गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

कुशीनगर में अज्ञात लूटेरों ने लूट लिया पूर्वांचल ग्रामीण बैंक


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दिन दहाड़ें चार अज्ञात लूटरों ने पूर्वांचल ग्रामीण बैंक की शाखा को लूट लिया और सबके सामने चलते बने।

कुशीनगर की यह घटना कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली बाजार की है। जहां स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैक में अज्ञात लूटरो ने दिन के करीब पौने दस बजे बैंक परिसर में घूस  बैंक कर्मियों को बन्धक बनाते हुए कटटे की नोक पर बैंक को लूट लिया।

बताया जा रहा है कि सुबह जब बैक खुला उसके बाद कुछ लोग आये और बैंक में घुस गये फिर अन्दर से ताला बन्द कर दिया गया। बैक के परिसर में चाकू से एक बैंक कर्मी को घायल कर लूटरों ने दबाव बनाना शुरू किया और फिर जब बैंक कर्मी नही माने तो कट्टे की नोक पर उन्हे बन्धक बना कर 5 लाख दो सौ छियासी रूप्ये लूट लिया। फिर बाहर निकल चलते बने।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया के अनुसार पुलिस ने लूट की घटना को दर्ज कर लिया है। जिसमें 4 अज्ञात लूटों को निरूद्ध किया है।उन्होने बताया कि लूट की धनराशि बैंक कर्मी के मुताबिक 5 लाख दो सौ छियासी रूपये थी।
पुलिस ने इस घटना को लेकर चारो तरफ नाके बन्दी कर दिया है। लूटरें जल्द ही पुलिस की गिरफत में होगें।

कुशीनगर में पुलिस के जवानों इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि मनायी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने गुरूवार को  भारत की प्रथम महिला प्रधानमत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की पूण्य तिथि पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुशीनगर में “राष्ट्रीय संकल्प“ दिवस मनाया ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा इनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इनके राष्ट्रीय योगदान से अवगत कराया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन्स के सभी अधि0/कर्म0 के द्वारा पूण्य तिथि के शोकावसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संकल्प लिया कि “मै सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूॅ कि राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता सुरक्षित रखने और सुदृढ करने के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करता रहूॅगा। मै यह भी पुष्टि करता हूॅ कि कभी भी हिंसा का आश्रय नही लंूगा और धर्म, भाषा, क्षेत्र या अन्य राजनैतिक या आर्थिक विवादों से सम्बन्धित समस्त मतभेद तथा शिकायतें शान्ति पूर्वक एवं संवैधानिक उपायों से निस्तारित करता रहूगाॅ।“ इस अवसर पर पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

कंक्रीट के सहारे पूर्वोत्तर इलाके में ए.सी.सी ने जमाया पाव


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । भारत के अग्रणी सिमेन्ट विक्रेता कम्पनी ए.सी.सी. लिमिटेड ने अब जगह-जगह कंक्रीट उत्पादन के लिए केन्द्र खोलना शुरू कर दिया है। इसके माध्यम से ए.सी,सी, मिटटी से बनने वाले ईट, सोलिंग ब्लाक्स, रूफिंग टाइल्स, चोकर टाइल्स की कमी को दूर करने का योजना बना रहा है।

सम्बोधित करते संसटेबल कन्सट्रक्सन के चीफ माइकल श्राप
ए.सी.सी डबलपमेन्ट टीम ने इसके लिए कुशीनगर को चूना इसके वुनियाद जून 2013 में लखनऊ के संसटेनेवल कन्सट्रकसंन के सेमिनार में रखी गयी थी। जिसके क्रम में बुधवार को ए.सी.सी. लिमिटेड नें कुशीनगर में कंक्रीट प्रोडक्ट सेन्टर का शुभारम्भ कर दिया।

प्रदेश के पूर्वोत्तर इलाके में इस तरह के प्रयोग कर ए.सी.सी ने इन क्षेत्रों में भी कदम जमाने की शुरूआत की है। इस उदघाट्न समारोह में कम्पनी के उच्चाधिरियों नें इस अवसर पर अपने-अपने विचार रख इसके गुणवक्ता को और निखार दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश राशिद ने कहा कि यहां पर सीमेंन्ट कंक्रीट से निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाये जायेंगे जो कि संसटेबल कन्सट्रक्सन तकनीकी की विचारधारा के अनुरूप होंगे। श्री राशिद नें बताया कि यह सेन्टर अपने आप में कुशीनगर वासियों के लिये बेहद उपयुक्त एवं उच्च क्वालिटी का प्रोडक्ट सेन्टर होगा।

कुशीनगर में अस्सी बाहनों का हुआ चालन

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर  । कुशीनगर में बढ़ते अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाये गये सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 80 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है।

उत्तर प्रदेश में  कुशीनगर जनपद की पुलिस ने मंगलवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानो से 80 वाहनों का चालान किया है।

जिसमें प्रमुख रूप से पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र सेे 13 वाहनों को चालान किया गया वही पुलिस ने जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र सेे 06 वाहन, कसया थाना क्षेत्र सेे 03 वाहन, हाटा थाना क्षेत्र सेे 12 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र सेे 05 वाहन, कप्तानगंज थाना क्षेत्र सेे 06 वाहन, विशुनपुरा थाना क्षेत्र सेे 15 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र सेे 04 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र सेे 07 वाहन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र सेे 04 वाहन, सहित रामकोला थाना क्षेत्र सेे 05 वाहनों को चालान किया।

कुुशीनगर में अबैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस नें 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना रामकोला की पुलिस ने अभियुक्त फेरई पुत्र हीरामन साकिन राजपुर छोटका टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 756/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया।

वही कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने मंगलवार को ही 10 लीटर शराब के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। जो विजय पाल उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र गोरख सिंह, चन्द्रशेखर सिंह आजाद पुत्र शम्भू सिंह साकिनान हरैया बुजुर्ग, थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को क्रमशः मु0अ0सं0 638,639/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया।

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013

महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार में चार नपे पुलिसकर्मी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कसया, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाकी बर्दीधारियो द्वारा महिलाओं के साथ किये गये र्दुव्यवहार पर चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के कसया थाना अन्र्तगत दो पक्षों के विवाद को लेकर कुशीनगर पुलिस चैकी में हुई पंचायत का फैसला न मानने पर पुलिस कर्मियों ने एक पक्ष को पीटना शुरू कर दिया इतना ही नही वर्दीधारियों ने इस बीच महिला पर डंडे बरसाए और एक किशोरी को बाल पकड़कर घसीटा भी।

इस मामले को लेकर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने महिलाओं के साथ र्दुव्यवहार पर कड़े फैसले कुशीनगर चैकी इन्चार्ज ईश्वर चन्द्र यादव, कांसटेवल राधेश्याम, मोहन प्रसाद, तथा देवन्द्र कुॅवर को निलम्बित किया है।

आर्दशों पर चलने का प्रयत्न से ही होगा विकास-राखी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । भारत की संस्कृति सभी संस्कृतियों में श्रेष्ठ है। यह संस्कृति राम, कृष्ण व ऋषियों की संस्कृति है। हमें उनके आदर्शो पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए। इससे ही सबका विकास होगा।

उक्त शब्द हरिद्वार से आई साध्वी सुश्री राखी भारती के हैं। वह नगर क्षेत्र के शिवधाम माटहेनिया बुजुर्ग में आयोजित महा यज्ञ में श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान करा रही थीं। कथा के माध्यम से उन्होंने श्रीराम के आदर्शो का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया।

कथा श्रवण कराते उन्होंने कहा कि श्रीराम प्रातः काल उठने के बाद माता-पिता व गुरुजनों के चरणों में प्रणाम करने के बाद ही दिनचर्या शुरू करते थे। यह यज्ञ मां कामाख्या देवी शक्ति पीठ से आए तांत्रिक योगी श्यामशरण दास के सानिध्य में हो रहा है।

उन्होंने यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तांत्रिक महायज्ञ व परिक्रमा करने से तत्काल फल मिलता है। यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि यह यज्ञ 30 अक्टूबर तक चलेगा। 

रात में 8 बजे से राम लीला का आयोजन किया जाता है तथा दिन में एक बजे से पांच बजे तक श्रीराम कथा का रसपान कराया जाता है। श्रद्धालुओं द्वारा दिन-रात परिक्रमा किया जा रहा है और यज्ञ का फल प्राप्त किया जा रहा है। 

किसी सत्ता से भयग्रस्त नहीं हुए राजेन्द्र -जे.डब्लू.ओं.


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना,कुशीनगर ।  देश के जाने-माने साहित्यकार और मशहूर साहित्यिक पत्रिका हंस के संपादक राजेंद्र यादव की बीती रात हुए निधन पर जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने लेखन से वंचित तबके और महिलाओं के अधिकारों की पैरवी करने के लिए जाने जाते रहे श्री यादव 84 वर्ष के थें।

जर्नलिस्ट्स वेलफेयर आर्गनाईजेशन ने अपने कैम्प कार्यालय पर श्री यादव के निधन पर  शोक सभा आयोजित की जिसमें पत्रकारो ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रचनाकार के रूप में उन्होंने कई विधाओं में काम किया है। उपन्यासकार, कहानीकार, आलोचक और फिर एक समाजिक चिंतक के रूप में उन्हें जाना जाता रहा है। वह नई कहानी आंदोलन की ख्यात त्रयी (मोहन राकेश, राजेन्द्र यादव, कमलेश्वर) के सुमार में रहे। 

सारा आकाश, उखड़े हुए लोग, शह और मात जैसे उपन्यासों की रचना की और पिछले 25-26 वर्षों से हंस जैसी साहित्यिक पत्रिका को पाल-पोस रहे थे। इस बीच लगभग हर सामाजिक साहित्यिक विमर्श में उन्होंने रचनात्मक रूप से हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी आलोचना, अपने संपर्कों और दूसरे खतरों की कभी परवाह नहीं की। 

उन्होने व्यक्तिगत शत्रुता का भाव कभी किसी के लिए नहीं पाला। उनका मन प्राचीन जमाने के भारतीय ऋषि-मुनियों की तरह ज्ञान-व्याकुल रहा है और व्यक्तित्व फ्रांसीसी विचारकों वाल्तेयर व रूसो की तरह विद्रोही। न तो किसी माक्र्सवादी पीठ की उन्होंने महंती ली और न ही प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी सरकार या संस्था की सहायता प्राप्त की। आज तक साहित्य अकादमी या ज्ञानपीठ जैसी संस्थाओं ने उन्हें सम्मान के योग्य समझा तो इसका कारण उनकी बेलौस वैचारिक टिप्पणियाँ ही रही होंगी। लेकिन हर तरह की सत्ता ने उनकी उपेक्षा कर उन्हें जो एक अदीठा पुरस्कार दिया है, उसे बिरले ही आंक पाएँगे। राजेंद्र जी ने गोलियाँ तो नहीं, गालियाँ खूब खाई हैं। उन्होंने अलोकप्रियता का जोखिम उठाकर अपनी बातें कहीं। वह किसी सत्ता से भयग्रस्त नहीं हुए। 

इस बैठक में आर्गनाईजेशन के पदाधिकारियों में बी.पी. तिवारी, प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी, ज्योतिभान मिश्र, ए. के. त्रिपाठी, खान तौसिफ, सूनील तिवारी, हरिगोविन्द चैबे, जीवन देव  वर्मा, मु. नईम, अनवर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभा के अन्त में पत्रकारो ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।    

सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

कुशीनगर में बर्दीधारियो ने बाल पकड़ कर घसीटा महिलाओं को

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कसया, कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में खाकी बर्दीधारियो ने अपनी बदी को भी शर्मसार कर दिया। दो पक्षों के विवाद को लेकर कुशीनगर पुलिस चैकी में हुई पंचायत का फैसला न मानने पर पुलिस कर्मियों ने एक पक्ष को पीटना शुरू कर दिया इतना ही नही वर्दीधारियों ने इस बीच महिला पर डंडे बरसाए और एक किशोरी को बाल पकड़कर घसीटा भी।

बताते चले कि कुशीनगर की यह घटना रविवार को उस समय घटी जब दोपहर पुलिस चैकी में यह पंचायत चकदेइया गांव के भोला, जोगेंद्र और सत्यप्रकाश के बीच जमीन का विवाद हल करने के लिए शुरू हुई थी। 
इस दौरान सामने आए फैसले को सत्यप्रकाश के पक्ष ने मानने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस के जवान ज्यादती पर पर उतर आए और सत्यप्रकाश को पीटने लगे।

 सत्यप्रकाश के साथ आई परिवार की एक महिला और किशोरी ने इसका विरोध किया तो पुलिस उन पर भी टूट पड़ी। वर्दीधारियों ने महिला को घेरकर डंडे बरसाए और किशोरी को बाल पकड़कर घसीटते हुए महिला से दूर ले गए। इससे पैदा हुए शोर शराबे से आसपास के लोग चैकी के गेट पर जमा हो गए। महिला और किशोरी का कहना है कि भीड़ जुटती देख दबाव में आए पुलिस कर्मियों ने उन्हें चैकी से भगा दिया, और सत्यप्रकाश को हिरासत में ले लिया।

वही चैकी इंचार्ज ईश्वर यादव का कहना है कि दोनों पक्ष की महिलाओं के गांव में झगड़ने की सूचना पर चैकी में पंचायत बुलाई थी। यहां भी महिलाएं आपस में मारपीट करने लगीं। पुलिस ने समेत दोनों पक्ष के छह लोगों का शांतिभंग में चालान किया है लेकिन किसी महिला को हाथ तक नहीं लगाया।कसया के सीओ बलराम ने चैकी में महिलाओं की पिटाई की जानकारी के मामले में कहना है कि जांच कराई जाएगी और दोषी मिलने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कुशीनगर में 36 वाहनों का हुआ चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 36 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने रविवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 36 वाहनों का चालान किया गया।

जिसमें जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 08 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 04 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 04 वाहन, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 06 वाहन, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 06 वाहन,  खड्डा थाना क्षेत्र में 03, सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 05 वाहनों का चालान किया गया।



अबैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार



टाइम्स  ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची  शराब व 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया है । 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद की थाना जटहाॅ बाजार पुलिस ने रविवार को अभियुक्त रामेश्वर मöेशिया पुत्र सुबाष सा0 चिलगोडा थाना जटहाॅ बाजार जनपद कशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद किया है। जिसे मु0अ0सं0 719/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया है।

वही जनपद की कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्तागण कुन्ता देवी पत्नी बनवारी,  कलूता देवी पत्नी हरिश्चन्द्र  साकिनान सिंघाडी पोखरी टोला  थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर किया। साथ ही क्रमशः मु0अ0सं0 1302,1303/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया। इसी क्रम में पटहेरवा थाने की पुलिस शनिवार को ही अभियुक्त धनन्जय कुमार मिश्र पुत्र मन्नू मिश्र सा0 नोनियापट्टी टोला सोनबरसा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अद्द हाफ ब्लेड का टुकडा बरामद कर मु0अ0सं0 1154/2013 धारा 41/109 जा0फौ0 का अभियोग पंजिकृत कर जेल भेजा गया।

कुशीनगर में विना आई डी के सर्फिंग करना अब होगा काफी मुश्किल



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । बढ़ते साईबर क्राईम कों लेकर कुशीनगर पुलिस ने जनपद के साइबर कैफे संचालको को सख्त हिदायत देते हुए सभी साईबर उपभोक्ताओं से आई0डी0 लेना अनिवार्य कर दिया है। 

पुलिस बिना आई डी के इन्टरनेट सर्फिगं की अनुमति दिये जाने के मामले में पकडे जाने पर आई0टी0 एक्ट के तहत साइबर कैफ कोे सीज कर विघिक कार्यवाही कर सकती है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से जारी सूचना के अनुसार कुशीनगर में विना आई डी के इण्टरनेट सर्फिग की अनुमति नही दी जायेगी। अगर विना आई डी के अनुमति दी जाने पर साईबर कैफे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारही हुआ है। 

साथ ही कुशीनगर पुलिस ने आम जन को सख्त हिदायत दी है कि यदि किसी व्यक्ति के पास ऐसी फोन काल आये, जो स्वयं को बैक का अधिकारी आदि बता कर आपके एकाउण्ट की जानकारी मागता है तो इस पर यकिन कर अपना एकाउण्ट का विवरण न दें। क्योकि कोई भी बैंक फोन से आपके एकाउण्ट की जानकारी नही मागता और आप साइबर फ्राड के शिकार हो सकते है।

यदि किसी व्यक्ति के पास कोई फेक काल लकी ड्रा/लकी नम्बर/लाटरी लगने के फलस्वरूप कम्पनी द्वारा पैसे दिये जाने की बात की जाय अथवा ई-मेल या फोन पर नौकरी का आश्वासन दे तो इस पर यकिन कर कोई महत्वपूर्ण/गोपनीय जानकारी न दे। क्योकि टैक्स आदि के नाम पर साइबर फ्राड के शिकार हो सकते है।

ए0टी0एम0 कार्ड धारक को भी सख्त हिदायत देते हुए कुशीनगर पुलिस ने कहा है कि कार्ड का प्रयोग करते समय इसको किसी अन्य को न दे और न ही दिखाये एवं ए0टी0एम0 केन्द्र में एक समय में एक व्यक्ति ही इसका उपयोग करे, प्रत्येक उपभोक्ता इसका पालन करे।

रविवार, 27 अक्टूबर 2013

सघन अभियान में पुलिस ने 84 वहानों को किया चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर  ब्यूरो 

कुुशीनगर । सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुशीनगर पुलिस ने एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 84 वाहनांे को चालान किया है।

पुलिस प्रवक्ता के हवाले से मिली सूचना के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शनिवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में 84 वाहनों का चालान किया गया।


जिसमें थाना कोतवाली पडारौना में 25 वाहन, वही जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 05 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 09 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में 02 वाहन, कसया थाना क्षेत्र में 01 वाहन, हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में 23 वाहन, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 05 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 03 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र में 02 वाहन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 05 वाहन, तो वही हनुमानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 04 वाहनों को चालान किया।

135 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कुशीनगर 14 धराये

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कच्चे शराब का अन्धा अभी रूकने का नाम नही ले रहा पुलिस अवैध कच्ची शराब रोकने के अभियान में जूटी है। इस अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही में पुलिस ने 135 लीटर अवैध कच्ची  शराब व 22 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब के साथ 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस ने जनपद के 6 थाना क्षेत्रों में दविश देकर अबैध कच्ची शराब की बरामदगी की जिसमें जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा शनिवार को अभियुक्त दिनेश प्रसाद पुत्र श्री प्रसाद सा0 कटाइ भरपुरवा जटहाॅबाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 पाउच बिहार निर्मित अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मु0अ0सं0 717/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया। इसी तरह थाना कुबेरस्थान पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तगण छट्ठू कुशवाहा पुत्र सुखराम, बृजेश पाण्डेय पुत्र सत्तन पाण्डेय साकिनान शोलहवा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 617,618/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

वही अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने अभियुक्तागण मालती देवी पत्नी सन्तराज, लौगी देवी पत्नी शिवमंगज, कोईली देवी पत्नी पवन, प्रभावती देवी पत्नी श्रवण साकिनान लेहनी थाना अहिरौली बाजार  जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 720,721,722,723/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। ऐसे ही कप्तानगंज थाने की पुलिस ने अभियुक्तगण पिताम्बर पुत्र स्व0 राजनाथ सा0 लक्ष्मीपुर बारी टोली, पप्पू पुत्र कोकिल सा0 झझवा, थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर, हीरा देवी पत्नी सुकर सा0 मडार थाना मडार, रवीना पत्नी सुनील सा0 चक्का थाना गुलमा राची को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10-20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 1291,1292,1294,1295/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है ।

वही पटहेरवा पुलिस ने अभियुक्त विरेन्द्र चैहान पुत्र सन्नू चैहान सा0 भरवटीया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को पकड़ कर उसके कब्जे से 5 अवैध शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1148/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। साथ ही थाना तरया सुजान पुलिस ने शनिवार को ही अभियुक्तगण  गोकुल उर्फ विकाश पुत्र लुटावन गुप्ता सा0 नौका सेमरा, सुरधन पुत्र बंका सा0 बसडीला देवान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 क्रमशः 1425,1426/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

कुशीनगर में जे.ई. ने मार दिया 74 को


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जारही है। शुक्रवार को भी दो और बच्चों की ने दम तोड़ दिया। अब तक 74 की जाने गयी।


कुशीनगर के जंगल विशुनपुरा टोला गोसाईपट्टी की दलित बस्ती की एक और बच्ची की शुक्रवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। इस तरह इस गांव में इंसेफेलाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या पांच हो गई है। 

इंसेफेलाइटिस से बच्चों के लगातार मरने का सिलसिला अब भी बना हुआ है। सरकारी  आकड़े बताते है कि बर्ष 2009 में जे.ई./जे. ई.एस. से ग्रसित बच्चों की संख्या 785 थी। जिसमें 124 की मृत्यु हो गयी। बर्ष 2010 में 984 जे.ई./जे. ई.एस.से ग्रसित थें जिसमें 129 की मृत्यु हुयी। वही वर्ष 2011 में 1089 ग्रसित थें जिनमें से 133 की मृत्यु हुयी। बर्ष 2012 में 902 जे.ई./जे. ई.एस. से ग्रसित थें जिनमें 125 की मृत्यु हुयी। वर्ष 2013 में 432 ग्रसित में से 74 की मृत्यु हुयी है मौत हो गई। इसमें कईयों ने प्राईवेट चिकित्सालयों में दम तोड़ दिया।

इधर 20 अक्टूबर से ही यह बीमारी इस गांव में मासूमों पर कहर बनकर टूट रही है। गोसाईंपट्टी की दलित बस्ती के अनुज, सुनील, रंजना और आरती की मौत के बाद इससे जूझ रही एक और बच्ची ने शुक्रवार को सुबह दम तोड़ दिया। सोनम नाम की इस बच्ची का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
बीमारी का भय लोगों के जेहन में इस कदर बैठ गया है कि वे इसे दैवीय प्रकोप मानने लगे हैं। इस गांव की पासपति, रीता, सुभावती, संगती आदि शुक्रवार सुबह गांव के काली स्थान पर पूजा-अर्चना करके बच्चों को बचाने की प्रार्थना कीं। 

