बुधवार, 31 दिसंबर 2014

पीके को लेकर कुशीनगर में प्रर्दशन, हियुवा ने फाड़ा पोस्टर


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हिन्दू संगठनों द्वारा पीके फिल्म का विरोध धमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को भी हियुवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रर्दशन जारी रहा।
हियुवा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व ओमप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में कसया नगर स्थित एक सिनेमा हाल में चल रहे फिल्म को कुछ देर के लिए रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर फाड़े और जला डाले। जिससे सिनेमा हाल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल होया।
फिल्म के प्रदर्शन के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा पूरे देश में विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है। सिनेमा हाल पर कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचे वर्मा ने कहा कि फिल्म में हिन्दू देवी, देवताओं के विषय में अमर्यादित टिप्पणी करके भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसे हियुवा बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने चेताया कि यदि सिनेमा हाल से फिल्म उतरी नहीं तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह, प्रमिल कुमार गुप्त, महेश कुशवाहा, डा. विरेंद्र यादव, डा. रामदरश चैहान, सीपीएन सिंह, बलिराम मिश्रा, शेषनाथ यादव, मुन्ना कुमार गौतम, आयुष वर्मा, दीपक गुप्ता, बबलू सिंह, राहुल सिंह, रोहित प्रजापति, राहुल शुक्ला, सूरज सिंह, रामदयाल यादव, बृजेश सिंह, जयप्रकाश वर्मा, शैलेश जायसवाल, भीमबली गुप्ता, सुशील प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात घायल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को हुए अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर में जनपद के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर में जोल्हिनियां से पश्चिम फोर लेन के क्रासिंग पर अखबार लेकर गोरखपुर से आ रही एक बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। वाहन की गति धीमी होने के कारण इस घटना में लोगों को हल्की चोटें आई।
वही दूसरी घटना सुबह सात बजे बढ़या खुर्द के टोला उपासपुर के निकट हुई। यहां गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रक एचआर 55 -2823 से उसी लेन में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक यूपी 53 टी 5440 से आमने सामने की भिडंत हो गई। इसमें चालक रविंद्र राय 35 निवासी बेगुसराय जिला समस्तीपुर विहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, इस घटना में ट्रक चालक रविंद्र राय कुछ देर के लिए वाहन में ही फंसा रहा। जिसे पुलिस व आस पास के लोगों ने बड़े मशक्कत से निकाला तथा उसे तुरन्त सुकरौली अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद फोर लेन का उत्तरी लेन जाम रहा जिससे आवागमन कुछ घंटों तक वाधित रहा।
इसी क्रम में तीसरी घटना सुबह नौ बजे इसी जगह दक्षिणी लेन पर खड़ी एक टैंकर में हाटा की तरफ से गोरखपुर जा रही बोलेरो संख्या यूपी 55 डी 7128 ा भिड़ गयी। इसमें बोलेरो सवार पाच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जबकि मुहम्मद सैफ पुत्र सहाबुद्दीन उम्र 24 निवासी नौगढ़ जिला सिद्धार्थनगर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

वहीं सहाबुद्दीन पुत्र आसिफ उम्र 55, नासिर पुत्र शौकत अली उम्र 35, परी पुत्री नासीर उम्र 7 वर्ष, मरियम पुत्री सहाबुद्दीन उम्र 20, सूफिया पत्नी सहाबुद्दीन, सालिहा पुत्री सहाबुद्दीन, निवासी तेतरा नौगढ़ सिद्धार्थनगर लालू पुत्र फूल केवल उम्र 30 निवासी सोहन बाजार थाना नौगढ़ जिला सिद्धार्थ नगर घायल हो गये। इसी तरह लगभग 11 बजे तितला निवासी रामकोमल पुत्र गणेश उम्र 60 वर्ष अपनी साइकिल से सुकरौली के लिए जा रहे थे कि गांव के सामने ही एक अज्ञात बाइक सवार सामने से ठोकर मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

बर्ष 2014 को अलविदा नव बर्ष के स्वागत की धूम


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली परिक्षेत्र में पहुच कर हजारो पर्यटको ने नर्व बर्ष की पूर्व सघ्या पर बुद्ध को नमन किया और वर्ष 2014 अच्छे बुरे अनुभवों को सहेजते हुए बुधवार की रात को विदा किया। साथ ही देर रात भारतीय व विदेशी पर्यटक नर्व वर्ष के स्वागत में जूट गयें ।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र कुशीनगर में हजारों लोग आए और जाते हुए वर्ष को अलविदा कहा। देर शाम तक चले इस दौर के कारण कुशीनगर में मेले जैसे दृश्य रहा।
ज्ञातव्य हो कि पहली जनवरी नववर्ष के दिन गत कई वर्षो से यहां के अधिकांश विदेशी बुद्ध मंदिर बंद रहते हैं। इसलिए हजारों सैलानी पूर्व संध्या पर ही आकर सभी मंदिरों का दर्शन करते हैं।
पूर्व संध्या पर महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर, बिरला मंदिर, म्यांमार बुद्ध मंदिर सहित तमाम मंदिरों में सैलानियों की अच्छी खासी भीड़-भाड़ रही। लोगों ने बताया कि पहली जनवरी की भीड़ से बचने के लिए हम लोग बुधवार को ही यहां आए हुए हैं और स्वतंत्र ढंग से मंदिरों का दर्शन कर पा रहे हैं।

बुद्ध विहार में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का हुआ आयोजन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा वस्त्रोद्योग निदेशालय उप्र द्वारा कुशीनगर के म्यांमार बुद्ध विहार में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया गया है।
स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन मंगलवार को भिक्षु संघ के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि पर्यटकों के माध्यम से इस एक्सपो का संदेश विश्व के कई देशों में जाएगा। वही एसडीएम जयशंकर मिश्र ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि एक ही स्थान पर देश के कई राज्यों के उत्पाद उपलब्ध हैं। इससे बुनकरों एवं आम लोगों को भी लाभ मिलेगा। स्वागत करते हुए सहायक निदेशक हथकरघा ने बताया कि एक्सपो 13 जनवरी तक चलेगा। प्रवेश निःशुल्क है। प्रतिभागियों को निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन एक्सपो सह प्रभारी शशांक मणि त्रिपाठी ने किया। आभार प्रभारी राजनाथ सिंह ने ज्ञापित किया।
इस दौरान रमेश चंद्र, मृगेंद्र प्रताप, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, अरविंद कुमार सिंह, अभय कुमार दूबे, जानिसार अख्तर खां, रामनगीना, विरेंद्र नाथ त्रिपाठी, पन्ना यादव आदि उपस्थित रहे

नव बर्ष के अवसर पर कुशीनगर में प्रतिबन्धित होगा मांस और मदिरा



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। कुशीनगर परिनिवार्ण परिक्षेत्र में नव वर्ष के अवसर पर मांस व मन्दिरा को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पुलिसकर्मी शराब की गंध पकड़ने वाले मशीन के साथ परिक्षेत्र में गस्त कते रहेगें।
इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर मांस व मन्दिरा को पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। कुशीनगर में पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।  इसके लिए पुलिस के जवानो ंको लगाया गया है।
उन्होने वाहनों की पार्किग के बारे में बताते हुए कहा कि वाहन लेकर आने वालों लोगों की सुविधा के लिए लीलावती स्टेडियम, बुद्ध इंटर कालेज, बुद्ध पीजी कालेज तथा मैत्रेय परियोजना स्थल को पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है।

नव वर्ष पर संगीनों के साये में रहेगी कुशीनगर की धरती


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कशीनगर में नर्व बर्ष को लेकर प्रशासन काफी सख्त रूख अख्तियार किये हुए है। इस बार परिनिवार्ण परिक्षेत्र संगीनों के साये में रहेगा। जिसके लिए करीब तीन सौ पुलिस के जवानों  को सुरक्षा के लिए लगाया गया है।प्रशासन सुरक्षा के लिए कही कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मुड में नही है।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र के रूप में विख्यात कुशीनगर को इस बर्ष सीसी टीबी के निगरानी में रखा गया है। पिछले बर्ष बोधगया में बम ब्लास्ट के बाद अब आतंकियों की धमकी पर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद कर दी गई है। जिसके तहत 10 थानाध्यक्ष, 80 उपनिरीक्षक, 50 दीवान, 130 सिपाही, एक कंपनी पीएससी, 6 यातायात पुलिस, दो फायर ब्रिगेड, दो एंबुलेंस, 20 महिला पुलिस कर्मी तैनात किये गये हैं।
परिनिवार्ण परिक्षेत्र को 10 बैरियरों को सुरक्षित किया गया हैं। नव वर्ष की पूर्व संध्या को ही सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी संभाल लियेे। सभी बुद्ध विहारों में मेटल डिटेक्टर से होकर ही प्रवेश मिल सकेगा। सुरक्षा कर्मी भीड़ में हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी जांच करेंगे। परिनिवार्ण परिक्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों का वाहन दो क्रेन के माध्यम से जब्त कर लिये जाने की योजना है।
इसके लिए पुलिस ने बिरला धर्मशाला में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। प्रशासन ने लोगों को निर्देशित किया है कि संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई पड़ने पर इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दें।

शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

कुशीनगर में मरने वालों की संख्या हुयी तीन, ठण्ड की आशंका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ठण्ड हवाओं के साथ बढ़ती गलन रूकने का नाम नही ले रही है। ऐसे में विगत एक पखबारे में मरने वाले को भी संख्या बढ़कर तीन हो गयी है। जिन पर ठण्ड लगने की आशंका जाहीर की गयी है।  
जानकारी के अनुसार कुशीनगर में फाजिलनगर विकास खंड के सरैया महंतपट्टी गांव निवासी चनरदीप उम्र 60 वर्ष बुधवार की रात खाना खाकर अपनी झोंपड़ी में सोए थे। बृहस्पतिवार को सुबह वह मृत पाए गए। घरवालों का कहना है कि रात में ठंड लगने से उनकी मौत हुई है। 
इसके पूर्व श्यामपट्टी निवासी मंगनी चैहान की पत्नी धुपिया 55 वर्ष की थीं। चार दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। मंगनी के परिवार के लोग गरीब हैं। चंदा जुटाकर शव का दाह संस्कार करवाया गया। इसी तरह पांच दिन पहले इसी गांव के बटर की भी मौत हुयी थी। वह करीब 50 साल के थे। जिनके मरने का करण परिजनों ने ठंड बताया है। 
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर ने बताया कि मरने वाले बीमारी से मरे है। ठण्ड से कुशीनगर में कोई हताहत नही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कुशीनगर लोकेश एम ने बताया कि कुशीनगर में अबतक कोई ठण्ड नही मरा है। 

