सोमवार, 22 अप्रैल 2013

लोहिया आवास योजना को धरातल पर उतारने में लगा प्रशासन



  •   250 लाभार्थियों को मिला 50-50 हजार रुपये का पहला किश्त


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी लोहिया आवास योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन लग गया है।जिला प्रशासन ने योजना के 250 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये का चेक वितरित कर उन्हे शीघ्र आवास कार्य शुरू करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसी के साथ जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने लाभार्थियों को सख्त हिदायत दी है कि पहली किश्त मिलने के बाद जिनका निर्माण शुरू नहीं होगा उनसे निश्चित ही धन की रिकवरी कर ली जाएगी।

इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डा. लोहिया ग्रामीण आवास के शिविर में चेक वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि हाटा के विधायक राधेश्याम सिंह ने चेक वितरण कार्य करया। उन्होने कहा कि गरीबों को छत देकर सपा ने अपने वायदों को पूरा किया है। पात्रों को लोहिया ग्रामीण आवास को लेकर प्रदेश सरकार तत्पर है।

पात्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग चेक का सदुपयोग अपने घर को बनवाने में करे। पहली किश्त की धनराशि का उपभोग हो जाने के बाद ही दूसरी किश्त लाभार्थियों को जारी की जाएगी। वही मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन बरनवाल ने बताया आवास निर्माण का कार्य तीन माह में पूरा कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष राम अवध यादव ने कहा लोहिया आवास की शुरुआत से इंदिरा आवास से वंचित व निराश हो चुके गरीबों का उत्साह बढ़ा है। कार्यक्रम में डीपीआरओ प्रभाकर सिंह, बीडीओ सदर संजय सिंह, निर्मल भारत के समन्वयक बृजेश तिवारी, पूर्व विधायक डा.वीके मिश्र, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा आदि उपस्थित रहे।

खाडी देश में आये भुकम्प से हुयी एक भारतीय की मौत


कुशीनगर । घर की माली हालत को सुधारने के लिए खाड़ी देश सउदी अरब कमाने गये घर के इकलौते चिराग की दैवीय आपदा के कारण मौत हो गयी है।

यह घटना उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा कुन्दूर में विधवा रुमाली के विदेश गये बेटे के साथ घटी। वह खाड़ी देश सउदी अरब में कमाने गया था।
 
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते मां सहित पत्नी का जहां बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं।

बताते चले कि स्व. राज बल्लम के पैतीस वर्षीय पुत्र नंदकिशोर कुशवाहा बचपन से ही पिता के साये से दूर होकर जवानी की दहलीज पर पांव रखा तो परिजनों ने उसकी शादी कर दी। पांच बच्चों का पिता होने के बाद बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को देखकर घर की माली हालत को संवारने के लिए छांगुर खाड़ी देश सउदी में कमाने के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व चला गया।

परिजनों के अनुसार वहां पर वह खेती बारी का काम कर रहा था कि बीते 3 अप्रैल के दिन वहां पर आये भूकंप व चक्रवात से बचने के लिए वह बगल में स्थित दीवार का सहारा लिया, वह दीवार ही नंदकिशोर के उपर ही गिर गयी।  जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।

शनिवार, 20 अप्रैल 2013

युवती के साथ सरेआम हुई छेड़छाड़, दो धराये


कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शुक्रवार की शाम सरेआम युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

स्थिति ऐसी थी कि युवति आरोपियों के चंगुल से बचने के लिए दुकान में घुसी जहां पीछा करते दुकान में पहुंचे आरोपियों ने दुकानदार को भी मारा-पीटा।

सेवरही थाना के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कस्बा निवासी एक उन्नीस वर्षीय युवती शाम करीब छह बजे मां के साथ घर जा रही थी। दोनों सीसी रोड के निकट पहुंची ही थीं कि पीछे से पहुंचे दो युवक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे।

युवकों के चंगुल से बचने के लिए युवती नजदीक के एक दुकान में घुस गई, जहां उसका पीछा करते युवक भी पहुंच गए।

बताते हैं कि युवती ने दुकानदार से मदद की गुहार लगाई, हालात से अवगत होने बाद दुकानदार ने युवकों को दुकान से खदेड़ दिया, जिससे आग बबूला हुए युवकों ने अपने दोस्तों को फोन कर दिया। इसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में अन्य युवक भी पहुंच गए और दुकानदार को मारने-पीटने लगे।

घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवकों रवि पेंटर व रवि उर्फ खान को कब्जे में लेकर थाने ले गई। जहां दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


कुशीनगर की धरती में असीम ऊर्जा-गुह सचिव



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में पहुच कर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव डा. प्रफुल्ल करकेट्टा ने माथा टेक पुजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होने कहा कि एसएसबी का कार्य सीमा की निगरानी करना है। एसएसबी के जवान पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बौद्ध महातीर्थ कुशीनगर की धरती में असीम उर्जा है। उन्होंने इसके रखरखाव की प्रशंसा करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण तथा पर्यटन विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।

मंत्रालय के निर्देश पर एसएसबी कैंप बाल्मिकी नगर का निरीक्षण करने जाने के पूर्व डा. करकेट्टा कुछ समय के लिए कुशीनगर रुकी हुयी थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कुछ भी बताने से मना कर दिया।

सर्वप्रथम डा. करकेट्टा ने महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर को देखा, फिर मांथा कुंवर मंदिर तथा रामाभर स्तूप का दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कुशीनगर के प्राचीन इतिहास में काफी रुचि ओर स्थानीय पर्यटक कार्यालय जाकर प्रभारी सहायक पर्यटक अधिकारी हरिहर शुक्ल से संबंधित साहित्य प्राप्त किया तथा विजिटर रजिस्टर का अवलोकन किया। डा. करकेट के 8 सदस्यीय दल में एसएसबी के अधिकारी और जवान भी शामिल रहे। वे शुक्रवार को यहां पहुंची थीं।

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

आईये विना डाक्टर के होगा इलाज कुशीनगर में


कुशीनगर। क्या आप असहनीय दर्द से परेशान हैं? क्या आपका बुखार महीनों से कम नहीं हो रहा? क्या आपकी दीमागी हालत खराब है? क्या हमेशा पेट में दर्द है यदि आपकी इन बीमारियों पर दवाओं का असर नहीं हो रहा है तो आप कुशीनगर आईये जहां मात्र धूपबत्ती से सब कुछ ठीक हो जायेगा।

ऐसे मरीजो का कुशीनगर जिले में कई अस्पताल विना डाक्टर के आपके बीमारियों का इलाज कर रहे है। यह स्थान कुशीनगर के जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर पूरब दिशा में स्थित है। जिसे स्थानीय लोग सेखुबाबा के नाम से जानते है।

यहां प्रत्येक गुरूवार और सोमवार को हजारो की भीड़ जुटती है और विना डाक्टर के इस अस्पताल पर अपना इलाज कराती है। यहां मरीजों को ना तो कोई टेबलेट या सिरप दिया जाता है ना ही कोई इंजेक्शन लगता है। इस अस्पताल पर दो से तीन बार आना होता और सब कुछ ठीक हो जायेगा।

ऐसी  मान्यता है कि  सेखु नाम के व्यक्ति को स्थानीय लोग उसे किसी मामले में पीट-पीट कर मार डाले थे और उसकी मौत हो गयी। उसके कुछ बर्षो बाद सेखु के चमत्कार की आस पास के गांव में चर्चा होने लगी धीरे-धीरे इस स्थान का महत्व बढ़ता गया और लोग धूपबत्ती जलाकर अपने शरीर के बीमारियों के लिए दुआ कर ठीक होने लगे।

