्रमोद मिश्रा, विनीत तुलस्यान आदि का सहयोग कर रहे है।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

कुशीनगर में पुलिस ने चिता से उतरवाया अधजला शव

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दहेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने गुरुवार की सुबह विवाहिता का अधजला शव चिता से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता के तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
कुशीनगर के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुरिया विशुनपुर गांव के पश्चिम तरफ एक पोखरी के समीप गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को आग जलती दिखाई दी। गेहूं के खेत मे आग की घटना समझ कर जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां चिता जलती देख हैरान रह गए। ग्रामीणों को देख चिता जला रहे लोग भाग गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा चिता को बुझा कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की पहचान गांव के ही भोला यादव की पत्नी ऊषा के रूप में हुई। घटना की सूचना पर विवाहिता के पिता अमरजीत यादव निवासी कुन्दुर थाना कप्तानगंज भी पहुंचे तथा पुलिस को तहरीर दी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पांच वर्ष पूर्व सेंदुरिया निवासी भोला यादव से की थी।उसके पति तथा ससुराल के अन्य लोग दहेज के लिए अक्सर प्रताडि़त करते थे, और दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, ससुर सहित पांच लोगो के विरुद्ध धारा 498 ए, 304 बी, 201 आईपीसी व 3ध्4 डीपी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कुशीनगर में विकास की प्रक्रियाओं को विश्व बैंक के सलाहकार ने जाना

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कसया, कुशीनगर । ब्रज के साथ बौद्ध परिपथों के विकास की घड़ी अब नजदीक आती दिख रही है। विश्व बैंक की टीम के बाद बैंक के सलाहकार ने भी दौरा कर परियोजना को पूर्ण करने की प्रक्रियाओं का आंकलन कर लिया। इस रिर्पोट के बाद आगे की कार्ययोजना तैयार होगी।
अन्य बौद्ध परिपथों के साथ कुशीनगर में प्रोपूअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आए विश्व बैंक के सलाहकार संकरावाडीवेलू ने गुरुवार को एक निजी होटल में कसाडा सचिव एसडीएम जयशंकर मिश्र से कसाडा द्वारा कराए जा रहे सिविल कार्यो में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही अपने साथ लाए प्रश्नावली को भरवा कर अपने साथ ले गए। समस्त जानकारी सलाहकार द्वारा विश्व बैंक को प्रेषित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 18 सौ करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी प्रोपूअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत आगरा और ब्रज तथा बौद्ध परिपथ के स्थलों का विकास किया जाना है। कुशीनगर में यह विकास कसाडा द्वारा कराया जाएगा। इसीलिए सलाहकार ने कसाडा की पूरी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने यह भी जाना कि यदि किसी निर्माण कार्य में कोई कमी आदि पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार, सिविल कार्यो के अधिकारी और कर्मचारी के विरूद्ध कौन सी कार्यवाई की जाती है।
इस संबंध में कसाडा सचिव एसडीएम ने उन्हें विस्तार से अवगत कराया। बताया कि उनके विरूद्ध सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली में दिए गए प्रावधानों के तहत कार्यवाई की जाती है। बैंक सलाहकार गुरुवार को वाराणसी के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय, सहायक अभियंता पीडब्लूडी आरपी शुक्ल, कसाडा लिपिक आशीष द्विवेदी, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

अब 30 अप्रैल तक कर सकेगें राशनकार्ड का आवेदन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक नए राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके लिए सरकार ने फिर से एक अवसर दिया है। ऐसे उपभोक्ता अब 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शासन ने गुरुवार को पंद्रह दिन के लिए यह समय बढ़ा दिया।
कुशीनगर में एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 404612, बीपीएल 190665 एवं अन्त्योदय के 117201 कार्डधारक हैं। प्रदेश सरकार की ओर से नए राशन कार्ड की प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही है। लंबे इंतजार के बाद भी राशन कार्ड का वितरण नही हो सका। इधर अब अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू किए जाने की कवायद के अंतर्गत महिला मुखिया के नाम से कार्ड बनाने के लिए फिर से फार्म भरे जा रहे हैं।
जिला पुर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर मैन्युअली, नए राशन कार्ड बनाने बंद कर दिए गए थे। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने से ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार हो रहे थे। इसकी मियाद 15 अप्रैल को खत्म हो गयी थी। लेकिन लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रमुख सचिव ने पंद्रह दिन का समय और बढ़ाते हुए इसे 30 अप्रैल कर दिया।