वहीं, मोतीचक के मुडि़ला हरपुर के टोला भुड़वा निवासी अवधेश राजभर की आठ वर्षीय पुत्री खुशबू करीब एक सप्ताह पूर्व जेई की चपेट में आ गई। घरवाले उसे 22 अक्टूबर की सुबह करीब नौ बजे इसे लेकर मथौली के सीएचसी पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वह पर न तो कोई डॉक्टर मिला और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर हाटा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने उपचार किया और जेई का लक्षण बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। 

सहारे के लिए भटक रही बृद्ध गुंगी महिला


कुशीनगर । आज भी गुहे बहरे को पूछने वाला कोई नही है शासन-प्रशासन भले ही लाख ढि़ढोरा पीटे इसी में कुशीनगर जनपद के एक वृद्ध गूंगी महिला उदाहरण बन चूकी है ।

बृद्ध महिला अपनी पठराई आखों के सहारे अपने परिजनों की तलाश में दरबदर भटकने को वह मजबूर है।
अपने स्थितियों को बयां कर कुछ पूछने पर केवल रोने वाली गुगीं महिला लगभग एक माह पूर्व भटक कर श्री शिव शक्ति मंदिर कुबेरस्थान पहुंची। बाबा अड़भंग दास ने उसके रहने व भोजन की व्यवस्था की। जहां वह मंदिर के हर आने-जाने वालों में वह अपनों की तलाश करती रही पर अभी तक उसका कोई अपना नही दिखायी दिया। 

पूछने पर वह महिला अपना सही नाम व पता भी नहीं बता पा रही है। लेकिन संकेतों से आभास कराती है कि वह कई बच्चों की मां है तथा उसका खुशहाल परिवार है। उसके हाथ पर गोदना गूंदा हुआ हैं। अब वह गूंगी महिला कुबेरनाथ बाजार से 2 किमी. दक्षिण स्थित ग्राम अमवा बुजुर्ग के झब्बूलाल प्रसाद के घर पर आश्रय ली है। 

सात ग्रहों वाले नए सौरमंडल की खोज

लंदन। खगोलविदें ने सुदूर अंतरिक्ष में सूरज जैसे सितारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहे सात ग्रहों की खोज की है। यह ग्रह प्रणाली पृथ्वी से 127 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और अब तक ज्ञात सबसे उत्कृष्ट ग्रह प्रणालियों में से एक है।
द यूरोपीयन सदर्न ऑब्जर्वेटरी (ईएसओ) के शोधकर्ताओं ने एचडी 10180 सितारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहे कम से कम पांच ग्रहों की खोज की है। उनका मानना है कि इस सौर मंडल में दो अन्य ग्रह भी हैं, जिसमें से एक का घनत्व अब तक ज्ञात सभी ग्रहों के घनत्व से कम है। अगर ऐसा होता है, तो ग्रहों की संख्या के हिसाब से यह हमारे सौरमंडल से मिलता जुलता होगा। शोधकर्ताओं को इस बात के भी सुबूत मिले हैं कि नए सौर मंडल में मौजूद सभी ग्रह सूरज से निश्चित दूरी पर हैं जो हमारे सौर मंडल के समान है।
शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व करने वाले क्रिस्टोफर लोविस के मुताबिक, 'सूरज के चारों तरफ चक्कर लगा रहे ग्रहों की यह अब तक खोजी गई सबसे उत्कृष्ट ग्रह प्रणाली है, जिसका अपना एक निश्चित पैटर्न है।' खगोलविद् पिछले छह साल से इस पर शोध कर रहे हैं। प्रमुख शोधकर्ता लोविस ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि एचडी 10180 के चक्कर लगा रहे पांच ग्रहों के अलावा दो अन्य ग्रह भी मौजूद हैं। इनमें से एक अपने सितारे के बहुत नजदीक हो सकता है, जो पृथ्वी से सूरज के बीच की दूरी का मात्र दो प्रतिशत हो सकती है। इस ग्रह का एक साल धरती के 1.18 दिन के बराबर होगा।
एजेन्सी 

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

दो लूटेरों ने दिन दहाड़े लूट लिया साढ़े सात लाख


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अज्ञात लूटेरों ने दिन दहाड़े रिवालवर की नोक पर एक दुकान से साढे सात लाख रूपये लूट लिया और पुलिस देखती रही। 

कुशीनगर की यह घटना पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के छावनी मोहल्लें के मोगलपूरा की है जहां दिन के 10 बजे सभी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। वहां मोटर साईकिल सवार दो युवको ने इतनी बड़ी घटना को अन्जाम दे दिया। 

बताया जाता है कि मोटर साईकिल सवार दो युवक ओम ट्रेडिंग कम्पनी के सामने उतरे तथा बगल की दूकान पर पान खाये। उसके बाद अवसर देखकर दोनों युवको ने रिवालवर तानकर दूकान के स्वामी सहित कर्मचारियों को बन्धक बना लिया और तिजोरी में रखे साढ़े सात लाख रूपये लूट लिया और फरार हो गये।

बताया जाता है कि यह दूकान मनी ट्रान्सफर को कारोबार करती है। दूकान के स्वामी अभय गुप्ता के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा 1248/13 धारा 392, 506 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है। हालांकि कुशीनगर की यह पहली घटना नही यहां दिन दहाड़े लूट की घटना अक्सर घटती रहती है ।

इधर पडरौना कोतवाली पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । 

पुलिस ने किया कुशीनगर में 53 वाहनों का चालान


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर । अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने को लेकर कुशीनगर में चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 53 वाहनांे के विरूद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने गुरूवार को अपराध एंव अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में कोतवाली पडारौना थाना क्षेत्र में 03 वाहन, जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र में 03 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 07 वाहन, कसया थाना क्षेत्र में 01 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 04 वाहन, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 11 वाहन, पटहेरवा थाना क्षेत्र में 02 वाहन, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 09 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 03 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र में 08 वाहन तो वही नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 02 वाहनों को चालान किया गया।

कुशीनगर में शराब के विरूद्ध अभियान जारी, तीन पकड़े गये


 टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

कुशीनगर  । प्रदेश के कुशीनगर में चलाये जा रहे अवैध शराब के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत  पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने गुरूवार को बासुदेव गौड़ पुत्र गनेष गौड़ साकिन बड़हरागंज, बेचू चौहान पुत्र राजमंगल चौहान साकिन पगराडीह, लालजी सैंथवार पुत्र जयराज सैंथवार साकिन लमहूआं थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्रमशः 10-10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

इन गिरफ्तार अभियुक्तों पर क्रमशः मु0अ0सं0 1240, 1241, 1242/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए इन्हें जेल भेजा गया है। 

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

जल्द ही प्राप्त कर लेगें संस्कृत बिद्यालय अपनी घटती सिमता-चन्द्रमा यादव


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर   । उत्तर प्रदेश में सस्कृत विद्यालयों की दिशा और दशा को ब्यवस्थित करने में विभाग लग गया है। जल्द ही संस्कृत विधालय अपने घटती सिमता को वापस प्राप्त कर लेगें। इसके लिए निरीक्षक ने जनपद स्तर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठके कर योजना बनानी शुरू कर दी है।

संस्कृत विधालयों की व्यवस्था और पठन-पाठन की सिथति का जायजा लेने के लिए निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं उत्तर प्रदेश इलाहाबाद आज-कल निरीक्षण पर है। इस निरीक्षण का मुख्य आशय संस्कृत शिक्षा व व्यवस्था से की कमियों से परिचित होकर उसमें नव परिर्वतन के लिए प्रोत्साहित करते हुए संस्कृत के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाना है।

इसी क्रम में चन्द्रमा यादव निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद 24 अक्टूबर को कुशीनगर में रहे। यहां उन्होने करीब तीन बजें जिला मुख्यालय सिथत श्री रविन्द्राश्रम संस्कृत उच्चत्तर माध्यमिक  विद्यालय का निरीक्षण किया और जनपद के समस्त संस्कृत विधालयों के प्रधानाचार्यो की उक्त  विद्यालय के प्रागण में एक आवश्यक बैठक को सम्बोधित किया।

प्रधानाचार्यो की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि संस्कृत  विद्यालयों के लिए परिवर्तन की जरूरत है। इसके लिए आप सभी आगे आना होगा। पठन-पाठन, छात्रावास, एवं अन्य संसाधनों को बढाया जाय ताकि संस्कृत के प्रति समाज का रूझान बढे और संस्कृत के विकास का मार्ग प्रसस्त हो।

उन्होने गिरते छात्र संख्या पर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि छात्र के विना विद्यालय का स्तीत्व शुन्य है अगर छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज नही हुयी तो सम्बनिधतों को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्य वाही होनी सुनिश्चत है। उन्होने कहा कि जिन विद्यालयों के पास प्रयाप्त भवन नही वे अभी संभल  जाये और तत्काल भवन के निमार्ण के लिए कार्यवाहियां शुरू कर दे।

निरीक्षक चन्द्रमा यादव ने बैठक के तदोपरान्त पत्रकारों से प्रेसवार्ता में एक प्रश्न के जबाब में कहा कि संस्कृत शिक्षा के मामले में पूर्वांचल की अपेक्षा पश्चिमांचल  काफी वेहतर है। इस अवसर पर उक्त  विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिवजी त्रिपाठी, सहित जनपद के समस्त अशाससकीय संस्कृत विधालयों प्रधानाचार्य उपस्थित  रहे।

बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

इन्सेफलाईट्सि के डर से अपने बच्चों को घर छुड़ाने को मजबूर हो गये ग्रामीण


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
दुदही , कुशीनगर । उत्तर प्रदेश कु कुशीनगर में एक ऐसा गांव है जहां के ग्रामीण इन्सेफलाईटिस के डर से अब घर छोड़ने पर मजबूर हो गये है। यहां कि महिलाये छोटे बच्चों को लेकर दूसरे स्थानों पर अपना ठिकाना ढूढ़ने लगी है।

कुशीनगर जिला मुखालय से 25 किलोमीटर की दूरी स्थित दुदही विकास खंड का जंगल विशुनपुरा गांव आज इंसेफेलाटिस का कराह रहा है। इन्सेफलाईट्सि का खौफ इस गांव के मलीन बस्ती में देखने को मिल रहा है। इस बीमारी ने तीन को अपने आगोश में ले लिया है।

तीन मासूमों की मौत के बाद हर किसी के चेहरे पर दहशत तस्वीर की तरह उभरने लगी है। यही वजह है कि इस बस्ती से मासूम गांव छोड़ रहे हैं। मौत के खौफ  से परिजन अपने लाल को अपने से दूर कर रहे हैं।

भयभीत ग्रामीण अपने बच्चों को अब इस बस्ती में महफूज नहीं मान रहे। ग्रामवासी सुबाष, रामनगीना, भरत, मोतीलाल, अनोखेलाल, रमेश, शारदा, राधा, सत्तन, जवाहिर, घरभरन आदि का कहना है कि बीमारी के डर से हमने अपने बच्चों को गांव छुड़ा दिया है। उन्हें रिश्तेदारों के घर भेजा है कि कहीं बीमारी की चपेट में वे भी न आ जाएं। ये फफकते आसूओं के साथ कह पड़ रहे है कि क्या भरोसा विभाग का और प्रशासन का वह तो केवल कोरमपूर्ति ही कर रहा है। इनकी मानें तो 30 से अधिक मासूमों ने गांव छोड़ दिया है।