कुशीनगर का एक और युवक मलेशिया में बनाया गया बन्धक


हरिगोविन्द चैबे
टाईम्स आफ कुशीनगरव्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । एजेन्ट के माध्यम से मलेशिया गये युवको को अब नौकरी नही बल्कि आर्थिक एवं शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुशीनगर का एक और मामला प्रकाश में आया है। 
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहा बुजुर्ग के टोला नंदन छपरा निवासी देव नारायन गुप्ता का बड़ा वेटा एक एजेन्ट के माध्यम से मलेशिया गया था जहां उसे बन्धक बना कर उससे 50 हजार की मांग की जा रही है।
देव नरायण को आशा थी कि बेटा विदेश गया तो अब आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी। देव नरायण काफी खुश थें। उनके पास एक फोन आया उससे पता चला कि मलेशिया में राहुल गुप्ता को बंधक बनाकर परेशान किया जा रहा है। वतन न लौटने की धमकी देकर प्रताडि़त किया जा रहा है। वेटे को मलेशिया से छुड़ाने के लिए 50 हजार रूपये दने पड़गें।  उस फोन ने उनके जिन्दगी में भूचाल ला दिया। खुशहाल परिवार फिर आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है। अब वह किसी तरह से अपने बच्चें को अपने देश बुलाने के चक्कर में इधर उघर भटक रहे है। 
इस बावत देव नरायण ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र लिखा है  और उस पचफेड़ा निवासी एजेंट का जिक्र करते हुए 80 हजार रुपये लेकर मलेशिया के शिपयार्ड कंपनी में 35 हजार रुपये प्रति माह वेतन पर फीटर के पद पर काम करने के लिए 28 अगस्त 2014 को भेजा को बात बतायी है। उसके साथ उन्होने वहां पहुंचने पर उक्त एजेंट का मददगार मलेशिया में अपने कमरे में बंधक बना कर 50 हजार रुपये घर से मंगाने की बात बताते हुए धमकी देने के बता बतायी है। उनहोने बताया कि 42 हजार रुपये भेजे जाने के बाद भी उभी उसे मुक्त नहीं किया गया। देव नारायण गुप्ता बेटे के गम में चिंतित है और  एक ही रट लगाए जा रहे हैं कि मेरे बेटे को कोई बुला दे।

इंसेफेलाइटिस ने फिर लेली कुशीनगर के एक मासूम की जान


टाईम्स आफ कुशीनगरव्यूरो
पडरौना,  कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इन्सेफलाईट्सि ने फिर एक मासूम की जान लेली। मृतक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
यह घटना कुशीनगर के पडरौना विकास खण्ड के ग्राम नरसर के साढ़ी टोला की है। जहां  बृहस्पतिवार को सुबह इंसेफेलाइटिस से बुद्धिराम के 10 वर्षीय बेटे आदित्यनाथ की मौत हो गई। 
उक्त मासूम तीन दिन पूर्व तेज बुखार पीडि़त था। जब समस्या बढ़ी तो परिजनों ने उसे  सीएचसी कसया लाया। वहां से बुधवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां भी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे मेडिकल कालेंज लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

एबीपी का 55वां प्रान्तीय अधिवेशन कुशीनगर में 27 को


टाईम्स आफ कुशीनगरव्यूरो
पडरौना,  कुशीनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रान्तीय अधिवेशन कुशीनगर में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के मुख्य अतिथि गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ होगें।
अधिवेशन संचालक मण्डल के सदस्य प्रवीण कुमार गंुजन ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों की भांति कुशीनगर में 27 दिसम्बर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रान्तीय अधिवेशन पडरौना नगर के हनुमान इन्टर कालेज में आयोजित किया गया है। 
इस अधिवेशन में गोरखपूर के सांसद योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होगें। इसके पूर्व 54 वां अधिवेशन जौनपुर जिले में आयोजित किया गया था। वैसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य उत्तर प्रदेश को कांशी और गोरक्ष दो प्रान्तो में बाट कर किया जाता है। ऐमें में गोरक्षप्रान्त का यह पहला अधिवेशन है।  

गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

कुशीनगर में अलाव जलवाने के लिए जारी हुए निर्देश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। ठण्ड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत करते हुए कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम ने ठंड व गलन से गरीबों, निराश्रितों व जरुरतमंदों को राहत दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है।
उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को जारी निर्देश में सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ठंड से बचाव कार्य में कोई लापरवाही की गई तो संबधित गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान सीधे जिम्मेदार होंगे।
उन्होने कहा कि जिस गांव में ठंड से मरने के मामले आएंगे वहां के जिम्मेदारों के विरुद्ध सीधे तौर पर कार्यवाई कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा ठंड से बचाव के लिए सभी ग्राम पंचायतों को धन मुहैया कराया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलने की मानीटरिंग जिला पंचायत राज अधिकारी स्वयं करेंगे। लापरवाही मिलने पर सीधे सूचित करेंगे।

वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के साथ एक गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान सवा किलोग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाने में तैनाते उप निरीक्षक सत्येन्द्र यादव अपने हमराही अमरेश सिंह, सोमदेव यादव के साथ थाना क्षेत्र के रहसू जनेवी पट्टी के पास गुरूवार को वाहन चेकिंग कर रहे थे कि फाजिलनगर के तरफ से आ रहा एक सायकिल सवार पुलिस को देखकर मुख्य मार्ग छोड़कर दूसरे रास्ते से जाने लगा । यह देखकर शक के आधार पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया । सायकिल मे टंगे झोले की तलाशी लेने पर गाजा मिला। पुछ ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम छोटेलाल पुत्र शिवनारायन निवासी कुचिया मठिया थाना पटहेरवा बताया।
इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष पदमाकर राय ने बताया कि बरामद गाजा का वजन सवा किलोग्राम था। पकड़े गये व्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने कई छोटी मोटी चोरियो में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

कुशीनगर में दस अल्ट्रासाउंड होगें सील, जिलाधिकारी का निर्देश



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर दस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को जिलाधिकारी ने सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्देश लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत भेजे गये पत्र की आख्या न मिलने को लेकर दिया है।
जिले स्तर पर इस सम्बन्ध में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत माह अक्टूबर से 8 दिसंबर 14 तक लिखे गए पत्र के क्रम में आख्या रिपोर्ट न मिलने पर दस अल्ट्रा साउंड केंद्र को सील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट न मिलने पर जेपी अल्ट्रा साउंड सेंटर तमकुहीराज, उर्मिला अल्ट्रा साउंड केंद्र कप्तानगंज, लक्ष्मी अल्ट्रा साउंड केंद्र फाजिलनगर, मानव विकास डायग्नोस्टिक सेंटर गोड़रिया, अतुल्या अल्ट्रा साउंड केंद्र तुर्कवलिया सेवरही, सिद्ध डायग्नोस्टिक सेंटर दुदही, शिखर डायग्नोस्टिक सेंटर हाटा, शिवमी डायग्नोस्टिक सेंटर रविंद्र नगर धूस, बुद्धा डायोग्निक सेंटर कसया समेत दस को सील करने की जिम्मेदारी डा. सुदर्शन सोनकर, नोडल अधिकारी तथा सीएमओ को दी गयी है। बैठक में डा. राजेंद्र ठाकुर, डा. सतीश सिंह, हरिचरण, जन्नत बानो, सहायक पटल के यू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर में दो लोगों की मौत, ठंड लगने की आशंका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बढ़ती ठण्ड का असर अब पड़ता दिखायी देने लगा है। हफ्ते भर में एक गांव दो लोगों की मौत हो चूकी है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों लोगों की मौत ठंड लगने से हुई।
मृतक कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पांडेय मुन्नीपट्टी गांव के श्यामपट्टी टोले के निवासी थे। इन दोनों की मौत एक सप्ताह के भीतर हुयी है।
जानकारी के अनुसार श्यामपट्टी निवासी मंगनी चैहान की पत्नी धुपिया 55 वर्ष की थीं। चार दिन पूर्व उनकी मौत हो गई। मंगनी के परिवार के लोग गरीब हैं। चंदा जुटाकर शव का दाह संस्कार करवाया गया। इसी तरह पांच दिन पहले इसी गांव के बटर की भी मौत ठंड के कारण हो गई थी। वह करीब 50 साल के थे। इन दोनों लोगों के परिवार के सदस्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।
लेखपाल के गांव में आने पर काफी संख्या में जुटे लोगों ने प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाकर हल्ला मचाया। अनिल श्रीवास्तव, किशोर चैहान, रामायन, लक्ष्मी देवी, राजेश श्रीवास्तव, मंगल, सुगिया देवी, मतिया देवी, गायत्री, लक्ष्मीना, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव आदि ने कहा कि दोनों लोगों की ठंड लगने से मौत हुई।
इधर ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन का कहना है कि दोनों ही परिवार निहायत ही गरीब हैं। मैंने खुद इन लोगों को सहायता दी है। बगैर पोस्टमार्टम के ठंड से मौत होने की पुष्टि नहीं की जा सकती।

कुशीनगर पहुचें भारत परिक्रमा पद यात्री


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भारत परिक्रमा पर पैदल निकले पद यात्री बुधवार को कुशीनगर की सीमा में प्रवेश कर गये गये। उनकी इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है।
उन्होने बताया कि वर्तमान परिवेश में भू, जीव, जल, वन, गौ, ग्राम, उर्जा, जैव जैसी सांस्कृतिक विरासत खत्म होने के कगार पर पहुंचती जा रही है। इसको बचाए रखने की जरूरत है।
कुशीनगर के कप्तानगंज विकास खंड अन्र्तगत ग्राम सभा मलुकहीं पहुंचे भारत परिक्रमा पद यात्री ने कहा कि गांव के सभी कोनों को साफ सुथरा करने से स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।
अगर शिक्षित व्यक्ति हर रोज एक अशिक्षित व्यक्ति को एक अक्षर ही बताए तो शीघ्र ही पूरे देश से निरक्षरता समाप्त हो जाएगी। उन्होने कहा कि खुद न हरे पेड़ों को काटना और न ही दूसरे को काटने देना चाहिए। इससे गांव के साथ देश का विकास होगा।

खेत से बापस आरहें लोगों की नाव पलटी, 12 लापता


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की सीमा होकर बहनें वाली नारायणी नदी में बुधवार की देर शाम खेतों से काम करके घर लौट रहे किसानों और मजदूरों से भरी नाव पलट गई। नाव में तकरीबन 40 लोग सवार थे। इनमें से अधिकांश लोग तैरकर नदी से बाहर आ गए लेकिन 12 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
लापता लोग जिले कुशीनगर की सीमा से सटे बगहां (बिहार) के नरयनापुर गांव के निवासी बताये जा रहे है। बगहां थानाक्षेत्र के नरयनापुर गांव के लोग रोज की तरह नारायणी नदी के उस पार सेमरा लबेदहां पंचायत के ओझवलिया रेता में खेती करने गए थे।
देर शाम करीब 6.00 बजे गांव लौटने के लिए एक नाव में बैठने लगे। बताया जा रहा है कि क्षमता से अधिक भार होने पर नाविक उन्हें रोकने लगा लेकिन घर जाने की जल्दी में सभी लोग दबाव बनाकर नाव पर सवार हो गए। बीच धारा में पहुंचते ही अचानक नाव असंतुलित हुई और पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शी जगलाल यादव ने बताया कि अधिकतर लोग तैरकर बाहर निकल आए लेकिन 12 लोगों का पता नहीं चल रहा है । नाव में कुछ बच्चे और महिलाएं भी थीं। इस हादसे से सदमे में आए लोगों को नदी से बाहर निकलने पर ओझवलिया गांव के लोग मदद पहुंचाने में जुट गए।
इस सम्बन्ध में बगहां के एसडीएम मंजूर आलम ने बताया कि बचाव कार्य के लिए प्रशासन की रात से ही लगी है। लापता लोगों को खोजने का प्रयास जारी है।

