शुक्रवार, 24 जनवरी 2014

जिला पंचायत की बैठक में पीटे गये अपर मुख्य अधिकारी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर के जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष व अपर मुख्य अधिकारी को शुक्रवार के दिन काफी जलाल सहना पड़ गया। यहां तक उन्हें अपने ही सदस्यों के बीच बैठक की गहमा-गहमी में थप्पड़ भी खाने पड़ गये। जिसको लेकर अपर मुख्य अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया हैं।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के जिला पंचायतों सदस्यों की आवश्यक बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत कुशीनगर के सभागार में आयोजित की गयी थी। जिसमें सदस्य एवं महिला सदस्यों के प्रतिनिधि भी आये हुए थे।  सभागार में आयोजित बैठक के दौरान प्रश्न के जबाब को लेकर हो हल्ला शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह इस स्थिति पर पहुच गया गया कि देखते-देखते एक दुसरे को मारने-पीटने तक की स्थिति उत्पन्न हो गयी।

गोरख यादव नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपर मुख्य अधिकारी एन के खरबार को थप्पड़ जड़ने के साथ माईक चलाकर मारने की बात सामने आयी है। यही नही जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल पर भी इस व्यक्ति ने माईक चला दिया। जिससे बैठक में अफरा तफरी मच गयी और कई गणमान्य सदस्यों पर भी मार पड़ गयी। जिसमें कई लोगों को हल्की खरोचे भी आई है। जिला पंचायत के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि गोरख नाम का यह व्यक्ति सेवरही मध्य की जिला पंचायत सदस्य किरन यादव का पति था।

इस सम्बन्ध में अपर मुख्य अधिकारी द्वारा पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी जिसको संज्ञान में लेते हुए पडरौना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के लिए खिलाफ 352, 353, 504 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस सम्बनध में पडरौना केातवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है ।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

लापरवाही से क्षुब्ध जिलाधिकारी ने रोका 25 अधिकारियों का बेतन



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री से संदर्भित मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने एक बार फिर कठोर कदम उठाया है।

अधिकारियों के लापरवाही से त्रस्त हुए जिलाधिकारी ने बुधवार को कुशीनगर के 25 अधिकारियों का एक साथ वेतन रोकने का आदेश दे दिया। लम्बित मामलों के निस्तारण तक वेतन आहरित नहीं होगा।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मुख्यमंत्री के बेबसाइट पर अपलोड शिकायतों का अवलोकन किया गया तो पता चला कि शिकायतों का निस्तारण अवशेष है।

जबकि इन शिकायतों के निस्तारण को लेकर बार-बार हिदायत दी जाती रही कि समयबद्ध सीमा तक इनका निस्तारण करें। इसका अनुपालन नहीं किया गया। यह शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास है तथा कठोर कार्यवाही का आधार प्रस्तुत करता है। इसलिए संबंधित अधिकारियों का वेतन रोका जाता है। जब तक लंबित मामलों को निस्तारण नहीं हो जाता, वेतन बाधित रहेगा।हालाकि कुशीनगर जिलाधिकारी द्वारा उठाया गया यह कदम पहली वार नही है लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों की लापवाही अधिकाधिक सामने आयी है।
 

जिसमें प्रमुख रूप से  एसडीएम पडरौना, तमकुही, कसया, हाटा, जिलापूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियता बाढ़ खंड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधि अभियंता विद्युत पडरौना व कसया, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला पशु चिकित्साधिकारी, सीडीओ, जिला विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सचिव मंडी परिषद, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारीके नाम शामिल है ।

मुंगेरी असलहों ने कुशीनगर पुलिस को चौंकाया

हरी गोविन्द चौबे
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुंगेरी असलहों ने लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देने में अपनी अहम भुमिका निभायी है। अपराधी गिरोहों से बरामद हुए हथियार जिसकी गवाही दे रहे हैं।

ज्ञातव्य हो कि अपराध की दुनिया में हथियार बड़ा ही संवेदनशील मसला है। आपराधिक गिरोह का वजन भी उसके पास मौजूद हथियारों से ही बढ़ता और घटता है। आम तौर पर देशी हथियारों को लेकर कायम अनिश्चितता व उसकी विफलता के मामले सामने आने तथा हाईटेक हुए पुलिसिया संसाधन को लेकर अपराधी भी इसे लेकर इस ओर तेजी से खींचने लगे हैं।

बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद में बर्ष 2013 के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 85 अपराधियों को गिरफ्तार कर मामल दर्ज किया गया। विभिन्न संगीन अपराध की घटनाओं में शामिल रहे इन बदमाशों के पास से पुलिस को बरामद हुए 85 असलहों में करीब 60 हथियार झारखंड प्रांत के मुंगेर निर्मित पाए गए। इस हिसाब से देखा जाये तो मुंगेर निर्मित असलहे अपराधियों की पहली पसंद हो गये है।

कुछ जानकार बताते है कि अवैध असलहों के बाजार में मुंगेर के बने असलहे काफी भरोसे मन्द माने जाते हैं यही कारण है कि असलहों के निर्माण को लेकर झारखंड के प्रसिद्ध जनपद मुंगेर का दूर तक नाम है। देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल आदि देशों में भी यहां के बने हथियारों की जबरदस्त मांग व आपूर्ति है। पारंपरिक हथियार तमंचे व पिस्टल से लगायत अत्याधुनिक असलहे यहां के गैर कानूनी ढंग से चल रहे इस कारोबार में सहजता से तैयार कर इनकी बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है।

इधर कुशीनगर में बढ़ी अपराधिक घटनाओं के सापेक्ष पुलिस द्वारा बरामद हुए हथियारों में मुंगेर के बने असलहों के प्रयोग होने की बात सामने आयी है। लूट कांड समेत विभिन्न घटनाओं के अनावरण में गिरफ्तार टापटेन अपराधी व गैंग के सदस्यों से बरामद हुए हथियारों से इसकी पुष्टि भी हुई है।

ऐसी स्थितियों में मुंगेर निर्मित हथियारों की बड़े पैमाने पर बरामदगी को देखते हुए पुलिस काफी सर्तकता बरत रही है। इसे लेकर बिहार सीमा से सटे थानों को सघन जांच करने, हर संदिग्ध व आने-जाने वालों पर नजर रखने आदि का निर्देश दिया जा चूका है।

इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह ने बताया कि सभी सम्बेदनशील इलाकों में सघनता से जांच हो रही है कि अपराध के पर्याय बने ये अबैध असलहे कुशीनगर में न आने पाये।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

कुशीनगर जनपद में 6 शव दाह गृहों का होगा निमार्ण



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 6 शवदाह गृह के निमार्ण की मंजूरी मिल गयी है।

कुशीनगर जनपद के 6 प्रमुख स्थलों पर रैनवसेरा व शवदाह गृह के निमार्ण की मंजूरी मिल गयी है। जिसमें खिरकिया, कप्तानगंज के रामजानकी घाट, रामकोला के सुअरहा और कुसम्हा प्रमुख है। इन स्थनों पर एक-एक रैनबसेरा और शवदाहगृह का निर्माण होगा। इसी क्रम में पनियहवा में दो रैनबसेरा और शवदाहगृह का निर्माण होगा।

इस आशय की जानकारी स्वयं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने दी उन्होंने बताया कि जिले में कुल छह जगहों पर रैनबसेरा और शवदाहगृह के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है।

कुशीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के युनिट को मिली मंजूरी


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यूनिट के स्थापना लिए स्वीकृति मिल गयी है। अगले माह होने वाले शिलान्यास की तैयारी भी होने लगी है ।

उक्त बातें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह ने मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। उन्होंने बताया कि सिरसिया दीक्षित गांव और बड़हरा के बीच में इसके लिए जमीन भी तलाश की गयी है। करीब 18 एकड़ की जमीन में ट्रेनिंग कैंप के अलावा स्कूल, अस्पताल सहित अन्य कई निर्माण होंगे। वही रैपिड एक्शन फोर्स के बेस के लिए भी जिले में जमीन की तलाश की जा रही है। पूर्वांचल में सिर्फ इलाहाबाद में इसका बेस है।

उन्होंने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण परियोजना के तहत जिले के 3200 टोलों में विद्युतीकरण और चार नए उपकेंद्र के निर्माण के लिए धन की मंजूरी मिल गई है। अगले माह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि इसका शिलान्यास करने आएंगे।

मथौली बाजार में पहले उपकेंद्र का शिलान्यास करने के साथ ही वह इस जिले में परियोजना के तहत होने वाले कामों की शुरुआत हो जायेगी। इसके लिए जल्द ही तिथि भी निर्धारित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले को महराजंगज से जोड़ने वाली कप्तानगंज-परतावल मार्ग और खड्डा-सिसवा मार्ग पर काम के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।

कुशीनगर में अपात्रो को शौचालय देने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी निलम्बित


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
सेवरही, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ग्राम पंचायत अधिकारी कों निलम्बित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी पर गांव में मनमाने ढ़ग से शौचालय आवंटन का आरोप है।

ग्राम पंचायत अधिकारी कुशीनगर जनपद के तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बसडीला पांडेय में कार्यरत थे। जिन्हे जिला पंचायत राज अधिकारी ने मनमाने ढ़ग से शौचालय आवंटित करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

कुशीनगर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रभाकर ने जारी अपने आदेश में लिखा है कि गांव के कैलाश पुत्र मंगल को अपात्र होते हुए भी सरकारी योजनाओं के तहत शौचालय आवंटित कर दिया गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। 30 नवंबर 2013 को जिला परियोजना समन्वयक की जांच आख्या के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।

उन्होंने शासकीय धन का दुरुपयोग, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, कर्मचारी आचार संहिता के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई पूर्ण करने के लिए सहायक विकास अधिकारी दुदही को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच आख्या 15 दिनों के भीतर मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया है। इस दौरान निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी वीपी सिंह निलंबित अवधि तक खंड विकास कार्यालय तमकुही से संबद्ध रहेंगे। निलंबन अवधि के दौरान श्री सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

थाईलैण्ड में बौद्ध भी पूजते है भगवान विष्णु को


टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
कुशीनगर। विश्व के मान चित्र पर थाईलैण्ड एक बौद्ध धर्म अनुयायी देश के रूप में गिना जाता है पर यहां हिन्दुओं के त्रिमुर्ति अर्थात ब्रम्हा विष्णु व महेश के पुजा का विशष दर्जा दिया गया है। यही नही वहां बुद्ध से पहले भगवान विष्णु की पूजा अनिवार्य रूप से की जाती है।

कुशीनगर में स्थित थाई बौद्ध मन्दिर इसका उदाहरण है। बुद्ध मंदिर परिसर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित विष्णु मंदिर आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर के मध्य में विष्णु की प्रतिमा, दाहिने ब्रह्मा तथा बायीं ओर शिव नटराज रूप में नंदी पर सवार हैं।

यहां थाई बुद्ध मंदिर में उक्त परम्परा को अनिवार्य रूप से निर्वहन करते देखा जा सकता है। जहां स्थापित विष्णु, ब्रह्मा व शिवजी की ये सभी प्रतिमाएं थाईलैंड की निर्मित हैं।वहां की मान्यता के अनुसार विष्णु सफलता के भगवान माने जाते हैं।

थाई सभ्यता पर प्रकाश डालते हुए भिक्षु प्रभारी डा. पी. खोमसान के हवाले से पीआरओ अंबिकेश त्रिपाठी ने बताया कि थाई लोग इन्हें विष्णुकर्मा कहते हैं जो विकास के वाहक हैं। थाईलैंड में हर स्थानों पर प्रमुखतया विष्णु की प्रतिमाए लगी है। यही नही तकनीकी और इंजीनियरिंग संस्थानों के सामने भी विष्णु की प्रतिमा स्थापित है। अंदर जाने के पूर्व विद्यार्थी विष्णु की पूजा अवश्य करते हैं।

छात्रों के मांग को पूरा करने का मिला आश्वासन


    केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने की पहल

 टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
पडरौना, कुशीनगर। उदित नरायण पीजी कालेज में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़वाने व अनुसूचित जाति के 250 छात्र छात्राओं का नाम सूची से बाहर निकालने की मांग को लेकर चल रहा छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह की पहल पर टूट गया।

ज्ञातव्य हो कि उदित नारायण पीजी कालेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं का गत वर्ष का स्नातक स्तरीय परीक्षा परिणाम अपूर्ण घोषित किया गया। चालू शैक्षणिक वर्ष के छात्रवृत्ति लाभ के लिए प्रभावित छात्र छात्राएं आवेदन पत्र भरकर जमा करने से वंचित रह गये।