कुशीनगर में नही रूका खाद्यान तस्करी का धन्धा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
सेवरही ,कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर खाद्यान तस्करी का धन्धा दिन-प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। आये दिन ट्रक के ट्रक खाद्यान पकड़े जा रहे है पर ताजुब्ब की बात है कि इनका तस्करी पर अभी तक कोई लगाम नही लग सका है।

अभी हाल ही में कुशीनगर के तमकुही तहसील के बहादुर चैकी के समीप मंगलवार की देर रात हाई-वे पर बिहार की तरह जा रहे खाद्यान्न लदे दो ट्रकों को मुखबीर की सूचना पर एसडीएम पंकज वर्मा की टीम ने पकड़ा।

बताया जाता है कि एसडीएम श्री वर्मा को देर रात सूचना मिली कि दो ट्रकों पर लदा आठ सौ बोरा चावल तस्कर बिहार की ओर लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर बहादुर चैकी के समीप पहुंच वाहनों की चेकिंग शुरु की गई। इसी बीच दो ट्रक आते दिखे। अभी टीम वहां तक पहुंचती की कतार में लगी ट्रकों के पीछे ट्रक छोड़ तस्कर फरार हो गए। टीम ने चालक की तलाश की, नहीं मिलने पर जब ट्रक के अंदर देखा गया तो वे चावल के बोरे से भरे थे। बताया जा रहा है कि तस्कर इसे बिहार लेकर जा रहे थे।

एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर हमने तत्परता दिखाई जिस पर सफलता हाथ लगी। खाद्यान्न सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। इसके पूर्व कसया थाना क्षेत्र में भारी मात्र में खाद्यान पकड़ा गया। बसपा नेता कलामुद्दीन के गोदाम में ताला भी लगा पर कुशीनगर कुशीनगर में होने वाली खाद्यान की तस्करी पर अभी भी रोक नही लग पायी।

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

जिलाधिकारी का फरमानः कार्यो में लापरवाही की तो तीन का रूका वेतन


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । कुशीनगर में जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों में शिथिलता बरतने वाले व अनुपाल न करने के मामलें दो खण्ड विकास अधिकारियों सहित एक एडीओ पंचायत का वेतन रोकन का आदेश दिया है।

ज्ञातव्य हो कि जनपद के विशनुपरा विकास खंड के माघी मठिया गांव के शिकायत कर्ता जोगिंद्र ने प्रधान व प्रधान पति पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। आरोप है कि पीडि़त की जमीन का फर्जी समतलीकरण दिखाकर प्रतिवादी द्वारा भुगतान करा लिया गया है। मामले के निस्तारण में देरी के कारण लापरवाही मानते हुए बीडीओ का वेतन बाधित कर दिया गया है। इसी क्रम में सदर ब्लाक के ग्राम सरया निवासी विकलांग ओम प्रकाश पांडेय तथा कठकुईया निवासी वशिंदर ने अपने-अपने गरीबी का हवाला देते हुए राशन कार्ड व शौचालय बनवाने की मांग जिलाधिकारी से की थी।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्ड व शौचालय मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था बावजूद इसके लाभार्थी को लाभान्वित न कराने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ पडरौना व एडीओ पंचायत का वेतन बाधित कर दिया है।


एक ऐसा चीनी मिल जहां से जारी हुआ फर्जी गांव के किसानों को गन्ना पर्ची


  जिला प्रशासन ने कराया जी एम के खिलाफ मुकदमा

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ऐसा भी चीनी मिल है जहां से एक ऐसे गांव के किसानों गन्ना पर्जी दी गयी। जो गांव कभी अस्तित्व में आया ही नही। हाल ही करी गयी जाॅच में इसका खुलाशा हुआ है।

यह फर्जी वाड़ा करने वाले यह चीनी मिल कुशीनगर के ढ़ाढ़ा में स्थित है। प्रशासन ने अस्तित्व विहीन गांव के किसानों के नाम से गन्ना पर्ची जारी कर बिचैलियों से गन्ना खरीद कराने के आरोप की जांच की और आरोप सही पाये जाने के बाद ढाढ़ा शुगर मिल के जीएम पी आर सिंह के खिलाफ हाटा कोतवाली में धोखाधड़ी और गन्ना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

इस बावत गन्ना समिति हाटा के सचिव की तहरीर पर दर्ज हुए इस मुकदमे की पृष्ठभूमि उसी समय तैयार हो गई थी जब फर्जी गांव अवरही-बी के मामले की जांच करने का जिम्मा सहायक मत्स्य निदेशक कोे जिलाधिकारी ने सौपा था।

जांच में हाटा गन्ना समिति के अंतर्गत कही भी वह गांव नहीं मिला था। इस पर जांच अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट पेश कर दी थी। इस पर जिला गन्ना अधिकारी ने हाटा सचिव के मिल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया था। फर्जी गांव और किसानों के नाम से गन्ना खरीद कर पेराई करने और बिचैलियों को लाभ पहुंचाने के मामले में ढाढ़ा सुगर मिल का प्रबंधनतंत्र इसके बाद अब बूरी तरह फंसता नजर आ रहा है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा का कहना है कि गन्ना समिति के सचिव की और से मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्राप्त हुई थी।

सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

इन्सेफलाईटिस से जुझते-जुझते एक मासूम ने दम तोड दिया



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फिर एक मासूम ने इन्सेफलाईटिस से जुझते-जुझते दम तो दिया। वह बीते दस दिनों से जुझ रहा था।

कुशीनगर के पडरौना विकास खंड के गांव पिपरा जटामपुर के उत्तर टोला निवासी नूर आलम के तीन वर्षीय बेटे शाहिद अली की इंसेफेलाइटिस से रविवार को मौत हो गई। वह बीते दस दिनों से तेज बुखार से पीडि़त था। 

रविवार सुबह करीब सात बजे शाहिद की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय ले आए जहां उसकी मौत हो गयी।

शहीदो की याद में नम हो गयी आंखे, सभी ने सलामी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । शहीदो की याद में सोमवार को पुलिस के हर जवान की आंखे नम हो गयी। शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा गा उनकों श्रद्धांजली अर्पित की गयी। 

ज्ञातव्य हो कि पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर 1959 से भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के जनहीन क्षेत्र की रक्षा करते हुए शहीद हुए, सी0आर0पी0एफ0 के 10 जवानों की स्मृति में मनाया जाता है। उसके बाद प्रत्येक साल विगत बर्ष के शहीद जवानों के याद में यह दिवस मनाया जाने लगा। 


पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 01 सितम्बर 2012 से 31 अगस्त 2013 तक की पूरे भारत में 576 पुलिस जवानों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की हुतिया दे दी। जिसमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के 117 जवानों ने कर्तव्य के लिए अपने अपने प्राणों की आहुली दे दीं। वही आन्ध्र प्रदेश में 01 जवान, असम में 04 जवान, अण्डमान निकोबार में 02 जवान, बिहार में 29 जवान, चण्डीगण में 01 जवान, छत्तीसगण में 37 जवान, दिल्ली में 17 जवान, गुजरात मे 13 जवान, हरियाणा में 02 जवान, हिमांचल प्रदेश में 05 जवान, जम्मू एवं कश्मीर में 13 जवान, झारखण्ड में 40 जवान, कर्नाटक में 17 जवान, मध्यप्रदेश में 07 जवान, महाराष्ट्र में 03 जवान, मणिपुर में 05 जवान, ओडिसा में 06 जवान, पाण्डिचेरी में 02 जवान, पंजाब में 12 जवान, राजस्थान में 02 जवान, तमिलनाडु में 03 जवान, उत्तराखण्ड में 25 जवान, पश्चिम बंगाल में 52 जवान, सीमा सुरक्षा बल में 55 जवान, सी0बी0आई में 01 जवान, सी0आई0एस0एफ0 में 13 जवान, सी0आर0पी0एफ0 में 45 जवान, आई0टी0बी0पी0 में 08 जवान, एन0डी0आर0एफ0 में 10 जवान, एन0सी0बी0 में 02 जवान, रेलवे सुरक्षा बल में 02 जवान, एस0एस0बी0 में08 जवानों सम्मिलित है।

इसी क्रम मे कुशीनगर जिला मुख्यालय पर सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स मंे प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी शहीद स्मारक पर सभी शहीद वीर पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया, जिन्होनें ने कर्तव्यपरायणता दिखाते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

इस अवसर पर श्री ललित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने उ0प्र0 के 117 पुलिस जवानों को सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक साल तक की अवधि में सम्पूर्ण भारतवर्ष में शहीद हुए पुलिसजनों को पुष्पचक्र (रीथ) अर्पित किया गया एवं उन पुलिस कर्मियों की शौर्यगाथा को भी पढ़ा गया। इस अवसर पर डा0 श्रीप्रकाश द्विवेदी, (अपर पुलिस अधीक्षक), क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज, क्षेत्राधिकारी खड्डा सहित पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय/स्थानीय अभिसूचना ईकाई/अग्निशमन विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।




रविवार, 20 अक्टूबर 2013

देखता रहा प्रशासन और दहाई से सैकड़ा पार कर गये एड्स रोगी


टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एड्स के रोगी दहाई से सैकड़ा पार हो गये। इस बात का खुलाशा स्वयं प्रशासन कर रहा है और इसमें बरती गयी शिथिलता का आरोप स्वयंसेवी संस्थाओं पर मड़ने लगा है।

क्या सच है और क्या झूठ, भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में एड्स रोगियों की संख्या 18 गुना हो गई है। इसका खुलासा शनिवार की शाम जिलाधिकारी अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान हुआ।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल के सामने जब यह बात आई कि वर्ष 2004 जिले में रही 21 रोगियों की संख्या अब बढ़कर 373 हो गई है। मानों पैरो तले जमीन खिसक गयीं मतलब रोगियों की संख्या में लगभग अट्ठारह गुनी वृद्धि हुई है। इस पर उन्होंने सीधे इसको लेकर जिले में कार्य करने वाली चार स्वयंसेवी संस्थाओं से जवाब तलब करने को कहा।

प्रशासन यह दावा कर रहा है कि यह तो रोगियों की संख्या है, लेकिन यह आंकड़ा संस्था के पास नहीं है कि इस रोग के रोगियों की संख्या कैसे बढ़ी ? सीधे कितने और कितने गर्भ के जरिए रोगी मिले। इसका अर्थ हुआ कि सर्वे कार्य ठीक से नहीं किया गया और न ही जागरुकता के लिए जमीनी कार्य हुए।

इतना ही नही विभाग और संस्था दोनों मिलकर इस पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाये। सरकार से लिया गया अनुदान कहां खर्च किया गया। इन सारो सवालों से जुझता प्रशासन अब इन संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस करने का मन बनाया है।

जिलाधिकारी ने इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी को भी लापरवाह मानते हुए कारण बताओ नोटिस दिया है और कहा कि इसको लेकर लापरवाही बरतने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

कुशीनगर पुलिस ने मानवाधिकार संरक्षण पर किया वाद-विवाद



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने मानवाधिकार संरक्षण को लेकर पुलिस समाज की जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम स्थान उप निरीक्षक जयन्त कुमार सिंह ने प्राप्त किया।