खामियों पर बरसे डीएम, एक फर्मासिस्ट का वेतन रोका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाहियों की मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी ने कई चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने लापरवाही ओर वहां मिली खामियों पर कई जिम्मेदारों को फटकार लगायी तो एक फार्मासिस्ट का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकश एम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का हाल जानने के लिए कई चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त अस्पताल, पडरौना नगर के पुरुष व नेत्र चिकित्सालय का हाल जाना तो जिले के अंतिम छोर पर स्थित खड्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण में मिली खामियों पर बिफरे जिलाधिकारी ने खड्डा में एक फार्मासिस्ट के वेतन रोके जाने के निर्देश प्रभारी सीएमओ को दिया। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सख्त चेतावनी भी दी। कहा कि स्वास्थ सेवाओं में किसी भी प्रकार कर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुबह औचक निरीक्षण में निकले डीएम सबसे पहले जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे, जहां आईसीयू वार्ड में भर्ती एइएस व जेइएस के भर्ती मरीजों से वार्ता की। वहां टूटे खिड़की व दरवाजे को ठीक कराने का निर्देश दिया। डेंटल कुर्सी सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की अपेक्षा की गई। साथ रहे डा. प्रा. महाखोमर्शोन प्रभारी थाई मंदिर व अचानवायू ने बेड की उपलब्धता के लिए प्रस्ताव रखा। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. झा को निर्देश दिया कि सूची तैयार कर जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश त्रिपाठी को सुलभ कराएं। निरीक्षण के दौरान सी.एम.ओ डा.ए.के झा, डा.सीपी दूबे, डा.राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
वही जब औचक निरीक्षण में डीएम लोकेश एम खड्डा पहुचे तो वहा कि व्यवस्था देख कड़ी नाराजगी जाहिर की। वहां जिलधिकारी ने दवा के रख रखाव, दवा का वितरण, मरीजों के बेड पर चादर नहीं पाने को फार्मासिस्ट रमेश चंद्र दूबे की लापरवाही मानते हुए वेतन रोकने का निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संतोष कुमार गुप्ता को दिया।
वही फार्मासिस्ट सतीश चंद्र वर्मा से दवा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी। इसके उपरांत परिसर निरीक्षण में सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए डीपीआरओ को दूरभाष पर सफाई टीम लगा कर परिसर साफ कराने का निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक गरीब मरीज को कंबल दिया।
जिलाधिकारी के समक्ष यह मामला उठा कि गंडक पार शिवपुर, हरिहरपुर, मरिचहवां आदि में एंबुलेंस सेवा की अनुपलब्धता पर शासन को पत्र भेजने की बात कही। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गंडक पार शिवपुर, हरिहरपुर में स्वास्थ्य जांच चिकित्सा कैंप 27 दिसंबर को लगायंे जाने चाहिये। उन्होंने कहा कि इस कैंप में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत सभी महकमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

बुधवार, 24 दिसंबर 2014

साइबर अपराधों से निपटने के लिये विशेषज्ञ अध्ययन समूह का गठन



नई दिल्ली । हाल में संसद सहित तमाम मंचों पर साइबर अपराध संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की गई थी। भारत विकासोन्‍मुख अर्थव्‍यवस्‍था है और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय तथा घरेलू साइबर अपराधों का सहज निशाना है, इसलिये साइबर अपराध मुक्‍त वातावरण सुनिश्चित किये जाने की आवश्‍यकता है। पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान देश में दर्ज होने वाले साइबर अपराधों में लगभग 40 प्रतिशत सालाना वृद्धि देखी गयी है।
साइबर अपराधों से कारगर तरीके से निपटने के लिये, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अकादमिकों और व्‍यावसायिकों के एक विशेषज्ञ समूह के गठन को मंजूरी दी है, ताकि देश में साइबर अपराधों से निपटा जा सके। यह विशेषज्ञ समूह साइबर अपराधों के हर पहलू का सामना करने के लिये सुझाव भी देगा।
पाँच सदस्‍यीय विशेषज्ञ अध्‍ययन समूह में सी-डैक, पुणे के महानिदेशक डॉ. रजत मूना, भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंगलुरू के प्रो. कृष्‍णन, सर्ट-इन के महानिदेशक डॉ. गुलशन राय, आईआईटी, कानपुर के कंप्‍यूटर विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. मनीन्‍द्र अग्रवाल और आईआईआईटी, बेंगलुरू के प्रोफेसर डॉ. डी दास शामिल हैं। गृहमंत्रालय के संयुक्‍त सचिव (केन्‍द्र-राज्‍य)  कुमार आलोक समूह के संयोजक होंगे। 

विशेषज्ञ समूह के दायरे में होंगे कार्य -


  •      देश में साइबर अपराधों की कारगर रोकथाम का प्रारूप तैयार करना और उसके सभी पहलुओं से निपटने के लिये सुझाव देना।
  •   सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संस्‍थानों, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय संस्‍थाओं और अन्‍तर्राष्‍ट्रीय गैर सरकारी संस्‍थानों के बीच संभावित साझेदारी का सुझाव देना।
  •    साइबर अपराधों से निपटने के लिये विशेषज्ञ समिति चाहे तो अन्‍य विशेष उपाय का सुझाव भी दे सकती है।

तेजाब हमले रोकने के नए उपाय



नई दिल्ली ।सरकार ने पहले भी तेजाब की बिक्री नियमित करने, अपराधियों को दंड बढ़ाने और तेजाब हमले के शिकार लोगों को मुआवजे देने जैसे अनेक उपाय किए हैं। लेकिन हाल ही में गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने कई नए उपायों का अनुमोदन किया है।
 इनमें  - तेजाब की बिक्री नियमित करने के लिए एक वेब एप्लीकेशन विकसित की जाएगी जिसमें विक्रेता की पंजीकरण संख्या, उसे लाइसेंस जारी करने के विवरण, व्यक्तियों को तेजाब की लेखा-जोखा और उनके व्यक्तिगत विवरण जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण पत्र आदि दर्ज किया जाएगा। इससे तेजाब की अनाधिकृत बिक्री में कमी आएगी। , तेजाब के शिकार लोगों का इलाज अस्पतालों में मुफ्त किया जाएगा। इसके लिए होने वाला खर्च गृह मंत्रालय उठाएगा। , जिन अपराधों की अधिकतम सजा आजीवन कारावास या मृत्युदंड है उन्हें जघन्य अपराध माना जाएगा। आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिन अपराधों की छानबीन की जाती है, उन्हें 60 दिनों के अंदर पूरा किया जाता है। इस प्रकार की व्यवस्था इन अपराधों के लिए भी जाएगी।, सरकार ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए समयसीमा निर्धारित कर सकती है और तेजाब हमलों को उनमें शामिल कर सकती है। इससे शिकार लोगों को तेजी से न्याय मिल सकेगा।, तेजाब हमले के शिकार लोगों को विकलांग जन वर्ग में मान लिया जाएगा। इससे उन्हें आरक्षण, प्रशिक्षण, ऋण सुविधा आदि मिल सकेगी। इससे उनके पुनर्वास में सहायता मिलेगी।

स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेन्टिसिस परीक्षा 2015- विभिन्‍न केन्‍द्रों पर 18 जनवरी, 2015 को

नई दिल्ली ।केन्‍द्रीय लोक सेवा आयोग अधिसूचना के अनुसार भारत के विभिन्‍न केन्‍द्रों पर 18 जनवरी, 2015 को स्‍पेशल क्‍लास रेलवे अप्रेन्टिसिस परीक्षा 2015 संचालित करेगा। आयोग की वेबसाईट http:/www.upsc.gov.in पर ई-एडमिट कार्ड उपलब्‍ध कराए गए हैं। उम्‍मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे सावधानीपूर्वक अपने ई-एडमिट कार्ड को डाउनलॉड व जांच कर लें। यदि कोई विसंगति नजर आए तो तुरन्‍त आयोग के ध्यान में लाए। नामंजूरी का पत्र नामंजूरी का कारण दर्शातें हुए ई-मेल के माध्‍यम से जारी कर दिए गए है तथा केन्‍द्रीय लोक सेवा आयोग की वेबसाईट http:/www.upsc.gov.in पर भी दर्शाये गए हैं।

किसी भी उम्मीद्वार को अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलॉड करने में परेशानी हो रही हो तो वे कार्यदिवस पर सुबह 10.00 से सायं 5.00 बजें के बीच यूपीएससी के सुविधा काउन्‍टर पर दूरभाष संख्‍या 011-23385271, 011-23381125 एवं 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्‍मीद्वार फैक्‍स संख्‍या 011-23387310 पर फैक्‍स संदेश भेज सकते हैं।

पोस्‍ट के द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।


यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटोग्राफ स्‍पष्‍ट रूप से प्रिंट नहीं किया गया है तो उम्‍मीद्वारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ तीन(3) फोटोग्राफ साथ में लाए (प्रत्‍येक सत्र के लिए एक समान फोटोग्राफ)। इसके साथ ही वे अपनी पहचान के सबूत के तौर पर पहचान कार्ड या वोटर पहचान कार्ड या पासपोर्ट या ड्राईविंग लाइसैंस और ई- एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट परीक्षा के स्‍थान पर लाए।

सार्वजनिक वितरण व्‍यवस्‍था का कम्‍प्‍यूटरीकरण

नई दिल्ली ।उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय लक्षित जन वितरण प्रणाली-टीपीडीएस के सम्‍पूर्ण कम्‍प्‍यूटरीकरण की योजना का कार्यान्‍वयन कर रहा है। इस योजना की लागत में राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों की भी भागीदारी रहेगी। इस योजना को सरकार ने मिशन मोड परियोजना-एमएमपी के रूप में घोषित किया है।