इसी में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी खत्म हो गई। दूसरी ओर चालू वर्ष के 250 छात्र छात्राओं का नाम छात्रवृत्ति की सूची से बाहर कर जंक सूची में डाल दिया गया था।

जिसके विरोध में कालेज के छात्र छात्राओं ने बीते एक सप्ताह तक कालेज परिसर में ही धरना दिया। पूर्ण परीक्षा फल घोषित करने, छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की तिथि बढ़वाने, व जंग सूची से नाम बाहर निकालने की मांग पूरी न हुई तो छात्रों ने धरने को आमरण अनशन में परिवर्तित कर दिया। उसके बाद रविवार को अनशन कारी हा़त्रों का स्वास्थ्य बिगड़ गया तो चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। हालत खराब होने की सूचना पाकर कालेज में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने तत्काल जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर मामले से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मौके पर भेजा इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा. जय गोविंद मिश्रा भी बुलाए गए। घंटोभर चली संयुक्त वार्ता के बाद जिविनि ने लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद पडरौना सांसद कुंवर आर.पी.एन. सिंह ने छात्रों को जूस पिलाकर आमरण अनशन खत्म करवाया।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव तिवारी, महामंत्री राहुल शाह, सुनील दीक्षित, दीपक जायसवाल, राजन सोनी, रजत सिंह, आदित्य मिश्रा, अजीत यादव, योगेश सिंह, नूतन, पूजा, अंशु, प्रियंका, महिमा, हरेंद्र गौतम, नेहा, शमीम, गिरिजेश, अभिषेक सिंह, पवन, बजरंगी यादव, दीवाकर चैहान, पन्ने लाल यादव, प्रदीप मोदनवाल, राजू जायसवाल तमाम छात्र व छात्राएं  मौजूद रहे।

पेड़ से लटका मिला एक युवक का शव, पुलिस जाच में जुटी



टाईम्स आफ कुशीनगर ब्यूरों
हाटा, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार की सुबह एक युवक का शव उसके गांव के पास पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकटिया निवासी नरेश प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र दिलीप रविवार की शाम घर से अचानक गायब हो गया था। सोमवार की सुबह गांव के सटे पूरब एक पोखरे के किनारे पेड़ से रस्सी के सहारे लटक रहे युवक के शव को देखकर कुछ ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मृतक की पहचान दिलीप के रूप में हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
इस सम्बन्ध में हाटा कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आत्म हत्या ही प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रविवार, 19 जनवरी 2014

कुशीनगर में 2.91 लाख बच्चों को पिलायी गयी दो बूंद जिन्दगी


  सात दिन तक चलेगा अभियान, 6 लाख बच्चो को दवा पिलाने का लक्ष्य

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो  
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोलियो मुक्त बनाने के क्रम में रविवार को आयोजित पल्स पोलियो अभियान के तहत तीन लाख बच्चों में दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई।
इस दौरान सीएमओ डा.हर गोविंद वर्मा ने कहा कि बूथ पर न पहुंच सके बच्चों के घर पहुंच स्वास्थ्यकर्मी यह खुराक उन्हें उपलब्ध करांएगे। सात दिनों तक चलने वाले अभियान के तहत 6 लाख 47 हजार 7 सौ 7 बच्चों का लक्ष्य है।
अभियान का शुभारंभ सोहरौना स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने बूथ पर आए शून्य से पांच साल तक के बच्चों में सीएमओ डा.वर्मा ने ड्राप पिला किया। बूथ तक आने से जो बच्चे वंचित रह जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव तथा घर-घर पहुंच बच्चों में यह खुराक उपलब्ध कराएंगे। देर शाम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के पहले दिन 2 लाख 91 हजार 605 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लालता प्रसाद, डा.मंजुला चैधरी, डा.एके पांडेय, डीएमओ एसएन पांडेय, आदि उपस्थित रहे।

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत दुसरी घायल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान घायल महिला की मौत होगयी है जब कि एक महिला बूरी तरह घायल  हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ज्ञातव्य हो कि रामकोला थाना क्षेत्र के गांव सज्जन छपरा निवासी राधेश्याम चैहान पत्नी शीला उम्र 30 को लेकर इलाज कराने पडरौना आए हुए थे। शाम करीब चार बजे वह साइकिल से पत्नी को लेकर घर वापस जा रहे थे कि रामकोला-पडरौना मार्ग स्थित भटवलिया के निकट विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी।
स्थानीय लोगों ने मौके पर जुटे लोगों की मदद से महिला को संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा।
वही पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित गोस्वामी तुलसीदास इंटर कालेज के समीप एक अन्य सड़क दुर्घटना में रविवार को टैंपो की ठोकर से स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। शम्मी नाम की 20 बर्षीय युवति रामकोला थाना के सोहरौना की निवासी थी जो प्रत्येक दिन की भाति स्कूटी से नगर में कोचिंग पढ़ने आई थी। शाम के समय वह घर वापस जा रही थी कि उक्त स्थान पर टैंपो ने स्कूटी में ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो जमीन पर गिर पड़ी।

न्यायालय के आदेश के बाद प्रधान पर दर्ज हुआ बलात्कार का मुकदमा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कप्तानगंज,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने बलात्कार करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है ।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देउरवा गांव की लड़की की शादी महराजगंज जनपद के पुरैना थाना के बेलवा तिवारी में राकेश कुमार के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी।
इसका पति शराब पीकर रोज मारता पीटता था। एक दिन झगड़ा के बाद बच्चों के साथ वह मायके जाकर रहने लगी। इसी बीच गांव के प्रधान सुग्रीव चैधरी मायके आए और कहे कि हमने जमीन जायदाद का आधा हिस्सा सीमा के नाम करवा दिया है।
रात्रि में वही रुके और मैं जिस कमरे में सोई थी उस कमरे में आकर मेरे साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर मेरे बच्चे व मां जग गई। जिसके बाद फरार हो गए। इसकी सूचना कप्तानगंज थाने पर दी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले में कप्तानगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी थानेदार ईश्वर यादव ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। विवेचना की जारही है।

आमरण अनशन पर बैठे छात्रों का स्वास्थ्य बिगड़ा


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा घोषित अपूर्ण परीक्षाफल को पूर्ण कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्रों की हालत रविवार को बिगड़ने लगी है।
ज्ञातव्य हो कि बीते शैक्षणिक सत्र में उदित नारायण पीजी कालेज में स्नातक स्तरीय कक्षाओं के 650 छात्र व छात्राओं के परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा अपूर्ण रूप से घोषित किए गए। जिसके कारण चालू शैक्षणिक सत्र में छात्र व छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अधूरा है।
अपने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए छात्रों ने परीक्षाफल की पूर्णता की मांग को लेकर एक सप्ताह तक कालेज परिसर में धरना दिया। इसके बाद भी कोई सुनवाई न हुई तो आंदोलित व आक्रोशित छात्र शनिवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया। दूसरे दिन यानि रविवार को छात्रों की हालत बिगड़ गयी। जिसको देखते हुए आनन-फानन में अनशन स्थल पर पहुंचे चिकित्सकों ने छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के बाद संतोष जताया।
छात्रों का आरोप है कि अनुसूचित जाति के 250 छात्रों का नाम जंक सूची में आ जाने से छात्रवृत्ति का धन बैंक खाते में अभी नहीं आया। इस अनशन में छात्रनेता बैजनाथ सिंह, अजय कुमार यादव, राकेश कुमार गुप्त, हेमंत मिश्रा, गौरव तिवारी, मो.जहीरूद्दीन, दीपक जायसवाल, राजन सोनी, रजत सिंह, इकबाल अंसारी आदि मौजूद रहे।

शनिवार, 18 जनवरी 2014

सीएमओ ने अनुपस्थित मिले 4 डाक्टर सहित 7 कमचारियों का काटा वेतन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 कुबेरस्थान,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षक कर वहा अनुपस्थित मिले 4 चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट सहित 3 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुबेरस्थान में शनिवार की सुबह एंबुलेंस से इमरजेंसी में एक मरीज आया। जब कोई चिकित्सक नहीं मिला तो परिजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरिगोविंद वर्मा को सूचना दी।
सूचना के ठीक एक घंटे के अंदर सीएमओ अस्पताल पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान डा. एसपी गुप्ता, डा. देवेंद्र कुमार आयुष, डा. सतीशचंद्र, सर्जन अरविंद कुमार मिश्र सहित फार्मासिस्ट रामअशीष शर्मा, एनएमए मदन यादव, कनिष्ठ लिपिक सुरेश राय, हरिशंकर दीक्षित आदि अनुपस्थित मिले।
इस दौरान एक दिन का वेतन काटने के साथ-साथ कारण बताओ पत्र देने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों व क्षेत्रीय लोगों ने सीएमओ से कहा कि चिकित्सकों के निवास के लिए बने आवास में कर्मचारियों का वर्षो से कब्जा है।
अगर चिकित्सकों का आवास खाली हो जाए तो शायद चिकित्सक यहां रात्रि निवास करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कर्मचारियों को शीघ्र आवास खाली करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी आवास खाली नहीं करता है तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा।

ठण्ड से मौत के बाद प्रशासन पहुचा मृतक के घर


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ठण्ड से हुयी मौत को लेकर जिला प्रशासन शनिवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव मइला पहुंच मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। मजहर की शुक्रवार को मौत हो गई थी।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पडरौना-खड्डा मार्ग स्थित मइला गांव निवासी मजहर शाह उम्र 50 रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था। रोज की तरह शुक्रवार को भी वह घर से रिक्शा लेकर निकला था। इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। जहां वह रिक्शा लेकर घर वापस जा रहा था कि वह गांव के निकट ही अभी पहुंचा था कि अचानक रिक्शे से जमीन पर गिर पड़ा। बाद में उसकी मौत हो गयी।

मजहर की मौत की खबर अखबारों में आने के बाद जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल शनिवार को मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान डीएम श्री सैम्फिल ने कहा कि मजहर की मौत अगर ठंड से हुई होगी तो उन्हें सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया कराने का निर्देश देते हुए आकस्मिक मौत पर मिलने वाले बीस हजार रुपये मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिया।

मांगे नही मानी गयी तो धरना आमरण अनशन में हो गया तब्दील


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना नगर स्थित उदित नारायन पीजी कालेज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके पूर्व वह  लगातार आठ दिनों तक धरने पर बैठे थे।
अपूर्ण परीक्षाफल प्रकाशित करने तथा आनलाइन छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही से करीब एक हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
आमरण अनशन का नेतृत्व छात्रसंघ के महामंत्री राहुल शाह ने किया है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र परीक्षाफल नहीं निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। श्री शाह ने कहा कि अपूर्ण परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होने से संबंधित छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए हैं।
आमरण अनशन के दौरान बैजनाथ सिंह, राजेश गुप्ता, प्रिंस मिश्रा, अरुण राय, रवि चैहान, कमलेश तिवारी, अभिषेक सैनी, प्रिंस तिवारी, संदीप मिश्रा, दिवाकर चैहान, योगेश सिंह, हेमंत मिश्रा, अजय यादव, विकास जायसवाल, प्रमोद पटेल, अभिषेक चैबे, पंकज यादव, अजीत यादव, प्रदीप गुप्ता, मंटू गोंड़, अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में लगी 1089 टीमें


 जिलाधिकारी ने ली समीक्षा, चेतावनी के साथ सजगता का पाठ पढ़ाया

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिलाकारी ने पोलियो उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित को उनकी जिम्मेदारी व उसके निर्वहन के लिए सजगता का पाट पढ़ाया और लापरवाही पर कार्यवाही की भी चेतावनी दी। 


कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल शुक्रवार को विकास भवन सभागार में पोलियो उन्मूलन अभियान को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें, ताकि अभियान को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी इस बाबत पोलियो रविवार के दिन बूथ पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रुप से ले जाने का आह्वान किया।

सीएमओ डा.हरगोविंद वर्मा ने कहा कि अभियान को लेकर एक दिन पूर्व शनिवार को नगर के जूनियर हाईस्कूल परिसर से जागरूकता रैली निकाली जाएगी। सीएमओ डा.वर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 1089 टीमें लगाई गई हैं, जो घर-घर पहुंचकर दो-बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी।

पोलिया समीक्षा बैठक को सीडीओ जनार्दन बरनवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा.लालता प्रसाद, एसपी सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी एसएन पांडेय, बीएसए प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित रहे।

प्रदेश के बाद अब केन्द्र के लिए आर्शीबाद दे जनता- बलराम

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । पंचायतीराज मंत्री बलराम यादव ने कहा कि जनता को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। विपक्षी दल के लोग सरकार की लोकप्रियता से हताश होकर अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

