सोमवार, 14 सितंबर 2015

शिक्षामित्रों ने कुशीनगर में मचाया बवाल, शिक्षक को पीटा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । समायोजन को रद किये जाने के उच्च न्यायालय इलाहाबाद के फैसले पर शिक्षामित्रों ने सोमवार को कुशीनगर में जमकर बवाल मचाया। न्यायालय के आदेश को खिल्लियां उड़ायी और तो और इसका कारण पुछने वाले एक शिक्षक की पिटाई भी कर दी। 
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की यह घटना सेवरही विकास खण्ड के एक प्राथमिक विद्वालय की है जहां शिक्षा मित्रों ने न्यायालय के आदेश के विरोध में कार्य वहिष्कार कर करते हुए विद्वालय बन्द कराने पहुचे थे। जहां शिक्षक के कारण पुछने उसकी जम की धुनाई की। यही नही सेवरही में शिक्षामित्रों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर दिया और इच्छा मृत्यु की मांग करने लगें। बाद में थानाध्यक्ष को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौपा। 
यही हाल पडरौना बीआरसी केन्द्र पर था। शिक्षामित्र बीरआरसी केन्द्र पर एकत्र होकर जमकर नारेवाजी की। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिले में शिक्षा मित्रों ने कार्य बहिश्कार करने की घोषण कर स्कूल बन्द करा दिये। शिक्षा मित्र उच्च न्यायालय के आदेश से आक्रोंशित थे। प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का दावा करते हुए शिक्षा मित्रों ने न्यायालय के फैसले को अव्यवहारिक बताया। उन्होने कहा कि 15 साल की सेवा के बाद न्यायालय द्वारा अयोग्य करार दिया जाना कहा का न्याय है। 
वही सेवरही ब्लाक के प्राथमिक विद्वालय साहबगंज नं.1 को बन्द कराने  पहुचे शिक्षामित्रों व विद्वाालय पर मौजूद शिक्षक के बीच कहा सूनी हो गयी। आरोप है कि शिक्षामित्रों ने शिक्षक की पिटाई कर दी।  साथ ही आक्रोशित शिक्षा मित्रों राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। जिले के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड में भी शिक्षा मित्र आक्रोशित रहे और जगह-जगह विरोध प्रर्दशन कर इच्छा मृत्यु के लिए प्रत्रक सौपे । 

बाहरी और आंतरिक चुनौतियां से जुझ रहा है देश-भाजपा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन सीमा विवाद खड़ा कर रहे हैं और उनकी ओर से पोषित आतंकवाद की वजह से आंतरिक दिक्कतें भी बढ़ी हैं। इससे तभी निजात मिल पाएगी जब राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी। यह बात कसया के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल ने कही।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश बाहरी और आंतरिक दोनों तरह की चुनौतियां झेल रहा है। यह स्थिति विरोधी पार्टियों की तुष्टिकरण पर आधारित राजनीति की वजह से बनी है। शुक्ल ने कहा कि सिर्फ कानून बना देने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि उसे कारगर तरीके से लागू करना होगा। जिला संघ चालक केदारनाथ गुप्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विश्वास सांस्कृतिक राष्ट्रीयता में है। भारतीयता और हिंदुत्व राष्ट्रीयता का आधार है। संघ राष्ट्रभक्तों में अंतरूकरण का निर्माण करता है। इसके पूर्व सत्र को संबोधित करते हुए विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि पारस्परिकता और सामूहिकता के आधार पर टीम भावना का निर्माण भाजपा की कार्यपद्धति है। यही संगठन के विस्तार की नींव भी है। श्रेष्ठ कार्यकर्ता ही श्रेष्ठ संगठन का निर्माण करते हैं। प्रशिक्षण और कार्यशाला कार्यकर्ताओं में श्रेष्ठता का गुण विकसित करते हैं। जिला उपाध्यक्ष और जिला प्रशिक्षण प्रमुख जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि भाजपा 11 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।