रविवार को मानवाधिकार मुद्दों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर “मानवाधिकर संरक्षण” पुलिस समाज की संयुक्त जिम्मेदारी है या मात्र पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है।” विषय पर जनपद स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन्स कुशीनगर में किया गया।
प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में जयन्त कुमार सिंह(पी.आर.ओ.) उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार, का0 सदानन्द यादव, का0मनोज यादव, का0विनोद कुमार मौर्य सहित 16 प्रतिभागियों ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया। विपक्ष में मु0आ0 (यातायात) संतराज, का0 सुरेश चन्द्र गिरी, का0 सत्येन्द्र सहित 10 लोगों ने अपना मत प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियांे को ”मानवाधिकार संरक्षण“ के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। अन्त में निर्णायक मण्डल के सदस्य मनोज कुमार सिंह (अपर जिला जज), अखिलेश कुमार मिश्रा (अपर जिलाधिकारी), मिथिलेश्वर पाण्डेय (पत्रकार) ने पक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उ0नि0 जयन्त कुमार सिंह (पी.आर.ओ.) एवं विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले का0 सुरेश चन्द्र गिरी, को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा उ0नि0 श्री देवेन्द्र तिवारी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

कुशीनगर पुलिस ने किया 34 वाहनों का चालान



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । अपराध व अपराधियों को नियन्त्रित करने के लिए चलाये जारहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुशीनगर पुलिस ने 34 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा शनिवार को चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 34 वाहनों का चलान किया गया। जिसमें सर्वाधिक वाहन रामकोला थाना क्षेत्र में चालान किये गये।

जिसमें कोतवाली पडरौना थाना क्षेत्र में 02, जटहां बाजार थाना क्षेत्र में 04, कसया थाना क्षेत्र में 03, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 03, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 04, पटहेरवां थाना क्षेत्र में 03, विशुनपुरा थाना क्षेत्र में 04, सेवरही थाना क्षेत्र में 04, खड्डा थाना क्षेत्र में 01, हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 01, तो वही रामकोला थाना क्षेत्र में 05 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया गया।

कच्ची शराब के विरूद्ध कुशीनगर पुलिस ने किया तीन गिरफ्तार



टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना,कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस ने  30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के हाटा कोतवाली पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र से तीन लोगों को 30 लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त रामकेवल पुत्र देवनन्दन साकिन झांगा बाजार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मु0अ0सं0 945/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। वही पुलिस ने शनिवार को ही अभियुक्त मोतीचन्द्र पुत्र रामअवध पासवान साकिन रामपुर सोहरौना थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 946/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

इसी क्रम में थाना को0 हाटा पुलिस ने अभियुक्त रामधनी पुत्र छांगुर साकिन रामपुर सोहरौना थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मु0अ0सं0 947/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया है।

शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

भागी मैत्रय को लाने में जूटा शासन प्रशासन


 नवम्बर में शुरू करने की तैयारी

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 

पडरौना, कुशीनगर । भगवान बुद्ध को समर्पित मैत्रय परियोजना को हर हाल में उतारने के लिए प्रशासन लगा हुआ है। प्रशासन इसे नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में अन्तिम रूप दे सकता है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर की बहुचर्चित मैत्रेय परियोजना पर ट्रस्टी भाग चूके थे इसे पुनः लाने के लिए शासन प्रशासन लगा हुआ था। परियोजना के तहत बुद्ध की एक 500 फीट ऊंची प्रतिमा, मेडिटेशन सेंटर, यूनिवर्सिटी और एक उच्च क्षमता का एक आधुनिक चिकित्सालय समेत पर्यटन विकास के अनेक आधारभूत संसाधन विकसित किया जाना प्रस्तावित है।

जिसके तहत शुक्रवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें जिला प्रशासन व कुछ ट्रस्टियों ने बैठक में हिस्सा लिया और परियोजना पर काम शुरू करने पर सहमति जतायी।

बैठक में मुख्य सचिव, पर्यटन और संस्कृति सचिव समेत गोरखपुर के आयुक्त जेपी गुप्ता और डीएम रिग्जियान सैंफिल भी शामिल हुए। बैठक में पूरी परियोजना की भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान तय हुआ कि फेज वन में पूरी तरह अधिग्रहीत हो चुकी 186.37 एकड़ भूमि और ग्रामसभा की 17.47 एकड़ भूमि पर काम शुरू कराया जायेगा। अवशेष 81.94 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया और परियोजना की स्थापना का कार्य दोनों साथ साथ चलेगा।

बैठक में ट्रस्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे संजीव चैधरी ने इस पर सहमति जताई और आगामी नवम्बर माह के अंत तक परियोजना का काम शुरू कराने की बात कही। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी रिग्जियान सैंफिल ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई है। मैत्रेय ट्रस्ट के प्रतिनिधि में शामिल थे। सब कुछ सकारात्मक रहा है।

अज्ञात विमारी से विभाग गम्भीर नही, दो की मौत कई पीडि़त


 आज तक पता नही चल सका इसका नाम, विभाग इतना मेहरवान

टाइम्स ऑफ़ कुशीनगर ब्यूरो 
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अज्ञात विमारी ने दर्जनों को अपने चपेट में ले लिया है। जिसमें दो की मोत हो गयी है। उल्टी दस्त के साथ शुरू होने वाली इस बीमारी पर पहले भी कई बार रिसर्च हो गये पर अभी भी इसका पता नही चल सका है।

आज कल कुशीनगर का रामकोला विकास खंड इस अज्ञात वीमारी से ग्रसित होता जा रहा है। इस विमारी ने क्षेत्र के ग्राम बरवा स्थान को अपने आगोश में ले लिया है। जिसके चपेट में आने से भाई-बहन की मौत हो गई तो एक दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं।

इन मौतों के बाद भी विभाग सक्रियता नही नजर आ रहा है। मानो कुछ और मौतों का इंतजार हो। तभी तो अब तक स्वास्थ्य टीम गांव नहीं पहुंची है। पीडि़त निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है।

गांव के रघुनाथ की 3 वर्षीय पुत्री पायल की 12 अक्टूबर को अचानक तबियत खराब हो गई और उल्टी-दस्त के बाद परिजन उसको मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान 13 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया। परिजन अभी इस सदमे से उभरे नहीं थे कि 5 वर्षीय पुत्र श्लोक की भी तबियत 16 अक्टूबर को खराब हो गई। परिजन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां 17 अक्टूबर को उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा गांव के हरिभजन 5 वर्ष, शिवानी 10 माह, प्रियांशु 4 वर्ष, अंजली 9 माह, आनंद 3 वर्ष, अमन 5 वर्ष, संजय आदि बच्चे अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं।

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। शीघ्र ही टीम भेजकर पता कराता हूं।

अबैध शराब को रोकने की मुहिम में तीन गिरफ्तार


कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने 03 अभियुक्तों  को गिरफ्तार करते हुए 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना पटहेरवा पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को आबकारी अभियुक्त के तहत गिरफतार करते जेल भेजा। जिसमें वृन्दा गुप्ता  पुत्र भोला गुप्ता साकिन बिहार खुर्द थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स01125/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

इसी तरह स्थानीय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को ही अभियुक्त मोती लाल पुत्र हमीदा साकिन परसौनी खुर्द थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0ं 1126/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। वही पुलिस ने अभियुक्त शकील पुत्र जोखन मियां साकिन परसौनी खुर्द थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0ं 1127/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा ।

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

टैक्स बसूली को लेकर परिवहन सम्भाग सख्त


इन्तजार नही करेगा विभाग, वसूली करेगा 

कुशीनगर । बकाया टैक्स व अपंजीकृत बाहनों की खैर नही अब ये वाहनें सड़क पर नही चल पायेगें। इसके लिए विभाग सख्ती ने निपटने की तैयारी में है और  अभियान चलाया ऐसे वाहनों को निरूद्ध करने की योजना है । 

जानाकरी के अनुसार कुशीनगर जनपद में अपंजीकृत वाहनों के साथ टैक्स बकाया व वाहनों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में राजस्व बसूली को लेकर विभाग अब सभी हथकन्डे अपनाने वाला है। 

सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ) कुशीनगर अंबरीष कुमार अब सभी वाहन स्वामियों को टैक्स देने पर मजबूर करने वाले है। एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में टैक्स जमा नही हुया तो किसी की खैर नही अब विभाग इन्तजार नही करेगा। इसके लिए अभियान चलाकर स्वयं टैक्स बूसलकर लेगा। 

सहायक संभागीय अधिकारी (एआरटीओ) कुशीनगर अंबरीष कुमार का कहना है कि जिन वाहनों का पंजीकरण नहीं हुआ है उनके पंजीकरण करा लें अन्यथा प्रवर्तन दल द्वारा ऐसे वाहनों को निरुद्ध करते हुए पेनाल्टी लगाकर स्थानीय थाना में निरुद्ध कर देगा। 

सीबीआई के दो अफसरों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा


पडरौना ,कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने जनपद के एक शाखा प्रबन्धक व फिल्ड आफीसर के लिखाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। 

पडरौना कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक व फील्ड अफसर के खिलाफ हेरा-फेरी लेन-देन करने का आरोप है। 

कोतवाली पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सुखपुरा टोला सोनारपट्टी निवासी अशोक कुशवाहा ने तहरीर देकर बताया कि शाखा प्रबंधक व फील्ड अफसर ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसके पिता के नाम से ऋण दिखाकर नोटिस जारी किया था। जबकि पिता जी ने बैंक से ऋण लिया ही नही है।

ऋण की नोटिस मिलने पर जब वह मामले की छानबीन के लिए बैंक पहुंचा तो उसके पिता के नाम जारी ऋण की जगह दूसरे व्यक्ति का फोटो लगा हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शाखा प्रबंधक व फील्ड आफिसर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

कुशीनगर में अबैध देशी शराब के साथ तीन धराये


पडरौना, कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व 15 बिहार निर्मित अवैध देशी शराब की पाउच के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद के  हाटा कोतवाली थानान्तर्गत पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्त पाठर पुत्र रामनाथ पासवान  साकिन रामपुर सोहरौना थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0941/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

इसी क्रम में जनपद के रामकोला पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त गोरख प्रसाद पुत्र रामलगन साकिन लालाछपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए मु0अ0स0 733/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा है  वही थाना जटहा बाजार पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त विदेशी प्रसाद पुत्र जदुराई साकिन पखनहा थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को 15 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मु0अ0स0 667/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते जेल भेज दिया गया है। 

84 कोसी परिक्रमा पद यात्रा की बनी रणनित


नई दिल्ली  संतों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संबंध में फरवरी, 2013 में हुई धर्म संसद एवं जून, 2013 को हरिद्वार मार्गदर्शक मण्डल की बैठक में निश्चित किए गए कार्यक्रमों, श्रीअयोध्या जी 84 कोसी परिक्रमा, संत पंचकोसी परिक्रमा एवं श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए किए जाने वाली संकल्प सभाओं के कार्यक्रम अब अपनी पूर्णता की ओर हैं। 

उ0 प्र0 सरकार द्वारा 84 कोसी परिक्रमा पद यात्रा के समय से प्रारम्भ दमन अभी भी जारी है। कल 18 अक्टूबर को अयोध्या सहित सम्पूर्ण देश में स्थान-स्थान पर  संतों कि नेतृत्व में संकल्प सभाओं का आयोजन किया जाएगा। आजम खां के दबाव में उ0प्र0 सरकार एक बार फिर से रामभक्तों को अपमानित करने पर आमादा है। पूरी अयोध्या को छावनी बनाकर आश्रमों में घुसकर स्थायी रूप से रहने वाले पूज्य संतों एवं नागरिकों को भी परेशान किया जा रहा है। अनेकों स्थायी व्यवस्था में लगे भक्तों को पुलिस आश्रमों से उठाकर ले जा रही है। आश्रम-आश्रम में जाकर यह धमकी दी जा रही है कि किसी को आश्रम में रूकने न दिया जाए, जबकि कल कोजागरी पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) का पावन दिन है।