श्री यादव शुक्रवार को पडरौना नगर के जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित सपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के सुख-दुख में साथ देती है। प्रदेश का शासन चलाने के लिए जनता का आशीर्वाद मिल चुका है। अब केंद्र में सरकार बनाने के लिए भी उनका आशीर्वाद चाहिए।

सम्मेलन में उपस्थित मंत्री बलराम यादव व् ब्र्ह्माशंकर व अन्य

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होमगार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा की सरकार बनी है, प्रदेश का विकास हुआ है। हाटा विधायक व सपा के लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करना मैं अपना कर्तव्य मानता हूं।

कार्यक्रम को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डा. पीके राय, राज्यमंत्री रामदुलारे राजभर, देवरिया लोकसभा प्रत्याशी बालेश्वर यादव, रामकोला विधायक पूर्णमासी देहाती, सपा जिलाध्यक्ष रामअवध यादव, कैसर जमाल टिटू आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शुकुरुल्लाह अंसारी ने किया।इस अवसर पर काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ही जनता के सम्मान में ही मानती है सबका भला


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका भला चाहती है सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान बढ़ाकर जनता की भावनाओं का आदर किया है।

उक्त बाते उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री बलराम यादव ने कही। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व में जनता से किए गए वादे पूरे करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री यादव शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित सर्किट हाउस का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर होमगार्ड मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल, एसपी ललित कुमार सिंह, सीडीओ जर्नादन बरनवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, कैसर जमाल टिटू, इंद्रजीत जायसवाल, विपिन जायसवाल, के एन खरवार, अजय द्विवेदी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कुशीनगर में ठण्ड ने लेली एक गरीब की जान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ठण्ड ने फिर एक गरीब की जान ले ली। मृतक रिक्शा चलाकर अपने परिवार को किसी तरह दो बक्त का रोटी देता था। हालांकि प्रशासन ने ठंड से मौत होने से इन्कार किया है।यह गरीब पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मइला गांव का निवासी था।

ज्ञातव्य हो कि मइला गांव निवासी मजहर शाह जो 50 बर्ष के होते हुए भी मजबूरी में रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरता था। जो प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी दो वक्त की रोटी के लिए रिक्शा लेकर आया था। इसी बीच अपरान्ह करीब ढाई बजे वह साथ रहे रिक्शा चालकों से अचानक अपनी तबियत खराब होने की बात बताकर पडरौना से घर के लिए चला। बताते हैं कि मजहर गांव के निकट पहुंचा ही थे कि अचानक रिक्शे से जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर जुटे लोग उन्हें नजदीक स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आक्रोशित छात्रों ने जलाया अरविन्द केजरीवाल का पुतला

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
 कसया,  कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा बुद्ध इंटरमीडिएट कालेज की छवि धूमिल करने के प्रयास से आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका, सभा की और पार्टी विरोधी नारे भी लगाए।

ज्ञातव्य हो कि 15 जनवरी को आप कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से अधिक फीस लेने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक का पुतला फूंका था और प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था।
इधर छात्रों के एक दल ने आप के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये इस कार्य को अनैतिक व विद्यालय विरोधी बताते हुए शुक्रवार को प्रातः लगभग 10 बजे कालेज के सामने आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका, सभा की और पार्टी विरोधी नारे भी लगाए।

अलीशेर खान, विशाल गुप्त व इमरान खान सहित छात्रों इस दल का कहना था कि कुछ लोग विद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बना रहे है, जिससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है। इस तरह ओछी राजनीति और सस्ती लोकप्रियता हेतु विद्यालय को मोहरा बनाया जाना हम बर्दाश्त नही करेगें। इस तरह विद्यालय परिवार के खिलाफ कोई राजनीतिक षडयंत्र करके सफल नही हो सकता। यदि हमें परेशान किया गया तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होगें।

इस दौरान शुभम मिश्र, हिमांशु सिंह, अमन श्रीवास्तव, दीनदयाल गुप्त, विपिन कुमार मिश्र, अभिषेक वर्मा, राहुल मद्धेशिया, नवीन कुशवाहा, नित्यानंद जायसवाल, सुनील कुमार मद्धेशिया, सुष्मिता तिवारी, आदि दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।

गुरुवार, 16 जनवरी 2014

यूपीबोर्ड की परीक्षा सिर पर पाठ्यक्रम पूरा करने में लगे परीक्षार्थी



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित होने वाली हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षा के 3 मार्च से घोषित होते ही परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है। अधिकांश कालेजों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की कमी के कारण कालेज में पाठ्यक्रम पूरा न हो सका है जिससे तैयारी को लेकर परीक्षार्थी परेशान हैं।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के पडरौना, हाटा, कसया व तमकुहीराज तहसीलों में चार राजकीय कालेजों के साथ 55 वित्त पोषित समेत 224 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। 60 फीसद कालेजों में सृजित पदों के सापेक्ष शिक्षक नहीं है।

इन पदों पर तैनात रहे शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद वर्षो से चली आ रही अध्यापकों के रिक्त पदों पर तैनाती न होने के कारण भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र आदि महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई किसी तरह से हुयी। जिसको लेकर 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चे अपने कैरियर को लेकर खासा चिंतित हैं। जिन बच्चों का आवास नगर, उप नगर व कस्बों में हैं वे वहां संचालित कोचिंग सेंटरों पर पहुंच बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे का बूरा हाल है और अधूरे पाठ्यक्रम के कारण यह खासा परेशान है।

स्थिति ऐसी है कि पाठ्यक्रम पूरा न हो पाने के कारण कोचिंग केंद्र संचालक फायदा उठा रहे है जिसके के कारण स्कूलों में फीस जमा करने के बाद अभिभावकों को कोचिंग केंद्रों पर फीस दे जमा करना पड़ रहा है।

अपने हाल पर विद्यालय प्रशासन को कोश रहे यूपी बोर्ड 10 वीं के परीक्षार्थी अमरेश सिंह कहते हैं विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम अधूरा होने से परीक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कहते है कैरियर का पहला पड़ाव पार करने की तैयारी जोरो पर है। वही इसी क्लास के अरविंद तिवारी ने कहा यदि कालेज में सभी क्लास संचालित हो तो कोचिंग जाने की जरुरत ही नही पड़ेगी।

इधर 12 वीं की एक छात्रा रीता ने बताया कि गणित व भौतिक विज्ञान की तैयारी पर खासा जोर है। कारण इसका पाठ्यक्रम अभी पूरा न हो सका है। बारहवीं के ही दिनेश सिंह कहते हैं इंटर की परीक्षा कैरियर का आधार है। जब यही गड़बड़ हो जाएगा तो कैरियर सुधारना मुश्किल हो जायेगा।

इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष सिंह कहते हैं पाठ्यक्रम को पूरा कराने को लेकर सदैव जोर दिया जाता है। कहते हैं जिन कालेजों में शिक्षकों की कमी रही है वहां मानदेय आधारित शिक्षकों के जरिए पढ़ाई पूरी हो गई है।



वाहन सहित आधा दर्जन गोबंशीय पशु बरामद एक गिरफ्तार

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुबेरस्थान, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने पशु तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक पीकप के साथ आधा दर्जन गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा बुधवार को अभियुक्त इरफान अहमद पुत्र शेख जाजुल साकिन भेडिहारी थाना पुरूषोत्तमपुर जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद पिकप नं0 यू0पी0 56 टी 0393 पर लदे 01 राशि जिन्दा गाय व 05 राशि जिन्दा बैल, कुल 06 राशि गोवंशिय पशु बरामद कर मु0अ0सं0 83/2014 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।


बुधवार, 15 जनवरी 2014

पडरौना रेलवे स्टेशन बनेगा कुशीनगर का आर्दश स्टेशन



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,

उक्त आशय की जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व कुशीनगर के सांसद कुंवर आरपीएन सिंह के हवाले से कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शमेशर मल्ल ने विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा वर्ष 2012-13 के रेलवे बजट में ई श्रेणी के रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का प्रावधान किया गया था।

पूर्वोत्तर रेलवे में चार और रेलवे स्टेशन आदर्श के रूप में जुड़ गए हैं। यह गौरव की बात है। इसमें वाराणसी मंडल के पडरौना व सादात तथा लखनऊ मंडल में नौतनवां व बभनान रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का मुकम्मल विकास किया जाएगा।

श्री मल्ल ने बताया कि पडरौना स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन की बदहाली को लेकर यहां के छात्राओं व व्यापारियों ने कई बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। जिसके दबाव पर श्री सिंह ने अथक प्रयास कर नगर स्थित जलकल भवन से लेकर खिरिया टोला रेलवे क्रासिंग तक के मुख्य रेलवे सड़क के निर्माण की मंजूरी दी ला दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने नगर की अहम समस्या को संज्ञान लेकर निर्माण के प्रति तत्परता जताई है।

कुशीनगर । पूर्वोत्तर रेलवे के चार रेलवे स्टेशनों को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिल गया है। जिसमें कुशीनगर के पडरौना स्टेशन का भी नाम शामिल है। इसके बाद चयनित इन रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास होगा।

बेरोजगारो का पंजीयन सुनिश्चित कराये सहज जनसेवा केन्द्र




टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर। प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास मिशन के तहत कम से कम सौ लोगों का रजिस्ट्रेशन करना प्रत्येक सहज जनसेवा केंद्र की जिम्मेदारी है। अधिक से अधिक युवकों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी की है।

ये बातें मंगलवार को कौशल विकास मिशन योजना में अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सहज जनसेवा केंद्र प्रभारियों की समीक्षा बैठक में डीएम रिग्जियान सैंफिल ने कहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस जनकल्याणकारी योजना के तहत अधिक से अधिक युवकों को रोजगार देने का प्रावधान किया है। इस योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है।

4200 करोड़ रुपये खर्च कर सरकार ने प्रशिक्षित कर तीन वर्षों में 24 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई है। सीडीओ जनार्दन बर्नवाल ने कहा कि एक व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने पर पांच रुपये देने का प्रावधान है। इसके साथ ही अच्छे कार्य करने वालों को 1500 से 25 हजार रुपये तक पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में 5447 रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य है। रजिस्ट्रेशन के समय बीपीएल कार्डधारकों को वरीयता दिए जाने की बात भी उन्होंने कही। अपर जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सहज जनसेवा केंद्र के लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 34 क्षेत्रों से 283 से अधिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में 75 फीसदी लोगों को रोजगार की गारंटी है।

कुशीनगर में एक पीकप सहित आधा दर्जन गोवंशीय पशु बरामद


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने बुधवार को एक पीकप सहित आधा दर्जन गोवंशीय पशु बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के पडरौना कोतवाली पुलिस ने  मंगलवार को एक अदद पीकप नं0 यू0पी0 57 टी 5324 पर लदे 01 राशि जिन्दा गाय, व 05 राशि जिन्दा बैल बरामद कर मु0अ0सं0 70/2014 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग बनाम नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।

मंगलवार, 14 जनवरी 2014

एक स्टेज शो पर थिरके आर. पी. एन., राजनीति गरमायी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
थिरकते आर पी एन सिह व अन्य
पडरौना, कुशीनगर। भारत सरकार में केन्द्रीय गुह राज्य मंत्री आर. पी. एन. सिह के एक स्टेज शो पर थिरकने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। लोगों की चर्चाएं सरेआम और विपक्षियों की राजनीति गरमाने लगी है।

ज्ञातव्य हो कि गीत-संगीत, एक ऐसा सच है जिससे दुनिया का कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं रहता और जहां सब नाचने पर मजबूर हो तो फिर अपने आप को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। रविवार की देर रात कुछ ऐसा ही हुआ। कुशीनगर के पडरौना सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को उदित नारायण डिग्री कालेज में आयोजित कुशीनगर ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम में मौजूद राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सुरमयी सांझ का आगाज किया। उसके बाद स्थितियां ऐसी होती गयी कि नांच देख लोग थिरकने लगे। लोगों के नाच के देख राजनीति के वायदों और झंझावतों से दूर होकर श्री सिंह के पांव भी थिरक उठे। शो खत्म हुआ और सभी लोग धर को चले गये पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के थिरकने की अवाज तब तक दूर-दूर तक फैल चूकी थी। कैमरों में कैद थिरकते हुए आर पी एन सिंह सुवह होते-होते चर्चा के विषय बन चूके थे।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गृहनगर सैफई में ठुमके देख रहे हैं और केंद्र के गृह राज्यमंत्री अपने गृहनगर पडरौना में ठुमके लगा रहे हैं। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश व देश की सत्तारूढ़ सरकारों को जनता के दुख की तनिक भी चिंता नहीं है। वही समाजवादी पार्टी के विधायक राधेश्याम सिंह ने कहा कि देश की सीमा खतरे में हैं, जनता महंगाई से जूझ रही है और केंद्र के गृह राज्यमंत्री ठुमका लगा रहे हैं।

कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए जिले में पंजीकरण शुरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए जिले को 34 सेक्टरों में बांटकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है।

शासन ने जनसेवा केंद्रों के माध्यम से इसके लिए निशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था की है। युवाओं का मानना है कि 14 से 35 वर्ष तक के लोगों को रोजगार मुहैया कराने में कौशल विकास मिशन की ओर से जिले में चलाया जा रहा प्रशिक्षण कारगर साबित होगा।

जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर कृषि, बैंकिंग, हेल्थ, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर, डिजाइनिंग, पेंटिंग, सिलाई-बुनाई आदि क्षेत्र में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। कौशल विकास मिशन की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की शुरुआत तमकुहीराज से जिलाधिकारी न कर दी है। जिले में 238 जनसेवा केंद्रों के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है।


पडरौना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुरभि तिवारी का कहना है कि सरकार का यह प्रयास शिक्षित बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि आज भी क्षेत्र में सैकड़ों प्रशिक्षित एवं शिक्षित युवा हैं, जो रोजगार के लिए भटक रहे हैं। स्नातक के छात्र मनीषा का कहना है कि इस मिशन के जरिए युवाओं का अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।

सचिन कुमार सिंह के आदेश से 54 लाख की स्टांप ड्यूटी को लग गया चूना



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में तैनात उपजिलाधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा गैर कानूनी ढंग से 54 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे 54 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी की क्षति हुयी है ।


जानकारी के मुताबिक जागरूक नागरिक मंच पडरौना द्वारा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उप्र अनुभाग-15 (सीलिंग), लखनऊ के पत्र संख्या -1250/15 सी-84 /2013, दिनांक 26 दिसंबर 2013 के आदेश के साथ जमीन में बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने के आशय का शिकायती पत्र जिलाधिकारी रिग्जियांन सैम्फिल को सौंपा गया था। जिसमें उल्लेख किया गया था कि उप जिलाधिकारी सचिन कुमार सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने तहसील क्षेत्र के तिनबरदहां, डोमन छपरा व छितौनी में 229 बी के 7 वादों क्रमश 142, 143,145, 146, 147, 148 व 149 के मामले में बगैर ठोस आधार के ही 54 एकड़ भूमि की नवइयत (मालिकाना हक) बदल डाली है। इसमें सीलिंग से प्रभावित भूमि भी शामिल है।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने मामले की गंभीरता से आकलन के बाद तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक उपजिलाधिकारी सचिन कुमार सिंह के न्यायिक कार्यो पर रोक लगा दिया है।  साथ तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है कि किन परिस्थितियों में नियमों के विपरीत आदेश पारित कर शासन को स्टांप ड्यूटी की क्षति पहुंचाई गई है? डीएम ने हिदायत दी है कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर आपका जवाब नहीं मिला तो यह माना जाएगा कि आप पर लगे सभी आरोप स्वीकार है। तद्नुसार आपके विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को संदर्भित कर दिए जाएगा।

कुशीनगर में एक और राजवाहां हुआ ओवरफ्लो, सैकड़ो एकड़ फसल प्र्भावित



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुबेरस्थान, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिचाई विभाग की लापवाही के कारण एक औश्र राजवाहां ओवरफ्लो हो गया और किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जल प्लावित हो गयी। इसके भरपाई के लिए किसान मुआवजा की की मांग कर रहे है।

कुशीनगर का यह कल्याण राजवाहां अधूरी सफाई के चलते पानी ओवरफ्लो हो गया। इससे किसानों की सैकड़ों एकड़ गेहूं व तिलहन की फसल जलमग्न हो गई। स्थित ऐसी है कि शिकायत के बावजूद भी विभागीय कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। इसको लेकर किसान आक्रोशित है।

यह राजवाहा ओवरफ्लो होकर बढ़वलिया, पिपरासी गांव के किसानों के खेत में बह रहा है। जबकि रजवाहा से एक सप्ताह पूर्व पानी के दबाव के चलते बढ़वलिया गांव के पास उमेश तिवारी के खेत के सामने बेड कट कर बह गया था।

विभाग ने पानी बंद करके बेड को बंधवा दिया था। परंतु इससे आगे राजवाहा की सफाई नहीं कराई। अगर सफाई हो गयी होती तो इतनी फसल बर्बाद नहीं होती। इसको लेकर किसान त्रियुगी नारायण, सगीर आलम, महंथ तिवारी, उमेश, कन्हैया सिंह, भूलन तिवारी, चंद्रभूषण, इद्रीश, सुरेश प्रसाद, रमायन, आरती देवी, सुशीला देवी, जय प्रकाश, नसरूद्दीन, अनिल, मुकुंद, अवधेश आदि ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग से की जा चुकी है। परंतु विभाग ने इसे संज्ञान में नहीं लिया और हमारी फसल जल प्लावित हो गयी। प्रशासन हमारी क्षति पूर्ति नही दिया और अगर शीघ्र पानी कम नहीं हुआ तो बाध्य होकर किसान जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगे।

सोमवार, 13 जनवरी 2014

बदहाल हो गया बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र


   आप कार्यकर्ताओं ने मांगा सरकार से जबाब

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो

पडरौना,कुशीनगर 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश में गन्ना की खेती के लिए वरदान माना जाने वाला बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र कुशीनगर शासन की उपेक्षा और संसाधनों के अभाव के चलते बदहाली का शिकार हो गया है। क्षेत्र के आप कार्यकर्ताओ ने शासन से इस संस्थान को पुरानी पहचान दिलाने पर खामोश सरकार से जबाब मांगा है। ताकि किसानों को गन्ना उपज की नई तकनीकि मिल सके।




बताते चले कि कुशीनगर के सेवरही स्थित बाबू गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना 1976 में हुई थी। शुरुआत में यह संस्थान शाहजहांपुर से संबद्ध था और वहीं से इसका संचालन होता था। 1987-88 में प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल में गन्ना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यहां निदेशक का पद सृजित कर दिया था। इस संस्थान के पहले निदेशक बने डॉक्टर एचएन सिंह की देखरेख में संस्थान की तरक्की होने लगी।

तब इस संस्थान के लिए सरकार ने अलग से बजट की व्यवस्था करते हुए पूर्वांचल के सभी गन्ना शोध संस्थानों, गन्ना शोध केंद्र कूड़ाघाट, गोरखपुर, लक्ष्मीपुर, कटया, सादात, गाजीपुर, कुशीनगर, अमहट, सुल्तानपुर, घाघरा घाट और बहराइच केंद्र को भी इससे संबद्ध कर दिया था। उस दौरान कम समय में ही गन्ने की अच्छी एवं उन्नतशील प्रजातियों को विकसित करने की बदौलत इस संस्थान की पहचान एशिया स्तर पर बन गई थी।

1995 में इस संस्थान के निदेशक डॉक्टर एचएन सिंह का तबादला हो गया और उसके बाद दो साल तक यह पद रिक्त रहा। एक तरफ वैज्ञानिकों की कमी का इस संस्थान पर काफी असर पडा। वही वर्ष 1995 में इस संस्थान में निदेशक का पद समाप्त होने के बाद यह और बदहाल होता चला गया। फिर 1997 में सरकार ने इस संस्थान से निदेशक पद समाप्त कर पुनः इसे शाहजहांपुर से संबद्ध कर दिया। उसके बाद से यह संस्थान बदहाली का शिकार हो गया।


इस संस्थान में निदेशक और सलाहकार के पद के समाप्त होने के बाद भी अपर निदेशक का एक पद, संयुक्त निदेशक का दो, वरिष्ठ वैज्ञानिक के आठ, वैज्ञानिक के 32, सुपरवाइजर के 25, सहायक वैज्ञानिक एवं टेक्नीशियन को मिलाकर कुल 174 पद हैं। वैज्ञानिकों की तादाद लगातार घटने के चलते इस संस्थान की स्थिति और खराब हो गई।

आप पार्टी के कार्यकर्ता बी. पी. तिवारी व ए. के. त्रिपाठी ने सयुक्त रूप से सरकार पर किसानों के प्रति उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों के इस देश सबसे पहले काम किसानों का हो। इसके लिए बताया कि पूर्वांचल के गन्ना किसानों के लिए यह संस्थान वरदान है और इसके लिए सरकार को आगे आकर पहल करने की जरूरत है अन्यथा इससे जुड़े किसान आधुनिक गन्ना खेती से मरहुम हो जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉक्टर विरेश सिंह कहते हैं कि इस संस्थान को पुराना स्वरूप देने की जरूरत है, ताकि गन्ना किसानों को इसका लाभ मिल सके।

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निवार्चन आयोग सख्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । निर्वाचन आयोग द्वारा आसन्न लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे देश में मतदाता सूची को अपडेट किये जाने और नये मतदाताओं को मताधिकार दिये जाने की लगातार कोशिशें जारी हैं। इसमें गड़बडियां न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को आयोग ने सख्त निर्देश दिया है।

इसके लिए जिला व तहसील प्रशासन के अधिकारी बैठकें कर इसकी गहन समीक्षा में जुटे हैं। इसके लिये जनपद व तहसील स्तर पर इस काम में जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय किये जाने का क्रम भी जारी है।

इस अभियान के प्रति अफसरों द्वारा बरती जा रही उच्च प्राथमिकता व संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान में जुड़े किसी भी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा की जाने वाली वाली लापरवाही को गंभीर मानते हुए सीधे आयोग को रिपोर्ट किये जाने का प्रावधान है।

बावजूद इसके एक ऐसी अहम बात अफसरों के नजरों से ओझल हो रही, जो काफी गंभीर बतायी जाती है, वह है सरहदी क्षेत्रों में नेपाली नागरिकों की भारतीय नागरिकता यद्यपि कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपूर व विहार प्रान्त को प्रभावित करती है जो प्रमुख रूप से नेपाल व भारत के सरहर्दी इलाकों में रिश्तों की डोर में बधी है।

इस मामले में चुनाव आयोग का सख्त फरमान है कि मतदाता सूची में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा क्षम्य नहीं। भारत से नेपाल की खुली सीमा और दोनों देशों के आपस में संबंध सदियों से जारी है।

भारतीय नागरिक नेपाल में व नेपाली नागरिक यहां आते-जाते रहते व रोजी- रोटी में लगे हुए हैं। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच जारी इन संबंधों का एक दूसरे पर काफी असर देखने को मिलता है।

इसके बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं, जो दोनों देशों के नागरिकों के लिये प्रतिबंधित तो जरुर है लेकिन व्यवहारिक पहलू पर उनको बदल पाना नामुमकिन सा लगता है। इसी क्रम में नेपाली नागरिकों की भारतीय नागरिकता का मामला भी है।

भारतीय सीमा में रह रहे अपने मित्रों, रिश्तेदारों व संबंधियों के परिवारों में अधिकतर नेपाली नगारिकों ने अपना नाम परिवार पंजिका व मतदाता सूची में दर्ज करा रखी है। हालांकि यह बात तो पूरी तरह गलत व अवैध है लेकिन भारतीय प्रशासन के बाद अब तक इस तरह का कोई सिस्टम नहीं, जिससे नेपाली नागरिकों के नाम भारतीय मतदाता सूची से अलग किया जा सके। इतना ही नहीं जिला अथवा तहसील प्रशासन द्वारा इस तरह की कोशिशें कभी देखने को नहीं मिली। निश्चित रुप से इसका असर चु्नावों के दौरान मतदान के प्रतिशत और इसकी पारदर्शिता पर अवश्य दिखाई देता है।

भारत में होने वाले चुनावों के दौरान हजारों की संख्या में नेपाली नागरिक अपने भारतीय वोटर कार्ड पर अपने मताधिकार का उपयोग करते हैं। इस मामले में यह बता देना आवश्यक होगा कि प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के संशोधन व इसे अपडेट किये जाने के समय इस बात के सख्त निर्देश है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कत्तई न दर्ज की जाय, जो उस स्थान का स्थायी नागरिक न हो, बावजूद इसके

यदि हम तहसीलो की बात करें तो ऐसे हजारों नागरिकों के नाम भारतीय मतदाता सूची में दर्ज हैं, जो नेपाली नागरिक हैं। न केबल सूची में उनके नाम दर्ज हैं, अपितु उनके नाम संशोधन के साथ लगातार अपडेट भी होते जा रहे। यह बात अलग है कि कुशीनगर में इनकी संख्या कम है ।