इस पूरे अन्धविश्वास और झांड-फूंक के खेल में शामिल एक तांत्रिक ने नाम न छपने के शर्त पर बताया कि तांत्रिको द्वारा इस तरह का इलाज कोई नया नहीं है। यह वहां से शुरू होता है जहां डाक्टर फेल हो जातें हैं।
रामकोला से दर्द के इलाज के लिए आने वाली जमुनिया, बिहार के सिवान से आयी बुखार से पीडि़त सोमारी और कुचायकोट (बिहार) से अपने बच्चे के इलाज के लिए आने वालीं अमरावती को इस इलाज प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है।

कुशीनगर के मार्ग दुर्घटना में एक की मौत सात घायल



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना के दौरान एक की मौत हो गयी साथ ही 7 घायल हो गये है ।
कुशीनगर के कप्तागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरायनपुर निवासी नइम व हमीद दोनों कप्तानगंज से देर शाम घर जा रहे थे कि गांव के सामने हाटा की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आने से नइम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हमीद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरजनगर बाजार के रामकोला मोड़ पर रामकोला के तरफ जा रहे तीन बाइक सवार अचानक गिर गए, जिसमें सेखुई निवासी आजाद 18 वर्ष, समशेर 16 वर्ष, वाजिद 20 वर्ष घायल हो गए। जिनका इलाज बेलवा चैराहे पर हुआ।

इसी क्रम में सूरजनगर से रामकोला जा रहे मार्ग पर बाइक और साइकिल की टक्कर में रामकोला निवासी घनश्याम, रामदुलारे, अजय, सराफुद्दीन तथा ग्रामसभा मोतीपुर निवासी सेराज घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए पडरौना अस्पताल भिजवाया गया। दो लोगों का सूरजनगर बाजार में इलाज कराया गया।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

सच्चे समाजवादी थे स्व. चन्द्रशेखर- सपा

कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाज वादी पार्टी ने जिला कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की जयंती मानायी। जिसमें सपाईयों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह सच्चे समाजवादी थे। इनकी उपलब्धियां देश को सदैव गौरवान्वित करेंगी। गरीबों के हित में निर्णय लेने वाले ऐसे भारतीय नक्षत्र के विचार प्रासंगिक हैं।
 बुधवार को सोहरौना स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर सिंह की जयंती अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष राम अवध यादव ने कहा कि दबे, कुचले, उपेक्षितों के हितों की चिंता करने वाले स्व. सिंह ने जमीन से उठकर प्रधानमंत्री तक का सफर तय कर अपने संकल्पों को साकार किया। रामकोला के विधायक पूर्णमासी देहाती ने कहा कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक युवाओं को जाग्रत करने वाले स्व. सिंह ने अपना जीवन सदैव सादगी पूर्ण बिताया।

उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चल रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों के हित में कठोर निर्णय लिया। जयंती समारोह का संचालन कैसर जमाल टीटू ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान विभूति गुप्ता, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, महमूद अली हाशमी, इकबाल अंसारी, खालिद खां, तारिक अंसारी, बबलू जायसवाल, कैलाश यादव, अमित गुप्ता, सुनील दूबे, चंद्रशेखर तिवारी, रामवृक्ष यादव, मुकेश यादव, अरुण तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।       

सच्चे समाजवादी थे स्व. चन्द्रशेखर- सपा

कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में समाज वादी पार्टी ने जिला कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की जयंती मानायी। जिसमें सपाईयों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह सच्चे समाजवादी थे। इनकी उपलब्धियां देश को सदैव गौरवान्वित करेंगी। गरीबों के हित में निर्णय लेने वाले ऐसे भारतीय नक्षत्र के विचार प्रासंगिक हैं।
 बुधवार को सोहरौना स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर सिंह की जयंती अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष राम अवध यादव ने कहा कि दबे, कुचले, उपेक्षितों के हितों की चिंता करने वाले स्व. सिंह ने जमीन से उठकर प्रधानमंत्री तक का सफर तय कर अपने संकल्पों को साकार किया। रामकोला के विधायक पूर्णमासी देहाती ने कहा कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक युवाओं को जाग्रत करने वाले स्व. सिंह ने अपना जीवन सदैव सादगी पूर्ण बिताया।

उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री के नक्शे कदम पर चल रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव गरीबों, मजदूरों, नौजवानों, छात्रों के हित में कठोर निर्णय लिया। जयंती समारोह का संचालन कैसर जमाल टीटू ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सिंह के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस दौरान विभूति गुप्ता, जय कुमार त्रिपाठी उर्फ बाबा, महमूद अली हाशमी, इकबाल अंसारी, खालिद खां, तारिक अंसारी, बबलू जायसवाल, कैलाश यादव, अमित गुप्ता, सुनील दूबे, चंद्रशेखर तिवारी, रामवृक्ष यादव, मुकेश यादव, अरुण तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।       

कुशीनगर में सड़क बनाने को लेकर लोगो ने मांगी भिक्षा

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सड़क बनाने को लेकर लोग भिक्षा मांगने को भी तैयार हो गये है। कसया-रामकोला सड़क निर्माण को लेकर सड़क निर्माण मोर्चा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना-प्रदर्शन व क्रमिक अनशन के 13 वें दिन व उपवास के आठवें दिन बुधवार को आंदोलनकारियों ने बाजार में घूम कर भिक्षाटन किया और देर शाम में व्यापारियों के यहां से चंदे में सब्जी भी ली।

इनका कहना है कि चंदा में मिले करीब 4000 रुपये व सब्जी का प्रयोग गुरुवार को अधिशासी अभियंता के प्रतीकात्मक ब्रह्माभोज में किया जाएगा। आंदोलन के इस क्रम में बुधवार को फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा भी पहुंच कर समर्थन दोहराया। आंदोलन का नेतृत्व हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा ने की। बसपा नेता सुधीर राव, सड़क निर्माण मोर्चा संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय जायसवाल, हरिओम मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, स्वामीनाथ चैधरी, दुर्गेश जायसवाल, आदि सड़क निर्माण की मांग को लेकर डटे रहे। स्थानीय लोग भी समर्थन में रहे।

इस अवसर पर इस्माईल, दीनानाथ चैरसिया, पवन यादव, ओमप्रकाश यादव, रामअवध यादव, दुर्गेश जायसवाल, सपा नेता कौशल जायसवाल, प्रशांत किशोर यादव, संदीप जायसवाल, मुस्तफा खां, चंद्रबली गोंड, आदित्य पाण्डेय, अमित राव, रमेश कुमार मद्धेशिया, अखिलेश, रणधीर मद्धेशिया, राजेश जायसवाल, सुग्रीव सिंह, शैलेष गोंड, डा. देवेंद्र जायसवाल, नीतिश गोंड, विशाल जायसवाल, गोविंद जायसवाल, राजाराम गुप्ता, सरवन गुप्ता, सुदामा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

कुशीनगर में पंपापूर को खोजने की बकायद शुरू



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुद्ध से जुड़े पंपापूर को खोजने की बकायद शुरू हो गयी है। पपउर नाम से प्रसिद्ध यह गांव अगर पंपापूर निकला तो कुशीनगर के तरह पपउर भी बौद्ध श्रद्धालुओ के लिए विशेष हो जायेगा। इस गांव में दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने अपनी देख रेख में खुदायी करवायी जा रही है।

