मंगलवार, 29 अप्रैल 2014

भाजपा लगाये बैठी आश, इन्तजार की घड़ी कब होगी समाप्त

चार बार जीते रामनगीना, पांचवी के लिए बहाया खुब पसीना


केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री की भी साख खतरे में

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर के नाम से जानी जाने वाली गोरखपूर मण्डल की अति महत्वपूर्ण सीट कुशीनगर लोकसभा को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी एक दसक से इन्तजार कर रही है।
दो चुनावों से दूर रही भाजपा ने इससे पूर्व चार बार पडरौना लोक सभा सीट (जो बाद में कुशीनगर के नाम से जानी जाने लगी) पर कब्जा जामाये रखा था। जब कब्जे से यह सीट बाहर हुयी तब से पाचवी जीत के लिए भाजपा एक दसक से आश लगाये हुए है। कि कभी तो मतदाता हमें अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका देगें।



भाजपा की यह चार बार की जीत 1991 से 1999 तक हुए चार लोक सभा चुनाव में दर्ज की गयी। 1991 में जब लोकसभा पडरौना नाम से जानी ताने वाली कुशीनगर लोकसभा सीट पर जब भाजपा उम्मीदवार रामनगीना मिश्र विजयी हुए तो उन्होने सबको भरोसा दिलाया कि काम करेगें। फिर 11वे लोकसभा के लिए बर्ष 1996 के चुनाव में भाजपा सांसद रामनगीना मिश्र ही उम्मीदवार बने और जीत गयें। अफसोस कि यह सरकार ज्यादा दिन नही चल पायी और देश की जनता को पुनः दो साल बाद 1998 में मतदान का मुह देखना पड़ा। चुनाव हुआ और पडरौना लोक सभा सीट पर रामनगीना के रूप में भाजपा का परचम लहराया।



यह सरकार भी ज्यादे समय नही चल सकी और निवार्चन आयोग को पुनः 1999 में चुनाव कराया। सरकार के अल्प मत का घाव नया था। जिस पर जनता में मतदान का मरहम ऐसा लगा कि सरकार पाॅच साल तक चली। भाजपा सांसद के सारे बादे पडरौना लोक सभा की जनता ने पाॅच साल इस सरकार में देख लिये थे। उसके बाद इनके बातों को कोई भरोसा नही रहा जिसका कारण रहा कि उसके बाद भाजपा ने लड़ाई तो लड़ी पर पटकनी के सिवाय कुछ नही मिला। लोक सभा में भाजपा के बैनर लते चार-चार बार जीत दर्ज करा चूके रामनगीना मिश्र पुनः 2004 के चुनाव में भी प्रत्याशी बनाये गये। इस बार मतदाताओं ने ऐसा झटका दिया कि भाजपा चारों खाने चीत हो गयी। इसे कुशीनगर लोक सभा में चैथा स्थान मिला। नेलोपा के उम्मीदवार वालेश्वर यादव से रामनगीना मिश्रा बरी तरह हार गये। भाजपा ने फिर एक दाव हिन्दू युवा वाहनी नेता विजय दूबे पर लगाया और 2009 के चुनाव में विजय दूबें भी कांग्रेस प्रत्याशी आर पी एन सिंह से हार गये। उसके बाद से कुशीनगर में मतदाताओं पर ऐसा कोई रंग नही चढ़ा कि भाजपा को लोक सभा में जाने का मौका मिले। 



2004 से कुशीनगर लोकसभा के रूप में स्थित पडरौना संसदीय सीट पर चुनाव अति महत्व पूर्ण हो गया है। 16वंे लोकसभा में जाने के लिए इस बार कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़कर लोकसभा में पहुचे केन्द्रीय गृहराज्य कुवर आर पी एन सिंह इस बार पुनः कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में है। वही पूर्व सांसद व केन्द्रीय मंत्री राजमंगल पाण्डेय के पुत्र राजेश पाण्डेय उर्फ गड्डू पाण्डेय भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में है। वही किसान की लड़ाई लड़ने वाले वाले जझारू समाजवादी पार्टी के हाटा विधायक राधेश्याम सिंह चुनाव मैदान में है। इसके साथ बसपा ने शिक्षा के क्षेत्र द्विगपरिचित डा. संगम मिश्रा को अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। वही कुछ ही दिनों में दिल्ली ही नही पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा देने वाले आप पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अखण्ड प्रताप सिंह भी इस बार अपना भाग्य आजमा रहे है ।


