शनिवार, 28 मार्च 2015

बाल शिक्षा अधिकार गोष्ठी सम्पन्न

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर 28 मार्च। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शैक्षिक रुप से पिछड़े समुदाय को जागरुक करने के लिए निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए फाजिलनगर खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने कहा कि शिक्षा के बदौलत ही समाज मे उन्नति लायी जा सकती है इसके लिए सबको प्रयास करने की जरुरत है। उन्होने आगे कहा कि सरकार ने बाल शिक्षा अधिनियम 2009 के द्वारा सबको शिक्षा का अधिकार दिया है और यह शिक्षको के पूर्ण सहभागिता के बिना सम्भव नही है। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बीआरसी  हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि हम सभी का प्रयास हो कि जो बच्चे किन्ही कारण वश विद्यालय नही जा पा रहे है, उनके अभिभावको से मिल कर उनके पाल्यों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करे तभी इस गोष्ठी की सार्थकता रहेगी।
गोष्ठी को मुख्य रुप से विद्यासागर पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, रामभरोसा कुशवाहा, रामेश्वर सिंह, हनुमान वर्मा, अनिल सिंह, रामप्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र राय आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर कलमदानी सिंह, बागमिता पाण्डेय, सीमा पाण्डेय, अमर सिंह, ओमप्रकाश, फरहद अली, दयाशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

विनीत और मनोज ने बढ़ाया कुशीनगर का मान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

मनोज कुमार सिंह
विनीत कुमार उपाध्याय
फाजिलनगर,कुशीनगर 28 मार्च। जिले के बरदहा गांव निवासी विनीत कुमार उपाध्याय ने पीसीएस 2013 मंे उपजिलाधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढाया है। उनके चयन पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
तहसील कसया के बरदहा बाजार निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामनारायन उपाध्याय के पौत्र तथा सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय व विद्यावती देवी के दो पुत्रों मे बड़े पुत्र विनीत कुमार उपाध्याय ने पीसीएस मे सफलता प्राप्त की है। वर्तमान में वे कासगंज में सहायक नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत है। इनकी प्राथमिक शिक्षा बैजू टोला से तथा हाई स्कूल व इण्टर तक की शिक्षा पावानगर महावीर इण्टर कालेज फाजिलनगर मे हुई है। इसके बाद बीटेक करने के बाद तैयारी करने चले गये। इन्होने अपने चयन का श्रेय अपने परिवार वालो तथा गुरुजनों को दिया है।
इनके चयन पर नरेन्द्र उपाध्याय, पुनीत उपाध्याय, डाक्टर मुन्ना तिवारी, धर्मेन्द्र गुप्ता, रविन्द्र चैवे , सतीष उपाध्याय, रामानन्द गुप्ता, सुरेन्द्र मिश्रा, शिवनारायन सिंह, रजनीष उपाध्याय , मुन्ना मिश्रा आदि ने बधाई दी है।
वही दूसरी तरफ फाजिलनगर विकास खण्ड के बादहा गांव के बगल गांव बड़हरा निवासी पृथ्वीपाल सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह का चयन इस परिणाम मे ट्रेजरी आफीसर के पद पर होने पर शुभचिन्तकों ने उन्हे बधाई दी है। वर्तमान में वे गोरखपुर खण्ड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है।
इनके चयन पर पुर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, प्रभुनाथ शुक्ला, संजय कुमार सिंह, सुवाष यादव, विजय कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह, ईश्वर चन्द्र गुप्ता , त्रिभुवन नाथ शर्मा आदि ने बधाई दी है।