कुशीनगर के पडरौना रामकोला पर ग्रामसभा पपउर इन दिनों काफी सुर्खियों में है। गांव के एक प्राचीन टीले की डीएम की देखरेख में चल रही खुदाई के उपरांत वहां एक चबूतरा एवं शिला पट्टिकाएं तथा बगल के झाडि़यों में कुआं व दीवार मिला है। तीन दिनों से लगातार खुदाई चल रही है।

जिलाधिकारी रिग्जियान सैम्फिल के साथ टीले को देखने आए कुशीनगर बौद्ध मठ के भंते शील प्रकाश व भंते महेंद्र ने भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा इस प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए स्थापित कराई, जिसका विधि विधान से पूजन अर्चन शुरू हो गया।

जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र का यह इलाका मल्ल राजाओं का था। बुद्ध के अनुवाई कुशीनगर से तथागत के महापरिनिर्वाण के बाद उनकी अस्थियों के आठ भागों को अपने साथ ले गए। प्रसिद्ध इतिहासकार राहुल सांस्कृत्यान व फाहयान ने पंपापुर, धर्मसेनवा आदि का वर्णन किया है। लोगों का मानना है कि पपउर ही पंपापुर है, धर्मसेनवा जो बगल के गांव इंद्रसेनवा के रूप में है।

 टीले के बगल से बहने वाला नाला कभी हिरण्यवती नदी का स्रोत रहा होगा। हालाकिं अभी तक पूरातत्व विभाग अभी कुछ इसके बारे में कुछ नही कह सका है। पुरातत्व विभाग के शोध के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा। वैसे खुदाई के बाद मिले टीले और अवशेषों को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।
इस स्थल के बारे में रामकोला विकास खंड के ब्लाक प्रमुख शिवशंकर यादव ने कहा कि अगर प्रमाणिक हो जाए कि पपउर ही पंपापुर है तो हमारे विकास खंड के इस गांव का नाम पूरे विश्व में फैल जाएगा।

गांव के सुनील, कमल यादव, मनोज , राजेश , मृत्युंजय, संजीव आदि ने जिलाधिकारी से इस ऐतिहासिक धरोहर के दर्शन के लिए कच्चे को पक्का रास्ता, विद्युत व्यवस्था, गांव के मुख्य द्वार पर इस स्थान का वर्णन एवं बुद्ध की मूर्ति लगवाने का आग्रह किया।

बहु को उलाहना सास को पड़ा महंगा



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बहु की उलाहना सास को भारी पड़ गयी। उलाहना पर नराज बहू ने रेलवे लाइन पर कट कर जान दे दिया। 

यह घटना सोमवार की देर रात कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने से महज 200 मीटर पश्चिम पनियहवा व खड्डा रेलवे स्टेशन के बीच बोधी छपरा गांव के समीप उस समय घटी जब सभी लोग सोने जा रहे थे। 

ज्ञातव्य हो कि बोधीछपरा गांव निवासी 20 वर्षीय शीला पत्नी सिकंदर यादव और उसकी सास में कपड़ा रखने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद शीला अपने पति से नित्य क्रिया की बात कह कर रेलवे लाइन के तरफ चल दी। देर रात तक परिजन खोजबीन करते रहे। इस दौरान रेलवे लाइन पर उसका शरीर दो भाग में कटा पड़ा मिला।

इसकी सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने घटना की खबर मृतका के मायके वालों को भी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भारत की सत्ता ग्लोबल सत्ता की पिछलग्गू



कुशीनगर ।  भारत की सत्ता ग्लोबल सत्ता की पिछलग्गू हो गई है और जो लोक कलाओं की विरोधी है। लोक कलाएं सामूहिकता का परिणाम है और इनमें पतन को सामूहिकता के द्वारा ही रोका जा सकता है। लोक कलाओं में फूहड़ता का प्रवेश मानवीय संवेदनाओं के लुत्फ होने के चलते हो रहा है।

उक्त बातें रीवा विवि मध्यप्रदेश हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. दिनेश कुशवाहा ने कुशीनगर के जोगियां में लोकरंग 2013 के दौरान लोक कलाओं का समय व स्वरूप विषयक वैचारिक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वेद पहले लोक है। लोक ने वेद अर्थात शास्त्र का निर्माण किया। 

वही डा. योगेंद्र चैबे ने कहा कि लोक कला प्रदर्शन की वस्तु नहीं है। वर्तमान पीढ़ी लोक कलाओं व संस्कृतियों से अनभिज्ञ है। इसी क्रम में राजस्थान के चरन सिंह पथिक ने कहा कि जब तक लोक है लोक कलाएं मौजूद रहेंगी। व्यवसायीकरण से लोक कलाओं व संस्कृतियों का पतन का पतन हो रहा है। 

इसे रोकने के स्वरूप पर विचार करना आवश्यक है। अनिल पदम बेगूसराय ने कहा कि लोक कलाओं में समय के साथ परिवर्तन हो रहा है। इसे सकारात्मक रूप में इससे जड़े लोगों को लेना चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में प्रख्यात कथाकार मदन मोहन ने कहा कि लोक संस्कृति व कलाओं के लिए वर्तमान समय नकारात्मकता का चल रहा है। जिससे लोक कलाओं के साथ-साथ सकारात्मक साहित्यिक संस्कृति व सकारात्मक राजनीति विलुप्त हो रही है। 

इस अवसर पर महाराष्ट्र में सरकार द्वारा कबीर कला मंच के कार्यकर्ताओं शीतल साहे व सचिन माली पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध का सर्वसम्मत प्रस्ताव पत्र मनोज सिंह की पहल पर पारित किया गया और कहा गया कि लोक रंग सांस्कृतिक समिति देश के किसी भी भाग में सरकार प्रायोजित उत्पीड़न व अत्याचार का विरोध करती है।

सोमवार, 15 अप्रैल 2013

कुशीनगर में खाकी हुयी दागदार


    महिला होमगार्ड के साथ छेड़छाड़ का मामला

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक-बार फिर खाकी बर्दी दागदार हो गयी। महिला होमगार्ड ने बर्दी धारी एक पुलिस कर्मी पर छेड़खानी का आरोप लगाया है ।

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली में तैनात उर्दू अनुवादक द्वारा रविवार की शाम 6 बजे ड्यूटी से घर लौट रही महिला होमगार्ड के साथ सरेआम छड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर जेपी सिंह ने घटना की जानकारी ले आरोपी को कड़ी फटकार लगाते हुए अनुवादक को कोतवाली में तलब किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला होमगार्ड शाम करीब साढ़े छः बजे नगर के सुभाष चैक से आटो पर सवार होकर घर जा रही थी। आटो रामकोला रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा ही था कि सड़क पर खड़े उर्दू अनुवादक ने आटो को रुकने का इशारा किया।

बताते हैं कि चालक द्वारा आटो रोकते ही आरोपी अनुवादक महिला होमगार्ड के पास पहुंच उसे पकड़ जबरियां आटो से बाहर निकाल लिया और पास के एक ढ़ाबे पर चलने को कहने लगा। महिला के साथ छड़छाड़ होते देख मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।

उधर अनुवादक की इस करतूत से आजिज महिला होमगार्ड ने आनन-फानन में घटना की जानकारी मोबाइल से उच्चाधिकारियों को दी, जहां थोड़ी ही देर में सीओ सदर जेपी सिंह मौके पर पहुंच गए। महिला होमगार्ड ने सीओ से अपनी आपबीती बताई। सीओ ने अनुवादक को फटकार लगाते हुए महिला से माफी मांगने को कहा लेकिन उसने सबके बीच ऐसा करने से मना कर दिया। इससे आग बबूला हुए सीओ ने उसे तत्काल कोतवाली पहुंचने की बात कहते हुए कोतवाली रवाना हो गए।