हवस के दरिन्दों ने लूट ली नर्तकी की आबरू




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी महिलाओं सुरक्षित नही रह पायी है। प्रत्येक दिन इनके आबरू के साथ दरिन्दे खेलते रहे है और बाद उन्हे समाज का तिरस्कार के सिवाय न्याय नसीब नही होता।
कुशीनगर जनपद के हाल कुछ ऐसे ही है। प्रतिदिन पुलिस के सामने दुष्कर्म का मामला आ रहा है। पुलिस भी मुकदमा लिखकर कार्यवाही में जुटी रह रही तब तक किसी और बालिका की आबरू लूट ली जारही है। एसी ही घटना एक नर्तकी के साथ घटी। जिसमें सामुहिक रूप से हवस के दरिन्दों ने उसकी आबरू लूट ली। यह नर्तकी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी है।
घटना रविवार की रात पड़ोसी प्रांत बिहार के कटया में हुई, जहां थाने के ही गांव बांसगांव से बारात गई थी। बताते हैं कि बारात में गाने की फरमाइश को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बराती व दर्शक आपस में भिड़ गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बताते हैं इसी दौरान खुद को सुरक्षित करने के लिए नर्तकी एक पिकप में जा छिपी। विवाद अभी थमता कि बारात गए पिकप चालक अपने सहयोगी संग पिकप लेकर मौके से कुछ दूर चला गया। जहां नर्तकी को अकेला पाकर दोनों उसे सड़क किनारे खींच ले गए और दुष्कर्म किया। घटना के बाद बारात वापस पहुंची नर्तकी ने आपबीती बताई। अगले दिन आर्केस्ट्रा संचालक ने विशुनपुरा पुलिस को तहरीर दे घटना की जानकारी दी।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। चूंकि घटना स्थल बिहार में है, इस नाते मुकदमा वही दर्ज होगा।

सत्रह लाख मतदाता 12 मई को लिखेगें अपने सांसद का भविष्य

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो कुशीनगर । 16 लोकसभा के सामान्य निर्वाचन में कुशीनगर लोक सभा सीट से चैदह उम्मीदवार अब मैदान मारने की तैयारी में जूट गये है। अगामी 12 मई को कुशीनगर के लगभग 17 लाख मतदाता 2376 बुथों पर मतदान कर अपने सांसद का भविष्य लिखेगे। सोमवार को पर्चा वापसी के बाद अब कुशीनगर लोक सभा के चुनावी मैदान में चैदह प्रत्याशी मतदाता को लुभाने की पुर जोर कोशिश में लग गये है। कोई विकास का हवाला दे रहा है तो कोई जाति विरादरी का भरोसा दिला रहा है। इन 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुशीनगर लोकसभा के 16 लाख 80 हजार 899 मतदाता 12 मई को मतदान करने वाले हैं। बैसे तो कुशीनगर जिले में कुल 24 लाख 19 हजार 186 मतदाता हैं, लेकिन फाजिलनगर के 372643 और तमकुहीराज के 365861 मतदाता देवरिया लोकसभा के लिए उम्मीदवार चुनेंगे। मतदान के लिए कुशीनगर में 2376 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 9504 कर्मचारी ड्यूटी करेंगे तो 240 कर्मचारी रिजर्व कोटे में रखे गए हैं। 10 ज्वलनशील बूथों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है तो 180 अतिसंवदेनशील और 95 संवेदनशील बूथों पर भी पैनी नजर रहेगी। 45 क्रिटिकल बूथों को लेकर प्रशासन ने विशेष योजना तैयारी की है। 
dq'khuxj yksdlHkk ds izR;k'kh
Øe la[;k
izR;k'kh dk uke
ikVhZ
pquko fpUg
1
jkts'k ik.Ms;
Hkkjrh; turk ikVhZ
dey dk Qqy
2
dq- vkj ih ,u flag
dkaxzsl¼bZ½
gkFk dk iatk
3
jk/ks';ke flag
lektcknh ikVhZ
lkbZfdy
4
Mk- laxe feJk
cgqtu lektoknh ikVhZ
gkFkh
5
v[k.M izrki flag
vke vkneh ikVhZ
>kMw
6
dkfle vyh
ihl ikVhZ
ia[kk
7
jkeizrki
jktn
rhj
8
vfe:n~nhu
funZy
vaxqj
9
vjfoUn
funZy
xSl dk pwYgk
10
xkso/kZu izlkn xksM+
lksf'kfLVl
Mksyh
11
tkfgn
funZy
vaxqBh
12
ckyqyky
funZy
dSaph
13
ekjdUMs;  fo'odekZ
cgqtu eqfDr ikVhZ
pkjikbZ
14
jke/kuh fo'odekZ
ns'kHkDr fuek.kZ ikVhZ
dSejk
कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी क्रम संख्या प्रत्याशी का नाम पार्टी चुनाव चिन्ह 1 राजेश पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी कमल का फुल 2 कु. आर पी एन सिंह कांग्रेस(ई) हाथ का पंजा 3 राधेश्याम सिंह समाजबादी पार्टी साईकिल 4 डा. संगम मिश्रा बहुजन समाजवादी पार्टी हाथी 5 अखण्ड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी झाडू 6 कासिम अली पीस पार्टी पंखा 7 रामप्रताप राजद तीर 8 अमिरूद्दीन निर्दल अंगुर 9 अरविन्द निर्दल गैस का चूल्हा 10 गोवर्धन प्रसाद गोड़ सोशिस्टिस डोली 11 जाहिद निर्दल अंगुठी 12 बालुलाल निर्दल कैंची 13 मारकन्डेय विश्वकर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई 14 रामधनी विश्वकर्मा देशभक्त निमार्ण पार्टी कैमरा