सोमवार, 23 मार्च 2015

वर्ड फ्लू को लेकर कुशीनगर प्रशासन सर्तक


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश का कुशीनगर बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद काफी सर्तक हो गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स को कड़े निर्देश जारी किये है। कही कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। 
वर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन काफी सर्तक है। इसके लिए सम्बन्धित विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये जाने के साथ बैठको के माध्यम से इसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी लोकेश एम ने कहा कि अमेठी में एवियन एन्फलूएन्जा यानि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से जनपद के टास्क फोर्स को और सतर्क रहने की जरुरत है। लापरवाही से इस बीमारी को बढ़ावा मिल सकता है। नोडल अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीके राव ने एविशन एन्फलूएन्जा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जनपद में बीमारी के सर्विलांस कार्य के लिए प्रत्येक माह विकास खंडों से रोस्टर के अनुसार सैंपल, नियमित मंडलीय प्रयोगशाला के माध्यम से जांच हेतु, आईबीआरआई, इज्जत नगर बरेली भेजा जा रहा है।
जनपद में कुक्कुट पालन फार्मों का सर्वे कर लिया गया है। सभी पर चिकित्साधिकारियों को भ्रमण कर मौके की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि समय-समय पर गोष्ठियों के जरिए फार्मों पर विशेष सफाई अभियान हेतु कुक्कुट पालकों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया है।  जनपद में आकस्मिकता से निपटने के लिए त्वरित कार्यवाही दल आरआरटी गठित कर ली गई है। डा. राव ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है। जो सामान्यतया पक्षियों को प्रभावित करता है। परंतु विषम परिस्थितयों में मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकता है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीके राव ने बताया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में बर्ड फ्लू की शिकायत मिलती है या लक्षण दिखता है तो पशुपालन विभाग में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 05564-240201 व नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 9919490369 एवं मुख्य पशु चिक्तिसाधिकारी के मोबाइल नंबर 7376632496 पर जरूर सूचित किया जा सकता है।

कुशीनगर के 8 हजार बीपीएल परिवारों ने गैस कनेक्शन का किया आवेदन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों 
कुशीनगर। बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली घरेलू गैस  योजना के तहत सोमवार कुशीनगर में कनेक्शन दिये जाने का कार्य शुरू हो गया। विना डिपाजिट मिलने वाली इस योजना का लाभ लेने के लिए बीपीएल परिवारों ने आवदेन देना शुरू कर दिया है। 
सोमवार को कुशीनगर सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय ने सदर ब्लाक मुख्यालय पर इसकी शुरूआत की। इस मौके पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिले के हर बीपीएल परिवारों को घरेलू कनेक्शन मुहैया कराने के बाद ही यह योजना बंद होगी। इस बात का भरोसा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए मात्र आठ सौ रुपये में घरेलू गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले में इसकी शुरूआत आज से हो रही है।
कुशीनगर के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हर बीपीएल परिवार को कनेक्शन मुहैया कराने का मुझे व्यक्तिगत रुप से आश्वासन दिया है। जब तक हर पात्र परिवार तक यह सुविधा नहीं पहुंच जाती कनेक्शन देने का कार्य बंद नहीं होगा।
इस दौरान संभागीय प्रबंधक चेतन पटवारी ने कहा कि सरकार की मंसा के विपरित अधिक दर पर कनेक्शन देने वाले गैस एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। जिलाध्यक्ष लल्लन मिश्र ने कहा कि योजना के तहत गैस सिलेंडर व रेगुलेटर पाइप सहित देना है। जरूरतमंद अगर चूल्हा लेना चाहता है तो उसे इसकी कीमत देनी होगी। मिश्र ने कहा कि मोदी सरकार में अच्छे दिनों की शुरूआत हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस देश में अंत्योदय, बीपीएल कार्ड देकर गरीब से गरीब लोगों की चिन्ता की थी, पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर योजना की शुरूआत कर नरेंद्र मोदी इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस कैंप में आठ हजार बीपीएल कार्डधारकों ने आवेदन किया। इनके कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 
इस अवसर पर अवधेश प्रताप सिह, प्रदीप पांडेय, दिवाकर मणि, राधेश्याम पांडेय, सुनील चैहान, अंशु जायसवाल, आशुतोष दीक्षित, धनंजय तिवारी, वरुण राय, दरोगा कुंवर, पिटू मिश्र, चंद्रभान कुशवाहा, मृत्युंजय मिश्र, अनिल मिश्र आदि मौजूद रहे।