योजना के अन्‍तर्गत गतिविधियां और उनके अपे‍क्षित परिणामों में  लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली-टीपीडीएस से संबंधित डाटा का डिजिटलाइजेशन। लाभार्थियों की स्‍पष्‍ट पहचान। जाली कार्डों का निरस्‍तीकरण। खाद्य सहायता का बेहतर वितरण। , आपूर्ति व्‍यवस्‍था का कम्‍प्‍यूटरीकरण। उचित दर दुकानों पर खाद्यानों की समयबद्ध उपलब्‍धता। लीकेज रोकना। , व्‍यवस्‍था में पार‍दर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए शिकायत निपटारा व्‍यवस्‍था और ट्रांसपेरेसी पोर्टल , एफपीएस ऑटोमेशन- सही लाभार्थी को पूरी मात्रा में खाद्यान्‍न की आपूर्ति सुनिश्चित करना। 
योजना के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद लाभार्थियों को   नई प्रणाली के तहत राशन कार्ड से संबंधित अनुरोधों को ऑनलाइन पूरा किया जा सकेगा जैसे नए कार्ड बनाना, पता बदलवाना, नाम परिवर्तन, सदस्‍य का नाम हटाना आदि। इस व्‍यवस्‍था से लाभार्थियों को सुविधा होगी और उन्‍हें खाद्य और आपूर्ति कार्यालय के कम से कम चक्‍कर लगाने पड़ेंगे। , राज्‍य सरकार के सार्वजनिक डोमेन-टीपीडीएस पोर्टल पर लाभार्थियों की डिजीटल सूची उपलब्‍ध कराई जाएगी। इससे लाभार्थियों की पहचान में पारदर्शिता आएगी, लाभार्थी अपनी स्थिति ऑनलाइन जांच सकेंगे और सामाजिक लेखा को बढ़ावा मिलेगा। , राज्‍य सरकार के टीपीडीएस पोर्टल पर लाभा‍र्थी अपनी-अपनी उचित दर दुकान से हर महीने उन्‍हें आवंटित खाद्यान्‍नों की मात्रा भी जांच सकेंगे। लाभार्थी एसएमएस सुविधा भी चुन सकते हैं ताकि खाद्यान्‍न लाने वाले वाहन के आने की जानकारी और उचित दर दुकान से खरीद की पर्ची उन्‍हें उनके मोबाइल फोन पर मिल सके। इस जानकारी के समय पर मिलने से उपभोक्‍ता को राशन दुकानों के व्‍यर्थ चक्‍कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा और उन्‍हें राशन की उपलब्‍धता के विषय में सही जानकारी भी मिल जाया करेगी। , राज्‍य सरकार के टीपीडीएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने और उस पर की गई कार्रवाई की स्थिति की जानकारी भी रहेगी साथ ही एक टोल फ्री नम्‍बर भी उपलब्‍ध करवाया जाएगा। यदि शिकायत का उचित समय पर समाधान न हो तो शिकायत के सही समाधान के लिए इसे वरिष्‍ठ अधिकारी को प्रेषित कर दिया जाएगा। शिकायतों के समाधान की एकीकृत प्रणाली के तहत शिकायत के समय यदि लाभार्थी अपना मोबाइल नम्‍बर प्रदान करेगा तो उसकी शिकायत की पंजीकरण संख्‍या की जानकारी उसके मोबाइल पर भेज दी जाएगी और शिकायत का निपटारा हो जाने पर इस संबंध में सूचना भी शिकायतकर्ता को एसएमएस कर दी जाएगी। , कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रणाली के अन्‍तर्गत उचित दर दुकानों पर खाद्यान्‍नों के वितरण की मात्रा की भी जांच की जाएगी। उचित दर दुकानों के कम्‍प्‍यूटरीकरण के बाद अस‍ल लाभा‍र्थी की पहचान भी बिक्री के समय पर की जा सकेगी। बिक्री प्रणाली में लाभार्थी का ब्‍यौरा दिया जाएगा ताकि उचित लाभार्थी खाद्यान्‍न की मात्रा की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके, सुविधाएं प्राप्‍त हो सकेंगी ।
इस योजना में तकनीकी सहयोगी नेशनल इन्‍फोरमेटिक सेंटर- एनआईसी बना है। योजना की जरूरतों के अनुसार एनआईसी एक कॉमन एप्‍लीकेशन साफ्टवेयर विकसित करेगा और इसे राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्‍ध करवाएगा।

पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍न दिये जाने पर प्रधानमंत्री ने खुशी जताई

नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍न दिये जाने पर खुशी जताई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ''पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्‍न दिया जाना हर्ष का विषय है। इन महान विभुतियों को देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया जाना राष्‍ट्र के प्रति की गई इनकी सेवाओं को पूर्णत: मान्‍यता प्रदान करना है। पंडित मदन मोहन मालवीय को अद्भुत अध्‍येता तथा स्‍वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जाता है, उन्‍होंने लोगों के मन में राष्‍ट्रीय चेतना की चिंगारी जलाई। अटल जी हम सबके लिए बहुत कुछ अर्थ रखते हैं। एक मार्गदर्शक, प्रेरक और बड़ों के बीच बड़े। भारत में उनका योगदान अमूल्‍य है।''

राष्‍ट्रपति का क्रिसमस की पूर्वसंध्‍या पर संदेश

नई दिल्ली ।राष्‍ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने क्रिसमस के अवसर पर नागरिकों को बधाई दी।राष्‍ट्रपति ने कहा कि, ''क्रिसमस के इस खुशी के मौके पर मैं, सभी नागरिकों खासकर अपने ईसाई भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं। मैं, सभी को क्रिसमस की बधाई देता हूं।

इस वर्ष जब हम क्रिसमस के लिए मोमबत्‍ती जलाएं इसके साथ ही हम अपने मानस तथा दिल में प्रभु यीशु मसीह की प्रेम और करूणा की सीख की भी ज्‍योत जलाएं। आपसी देख-भाल तथा भागीदारी की भावना हमारे बीच पनपे। इस दिन हम अपने दैनिक जीवन में प्रभु यीशु मसीह की दिव्‍य सीखों को अपनाने का संकल्‍प करें। हमें धरती पर निरंतर शान्‍ति‍ तथा लोगों के बीच सद्भाव बनाएं रखने का प्रयास करना चाहिए।''

कुशीनगर जारी हुआ में दस अल्ट्रासाउंडों कों सील करने का निर्देश


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर दस अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को जिलाधिकारी ने सील करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने यह निर्देश लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत भेजे गये पत्र की आख्या न मिलने को लेकर दिया है।
जिले स्तर पर इस सम्बन्ध में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी लोकेश एम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम अंतर्गत माह अक्टूबर से 8 दिसंबर 14 तक लिखे गए पत्र के क्रम में आख्या रिपोर्ट न मिलने पर दस अल्ट्रा साउंड केंद्र को सील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट न मिलने पर जेपी अल्ट्रा साउंड सेंटर तमकुहीराज, उर्मिला अल्ट्रा साउंड केंद्र कप्तानगंज, लक्ष्मी अल्ट्रा साउंड केंद्र फाजिलनगर, मानव विकास डायग्नोस्टिक सेंटर गोड़रिया, अतुल्या अल्ट्रा साउंड केंद्र तुर्कवलिया सेवरही, सिद्ध डायग्नोस्टिक सेंटर दुदही, शिखर डायग्नोस्टिक सेंटर हाटा, शिवमी डायग्नोस्टिक सेंटर रविंद्र नगर धूस, बुद्धा डायोग्निक सेंटर कसया समेत दस को सील करने की जिम्मेदारी डा. सुदर्शन सोनकर, नोडल अधिकारी तथा सीएमओ को दी गयी है। बैठक में डा. राजेंद्र ठाकुर, डा. सतीश सिंह, हरिचरण, जन्नत बानो, सहायक पटल के यू अंसारी आदि उपस्थित रहे।

कुशीनगर में चीनी मिलों ने किया पाॅच करोड़ का भुगतान




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पेराई सत्र शुरू होने के बाद से अब तक 24 लाख क्विन्टल गन्ना की खरीद हो चकी है। जो पिछले बर्ष की तुलना में चार लाख क्विन्टल गन्ना अधिक है। मौजूदा सत्र में पांच चीनी मिलों में गन्ना पेराई चालु है।
किसानों से पांच चीनी मिलो द्वारा खरीदंे गये गन्ना के सापेक्ष मौजूदा सत्र का अब तक पांच करोड़ बाइस लाख रुपया किसानो को चीनी मिलों ने दिया है। जिसमें ढाढ़ा, कप्तानगंज व खड्डा चीनी मिलों द्वारा किसानों के गन्ना मुल्य भुगतान की प्रक्रिया शुरू नही हो सकी है।
इस सम्बन्ध मे जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद मंे पांच चीनी मिलें गन्ना पेराई कार्य कर रही है। जिसमें 19 दिसम्बर तक खड्डा चीनी मिल ने एक लाख सतर हजार क्विन्टल, रामकोला(पी) चीनी मिल ने सात लाख चैतीस हजार क्विन्टल, सेवरही चीनी मिल ने चार लाख छियानवे हजार क्विन्टल, ढाड़ा चीनी मिल छःलाख सोलह हजार क्विन्टल, तथा कप्तानगंज चीनी मिल ने तीन लाख पचहतर हजार क्विन्टल गन्ना खरीद की है। यह गन्ना खरीद पिछले वर्ष की 20 लाख क्विन्टल की तुलना में चार लाख क्विन्टल ज्यादा है।
चालु पेराई सत्र में चीनी मिलों ने भुगतान की प्रक्रिया शुरू करते हुए चार करोड़ चार लाख रुपया रामकोला (पी) चीनी मिल तथा सेवरही चीनी मिल ने एक करोड़ अट्ठारह लाख रुपया किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया है।
वही कुशीनगर की ढाढ़ा, कप्तानगंज व खड्डा चीनी मिलों ने भुगतान की प्रक्रिया अभी शुरू नही की है। इस चीनी मिलों को गन्ना खरीद के चैदह दिन बाद 15 प्रतिशत ब्याज सहित किसानो को भुगतान देना पड़ेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनायेगीं भाजपा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसंबर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन सुबह आठ से नौ बजे तक कार्यकर्ता मंडल स्तर पर सफाई अभियान चलाएंगे। साथ पडरौना नगर के सुभाष चैक पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि 25 दिसंबर को सभी मंडलों पर सुबह 8 से 9 बजे तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों को सौंपी जा चुकी है।
इसके अलावा पूर्वान्ह 11 बजे से पडरौना नगर के सुभाष चैक पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की उपलब्धियों का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सदर सांसद राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय बतौर मुख्य उपस्थित रहेगें।


सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने को तैयार - कांग्रेस


अजय तिवारी
टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों

फाजिलनगर, कुशीनगर। जन समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। चाहे आम लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन एवं सरकार से दो-दो हाथ क्यो न करना पड़े? इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता तैयार है।
उक्त बाते कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष व तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने कही। वे मंगलवार को स्थानीय बाजार के पुराने बस स्टैण्ड पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री कार्य नही वल्कि वादे के प्रधनमंत्री है। उन्होने पड़रौना चीनी मिल से लेकर जिले की गन्ना समस्याओं के समाधान का वादा चुनाव में किया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न हाने से ढकोसला साबित हो रहा है।
केन्द्र की भाजपा सरकार गैस का सब्सीडी खत्म कर आम आदमी का चूल्हा बुझाने का कार्य में जूटी है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधान सभा प्रभारी नरेन्द्र प्रताप यादव ऊर्फ नरसिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल धान क्रय केन्द्र का बोर्ड लगाकर बिचैलियों का धान खरीद रही है जबकि किसान मारा-मारा फिर रहा है । जिसकी कोई सुधि लेने वाला नही है और किसान अपने मेहनत की गाढी कमाई औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर है। बरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंचानंद मिश्र ने कहा कि धरतीपुत्र के सरकार मे गन्ना किसानो को पर्ची तक नही मिल पा रहा है जिससे किसान खेतों मे ही अपने गन्ने को फूकने को मजबूर हो रहा है। जबकि सपा की प्रदेश सरकार किसानो की हितैषी बनने का ढोग कर रही है।  धरना प्रदर्शन को  पलटन यादव, एजाज अहमद सिदिक्की, नन्दलाल विद्रोही, अखिलेश पाण्डेय, अनिल पटेल, जफरुल्लाह बाबु, मुन्ना शाही , सुघान्शु पाण्डेय, संतोष ऊर्फ खोखा सिंह, सुनील गौड़ आदि ने संबोधित किया।
इस दौरान गैस की सब्सीडी समाप्त न करने, धान की खरीददारी क्रय केन्द्र पर प्रारम्भ करने, फाजिलनगर को टाउन एरिया बनाने, गन्ने का मुल्य 350 रु प्रति कुन्टल की दर से करने सहित क्षेत्र की जर्जर सड़को का पुर्ननिर्माण कराये जाने सहित पाच सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी बीके सिंह को जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सौपा। इस दौरान उदयभान सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रहमतुल्लाह अंसारी, गोरख राय, अजय राय, मोतीचन्द, जीतन यादव ,श्रीकान्त प्रसाद, सुनील तिवारी, प्रभुनाथ कुशवाहा सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व लोग उपस्थित रहे।

मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

ठण्ड का असर कामगारों के रोजी रोटी पर भी पड़ने लगा



  •  मंगलवार को वैरंग काम के ही लौट गये घर

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके में ठण्ड का असर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दैनिक मजदूरी करने वालें कामगारों के सामने रोजी रोटी का संकट बढ़ने लगा है। मंगलवार को भगवान भास्कर की किरणों के लिए लोग तरसते रह गये और देखते-देखते रात हो गयी।
स्थित ऐसी है कि वायुमण्डल का तापमान दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। सर्द हवाओं के साथ कोहरे ने सबको प्रभावित कर दिया है। हर कोई अपनी जान बचाकर घर में ही डूबके हुए है। सोमवार को कुशीनगर का तापमान करीब 7 डिग्री था जो घटना मंगलवार को  6 डिग्री पर पहुच गया। इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव दैनिक मजदूरी करने वाले कामगारों पर पड़ रहा है।
प्रतिदिन काम की तलाश में जाने वाले कामगारों को मंगलवार को काम भी नही मिल पाया। कई घण्टे तक खड़े होकर फिर अपने घर को चले गये। कुशीनगर जनपद के पडरौना नगर में दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले कामगारों के लिए दो बाजार लगाता है। जहां उनकी बोली लगती है और वे काम पर जाते है। देर शाम मिलने वाली मजदूरी से उनके दो बक्त का खाना पकता है।
बताते है कि ये कामगार जब मण्डी में आ जाते है तो किसी तरह से कोई भी काम करके कुछ कमा कर ही घर जाते है। अन्यथा शाम को इन परिवारों का चूल्हा नही जलता और इन्हें रात को भूखें पेट सोना पड़ता है।
सर्द हवाओं से पूरी तरह प्रभावित वातावरण मंगलवार को इन कामगारों पर भारी पड़ा। काम के लिए मण्डी आये कई कामगारों को मंगलवार को विना काम के ही घर वापस लौटना पड़ा। पडरौना नगर के बेलवा चूगी पर सुबह खड़े एक राजेन्द्र नाम के कामगार ने बताया कि वह दलित विरादरी से है। वह प्रतिदिन काम करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एक दिन करीब 100 रूपये से 300 रूपये तक हम कमा पाते है। लेकिन ठण्ड के बजह से आज लग रहा है कि 100 रूपये भी नही मिलेगें। परिवार को अकेला होने के कारण बच्चें मां बाप को देखना कितना कठिन काम है। खेत भी पूरा नही है कि अनाज उगाकर खा सकू। अभी श्रम विभाग में पंजीकरण करवाया था तो कुछ दिनो पहले एक साईकिल मिली उसी से कही दूर भी काम मिल जाये अब चला जाता हूॅ। लेकिन आज तो इतनी ठण्ड है कि अभी तक कही काम नही मिला, लग रहा है आज मांग कर ही भोजन बन पायेगा। वही नन्दू राजभर, बउक, लकड़ू सहित कई कामगार बैरंग बापस लौट आये।   

किशोरी को जबरिया भगा ले जाने का दर्ज हुआ मुकदमा


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सदर कोतवाली क्षेत्र में शौच के लिए गई गांव अरनहवा निवासी एक किशोरी को जबरिया भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पीडि़ता के पिता ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ पास्को समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार किशोरी बीते रविवार की शाम गांव से सटे खेत की तरफ शौच के लिए अकेले गई थी। काफी देर बाद भी उसके न आने पर परिजनों ने छानबीन शुरू की। किंतु कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन गांव की ही कुछ महिलाओं ने किशोरी को एक युवक के साथ जाते देखने की बात परिजनों को बताई। छानबीन के दौरान पड़ोसी गांव के युवक द्वारा किशोरी को जबरिया भगा ले जाने की बात सामने आई। इसके बाद पीडि़त पिता ने सोमवार को कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक मजम निवासी धनहा थाना जटहांबाजार के खिलाफ पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल बीके वर्मा ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई

मनरेगा में लापरवाही पर बीडीओं व एडीओं का वेतन रोका


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा )के तहत होने वाले कार्यो की गुणवत्ता पर लापरवाही बरते जाने पर जिलाधिकारी कुशीनगर ने खंड विकास अधिकारी कसया व एडीओ पंचायत का वेतन रोक दिया है।
जिलाधिकारी सोमवार को विकास भवन सभागार में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ मनरेगा की समीक्षा बैठक कर रहे थे। लापरवाही पर फटकार लगाते हुए जिलाधिकारी ने कड़े लहजे में सबको चेतातें हुए मनरेगा के कार्यो की पंजिकाओं का अवलोकन किया। साथ ही  एपीओ खड्डा के विरुद्ध कार्यवाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि सभी एपीओ सहायक श्रमायुक्त मनरेगा के अधीन कार्यरत है।
जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त मनरेगा द्वारा एपीओ के कार्यो की समीक्षा न किए जाने पर असंतोष जताया तथा निर्देशित किया कि एपीओ के कार्यो का नियमित मानिटरिंग करें ताकि कार्यो की परख हो सके।
जिलाधिकारी ने सभी एपीओ को निर्देशित किया कि गांव में मजदूरों का नाम सार्वजनिक करें और पूछें कि किसे कितना दिन रोजगार मिला है। कहा कि शिकायत मिलती है कि मजदूर बाहर है और मस्टर रोल में उसका नाम चढ़ा है। ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाये।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी वीके पाठक, पीडी चंद्रशेखर मिश्र समेत सभी सभी बीडीओ, नोडल अधिकारी व एपीओ मौजूद रहे।

मांग पूरी नही हुयीं तो 29 से आमरण अनशन शुरू करेगें शिक्षामित्र


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आर्दश शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई ने जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मांग न मानें जानंे पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
शिक्षामित्र ऐसोसिएशन के कुशीनगर जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौप कर अपनी चार सूत्रीय मांग को अतिशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर हमारी मांग पूरी नही हुयी तो शिक्षा मित्र 29 दिसम्बर से आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेगें।
श्री सिंह ने बताया कि शिक्षा मित्रों की चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए बीते नवम्बर महीने के 19 तारीख को आश्वासन दिया गया था कि मांग अतिशीघ्र पूरी होगी। अफसोस की अभी तक मांग के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नही हुयी। जिससे शिक्षा मित्रों में आक्रोश व्याप्त है ।

सोमवार, 22 दिसंबर 2014

कक्षा आठ तक प्रदेश के समस्त विद्यालय 23 से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर।  कड़ाके की ठंड को देखते हुए सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता ने 23 से 28 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक  प्रदेश के समस्त विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
सचिव के निर्देश की पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी लोकेश एम ने कहा है कि जिले के समस्त विद्यालय निश्चित अवधि तक बंद रहेंगे।

 

परिषदीय विद्यालयों में अंगे्रजी माध्यम से शिक्षा दिये जाने का प्रयोग शुरू


  • प्रत्येक जनपद के दो विद्यालयों में दी जायेगी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा

  •  अप्रैल से विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था में लगा विभाग

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में अब परिषदीय विद्यालय भी निजी कांवेंट स्कूलों की तरह अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देगें। शासन की मंशा के अनरूप प्रत्येक जिले के दो विद्यालयों को इस व्यवस्था से जोड़ा जाना है। इसके लिए शासन द्वारा प्रत्येक जनपदों को निर्देश दिये गये है।
कुशीनगर में शासन की मंशा के अनुरूप विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए जिलें के प्राथमिक विद्यालय पडरौना व रवींद्रनगर का चयन कर लिया गया है। जिले स्तर पर चयन किए गए परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की कार्ययोजना के सभी बिंदुओं पर बेसिक शिक्षा परिषद से 30 दिसंबर तक अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नवीन शैक्षिक सत्र से इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शासन की यह योजना परिषदीय विद्यालयों में कांवेंट स्कूलों की तरह वातावरण बनाने की कोशिश है, जिससे कि सरकारी विद्यालयों को गुणवत्तायुक्त बनायी जा सके।
बताते चले कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल कायम कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने को लेकर प्रतिदिन नए सुधार की कवायद चल रही है। बीते दिनों निदेशक बेसिक शिक्षा ने सूबे के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का पत्र भेज जिले स्तर पर दो परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित कर उन्हें अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।
पत्र में निदेशक ने शासन के इस योजना का उद्देश्य बताते हुए 15 दिसंबर तक विद्यालयों का चयन कर इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध करने का निर्देश दिया था। जिसको स्ंाज्ञान में लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले स्तर पर अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय पडरौना व प्राथमिक विद्यालय रवींद्रनगर का चयन किया है। इसके साथ ही विभाग इन विद्यालयों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर इस योजना को जमीनी रूप देने की कवायद में जुटा है।
इस सम्बन्ध में जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि जिले स्तर पर दो परिषदीय स्कूलों को अगले शैक्षिक सत्र से अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की योजना है। इसके तहत प्रावि पडरौना व रवींद्रनगर को चिन्हित कर निदेशक बेसिक शिक्षा को पत्र भेज दिया गया है, इसे जमीनी रूप देने के लिए इन विद्यालयों पर आवश्यक संसाधनों के इंतजाम की कोशिश चल रही है।

मुसहर और दलितो की बकालत के लिए बनी अंतरराज्यीय कमेटी



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश और बिहार प्रान्त के मुसहर विकास मंच व दलित अधिकार मंच ने एक साथ दोनो प्रदेश में कार्य करने के लिए एक अन्तराज्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी दोनों प्रदेशों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को समाधान करायेगी।
मुसहर विकास मंच व दलित अधिकार मंच ने विगत दो दिनों से आयोजित अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में अंतरराज्यीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया। कुशीनगर के बिरला धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में रामबिलास प्रसाद ने कहा कि उप्र व बिहार के मुसहर व अन्य दलित समुदाय की समस्याएं समान हैं। इसलिए दोनों राज्य के साथी मिलकर समस्या समाधान के लिए एक साथ कार्य करें। भोला रामा बिहार, दिनेश प्रसाद आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और जिले से लेकर राज्य स्तर तक जन वकालत करने के लिए 11 सदस्यीय अंतरराज्यीय कमेटी का गठन किया गया।
इस समिति में शंभू राम अध्यक्ष, विनोद कुमार सचिव, रामप्रीत कोषाध्यक्ष, विभूती प्रसाद चैहान सलाहकार चुने गए। दो दिवसीय कार्यक्रम में उप्र व बिहार के सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से विभूती प्रसाद चैहान, गुलाब, शंभू राम, छट्ठू प्रसाद, सुरेश, हरिहर प्रसाद, भोला राम आदि उपस्थित रहे। अधिवेशन के समापन समारोह में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश्वर उर्फ पप्पू मद्धेशिया ने मौजूद रहे।