युद्ध स्तर पर कुशीनगर में मतदान की तैयारियां



टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरो
कुशीनगर । लोकसभा चुनाव की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है तैयारियों में तेजी आने लगी है। एक तरफ मतदान के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया गतिमान की जा रही, दूसरी ओर निर्वाचक नामावलियों को सहेजने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।
ज्ञातव्य हो कि नौ चरणों में हो रहे 16 वीं लोक सभा सामान्य निर्वाचन में कुशीनगर लोक सभा क्षेत्र का चुनाव अंतिम चरण यानि 12 मई को सम्पन्न होगा। पडरौना, कसया, तमकुही व हाटा तहसील के 14 ब्लाकों में स्थित 2376 बूथों पर मतदान प्रात 7 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों को रिजर्व कर लिया गया है तो बूथों की व्यवस्था मुकम्मल कर ली गई है। सुरक्षा के लिए 7 मई को बीएसएफ व पीएसी के जवान पहुंच जाएगें। हर बूथ पर कम से कम चार सेट निर्वाचक नामावली मुहैया कराने के लिए इन्हें सहेजा जा रहा है। पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उदित नारायण इंटर कालेज परिसर में 2 से 8 मई तक दूसरे चरण के होने वाले प्रशिक्षण की तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को सदर ब्लाक सभागार में निर्वाचक नामावलियों को सहेजने में जुटे कर्मचारी बूथवार मिलान कर रहे थे ।

रविवार, 27 अप्रैल 2014

विभाग ने माना कुशीनगर में होगा 95 फिसदी मतदान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सदगर्मियां तेज हो गयी है। इसी बीच चुनाव आयोग मतदाता को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में इजाफा करने की योजना बनायी है। 
सात विधानसभाओं में विभक्त कुशीनगर जिले में पहले निर्वाचन आयोग ने अभियान च
लाकर मतदाताओं में इजाफा किया। उसकी सफलता के बाद आयोग मतदाओं को जागरूक करने में लगा है। अपने मतहतो को शख्त निर्देश देकर मतदाता को जागरूक करने लिए हिदायत दी जा रही है ।
कुशीनगर में अगामी 12 मई को होने वाले मतदान में जिले के कुल 24 लाख 19 हजार मतदाता मतदान करने वाले है। जिसमें कुशीनगर विधान सभा से 349569, पडरौना विधान सभा से 338016, खड्डा से 297699, रामकोला से 340704 के साथ हाटा विधान सभा से 354911 मतदाता है। जो कुशीनगर लोकसभा के लिए मतदान करेगे और शेश फाजिलनगर व सेवरही के मतदाता देवरियां लोकसभा के लिए मतदान करेंगे। जिसमें कुशीनगर लोक सभा व देवरियां लोकसभा (आंशिक) में पहली बार जिले के सात विधान सभाओं से 21994 मतदाता मतदान करने वाले है। जिसमें अकेले कुशीनगर लोकसभा के 17363 नये मतदाता है। मतदान का प्रतिशत बढ़ जाये इसके लिए इधर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आशा, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित कई समाज सेवी संस्थाएं लगी है। जो प्रतिदिन गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रही है।
एक नजर मतदान प्रतिशत पर डाला जाये तो कुशीनगर में लोक सभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 2009 में 50.82 प्रतिशत था। जो जागरूकता के अभाव के कारण 2004 के लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत 52.61 से दो प्रतिशत घट गया था। जिसे उपर उठाने के लिए पूरे जनपद में सरकारी कर्मचारी जागरूकता फैला रहे है। विभाग यह मान रहा है कि कुशीनगर में जिस तरह कर्मचारी जागरूकता पैदा कर रहे है उसका परिणाम बहुत ही आच्छा आने बाला है। 
इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी राम केवल तिवारी ने बताया कि जिस तरह से जागरूकता पैदा किया जा रहा है उस हिसाब से 95 फिसदी मतदान होने की प्रवल सम्मभावनाएं है ।

कुशीनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं 25 को दबोचा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न धाराओं में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पडरौना कोतवाली पुलिस शनिवार को अभियुक्त पिन्टू पुत्र शमसुद्दीन साकिन बीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अद्द नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद किया।
वही स्थानीय पुलिस द्वारा उसी दिन अभियुक्त श्रीकान्त पुत्र मिश्री साकिन सिंधुआ स्थान थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया। उधर  खड्डा थाने की पुलिस ने भी शनिवार को अभियुक्त बाची पुत्र जयन्ती प्रसाद साकिन मिश्रौली थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया। वही थाना कसया पुलिस द्वारा शनिवार को ही मु0अ0सं 612/2014 धारा 323,325,452,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण ओमप्रकाश राव, जयप्रकाश राव पुत्रगण सर्वजीत राव, विकास राव पुत्र ओमप्रकाश राव निवासीगण साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा ने भी  मु0अ0सं 262/2014 धारा 452,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्तगण मुन्ना उर्फ बाढू, जितेन्द्र, गुड्डू पुत्रगण रामदेव निवासीगण बसडिला बुजुर्ग थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.2014 को अभियुक्तगण शत्रुधन कुशवाहा पुत्र छेदी कुशवाहा साकिन करमैनी बाजार थाना पटहेरवा, अजय बहादुर राय पुत्र मंगल राय साकिन सपहीं खुर्द थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 बोटा शीशम की लकड़ी बरामद कर मु0अ0सं0 372/2014 धारा- 4/10 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना को0 पडरौना पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को वाद संख्याः 695/2003 धारा 323,504,506 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण पारस पुत्र ठगई, मुन्ना सिंह पुत्र नरसिंह निवासीगण रामलीला मैदान पडरौना थाना को0 पडरौना जनपद जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना को0 हाटा पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को ही वाद संख्याः 1032/2012 धारा 323,504,506,325 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण  यासीन पुत्र कादिर, मुस्तफा पुत्र यासीन, अलाउद्दीन पुत्र कादिर निवासीगण अथरहां थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना अहिरौली बाजार पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1183/2011 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट में वारण्टी अभियुक्त गोकूल पुत्र रामकिशुन साकिन घोड़ा देउर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना कप्तानगंज  पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 401/2011 धारा 323,504 भादवि में वारण्टी अभियुक्त कमल पुत्र ष्यामलाल साकिन चुरापाली थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना पटहेरवा  पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1513/2012 धारा 452,325,504,506,427 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण रमाकान्त पुत्र बिन्ध्यांचल, 2- अगस्त पुत्र सुरेश निवासीगण हरदियां थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2014 को वाद संख्याः 1135/2013 धारा 325,323,504,506,452,354 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण शंकर पुत्र सुखारी, रंगलाल पुत्र भागीरथी निवासीगण दुदही थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना रामकोला  पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.2014 को वाद संख्याः 207/1997 धारा 379,411 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण परशुराम पुत्र विरजा, मुन्ना सिंह पुत्र शिवराम पुत्र गोविन्द राव निवासीगण पिपराखुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।थाना कसया पुलिस द्वारा दिनांक रविवार को वाद संख्याः 3804/2002 धारा 7/16 पी एक्ट में वारण्टी अभियुक्त अरविन्द पुत्र सुरेश उर्फ सुदर्शन साकिन डुमरी थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2014

कुशीनगर पुलिस ने बिहार सीमा पर बढायी चौंकसी

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार सीमा पर पुलिस चौंकसी बढ़ा दी गयी है। जिसको लेकर पुलिस ने कुशीनगर को बिहार से जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गो पर बैरियर लगा कर निगरानी करना शुरू कर दिया है।
ज्ञातब्य हो कि कुशीनगर में 12 मई को मतदान होना है। यह तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे पुलिस की सक्रियता बिहार सीमा पर बढ़ती जा रही है। तमकुही सर्किल के चार थानों की सीमा बिहार से सटी है।
पटहेरवां और तरयासुजान थाने की सीमा अति महत्वपूर्ण मार्गो से होकर बिहार में जाती है। पटहेरवां थाने के समउर व बनकटा बाजार में तो बैरियर अभी से लगा कर काम करना शुरू कर दिया गया है। जबकि बाढ़ू चैराहा, डूभा आदि जगहों पर बैरियर प्रस्तावित है। बिहार सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तमकुही विनोद कुमार यादव का कहना है कि पुलिस बिहार सीमा से लगने वाली मुख्य मार्गो को चिन्हित कर बैरियर प्रस्तावित किया गया है। वहीं बनकटा और समउर में बैरियर लगा दिया गया है। जहां वायरलेस सेट तथा आधुनिक असलहों से लैस जवान निगरानी कर रहे हैं।