इस संबंध में एएसपी एसपी द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में है, अगर महिला तहरीर देती है तो आरोपी अनुवादक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

कुशीनगर में खुदायी के दौरान मिला अति प्रचीन अवशेष



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक गांव से खुदायी के दौरान अति प्राचीन चैकोर स्तूप के अवशेष प्राप्त हुए है ।

यह गांव कुशीनगर के रामकोला थानाक्षेत्र में पपउर के नाम से प्रसिद्ध है।  इस गांव में एक देउर है जहां यह खुदायी जिलाधिकारी आर सैम्फिल के देख रेख में करवायी गयी।

जानकारी के मुताबिक रविवार को रामकोला विकास खंड के गांव पपउर के पूरब स्थित गांव के देउर पर सबेरे नौ बजे जिलाधिकारी पहुंचे। प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह की देखरेख में मजदूरों ने खुदाई शुरू की। एक बजे फिर डीएम खुदाई स्थल पर पहुंचे। उन्होंने खुदाई कार्य जेसीबी मशीन से शुरू करवाया। देर शाम तक खुदाई दाई हो रही थी। कि खुदाई में टीले से अति प्राचीन एक चैकोर आकार का स्तूप का अवशेष मिला है। इसकी ईंटों पर कलाकृतियां की गई हैं।

वही इस सम्बन्ध में पपउर गांव के रत्नाकर किर्ती भंते ने बताया कि उनके पूर्वज बताते थे कि इस टीले के बगल से एक नदी निकली थी, जिसका ताल्लुक हिरण्यावती नदी से था। उनके अनुसार गांव के लोग इसे देउर के नाम से जानते हैं। देउर का अर्थ जहां देवताओं का स्थान हैं। इस स्थान की प्रमाणिकता के लिए पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामनाथ गौतम दो वर्षों से प्रयासरत थे। उसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री तक भाग-दौड़ की थी।

इस संबंध में जिलाधिकारी का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने गांव के लेखपाल से इसकी पुष्टि कराई कि गांव में कोई टीला या भीता है। लेखपाल की पुष्टि के बाद उन्होंने खुदाई का निर्णय लिया।

रविवार, 14 अप्रैल 2013

डी एल ही बतायेगा चालक का स्वास्थ्य




कुशीनगर । अब परिवहन चालको की स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी उसके अपने स्मार्ट डीएल से ही प्राप्त हो जायेगी। इसके लिए काम शुरू हो गया।डीएल ही चालक के हेल्थ कार्ड का काम करेगा। 

ज्ञातव्य हो कि आपातकाल की स्थिति में चिप की मदद से चिकित्सक कार्ड होल्डर के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया जा सकेगा। कोई हादसा होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है। ऐसे में चिकित्सकों को घायलो के स्वास्थ्य की जानकारी जानने के लिए कई टेस्ट करवाने पड़ते हैं। इसमें काफी समय भी लग जाता है। 

जैसे ब्लड ग्रुप की जांच और डायबिटिक हिस्ट्री। हृदय रोगियों और एलर्जिक पेशेंट के साथ ऐसी ही समस्या आती है। चिकित्सक स्मार्ट डीएल की मदद से ये महत्वपूर्ण जानकारी एक क्लिप पर ले सकेंगे। स्मार्ट डीएल माइक्रो चिप में चालक के पूर्ण ब्यौरे के साथ मेडिकल रिकार्ड भी फीड किया जाएगा। अभी तक सिर्फ ब्लड ग्रुप ही फीड होता है।

स्मार्ट डीएल से ब्लड ग्रुप, डायबिटिक हिस्ट्री, हार्ट हिस्ट्री, एलर्जी की जानकारी मिलेगी। इससे तत्काल उपचार शुरू हो सकेगा। इस सम्बन्ध में अम्ब्रीश कुमार आरटीओ कुशीनगर ने बताया कि स्मार्ट डीएल नए दौर का साथी है। 

भारत में दिखा थाई नवबर्ष का पर्व सोंगक्रान



कुशीनगर। भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में थाई भारत की नव बर्ष की संस्कृति थाई बुद्ध मंदिर में थाई नववर्ष सोंगक्रान के रूप दिखायी दी। 

थाई मन्दिर में थाईलैण्ड का प्रमुख पर्व सोंगक्रान शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। जिसमें भारतीय संस्कृति के साथ थाई संस्कृति का अनुथा संगम कुशीनगर में देखने को मिला।

इस अवसर पर कुशीनगर के जिलाधिकारी ने भी थाईवासियों को नववर्ष की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि थाई और भारत की संस्कृति में काफी हद तक समानता है। सोंगक्रान भारतीय होली की याद दिलाता है। 

इस अवसर पर डा. पी. खोमसान ने बताया कि सोंगक्रान थाईलैंड का महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन पूरे थाईलैंड में उत्सव का माहौल होता है। इसे नववर्ष के पहले दिन के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने वंदना की और उसके बाद उपासक एवं उपासिकाओं ने भिक्षुओं के ऊपर सुगंधित जल डालकर सुख, समृद्धि एवं शांति हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस दौरान भिक्षुणी धम्मनैना, डा. अवनीश त्रिपाठी, डा. दुर्गेश मणि त्रिपाठी, डा. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, हरींद्र चैरसिया, महेंद्र कुमार, चैकी प्रभारी ईश्वर यादव, अंबिकेश त्रिपाठी, शांति सिंह, जितेंद्र राय, ओमप्रकाश, हरिवंश यादव, संजय यादव, दिनेश कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

डॉ प्रवीण तोगड़िया का हिन्दू नव वर्ष का दिन पाकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं साथ

इन्द्रप्रस्थ ,दिल्ली ।  पाकिस्तान में भयंकर अत्याचार के कारण भारत   आये हुए ४८ ०  से अधिक हिन्दू गत कुछ महीनों से दिल्ली में रह रहे हैं। उन का निवासए  भोजनए  कपडेंए बर्तन आदि का  प्रबंध  विश्व हिन्दू परिषद् और अन्य हिन्दू संघटनों ने किया जा रहा है।  इतने अत्याचारों से जूझ कर भारत आये हुए हिन्दुओं को आवश्यकता है सुरक्षाए आदरए सम्मान की   आवश्यकता है। 

  उन का हर दिन  इस चिन्ता में गुजरता   है कि भारत का वीसा बढेगा या नहींए  या फिर से पाकिस्तान तो नहीं भेजा  जाएगा इसी चिंता में गुजरता है। बच्चों की पढ़ाईए महिलाओं की सुरक्षा और हिन्दू होने का सम्मान ये आशाएं लेकर बचते बचाते ये हिन्दू भारत आ पहुंचे हैं। भारत सरकार ने अभी अभी उन का वीसा बढ़ाया लेकिन १ महीने के लिए। विश्व हिन्दू परिषद् ने माँग  की है कि इन सभी हिन्दुओं कोए जो पाकिस्तान के अत्याचारों से तंग होकर भारत आ रहे हैंए भारत का नागरिकत्व दिया जाय और उन्हें शिक्षाए नौकरीए आरोग्य आदि सभी अधिकार मिलें जो किसी भी भारतीय के हैं।