बम विस्फोट में कुशीनगर के तीन मजदूर मरे चार अन्य घायल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। मणिपुर की राजधानी इंफाल में नक्सलियों द्वारा किये गये आत्मघाती बम विस्फोट में कुशीनगर के तीन श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सभी श्रमिक कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र स्थित दशहवां व रामपुर बरहन गांव के निवासी थे। आर्थिक संकट से उवरने के लिए ये सभी श्रमिक मणिपुर में मजदूरी करते थे।
कुशीनगर पुलिस के मुताबिक मणिपुर की राजधानी इंफाल के खोईया थूम चैक पर सड़क किनारे बम लगाया गया था। घटना रविवार की सुबह लगभग 6 बजे की है जब ये सात मजदूर चाय पीने के लिए एक दुकान पर बैठे थे। कि नक्सलियों द्वारा लगाए गये बम के धमाके से कुशीनगर जनपद के ग्राम पंचायत दशहवां व रामपुर बरहन टोला भवानीपुर व नौका टोला के सातों मजदूर में लल्लन पुत्र टीकोरी उम्र 42, दशहवां, श्रीकृष्ण पुत्र झगरु उम्र 60, शिव पुत्र हरिहर उम्र 42, थाना बरवापट्टी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वही गेंदा यादव पुत्र अज्ञात उम्र 60, धनुष टोली, राजकुमार पुत्र इन्द्रजीत उम्र 20, नौका टोला, सुरेन्द्र पुत्र रामआशीष गोड़ उम्र 20, भवानीपुर थाना बरवापट्टी व एक अन्य नाम अज्ञात पता भतहवां गम्भीर रुप से घायल हो गये।
इसकी सूचना रविवार को इम्फाल से प्रेम नामक एक युवक ने मोबाइल के जरिए दिया। युवक द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार सातो मजदूर इम्फाल के खोईया थुम चैक (लेबर चैक) पर एक चाय की दुकान में चाय पीने गये थे तभी कूड़े में रखा बम विस्फोट हो गया और तीन मजदूरों के मौके पर ही चिथड़े उड़ गये और कुछ दूर पर बैठे चार अन्य गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलों का इलाज इम्फाल के आरआईएनसीई हास्पिटल में चल रहा है।
घटना की खबर सुनकर उक्त गांवों मामत का महौल छा गया है। क्षेत्र में हर जगह इसी घटना की चर्चा बनी हुयी है। परिजनों को इस संकट से उवारने के लिए लोग ढाढ़स बधा रहे है फिर भी परिजनों के कराह रहे मन को सन्तोष नही मिल पा रहा है। घायलों को स्थित को जानने के लिए गांव के लोग इम्फाल रवाना हो गये है।

शिक्षक मनायेगें 24 दिसम्बर को आतंकवाद विरोध दिवस


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। पेशावर के एक आर्मी स्कूल में विगत दिनों हुए आतंकी हमले के विरोध में कुशीनगर के शिक्षक 24 दिसम्बर को आतंकवाद विरोध दिवस मनायेगें।
उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ल एवं जिलामंत्री मुकेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सयुक्त रूप से दी। उन्होने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के निर्देश पर आतंकवाद विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। स्कूली बच्चों पर आतंकी हमला बर्बर और मानवता विरोधी है। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। कार्यक्रम के तहत उक्त तिथि को समस्त शिक्षक शायं पाॅच बजें पडरौना नगर के सुभाष चैक पर एकत्र होकर कैंडिल मार्च करेगें।

रविवार, 21 दिसंबर 2014

लोहिया गांवों में विकास की योजना तलाशेगें 29 दिसम्बर को राजस्व सचिव

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम योजना से अच्छादित गांवों में विकास की योजनाओं का हाल जानने के लिए सचिव राजस्व उप्र शासन 29 दिसम्बर को आने वाले है। स्थलीय निरीक्षण के बाद अफसरों व संबधित जिम्मेदारों के साथ बैठक की समीक्षा की जानी है।
ज्ञातव्य हो कि मुख्य सचिव उप्र शासन के निर्देश क्रम में अशोक कुमार वर्मा राजस्व सचिव को कुशीनगर में नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। श्री वर्मा 29 दिसंबर को पूर्वाह्न् 10 बजे से जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन किन्हीं दो परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन करेंगे।
निरीक्षण स्थल का चयन समीक्षा बैठक में दौरान किया जाएगा। इसके पूर्व इसे गोपनीय रखा जाएगा। नोडल अधिकारी इसी क्रम में 30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, विकास खंड, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अन्य विभाग के जिला स्तरीय कार्यालय व स्थानीय निकाय का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 2012-13 में डॉ. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के तहत चयनित किसी एक गांव का टीम के साथ सत्यापन करेंगे।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन बरनवाल ने सभी जनपदीय अधिकारियों को संबधित कार्यक्रमों से जुड़े आवश्यक कागजातों, प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।

कुशीनगर में खाद-बीज की दो दुकानें निलंबित, चार को नोटिस



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाधिकारी ने सहकारी खाद-बीज बिक्री केंद्रों कें चार विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो बिक्री केंद्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
कई बिक्री केंद्रों की शिकायतें आने पर शनिवार को जिलाधिकारी लोकेश एम ने इफको किसान सेवा केंद्र पडरौना, मेसर्स कृषक सेवा केंद्र बावली चैक, मेसर्स सूर्या कृषि केंद्र बावली चैक, मेसर्स आईसी अग्रवाल एंड संस पडरौना थोक उर्वरक विक्रेता, मेसर्स अंकुर फर्टिलाइजर थोक उर्वरक विक्रेता जटहां रोड के निरीक्षण किया। यहां बिक्री संतोषजनक न मिलने पर इनसे स्पष्टीकरण लेने के लिए मातहतों को निर्देश को दिया।
इसके अलावा मेसर्स कुशवाहा ब्रदर्स जटहां रोड एवं मेसर्स जायसवाल सीमेंट भंडार जटहां रोड पडरौना के विक्रेताओं की दुकानें निरीक्षण के समय बंद मिलीं। ऐसा बताया जा रहा था कि छापे की सूचना मिलने पर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी थीं और फरार हो गए थे। ऐसी दशा में डीएम ने इन दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। डीएम ने चेतावनी दी है कि जिस भी खाद-बीज विक्रेता के खिलाफ शिकायत मिली, उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

दरगाह के मालिकाना हक के लिए महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक महिला ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। महिला का आरोप है कि उनकी जमीन में स्थित दरगाह के मालिकाना हक से बेदखल कर किसी और को जिम्मेदारी दे दी गई है।
कुशीनगर के सदर कोतवाली क्षेत्र के पडरौना नगर स्थित कसेरा टोली मुहल्ले की निवासिनी हमीदा खातून के मुताबिक रमजान बाबा अपने जीवन के अंतिम दिनों में उनके घर आकर रहा करते थे। उनके घर में इंतकाल के बाद वहां मजार (दरगाह) बनवा दिया गया। लेकिन उसके मालिकाना हक को लेकर कई लोग सामने आ गए। मामला न्यायालय में चला गया। लेकिन उस दरगाह और जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी तीसरे व्यक्ति को दे दी गई, जिसका दरगाह या जमीन से कोई वास्ता नहीं है।
हमीदा खातून का कहना है कि उन्होंने कोतवाल और एसडीएम से लगायत डीएम को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए हार-थककर उन्होंने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मसले को नही सुलझाया गया तो मार्च में आत्मदाह कर लेंगी। इस सम्बन्ध में पडरौना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में इसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को भी मिलना चाहिए भारत रत्न-सीमा पुनिया


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। हैमर थ्रो खेल की स्वर्ण पदक विजेता सीमा पुनिया ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने के अभियान में है। उनका एक मात्र लक्ष्य ओलंपिक का गोल्ड है।
राष्ट्रकुल और कामनवेल्थ गेम में तिरंगा लहराने वाली सीमा पुनिया को देख पत्रकारों ने उनके कामयाबी का राज जानना चाहा। जिस पर उन्होने अपनी सफलता का रहस्य जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सफलता उनके परिवारिक सहयोग से मिली है। समाज को भी महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी। महिलाएं भी कुछ कर सकती है। इसके लिए स्कूलों में खिलाडि़यों की नर्सरी तैयार करनी होगी और माता-पिता के साथ समाज को भी सहयोग देना होगा।
सीमा कुशीनगर में शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने कोच जेएस भाटिया और पति अंकुश पुनिया के साथ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुयी थी। यूपी में खिलाडि़यों की कम संख्या के सवाल पर सीमा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को संरक्षण देने के लिए उन्हें नौकरी दे और संसाधन मुहैया कराकर खेल का माहौल बनाये। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता पर उन्होंने कहा कि मार्केटिंग के चलते ऐसा हो रहा है। लोग इस खेल को अब मनोरंजन के रूप में देखने लगे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और उच्च पदों पर खिलाड़ी को ही बैठाना चाहिए। एक खिलाड़ी ही खेल से जुड़ी बातों को बेहतर तरीके से समझ सकता है। सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की बाबत उन्होंने कहा कि यह ठीक है, लेकिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और सुशील कुमार को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।

कुशीनगर में डीबीटीएल योजना के 31 तक जमा होगे फार्म


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो।
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में डीबीटीएल योजना के तहत गैस उपभोक्ताओं के फार्म 31 दिसम्बर तक लिये जायेगें। निर्धारित समय सीमा के अन्र्तगत फार्म जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जानी है।
इसके लिए जिला पुर्ति कार्यालय पर गैस ऐजेन्सियों की बैठक बुलाकर जिला पुर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है। शनिवार को आयोजित बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि कहा कि एजेंसियां अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बोर्ड कार्ड लगाएं, यही नही इसके साथ ही सर्वाजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, अस्पताल, थाना, ब्लाक, तहसील मुख्यालय पर इस आशय के बैनर लगाए जाएं।
जिसमें फार्म भरने आदि के बारे में पूरा विवरण लिखा हो। ऐसा इस लिए करना है, ताकि उपभोक्ताओं को फार्म भरने व जमा करने में कोई असुविधा न हो। डीएसओ ने कहा कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश के क्रम में सभी एजेंसियों को प्रति दिन उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए गए फार्मो को डीएसओ के ई मेल में भेजना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर जनपद के समस्त गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शनिवार, 20 दिसंबर 2014

भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 घोषित

नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग द्वारा नवंबर/दिसंबर, 2014 में आयोजित भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2014 के परिणामों के आधार पर निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके सभी प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के समय आयु, शैक्षणिक योग्यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जैसे साक्ष्यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्ता प्रपत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।

 व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हक हुए उम्मीदवारों के साक्षात्‍कार फरवरी, 2015 में आयोजित होने की संभावना है।  तथापि, साक्षात्‍कार की वास्‍तविक तारीख की सूचना उम्मीदवारों को साक्षात्‍कार पत्र/ ई-मेल के माध्‍यम से प्रदान की जाएगी। अनुक्रमांकवार साक्षात्‍कार कार्यक्रम की सूचना भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्‍ध करा दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की सूचना के लिए वे अपना ई-मेल भी देखते रहें। जिन उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के संबंध में  कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है, वे आयोग कार्यालय को पत्र द्वारा या  दूरभाष संख्या. 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स सं. 011-23387310, 011-23384472 पर तत्काल संपर्क करें।

उम्‍मीदवारों को सूचित की गई व्‍यक्‍तित्‍व परीक्षण की तारीख तथा समय में परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ हो तो वे उसकी जानकारी तत्काल पत्र द्वारा या उपर्युक्त फैक्स द्वारा या टेलीफोन संख्या पर आयोग को दें।

उम्मीदवारों के अंक-पत्र, अंतिम परिणाम (व्यक्तित्व परीक्षण के बाद) के प्रकाशित होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारतीय/विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियां





नई दिल्ली ।
भुगतान संतुलन प्रणाली के अंतर्गत, निवासियों और अनिवासियों को अदायगियों की शर्तों में अंतर होता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, 2010-11 से 2013-14 के दौरान अनिवासी शेयरधारकों को लाभांश और लाभ की अदायगी का ब्यौरा इस प्रकार हैः
(मिलियन अमरीकी डॉलर में)