कुशीनगर के 360 नपुंसक पहली बार करेंगें मतदान


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । 16वें लोकसभा के लिए सम्पन्न होने वाले मतदान में निवार्चन आयोग ने कुशीनगर के मतदाता सूची में 360 किन्नरों का नाम शामिल किया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किन्नरों को तीसरे लिंग का संवैधानिक दर्जा दिए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में इन्हें अलग से स्थान दिया है। 
ज्ञातब्य हो कि कुशीनगर जिले के मतदाता दो लोकसभा क्षेत्र में निवास करते है। जनपद की मतदाता सूची में शामिल 360 किन्नरों में 115 किन्नर कुशीनगर संसदीय सीट तथा 245 किन्नर देवरिया संसदीय सीट के लिए मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी सूची के अनुसार कुशीनगर जिले के ही देवरिया संसदीय सीट के लिए तमकहीराज तहसील में सर्वाधिक 200 व फाजिलनगर में 45 नाम दर्ज किए गए हैं। कुशीनगर संसदीय सीट के खड्डा में 45, पडरौना तहसील में 10, कसया में 30, हाटा में 30 सहित कुल 115 किन्नरों का नाम दर्ज है। अलग वजूद मिलने के बाद किन्नर समुदाय के लोग अपने को सम्मानित तथा गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पूर्व में किन्नरों को मतदाता सूची के पुरूष वर्ग में रखा जाता था। जिस पर उन्हें आपत्ति थी। जब मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचा तो न्यायालय ने महिला पुरूष के अतिरिक्त तीसरे लिंग के रूप में इन्हंे मान्यता दे दी। न्यायालयी आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने भी आसन्न लोकसभा चुनाव में मताधिकार के लिए मतदाता सूची में तीसरे लिंग के रूप में नन्हे जगह दी है। वही देवरिया संसदीय सीट से निर्दल चुनाव लड़ रही किन्नर बरखा रानी कहती है कि न्यायालय के निर्णय से समाज के लोगों में प्रसन्नता है। अब हमारा शैक्षणिक तथा आर्थिक विकास भी होगा। लंबे समय तक हम उपेक्षित और तिरस्कृत नजरों से देखे गए लेकिन अब हमे भी सम्मान मिलेगा।

महामारी के रूप में फैली इंसेफेलाइटिस नही बनी मुद्दा


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में महामारी के रूप में फैली इंसेफेलाइटिस की चपेट में आने के बाद तड़प-तड़पकर सैकड़ों मासूम हर साल मर जाते हैं। इससे बचने बाले फिर तिल-तिल कर मरते हैं, उनकी जिंदगी नारक से भी खराब रहती है। कुशीनगर इस बीमारी के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। बावजूद इसके यह जानलेवा बीमारी कभी भी जनप्रतिनिधियों का मुद्दा नहीं बनी।
स्थिति ऐसी है कि इंसेफेलाइटिस रोगियों के लिए आईसीयू पूरी तरह मुकम्मल न होे पाने की वजह से बच्चों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जा रहा है। मासूमों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए दो साल पहले 24286000 रुपये की लागत से इंसेफेलाइटिस के आईसीयू वार्ड की मंजूरी मिली थी। 
पीडब्ल्यूडी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। लेकिन दो साल में प्रगति सिर्फ इतनी रही कि इसमें 24.12 लाख रुपये की लागत से जिला अस्पताल में आईसीयू भवन बन गया है और वेंटीलेटर, फाउलर बेड और कुछ अन्य उपकरण लगा दिए गए हैं। परंतु अब भी इसमें एसी, मेगा सिलेंडर, अलग से जेनरेटर लगाने के अलावा अतिरिक्त मैन पावर नियुक्त करने की आवश्यकता है। 
इसमें बाल रोग विशेषज्ञ, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय और स्वीपर की नियुक्ति होनी है। लेकिन इस कार्य में तेजी नहीं आ रही है। बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी इस जिले में नहीं हैं। इलाज की मुकम्मल व्यवस्था न होने के कारण इस मर्ज के रोगियों को सीएचसी एवं पीएचसी से जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता है, जिससे बहुत से मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं या उनकी हालत और भी खराब हो जाती है। लेकिन चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े दावे और वादे करने वाले जनप्रतिनिधि जीतने के बाद इस गंभीर मुद्दे को हर बार भूल जाते हैं।

गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

बांसी नदी में डुबने से युवक की मौत

टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
दुदही, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से होकर गुजरने वाली बांसी नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी है। यह युवक नदी से मछली मारने के लिए गया ।
उक्त 35 वर्षीय युवक विशुनपुरा थाना अन्तर्गत ग्राम बांसगांव बिन्द टोली का निवासी था। ढोढा पुत्र मोतीलाल तुरहा वृहस्पतिवार को बांसी नदी में दिन मंे 1बजे जाल से मछली पकड़ रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया और सेवार में फंसने के कारण डुबने लगा। नदी में नहा रहे छोटे-छोटे बच्चों ने डुबते देख कर शोर मचाया। 
खेतों में कार्य कर रहे लोग शोर सुनकर नदी में छलांग लगाये, तब तक ढोढा पानी में डुब चुका था। एक घण्टे बाद काफी मशक्कत के बाद लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला। तब तक ढोढा की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नदी पहुंची उसकी पत्नी सुनैना की रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर विशुनपुरा पुलिस तथा हल्का लेखपाल पहंुच कर उच्चधिकारियों को अवगत कराया।

भाजपा समेत गुरूवार को पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । 16वें लोकसभा समान्य निर्वाचन में कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन के आन्तिम दिन भारतीय जनता पार्टी समेत पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए गुरूवार कोे नामांकन के अन्तिम दिन पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय, राष्टीय जनवादी पार्टी से मारकण्डेय,  जाहिद पुत्र काशिम सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी से तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में रामलखन व तिलक पुत्र हरिकिशुुन ने अलग अलग महुर्तो के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया। 