लापरवाही पर पंचायत सचिव सहित दो दो को निलम्बित करने का निर्देश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। कुशीनगर जिलाधिकारी लोकेश एम हाटा क्षेत्र के लोहिया ग्राम अहिरौली राय का औचक निरीक्षण किया। जहां लापरवाही पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी व सफाई कर्मी को निलंबित करने एवं नोडल अधिकारी का वेतन रोकने के लिए  सीडीओ को निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य हो कि रविवार को जिलाधिकारी हाटा तहसील के लोहिया गांव अहिरौली राय में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए अपराह्न 4.30 बजे पहुंचे तो कार्यों में लगे कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। जिलाधिकारी ने गांव में घूम-घूमकर नाली, सफाई, लोहिया आवास, शौचालय, सीसी रोड, विद्युत, सौर उर्जा चालित सोलर लाइट आदि विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होने पाया कि कोई भी आवास मानक के अनूरूप न तो बनाए गए हैं न ही मुहैया कराए गए मानचित्र से इनका निर्माण कार्य कराया गया है।
आवास में शौचालय, सोलर लाईट स्थापित नहीं किए गए हैं और न ही सफाई की मुकम्मल व्यवस्था है। गांव में निर्माणाधीन आरसीसी संपर्क मार्ग की स्थिति भी मानक के अनुरूप नहीं मिली। जिस पर आकोश जताते हुए साथ रहे मुख्यविकास अधिकारी जनार्दन बरनवाल को गांव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सफाई कर्मी को निलंबित करने व नोडल अधिकारी एस एन तिवारी का वेतन रोक देने के लिए निर्देशित किया।
इसके साथ जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को अलग-अलग नोटिस देने व लोहिया आवास के लाभार्थियों को भी नोटिस देने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि विकास कार्यों के पूर्व गांव में चैपाल में सभी अधिकारियों, कर्मचारियो, कार्यदायी संस्थाओं को मानक का घ्यान रखने व समय से कार्य कराए जाने के लिए सख्त हिदायत दिया गया था। इसके बावजूद इसे गंभीरता से  नही लिया जो लापरवाही दर्शाता है। 
इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रमेश रंजन, सहायक अभियंता आरएस अनूप कुमार गुप्ता आदि प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

शनिवार, 21 मार्च 2015

त्रिस्तरीय जाॅच के बाद ही मिलेगा कुशीनगर में लोहिया आवास


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रशासन ने लोहिया आवास के पात्रों के चयन की जाॅच को लेकर त्रिस्तरीय समिति बनायी है। जो पात्रता को सत्यापित करेगी। समिति के रिपोर्ट के बाद ही पात्र योजना से अच्छादित हो सकेगा।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में इस योजना के तहत कुल 670 पात्रों को लाभान्वित हुए हंै। उस समय पात्रों के चयन को लेकर समस्या उत्पन्न हो गयी थी। एक दर्जन से अधिक पात्रों ने प्रथम किश्त लेने के बाद दूसरी किस्त की मांग ही नहीं की।
इधर दो पात्रों की तो मौत तक हो गई, लेकिन दूसरी किश्त की मांग नहीं हुई। ऐसे में पूरे एक वर्ष के इंतजार के बाद स्वयं विभाग ने ऐसे पात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया और कार्यवाही के बाद पता चला कि चयन ही गलत हो गया है।
ऐसी स्थित में विभाग अब हर तरह से सर्तक है। पुनः सर्वे में इस बार विभाग ने 229 पात्रों की सूची बनाई है। इस सूची को पूरी तरह से तस्दीक करने के लिए अब एक त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी द्वारा चयनित पात्रों की पात्रता पर मुहर लगाने के बाद ही इनको लोहिया आवास का लाभ मिल सकेगा।
इस सम्बन्ध में चंद्रशेखर मिश्र, परियोजना निदेशक ने बताया कि कुल 229 पात्रो का चयन किया गया है। गठित त्रिस्तरीय कमेटी की जांच के बाद ही इन पात्रों को लोहिया आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