 इस दिन लाखों की संख्या में लोग सरयू स्नान कर रामलला के दर्शन करने अयोध्याजी आते हैं। लेकिन ऐसा वातावरण बनाया जा रहा है कि हिन्दू समाज अपने इस धार्मिक कृत्य को भी न कर सके, यह अत्यन्त निन्दनीय है। अभी तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार अयोध्या, सीतापुर, गाजीपुर व मिर्जापुर सहित अनेकों स्थानों पर लगभग 2000 हजार रामभक्तों को पुलिस द्वारा असंवैधानिक रूप से हिरासत में लिया गया है। कल होने वाली संकल्प सभाएं अपने नियत समय पर आरम्भ होगी। जिनमें स्थान-स्थान पर वरिष्ठ पूज्य संत एवं परिषद के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रामभक्तों को संकल्प करायेंगे। पूरे देश में लगभग एक लाख स्थानों पर संकल्प के कार्यक्रम किए जाएंगे। दिल्ली में शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-6,रामकृष्णपुरम, में सायंकाल 07.00 बजे संकल्प सभा का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री अशोक जी सिंहल की उपस्थिति में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु संकल्प लिया जाएगा। 

 जन्मभूमि मंदिर निर्माण के इस चरण के अंतिम कार्यक्रम संकल्प सभाओं की सम्पन्नता के बाद विश्व हिन्दू परिषद के  केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल-प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल के पूज्य संतों की बैठक 19 और 20 अक्टूबर, 2013 (शनिवार, रविवार) को दिल्ली में होगी। बैठक महाशय चुन्नीलाल सरस्वती विद्या मंदिर, हरि नगर, (दीनदयाल अस्पताल के पास) नई दिल्ली में आयोजित है। जिसमें आगे की रणनीति एवं कार्यक्रमों पर चर्चा एवं निर्णय किया जाएगा। रामभक्त अब भगवान श्रीराम को टाट में बैठे देखने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है। 

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

कुुशीनगर में फिर चरस की तस्करी शुरू, 4.850 किलो बरामद

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब चरस की तस्करी भी शुरू हो गयी है क्योकि कुशीनगर पुलिस ने जिलों के दो थाना क्षेत्रों से 4.850 किलोग्राम चरस के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया।

ज्ञातव्य हो कि लगभग दो बर्षो से चरस की तस्करी नही हो रही थी। इसके पूर्व यहां चरस की तस्करी ज्यादा मात्रा में हुआ करती थी। पुलिस ने फिर चरस के तस्करों को पकड़ने का दावा करना शुरू कर दिया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पडरौना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पडरौना बस स्टेण्ड से रात 8 बजे के मुखबीर की सूचना पर उक व्यक्ति के पास से एक किलों अबैध चरस बरामद किया। पकड़ा अभियुक्त मो0 इमरान पुत्र अमानतुल्लाह सा0 रसूलपुर निकट सेन्ट जोसफ स्कूल थाना गोरखनाथ जनपद गोरखनाथ का निवासी बताया जाता है। जिसे मु0अ0सं0 1207/2013  धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा दिया गया।

उसी तरह थाना तुर्कपट्टी पुलिस ने बुधवार को ही करीब 4 बजकर 30 मिनट पर रूधबलिया बैक के नजदीक दो लोगों के पास से 3 किलों 850 ग्राम अबैध चरस बरामद किया। इस बात की जानकारी पुलिस को मुखबीर द्वारा मिली थी। जिस पर हरकत में आयी पुलिस ने उक्त बरामदगी में सफलता हासिल की है ।

पुलिस द्वारा पकड़ गये अभियुक्त मो0 शाहिद उर्फ बब्लू उर्फ जावेद पुत्र सब्बीर अहमद सा0 बौररा डीह थाना देवगांव जनपद आजमगढ व मो0 सुहेल पुत्र मो0 हासिम सा0 आवास विकास कालोनी मकान नं0 एलसीएल-4 थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को के निवासी बताये जा रहे है। पुलिस दोनो अभियुक्तों को क्रमशः मु0अ0सं0 767,768/2013 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार



कुशीनगर । कुशीनगर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एक 01 व्यक्ति गिरफ्तार, 08 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद के पडरौना कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को 08 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त दारा चैहान पुत्र माधो चैहान सा0 जंगल बेलवा थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर  का निवासी बताया जा रहा है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 1208/2013 धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत निरूध करते हुए जेल भेजा दिया है ।

बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

फैलिंन ने गिरायी दीवार महिला की मौत, दूसरा बना बलि का बकरा


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फैलिंन ने दीवार गिराकर एक महिला को मार डाला और वही एक परिवार को बली का बकरा बना दिया है। पुलिस ने महिला के मौत के मामले में जमीन की पूरानी रंजीश दिखाकर परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया।

देश के अनेक हिस्सों में आये फैलिंन नाम के तुफान ने कई घर उजाड़ दिये और कईयों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद सुला दी। इसका कहर कुशीनगर में भी देखने को मिला जहां तुफानी बारिस और हवा ने विशुनपुरा थाना अंतर्गत गांव बांसगांव के खाखड़ टोला में सोमवार की दोपहर को एक घर की दीवार गिरा दी। उस घर में सोयी एक महिला सहित दो बच्चें उसके नीचे दब गये। गांववालों ने तीनों को दुदही के अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते मेें महिला की मौत हो गई।

इधर महिला के परिजनों ने इसे पूरानी रंजीश की हवा दी ताकि जमीन का विवाद समाप्त हो जायेगा और पुलिस पर राजनीति दबाब बनाकर एक परिवार रंजीशी परिवार पर मुकदमा दर्ज करा दिया तथा दो को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार बांसगांव के खाखर टोला टैक्सी स्टैंड निवासी फेकनी देवी सोमवार को घर में अपने चार साल के बच्चे ऋषभ तथा 10 साल की सबिता के साथ सोई थीं। दोपहर करीब दो बजे उनके घर की दीवार इस तुफानी बारिस में गिर गई।

मामले में राजनीतिक दबाव के कारण विशुनपुरा के इंस्पेक्टर गोपाल त्रिपाठी मौके पर पहुंच कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस मामले में गोपाल तिवारी ने बताया कि मौसमी बारिस ने दीवाल गिरने में मदद की है। जाॅच में पता चलेगा।





मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

शोध खुलाशे में कुशीनगर की धरती सर्वाधिक उपजाऊ


कुशीनगर । कुशीनगर की धरती सेव व अंगूर को छोड़कर सभी फसलों को उगाने के लिए सर्वाधिक उपजाऊ है। इस बात का खुलाशा हाल ही में एक शोध में किया गया।

कुशीनगर की मिटटी पर अपना शोध कर गन्ना की फसल के लिए बीज तैयार करने वाले गन्ना अनुसंधान केन्द्र बभनौली, सेवरही के वैज्ञानिको ने इस बात का खुलाशा किया। उन्होने बताया कि सबसे उपजाऊ जानी जाने वाली भाट मिटटी कुशीनगर के सर्वाधिक हिस्सों में है।

तराई का इलाका होने की वजह से यह मिट्टी जिले के कुल क्षेत्रफल के 80 प्रतिशत हिस्से में पाई जाती है। शेष 20 प्रतिशत में अन्य प्रकार की मिट्टियां हैं। वैसे तो कुशीनगर जनपद में बलुई दोमट, मटियार दोमट मिट्टियां भी पाई जाती हैं लेकिन इनमें सर्वाधिक क्षेत्रफल भाठ जमीन का है। मिट्टी के अंदर पाए जाने वाले भौतिक गुणों में मिट्टी की संरचना, चिपकने का गुण और जलधारण की क्षमता प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। इस मिट्टी में सत्रह पोषक तत्व पाए जाते हैं। इस मिट्टी की एक और खूबी है कि पोटाश की मात्रा इसमें सबसे अधिक होती है। तभी तो धान की संभा मंसूरी, नाटी मंसूरी, राजश्री, सरजू-52, पूसा-44 प्रजातियों के अलावा यहां गन्ना, केला, दलहन आदि की पैदावार अच्छी होती है।

जानकारी के अनुसार यह मिट्टी पडरौना, दुदही, विशुनपुरा, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा, रामकोला विकास खण्ड क्षेत्र में बहुतायत में पाई जाती है। कप्तानगंज क्षेत्र का कुछ क्षेत्रफल भी भाठ मिट्टी से युक्त है। इस सम्बन्ध में जेपीएम त्रिपाठी, कृषि विशेषज्ञ, कृषि विभाग, कुशीनगर बताते है कि भाठ मिट्टी की उत्पादन क्षमता अधिक होती है। कुशीनगर जिले में इसका क्षेत्रफल अधिक है। सभी तरह की फसलें इस मिट्टी में उगाई जा सकती हैं। गन्ना, केला और दलहनी फसलों के लिए यह मिट्टी काफी लाभप्रद होती है।

इसके बारे में डॉ. त्रिलोकनाथ राय, मृदा वैज्ञानिक, बताते है कि भाठ मिट्टी में सभी पोषक तत्व मिलने की वजह से यह उत्पादकता के मामले में काफी धनी होती है। इसमें मिट्टी के तीनो भौतिक गुण पाए जाते हैं। अंगूर और सेव को छोड़कर हर तरह की फसलें, फल और सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इसमें जलधारण की क्षमता अन्य मिट्टियों से अधिक होती है। कारण यह कि इसके एक से डेढ़ फीट नीचे की जमीन कंकरीली होती है, जो पानी को ऊपर तक ही रहने देती है। सबसे अधिक क्षेत्रफल में यह मिट्टी कुशीनगर जिले में ही पाई जाती है।

कुशीनगर में विना काम के हो जाता है भुगतान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ऐसे कई क्षेत्र है जहां बिन काम किये भुगतान ले लिया जाता है। ऐसे क्षेत्रा में पडरौन मडूरही नाम का गांव भी है जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण दिखाकर लाखों रुपये डकार लिया गया।यही नही इसके कारिन्दे कागज में इसकी मरम्मत दिखा रहे है। जबकि वास्तविकता यह आज भी सड़क खड़ंजा ही है।

कुशीनगर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोंमीटर की दूरी पर स्थित यह सड़क दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चटंगवा गांव तक जाती है। 1.73 किलोमीटर लंबी सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनवाने के लिए कार्यदायी संस्था की ओर से बोर्ड लगवाया गया है।
बोर्ड पर दर्शाया गया है कि यह सड़क बनवाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू-01 कसया ने जयश्री कंस्ट्रक्शन एन-165ए नगवा लका वाराणसी को कार्य सौंपा है। उस पर सड़क निर्माण प्रारंभ करने की तिथि 26.082011 और पूर्ण करने की 25.08.2012 दर्शाई गई है। सड़क बनवाने की लागत 76.02 लाख रुपये तथा मरम्मत की धनराशि 3.50 लाख रुपये लिखी गई है। मरम्मत की तारीख 26.08.2012 से 25.08.17 तक निश्चित की गई है। लेकिन बोर्ड पर दर्शाईं गईं बातें केवल विभाग की फाइलों तक सीमित रह गई हैं।