 जीवन की मूल जरूरतों का ख़याल रखते हुए इन हिन्दुओं की भावनात्मक स्थिति की भी चिंता करना आवश्यक है। अपना  सब कुछ खोने का दर्द और अपमान अत्याचार का आक्रोश इन के कारण आज ये हिन्दू सहमे सहमे से हैं . डरे हैं। छोटे छोटे बच्चों ने उन की माता.बहनों को पाकिस्तानी  मुसलमानों  के हाथों अत्याचारित होते देखा हैय वृद्धों के मन में विभाजन के पहले की समृद्धि और आज की स्थितियां इन का गम हैय मध्य आयु के पति पत्नी के मन में अपने जीवन का युवा काल अत्याचारों से सामना करते हुए गँवा देने का आक्रोश है और छोटे बच्चों के भविष्य की चिंता हैय युवाओं की आँखों में आज भी भारतमाता की गोद में माँ का दुलार पाकर जीवन में आगे बढ़ने की आशाएं हैंए माताओं के मन पर अपनी नन्ही कलियों जैसी कन्याओं पर हुए  अत्याचारों का बोझ है और अब उन की सुरक्षा की आशा भी! इतनी मिश्र भावनाओं को समेटें भारत में रह रहे हैं ये हिन्दू परिवार।
इन हिन्दुओं के साथ हिन्दू नव वर्ष का दिन बीताते हुएए डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा ष्मेरा ह्रदय अनेक भावनाओं से आज सराबोर है . इन हिन्दुओं ने पाकिस्तान में जो भुगता उस के लिए दुःख आक्रोशए क्रोध तो है हीए साथ साथ मन में एक संतोष है कि आज ये हिन्दू यहाँ सुरक्षित हैं और मैं हिन्दू नव वर्ष के दिन उन के साथ हूँ। इतने अत्याचारों के बावजूद इन हिन्दुओं ने पाकिस्तान में भी अपना हिन्दू धर्म नहीं त्यागा  . इन का धैर्य और शौर्य देखकर मैं नतमस्तक हूँ।

 भारत में बहुसंख्य होकर भी हिन्दू दुय्यम नागरिक जैसा भेदभाव वोट बेंक के राजनीति के कारण अब सहन कर रहे हैं और अल्पसंख्य यहाँ सर चढ कर अत्याचार कर रहे हैंए सुविधाएं पा रहे हैं! पाकिस्तान में अल्पसंख्य हिन्दुओं पर अत्याचार होते हैंए उन्हें भागकर भारत आना पड़  रहा हैण्  सरकारों से बहुत उम्मीदें रख नहीं सकते . लेकिन विश्व हिन्दू परिषद् और यहाँ के सभी हिन्दू मिलकर हम इन हिन्दू बच्चों को अच्छी शालाओं में यहाँ भर्ती करायेंगेए माताओं को छोटासाए घर में ही करने लायक काम दिलाकर स्वावलंबी बनायेंगेए युवाओं को व्यवसाय प्रशिक्षणए नौकरियाँ दिलाएंगे। भारत सरकार पर दबाव भी बनायेंगे कि इन हिन्दुओं को पाकिस्तान न भेजें और उन्हें भारत का नागरिक बनाएं।
  उन हिन्दू परिवारों के बच्चों को डॉ तोगड़िया ने चित्र बनाने हेतु कागज़ और रंग दियेण् डॉ तोगड़िया ने कहाए ष्इन हिन्दू परिवारों में अनेक छोटे छोटे बच्चे हैं . डरेए सहमें से  है। अपना बचपन खोज रहे हैं! उन के मन में अनेक भावनाएं होंगीए इन चित्रों के माध्यम से उन्हें व्यक्त कर बच्चों का मन फिर से जीवन के रंगों से खिल उठेगा। भोजनए निवासए कपडे इन की चिंता तो हो ही रही हैय  सभी के मन भी शांत होए आशा जागृत होए सपने पूर्ण करने की उम्मीद बनी रहें। भारत के और विश्व भर के सभी हिन्दू इन हिन्दू परिवारों के साथ है।   हम सरकार से मांग करते हैं कि  पाकिस्तान और बांगला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर   भारत सरकार इन दोनों देशों से नेहरू.लियाकत समझौते को लागू करने के लिए दबाव डाले। हम उन्हें भारत के साथ आदर्श एवं सम्मानपूर्वक अंगीकार होने के लिए सब कुछ करेंगे।

टीकाकरण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने रोका बेतन


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी कुशीनगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सहित दो कर्मचारियों का बेतन रोकने का आदेश दिया है।

कुशीनगर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने यह आदेश टीका करण अभियान को में हो लापरवाही के मद्देनजर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामकोला के औचक निरीक्षण के बाद लिया। जहां क्षेत्र में घोर लापवाही की गयी है।

जिसको लेकर जिलाधिकारी ने स्थानीय चिकित्साधिकारी प्रभारी के साथ तैनात बैक्सीन इन्चार्ज का बेतन रोकने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने  इस दौरान कहा कि टीकाकरण में कोई भी लापवाही क्षम्य नही होगी।

देवरों ने कर दी मां समान भाभी की हत्या



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दो देवरों ने मिलकर अपनी मां समान भाभी की गला रेतकर हत्या कर दिया। घटना को अन्जाम देने के बाद दोनों देवर घर से फरार हो गए।

कुशीनगर में हनुमानगंज थाना क्षेत्र के केशवपट्टी गांव में यह घटना शुक्रवार की शाम लगभग 6: 30 बजे घटी। जहां उक्त गांव निवासी कासिम के बदरुद्दीन, नूरदीन, मुन्ना और भुट्टु चार लड़के हैं। बदरुद्दीन और नूरदीन अपना परिवार लेकर अलग रहते हैं। जबकि मुन्ना और भुट्टु इनके घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर अलग मकान में रहते हैं। बदरुद्दीन नौकरी के सिलसिले में विदेश रहते हैं। घर पर बदरुद्दीन की 35 वर्षीया पत्नी नूरजहां और उनके चार बच्चे जमीला उम्र 10, जरीना उम्र 06, खुशबुद्दीन उम्र 05 और मैनुद्दीन उम्र 08 माह रहते हैं।

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बदरुद्दीन की पत्नी नूरजहां किसी काम से छितौनी गई हुई थीं। शाम को जब वह घर लौटी तो उनके दोनों देवर मुन्ना उम्र 24 और भुट्टु उम्र 18 भी मोटरसाइकिल से पहुंच गए। दोनों उनके मोबाइल का सिमकार्ड मांग रहे थे। जब उन्होंने देने से इनकार कर दिया तो भुट्टु ने उनका मुंह दबा दिया। आरोप है कि मुन्ना ने पहले तो चाकू से उनके पेट में प्रहार किया और फिर गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों भाई फरार हो गए। यह बात घटना की प्रत्यक्षदर्शी बदरुद्दीन की पुत्री जमीला रो-रोकर कह रही थी।

नूरजहां की नृशंस हत्या के बाद गांव के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही हनुमानगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने जमीला का बयान भी दर्ज किया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष हनुमानगंज भीम यादव का कहना है कि लड़कियों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगा दी गई है।

खन्हवार मां के दरवार से खाली नही लौटा कोई याचक


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा स्थान है जहां से याचक आज तक खाली हाथ नही लौटा। इस स्थान पर जाने वाले हर उस शक्श की मूरादें मां भगवती बीन मागें पूरी कर देती है।

कुशीनगर का यह स्थान जिला मुख्यालय से 18 किलोंमीटर की दूरी पर कुबेरस्थान के नजदीक स्थित है जिसे खन्हवार वकलोलही के नाम से जाना जाता है। मां भगवती के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में एक खन्हवार स्थान पर वैसे तो पूरे वर्ष भर भक्तों का आवागमन रहता है, किंतु विशेष तौर पर बासंतिक एवं शारदीय नवरात्र में यहां की रौनकता और भी बढ़ जाती है। बड़ी संख्या में लोग माता के दर माथा टेकने चले आते है। तभी तो मां बड़ी उदारता के साथ उनकी हर अभिलाषा को पूर्ण कर उन्हें कष्ट मुक्त बना देती है।