नये समय सारणी से होगा पंचायत का परिसीमन

 टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
पडरौना,कुशीनगर। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन अब नए समय सारिणी से किया जायेगा। समय सारणी की घोषणा करते हुए सभी मातहतों को दिशा निर्देश जारी कर दिये गयें है।
उक्त आशय के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम लोकेश एम के हवाले से जारी प्रेसविज्ञप्ति में डीपीआरओ आरपी मिश्र ने बताया कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन अब नए समय सारिणी से होगा। इसके लिए बकायदा प्रस्तावित सूची के प्रकाशन से लेकर अंतिम सूची के प्रकाशन तक की तिथि घोषित की है।
कार्यक्रम में ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व प्रकाशन 27 मार्च 2015 पर आपत्तियां प्राप्त किया जाना है। 28 मार्च से 3 अप्रैल तक तथा निस्तारण 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक तथा अंतिम प्रकाशन 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच होगा।
जिलाधिकारी ने इसे समयबद्धता के अनुरूप कराए जाने का निर्देश दिया है। जबकि यह पहले ग्राम पंचायतवार जनसंख्या का अवधारणा 12 फरवरी से 25 फरवरी, प्रस्तावित सूची 26 फरवरी से 12 मार्च, आपत्तियां 13 मार्च से 20 मार्च तथा निस्तारण 21 मार्च से 27 तक होना था। सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होना था, लेकिन प्रमुख सचिव चंचल तिवारी के निर्देश पर तिथि संशोधित हो गई है।

कुशीनगर के एक कस्तुरबा विद्यालय से गायब हो गयी दो छात्राएं


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
दुदही,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक आवासीय कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्राए के रहस्यमय स्थितियों में गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शुक्रवार की देर रात की है जब सभी सो रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के दुदही विकास खण्ड अन्र्तगत गौरी श्रीराम स्थित आवासीय कस्तूरबा विद्यालय में करीब सौ छात्राएं रहती हैं। इसमें कक्षा 6 में 36, कक्षा 7 में 34 और कक्षा 8 में 30 छात्राएं। वार्डेन एक फूल टाइम, एक महिला व एक पुरुष शिक्षक पार्ट टाइम एवं दो शिक्षिका फूल टाइम, 3 महिला रसोइया रात में विश्राम करती हैं। चपरासी दिन में और चैकीदार रात में तैनात रहते हैं।
ऐसी स्थिति में  आवासीय विद्यालय से शुक्रवार की रात में दो छात्राएं बबीता कक्षा 8 और नूरजहां कक्षा 6 का रहस्मय परिस्थिति में गायब हो गयी। लेकिन वही बगल में सोई रसोइया सहित शिक्षिका को जानकारी नही हुयी। ऐसे में इस घटना से क्षेत्र के अभिभावकों में असन्तोष व्याप्त हो गया है। बबीता के पिता गाम्हा और नूरजहां की मां लालमुनी ने रोते बिलखते बताया कि हमनी के अपने बच्चियों को बड़ा सुरक्षित समझ कर नाम लिखवईले रहलि। आज विश्वास खत्म हो गइल। आज हमार लाडली गायब हो गइल। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी लोकेश एम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अब विद्यालय की चहारदीवारी ऊंची की जाएगी। विद्यालय को पूर्ण सुरक्षित किया जाएगा। छात्राओं के गायब होने में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा करेगी 23 मार्च को ब्लाक मुख्यलाय पर प्रर्दशन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । किसानो के समस्यास्ओ के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगामी 23 मार्च को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन करेगे।
उक्त आशय की जानकारी देते भाजपा के दुर संचार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजयशंकर तिवारी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर असमय बारिश व ओला वृष्टि से फसलो को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने तथा गन्ना किसानो के बकाये धनराशी के भुगतान के मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक गंगासिंह कुशवाहा के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगे।