रविवार, 12 जनवरी 2014

पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा कच्ची शराब किया जब्त


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
रामकोला, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बन रही अबैध कच्ची शराब बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया। जब कि कच्ची शराब के करोबारी  भागने में सफल हो गये।

कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र की पुलिस ने ग्राम कुस्महा के टोला रगड़गंज के छोटी गंडक नदी के किनारे बन रहे अवैध कच्ची शराब को लेकर पुलिस ने छापामारी कर भट्ठियां तोड़ी, लहन नष्ट किया साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया।

कुशीनगर के इस क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा जारों पर चलता है। यहां आये दिन शराबी उत्पात मचाते रहते हैं। इस मामले को सज्ञान में लेते हुए रविवार की दोपहर दो बजे थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव अपने हमराहियों के साथ छोटी गंडक नदी के किनारे पहुंच कर कच्ची शराब के भट्ठियों को तोड़ा व लहन नष्ट किया।

पुलिस के इस छापामारी में करोबारी तों भाग निकले पर मौके पर पुलिस ने एक साइकिल जब्त किया। इस दौरान उपनिरीक्षक अनिल श्रीवास्तव, बनारसी यादव, राणा प्रताप, प्रभुनाथ आदि मौजूद रहे।


कप्तान ने सुनी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की समस्याएं



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह की अध्यक्षता में रविवार को पुलिस लाइंस में पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान पुलिस पेंशनर्स की नयी कार्यकारिणी का गठन हुआ। नव.निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कप्तान ने उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का मकसद शांति व्यवस्था कायम रख लोगों को स्वतंत्र व भयमुक्त समाज प्रदान करना है। अपने इस दायित्व के निर्वहन के दौरान पुलिसकर्मियों को विभिन्न कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। किंतु पुलिसकर्मियों की समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों द्वारा महज आश्वासन देने का ही कार्य किया जाता।

गोष्ठी के दौरान पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें हरिवंश ओझा जिलाध्यक्ष दीनानाथ उपाध्यक्ष जेपी मिश्र सचिव रामवृक्ष पाल उप.सचिव प्रथम फारुख अंसारी उप.सचिव द्वितीय तथा सुभाष प्रसाद कोषाध्यक्ष चुने गये।

इस अवसर पर सीओ सदर जेपी सिंह पीआरओ जयंत कुमार सिंह समेत भारी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




अपराधों का अतिशीघ्र करें अनावरण तभी मजबूत होगा जनता का विश्वास



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । हत्या लूट जैसे गंभीर अपराध के लंबित मामलों के अनावरण में तेजी लाकर जनपद में मजबूत कानून.व्यवस्था कायम की जाए।साथ ही यह ध्यान रहे कि त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील गांव व शहर को चिन्हित कर हर वर्ग व धर्म के लोगों के बीच बैठक कर पुलिस अधिकारी माहौल को बेहतर बनाने का कार्य करें।

उक्त बाते डी आई जी एम डी कर्णधार ने रविवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में क्षेत्राधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं।  उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसे कायम करने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि मकरसंक्रांति व वारावफात त्योहार को लेकर पूरी सजगता बरती जाए, जिले के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी वहां हर धर्म के लोगों की आपस में बैठक करा संभावित विवाद के कारणों का निस्तारण पूर्व में ही करा लें। ताकि भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न न हो।

डीआइजी ने कहा कि छह माह से अधिक समय से गंभीर अपराध के लंबित मामलों में तेजी लाते हुए उनका शीघ्र अनावरण किया जाए जिससे कि लोगों का पुलिस पर विश्वास मजबूत हो। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को भी शीघ्रता बरत उसे पूरा करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान ललित कुमार सिंह, सीओ सदर जेपी सिंह, सीओ कसया आरएस मिश्र, तमकुहीराज डीके सिंह, पीआरओ जयंत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

जमीनी विवाद में हुयी मारपीट दर्जन भर लोग घायल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर  । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए मारपीट में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। ये मारपीट के मामले जमीन विवाद के कारण उत्पन्न हुए और घायल होने के बाद शान्त हो गये।

जानकारी के अनुसार जनपद के पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पटेरिया आवादकारी में रविवार को सुबह नाबदान का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि आसमुहम्मद के घर के नाबदान का पानी जय प्रकाश कुशवाहा के खेत में जा रहा था। इसको जय प्रकाश ने रोक दिया। नाली का पानी रुकने से खार खाए आसमुहम्मद व उनके सहयोगी पूर्व प्रधान अली मुहम्मद व उनके परिजनों ने हमला बोल दिया।

जिस को लेकर दोनों तरफ से मारपीट हो गया। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कुछ घायलों का इलाज पडरौना जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को थाने लाई है।

वही इसी तरह कसया थाना क्षेत्र के ग्राम बकनहा में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हुयी जिसमें छः लोग घायल हो गए। यहा उक्त गांव निवासी सुदामा कुशवाहा व हंसराज कुशवाहा के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह करीब 9ः30 बजे विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा दीवार चलाया जा रहा था जिसकी खबर मिलते ही दूसरा पक्ष मौके पर रोकने पहुंच गया।

इसी दौरान दोनों पक्ष में कहा सुनी होने लगी जो कुछ ही देर बाद मारपीट में बदल गई। जिसमें दोनों पक्षों से हंसराज, गोरख, रामप्रवेश, सुदामा, रीना,  केसिया आदि घायल हो गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।

इसी क्रम में  जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिठहामाफी में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई,  जिसमें दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी विजई गुप्त व महातम गुप्त में पहले से जमीनी विवाद चला आ रहा है। रविवार को दोपहर करीब साढे बारह बजे दोनों पक्षों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई। जिसमें महातम व विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को समाजवादी एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मारपीट में विजई व उनके पुत्र के भी चोट लगने की बात बताई जा रही है।




ओवरफ्लों हुआ माईनर, किसानों ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
फाजिलनगर, कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में आज कल लगभग सभी माईनरों में पानी छोड़ दिया गया दिया गया पर सफाई के अभाव माईनरे ओवरफ्लों हो जा रही है। फिर एक माईनर के ओवरफ्लों होने का मामला आया है। जिसको लेकर किसानों ने प्रर्दशन कर नुकसान के भरपाई की मांग की है।

जनपद के फाजिलनगर विकास खण्ड में सिचाई के लिए निकाली गयी मैनपुर राजवाहा व मदनपुर माइनर के ओवरफ्लो होने से आक्रोशित किसानों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को पत्रक देकर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

बताते चले कि मैनपुर राजवाहा और मदनपुर माइनर में अधूरी सफाई के चलते पानी ओवरफ्लो हो गया। पानी के ओवरफ्लो होने से किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है । वहीं राजवाहा व माइनर का पानी एकडेरवा गांव में घुसना शुरू हो गया है। जिससे किन्नू उर्फ मगनी, सुभाष, जयप्रकाश, सूर्यनारायण आदि लोगों के घर के समीप तक पानी लग गया है।

हालत ऐसी है कि विभाग से बार.बार शिकायत व बेकाबू पानी के कम नही होने से परेशान किसानों ने रविवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप पानी को बंद कराने व बर्बाद हुए फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की और किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते किसानों की फसल बर्बाद हुई है, अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसान जिलाधिकारी कुशीनगर का घेराव करेंगे।

इस अवसर पर धु्रव नारायण, जयप्रकाश, सूरज, छेदी, गोपाल, रामरूप, अजय, मोहन, रामअधार, अमित, उमाशंकर, उर्मिला, नागेंद्र, व भुखल आदि दर्लनों किसान उपस्थित रहे।


शनिवार, 11 जनवरी 2014

कच्ची के बिरूद्ध अभियान जारही, रोज हो रही गिरफ्तारी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा शुक्रवार को अभियुक्तगण रफिक पुत्र अलीशेर साकिन नौरंगिया थाना नेबुआ नौरंगिया, इन्द्रासन गौड पुत्र रामबेलास गौड साकिन छोटा सिकटा थाना कुबेरस्थान, सोबराती पुत्र खाकी देवान घोरघटिया थाना कुबेरस्थान, परमा प्रसाद पुत्र रामधारी साकिन खरगवलिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमश  05-05-05-05 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 54, 55, 56, 57/2014 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वही थाना कप्तानगंज पुलिस ने अभियुक्त गुड्डू पुत्र रामअधार साकिन मथौली टोला अरनहवां थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

केन्द्रीय सिल्क मार्क संगठन को मिला पहला पुरस्कार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
सेवरही, कुशीनगर । भारत निर्माण जन सूचना अभियान में सबसे उत्कृष्ट स्टाल लगाने के लिए पहला पुरस्कार भारतीय सिल्क मार्क संगठन, दूसरा पुरस्कार आर.बी.आई तथा तीसरा पुरस्कार बेसिक शिक्षा विभाग, कुशीनगर को दिया गया।

पत्र सूचना कार्यालय लखनऊ के सहायक निदेशक सुधीर पाण्डेय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने यह निर्णय दिया है। पुरस्कार स्वरूप इन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। इस अभियान में पंजाब नेशनल बैंक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि रक्षा विभाग, गन्ना विकास विभाग, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, गोरखपुर एवं आजमगढ़, इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर कोआपरिटिव लि0, इफ्को, मनरेगा, विकास खण्ड तमकुही राज, कुशीनगर, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कुष्ट उन्मूलन विभाग, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियत्रंण, कुशीनगर अन्य सहित कई स्टाॅल लगे थे।


जन कल्याण की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का संकल्प है जन सूचना अभियान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
सेवरही, कुशीनगर । भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तीसरे एवं अन्तिम दिन मनरेगा, इन्दिरा आवास, पंचायती राज, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज के पिछड़े, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग आदि से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के भागीदारों ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प लिया।

ब्लाॅक प्रमुख, संजय गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सभी लोगों को जानकारी प्राप्त कर अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिकों से ही देश को विकास की गति प्राप्त होगी।

ग्राम प्रधान रमाकान्त कुशवाहा, एडवोकेट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम नागरिकों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों का बोध कराकर उन्हें जनउपयोगी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्र्र्र्रेरित करेगा जिससे उनके क्षेत्र के साथ ही उनके विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सुधीर पाण्डेय ने अपने भाषण में कहा कि केन्द्र की सरकार ने लगातार आम लोगों के हितों से जुड़े कार्यक्रम प्रारम्भ किये है। जिनका लाभ उठाकर आम लोग अपने को खुशहाल महसूस कर रहे है। मनरेगा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली ऐसी ही योजनायें है जिसका आम लोगों ने फायदा भी उठाया है।

पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर के सहायक निदेशक आनंद प्रकाश सोनी ने अल्पसंख्यक कल्याण और पंचायती राज पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यकों के हितों में कई कार्यक्रम ऐसे बनाए हैं, जिनके जरिये देश का अल्पसंख्यक वर्ग राष्ट्र के हर वर्ग की तरह समान अधिकारों के बलबूते अपनी उन्नति कर सके। वह रोजी-रोजगार, धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी करके खुशहाल जिन्दगी व्यतीत करें। चर्चा की साथ ही अन्य सरकारीयोजनाओं के बारे में बताया।

भारतीय सिल्क मार्क संगठन, वाराणसी के उपनिदेशक रमेशचन्द्र ने असली-नकली रेशम की पहचान के बारे में बताया और सिल्क मार्क संगठन की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। वही रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया लखनऊ के ए.जी.एम. श्री डी.एस.रावत ने वित्तीय साक्षरता, बैंकिग लोगपाल के बारे में जानकारी दी तथा नोट और सिक्के के इतिहास पर रोचक जानकारी देकर लोगों की जिज्ञासा शांत की।

क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र की गरीब एवं अनपढ़ ग्रामीण जनता के बीच जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ज्ञान की ज्योति जलाकर जिस तरह से इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है निश्चय ही इसका लाभ लोगों को प्राप्त होगा। श्री सिंह ने तमकुही राज क्षेत्र के इतिहास और कुशीनगर के भौगोलिक स्थिति कीे जानकारी देते हुए क्षेत्र की तमाम समस्याओं के बारे में केन्द्र सरकार को अवगत कराये जाने का भी अभियान संचालकों से आग्रह किया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजीव चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की आजमगढ़ तथा गोरखपुर इकाई की संयुक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रश्न पूछे तथा सही उत्तर देने वालो को सहायक निदेशक डाॅ0 नरसिंह राम ने सम्मानित किया। प्रश्नोत्तरी में इनाम जीतने वालों में धनंजय कुमार, रितेश कुमार श्रीवास्तव, कु0 अंकिता, कु0 एकता, सुभाष गुप्ता, रूखसार खातून, संतोष कुमार चैरसिया, महेश सिंह, कु0 सुनीता, अनुशा खातून, आनंद गुप्ता, अविनाश ठाकुर, कु0 संगीता, पवन गुप्ता, प्रभात कुशवाहा, अजय कुमार शाह, विनोद गुप्ता, रवि कुमार, खुश्बु श्रीवास्तव आदि शामिल थे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्री गोपाल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रचार सहायक, गोण्डा का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य रामलाल श्रीवास्तव, पत्रकार सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव, विनोद सिंह, अशोक मिश्र, अनिल पाण्डेय, अजय कुमार त्रिपाठी, डा0 विवेक पाण्डेय, जैसे गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहें।