कारण यह कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माण तो दूर की बात है, इससे संबंधित कोई कार्य ही नहीं कराया गया है। आज भी यह सड़क खड़ंजा ही है। और तो और सड़क बनवाने के लिए आई धनराशि का भुगतान भी करा लिया गया है।

ग्रामिण बताते हैं कि अधिकारी और जेई आकर चले जाते हैं। सड़क पिच करवाने के लिए कई बार ठेकेदार से संपर्क किया गया। इस पर लोगों को आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य चालू हो जाएगा। सड़क का कार्य केवल कागजात में हुआ है यही नही बोर्ड रात में लगवाया गया था। ग्राम प्रधान विरेंद्र राय का कहना है कि वर्ष 2007-08 में मनरेगा के तहत खड़ंजा कराया गया है। उसके बाद अन्य किसी विभाग ने सड़क के लिए कार्य नहीं कराया। इस संबंध में पीआईयू के जेई भग्गू प्रसाद का कहना है कि सड़क का पेमेंट हो चुका है। जब उनसे यह पूछा गया कि सड़क बनी ही नहीं तो भुगतान कैसे हो गया तो उनका जवाब था कि कांट्रैक्टर काफी प्रभावशाली है। ऊपर से ही आदेश करा लेता है।

सरकार ने उत्तर प्रदेश में राजनीति का सीधे-सीधे कर दिया इस्लामीकरण

नई दिल्ली।   मुलायम सिंह की सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या की 84 कोसी पदयात्रा को भारी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा रोककर तथा मुजफ्फरनगर में जिस निर्लज्जता के साथ जेहादी तत्वों को प्रोत्साहन दिया है, इससे स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश में राजनीति का सीधे-सीधे इस्लामीकरण कर दिया है।
आज ही उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव के वक्तव्य के अनुसार 14 अक्टूबर, 2013 को बड़े पुलिस अधिकारियों की प्रस्तावित बैठक लखनऊ में आहूत की गई है। पूज्य सन्तों के आदेश पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए 18 अक्टूबर, 2013 को महासंकल्प के आयोजन को विफल करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों की यह बैठक की जा रही है। रामलीला के माध्यम से 13 अक्टूबर, 2013 को सम्पूर्ण भारत श्रीराम की विजय का पर्व मना रहा है परन्तु उसके अगले दिन 14 अक्टूबर, 2013 को मुलायम सिंह सरकार द्वारा रामभक्तों को कुचलने की नीति बनाई जा रही है।

 18 अक्टूबर, 2013 को वाल्मीकि जयन्ती के दिन अयोध्या में रामभक्तों का एक विराट संकल्प सभा करने का पूज्य सन्तों ने बहुत पहले से ही तय किया हुआ है। इस संकल्प सभा में भारी संख्या में उत्तर प्रदेश के जिलों-जिलों के रामभक्त भाग लेने वाले हैं। इसी के साथ ही इसी दिन सारे भारत में गांव-नगर-कस्बों में एक लाख स्थानों पर संकल्प सभा का आयोजन होगा। यदि रामभक्तों को कुचलने की नीति का अवलम्बन किया गया तो सम्पूर्ण सन्त समाज एवं उत्तर प्रदेश की धार्मिक जनता राम-विरोधी एवं धर्म-विरोधी राजनीतिज्ञों को सदा के लिए सबक सिखाने का अभियान चलाएगी।

    दिनांक 19-20 अक्टूबर, 2013 को पूज्य सन्तों का एक ऐतिहासिक सन्त सम्मेलन दिल्ली में किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता एवं समस्त रामभक्तों से विश्व हिन्दू परिषद का निवेदन है कि सन्तों के निर्णय की प्रतीक्षा करें और श्रीराम जन्मभूमि के शत्रुओं को उपयुक्त उत्तर दें।

  महाकुम्भ, 2013 के अवसर पर पूज्य सन्तों ने स्पष्ट कर दिया है कि सम्पूर्ण अधिग्रहीत 70 एकड़ भूमि में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण होगा तथा 84 कोसी परिक्रमा के अन्तर्गत किसी भी बाबरी प्रतीक का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही साथ यह भी निर्णय हुआ है कि श्रीराम जन्मभूमि न्यास, जिसे हिन्दू समाज के 6.5 करोड़ बन्धुओं ने सवा-सवा रुपया मन्दिर निर्माण हेतु भेंट किया है, उसी न्यास के माॅडल के अनुरूप मन्दिर का निर्माण होगा।

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2013

कुशीनगर पुलिस ने एण्टीराइट स्कीम का किया रिहर्सल


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
हाटा, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दंगा नियन्त्रण योजना के तहत पी. ए. सी बल के साथ रिहर्सल किया। साथ ही त्यौहारों के मद्देनजर योजनाएं बनायी।

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा हाटा में डा0 श्रीप्रकाश द्विवेदी (अपर पुलिस अधीक्षक) के नेतृत्व में पी0ए0सी0 बल के साथ दंगा निरोधी उपकरणों से सुसज्जित होकर एण्टीराइट स्कीम का रिहर्सल किया है।

इस अवसर पर बी0 आर0 सरोज (क्षेत्राधिकारी कसया), बृजेश वर्मा (प्रभारी निरीक्षक हाटा), ओमप्रकाश राय (थानाध्यक्ष कसया), यादवेन्द्र पाल (थानाध्यक्ष कप्तानगंज), जयवर्धन सिंह (थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार) सहित भारी संख्या में पी.ए.सी. बल रिहर्सल में भाग लिया।

पुलिस ने किया एक व्यक्ति से 10 लीटर अबैध शराब मरामद




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर 11 अक्टूबर। अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस ने 01 अभियुक्त 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार किया है।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद के तरयासुजान थाने की पुलिस ने वृहस्पतिवार को अभियुक्त विधानन्द सिंह पुत्र रामअशीष साकिन भसई थाना यादवगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने उसकेे कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। साथ ही इस मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0स0ं 1375/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया।

सघन वाहन चंकिंग में 43 वाहनों का चालन


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुशीनगर पुलिस ने 43 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान किया है। वाहन चेकिंग का यह अभियान करीब दो महिनों से चलाया जा रहा है ।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद की पुलिस ने बृहस्पतिवार को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में 43 वाहनों का चलान किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप  पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वाहन, जटहां बाजार थाना क्षेत्र में 02 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में 02 वाहन, कसया थाना क्षेत्र में 01 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में 05 वाहन, कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 05 वाहन, पटहेरवां थाना क्षेत्र में 02 वाहन, सेवरही थाना क्षेत्र में 07 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र में 02 वाहनों सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र में 01 वाहन का चालान किया गया। 

संदिग्घ परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
दुदही, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नव विवाहिता की मौत हो गयी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया है।

यह घटना कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही कस्बे की है जहां कस्बें के दक्षिण स्थित मस्जिद के पास वीती रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी।

विवाहिता के मृत्यु की परिजनों के सूचना के बाद विवाहिता के मयके वालो ने इसकी सूचना विशुनपुरा पुलिस को दिया जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुशीनगर में नाव पलटने से एक किसान की मौत




टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
खड्डा, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गण्डक नदी पार करते समय नाव पलटने से एक किसान की मौत हो गयी है। वह खेती किसानी के लिए नदी पार गया था।

कुशीनगर जनपद के हनुमान गंज थानाक्षेत्र के नौतार निवासी गुलाब पुत्र जत्तन उम्र 28 वर्ष दो व्यक्तियों अजय व अंगद के साथ गुरूवार को देवीपुर दियारा में खेती-किसानी के लिए बड़ी गंडक के रास्ते नाव से जा रहा था कि बीच मझधार में नाव पलट गई जिससे वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। उसकी दो संतानों में एक आठ वर्ष का लड़का व चार वर्ष की लड़की है। लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को अहेतुक सहायता दिलाने की मांग की।

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

कुशीनगर में कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर 10 अक्टूबर। उत्तर में कुशीनगर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते 01 व्यकित को गिरफ्तार 5 लीटर अवैध कच्ची शराब  बरामद किया।
कुशीनगर पुलिस प्रबक्ता के अनुसार थाना तुर्कपटटी पुलिस बुधवार को अभियुक्त बनारसी पुत्र जीउत सा0 घोरठ थाना तुर्कपटटी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0749ध्13 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है ।

कुशीनगर में सघन वाहन चेकिंग के दौरान 36 का चालन

टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चंेकिग अभियान के दौरान 36 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुशीनगर पुलिस ने चालन  किया है।  तरया सूजान पुलिस द्वारा सर्वाधिक वाहन चालान किये गये।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा बुधवार को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चंेकिग अभियान के क्रम में 36 वाहनों का चालान किया गया। जिससे पुमुख रूप से जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 04 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 04 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 05 वाहन, कसया थाना क्षेत्र से 01 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से 01 वाहन, सेवरही थाना क्षेत्र से 08 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 07 वाहन, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 04 वाहन सहित हनुमानगंज थाना क्षेत्र से 02 वाहनो का चालान किया गया।

पुलिस महा निरीक्षक ने कुशीनगर को परखा और सिखाया कामयाबी के गुण


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नवागत प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक गोरखपूर जोन एस0 के0 माथुर एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर अगामी त्यौहारों दूर्गा पुजा दशहरा, व बकरीद के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की।

गोष्ठी के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रख कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते रहे। दूर्गा पुजा का अवसर है प्रतिमा विसर्जन के जुलूस की अनिवार्य वीडियोग्राफी होनी चाहिए, प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर प्रकाष की समुचित व्यवस्था /वाहन पार्किंग /ट्रैफिक ड्राइवर्जन /बैरिकेटिंग की व्यवस्था, स्थानीय गोताखोरों की पूर्व से व्यवस्था होनी चाहिए।

आई जी जोन गोरखपूर श्री माथूर ने शासन की मंशा से सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मूर्ति विर्सजन स्थलों, एवं मार्गो का भ्रमण कर देख ले यदि किसी प्रकार की बाधा हो तो समय से पहले इसका निस्तारण करा ले। जिन क्षेत्रों में मिश्रित आबादी है वहां अधिकारी विशेष चैकसी बरतेें। यदि पूर्व से चिन्हित प्रकरणों को प्रशासन द्वारा सुलझा लिया गया है। फिर भी यदि कही पर कोई भी समस्या प्रकाश में आती है तो उसे ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक कर सुलझा लिया जाय।

उन्होने कहा कि दूर्गा पुजा, दशहरा, बकरीद उल्लास का पर्व है। शराब व नशीला पदार्थो के प्रयोग करने वालों पर विशेष निगाह रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस प्रशासन त्यौहार को शान्ति पूर्ण तरिके से मनाने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी सरारती तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। नवागत आई जी श्री माथूर को जिला मुख्यालय पहुचने पर पुलिस लाईन में गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होने गार्द रूम के बाहर लान में बृक्षा रोपण किया।

बैठक के दौरान उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्वाट टीम के एस आई अजय नरायण सिंह, उस आई विनय कुमार पाठक, कान्सटेबल सदरे आलम, बंशीधर तिवारी,अभिमन्यू सिंह, रामभरोसे यादव, को पुरस्कृत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ललित कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