मां के इस दिव्य स्थान की महिमा के बारे में बताते हुए पुजारी जनार्दन पाण्डेय बताते है कि आसाम प्रदेश के गुवाहाटी शहर के पहाड़ी पर स्थित स्थान से कमाख्या देवी के वहां से खन्हवार स्थान तक आने का प्रसंग काफी रोचक तथा चमत्कृत कर देने वाला है।

पूर्व काल में यह संपूर्ण क्षेत्र घनघोर जंगलों से अच्छादित था, जहां हिंसक पशु स्वच्छन्दता से विचरण किया करते थे। उसी समय जंगल के मध्य में माता काली के परम उपासक सिद्ध संत रहसू गुरु अपना कुटिया बनाकर निवास किया करते थे। देवी का साक्षात दर्शन प्राप्त रहसू गुरु उनकी अनुकंपा से कतरा (एक विशेष प्रकार का घास) का शेरों के झुंड से दंवरी कराकर अति बासमती जैसे स्वादिष्ट चावल प्राप्त करते थे। दंवरी के लिए मेह के रूप में उपयोग में लाये जाने वाले उस बट बृक्ष का स्थान आज भी है जो देवी स्थान से 5 किलोमीटर उत्तर घोरघटिया ग्राम सभा के बदलपटटी टोले के समीप चवर में स्थित है।

एक बार की बात है कि राजा मदन पाल सिंह शिकार खेलते खेलते इस इलाके में चले आये जहां रहसु गुरू के इस चमत्कार किसी तरह से देख दिया। फिर रहसू गुरु के चमत्कारित शक्तियों से प्रभावित हो। राजा क्रूर तथा सनकी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, देवी का दर्शन कराने के लिए अड़ गए। अपने भक्त के आह्वान पर कामाख्या से चलकर दुर्गा कोलकाता, पटना, थावे, डमूरे, आदि स्थानों पर रुकती हुई खन्हवार स्थान पहुंच कर कुछ समय के लिए वहां विश्राम करने लगी।

विश्राम के बाद मां के भक्त रहसू ने राजा से निवेदन किया कि राजा मान जाओं अभी भी वक्त है जिस पर राजा ने और भी जिद्द ठान ली। अन्ततः कटया कोट में बैठें रहसू का मस्तिष्क फाड़कर देवी ने कंगन युक्त अपने हथेली का दर्शन कराया था किंतु इस घटना के बाद भक्त तो देवी में समाहित हो गए और मदनपाल सिंह का साम्राज्य तथा कुटुंब परिवार नष्ट हो गया।

विश्राम करने के कारण खन्हवार मंदिर के गर्भ गृह में भगवती की लेटी हुई मुद्रा में विशाल पिंड स्थापित है जिसकी आम जन श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चन करते है। कभी विरान रहा यह स्थान सरकारी अनुग्रह से आज भी वंचित है वही ग्राम प्रधान शारदा चैहान के नेतृत्व में ग्रामवासियों नीत नये-नये कार्य कर रहे है।  जिस कारण यह स्थान का काफी विकसित होने लगा है। मंदिर के पुजारी पं. जनार्दन पांडेय एवं उनके पुत्र मुन्ना पांडेय मंदिर के देखरेख में मनोयोग से लगे हुए है।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

कुशीनगर में पशुओं से भरी ट्रक पलटी, तीन पशुओं की मौत



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पशुओं से भरी ट्रक के अनियन्त्रित होकर पलट जाने से तीन पशुओं की मौत हो गयी ।इन सभी पशुओं को तस्कर बध के लिए जा रहे थें।

यह घटना कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के वाड़ीपुल के समीप उस समय घटी जब तेज गति से जा रही पशुओं से भरी ट्रक बुधवार को अचानक अनियंत्रित हो गई। 

जानकारी के अनुसार ट्रक नं. यूपी 57 टी-3516 पर बैल लादकर तस्कर पडरौना से कसया की ओर आ रहे थे कि अचानक चालक के नियंत्रण खोने के चलते ट्रक पलट गई। ट्रक में कुल 18 अदद पशु थे, जिनमें 3 की मौके पर ही दबने से मौत हो गई।

दुर्घटना होते ही भगदड़ मच गई। जिसका लाभ उठाकर तस्कर और चालक फरार हो गए। पुलिस की मानें तो आशंका इस बात की है कि वध के लिए पशु बिहार ले जाए जा रहे थे। इसकी जांच की जा रही है। 

इस सम्बन्ध में चैकीदार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक पर मुकदमा अपराध संख्या अंकित था जिससे इस बात की भी संभावना जताई जा रही कि इसे पूर्व ट्रक पकड़ी जा चुकी है।

अबैध सम्बन्ध में बाधक पत्नि को पति ने पीट-पीट कर मार डाला



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशी गर में एक युवक ने अपने ही विवहिता को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू  कर दिया है।

यह घटना कुशी नगर के कसया थाना क्षेत्र के शाहपूर गांव की है जहां  में अबैध सम्बन्ध को लेकर एक फिर पति-पत्नि का पवित्र रिश्ता शर्मसार हुआ। पत्नी पति के अबैध सम्बन्ध में बाधक बन रही थी।
मृतका के पिता के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक पडरौना कोतवाली के बड़हरागंज गांव निवासी वंशी के बेटी उर्मिला की शादी उम्र 22 वर्ष राजेश से हुई थी।

राजेश का अवैध संबंध बगल की ही एक महिला से था, जिसको लेकर वह अक्सर उर्मिला को मारता-पीटता था। बीते 26 मार्च को उसने अपनी पत्नी को मार पीटकर घर से भगा दिया था तो वह अपने पिता के घर पहुंची थी। जब वह वापस ससुराल लौटकर आई तो उसके पति ने उसे मारना-पीटना षुरू कर दिया।जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस सम्बन्ध में कसया थानाध्यक्ष चांद हुसेन ने कहा कि अवैध संबंध के चलते हत्या हुई है। मुकदमा दर्ज कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुशीनगर में सड़को की दिक्कत से अर्धनग्न हो गये लोग



लोग पेड़ों की छाल व पत्तों को लपेट कई दिनों से कर रहे है प्रदर्षन

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  सड़को की दिक्कतों से तंग होकर लोगों ने अर्घनग्न होकर पत्तों के सहारे प्रदर्शन करना शुरू कया है। उनकी मांग है कि सड़क का निमार्ण अतिशीघ्र किया जाये।

आम जनता का यह प्रर्दशन कुशीनगर के कसया-रामकोला सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को छठवें दिन भी चलता रहा। मासूम बच्चों सहित अन्य ने पत्ता लपेटकर सड़क पर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। यही नही लोगो ने बुधवार से भूख हड़ताल भी शुरू दिया जो क्रमिक रूप से चलेगा। 