स्वच्छता एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । जिलाधिकारी के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी फाजिलनगर द्वारा गठित स्वच्छता एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे व्यापार मण्डल द्वारा फाजिलनगर बाजार में पचास कुड़ादान रखे जाने पर सहमति के साथ कस्बे के विकास के सम्बन्ध में चर्चाए हुयी।
गुरुवार को स्थानीय कस्बे के विकास व सफाई का जायजा लेने पहुचे जिलाधिकारी लोकेश एम ने लोगों से समस्याओं की जानकारी लेने के बाद समाधान एवं कार्यों के देखरेख के लिए जिला विकास अधिकारी बीके पाठक की अध्यक्षता मे स्थानीय लोगों की एक समिति बनवायी। आज अपरान्ह तीन बजे समिति की बैठक ब्लाक सभागार मे शुरु हुयी जिसमे जल निकासी की समस्या पर चर्चा हुयी। इस दौरान ग्राम प्रधान सठियांव प्रस्तावित पोखरे मे नालियों के पानी गिरने पर आपत्ति जताई जिसके बाद डीडीओ ने ग्राम प्रधान फाजिलनगर व सठियांव को सोमवार के दिन डीएम के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी बात रखने को कही। इसके बाद कस्बे की स्वच्छता को बनाये रखने के लिए बैठक मे तय हुआ कि व्यापार मण्डल के द्वारा दस दिन के अन्दर पच्चास कूड़ेदान सड़क के किनारे रखे जायेगे।
जिलाधिकारी द्वारा फाजिलनगर कस्बे के विकास के सम्बन्ध मे दिये गये निर्देशो के क्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे शनिवार को कार्य प्रारम्भ हो गया जबकि ब्लाक रोड से विद्युत का पोल तथा हास्पीटल मे सुलभ शौचालय केे सामने लगेे टाªन्सफार्मर को उचा करवाने का कार्य प्रारम्भ नही हो सका। समिति मे यह तय हुआ कि कार्य प्रारम्भ न होने की जानकारी डीएम को दी जाय।
बैठक मे मुख्य रुप से प्रभारी बीडीओ बीके सिंह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री व्यास सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, प्रभुनाथ शुक्ला, जनार्दन सिंह, ग्राम प्रधान रामबृक्ष सिंह, रामसूचित प्रसाद, नन्दलाल गुप्त बिद्रोही, राजन कुमार शुक्ला, विजय शंकर तिवारी, उमेश पाण्डेय, आद्या सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 20 मार्च 2015

कुशीनगर में एक और किशोरी गैंगरेप की शिकार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नित्य क्रिया करने जा रही एक किशोरी के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जूट गयी है।
कुशीनगर की यह घटना बुधवार की रात उस समय घटी जब नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान वहीं के दो युवक आए और उसे उठाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
ज्ञातव्य हो कि पीडि़त बालिका ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कहा है कि वह हाईस्कूल की परीक्षार्थी है। बीते बुधवार की रात करीब नौ बजे वह घर से बाहर निकली थी। उसी दौरान वहीं के दो युवक आए और उसे उठाकर सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरंगिया के एसओ पद्माकर राय ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद तहकीकात की जा रही है। महिला थाने की प्रभारी विभा पांडेय ने बताया कि किशोरी का कल मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।