बसपा प्रत्याशी संगम मिश्रा भी करोड़पति


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना,कुशीनगर । 16वें लोकसभा के लिए सांसद बनने होड़ में लगे बसपा प्रत्याशी संगम मिश्रा भी करोड़पति है। 
बुधवार को नामांकन के समय रिटर्निग अफसर को दिए शपथ पत्र के मुताबिक बसपा प्रत्याशी डॉ. संगम मिश्र के पास नकद 6,85000 रुपये, खातों में कुल 1,60,56,510 रुपये, पत्नी के पास नकद 3,35,500 रुपये तथा 25,83,429 रुपये कीमत का 884.73 ग्राम सोना है।
इसी तरह जदयू प्रत्याशी रामप्रताप के पास नकदी पचास हजार के अलावा 1,25000 रुपये का सोना, पत्नी के पास नकद 45000 रुपये के अलावा 145000 रुपये का सोना है। कृषि योग्य भूमि पिता के नाम है। वही सोसलिस्ट पार्टी (इंडिया) के प्रत्याशी गोबर्द्धन प्रसाद के पास नकद 5 हजार के अलावा 0.0450 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है। एमबीसीआई पार्टी के प्रत्याशी बच्चू लाल के पास नकद 30 हजार, पत्नी के पास 10 हजार के अलावा 2,90,000 रुपये कीमत का 100 ग्राम सोना है। निर्दल प्रत्याशी मुश्ताक के पास नकद 20 हजार, पत्नी के पास 10 हजार सहित कुल 46 हजार रुपये है। देशभक्त निर्माण पार्टी के रामधनी शर्मा के पास 40 हजार नकद के अलावा पत्नी के पास 5 हजार नकद व 25 हजार रुपये का सोना है।

कुशीनगर में अचार संहिता की अनदेखी का एक और मामला


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे विशुनपुरा ब्लॉक के बसडीला गांव में आचार संहिता की अनदेखी कर सड़क बनवाने के बाद एक दुसरे गांव में सोलर लाइट लगवाने की नई शिकायत सामने आयी है। शिकायत करने वाले इसी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को बीडीसी सदस्य शारदा प्रसाद ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि बसडीला के ग्रामप्रधान आचार संहिता का उल्लंघन कर गांव में सोलर लाइट लगवा रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाकर कार्यवाही की मांग की गई है। सोलह अप्रैल को गांव के ही कमलेश मल्ल ने ग्रामप्रधान पर आचार संहिता के दौरान खड़ंजा का निर्माण कराने की शिकायत की थी। डीएम ने प्रधान को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश गुप्त का कहना है कि उनकी गैर जानकारी में खड़ंजा लगवाया जा रहा था। उन्होंने आचार संहिता की अनदेखी नहीं की है। उन्होंने कहा कि सोलर लाइट आचार संहिता लागू होने के पहले लगाई गई है। कुछ लोग गंवई राजनीति से प्रेरित होकर उन्हें परेशान करने के लिए शिकायत कर रहे हैं।

बसपा प्रत्याशी डा. संगम मिश्रा को भी चुनाव आयोग का नोटिस


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । कुशीनगर लोकसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी डा. संगम मिश्रा को भी चनाव चुनाव आयोग ने अपने जद में लिया है। इन पर जनसभा के दौरान अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए लंच पैकेट बनवाकर वितरित कराने और परमिशन से ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल करने के आरोप है।
इस बावत कुशीनगर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी किया है। उनसे इस बारे में जवाब भी मांगा गया है। उड़न दस्ता टीम ने बुधवार को बसपा की चुनावी जनसभा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी को अपनी रिपोर्ट दिया था। जिसमे डीएम को बताया गया कि बसपा प्रत्याशी के नामांकन और सभा में आए लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार कराया गया है। आरोप है कि वहां आए अधिकतर लोगों में लंच पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा जितनी गाडि़यों के लिए अनुमति दी गई थी, उससे ज्यादा वाहनों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश एम ने बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी करने के लिए एडीएम को निर्देश दिया है। 
उपजिलाधिकारी की ओर से बसपा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर दी गई है। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी का जवाब आ जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बारे में बसपा प्रत्याशी डॉक्टर संगम मिश्रा का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने लोगों को भोजन नहीं कराया था। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ लोगों को नाश्ता कराया गया था।