जिसमें पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक श्री सुधीर पाण्डेय ने ब्लाक प्रमुख संजय गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य रामलाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान रामाकान्त कुशवाहा एवं पत्रकार अजय कुमार त्रिपाठी को अंग बस्त्र के साथ भारत सरकार का प्रतिक आशोक स्तम्भ देकर सम्मानित किया।

जन सूचना अभियान में लगे ‘लोगों की वाणी’ स्टाल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देती निःशुल्क बुकलेट बांटी गयी। साथ ही आये लोगों ने अपनी शिकायते दर्ज कराते हुए प्रार्थना पत्र दिये और उनके समाधान की बात कहीं।

नोडल अधिकारी हरी लाल ने कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा उनके सहयोग के बिना ऐसे कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्भव नहीं था। भारत निर्माण जन सूचना अभियान में गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा पंजीकृत दल कंचन मधुर कला केन्द्र, लखीमपुरखीरी, जादूगर रवीन्द्र गोगा, रविशंकर बिरहा पार्टी द्वारा मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी रोचक तरीके से दी गयी।

दीन दुखियों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य-बालेश्वर


टाइम्स ऑफ़  कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही, कुशीनगर । विकलांगों तथा दीन-दुखियों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। समाज के प्रत्येक मनुष्य को अपनी जिम्मेदारी समझकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए। और यही सेवा करना वाला व्यक्ति हीे समाज में महान कहलाता है।

उक्त बातें पूर्व सांसद व देवरिया लोक सभा सीट से सपा के उम्मीदवार बालेश्वर यादव ने शुक्रवार कों श्री शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा चाफ में विकलांगों को कम्बल वितरण के दौरान कहा। श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चलाई ला रही हैं और गरीब परिवार के बच्चों का शिक्षा के साथ लैपटाप दिया जा रहा है ताकि कम्प्युटर ज्ञान की से कोई अछूता न रहे।

इस अवसर पर फाजिलनगर विधान सभा अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि सपा सरकार की उपलब्धि देखकर सभी पार्टी वाले घबरा गये हैं। वही प्रमुखपति गिरिजेश जायसवाल तथा जिला सचिव सुबाष यादव ने कहा कि मनुष्य को अपनें व्यस्तम समय से कुछ समय निकाल कर समाज सेवा करने की आवश्यकता हैं।

इस दौरान नागेन्द्र शर्मा, खुर्शीद आलम, राजेश यादव, कन्हैया कुशवाहा ने सम्बोधित किया। इस मौके पर विक्रम, विन्ध्याचल, विश्वनाथ, महातम, भगवान, संजय, हरिकेश आदि उपस्थित रहेे।

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

भांजी चिखती रही और वो लूटता रहा आबरू


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा बाकया सामने आया जिससे सारे रिश्ते शर्मसार हो जाते है। मां शब्द से जुड़े मामा शब्द भी अब कलंकित होने लगा है। जिसमें मामा ने अपनी ही भाजी की आबरू लूट ली।

कुशीनगर के पडरौना नगर के अम्बेडकर नगर नौका टोला में मानवता को शर्मसार करने वाली एक ही घटना प्रकाश आयी है जहां मुहल्ला निवासी एक युवक ने अपनी 8 वर्षीय भांजी के हवस का शिकार बना दिया।

वह चिखती रही और वह उसकों लूटता रहा यही उसने अपने ही बहन की इस लड़की को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली और घटना को अन्जाम देकर  फरार हो गया।

इस संदर्भ में पीडि़ता की मौसी के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात लगभग 7 बजे घटी जब उक्त मुहल्ला निवासी 8 वर्षीय भांजी जो कमरे में सोयी हुई थी उसी दौरान उसका मामा बरक्कत अली उम्र 19 वर्ष उसे बहला फुसलाकर सुन-सान जगह पर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के लिए अपने मोबाइल से ब्लू फिल्म दिखाने लगा जिस पर उसने विरोध किया तो उसके साथ बालात्कार किया। जब चिल्लाने का प्रयास की तो उसका मुंह कपड़ा से बन्द कर दिया तथा इस बात को किसी को न बताने को कहा तथा धमकी दिया कि अगर यह बात किसी से बतायी तो जान से मार देंगे। लड़की ने इस बात को अपने परिजनों से बताया जिसे सुन सभी दंग रह गये।




आर.बी.आई ने किया कुशीनगर में नये नोटों का वितरण


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
तमकुहीराज, कुशीनगर । भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने अपने काउंटर से नये नोटों एवं सिक्को का वितरण किया।

इससे लोगों में भारी उत्साह देखा गया, बैंक के अधिकारी बार-बार उनसे कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये। शाम तक लगभग 15,000 से अधिक पुराने नोटों के बदले, नये नोट/करेन्सी एवं सिक्के वितरित किये गये। स्थिति ऐसी थी कि सुबह मौसम खराब होने पर आयोजक जहां चिन्तित नजर आयें वहीं कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही दर्शकों की भारी भीड़ ने उनके उत्साह को बढ़ा दिया। दर्शक कम्बल लिये, कान बांधे कार्यक्रम स्थल की ओर आते देखे गये।

सिल्क मार्क संगठन की प्रदर्शनी में लगी भीड़


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
तमकुहीराज,कुशीनगर । जन सूचना अभियान में भारतीय सिल्क मार्क संगठन द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुयी है।

इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को असली और नकली सिल्क की पहचान करायी गयी। सिल्क मार्क संगठन, वाराणसी के उपनिदेशक रमेशचन्द्र ने लोगों को वैज्ञानिक परीक्षण के माध्यम से असली और नकली सिल्क की जानकारी दी। इस प्रदर्शनी को देखने आये कई महिलाओं में अपने सिल्क के कपड़ों को लेकर संदेह पैदा हुआ और उन्होंने आकर उसकी जांच करायी। रमेशचन्द्र ने सिल्क मार्क देखकर कर के ही सिल्क खरीदने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए www.silkmarkindia.com से सम्पर्क कर सकता है।

योजनाओं की सही जानकारी देने में लगा जन सूचना अभियान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
तमकुहीराज,कुशीनगर । भारत निर्माण जन सूचना अभियान में दूसरे दिन आज राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, डी.बी.टी., आधार, नशा उन्मूलन, कृषि बानकी, पर्यावरण, पेयजल, ग्रामीण दूर संचार, विद्युतीकरण, और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी।

कार्यक्रम में के समग्र विकास, अल्पसंख्यको के लिए प्रधानमंत्री का नया 15 सूत्रीय कार्यक्रम और कमजोर वर्ग का सशक्तिकरण तथा बी.पी.एल योजनाओं के बारे में सरकारी योजनाओं को भी लेकर चर्चा की हुई।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सेवहरी, श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने जनसूचना अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जनकल्याण से जुड़ी कार्यक्रमों की जो बातें पहले कागजों और किताबों में पढ़ी जाती थी वो अब इस अभियान के माध्यम से लोगों के बीच जुड़ कर बतायी जा रही है। उन्होंने लोगों का आहवान किया इस अभियान में अधिक-अधिक से जुड़ कर भारत निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेषकर युवाओं से कहा कि भारत निर्माण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर अधिक है, जो लोग गांव-गांव से यहां नहीं पहुंच पाये हैं जो जानकारी यहां मिल रही है उसे दूरदराज और गांव-गांव में जाकर बताये तभी उनका यहां सही मायने में उचित माना जायेगा। उन्होंने महिलाओं से अपील कि की वे जो बच्चे पढ़ने नहीं जाते है उन्हें स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायें। श्री विश्वकर्मा ने पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगाने और इसे जानबूझकर  इस्तेमाल में न लाये जाने का भी आग्रह किया।

जाने माने कृषि वैज्ञानिक एवं किसान स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रमेशबाबू सोलकीं ने कहा कि हमे खुद को बचाये रखने के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना होगा, जिससे संतुलन कायम रहेगा और सृष्टि चलती रहेगी।
गोष्ठी सत्र में आये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के निदेशक  अरिमर्दन सिंह ने कहा कि भारत निर्माण योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके दायरे में सभी लोग आते है। जिसमें सड़क, बिजली, पानी, दूरसंचार इत्यादि क्षेत्र हैं जिसमें पिछले 10 सालों में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। भारत निर्माण के द्वारा सरकार देश के आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत कर रही है जिससे कि देश 21वीं सदी में विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। इन योजनाओं का उद्देश्य आम लोगों के जन-जीवन को सरल एवं सुव्यवस्थित बनाना है।

पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के सहायक निदेशक सुधीर पाण्डेय ने कहा केन्द्र की सरकार ने किसानों के लिए बीज, उर्वरक और ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में बिजली, शुद्ध पेय जल, सड़के, सिचाई के साधन और गरीब ग्रामीणों के लिए घरों की उपलब्धता सुनिश्चित करा के सरकार गांवों का विकास कर रही है।

सहायक निदेशक पत्रसूचना कार्यालय कानपूर आंनद प्रकाश सोनी ने बताया कि केन्द्र सरकार ने युवा वर्ग पर विशेष ध्यान देकर भावी भारत के लिये एक सुखद भूमिका की शुरूआत की है। युवा सशक्तिकरण द्वारा युवाओं को सक्षम बनाने का लक्ष्य है जिससे वह आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और तकनीकी क्षेत्र में समर्थ होकर, अपना विकास करें और राष्ट्र की उन्नति में भागीदारी निभायें।
श्री सोनी ने कहा कि सरकार ने बगैर भेदभाव के सम्पूर्ण भारत के शहरी और ग्रामीण युवाओं के सर्वागीण विकास पर बल दिया हैं। हर आयु वर्ग के बच्चों, किशोरों के लिये अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, भूमिहीन, कृषि मजदूरों और परम्परागत पेशों में लगे लोगों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिये वजीफे देकर सरकार उनके जीवन में बेहतरी लाने की महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित कर रही हैं। यही नहीं पढ़े-लिखे युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराकर बेरोजगारी दूर करने का भी प्रावधान किया गया हैं।
अभियान के नोडल अधिकारी और सहायक निदेशक हरी लाल ने दर्शको और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जन सूचना अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके गांव और शहर के बीच की दूरी को खत्म करना है और विभिन्न वर्गों के बीच असमानता को मिटाना है। उन्होंने कहा गांवों का विकास करके ही हम सही मायने में देश की सच्ची सेवा कर सकते है।
भारतीय सिल्क मार्क संगठन के उपनिदेशक रमेशचन्द्र ने सिल्क मार्क से उपभोक्ता संरक्षण विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय सिल्क मार्क संगठन सभी उपभोक्ताओं को सिल्क खरीदते वक्त सिल्क मार्क देखकर ही सिल्क खरीदने सलाह देता है। उन्होंने बताया कि जन सूचना अभियान परिसर में लगाये गये संगठन के स्टाॅल पर उपभोक्ताओं को ठगी से बचाने के लिए सभी तरह के सिल्क कोकून, सिल्क वस्त्रों के नमूने एवं सिल्क की शुद्धता की जांच विधि का प्रदर्शन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम अन्य के अलावा विद्यालय के प्राचार्य अविनाश केवट, डाॅ0 अखिलेश दुबे, डाॅ0 अशोक राय, डाॅ. विवके पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसमें कंचन मधुर कला केन्द्र, लखीमपुरखीरी, जादूगर रवीन्द्र गोगा, रविशंकर बिरहा पार्टी द्वारा मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के सहायक निदेशक डाॅ0 नरसिंह राम ने किया।

वही क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, आजमगढ़ और गोरखपुर की संयुक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की शुरूआत करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए भारत सरकार की कई योजनाओं लागू की गयी है। गरीबों को पहचान करके उन्हे लाल कार्ड तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के लिए सफेद कार्ड जारी करके उनके लिए राशन, आवास, विद्युत तथा स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं आदि में विशेष सहुलियत प्रदान की जा रही है।