अज्ञेय की जन्म स्थली पर सम्मानित होगे साहित्य के विद्धान


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में हीरानंद सच्चिदानंद वात्स्यायन अज्ञेय के गद्य साहित्य पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 मार्च को किया जा रहा है। यह वही धरती है जहां अज्ञेय ने जन्म लिया था।
एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के ख्याति लब्ध साहित्यकार व रचनाकार सम्मिलित होंगे। पथिक निवास होटल कुशीनगर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक एवं बुद्ध पीजी कालेज के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डा. गणेश शुक्ल ने एक भेट वार्ता में बताया कि संगोष्ठी दो सत्रों में संपन्न होगी।
पहले सत्र का विषय अज्ञेय का कथा साहित्य है जबकि अज्ञेय का कथेतर गद्य दूसरे सत्र का विषय होगा। उन्होने बताया कि पहले सत्र में साहित्य अकादमी के सचिव श्रीनिवास राव, गोविंद मिश्र दिल्ली, शीनकाफ निजाम अलीगढ़, रेवती रमण मुजफ्फरपुर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। विश्वनाथ प्रसाद तिवारी साहित्य अकादमी अध्यक्ष, अवधेश प्रधान वाराणसी, साहित्य अकादमी के उप सचिव ब्रजेंद्र त्रिपाठी, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि बर्धा महाराष्ट्र के प्रति कुलपति प्रो. चितरंजन मिश्र, वहीं के विजिटिंग प्रो. डा. अरुणेश नीरन तथा गोविवि के प्रो. अनिल राव, प्रो. अनंत मिश्र आदि दूसरे सत्र को संबोधित करेंगे। संयोजक डा. शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। यह आयोजन अज्ञेय भारतीय साहित्य संस्थान साहित्य अकादमी एवं श्रद्धा निधि न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

फांसी की सजा से बरी हुए कुशीनगर के तीन सगें भाई



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। फांसी की सजा पा चूके कुशीनगर के तीन सगे भाईयों को हाईकोर्ट से राहत मिल गयी। हत्या के मामले में देवरिया जेल में बन्द इन तीनों भाईयों को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया।
कुशीनगर का यह मामला हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के मंगुरही पैकौली गांव निवासी रामजीत मंगुरही की हत्या से जुड़ा है। 22 मई 2000 को रामजीत की हत्या कर दी गई थी। रामजीत के भाई की तहरीर पर हाटा कोतवाली में सुरेंद्र दुबे, वीरेंद्र दुबे और सत्येंद्र दुबे को नामजद किया गया था।
मृतक के भाई ने आरोप लगाया था कि इन तीन भाइयों ने गायब चल रही अपनी बहन के रामजीत के कब्जे में होने के शक में हत्या कर दी। जिसको लेकर पडरौना जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई चली। जहां अदालत ने 16 जून 2014 को तीनों सगे भाईयों को फांसी की सजा सुना दी। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से दलील रखने वाले अधिवक्ता बीएन सिंह, निखिल त्रिपाठी और उमेश वत्स ने बताया कि आरोप सिद्ध न होने पर तीनों को हाईकोर्ट से तीनों को बरी कर दिया गया।
तेरह मार्च को हुए इस फैसले की आधिकारिक जानकारी होने पर बृहस्पतिवार के दिन तीनों भाईयों को देवरिया जिला जेल से रिहा कर दिया गया।

सोमवार, 2 मार्च 2015

बौद्ध कालीन हिरण्यवती नदी की अब बदलेगी काया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर से होकर गुजरने वाली बौद्ध कालीन हिरणवती नदी की काया अब पलटने वाली है। बर्षो से उपेक्षित इस नदी का सुन्दरीकरण कर इसे पर्यटन के उद्देश्य से विकसित किया जायेगा।
कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम की पहल पर सोमवार को नगर पंचायत द्वारा नदी के घाट की सफाई का कार्य शुरू किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी लोकेश ने किया। यहां बुद्धा घाट की तर्ज पर घाट का निर्माण होगा।
इसके साथ ही नदी के नजदीक उद्यान, प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रीट फर्नीचर, चिल्ड्रेन पार्क आदि की व्यवस्था से सुसज्जित कर इस स्थल को विदेशी पर्यटकों हेतु आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।
हिरणवती नदी के बौद्ध कालीन हिरण्यवती नदी उपेक्षा की शिकार थी।  जिलाधिकारी लोकेश ने कहा कि इस स्थल को दर्शनीय बनाकर कुशीनगर आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। यहां वोटिंग की भी व्यवस्था होगी।