पाॅच हजार का इनामी अपराधी कुशीनगर में गिरफ्तार


टाईम्स आफ कुशीनगर व्यूरों
पडरौना, कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने 5 हजार के इनामी अपराधी नन्दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके उपर कई थानों में मकदमे दर्ज थे।

ज्ञातव्य हो कि नन्दलाल मास्टर पुत्र रमाशंकर सा0 दवनहा थाना धनहा जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार का निवासी था। जिसके उपर कुशीनगर जनपद पुलिस ने 5000 का इनाम रखा था। नन्दलाल के खिलाफ  285/2004 धारा 364/120बी भादवि के तहत थाना कुशीनगर के विशुनपुरा थाना में तो 127/2012 धारा 392/411 भादवि के तहत थाना कुशीनगर के जटहाबाजार थाने में तो वही थाना जटहाबाजार में ही 279/2012 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट मुकदमें  दर्ज किये गये थे।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना जटहा बाजार पुलिस के सहयोग सेे स्वाट टीम के एस आई अजय नरायण सिंह, एस आई विनय कुमार पाठक, कान्सटेबल सदरे आलम , बंशीधर तिवारी, अभिमन्यू सिंह, रामभरोसे यादव, ने मु0अ0सं0 127/2012 धरा 392/411 भादवि, कुशीनगर में वांछित एवं दिनांक बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके कार्य के लिए पुलिस महानिरीक्षक, गोरखपुर जोन ने टीम को 5000 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ से चोरी की स्कार्पियो कुशीनगर में बरामद


दुदही, कुशीनगर 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ से चोरी की गयी स्कार्पियो को बरामद कर लिया है। स्कार्पियों की बरामदगी बुधवार को देर शाम विशुनपुरा थानाक्षेत्र से की गई।
ज्ञातव्य हो 2 अक्टूबर को उक्त स्कार्पियो चोरी हुई थी। गाड़ी मालिक खालिक अहमद पुत्र मंजूर अहमद ग्राम-मउदापारा ने कोतवाली रायगढ जिला रायगढ ने शिकायत किया था। इस मामले में पुलिस ने अपराध सं0 838/13 धारा 389 दर्ज कर कार्यवाही में जूट गयी थी।
तभी चोरी हुयी गाड़ी के ड्राईवर प्रतीक साहु पुत्र थान सिंह साहु द्वारा यह सुचना मिली कि चोरी की गयी स्कार्पियो नं0 सी0जी0 13 डी0 9314 कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थानाक्षेत्र में लावारिस हालत मे खड़ी है।
इस सूचना पर छतीसगढ पुलिस 48 घण्टे में बाद बुधवार को देर शाम विशुनपुरा थानाध्यक्ष गोपाल त्रिपाठी के सहयोग से गाड़ी बरामद कर ली। पुलिस गाड़ी चोरों के नाम बताने से इंकार कर दी।  छत्तीसगढ़ के पुलिस सब इंस्पेक्टर एस0 एन0 पाण्डेय ने बताया कि 2 अक्टूबर को उक्त स्कार्पियो चोरी हुई थी।

बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

सघन वाहन चेकिंग में 56 वाहनों का चालान


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सघन वाहन चंेकिग अभियान के दौरान 56 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान  किया गया है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने मंगलवार को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चंेकिग अभियान के क्रम में 56 वाहनों का चालान किया गया। जिससे सर्वाधिक 9 वाहन पटहेरवा थानान्र्तगत चालान किये गये।

वही कोतवाली पड़रौना थाना क्षेत्र से 05 वाहन , जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 02 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 02 वाहन, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र से 04 वाहन, कसया थाना क्षेत्र से 07 वाहन, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र से 06 वाहन, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से 06 वाहन, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 04 वाहन , सेवरही थाना क्षेत्र से 03 वाहन साथ ही  खड्डा थाना क्षेत्र से 08 वाहन चालान किये गये।

कुशीनगर में कच्ची व विहारी पाउच के साथ तीन गिरफ्तार


कुशीनगर । अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत कुशीनगर में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब  व 39 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कुशीनगर जनपद के थाना कप्तानगंज की पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त मटेलू पुत्र जगराज सा0 पचार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं01214/13 धारा- 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

वही बरवापट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त विश्वनाथ कुशवाहा पुत्र जमुना कुशवाहा सा0 रामपुर बरहन टोला बरवा थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 191/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा। इसी क्रम में कुशीनगर के सेवरही थाने की पुलिस ने मंगलवार को अभियुक्त सुखदेव पुत्र दहारी सा0 पिपराघाट थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15 पाउच बिहार निर्मित अवैध देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 1172/2013 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। कुशीनगर में अबैघ शराब के विरूद्ध यह अभियान दो महिनो ंसे चलाया जा रहा है ।

कुशीनगर पुलिस ने बरामद किया सदिग्ध बुलोरों



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश की कुशीनगर पुलिस ने सघन वाहन चेंकिग के दौरान सदिंग्ध बुलेरो बरामद किया है। इस बुलोरों में दो-तीन व्यक्ति बैठे थे और पुलिस को आते देख फरार हो गये।

कुशीनगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र की पुलिस मंगलवार को वाहन चेकिंग कर रही थी। कि पुलिस ने बुलोरों को रोकने का प्रयास किया कि बुलोरों सवार गाड़ी रोक फरार हो गये।

पुलिस ने बुलेरो नं0-यूपी 53 एई-1047 में सवार फरार 02-03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खड्डा पर मु0अ0सं0 निल/2013 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जूट गयी है।

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

विकलांग प्रमाणपत्र सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से उपलब्ध करायेे चिकित्साधिकारी-डी.एम.


कुशीनगर । जे.ई./जे. ई.एस. से पीडि़त बर्ष 2009 से बर्तमान समय तक सभी आकड़ें एकत्र किये जाये और सभी विकलांगों के लिए प्रमाण पत्र सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारी देना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी आर सैम्फिल कार्यालय कैम्प पर स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों के साथ जे.ई./जे. ई.एस. के साथ जननी सुरक्षा योजना सहित अनके कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान सभी चिकित्सकों को उक्त निर्देश देते हुए कहा।

उन्होने बताया कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई की व्यवस्था वहां के ग्राम प्रधान द्वारा अपने सफाई कर्मी  के माध्यम से सुनिश्चित करायेगें वहां पर तैनात ए.एन एम की भी पूर्ण जिम्मेदारी हो कि उप केन्द्र की साफ-सफाई नियमित बनी रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि मेरा प्रयास यह है कि सभी पी एच सीसेन्टर पर तीन डाक्टर अवश्य हो जिससे किसी के दवा इलाज में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो । जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि  जो डाक्टर अपने सेन्टर पर कार्य न करते हुए अपना अलग क्लिनिक चलाते है  औश्र वेतन नियमित रूप से लेते है। उनका वेतन नो बर्क नो पे के तहत हर हाल में काट दी जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के उन लोगों का आहवान किया कि जिनके बच्चे विकालांग है और उन्हे विकलांग प्रमाण पत्र न बना हो तो 20 अक्टूबर तक पीएचसी सेन्टर से अवश्य बनवालें ।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरिगोविन्द वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि बर्ष 2009 में जे.ई./जे. ई.एस. से ग्रसित बच्चों की संख्या 785 थी। जिसमें 124की मृत्यु हो गयी। बर्ष 2010 में 984 जे.ई./जे. ई.एस.से ग्रसित थें जिसमें 129 की मृत्यु हुयी। वही वर्ष 2011 में 1089 ग्रसित थें जिनमें से 133 की मृत्यु हुयी। बर्ष 2012 में 902 जे.ई./जे. ई.एस. से ग्रसित थें जिनमें 125 की मृत्यु हुयी। वर्ष 2013 में 432 ग्रसित में से 62 की मृत्यु हुयी है । 

जनपद में जे.ई./जे. ई.एस.से पीडि़त बच्चों कें तलाश के लिए कमेटी बनायी गयी है। जो सर्वे करके सभी के आकड़े प्रस्तुत करेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने उप स्वास्थ केन्द्र पर कार्यरत ए.एन.एम. को निर्देश दे कि वे जननी सुरक्षा योजना एवं जे.ई./जे. ई.एस.से पीडि़त योजना से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग अवश्य करा दे। कार्य में किसी प्रकार की बहाने वाजी किसी की नही चलेगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरिगोबिन्द वर्मा, डीप्टी सी एम. ओ. एस.पी सिंह, लालता प्रसाद के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डा. एस.एन पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

कुशीनगर के कोटेदारो ने अक्टूबर का शत प्रतिशत कर लिया उठान


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सार्वजनिक वितरण प्राणाली के अन्र्तगत बीपीएल एवं अन्त्योदय कार्ड घारको में माह अक्टूबर 2013 में बितरित किये जाने वाले खाद्यान के आवन्टन का शत प्रतिशत उठान समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपने हाट शाखा से कर लिया गया है।

उक्त आशय कि जानकारी जिला पूर्ति कार्यालय कुशीनगर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व कि भाति माह अक्टूबर 2013 में समस्त बीपीएल/अन्त्योदय कार्ड धारको में 35 किग्रा खाद्यन (गेहूॅ-चावल) का वितरण निधारित तिथियों में किया जायेगा।

इस माह अक्टूबर 2013 हेतु एपीएल एव तदर्थ अतिरिक्त एपीएल गेहूॅ का शत प्रतिशत उठान समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा अपने हाट शाखा से कर लिया गया है। ए.पी.एल. कार्ड धारको को माह अक्टूबर 2013 में एपीएल कार्डो पर गेहूॅ प्राप्त होगा। गेहूॅ की मात्रा नगरीय क्षेत्रों में 20 किग्रा प्रति कार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 5.25 किग्रा प्रति कार्ड रूपया 6.60 प्रति किग्रा प्राप्त होगा।

पीसीएफ द्वारा माह  अक्टूबर 2013 में  नियमित चीनी के कुल आवंटन 953 मी.टन के सापेक्ष 604 मी.टन चीनी जनपद के हाट शाखा केन्द्र पर उपलब्घ करायी गयी जिसका उठान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के उचित दर विक्रेता ओं द्वारा किया गया है यह चीनी अन्त्योदय एवं वीपी एल कार्ड धारको उपलब्धता के अधार पर प्राप्त होगी। माह  अक्टूबर 2013 में  समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा समस्त कार्ड धारकों में मिट्टी तेल का वितरण पूर्व की भांति किया जायेगा।

कुशीनगर में 48 वाहनों को हुआ चालन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने सघन वाहन चंेकिग अभियान के दौरान 48 वाहनों के विरूद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चालान किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जनपद कुशीनगर पुलिस ने सोमवार कों अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे सघन वाहन चंेकिग अभियान के क्रम में 48 वाहनों का चालान किया गया।

जिससे प्रमुख रूप से जनपद के कोतवाली पड़रौना थाना क्षेत्र से 20 वाहन चालान किये गये वही जटहाॅ बाजार थाना क्षेत्र से 01 वाहन, कुबेरस्थान थाना क्षेत्र से 02 वाहन, पटहेरवा थाना क्षेत्र से 04 वाहन, विशुनपुरा थाना क्षेत्र से 08 वाहन, तरयासुजान थाना क्षेत्र से 06 वाहन, खड्डा थाना क्षेत्र से 05 वाहन तथा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र से 02वाहनों को चालन किये गये।