2010-11 पीआर
2011-12 पीआर
2012-13
2013-14 पी
अनिवासी शेयरधारक को लाभांश की अदायगी
4337
4541
3268
3728
अनिवासी शेयरधारक को लाभ की अदायगी
344
320
136
312
पीः प्रारंभिक                                पीआरः आंशिक रूप से संशोधित

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, गत तीन वर्ष के दौरान भारत को लाभांश भेजने वाली भारतीय कंपनियों की संख्या निम्नवत है-
क्र.सं.
वर्ष
विदेश में कार्यरत और भारत को लाभांश भेजने वाली कंपनियों की संख्या
1
2011-12
683
2
2012-13
707
3
2013-14
506

भारत में कार्यरत विदेशी कंपनियों के अनिवासी शेयरधारकों को लाभांश और लाभ के शेयर तथा विदेश में कार्यरत भारतीय कंपनियों द्वारा भारत को भेजे गए लाभांश की अदायगी, भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत निवेश आय का ही भाग हैं। 1994 से, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के अनुच्छेद VII के अनुपालन में, सभी वर्तमान लेन-देन पूरी तरह से परिवर्तनीय हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

मां और नवजात शिशुओं के लिए अमेरिका द्वारा सहायता




नई दिल्ली ।संयुक्त राज्य अमेरिका कमजोर आबादी की स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए स्वस्थ व्यवस्था सुदृढीकरण के लिए सहायता उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ है। यह माध्यमिक परिणामों को व्यापक रूप से निर्धारित करेगा जो भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में योगदान करेगा, परन्तु यह केवल पुनरोत्पादक और बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) कार्यक्रम और राष्ट्रीय एड्स नियत्रंण कार्यक्रम तक ही सीमित नही रहेगा। इस समझौते का एक प्रमुख घटक भारत में होने वाली माताओं और नवजात शिशुओं को सहायता उपलब्ध कराना होगा।

एक स्वास्थ्य भागीदारी कार्यक्रम समझौता भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) बीच 30 सितंबर, 2010 को हुआ था, जो कि 30 सितंबर, 2018 तक क्रियान्वित होगा। यूएसएआईडी भारत सरकार के प्रमुख स्वास्थ कार्यक्रम को जनसंख्या स्थिरीकरण, एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं और मातृत्व एवं नवजात शिशुओं में पोषण का बढ़ाने और बाल स्वास्थ जिसमें एचआईवी/एड्स, पोलियो और टीबी शामिल है को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है। इसमें कुल प्रतिबद्धता 256.67 मिलियन डॉलर की है। भारत सरकार ने 06 राज्यों झारखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में फैले 30 उच्च प्राथमिकताओं वाले जिलों में यूएसएआईडी को इसके शिशु बचाओं आह्वान के लिए विकास भागीदार के रूप में नियुक्त किया है।

इस सहायता का एक प्रमुख उद्देश्य आरसीएच के लिए स्वास्थ प्रणाली को मजबूत करना है, जिसका मुख्य लक्ष्य एमएमआर, आईएमआर और टीएफआर को कम करना है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

अनुपूरक पोषण कार्यक्रम

नई दिल्ली ।पूरक पोषण कार्यक्रम(एसएनपी) समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) स्कीम के अंतर्गत प्रदान की जा रही छह सेवाओं में से एक सेवा है। जैसा कि सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की वार्षिक कार्यक्रम क्रियान्वयन योजना में सूचित किया गया है, इस समय देश में पूरक पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत वे घर ले जाने वाला राशन (टीएचआर) प्रदान कर रहे हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोस्को) अधिनियम



नई दिल्ली ।यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण(पोक्सो) अधिनियम, 2012 अठारह साल से कम आयु के व्यक्तियों, जिनको बालक के रूप में समझा जाता है, के विरूद्ध यौन अपराधों से निपटता है। इस अधिनियम में पहली बार ‘यौन प्रहार’ एवं ‘यौन हमला’ को परिभाषित किया है। यदि किसी पुलिस अधिकारी, लोक सेवक, रिमांड गृह, संरक्षण या प्रेक्षण गृह, जेल, अस्पताल या शैक्षिक संस्था में स्टाफ के किसी सदस्य द्वारा या सशस्त्र अथवा सुरक्षा बलों के किसी सदस्य द्वारा यह अपराध किया जाता है तो उसे और गंभीर माना जाता है।

इसके तहत बनाई गई नियमावली के साथ ही यह अधिनियम 14 नंवबर, 2012 को लागू हुआ है। यह अधिनियम यौन हमला, यौन उत्पीड़न एवं अश्लील साहित्य के अपराधों से बच्चों की रक्षा का प्रावधान करने के लिए एक व्यापक कानून है, जबकि लोक अभियोजकों तथा नामोंद्दिष्ट विशेष न्यायालयों की नियुक्ति के माध्यम से अपराधों की रिपोर्टिंग, साक्ष्य की रिकार्डिंग, अन्वेषण एवं त्वरित सनुवाई के लिए बालोनुकूल तंत्रों को शामिल करके हर चरण पर न्यायिक प्रक्रिया में बच्चों के हितों की रक्षा की गई है। अधिनियम में अपराधों की रिपोर्टिंग, रिकार्डिंग, अन्वेषण एवं सुनवाई के लिए बालोनुकूल प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं। अधिनियम में ऐसे अपराधों के लिए कठोर दंड का प्रावधान है जिन्हें अपराध की गंभीरता के अनुसार श्रेणीबद्द किया गया है।

पोक्सो अधिनियम की धारा 39 के तहत राज्य सरकारों से बच्चों की मदद के लिए सुनवाई पूर्व एवं सुनवाई चरण के साथ संबद्ध करने के लिए गैर-सरकारी संगठनों, पेशेवरों एवं विशेषज्ञों या व्यक्तियों के प्रयोग के लिए दिशानिर्देश तैयार करने की अपेक्षा है। अनेक राज्य सरकारों के अनुरोध पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मॉ़डल दिशानिर्देश तैयार किए गए तथा सितंबर, 2013 में सभी राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को भेजे गए जिन्हें उक्त अधिनियम के बेहतर कार्यान्वयन के लिए उके द्वारा अपनाया या अनुकूलित किया जा सकता है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

दसवें अखिल भारतीय शहीद मे.अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ


लक्ष्य कभी समाप्त नही होता - एथलेटिक सीमा पुलिया

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । दसवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का भब्य शुभारम्भ स्वर्ण पदक विजेता एथलेटिक सीमा पुनिया ने शनिवार को अमर जवान ज्योति के मशाल को प्रज्वलित करके किया। शुभारम्भ के अवसर पर स्थानीय सेण्टजोसेफ स्कूल के बच्चों के द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से महौल रंगारंग हो गया।
कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर कस्बा स्थित पावानगर महावीर इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता के दर्शको को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एथलेटिक सीमा पुनिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता से क्षेत्र के युवाओं मे खेल के प्रति रुचि बढेगी। उन्होने कहा कि अनुशासन मे रहकर लगन से मेहनत कर किसी भी क्षेत्र मे अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी खेल में हार के बाद लक्ष्य समाप्त नही होता बल्कि आगे बढकर हार को जीत में बदलने का प्रयास करने वाला व्यक्ति जीत को हासिल कर पाता है और अपने व देश का सम्मान बढाने का कार्य करता है। उन्होने मंच से लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बेटी व बेटे मे फर्क को समाप्त करते हुए दोनों को समान रुप से अवसर दें।
आज सुबह सात बजे से कुशीनगर से 65 धावकों के साथ चला मशाल दौड़ शहीद के पैत्रिक गांव भेलया स्थित शहीद चैक पर दस बजे पहुचा जहां शहीद के मुर्ति पर सभी धावकों व आयोजन समिति के सदस्यो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से 266 महिला व पुरुष धावक इस मशाल दौड़ मंे शामिल हो गये। वहां से चले मशाल धावको का करमैनी, पटहेरिया, पटहेरवा, आदि जगहो पर स्कूली बच्चो व लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। कस्बे मे पहुचने पर मशाल दौड़ की अगुवाई एथलिट सीमा पुनिया ने करते हुए धावको को 374 किमी की दूरी पूरी कराते हुए खेल ग्राउण्ड तक पहुचायी। कस्बे मे व्यापारीयों ने जगह-जगह धावको का स्वागत किया। मशाल दौड़ के आगे बैण्डबाजा, घुड़सवार और गाड़ीयों की काफीले से जाम की स्थिति बनी रही।
ग्राउण्ड पर पहुचे धावकों का एनसीसी के कैडटों ने गाड आफ आनर दिया जिसके बाद मुख्य अतिथि ने धावको द्वारा लाये मशाल से अमर जवान ज्योति को प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कराया। समिति के संरक्षक एआरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी , शहीद मेजर की पत्नी रंजना त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व उनके पति अंकुश को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मजबुल्लाह राही ने किया।
इस दौरान मुख्य रुप से आलोक सहाय, डा0 केपी सिंह, डा0 जितेन्द्र प्रताप राव, प्रभुनाथ शुक्ला, जीएस भाटिया, युगल किशोर तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही, टीएन राय, शिवशंकर तिवारी, राजन शुक्ल, बिनीत कुमार बंटी, आजाद अंसारी, सत्येन्द्र सिंह , गुड्डु चैहान, संजय पाण्डेय, खुर्शीद आलम, शहनवाज हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

विधायक राधेश्याम सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । कुशीनगर के हाटा विधायक राधेश्याम सिंह के विरूद्ध एक चार वर्ष पुराने मामले को लेकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया की अदालत ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। जिसमें 8 जनवरी को न्यायालय ने पेश होने का आदेश दिया गया है।
ज्ञाजव्य हो कि कुशीनगर के हाटा कोतवाली स्थित सिकटिया गांव के एक मंदिर से वर्ष 2011 में मूर्ति चोरी हुयी थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर ही कार्रवाई करने को लेकर विधायक ने मोर्चा खोला था। इस पर पुलिस ने विधायक समेत कुल 19 ग्रामीणों पर धारा 341, 353, 504, 506 और 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में बार-बार न्यायालय के कहने के बाद भी जब विधायक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कुमार चैरसिया की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 8 जनवरी को विधायक को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।
हद तो यह है कि न्यायालय के इस आदेश को लेकर पुलिस ने पूरी तरह से अनभिज्ञता जताई और कोतवाल हरि सिंह ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, जबकि जारी आदेश में 8 तारीख को कोर्ट में हाजिर करने की बात कही गई है।
इस बाबत विधायक राधेश्याम सिंह ने कहा कि जनता के लिए किए गए संघर्ष को लेकर हर कार्यवाई झेलने को तैयार हूं। मैंने कभी इसे लेकर कोई परवाह नहीं की। न्यायालय का आदेश हुआ है तो उसका भी पूरा सम्मान किया जाएगा।

झोले में अस्पताल चलाने वालों की कुशीनगर में भरमार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज कल झोले में अस्पताल चलाने वाले डाक्टरों की भरमार हो गयी है। इनकी चपेट में आकर आए दिन मर रहे लोगों की खबर प्रसारित होने के बाद भी स्वास्थ्य की दुहाई देने वाला विभाग खामोश है।