नकल की भेट चढ़ गयी यूपी बोर्ड परीक्षा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकल भी भेट चढ़ गयी है। प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद न तो नकल थम रही न हीं इसके प्रति विभागीय जिम्मेदार संकल्पित ही दिख रहे है।
परीक्षा की पारदर्शिता व नकल पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा किये गए सारे प्रयास निरर्थक साबित होने लगे है। परीक्षा की सुचिता को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा सचल दस्तो की छह टीमें गठित की गई हैं, लेकिन सिर्फ जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम प्रथम ही हाथ पांव चला रही है। वही और सचल दलों की गतिविधियां लगभग शून्य है। अब तक पकड़े गए तकरीबन 10 नकलचियों में केंद्र व्यवस्थापक द्वारा धरे गए एक नकलची को छोड़ अधिकांश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा धरे गए हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठने लगा है कि जिले में परीक्षा की सुचिता के लिए बनाये गये अन्य सचल दल को भी समान क्षमता व संख्या बल है तो इनके निरीक्षण में अब तक एक भी नकलची क्यों नहीं पकड़ा गया? आखिर क्या कारण है?
ज्ञातव्य हो कि नकल को रोकने की मंशा लिए प्रदेश सरकार ने विभागीय सख्ती बरते जाने का ऐलान किया। कोड वाली उत्तर पुस्तिकाएं बनाई गई। जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रदेश भर में नकल पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कठोर संदेश भी दिए गए।
इसके बावजूद नकल नही रूक रहा है। अधिकांश केंद्रों पर इमला बोलकर नकल कराने की शिकायतें भी जग जाहिर हो गयी है। अधिकांश केंद्र तो ऐसे भी हैं जो बाहर से नकल पर सख्ती दिखाए जा रहे हैं, लेकिन यहां चहेतों कीे उत्तर पुस्तिकाओं को लिखवाने के लिए एक्सपर्ट की व्यवस्था की गई है। सांठगांठ ऐसी कि या तो ऐसे चंद केंद्रों पर सचल दस्ता नहीं पहुंच रहा या फिर सतर्क होकर सभी नकल महायज्ञ में सहयोग कर रहे हैं।
नगरीय इलाकों के केंद्रों पर तो सन्नाटा दिखायी दे रहा है वही ग्रामीण क्षेत्रों वाले केंद्रों पर काफी चहल-पहल दिख रही है। हलांकि केंद्रों पर सुरक्षा के लिए इंतजाम कर 200 मीटर की दूरी पर ही बाहरी लोगों को रोकने के निर्देश हैं लेकिन अधिकांश केंद्रों पर इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है

बोर्ड परीक्षा के दौरान कुशीनगर में दो नकलची घराएं


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बोर्ड परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बनाये गये सचल दल ने दो नकलचियों का रंगें हाथों पकड़ लिया। ये दोनो नकलची शोणभद्र इंटर कालेज मटिहनिया में परीक्षा दे रहे थे।
बोर्ड परीक्षा के दसवें दिन सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान केवल प्रश्न पत्र की परीक्षा में जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिह के नेतृत्व में गठित सचल दस्ता प्रथम की टीम रूटीन जांच के क्रम में शोणभद्र इंटर कालेज मटिहनिया परीक्षा केंद्र पर पहुंची।
कमरों के निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा एक ही केंद्र पर गोविन्द व राजन पाल अनुचित साधन के प्रयोग में धरे गए। जिला विद्यालय निरीक्षण ने दोनो परीक्षार्थियों को तत्काल प्रभाव से रिस्टिकेट कर दिया।