इस दौरान अपने संबोधन में हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि विभाग की चुप्पी आक्रोश को और हवा दे रही है। निर्माण कार्य शुरू हुए बिना हम हटने वाले नही हैं।सड़क निमार्ण करवाने के इस आन्दोलन को तेज करने के लिए अजय जायसवाल, कौशल जायसवाल, हरिओम मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, रमेश जायसवाल, स्वामीनाथ चैधरी, मुन्ना कुशवाहा, बिट्टू राव, विजयकांत मिश्रा, पिंटू मिश्रा, राजेश जायसवाल, संतोष, बिपिन तिवारी,  राजा पाण्डेय, सुनील खेतान, दुर्गेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग निर्माण खंड प्रेम प्रकाश ने बताया कि कुछ दिक्कतों के चलते काम बंद हो गया था। इस समय रामकोला की ओर से सड़क बन रही है। जनता की समस्याओं का पूरा ध्यान है विभाग इसको लेकर खुद पूरी तरह से संजीदा है।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

बुद्ध पूर्णिमा पर कुशीनगर में इतिहास रचने की तैयारी



कुशीनगर। अब मैत्रय के घरातल पर उतरने के दिन करीब आगये हंै सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा को कुशीनगर में एक इतिहास रचा जाने वाला है।

25 मई का वह दिन जब सभी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर खुशियां बना रहे होगें उसी दिन सुबे के मुखिया अखिलेश यादव 500 फीट ऊची बनने वाली बुद्ध प्रतिमा का शिलान्यास करगें। 

जिसको लेकर मैत्रेय प्रोजेक्ट के कर्ता-धर्ता से शासन के अधिकारी लगातार संपर्क बनाए हैं। शासन की कोशिश है कि वर्तमान में जो भूमि अधिग्रहीत हो गई है, उस पर मैत्रेय ट्रस्ट काम शुरू कर दें। 

शासन की मंशा है कि परियोजना का शिलान्यास हो जाने से परियोजना को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच में बदलाव आएगा। मैत्रेय के लिए वांछित 268.26 एकड़ भूमि के सापेक्ष किसानों की 168.90 एकड़ भूमि का करार पूरा हो चुका है। ग्राम सभा की 17.43 एकड़ भूमि अतिरिक्त है। इस सम्बन्ध में प्रदीप कुमार सिंह उप पर्यटन निदेशक ने बताया कि उम्मीद के साथ शासन इस कार्य में लगा है। 

अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा निमार्ण शुरू होने में देरी



कुशीनगर । भगवान बुद्ध की परिनिवार्ण स्थली कुशीनगर में हवाई अड्डा के निमार्ण में अभी भी कुछ महिने लग सकते है। जब कि हवाई अड्डा मामले में 752 एकड़ भूमि अधिग्रहण का पूरा हो चुका है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर के अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना में भवन मूल्यांकन का कार्य पूरा हो गया है। पर्यटन विभाग के अनुसार शासन में बुधवार को निविदा मूल्यांकन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कुछ कंपनियों के पूर्ण निविदा में भाग लेने की पात्रता हासिल कर लेने की बात उजागर होगी।

इसके बाद हवाई अड्डा की निविदा की द्वितीय प्रक्रिया यानी आरएफपी (रिक्वेस्ट फार प्रपोजल) जारी होगा। इसमें जो कंपनी खरी उतरेगी, उसे हवाई अड्डा बनाने और संचालित करने का ठेका हासिल हो जाएगा। इस प्रक्रिया में कम से कम दो माह लगेगा।

इस सम्बन्ध में पीके सिंह, उप निदेशक पर्यटन बौद्ध परिपथ और नोडल अधिकारी एयरपोर्ट के अनुसार अधिग्रहीत 750 एकड़ भूमि के 550 एकड़ क्षेत्र में तकनीकी विकास होगा। जबकि 202 एकड़ भूमि व्यवसायिक विकास के लिए आरक्षित की गई है। इस भूमि में एक स्टार फ्री होटल, एक थ्री स्टार होटल, स्टेडियम, माल्स आदि का डेवलपमेंट होना है, किंतु इस पर अभी नियामक सस्थाओं से अनुमति नहीं मिली है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

कुशीनगर से दो बर्ष पूर्व अगवा हुयी मासूम की हत्या की आशंका


  •     पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से दो बर्ष पूर्व अगवा हुयी बेटी का आज तक पता ने चलने को लेकर उसकी मां ने हत्या की आशंका जाहीर करते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए गुहार लगाया। जिसको लेकर अदालत के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पांच गांववासियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगवा करने की यह घटना पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के नाहर छपरा गांव की में दो बर्ष पूर्व घटी। जहां एक नाबालिग लड़की अगवा कर लिया गया। वेटी को खोज कर थक चूकी मां ने उसके हत्या की प्रबल सम्भावना जाहीर की।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी श्रीमती निर्मला पत्नी गोपाल कुशवाहा ने अदालत से न्याय के लिए गुहार लगाया कि 13 सितम्बर 2010 को वह अपने खेत में कार्य निपटाने गयी थी और खेत में जाने के पूर्व वह अपने 14 वर्षीय बेटी के साथ मासूम बेटे को भी जरूरी हिदायद देकर गयी कि घर छोड़कर कर कही मत जाना।
किन्तु लौटने के बाद घर में दहशतजदा बेटा को देख स्तब्ध रह गयी। काफी प्रयास के दौरान लड़के ने बताया कि पांच की संख्या में पहुंचे लोगों ने उसके बेटी को बहला फुसलाकर अगवाकर ले गये। वह तत्काल गांव में घुसकर पता लगाने लगी ।

 गोलबन्दो का पता चलने के साथ ही उसने मुकामी थाने को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी थी। किन्तु पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा देकर मामले में मौन धारण कर लिया था।पुलिस की इस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर आला अफसरों से शिकायत भी की थी। परन्तु मुकामी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जब कि इस दौरान उसके बेटी को अगवा करने वाले धीरे-धीरे अपने घर आ गये और चुप्पी नहीं साधने पर जान मारने की धमकी देने लगे।

महिला ने न्यायालय को बताया है कि वह पूरे दो वर्ष से अपने नाबालिग बेटी की तलाश कर अब थक हार गयी है। लेकिन उसका दूर-दूर तक पता नहीं चल रहा है। जिससे उसको अब भरोसा हो गया है कि उनकी बेटी की हत्या कर लाश ठिकाने लगा दिया गया है।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

आग का कहरः कुशीनगर में करीब 5 दर्जन घर खाक



कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अब पछुआ हवा के सह पर आग का कहर शुरू होने लगा है। गुरूवार को भी करीब 5 दर्जन घर जल कर खाक हो गये।

आग के कहर की यह घटना कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिड़ारी के टोला भोदसी में गुरुवार को अपरान्ह लगभग ढ़ाई बजे घटी।

जानकारी के अनुसार अपरान्ह ढ़ाई बजे के लगभग भोदसी में घूरे की आग से एक झोपड़ी जलने लगी और देखते ही देखते तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें 50 घर जल कर राख हो गए। इस अग्निकांड में 10 पक्का मकान भी शामिल है। पीडि़तों में छेदी गिरी, चैथी, नाथू, शंभू, सत्तन गिरी, अनीस, आशिक, नकुल, भीम, रामदवन, रामभवन, पारस, नारद, नेबुलाल, मोहन सहित 50 लोगों का घर जल गया।
पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड तकनीकी खराबी के कारण घंटों नहीं चली। बाद में दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची। जिससे आग पर काबू पाया जा सका। गांव में शिवपूजन, बसंत, शंभू, हरीलाल, लीलावती के घर लड़की की शादी मई में तय थी। शादी के लिए रखा सारा सामान भी जल गया।
घटना स्थल पर लेखपाल शिव मुरारी लाल पीडि़तों की सूची बनाने में लग गए तथा ग्राम प्रधान भी पीडि़तों की सहायता करते नजर आए।

कुशीनगर में फिर सात अधिकारियो के रूके बेतन





कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बार फिर जिलाधिकारी आर सैम्फिल ने विकास कार्यो का विवरण न देने पर जिले सात अधिकारियों के अग्रिम आदेश तक वेतन रोके जाने का आदेश दिया है।

इन अधिकारियों में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, एक्सियन लघु सिंचाई, उपनिदेशक कृषि आदि के नाम शामिल है ।
साथ ही यह भी विकास कार्यो को मानक के अनुरुप पूरा कराकर रिपोर्ट सीडीओ को सौंपने के लिए अफसरों को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी गुरुवार को विकास भवन सभागार में मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चयनित लोहिया ग्रामों में अनुसूचित जाति के सभी लाभार्थियों को इंदिरा आवास मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया।

लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान आवंटित धन के सापेक्ष निःशुल्क बोरिंग योजना मानक के अनुरुप नहीं मिलने पर अवर अभियंता कपिलदेव प्रसाद को कड़ी फटकार लगाई तथा दो दिन के भीतर कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया। मीटिंग में लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता के गैर हाजिर रहने पर वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। कार्यो में लापरवाही पाए जाने पर उप निदेशक कृषि का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने उद्यान, कृषि, जिला पंचायत, आंगनबाड़ी, संपूर्ण स्वच्छता अभियान, मनरेगा, जल निगम, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय, लोहिया ग्रामों में सड़क, विद्युतीकरण, शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन बरनवाल, परियोजना निदेशक वीके पाठक, जिला विकास अधिकारी आरपी उपाध्याय के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।

महापरिनिवार्ण विहार को विश्व धरोहर सूची मे शामिल करना हमारा लक्ष्य-प्रदीप





कुशीनगर । महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार राष्ट्रीय धरोहर है। इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराने का हर संभव प्रयास ही हमारा लक्ष्य होगा। 

उकत बाते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उप अंचल कार्यालय कुशीनगर के नवागत वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कही। श्री त्रिपाठी गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बोधगया स्थित महाबोधि बुद्ध विहार विश्व धरोहर सूची में शामिल हो सकता है तो महापरिनिर्वाण बुद्ध विहार विश्व धरोहर सूची में क्यों नही शामिल हो सकता? यह उक्त सूची में शामिल होने हेतु तमाम मानक पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर की सुरक्षा और उसका संरक्षण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सड़कों के किनारे बढ़ रहे अतिक्रमण से मंदिर का अवलोकन स्वरूप नष्ट होता जा रहा है।अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को पत्र लिखेंगे। श्री त्रिपाठी ने मंदिर की सुरक्षा और संरक्षण हेतु स्थानीय बुद्धजीवियों एवं अन्य सभी वर्ग के लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश परिवहन को चुस्त एवं दुरूस्त करने के लिए 2700 नई बसें चलाने की योजना




कुशीनगर। उत्तर प्रदेश की जनता को सुविधा देने तथा परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ एवं दुरूस्त करने के लिए विभाग ने अतिशीघ्र 2700 नई बसें चलाने की योजना बनायी है। जिसको लेकर 1000 बसे खरीद ली गयी है ।

उक्त जानकारी प्रदेश के परिवहन मंत्री डीपी यादव ने गुरुवार को पडरौना नगर के  पथिक निवास में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पूर्व की भांति कुशीनगर से अन्य बौद्ध तीर्थ स्थलों तक बसें चलाई जाएंगी।

इसके लिए वेहतर इन्जाम किया जारहा है कि किसी भी पर्यटक को कोई असुविधा ने हो। उन्होने बताया कि बसों की कमी को लेकर यात्रा मे हो रही कठिनाईयों को समाप्त करने के साथ परिवहन विभाग को दुरूस्त करने के बास्ते विभाग ने बसों को बढ़ाने का निर्णय लिया है
 जिसमें चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार नई बसें खरीद ली गई हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार जनपदों को वितरित कर दी जाएंगी। शेष 1700 नई बसें अगले वित्तीय वर्ष के बजट में खरीदे जाने की योजना है । वही देवरिया डिपो की बसें पूर्व की भांति कुशीनगर होकर चला करेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बेटे ने पिता को चाकू से घोप कर मारा



मृतक अपनी पत्नी व वेटी पर बना रहा था दुसरे से अवैध सम्बन्ध बनाने का दवाव

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपनी पत्नी व बेटी पर दूसरों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहे व्यक्ति की उसके ही बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। 

कुशीनगर की यह घटना विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के टोला अमही की है। जहां मां और बहन से पिता की करतूत की जानकारी पाकर कुपित युवक राजा ने गुरुवार को पहले पिता जाकिर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों में तकरार होने लगी, जिसके बाद युवक ने पिता को चाकू घोंप दिया।

धारदार चाकू से मौके पर ही जाकिर की मौत हो गई। उसके बाद राजा ने अपने पिात के शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के बगल में कब्र खोदकर उसमें दफनाने की कोशिश की, जिसकी भनक ग्रामीणों को मिल गई। 
बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को दबोच लिया। इसकी सूचना पुलिस को फोन से दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा का हिरासत में ले लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया।

जिसके बाद आरोपी एवं गांव के दो चैकीदारों की मदद से पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को पैसे की हवस थी। इसी कारण वह मां और बहन पर दूसरे से नाजायज संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। यह बर्दाश्त से बाहर हो गया।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

कुशीनगर में कहां गयी गेहू खरीद योजना, पता नही


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गेहू खरीद योजना का मंगलवार को भी कुछ पता नही चल सका। गेहूं की खरीद योजना का दूसरा दिन बीत चुका है, लेकिन अभी तक एक भी दाना गेहू नहीं खरीदा गया। यहां तक कि क्रय केंद्र भी नही खुल सके है।

ज्ञातव्य हो कि कुशीनगर में गेहूं खरीद के लिए 89 हजार मीटि्रक टन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अलग अलग खरीद एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंप 79 क्रय केंद्र बनाए जाने की बात है। चौदह विकास खण्डों में बंटे इन क्रय केंद्रों के ताले मंगल वार को भी नही खुले।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका भी हश्र धान खरीद की तरह से होगा। क्योंकि उसमें भी लक्ष्य के सापेक्ष 28 फरवरी तक महज साठ फीसद ही खरीद की गयी। आज भी किसान उस भुगतान के लिए दर दर भटक रहे है। वही दुसरी तरफ जिन्हे चेक मिला वे खाता में पैसा नहीं होने के कारण चेक लेकर अपने भाग्य को कोश रहे है। किसानों का मानना है कि हाये रे देश और हाये रे प्रशासन किसी को किसानों की चिन्ता नही है।

इधर शासन की मंशा की अनुरूप गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो जानी थी, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी केंद्र पर खरीद नहीं हुआ। जबकि पिछले महीने की 15 तारीख को शासन से आए पत्र में खरीद की तैयारी पूरी करते सोमवार से खरीद शुरू कर देना था। इसके लिए जिलाधिकारी आर सैंफिल ने जिला खरीद अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी एसएन शुक्ल को जिम्मेदारी सौंपते हुए यह र्निदेश दिया था कि हर हाल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभारी केंद्रों पर बने रहेगे, लेकिन हाल ऐसा रहा कि कहीं भी न प्रभारी दिखे और न कर्मचारियों का ही कुछ पता लग सका।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर सैंफिल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है। केंद्र प्रभारी किसानों के प्रेरित कर खरीद कराना सुनिश्चित करे। शासन की मंशा के अनुरूप काम ने करने वाले अधिकारी या कर्मचारी दंडित किए जाएंगे।