राजीव चतुर्वेदी ने प्रश्नोउत्तरी का रोचक ढ़ग से संचालन करते हुए सरकारी योजनाओं से जुड़े प्रश्न बहुत सहज तरीके से पूछे और सही जबाव देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर विभाग की ओर से सम्मानित कराया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, गोरखपुर के सहायक निदेशक नरसिंह राम ने भी अल्पसंख्यकों के लिए भारत सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विभिन्न मंत्रालयों की परियोजनाओं की 15 प्रतिशत राशि अल्पसंख्यक वर्ग के समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास सम्बन्धी लाभ पहुचाने के लिए खर्च किये जाने का प्रावधान किया गया है।

प्रश्नोत्तरी में इनाम जीतने वालों में कु0 ज्योति मिश्रा, कु0 एकता, श्रीमती लीलावती देवी,  संध्यामणी त्रिपाठी, तारा देवी, अकुंश कुशवाहा, साहबाज अंसारी, सागर कुमार गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रिया गुप्ता, नवीन पाण्डेय, मजीबुलहक, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, लालजी यादव और रजत कुशवाहा शामिल थे।

कुशीनगर में ठण्ड ने लगाया कफ्र्यु, आग के सहारे लोग



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ठण्ड ने कफ्र्यू लगा दिया है अब आग के सहारे ही बेड़ा पार होने वाला है। गिरते तापमान ने एक व्यक्ति की जान ले ली और प्रशासन को इस बात की भनक तक नही हुयी।

ठण्ड से राहत के लिए लगभग 5 लाख खर्च कर पडरौना नगर पालिका गरीबों और राहगीरों को उष्मा प्रदान करने वाली है। नगर पालिका प्रशासन ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव स्थलों की संख्या बढ़ने वाला है।

ठसके लिए रैन बसेरा और प्रमुख स्थलों पर अलाव के लिए समुचित व्यवस्था कर दी गयी है। स्थिति ऐसी है कि रात में तो अलाव ठीक था पर अब तो दिन में भी इसकी आवश्यकता महसूस की जाने लगी है।

ऐसे में नगर पालिका क्या करेगा ? जब बर्फीली हवा गरम कपड़ा पहनने के बावजूद हाड़ में समा जा रही है। ऐसे में निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए अलाव अहम भूमिका अदा करता है। रिक्शा चालक और मजदूर तबका जो बाहर से आकर नगरों मे काम कर रहा है उनके लिए इसकी नितांत आवश्यकता है। ठंडक इस कदर है कि उसको नींद भी नहीं आ रही है। ऐसे में वह अलाव के पास बैठकर दो झपकी मारकर अपनी नींद पूरी करने की कोशिश करता है।

नगर पालिका पडरौना इस मद में करीब दो लाख खर्च कर चूका है। मौसम इस कदर बदल रहा है कि दिन में भी अलाव की जरूरत महसूस की जाने लगी है। टैक्सी स्टैंडों पर टायर जलाकर लोग अपने शरीर को गर्म करने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। हालात ऐसे है कि हरी लकड़ी भी जलाने की कोशिश जगह-जगह की जा रही है।


अनशन नही तो, नहीं मिलेगा कुशीनगर में न्याय



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला मुख्यालय अब अनशन स्थल में परिवर्तित होता नजर आ रहा है। जितना ही पहले समस्याओं के निस्तारण के लिए कुशीनगर जाना जाता था उतना ही आज के दौर पिसड्डी साबित होने लगा है।बिना  अनशन के यहां कोई काम नही होने वाला है।

कुशीनगर जनपद मुख्यालय रविन्द्र नगर पर पिछले 14 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे खरवार महासभा अपनी मांगों पर अड़ा है वही एक और कुनबा भी अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहा है।

ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों जब कुशीनगर के जिलाधिकारी का ताबादला हुआ और नये जिलाधिकारी के रूप में आर सैम्फिल ने कार्य भर सम्भाला उसके बाद से कुछ दिनों तक हर काम में तेजी देखी गयी पर आज कुछ और ही हो रहा है। बेतन रोके जा रहे है और उसके बाद भी काम काज की स्थिति सिफर ही रह रही है।

जिससे आजिज होकर लोगों को अनशन का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया जा रहा है। 13 मई 1994 के बाद आज तक कुशीनगर जनपद के इतिहास में इतनी बड़ी संख्याओं में आन्दोलन नही हुए। कुशीनगर के हालात ऐसे है कि हर सप्ताह में कोई न कोई व्यक्ति आपनी मांगों के लिए अनशन करने को बाध्य हो जा रहा है।

कभी नियुक्ति का मामला तो कभी जमीन का मामला यही नही प्रशासन द्वारा मिलने वाले प्रमाण पत्र के लिए भी लोगों को अनशन करने की जरूरत पड़ने लगरी है। अब तो यहां के लोगों को यह भी लगने लगा है कि विना अनशन के कोई कार्य कुशीनगर में नही होने वाला है।

विगत 27 दिसम्बर से खड्डा विकास क्षेत्र के रामपुर गोनहा का एक कुनबा अपनी मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनशन कर रहा है। परिवार के मुखिया वाजिद का आरोप है कि उनके बैनामे की आठ डिस्मिल जमीन पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इनके साथ उसका पूरा परिवार इस ठण्ड में अपनी मांगों को लेकर  जिला मुख्यलय पर बैठा हुआ हैं। इसके समर्थन में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के जिलाध्यक्ष मैनुद्दीन सिद्दीकी समेत कई संगठनों के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच प्रशासन को खरीखोटी सुनाई।

वही दूसरी ओर अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र जारी किए जाने की मांग को लेकर खरवार समाज के लोग पन्द्रहवें दिन से आन्दोलन कर रहे अब तो उन्होन बाध्य होकर क्रमिक अनशन  भी शुरू कर दिया है। इनका आरोप है कि प्रशासन उनकी मांगों को लेकर उदासीन है जबकि प्रशासन कायदे-कानून का हवाला दे धरनारत लोगों से विधिक व्यवस्था के तहत प्रमाण-पत्र जारी करने की बात कह रहा है।

अभी हाल ही में प्रेरको को इसी प्रशासन से तु-तु, मै-मै करना पड़ा 9 प्रेरको के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ और जेल भी गये। उसके बाद प्रशासन ने एक शर्त देकर उनकी मांगों को भी मान लिया। 

अब तो स्थिति ऐसी हो गयी है कुशीनगर में लोगों को अपनी जमीन खाली करनी हो या इलाज की व्यवस्था या फिर कर्ज से मुक्ति तो अनशन करना ही पड़गा। अभी कुछ  महिनों पहले एक परिवार ने एक राजनीतिक पार्टी के चुंगूल से अपनी जमीन निकालने के लिए पडरौना नगर गांधी चैक पर आमरण अनशन करना पड़ा था इसका उदाहरण है। ऐसे कई मामले कुशीनगर के हंै क्योकि अब लोग समझने लगे है कि बिना अनशन के प्रशासन हमारी नही सुनेगा।

जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल ने बताते है कि जायज मांग पर त्वरित कार्रवाई की जाती है, लेकिन हर आदमी को समझना चाहिए कि मांगे कहां तक जायज हैं।

बुधवार, 8 जनवरी 2014

जिलाधिकारी का ऐसा आया फरमान कि पानी के जरूरत पर जनता हुयी परेशान


हरिगोबिंद चौबे
टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए गए अधिकांश ओवरहेड टैंक दिखावा साबित हो रहे हैं। कहीं बिजली की कमी तो कहीं कनेक्शन नहीं होना या पाइप गुणवत्तायुक्त न होने की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हालात ऐसे है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद की जनता पानी के लिए कराह रही है। जिलाधिकारी के एक फरमान ने सबकों कठिनाईयों में डाल दिया है।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद की जनता को इस समय पानी के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस परिवार के घर के पास इण्डियां मार्का हैण्ड पम्प नही है उसे दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। इसके साथ ही स्नान करना, कपड़ा धोना व पशुओं के लिए पानी की समस्या इतनी बड़ी है कि हर कोई पेरशान है।

ज्ञातव्य हो कि आज की इस स्थित कुशीनगर को ऐसे ही नही हुयी। जिलाधिकारी के एक ही आदेश पर सारा कुछ प्रभावित हो गया। जिसका परिणाम हुआ कि कुशीनगर में 7 अक्टूबर से छोटे नलों की विक्री पूर्णतया बन्द हो गयी। यही नही इसके साथ छोटे नलों के पार्ट पूर्जो के विक्री पर भी रोक लगा दिया गया। पूर्व में लगे छोटे हैण्ड पम्प अब बन्द होते जा रहे है।

जिससे आम आदमी की समस्या काफी बढ़ गयी है। पानी के आपूर्ति के सापेक्ष कुशीनगर में चालु इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प पानी देने में सामर्थ हीन है। इसके साथ कुछ ऐसे छोटे किसान है जिन्होने इसके सहारे सब्जी आदि की खेती भी करते है। जिससे उनकी रोजी रोटी चलती है। एका-एक जिलाधिकारी के फरमान ने सबकों सकते में डाल दिया है। सभी परेशान और पानी की समस्या से जुझ रहे है। तीन माह के अन्तराल में अभी तक जिला प्रशासन ने इसके लिए कोई पुख्ता इन्तजाम नही किया है।

स्थितियां ऐसी है कि जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए अकेले रामकोला क्षेत्र में तीन स्थानों पर बने ओवरहेड टैंक विभागीय लापरवाही के कारण निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं। इस क्षेत्र के खोटही देवीपुर, लालाछपरा के भटवलिया और दहाउर महुअवा में बनी इन पानी की टंकियों से आज तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। खोटही गांव के लोग बताते हैं कि यहां बीमारी से बच्चों की मौत के बाद जांच कराई गई थी। इसमें जलजनित बीमारी से बच्चों के मौत की पुष्टि हुई थी। लेकिन वर्षों से यह ओवरहेड टैंक दिखावा साबित हो रहा है। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पंप आपरेटर लो वोल्टेज के कारण पानी की आपूर्ति न होना बताता है। पंप आपरेटर कुशवाहा कहते है कि बिजली के प्रयाप्त पावर न मिलने के कारण पंप से पानी ऊपर नहीं चढ़ता है।

वही लालाछपरा के भटवलिया में स्थित ओवरहेड टैंक के बारे में स्थिति ऐसी है कि इस टंकी से आज तक किसी को एक बूंद पानी नहीं मिला। इन ओवरहेड टैंकों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलबध कराने का सरकारी दावा केवल कागजों में चल रहा है। वही बांसगांव जटवलिया में ओवरहेड टैंक और पाइप बिछाने का कार्य चार करोड़ रुपये की लागत से होना है। 20 जुलाई 2010 से काम चल रहा है।लेकिन इतने वर्षों में केवल टैंक बन पाया है, पाइप बिछाया जाना है।

सेवरही के विधायक अजय कुमार लल्लू ने जब विधानसभा में यह मुद्दा उठाया तो निर्माण में थोड़ी गति आई थी। वही हाल जनपद के गुरवलिया बाजार में निर्मित पानी की टंकी भी बेमतलब साबित हो रही है। क्योंकि पांच वर्ष पूर्व पानी की टंकी तो बन गई और आपूर्ति के लिए कर्मचारी भी तैनात कर दिया गया। लेकिन अच्छी किस्म की पाइप न लगाए जाने के कारण पानी की आपूर्ति होते ही पाइप फट जाता है। नतीजतन, पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती। इसी क्रम में जनपद के विशुनपुरा विकासखंड के बलकुडि़या बाजार में भी बना ओवरहेड टैंक सभी लोगों की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहा है। इससे 16 गांवों के लोगों को पानी की आपूर्ति करती है लेकिन लोगों को कनेक्शन नहीं मिल पाता है। इसी क्रम में पडरौना विकास खण्ड के सेमरा हर्दो गांव में बनी पानी की टंकी लोगों को मुह चिढ़ा रही है। बर्षो लग गये पर अभी तक वह चालु नही हो सकी। ऐसे में सेमरिया गांव निवासी भानु प्रताप कहते है कि जिलाधिकारी को जब इसकी व्यवस्था नही करनी थी तो ऐसा फरमान क्यों जारी किया कि सभी समस्या से जुझने लगे। वही चिरगोड़ा निवासी सत्यनारायण चैबे का कहना है कि सुबह उठने समय से सोने तक पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है जिसमें सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता ये छोटे नल पूरा करते थे। ऐसे इन पर पावन्दी लगाना किस तरह का जनहित में फैसला है। अगर पीने के पानी पर पाबन्दी लगानी है तो इसके लिए जागरूकता जरूरी है या नल बन्द करा देना। 

कुशीनगर में स्थापित हुयी अज्ञेय की प्रतिमा, लोकापर्ण की तैयारी



टाइम्स आफ कुशीनगर ब्यूरो 

कसया ,कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय में महान साहित्यकार सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्सायन  की स्मृति में संग्रहालय के सभागार का नाम अन्न्ोय स्मृति सभागार किये जाने के उपरान्त सभागार के बाहर परिसर में टेम्पल एरिया मैनेजमेन्ट कमेटी के द्वारा अन्न्ोय की मूर्ति की भी स्थापना में करायी गयी है।

इसके लोकार्पण की प्रक्रिया शीघ्र ही मण्डलायुक्त गोरखपुर द्वारा पूरी कर ली जानी है। राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में आये श्री सैम्फिल ने संग्रहालय के प्रभारी धनंजय राय के साथ स्थापित प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और यहां उपर छतरी बनाये जाने का भी प्रस्ताव रखा।

जानकारी के अनुसार लगभग 35 हजार की लागत से इस प्रतिमा का निर्माण वाराणसी में कराया गया है जिसका सारा खर्च टेम्पल एरिया मैनेजमेन्ट कमेटी द्वारा उठाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्न्ोय का जन्म तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली में हुआ था। उन्होने पूरे विश्व में कुशीनगर की पहचान को लेकर अपने साहित्य के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत एक घायल


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क दुर्घटना में एक 18 बर्षीय युवक की मौत हो गयी। एक व्यक्ति बूरी तरह घायल हो गया।

कुशीनगर की यह घटना खड्डा पडरौना मार्ग पर मंगलवार की सुबह उस समय घटी जब मठिया के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे कोहरगडडी निवासी न्याजुदीन की मौत् हो गयी।

बताया जा रहा है कि ट्रक गिट्टी गिराकर लौट रहा था कि मठिया के समीप साइड लेने के चक्कर में बाइक सवार कोहरगडडी निवासी न्याजुद्दीन 18 वर्ष को ठोकर मार दिया जिससे न्याजुद्दीन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तथा चालक फरमानुल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

कुशीनगर में ठण्ड से एक अधेड़ की मौत


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही, कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में एक अधेड़ की ठण्ड से मौत हो गयी है ।

जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमवादीगर के टोला धोकरहां निवासी 50 बर्षीय चंद्रशेखर मंगलवार की सायं साढ़े पांच बजे दरवाजे पर अचानक गिर गये और बेहोश हो गये कुछ देर बाद वही पता चला की उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उन्हें ठण्ड लग गयी थी जिसके कारण वे गिर गये और उनकी मौत हो गयी।

धूम-धाम से मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह की जयंती


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सिखों के दसवें धर्मगुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान अनुयायियों ने शबद, कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

कुशीनगर जनपद में बैसे तो सिखों की संख्या काफी कम फिर भी गुरू गोविन्द सिेह की जयन्ती पर इसका आभास नही हुआ। पडरौना नगर स्थित सिखों समुदाय के लोगों ने शबद, कीर्तन का आयोजन किया और मिठाईयां बाटीं।
वही पडरौना स्थित हनुमान इंटर कालेज में भी गुरु गोविंद सिंह की जयंती की धूम देखी गयी। यहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन वृतांत पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल ने कहा गुरु गोविंद सिंह के आर्दश को आत्म् सात करने की जरूरत है। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। 14 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर के लिए ग्राम सभा सिरसिया दीक्षित का चयन किया गया।

वही जनपद के त्रिवेणी चीनी मिल परिसर स्थित गुरुद्वारे में मंगलवार को गुरु गोविंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले गुरुद्वारे के स्थानीय ज्ञानी द्वारा पाठ किया गया। इसके बाद बाद चीनी मिल कालोनी की महिलाओं द्वारा शबद कीर्तन किया गया। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा जिले के अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण के बाद चीनी मिल के उपाध्यक्ष एमए कुरैशी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह एक महान योद्धा के साथ कवि एवं आध्यात्मिक पुरुष भी थे। उन्होंने सिक्खों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की भी रचना की थी। सिक्खों के दसवें गुरु बनने का अवसर भी उनको प्राप्त हुआ था।

वही इस इस अवसर पर चीनी मिल के मैनेजर मानवेंद्र राय, रवि श्रीवास्तव, जगदीश चावला, आनंद मिश्र, प्रीतपाल सिंह, यशवेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, सुनील चडढा, कुंचन चढ्डा, इंद्रजीत कौर, सर्वजीत कौर, गीता आनंद, मंजू चावला, अर्चना चडढा, अंजना चढ्डा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

आबकारी ने मारा छापा, नौ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आबकारी विभाग की टीम ने अबैध कच्ची दारू के विक्री पर प्रतिवन्ध को लेकर मंगलवार को एक ईट भठ्ठे पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में लहन नष्ट कर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पुजीकृत कराया है ।

कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोना पाकड़ स्थित एक ईट भट्ठे पर मंगलवार की दोपहर आबकारी विभाग की टीम ने छापामारी कर बड़ी मात्रा में लहन व कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया।

आबकारी निरीक्षक वीपी दूबे के नेतृत्व में विभाग की टीम उक्त ईट भट्ठे पर पहुंची और सघन तलाशी में दर्जनों कुंतल लहन व कच्ची शराब निर्माण में काम आने वाले पदार्थो को बरामद कर नष्ट कराया।भठ्ठे पर कार्यरत मजदूर परमिला, आशिकी, जमुनी, मंगरी, सुमरी, सावित्री, हेमन्ती, चरिया व रीना के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान आबकारी टीम के प्रकाश सिंह, उमाशंकर यादव, राहुल, राकेश कुशवाहा, ब्रम्हा नन्द यादव तथा महिला कांस्टेबल बंदना, सुनैना आदि मौजूद रहीं।

सोमवार, 6 जनवरी 2014

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सार्वजनिक वितरण प्रणाली


मिथिलेश कुमार
टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही, कुशीनगर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ गयी हैं। यही नही इसकी निगरानी करने वाला विभाग भी मौन धारण किये हुए है। केन्द्र की यूूपीए सरकार संसद में खाद्य सुरक्षा बिल पास तो करा दी परन्तु सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण इसका लाभ आम जनता को नही बल्कि कुछ गल्ला माफियाओं को जरूर मिल रहा है।

स्थिति ऐसी है कि केंन्द्र में बैठी कांग्रेस की सरकार इस बिल को अपना महत्वपूर्ण चुनावी हथियार भले ही मान ले परन्तु इसके लागू होने पर भी आम आदमी को लाभ की सम्भावनायें मुश्किल लग रही हैं। वही दुसरी तरफ भ्रष्ट वितरण प्रणाली और खाद्य सुरक्षा बिल राशनकार्ड माफियाओं, विभागीय भ्रष्ट अधिकारियों के लिये बोनस साबित होने वाला है।

कुशीनगर जनपद में स्थिति ऐसी है कि विभागीय लोंगो के सहयोग से कोटेदार को हो-हल्ला के बाद भी अन्त्योदय कार्ड धारको को 25 किलों एपीएल कार्ड धारक को 15 से 20 किलो देकर अतिरिक्त उठान हुये खाद्यान हडपने में कोई कोताही नहीं कर रहे हैं। कोटेदारों के करतूतों की शिकायत कार्ड धारक उच्चाधिकारियों को बराबर कहते रहते हैं। परन्तु इसके बाद भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भ्रष्टाचार से मुक्त नही किया जा सका है । कोटा भले ही कोटेदार के नाम आवंटित है लेकिन संचालन राशन माफियाओं के हाथ में है। खाद्यान्न उठान से लेकर वितरण तक कितना वितरित किया जाना है। इस माह मिट्टी का तेल बंटेगा कि नही, चीनी बांटना है या नही, सब कुछ राशन माफियाओं के हाथ में है क्योकि उनके धन से ही कोटदार उठान करते हैं। जिसका कारण है कि  कुछ इमानदार भी गल्ला माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनकर रह गये हैं।

अगर एक नजर कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड दुदही में डाली जाये तो कुल 58 ग्राम पंचायतें हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों में करीब 135 सार्वजनिक वितरण की दुकानें संचालित होती हैं। जिनके द्वारा प्रतिमाह एपीएल कार्डधारकों के लिये 864 कुन्तल 61 किलो खाद्यान्न व 900 कुन्तल चीनी उठाया जाता है परन्तु वितरण प्रति कार्डधारक 15 से 20 किलो के खाद्यान्न का किया जाता है। चीनी कहां चली जाती पता ही नही चलता। त्यौहारों पर तो कार्डधारक चीनी के लिए तरस जाते हैं।

कोटेदार से पूछे जाने पर बहुतायत कोटेदार यह कहते हुए सुने जाते है कि एपीएल का वितरण कर नयी परम्परा डालने की क्या जरुरत है। यदि एपीएल खाद्यान्न बांटनें की नयी परम्परा डाल दी गयी तो हम लोग खाने बिना मर जायेंगें।

स्थिति ऐसी है कि दुदही, सेवरही व तमकुहीराज ब्लाकों में सिर्फ एपीएल वितरण अन्तर्गत खाद्यान्न चीनी व मिट्टी के तेल की जांच हो जाये तो कालाबाजारी का सच सामने आ जायेगा। यहां दुदही ब्लाक के सभी 58 ग्राम सभाओं की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों पर एक नजर डाले तो बासगांव, अमवादीगर, धोकरहा, रामपुर बरहन, रामपुर पट्टी, चैबेया पटखौली, अमवा खास, गौरी श्रीराम, गौरी शुक्ल, गौरी जगदीश, तिवारीपट्टी, रकबा दुलमापट्टी, बैकुण्ठपुर अहिरौली, कोकिलपट्टी, जंगल लुअठहां, जंगल विशुनपुरा, जंगल नौगावां, चाफ, बतरौली धुरखड़वा, जंगल लालाछपरा, सरगटिया करनपट्टी, ठाडीभार, धर्मपुर पर्वत, सोरहवंा, दुमही, बंगरा रामबख्शराय, मंझरिया, मठिया भोकरिया, ब्रहमपुर, कोरयां, विजयपुर उŸारपट्टी, विजयपुर दक्षिणपट्टी, शंकरपुर, सरिसवां, दोघरा, घोरठ, शाहपुर आदि ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार की शिकार हैं। यहां शिकायतों के बाद जांच फिर सस्पेण्ड और बहाली का खेल खेला जाता है। परन्तु मूल समस्या जनता का हक उसे कैसे मिले इसके समाधान की ओर किसी ने अभी न तो ध्यान दिया और न ही कोई कार्यवाही करने को तैयार है ।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जड़ तक भ्रष्टाचार पहुंच गया है। ऐसे में इसी माध्यम से यूपीए का खाद्य सुरक्षा बिल संचाालित होता है तो यह अत्यन्त उदार व महत्वाकांक्षी योजना का ठीक से क्रियान्वयन सम्भव  नही है। ऐसी स्थितियों में गरीब जिस तरह अपने निवाले के लिए आज तरस रहे हैं अगर माध्यम तंत्र यदि नही सुधारें  गये तो खाद्यान्न सुरक्षा योजना लागू होने के बाद वे भूखमरी की दहलीज पर खड़े हो जायेगें।

इसके भ्रष्टाचार की सीमाए इतनी बढ़ गयी है कि कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल के लाख प्रयासों के बाद भी भ्रष्टाचार की शिकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किसी प्रकार का सुधार नही हो सका। जिला पूर्ति अधिकारी ताजुद्दीन प्रत्येक माह कहते हैं कि इस महीने पर्याप्त खाद्यान्न व चीनी कार्ड धारकों मिलेगा। यह बयान सिर्फ अखबारों में इबारत बन कर रह गया है। हकीकत बयान से सैकड़ों मील दूर हैं।

इतने के बाद भी अब तो ग्रामीण यह मान बैठे हैं कि चाहे जो भी हो सच यही है कि खाद्यान्न हम कार्डधारकों को कोटेदार के रहमोकरम पर ही मिलेगा। ग्रामीण लोग इस बात से परिचित हो चुके हैं कि कोटेदार का रक्षक राशन माफिया हैं और राशन माफियाओं की पहुंच ऊपर तक है। ऐसे में ग्रामीणों के इस तर्क को भी नजर अंदाज नही किया जा सकता कि गरीबों को लाभ देने वाली योजनाओं का सृजन भ्रष्टाचार की भेंट  चढने के लिये ही किया जा रहा है।गरीब लोग यह मान बैठे हैं कि कोई भी योजना हम तक पहुंचने से पहले ही भ्र्रष्टाचार की भेट चढ़ जायेगी। यह तो वही हुआ कि देश व प्रदेश की सरकारे गरीबों के हक की बात करें और गरीब अपने हक के लिये दर-दर की ठोकर खातें रहे।