कुशीनगर में शुरू हुई सीबीएसई की परीक्षाएं



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की परीक्षाएं शुरू हो गयी है। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
प्राचार्य तेज सागर के नेतृत्व परीक्षा की सुचिता के लिए कड़े इंतजाम कियें गये। देवरिया से बतौर सेंटर सुपरिटेंडेंट जगदीश प्रसाद की देखरेख में जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्र पर आयोजित 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नवजीवन मिशन स्कूल व यहां के जवाहर नवोदय विद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिये।
पहले दिन ज्वाहर नवोदय विद्यालय के 31 समेत कुल पंजीकृत 618 परीक्षार्थियों में 684 ने परीक्षा दी। जबकि 14 परीक्षार्थियों ने परीक्षा ही छोड़ दी। खास बात कि नवोदय के सभी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

कुशीनगर में 4 मार्च को आयोजित होगी बुद्धधातु शोभा यात्रा

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में 4 मार्च को आयोजित होने वाले बुद्धधातु शोभा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गयी है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत दो मार्च को हो जायेगी।
बताया जाता है कि सात बौद्ध महातीर्थ कुशीनगर का प्रमुख स्थान स्थान है। प्रत्येक बौद्ध अनुयायी अपने जीवन में एक बार अवश्य कुशीनगर की धरती को माथे से लगाता है। यह वह घरती है जहां भगवान बुद्ध ने सात अलग-अलग जन्म लेकर सात बार महापरिनिवार्ण प्राप्त किया था। इस कारण बौद्ध अनुयायी इसे विशेष महत्व देते है।
उक्त आशय की जानकारी थाई बुद्ध मंदिर परिसर में शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त रूप से डा. पी. खोमसान, फ्रा नोरानटजटीयापीरूक, भंते महेंद्र , उमा संगक्रान व डा. मैनेजर यादव ने दी। उन्होने बताया कि 4 मार्च को आयोजित होने वाले बुद्धधातु शोभा यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं हैं। इसके पूर्व 2 मार्च को सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, 3 मार्च को उत्तर प्रदेश रूस्तमे कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी।
अगले वर्ष से प्रति वर्ष 24 फरवरी को शोभा यात्रा आयोजित की जायेगी। इसका उद्धेश्य कुशीनगर को विश्व स्तर पर और अधिक प्रचारित और प्रसारित करना है। इससे भारत थाई मैत्री सबंध और मजबूत होगें साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पति-पत्नी में विवाद,पति की मौत पत्नी घायल

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अघेड़ ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार  लहुलूहान कर स्वयं फासी लगाकर अपनी जान देदी। यह घटना कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र की है।
पति पत्नी का सबंध आपसी विश्वास और समर्पण की बुनियाद पर टिका होता है। फिर कभी किसी कारण विश्वास टुट जाय तो बर्षो के सम्बन्ध दरकिनार हो जाते है। कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र की यह घटना कुड़वा दिलीपनगर गांव के टोला धनी पट्टी की है। यहां शनिवार को दो अधेड़ उम्र की जोड़ी का विश्वास टुट गया। देखते-देखते एक की जान चली गयी।
उक्त ग्रामवासी 48 वर्षीय रामनरायन व उनकी पत्नी 45 वर्षीय उदासी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इस कदर बढ़ा कि पति ने पत्नी पर गड़ासे से कई वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। पति को काबू में करने के लिए परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और आनन-फानन में घायल पत्नी को इलाज कराने के लिए लेकर अस्पताल पहुंचे। इधर कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब बंद दरवाजे का फाटक खोला तो रामनारायण मृत अवस्था में मिला। मौत की खबर आम होते ही चर्चाओं का बाजार गरम हो गया। कुछ लोग जहां फंदा लगाकर खुदकुशी करने की बात कर रहे थे तो कुछ पति की मौत को लेकर तरह-तरह की आशंका जाहिर कर रहे थे। यह सब चल ही रहा था कि परिजनों ने आनन-फानन गांव के बाहर नहर कि किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया।