शनिवार, 29 सितंबर 2012

कुशीनगर में सात अपराधियों को जिला बदर का आदेश


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध पर अकंुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सात अपराधियों के खिलाफ जिला बदर का आदेश दिया। ये सभी अपराधी गुण्डा एक्ट में निरूद्ध किये गये थे।

जिलामजिस्ट्रेट के हवाले से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शंकर कुर्मी पुत्रअलगु कुर्मी निवासी कटाई भरपूरवा थाना जटहा बजार के उपर  विभिन्न घाराओं में मुकदमा 179/05 के 14 मुकदमें दर्ज किये गये है। उसके बाद त्रिवेनी पुत्र सितई निवासी मुजहना थाना अहिरौली बाजार के उपर मुकदमा 494/2008 सहित चार विभिन्न धराओं में मुकदमें दर्ज किये गये है।

इसी क्रम में प्रभु नट पुत्र छेदी निवासी मटियरवा थाना पटहेरवा के उपर मुकदमा संख्या 654/09 के साथ दो अन्य मुकदमें दर्ज है। कुशीनगर के तुर्कपटटी थाना क्षेत्र के बरवा काला टोला सिहुली निवासी रामप्रकाश यादव पुत्र शारदा यादव को मुकदमा संख्या 557/08 के साथ दो अन्य मुकदमों में भी निरूद्ध किया गया है।

 इसी के साथ सत्तार पुत्र भोला निवासी मिश्रौली टोलागुल्हरीया थाना कोतवाली पडरौना को भी तीन मुकदमों में निरूद्ध किया गया है यही इनके साथ तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ निवासी ईश्वर गोड़ पुत्र भरत गोड़ वरामकोला थाना क्षेत्र के दश्रथ पुत्र तिलक निवासी कुसुम्हा को दो- दो मुकदमों में निरूद्ध किया गया है।

जिसको घ्यान में लेते हुए मुकदमें की सुनवाई के दौरान जिलामजिस्ट्रेट ने इस सातों अपराधियों को जिला बदर का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही सम्बन्धित थानों को कार्यवाही के लिए आदेश की कापी भेज दी गयी है।



कुशीनगर में इंसेफेलाइटिस से फिर एक मौत


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक पांच वर्षीय बच्चे की इंसेफेलाइटिस से मौत हो गई है। बच्चे का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था।

कुशीनगर जनपद के दुदही विकासखण्ड के ग्राम दशहवां टोला नंदपुर निवासी फौदार का पांच वर्षीय पुत्र सगीर पिछले 15 दिनों से बुखार से पीडि़त था। उसे तेज झटके भी आते थे। पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था। बताया जाता है कि इलाज के दौरान ही बृहस्पतिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई।

कुशीनगर में आठ के खिलाफ दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा





कुशीनगर ।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों के उपर एक किशोरी का अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।

कुशीनगर के जटहाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सोनवल निवासी सीमा (17) काल्पनिक नाम की किशोरी ने पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो युवक व उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया था कि वह गांव के ही संतोष, बिग्गू, गुदिया, रबड़ी, तपसी व प्रताप के साथ बीते दिनों घर से पडरौना गई थी।

जहां साथ रही महिलाओं ने उसे कुछ खाने को दिया उसके बाद उसे होश नहीं रहा। युवती ने कहा है कि उसे जब होश आया तो वह अपने को संतोष व बिग्गू के साथ अजनबी स्थान पर पाया।पूछने पर दोनों ने बताया कि वह इस समय हरियाणा में है। किशोरी ने कहा है कि वहां संतोष, बिग्गू व उसके दो अन्य सहयोगी अमन व शंभू निवासी ग्राम दवनहां थाना धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और बीते गुरुवार को पडरौना लाकर छोड़ दिया।

पुलिस ने तहरीर पर संतोष, बिग्गू, प्रताप, गुदिया, रबड़ी, तपसी, शंभू व अमन के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज किया । इस सम्बन्ध में कोतवाल पडरौना मुकदमा दर्ज हे कार्यवाही की जारही है। 

शुक्रवार, 28 सितंबर 2012

दहेज उत्पीड़न की शिकार हुयी कुशीनगर की एक और महिला



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक माह पूर्व विवाहिता को दहेज के लिए मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाये जाने के मामले में कुशीनगर पुलिस ने विवाहिता के पति, सास, ननद व जेठ पर मुकदमा दर्ज किया है। इधर विवाहिता का अभी भी गोरखपुर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

यह घटना कुशीनगर के हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लंगड़ी गांव में आज से एक माह पूर्व घटी। इस मामले में पुलिस को दिये गये तहरीर में देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम देसही बरवां निवासी छविलाल पुत्र छोटू के अनुसार वर्ष 2010 में अपनी पुत्री चन्दा की शादी लंगड़ी निवासी ओमप्रकाश चैहान पुत्र परमहंस चैहान के साथ अपने सामथ्र्य के अनुसार दहेज देकर धूमधाम से किया था।

तहरीर के अनुसार शादी के बाद ही से साठ हजार रुपया, मोटरसाइकिल, फ्रीज इत्यादि सामानों की मांग कर हमेशा उसे प्रताडि़त किया जाता रहा। मैं उस दहेज को न दे सका और यही कारण रहा कि एक माह पूर्व मेरे बेटी के पति, सास, ननद व जेठ द्वारा मिट्टी का तेल गिराकर जला कर मार डालने का प्रयास किया गया।

शोर गुल करने पर अगल बगल के लोगों द्वारा किसी तरह बचाया गया। जिसका इलाज अब भी गोरखपुर में चल रहा है और मौत व जिन्दगी के बीच संघर्ष कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 629/12 धारा 498 ए, 326, 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


कुशीनगर में एक दलित मासूम को बन्धक बनाकर दबंगों ने की पीटाई


कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दलित मासूम को दबंगों द्वारा चोरी के आरोप में रातभर बंधक बनाकर पेड़ से बांधकर पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

एक ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए इस मासूम के पिता के 10 हजार रुपये लाकर देने पर  उसे मुक्ति मिल सकी।

कुशीनगर के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के हरैया रानीपुर गांव के एक व्यक्ति के ट्रक पर लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला रवि प्रसाद खलासी का काम करता था। पिछले पांच साल से खलासी का काम कर रहे रवि को 22 सितंबर को तीन लोगों ने एक ईंट भट्ठे पर बंधक बना लिया।

पीडि़त के अनुसार इन लोगों ने उसे पेड़ में बांध दिया तथा मारने पीटने लगे। इसके बाद इन लोगों ने उसे एक कमरे में रात भर बंधक बनाए रखा। जब इसकी जानकारी रवि के पिता को हुई तो वह अगले दिन सुबह दस हजार रुपये का जुगाड़ कर वहां पहुंचे और रवि को मुक्त कराया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कप्तान गंज अशोक सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


गुरुवार, 27 सितंबर 2012

ई मार्केटिंग के जरिये निकल गया 9 लाख



कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक शिक्षक घोखे का शिकार हो गया है। इसके बैंक खाते से एक महीने के भीतर 936474 रुपये के ई मार्केटिंग के जरिए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं।

ज्ञातव्य हो कुशीनगर जनपद के हाटा स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज के अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक अपने स्टेट बैंक के एकाउंट में जीपीएफ और पेंशन का 15 लाख रुपये जमा किया था। बैंक एकाउंट से पीडि़त पक्ष की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हाटा स्टेट बैंक के खातेदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव आजकल बंगलूरू में हैं। बीते 24 सितंबर को बंगलूरू के ही एक एटीएम पर जब ओमप्रकाश श्रीवास्तव पैसा निकालने गए तो खाते में रकम कम थी।
इसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से हाटा के एक परिचित को देते हुए बैंक में जानकारी करने और खाता संचालन पर रोक लगवाने को कहा। ओमप्रकाश के पुत्र नीरज के मुताबिक परिचित ने बैंक को सूचित करते हुए खाता बंद करने के लिए कहा लेकिन खाता बंद नहीं हुआ। नतीजतन, अगले दिन फिर पैसा निकल गया।इसके बाद नीरज श्रीवास्तव ने शाखा में संपर्क किया और अपने पिता के बैंक एकाउंट से धन निकासी पर रोक लगाने का अनुरोध किया। इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नीरज के मुताबिक पूरे खाते का जब डिटेल चेक कराया गया तो पता लगा कि सीसी एवेन्यू मोटो सबीआईपीजी नोएडा से खरीददारी के जरिए बीते 28 अगस्त से 25 सितंबर के बीच 936474 रुपये निकाले जा चुके हैं।

नीरज ने बताया कि बैंक वाले कह रहे हैं कि यह खरीददारी तीन एटीएम कार्डों के जरिए हुई है जबकि उनके पिता का दो एटीएम कार्ड गायब हो चुका है, जिसे बैंक ने निरस्त भी कर दिया है। इन दोनों कार्डों के निरस्त होने के बाद जो तीसरा कार्ड बना है वह उनके पिता के ही पास है। उन्होंने एक रुपये की भी खरीददारी नहीं की है।

पीडि़त पक्ष ने इस मामले की सूचना हाटा कोतवाली को देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जैसराज यादव का कहना है कि मामले की जानकारी हो गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।