बुधवार, 23 अप्रैल 2014

बसपा के संगम मिश्रा समेत सात ने किया कुशीनगर में नामांकन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । लोकसभा चुनाव में नामांकन के सातवे दिन कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से बुधवार को बसपा प्रत्याशी समेत सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर संसदीय खेत्र से बुधवार को तीन नामांकन दाखिल हुए। जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी के डा. संगम मिश्रा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष व पडरौना सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य व बसपा नेता जावेद इकवाल के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पुहचंे। जहां दो सेटों में अपना पर्चा व अन्य अभिलेख सहायक रिटर्निग अफसर सचिन कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत कर नामांकन किया। 
वही जनता दल युनाईटेड के प्रत्याशी राम प्रताप उर्फ महन्थ अमरनाथ ने रिटर्निग अफसर के समक्ष पहुंच कर अपना नामांकन किया। नामांकन के समय उनके साथ तीन प्रस्तावक मौजूद रहे। इसी क्रम में जिले के सिसवा महन्थ निवासी सोशिलिस्ट्स आफ इण्डिया के प्रत्याशी गोवर्धन प्रसाद गोड़ भुमि बचाओं संर्घष समिति के अध्यक्ष ने अपना नामांकन प्रस्तावकों के साथ दाखिल किया। इसी के साथ मोस्ट बैकवर्ड मोलाईसेश आफ इण्डिया के प्रत्याशी बच्चू लाल व देश भक्त निमार्ण पार्टी के उम्मीदवार रामधनी विश्वकर्मा के आलावा निर्दल प्रत्याशी मुस्ताक ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कासाडा के जद में आये 18 भवन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में आने वाले ग्राम एवं नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से निर्मित भवन स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी तय होगयी है ।
ज्ञातव्य हो कि कसाडा के सचिव व उप जिलाधिकारी कसया ने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों की रोकथाम के लिए पिछले दिनों निरीक्षण किया था। इस क्रम में भ्रमण के दौरान 18 व्यक्तियों के बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराए विना अवैध रूप से निर्माण का होना पाया गया। अवैध निर्माण भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध है। उनके विरूद्ध चालानी रिपोर्ट प्राप्त कर उत्तर प्रदेश विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। कसाडा ने बयान जारी कर कहा है कि विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कार्य प्रारंभ न किया जाए।

कांग्रेस(ई) प्रत्याशी आर पी एन सिंह ने बदल दिया प्रचार का माडल

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर ।कांग्रेस के कुशीनगर लोकसभा प्रत्याशी ने अब प्रचार का माडल ही बदल दिया। कभी सवारी गाडि़यों से सफर किया तो कभी पैदल चल कर अपने द्वारा किये गये विकास को अपना चुनावी हथियार बनाया है ।


इसी क्रमें में मंगलवार को 16वीं लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए पर्चा दाखिला के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने राज दरबार से छावनी तक पद यात्रा की।श्री सिंह की इस पद यात्रा में ही लोगों का हुजूम यह सावित कर रहा था कि विकास करना हर सांसद की मजबूरी है नही तो उसे अपने समर्थक भी उसका साथ छोड़ देगें। श्री सिंह की पद यात्रा राज दरबार से निकली तो दल के अलावा नगर के लोग भी जड़ते ही गए। इस दौरान समर्थकों ने..मेरा नेता कैसा हो आरपीएन सिंह जैसा हो, विकास का सिर्फ एक सिपाही, आरपीएन ने विकास की झड़ी लगाई आदि नारे लगाते रहें।



यात्रा में शामिल पदाधिकारियों, समर्थकों, कार्यकत्र्ताओं व शुभचिंतकों ने कांग्रेसी टोपी पहन रखी थी। नामांकन के बाद कोतवाली के समीप हुई सभा में श्री सिंह ने कहा कि विकास कहने से नहीं करने से होता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग, गैस एजेंसी, केंद्रीय विद्यालय, अमान परिवर्तन, रैंक प्वाइंट, सीआरपीएफ केंद्र आदि उपलब्धियों की फेहरिस्त गिनाकर इसे समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी व लाभकारी बताया। उन्होंने कहा यहां का बेटा हूं, आपके निर्देशन में समाज सेवा करने उतरा हूं। आपके आर्शीवाद से कुशीनगर का नाम रोशन हो रहा है। इस दौरान राजकुमार सिंह, संतोष सिंह, नियाज समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

आरपीएन सिंह ही नही उनकी पत्नी भी करोड़पति

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । 16वे लोकसभा चुनाव में दिल्ली का सफर तय कर चके कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुवर आर पी एन सिंह ही नही उनकी पत्नी भी करोड़ पति है। 


नामांकन पत्र के साथ दाखिल किये गये हलफनामें में श्री सिंह द्वारा दाखिल दस्तामेंज में बताया गया है कि बीए आनर्स तक शिक्षा गहण किये कुंवर आरपीएन सिंह सहित उनकी पत्नी भी करोड़ पति हैं। आरपीएन सिंह के पास 1 करोड़ 85 लाख की चल अचल संपत्ति है तो पत्नी के पास 6 करोड़ 35 लाख की सम्पति है। यानि आरपीएन सिंह से अधिक धनवान उनकी पत्नी है।



दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह के पास चलने को गाड़ी नहीं है लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का एक अदद ट्रैक्टर है। यही नही उनकी पत्नी सोनिया के पास होंडा सिटी और इनोवो टोयटा लग्जरी कार है। इसके साथ कांग्रेस प्रत्याशी की वार्षिक आय 24,56866 रुपये है उनकी पत्नी सोनिया तो पत्नी की 1,33,67323 रुपये है। और स्वराज जे पार्टी से नामांकन करने वाले अरविंद मिश्र की हैसियत 4 लाख 20 हजार रुपये है जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

सपा समेत दो पार्टी के उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । 16वें लोकसभा समान्य निर्वाचन में कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए नामांकन के पांचवे दिन समाजवादी पाटी समेत दो राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 


जानकारी के अनुसार कुशीनगर लोकसभा सीट के लिए सोमवार को नामांकन के पांचवे दिन मात्र दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राध्येश्याम सिंह व पीस पार्टी के उम्मीदवार कासीम अली ने अपने अलग अलग महुर्तो के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल किया। ज्ञातव्य हो कि इन सभी उम्मीदवारो ने नामांकन के प्रथम दिन नामांकन पत्र लिया था।

कुशीनगर में भाजपा नेता अब होने लगे एक जूट



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा नेता अब एक जूट होने लगे है। यह पहला अवसर था कि घोषित प्रत्याशी के पर्चा दाखिला से लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तक भाजपा नेताओं साथ-साथ दिखायी दियें है। जो निश्चित रूप से भाजपा के लिए सफलता के संकेत है।


इस सम्मेलन में पार्टी के तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के साथ मंच पर पूर्व सांसद रामनगीना मिश्र भी उपस्थित रहे। सूर्यप्रताप शाही और कलराज मिश्र की एक साथ मौजूदगी से भाजपाई काफी गदगद दिखे। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजेश उर्फ गुड्डू पांडेय ने कई बड़े नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद पुलिस लाइंस के बगल में सरस्वती शिशु मंदिर में लोकसभा स्तर के बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ।



उसके बाद भाजपा के दिग्गजो को एक साथ देखकर सभी दंग थे। अन्तराल देकर सबने अपनी मनोवृति से अवगत कराया। मुख्य अतिथि बन कर आये देवरिया लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार कलराज मिश्र ने कहा कि इस बार का चुनाव अलग है। मोदी की लहर में जात-पाति और धर्म का कोई स्थान नहीं रह गया है। लोकसभा चुनाव का पहला मौका है कि जब युवा और बुुजुर्ग दोनों वर्ग एक साथ नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहा है।



उन्होंने कहा कि यह लहर है या हवा, हमें बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी देने जा रही है। राजेश पांडेय ने कहा कि जब शासन और सत्ता कौरवों जैसे लोगों के हाथ में होगी तो प्रजा पर अत्याचार होगा, लूट-खसोट बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने दिनरात एक कर दिया है।



तो टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देश में भाजपा की लहर चल रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है। वही संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने बड़ी गर्मजोशी के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन के टिप्स दिए। पडरौना के पूर्व सांसद रामनगीना मिश्र ने तो राजेश पांडेय को अपना उत्तराधिकारी बता दिया।



जिले में इस बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की काफी चर्चाए है। सबको एक साथ देख अब मतदाताओ को भाजपा के तरफ मोड़ने बाले कार्यकर्ता भी खुश नजर आरहे है।कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन में विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, देवरिया के विधायक जनमेजय सिंह, पूर्व मंत्री श्रीराम चैहान, पूर्व विधायक मदन गोविंद राव, नंदकिशोर मिश्र पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव और पीस पार्टी से भाजपा में आए संतोष सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

भारत के चुनाव प्रक्रिया के दीवाने हैं जापानी समाज सेवी डा. केनिन




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कसया, कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में बर्षो से कार्य कर रहे इंडिया-जापान मैत्री सोसायटी ओसाका (जापान) के बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्य डा. केनिन इतो धर्मदास भारत के चुनाव प्रक्रिया के दीवाने हैं।


उनका कहना है कि भारत की जनता महान है। अपने मन मर्जी की सरकार बनाती है और उसे गद्दी से भी हटाती है। भारत में सत्ता का हस्तांतरण काफी आसानी से हो जाता है। 




जबकि विश्व के अन्य लोकतांत्रिक देशों में ऐसा कम देखने को मिलता है। इससे यह प्रतीत होता है कि भारत निर्वाचन आयोग काफी शक्तिशाली है और उसकी कार्य प्रणाली से महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत मजबूत हो रहे हैं।




डा. इतो करीब 1989 से भारत आते-जाते रहते हैं। धारा प्रवाह हिन्दी बोलने व जानने वाले डा. इतो भारत के कोलकाता, इलाहाबाद, शांति निकेतन, सारनाथ, वाराणसी और कुशीनगर में अक्सर प्रवास करते रहते हैं। इसके पूर्व भी उन्होंने भारत में कई चुनाव देखे हैं।