अब तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी यहां बेअसर साबित होता दिखायी दे रहा है। स्थिति यह है कि कुशीनगर में पंजीकृत चिकित्सकों की संख्या करीब 150 है, जबकि 2 हजार से अधिक गैर पंजीकृत चिकित्सक विभिन्न नर्सिग होम व अस्पतालों में धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि ग्रामीण व पिछड़ा जिला होेने के कारण कुशीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हैैं। जिसका फायदा झोला छाप डाक्टर जगह-जगह बड़े बड़े बैनर व बोर्ड लगा कर उठा रहे हैं। बिहार व राजस्थान की डिग्री की भरमार लिए इन डाक्टरों द्वारा जिले भर में पांच दर्जन से अधिक अस्पताल व नर्सिग होम खोल ग्रामीणों का आर्थिक शोषण किया जा रहा।

बंगाली, मद्रासी, पटना, मुज्जफरपुर के अलावा राजस्थान के जयपुर की डिग्री का बोर्ड लगाए इन डाक्टरों द्वारा संचालित नर्सिग होम में पोता, हार्निया, बवासीर, फोड़ा, बच्चेदानी का आपरेशन धड़ल्ले से किया जा रहा। अपने आप को डाक्टर कहने वाले ये लोग छोले में अपना अस्पताल ले कर शहर व देहात क्षेत्र में अपना धंधा चलाते है। स्थिति यह है कि उल्टी दस्त या फिर वायरल फीवर हो यह इलाज के नाम पर बोतल चढ़ाना शुरू कर देते है। इससे न सिर्फ इनका भारी भरकम बिल बन रहा, बल्कि मजबूरन लोगों को इसका भुगतान भी करना पड़ता है।

स्वास्थ्य विभाग भले ही दावा करे कि पूरे जिले में पंजीकृत चिकित्सकों की संख्या 150 है, किंतु जिले के खड्डा, दुदही, कप्तानगंज, सेवरही, हाटा सहित विभिन्न चैराहों, बाजारों  और उनकी गलियों में घूमने से इसकी हकीकत सामने आ जा रही है।

राशन कार्ड के लिए अभी करना पड़ेगा अभी और इन्तजार




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को अपने कार्ड के लिए अभी और इन्तजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी तक विभाग ने मात्र 54 फीसदी कार्डो को ही आनलाईन फीड करा पाया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जिले में ब्लाक स्तर पर गांवों में नए सिरे से पात्रों का चयन व पुराने कार्डो के सत्यापन के बाद जिला आपूर्ति कार्यालय को सात लाख ग्यारह हजार सात 88 लोगों की डाटा फीडिंग की सूची मिली है। जिसमें अंत्योदय की संख्या 117136, बीपीएल की संख्या 190142 व एपीएल की संख्या 404510 है।
इस पर विभाग ने छह महीना पूर्व से विभिन्न योजनाओं के इन पात्रों की वर्गवार आनलाइन डाटा फीडिंग शुरू कराई। शासन स्तर पर इसे 15 दिसंबर 14 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन विभाग अब तक केवल 54 फीसद ही कार्डो की फीडिंग करा सका है। हालांकि विभाग इसे लापरवाही नहीं बल्कि नेटवर्क की परेशानी बता अपना पल्ला झाड़ रहा है।
आपूर्ति विभाग के जिला कार्यालय में लगाए गए चार कंप्यूटरों पर डाटा फीडिंग हो रही है। खाद्यान्न का उठान व वितरण के अलावा विभाग की नजर केवल आन लाइन फीडिंग पर लगी है। सुबह खुल रहे कार्यालय में देर रात तक कार्य किए जा रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक फीडिंग का कार्य पूरा नही हो सका है। हालाकि पिछले हफ्ते समीक्षा बैठक में डाटा फीडिंग में लापरवाही मानते हुए डीएम लोकेश एम ने डीएसओ के सर्विस बुक में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने का आदेश भी दिया था।
इधर गंवई राजनीति तेज होने की वजह से प्रधानों द्वारा ब्लाक स्तर से भेजी गई सूची में करीब पांच सौ से अधिक लोगों ने यह आपत्ति दर्ज कराई है। पहले हमारा नाम बीपीएल में था अब एपीएल में बदला जा रहा है। तो कइयों ने कहा कि अंत्योदय कार्ड से नाम काट एपीएल की सूची में नाम भेजा गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आपूर्ति विभाग की शह पर यह सब किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जिला पुर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी ने बताया कि डाटा फीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शासन की मंशा के अनुरुप हो रहा है। पहले अंतिम तिथि 15 दिसंबर 14 थी, जिसे शासन स्तर पर बढ़ाया गया है। हमारा प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा में डाटा फीडिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता 20 को शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
फाजिलनगर, कुशीनगर । पावानगर महावीर इण्टर कालेज के प्रांगण मे आयोजित दसवें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। 20 दिसम्वर से शुरु हाने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ एशियन गेम्स के हैमर थ्रो मंे स्र्वण पदक विजेता सीमा पुनिया मशाल प्रज्वलित करके करेगी।

प्रतियोंगिता के लिए पूरे कस्वे को वैनर व पोस्टर से पाटने के साथ मशाल धावको के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार बनाए गये है। इसके अलावे खेल मैदान को भव्य तरीके से सजाया गया है।

लखनऊ से चलने वाला 65 मशाल धावको का दल आज शाम सात वजे कुशीनगर पहुच गया है। जहा रात्री विश्राम कें बाद सुवह सात वजे से यह मशाल दौड़ शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी के पैतृक गांव भेलया स्थित शहीद चैक के लिए प्रस्थान करेगी। वहा शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के वाद इस मशाल दौड़ मे 266 धावक और शामिल हो जायेगे जिसमे 65 महिला धावक होगी।

इस तरह 331 महिला पुरुष घावक शहीद मेजर के पैतृक गांव भेलेया से मशाल लेकर सुवह दस बजे खेल मैदान फाजिलनगर पर पहुचेगे जहा मुख्य अतिथि सीमा पुनिया द्वारा मशाल जला कर प्रतियोगतिा का शुभारम्भ किया जायेगा। उसके वाद सेन्ट जोंसफ स्कूल के छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। प्रथम दिन मीडिया एकादश और व्यापार मंडल एकादश के वीच मैत्री मैच खेला जायेगा। 

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

कुशीनगर में ईसाई मिश्नरियां, इस्लामिक आतंकबाद और सेकूलर दलालों का पुतला दहन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तमाम हिन्दू संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने हिन्दू युवा वाहनी और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर पडरौना नगर में मंगलवार विरोध प्रर्दशन करते हुए ईसाई मिश्नरियां, इस्लामिक आतंकबाद और सेकूलर दलालों का पुतला दहन किया।
पडरौना नगर के सुभाष चैक पर तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए और सभा की इस दौरान उन्होने हिन्दू के धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए कहा कि अब इसे बन्द कर दिया नही तों परिणाम भयावह हो गया। दलितो,ं मजदूरो, आदिवासियों को लालच, धनबल के तहत धर्मांतरण कराया जा रहा है।
कार्यकर्ताओ ने कहा कि अब घर बापसी कार्यक्रम के तहत सभी विछड़े हिन्दूओं को अपने धर्म में बापस लाया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विद्या भारती, विद्यार्थी परिषद सहित किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा के अन्त में प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा की गयी गिरफ्तार के विरोध में प्रर्दशन कारियों ने जिला प्रशासन के इस कार्य की निन्दा करते हुए ईसाई मिश्नरियां, इस्लामिक आतंकबाद और सेकूलर दलालों का पुतला दहन किया।

सहभोज में शामिल होने वाले कुशीनगर के दर्जनों हिन्दू नेता गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों आयोजित रहे सहभोज कार्यक्रमों में धर्मांतरण की आंशका को लेकर कुशीनगर प्रशासन ने दर्जनों हिन्दू नेताओं और कार्यकर्ताओं को सहभोज में शामिल होने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के सेवरही विकास खण्ड के गगुआ और नौरंगियां विकास खण्ड के डीबनी गांव में सहभोज कार्यक्रम आयोजित था। इसमें भारी संख्या मे हिन्दू शामिल होने वाले थे।
प्रशासन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर हिन्दू संगठनों से जूड़े नेताओं को गिरफ्तार करने के फिराक में था। जैसे ही ये हियुवा नेता निकले उन्हें जगह-जगह गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जारहा है कि सबसे पहले सहभोज में शामिल होने के लिए आ रहे हियुवा के प्रदेश अध्यक्ष सूनील सिंह को गोरखपूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद बस्ती मण्डल के प्रभारी राजेश्वर सिंह को हाटा कोतवाली पुलिस ने ढ़ाढ़ा चीनी मिल के निकट से गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह रामकेाला थाने की पुलिस ने अजय गोविन्द राव शिशु को गिरफ्तार कर लिया। वही राजन जायसवाल, विनय जायसवाल, संजय उर्फ मुन्ना सिंह आदि दर्जनों हियुवा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन्हे देर शाम तक कुशीनगर पुलिस लाईन में बैठाये रखा गया था।  

गांव को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी का अभियान शुरू


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिलाधिकारी लोकेश एम अपने गोद लिए गांव को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव ठाढ़ीभार में चैपाल लगायी और गांव व गरीबों के जख्मों पर मरहम लगाने का भरपूर प्रयास किया।
चैपाल के दौरान जिलाधिकारी कुपोषण व समस्याओं के विरुद्ध अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए काफी सम्बेदनशील दिखें। उन्होने कहा किसी तरह की कोई कोतहायी नही होनी चाहिए।
ज्ञातव्य हो कि देश को कुषोषण से मुक्त करने के लिए शुरू की केंद्रीय पोषण मिशन योजना के तहत राज्य सरकार ने प्रत्येक डीएम को दो गांव गोद लेने का आदेश दिया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी लोकश एम ने कुशीनगर के ठाढ़ीबार गांव को गोद लिया है। जिलाधिकारी ठाढ़ीबार गांव के तरकुलहा टोला मुसहर बस्ती में दोपहर बाद पहुंचे। चैपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और क्रमशः अधीनस्थों को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत अधिकारी से समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन का हाल जाना और कुपोषण पर  एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबंधित बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिय। वही उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से छह माह से छह वर्ष आयु वर्ग के नौनिहालों, धात्री व किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही निश्चित मात्रा में पुष्टाहार वितरण की हिदायत दी।
स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को नियमित गांव भ्रमण करने को कहा। इसके साथ ही प्रधान को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इंडिया मार्क हैंडपंप ठीक कराने के साथ ही गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता बनवाएं जाने, नालिया का निर्माण व मरम्मत किए जाने को हिदायत दी।
बीडीओ व एडीओ पंचायत को समय से विकास कार्यो का अनुश्रवण करने का आदेश दिया। रास्तों के विवाद हल करने व अवैध शराब निर्माण रोकने के बाबत पुलिस को सख्त निर्देश दिए। ग्रामीण रामायण के मरने के बाद उसके तीन अनाथ बच्चों के भरण-पोषण की समस्या पर संवेदनशील हुए डीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से धन दिलाने के लिए पत्र लिखने की बात कही। इसके बाद डीएम ने मुसहर बस्ती का भ्रमण भी किया।
इस दौरान एसडीएम एसपी शुक्ल, डीपीओ शशि सिंह, सीओ वीके यादव, बीडीओ आरडी पटेल, सीडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, एडीओ पंचायत अरूण यादव, सचिव धु्रव तिवारी, प्रधान इद्रीश अंसारी, चिकित्साधिकारी डा. हरिपाल विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।